Public TV Bihar

  • Home
  • Public TV Bihar

Public TV Bihar खबर नही सच पहुँचाना पहली प्राथमिकता..

01/01/2025

राजद नेता Shankar Prasad Yadav ने क्षेत्रवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं।

#नववर्ष2025

22/12/2024
तिरहुत स्नातक उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी की बेमिसाल बढ़त ने मचाया सियासी भूचालतिरहुत स्नातक उपचुनाव में...
10/12/2024

तिरहुत स्नातक उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी की बेमिसाल बढ़त ने मचाया सियासी भूचाल

तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी की अप्रत्याशित बढ़त ने राजनीतिक हलकों में सनसनी मचा दी है। शुरुआती छह चक्र की मतगणना के बाद वंशीधर ब्रजवासी 18,938 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी डॉ. विनायक गौतम 9,881 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अन्य उम्मीदवारों को अब तक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

कौन हैं वंशीधर ब्रजवासी?
वंशीधर ब्रजवासी, एक जुझारू शिक्षक नेता के तौर पर जाने जाते हैं, जो तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने शिक्षा विभाग के तत्कालीन एसीएस केके पाठक से सीधा टकराव लिया था। इस साहसिक कदम के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। लेकिन इस घटना ने उन्हें शिक्षकों और स्नातकों के लिए संघर्ष का प्रतीक बना दिया। वंशीधर का दावा है कि उनके साथ 60 हजार से अधिक शिक्षक खड़े हैं, जो उन्हें जीत की ओर ले जा रहे हैं।

वंशीधर का संकल्प: अधिकारों की लड़ाई
अपने चुनाव प्रचार के दौरान वंशीधर ब्रजवासी ने स्पष्ट किया था कि यह चुनाव सत्ता की लालसा के लिए नहीं, बल्कि एक नई व्यवस्था बनाने की लड़ाई है। उन्होंने शिक्षकों और स्नातकों के अधिकारों की रक्षा, सरकारी वादों को लागू करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का संकल्प लिया। उनका कहना है कि "सरकार ने शिक्षकों को दमन की राजनीति से दबाया है और उन्हें उनका हक नहीं मिला है।"

हालांकि यह प्रथम वरीयता के आधार पर वोटों की गिनती है।

सरैया में प्रभुजी हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह किया गया।  इस दौरान  मुख्य अतिथि  डॉ एके दास विशिष्ट अतिथि - नगर पंचायत सरै...
01/12/2024

सरैया में प्रभुजी हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ एके दास
विशिष्ट अतिथि - नगर पंचायत सरैया मुख्य पार्षद श्रीमती अर्चना सिंह एवं उपमुख्य पार्षद दिलीप कुमार
अतिथि गण बिहार सरकार के पुर्व मंत्री सह कांटी विधायक इसराइल मंसूरी स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ,हॉस्पिटल संचालक प्रभुनाथ चौधरी ,किसान चाची राजकुमारी देवी, मृत्युनजय चौधरी,मुकेश चौधरी,प्रदीप चौधरी,दीपक चौधरी, डॉ•चंदन चौधरी,अनिल जयसवाल,दिनेश गुप्ता, मुक्तिनाथ जयसवाल,मदन चौधरी, शिक्षक वीरेंद्र चौधरी एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

01/12/2024

तिरहुत स्नातक उपचुनाव कार्यकर्ता संवाद के लिए पारू विधानसभा के सरैया प्रखंड पहुंचे राजद के पुर्व सांसद अर्जुन राय ने ऐसा क्या कहा के पारू के लोग हो गये खुश?

#तिरहुतस्नातकउपचुनाव

मुजफ्फरपुर ।मड़वापाकर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर पहली बार 208 वोटों से ललन राय ने जीत दर्ज की।
30/11/2024

मुजफ्फरपुर ।
मड़वापाकर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर पहली बार 208 वोटों से ललन राय ने जीत दर्ज की।

मुजफ्फरपुर ।कोल्हुआ पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर लगातार दूसरी बार 234 वोटों से मनोरंजन कुमार उर्फ मंजय राय ने जीत दर...
30/11/2024

मुजफ्फरपुर ।
कोल्हुआ पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर लगातार दूसरी बार 234 वोटों से मनोरंजन कुमार उर्फ मंजय राय ने जीत दर्ज किया

26/11/2024

सवाल - आप और ज्यादा आरक्षण की मांग कर रहे है?

- बिल्कुल, बहुजन की आबादी 85% है हम 75% ही मांग रहे है, देने में क्या दिक्कत?

23/11/2024

मुजफ्फरपुर ।।
रेवा के पूर्व मुखिया, पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व वैशाली सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह का हुआ निधन।

मुजफ्फरपुर-दरभंगा नई रेललाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे हुआ पूरा, 10 स्टेशन बनेंगे : रेललाइन की लंबाई 67.4 किलोमीटर होगी।🟥 मु...
12/11/2024

मुजफ्फरपुर-दरभंगा नई रेललाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे हुआ पूरा, 10 स्टेशन बनेंगे : रेललाइन की लंबाई 67.4 किलोमीटर होगी।

🟥 मुजफ्फरपुर-दरभंगा नई रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। नई रेल लाइन के सर्वे की जिम्मेवारी रूड़की की एक निजी एजेंसी को दी गई थी। इस रेल परियोजना को वर्ष 2007-08 में स्वीकृति प्रदान की गई थी। बजट में टोकन मनी की राशि के सहारे कागज पर इस परियोजना को जीवित रखने के लिए वर्ष 2023 में 20 करोड़ का प्रावधान किया गया था। यह रेल खंड के बन जाने से दरभंगा से मुजफ्फरपुर के बीच तीसरी रेललाइन हो जाएगी। यह रेल लाइन की दूरी सबसे कम होगी। इस रेलखंड का निर्माण पंडासराय से शुरू होगा जो लहेरियासराय स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। पंडासराय स्टेशन के बाद डिलाही, कोलहंटा पटोरी, माधोपुर पंडौल, घोसहमा, विद्यारोज, सिलौत, नारायणपुर अनंत होते मुजफ्फरपुर जंक्शन तक जाएगी। इस नए रेलखंड की दूरी 67.4 किलोमीटर होगी।

🟥 दरभंगा से समस्तीपुर होकर मुजफ्फरपुर की दूरी 91 किमी है, जो 24 किमी कम हो जाएगी
इस नए रेलखंड के बन जाने से दरभंगा व मुजफ्फरपुर की रेल दूरी करीब 24 किलोमीटर कम हो जाएगी। फिलहाल, मुजफ्फरपुर से वाया समस्तीपुर होते हुए दरभंगा की दूरी करीब 91 किलोमीटर है। जबकि दरभंगा सीतामढ़ी होकर मुजफ्फरपुर जंक्शन की दूरी करीब 133 किलोमीटर है। फिलहाल मुजफ्फरपुर से वाया समस्तीपुर होते हुए दरभंगा आने वाली ट्रेन को कम से कम दो घंटे में लगते हैं। इस नए रेलखंड से महज एक से डेढ़ घंटे में यात्री मुजफ्फरपुर से दरभंगा तक का सफर कर लेंगे

  सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन साहेब के बेटे ओसामा साहेब और पत्नी हिना शहाब ने लालू प्रसाद यादव के उपस्थिति मे ली...
27/10/2024


सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन साहेब के बेटे ओसामा साहेब और पत्नी हिना शहाब ने लालू प्रसाद यादव के उपस्थिति मे ली राजद की सदस्यता।

24/10/2024

जिताऊ और मेहनती प्रत्याशी को इसबार सम्मान देगा राजद, पारू विधानसभा मे आयोजित सदस्यता अभियान शुभारंभ कार्यक्रम मे बोले प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन।
#पारूविधानसभा #राजद #शंकर_यादव

19/10/2024

#मुजफफरपुर
युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष का बयान की खुब हो रही है वाहवाही।
भाजपा विधायक का किया पर्दाफाश।।
#वैशाली_लोकसभा #पारूविधानसभा

बिग ब्रेकिंग। मुजफ्फरपुर जेडीयू पार्टी में आंतरिक कलह जिलाध्यक्ष और बड़े नेता पर लगा पार्टी विरोधी काम करने का आरोप ?
19/10/2024

बिग ब्रेकिंग।
मुजफ्फरपुर जेडीयू पार्टी में आंतरिक कलह जिलाध्यक्ष और बड़े नेता पर लगा पार्टी विरोधी काम करने का आरोप ?

16/10/2024

26 साल पहले हत्या मामले में मुन्ना शुक्ला पटना के सिविल कोर्ट में किया सरेंडर लेकिन सरेंडर
करने से पहले कहा एक्शन का रिएक्शन होगा..

10/10/2024

बिहार के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों मे घूमने वाले कृपया कमेंट में फ़ोटो पोस्ट करें। और जगह का नाम भी लिखें

बड़ी खबर। लैंड फॉर जॉब केस, लालू यादव समेत 9 को जमानत, तेजस्वी बोले- केस में दम नहीं, हमारी जीत तय, केंद्र सरकार एजेंसिय...
07/10/2024

बड़ी खबर।
लैंड फॉर जॉब केस, लालू यादव समेत 9 को जमानत, तेजस्वी बोले- केस में दम नहीं, हमारी जीत तय, केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public TV Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public TV Bihar:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share