Public TV Bihar

Public TV Bihar खबर नही सच पहुँचाना पहली प्राथमिकता..
(2)

24/12/2023

#मुजफफरपुर
146 विपक्षी सांसदो के अलोकतांत्रिक निलंबन के खिलाफ "इंडिया गठबंधन आक्रोश मार्च मुजफ्फरपुर मे निकाला गया।

साल्ट बंधन रिसॉर्ट सरैया मुजफ्फरपुर में डांस, मस्ती और हंगामा के साथ होगा नया साल का जश्नभोजपुरी डांसर माही - मनीषा, बॉल...
23/12/2023

साल्ट बंधन रिसॉर्ट सरैया मुजफ्फरपुर में डांस, मस्ती और हंगामा के साथ होगा नया साल का जश्न
भोजपुरी डांसर माही - मनीषा, बॉलीवुड के रागा बैंड और प्रिंस डांस ग्रुप के धमाकेदार प्रस्तुति से सजेगी महफ़िल

सरैया / नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए सरैया स्थित साल्ट बंधन रिसॉर्ट में 31 दिसंबर 2023 को ग्रैंड न्यू ईयर ईव विद डिस्को स्टाइल - 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नए साल का स्वागत करने के लिए इस कार्यक्रम में जहां म्यूजिक का तड़का लगेगा वहीं डांस की महफिल भी सजेगी। उक्त बातें बुधवार को आयोजित प्रेस - वार्ता को संबोधित करते साल्ट बंधन रिसॉर्ट के एफ एन बी मैनेजर अक्षय वर्मा ने कहीं।
उन्होंने कहा कि इस साल की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर हमारे होटल द्वारा मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खास आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में हाई वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का लगेगा जिससे लोग अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाएंगे। होटल के फ्रंट ऑफिस मैनेजर सूरज उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम में डीजे की धुन पर डांस संग खाने - पीने से लेकर मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की गयी है जो दर्शकों को लुभाने में कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोजपुरी की मशहूर डांसर माही - मनीषा और बॉलीवुड के रागा बैंड होंगे जो अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में इंडियाज गॉट टैलेंट के विजेता रहे प्रिंस डांस ग्रुप व डीजे एनएक्सजी भी अपने धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ विजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोग लाइव डीजे डांस, ग्रैंड गाला डिनर बुफे, मॉकटेल, फायर क्रैकर शो, तुर्कीश आइसक्रीम शो और विशेष व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगें। कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए फैमिली के लिए 2999, कपल्स के लिए 1999 व बच्चों के लिए 999 एंट्री फीस रखी गयी है। वहीँ प्रेस वार्ता में को सम्बोधित करते हुए गेस्ट रिलेशनशिप मैनेजर ने पायल पारकर ने मुजफ्फरपुरवासिओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नए साल के जश्न को यादगार बनाने की अपील की।

बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों और अस्पतालों को पटना, गया और दरभंगा हवाई अड्डों पर आगमन के यादृच्छिक परीक्षण के साथ सी...
23/12/2023

बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों और अस्पतालों को पटना, गया और दरभंगा हवाई अड्डों पर आगमन के यादृच्छिक परीक्षण के साथ सीओवीआईडी ​​​​-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया है।

जन भागीदारी फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का उद्देश्य।प्रतियोगिता की विशेष जानकारी के लिए विजिट करें https://eadvt...
22/12/2023

जन भागीदारी फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का उद्देश्य।

प्रतियोगिता की विशेष जानकारी के लिए विजिट करें https://eadvtprd.bihar.gov.in/Janbhagidari/ प्रतियोगिता की तिथि और थीम की जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जल्द ही की जाएगी।

🏆 💰
📷

मुजफ्फरपुर ।बखरा चौक स्थित रोड डिवाइडर से टकरा कर दुकान में घुसी ट्रक। अखबार विक्रेता संतोष पटेल के भतीजा राजीव रंजन की ...
03/12/2023

मुजफ्फरपुर ।
बखरा चौक स्थित रोड डिवाइडर से टकरा कर दुकान में घुसी ट्रक। अखबार विक्रेता संतोष पटेल के भतीजा राजीव रंजन की घटनास्थल पर हीं हुई मौत।

18/11/2023

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सभी छठ व्रतियों को पारू विधानसभा के राजद नेता Shankar Prasad Yadav दी शुभकामनाएँ एवं बधाई!

तन्हां चल रही हूं मैं, उसका सहारा भी नहीं है,देखलो, आज हमारे बीच ज़माना भी नहीं है...ये महज़ अल्फ़ाज़ नहीं, जज़्बात है, एक ऐस...
17/11/2023

तन्हां चल रही हूं मैं, उसका सहारा भी नहीं है,
देखलो, आज हमारे बीच ज़माना भी नहीं है...

ये महज़ अल्फ़ाज़ नहीं, जज़्बात है, एक ऐसी लड़की की, जिसने खेत खलियान, गाँव देहात से उठ कर, बुलंदी की एक ऐसी दस्तान लिख दी कि,India Book of Records ने उसे बेस्ट टीनऐज ऑथर 2023 के तमग़े से नवाज़ा है।

Author Yusra Fatma यही नाम है, उम्र महज़ 15 साल, इतनी छोटी सी उम्र में सिवान की इस होनहार लड़की ने, 4 किताबें लिख कर रिकॉर्ड क़ायम कर दिया है। "जज़्बा" "शाम और तन्हाई" "मेरी हिस्से की कोशिश" और "बेरुखी" जो अमेज़न पर भी अवेलेबल है, इन किताबों को पढ़ कर अंदाज़ा लगाना नामुमकिन जैसा है की इन किताबों को लिखने वाली ऑथर 12th क्लास की स्टूडेंट है।

युसर ने आज वाक़ई अपने और क़ामयाबी के बीच ज़माने को किनारे कर दिया है, आज उसके और उसके जुनून के बीच कोई नहीं है। कहते हैं न, खुद को पहचान कर अपने हुनर को निखारने से क़ामयाबी क़रीब आ जाती है, बस अपने आस पास के लोगों का ज़रा सा साथ चाहिये होता है। युसर ने वही किया और हमें गर्व महसूस करवाया है।

हमें इस लिए की, यूसरा मेरी अहलिया की बहन है, आज मैं अपने ससुराल में हूँ और दरवाज़े पर हमेशा की तरह कोई रिपोटर आकर इस इंतज़ार में है कि, यूसरा की थोड़ी सी बाइट मिल जाये।

मैंने पहली बार शादी के बाद, यूसरा को सुना था, वाक़ई कमाल लिखती है और लिखने के साथ साथ, कहने का हुनर भी उसे बख़ूबी आता है। आप उसे https://youtube.com/ पर सुन सकते हैं।

यूसरा को देख कर मैं आप सभी से एक बात कहना चाहता हूँ, हुनर को सिर्फ़ शौक का नाम देते हुए, अपने आस पास के बच्चों को आगे बढ़ने से मत रोकिये, आज अगर यूसरा के पापा और मम्मी उसके हुनर को महज़ बचपन का शौक कहते हुए समेट देते तो, इसकी शायरी किताबों के बजाय डायरी में सिमट कर रह जाती जिसे हम भी नहीं जान पाते।

आज के बच्चों में बहुत कुछ कर जाने का पोटेंशियल है, बस उसके साथ खड़े हो जाइए फिर देखिए वो कैसे अपना रास्ता ख़ुद निकाल लेते हैं, उन्हें कुछ चाहिए तो सिर्फ़ आपका साथ और उन्हें समझने का थोड़ा सा जज़्बा, जहां वो कह सकें, अगर हमारे बड़ो ने हमें नहीं समझा होता तो आज हम इस मक़ाम पर नहीं होते।

ख़ैर, यूसरा, तुमहे ये क़ामयाबी बहुत मुबारक, तुम्हे यही नहीं ठहरना है, ये क़ामयाबी महज़ शुरुआत है, तुमने अपना रास्ता खुद बनाया है, बस चलती जाना, हम सब इस सफर में तुम्हारे साथ है....

सरैया ।आज से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरूआत, ये दृश्य मुजफ्फरपुर जिला के रेवा घाट का है।
17/11/2023

सरैया ।
आज से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरूआत, ये दृश्य मुजफ्फरपुर जिला के रेवा घाट का है।

16/11/2023

बड़ी खबर।
बिहार में धार्मिक जुलूस में तलवार,भाला, लाठी पर बैन:
जुलूस में शामिल होने वाले 15-20 लोगों की देनी होगी लिस्ट; सरकार ने जारी किया आदेश

मुंबई से पटना का रेल किराया 9500 रूपये है। शर्म आती है आपको रेलमंत्री Ashwini Vaishnaw? या शर्म भी अदानी के हाथो बेच दिय...
16/11/2023

मुंबई से पटना का रेल किराया 9500 रूपये है। शर्म आती है आपको रेलमंत्री Ashwini Vaishnaw? या शर्म भी अदानी के हाथो बेच दिया?

40 में से 39 सीट बिहार ने आपको दिया। उसके बदले में ये दे रहे हो बिहार के लोगो को? थोड़ी सी भी इंसानियत है या नही? किसके लिए इतना लूट मचा रखे हो?

सरैया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद दिलीप कुमार यादव ने मनिकपुर बाया नदी स्थित छठ के साफ सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण...
15/11/2023

सरैया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद दिलीप कुमार यादव ने मनिकपुर बाया नदी स्थित छठ के साफ सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में श्री यादव ने कहा कि नगर पंचायत में दो आदर्श घाट वार्ड चार, पांच एवं छह-सात को बनाया है।

लालू यादव के इस बयान पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताएंबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री नित...
15/11/2023

लालू यादव के इस बयान पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताएं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी सांसदों पर जमकर हमला बोला.

लालू यादव ने कहा, ''नित्यानंद राय पहले क्या थे सब जानते हैं. पहले ये राजद में शामिल होने के लिए अप्रोच किया था. आज कहता है कि लालू यादव ने राबड़ी देवी को सीएम बना दिया. राबड़ी देवी को नही बनाता तो क्या उसकी बीबी को बना देता."

पब्लिक टीवी बिहार के तरफ से दीपों का त्योहार दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ।
12/11/2023

पब्लिक टीवी बिहार के तरफ से दीपों का त्योहार दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ।

09/11/2023

सरैया ।
पारू विधानसभा के राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने मनाया बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 34वां जन्मदिन।
केक काटकर कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया जन्मदिन।

09/11/2023

!
बिहार विधानसभा में बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल पास।

बिहार। आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 75% करने का प्रस्ताव सीएम नीतीश ने आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्र...
08/11/2023

बिहार। आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 75% करने का प्रस्ताव
सीएम नीतीश ने आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा।

07/11/2023

बिहार: आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 75% करने का प्रस्ताव

◆ सीएम नीतीश ने आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा

|

मुजफ्फरपुर। सरैया थाना क्षेत्र में सरैया तुर्की पथ में  सुपना चौक स्थित उपकार हेल्थ केयर सेंटर में डॉक्टर की लापरवाही से...
07/11/2023

मुजफ्फरपुर। सरैया थाना क्षेत्र में सरैया तुर्की पथ में सुपना चौक स्थित उपकार हेल्थ केयर सेंटर में डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के दौरान एक युवक की गई जान.मृतक की पहचान अजीजपुर निवासी सुरेश दास के पुत्र राजकिशोर दास (30) के रूप में हुई है। मृतक बुखार से पीड़ित था पिरित परिवार कर रहे हंगामा।

  मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रथम दृष्टया संदेहास्पद पाए गए 100 BPSC शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र पर रोक ...
05/11/2023


मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रथम दृष्टया संदेहास्पद पाए गए 100 BPSC शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र पर रोक लगाई। सभी जिलों में चयनित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों कि प्रथम दृष्टया जांच होनी चाहिए।

भारतीय टीम की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत।श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 302 रन से हराया।मो. शमी, सिराज व बुमराह की घातक ग...
02/11/2023

भारतीय टीम की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत।
श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 302 रन से हराया।
मो. शमी, सिराज व बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त हुए लंकाई शेर।..

बीजेपी विधायक राजू सिंह और उनकी पत्नी रानू सिंह भारी संकट में फंसते दिख रहे हैं। अर्चना गुप्ता हत्याकांड मामले में दिल्ल...
02/11/2023

बीजेपी विधायक राजू सिंह और उनकी पत्नी रानू सिंह भारी संकट में फंसते दिख रहे हैं। अर्चना गुप्ता हत्याकांड मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने दोनों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिये हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद वैशाली संसदीय सीट से राजू की टिकट की दावेदारी पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है।

एक समय था जब राजद के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी की सीमा से तोड़ कर राजू सिंह के बचाव में उतर गये थे। उन्होंने राजू के बचाव में तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि राजू की पार्टी भी उनका बचाव नहीं कर सकेगी!

रिपोर्ट : हेमंत जी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के लोकल टूर्नामेंट में तौसीफ अली नाम के एक तेज गेंदबाज का बोलबाला था। तौसीफ तेज गेंदबाजी का शौक औ...
29/10/2023

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के लोकल टूर्नामेंट में तौसीफ अली नाम के एक तेज गेंदबाज का बोलबाला था। तौसीफ तेज गेंदबाजी का शौक और हुनर दोनो रखते थे। लोग बाग सलाह भी देते कि क्लब में जाओ, ट्रेनिंग करो डोमेस्टिक में जा सकते हो। पर तौसीफ अली किसान परिवार से थे, डोमेस्टिक या नेशनल के लायक तैयारी के लिए न पैसे थे, ना ही उम्र बची थी। एक समय आया जब तौसीफ अली ने स्वीकार कर लिया कि शायद ये खेती किसानी ही उनका मुकद्दर है, प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए देर हो चुकी है। तौसीफ अली भारतीय टीम के फास्ट बॉलर का सपना दिल में दफन करके अपनी आम जिंदगी में लौट आए। शादी हुई, खेती किसानी से परिवार पाला। पांच बेटे हुए, और सबके अंदर क्रिकेट को लेकर दीवानगी। तौसीफ अली को मालूम था कि उनसे कहा कहा गलती हुई थी, क्या क्या नही हुआ जिसकी वजह से उन्हें अपने सपने मारने पड़े। वो अपने बच्चो के साथ ऐसा कुछ नही होने देना चाहते थे। पंद्रह साल तक अपने बेटे को गेंदबाज बनने के लिए खुद ट्रेन करते रहे, अपने तजरबे अपनी गलतियों का निचोड़ उन्होंने अपने बेटे की राह में रख दिए। बेटे को बस चलना था और वो हासिल करना था जिसे हासिल करने की जद्दोजहद का मौका भी उसके अब्बू को हासिल नही हुआ था।

पंद्रह साल की उम्र तक बेटे को ट्रेन करने के बाद तौसीफ अली अपनी सारी जमा पूंजी इकट्ठा करके अपने बेटे को लेकर मुरादाबाद की एक क्रिकेट एकेडमी में कोच बदरुद्दीन के पास लेकर गए। कोच के सामने बेटे ने गेंद फेंकना शुरू किया तो बदरुद्दीन ने तुरंत उसे अपना शागिर्द कुबूल कर लिया। वो लड़का इस कदर मेहनती था कि उसने एक दिन भी ट्रेनिंग का नागा नही किया,मुरादाबाद में ट्रेनिंग के दौरान अगर कोई मैच खत्म होता तो वो लड़का पुरानी इस्तेमाल हुई गेंद मांगने खड़ा हो जाता, वजह पूछी गई तो बताया कि इन पुरानी गेंदों से मैं रिवर्स स्विंग की प्रैक्टिस करूंगा। बदरुद्दीन को पूरा यकीन था कि इस लड़के को अंडर 19 के ट्रायल में तो सिलेक्टर उठा ही लेंगे। इसी उम्मीद के साथ शमी ने ट्रायल दिया, सोच बदरुद्दीन के मुताबिक सिलेक्टर के पक्षपातपूर्ण रवैए के कारण शमी को मौका नहीं दिया गया। बदरुद्दीन से कहा गया कि अगले साल आइए इसे लेकर, लड़के में जान है, कब तक दूर रखेंगे सिलेक्टर इसे इंडियन कैप से। बदरुद्दीन दूर दर्शी आदमी थे, बोले इस लड़के का एक साल और दाव पर नही लगाना है, उन्होंने लड़के के पिता तौसीफ अली से बात की और कहा कि इसे आप कलकत्ता भेजिए। वहा क्लब खेलेगा तो आज नही कल स्टेट टीम में आ ही जायेगा। तौसीफ अली के पास ये जुआ खेलने की सिर्फ एक वजह थी अपने बेटे की काबिलियत और जुनून पर उनका भरोसा।

कलकत्ता आकर उस लड़के ने एक क्लब ज्वाइन कर लिया,पर स्टेट और नेशनल टीम का रास्ता दूर भी था और मुश्किल भी। जुनून के भरोसे वो बंगाल तो पहुंच गया, पर जुनून न तो पेट भरता है न सर पर छत रखता है।पर दुनिया में ऐसे लोगो की कमी नही जो जुनून और काबिलियत ही ढूढते है लोगो में,ऐसे ही एक शख्स थे देवव्रत दास, जो की उस वक्त बंगाल क्रिकेट के असिस्टेंट सेकेट्री की हैसियत पर थे। वो उस लड़के की काबिलियत से इतने इंप्रेस हुए कि कलकत्ता में बेघर उस लड़के को अपने साथ रहने के लिए रख लिया। फिर उन्होंने बंगाल के एक चयनकर्ता बनर्जी को उस लड़के की प्रतिभा पर नजर रखने को कहा।बनर्जी ने लड़के को गेंद फेंकते देखा और उसे बंगाल की अंडर 22 की टीम में सिलेक्ट कर लिया। देवदत्त दास से जब उस लड़के पर ऐसी मेहरबानी की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि "इस लड़के को रूपया पैसा नही चाहिए,इसे बस एक चीज नजर आती है वो है पिच के आखिर में गड़े हुए तीन स्टंप। स्टंप से गेंद की टकराने की आवाज उस लड़के को इतनी पसंद है कि उसके ज्यादातर विकेट बोल्ड आउट ही है।"

वहा से निकलकर उस लड़के ने मोहन बागान क्लब ज्वाइन किया, वहा ईडन गार्डन के नेट्स में उसने सौरव गांगुली को गेंदबाजी की। सौरव के साथ भी वही हुआ, जो अब तक हर उस इंसान के साथ हो रहा था जो उस लड़के को गेंद फेंकते हुए देख रहा था। गांगुली इंप्रेस हुए और फिर उनकी रिकमेंडेशन पर शमी को बंगाल की 2010–11 की रणजी टीम में चुन लिया गया। कुछ साल की मेहनत और जद्दोजहद के बाद 6 जनवरी 2013 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ इस लड़के को इंडियन टीम की डेब्यू कैप दी गई। जिसे पहनने के बाद आज तक वो लड़का उस टोपी नंबर 195 का रुतबा दिन ब दिन बढ़ाए जा रहा है। हजारों दर्शको के बीच में, वो लड़का पूरे दम के साथ जब दौड़ना शुरू करता था तो उसके अंदर एक ही लालच रहता, किसी तरह गेंद स्टंप को लगे और वो टक का साउंड आए जिसे सुनकर ही इतने साल वो सांस लेता रहा है। जिंदगी की तमाम उतार चढ़ाव, मुश्किलों परेशानियों के बावजूद आज भी, अमरोहा के तेज गेंदबाज तौसीफ अली का बेटा मोहम्मद शमी, जर्सी नंबर 11 पहन कर जब रनअप पर दौड़ना शुरू करता है, तो उसके पीछे पीछे उसके अब्बू का सपना, कोच बदरुद्दीन की लगन, देवदत्त दास की इंसानियत सब कुछ साथ साथ चलता है दौड़ता है।

@ रेहान अहमद का दिल को छूता लेख

बड़ी खबर।मुजफ्फरपुर जिला के मनिकपुर - पारू मार्ग पे सड़क दुर्घटना में वैशाली के सांसद वीणा देवी तथा मुजफ्फरपुर के एमएलसी...
29/10/2023

बड़ी खबर।
मुजफ्फरपुर जिला के मनिकपुर - पारू मार्ग पे सड़क दुर्घटना में वैशाली के सांसद वीणा देवी तथा मुजफ्फरपुर के एमएलसी दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह समेत अन्य पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

26/10/2023

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, आज पटना आएगी ECI की टीम; 27 को डीएम के साथ होगी मीटिंग।

23/10/2023

पब्लिक टीवी बिहार के तरफ से शारदीय नवरात्र की महानवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ की कृपा आप सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है🙏

22/10/2023

मोदी सरकार ने 6.5 टन मेडिकल एवं 32 टन आपदा राहत सामान गज़ा पट्टी के लिए रवाना किया। ❤️

भारत के समस्त लोगों की ओर से फिलिस्तीन के लोगों के लिए यह गिफ्ट किया जा रहा है, ऐसा मोदी सरकार ने लिख कर भेजा है।

e-Panchayat Bihar Portal के क्रियान्वयन से ग्राम पंचायतों के कार्य प्रणाली एवं वित्तीय प्रबंधन में अभूतपूर्व सुधार होगा ...
21/10/2023

e-Panchayat Bihar Portal के क्रियान्वयन से ग्राम पंचायतों के कार्य प्रणाली एवं वित्तीय प्रबंधन में अभूतपूर्व सुधार होगा तथा लाभुकों को सभी गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध होगी।
ई-पंचायत बिहार पोर्टल- https://prdnischaysoft.bih.nic.in/egram/Default.aspx #

Panchayati Raj Department, Government of Bihar

Third and probably largest mall of.....ये माॅल कहाँ खुलने वाला है, जगह और शहर का नाम बताईये।
21/10/2023

Third and probably largest mall of.....
ये माॅल कहाँ खुलने वाला है, जगह और शहर का नाम बताईये।

13/10/2023

सरैया!
गिजास पंचायत निवासी हरिनंदन राय की संदेहास्पद स्थिति में मौत।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप । गौरतलब है की पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में कुछ महीनो पहले दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी जिसमे एक पक्ष के कमलेश दास की मृत्यु हो गई थी । बताया जा रहा है कि मृतक हरिनंदन राय, कमलेश दास हत्याकांड के नामजद अभियुक्त थे ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा।

11/10/2023

बिजेपी का मास्टर प्लान। पांच राज्यों के चुनाव मे क्या चलेगा यूपी माडल।
#राजस्थान #मध्यप्रदेश

भारतीय मीडिया फ़िलिस्तीन और इज़रायल पर डिबेट  [72 घंटे] आजतक: 08 ZEE NEWS: 19 इंडिया टीवी: 15 टाइम्स नाउ: 11 रिपब्लिक टी...
10/10/2023

भारतीय मीडिया फ़िलिस्तीन और इज़रायल पर डिबेट [72 घंटे]

आजतक: 08
ZEE NEWS: 19
इंडिया टीवी: 15
टाइम्स नाउ: 11
रिपब्लिक टीवी: 14
TV9 भारतवर्ष: 07
न्यूज18: 14

भारतीय मीडिया में बीजेपी के ख़िलाफ़ मणिपुर पर डिबेट। [140 दिन]

आजतक: 00
ZEE NEWS: 00
इंडिया टीवी: 00
टाइम्स नाउ: 00
रिपब्लिक टीवी: 00
TV9 भारतवर्ष: 00
न्यूज18: 00

अब, इज़राइल जा कर लाइव कर रहे हैं। बेशर्म पत्रकार.

आज राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर झण्डे गाड़ दिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पत्रकारों से पूछा,आपमें से...
09/10/2023

आज राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर झण्डे गाड़ दिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पत्रकारों से पूछा,

आपमें से कितने दलित हैं? किसी ने हाथ नहीं उठाया!

आपमें से कितने आदिवासी हैं? किसी ने हाथ नहीं उठाया!

आपमें से कितने ओबीसी हैं? किसी ने हाथ नहीं उठाया!

फिर उन्होंने कहा, यही कारण है कि जाति जनगणना की आवश्यकता है यही सच्चाई जानने के लिए।

09/10/2023

चुनाव का बिगुल फूंक जा चुका है।

मिज़ोरम- 7 नवंबर
छत्तीसगढ़ 2 फ़ेज़- 7 नवंबर,17 नवंबर
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर
राजस्थान- 23 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर

इन 5 राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को है जब बिहार में जबरदस्त लगन है। रात को बरात में रिजल्ट की चर्चा जोर शोर से होने की उम्मीद है

बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट आई सामने बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ पार पब्लिक टीवी बिहार , पटना अब बिहार की आबा...
02/10/2023

बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट आई सामने बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ पार
पब्लिक टीवी बिहार , पटना
अब बिहार की आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है। इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 81.9%, मुस्लिम की आबादी 17.7%, ईसाई 0.05%, सिख- 0.01%, बौद्ध 0.08%, जैन 0.0096% और अन्य धर्म के लोगों की आबादी 0.12% है। 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी में 10.07 करोड़ हिंदू और मुस्लिम की आबादी 2.31 करोड़ है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सामान्य वर्ग की कुल आबादी 15.52 है। अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 19.56 है। अनुसूचित जनजाति की कुल संख्या 1.68% है। पिछड़ा वर्ग 27.12% है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36. 01 है। कोइरी- 4.2 कुर्मी- 2.8 कायस्थ- .60 मोची, चमार, रविदास- 5.2 ब्राह्मण- 3.65 भूमिहार- 2.86 मुसहर- 3.08 राजपूत- 3.45 बनिया- 2.31 मल्लाह- 2.60 यादव- 14.26 है।

02/10/2023

बिजेपी नेत्री उमा भारती को सुन लिजिए।

पारू विधानसभा के राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने अपने विधानसभा मे  #अपना_बुथ_होगा_मजबुत कार्यक्रम का आज पारु विधानसभा के ग...
01/10/2023

पारू विधानसभा के राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने अपने विधानसभा मे #अपना_बुथ_होगा_मजबुत कार्यक्रम का आज पारु विधानसभा के गोरेगांवा डिह पंचायत से किया आगाज़।
#अपना_बुथ_होगा_मजबुत
#पारूविधानसभा

01/10/2023

जुमलों वाली ये सरकार,
नहीं चलेगी अबकी बार.

ये नारे दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए पुरानी पेंशन आंदोलनकारी लगा रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने पेंशन छीन ली थी, मोदी सरकार ने नौकरी ही छीन ली. अब जितनी सरकारी नौकरी बची है, उसके लोग पेंशन मांग रहे.

 #बम्पर_बहालीबिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु सूचना । विस्तृत जानकारी एवं आवेदन ऑ...
01/10/2023

#बम्पर_बहाली
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु सूचना । विस्तृत जानकारी एवं आवेदन ऑनलाइन करने के लिए वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/2023interlevel पर विजिट करें ।


बिहार शरीफ़ के सबसे पुराने मदरसे मदरसा अज़ीज़िया को पूरी तरह जला कर ख़ाक कर दिया था। उसी मदरसा अजीजिया को दोबारा बनाने क...
30/09/2023

बिहार शरीफ़ के सबसे पुराने मदरसे मदरसा अज़ीज़िया को पूरी तरह जला कर ख़ाक कर दिया था। उसी मदरसा अजीजिया को दोबारा बनाने के लिए बिहार सरकार ने 29.78 करोड़ रुपये देने की घोषणा की,

‬⁩ ⁦‪ #बिहार‬⁩ ⁦‪ ‬⁩ ⁦‪ ‬⁩ ⁦‪ ‬⁩ ⁦‪ ‬⁩ ⁧‫ #بہار‬⁩ ⁧‫ #بیہار‬⁩ ⁦‪

Address

Patna
Patna
840001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public TV Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public TV Bihar:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Patna

Show All