नगर पंचायत फुलपरास के लोहिया चौक पर प्रदर्शन उमेश रॉय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता किए जबरदस्त नारेबाज़ी,,, बोले इंग्लैंड के दोस्त नरेंद्र मोदी,,,,,,
विश्वकर्मा टेंपू चालक संघ के अध्यक्ष रामप्रसाद यादव उर्फ विधायक जी फूलपरास अनुमंडलीय अस्पताल का करते औचक निरीक्षण पाया गया बेड सीट बहुत ही गन्दा और खून के धब्बे , कोने कोने पान गुटखे के पीत में सराबोर अस्पताल से प्रभारी को कोई मतलब नही देखिए लाइव रिकॉर्ड। #madhbani Ramprasad Prasad Yadav नगर पंचायत फुलपरास #Delhi_AIIMS Nitish Kumar PMO India #स्वास्थ_विभाग
फुलपरास अनुमंडल के फुलकाही गांव के प्राथमिक विद्यालय की यह परिभाषा है कि बच्चों को मध्यान भोजन के लिए खुद बाहर से खरीदना पड़ता है ₹2 का प्लेट ऐसा प्लास्टिक प्लेट जिसको प्रतिदिन खाने से बच्चों के अंदर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। #KKPathak #dmmadhubani #फुलपरास #लूटखसोट #sdmफुलपरास #BLOफुलपरास
मधुबनी फुलपरास NH 57 सभी चालकों ने किया चक्का जाम।
आज बीती संध्या नगर पंचायत फुलपरास में कुछ दिन पहले हुए अमित हत्याकांड में उनके परिजनों से मिले मुख पार्षद धर्मेंद्र कुमार शाह और पूर्व सांसद प्रशासन को ठोस कदम फुलपरास अनुमंडल नगर पंचायत के सिसवा बरही गांव में चर्चित अमित हत्या कांड को लेकर जाप सुप्रीमो राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने अमित के घर पहुंच कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने अमित की पुत्री को गोद लिया और जाप सुप्रीमो ने कहा की एस पी से फोन पर बात किए है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होगा परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही है कुछ दिन पूर्व अमित की निर्मम हत्या कर दिया था पुलिस अभी तक किसी को नामजद को गिरफ्तार नही किया आम लोगो की काफी आक्रोशित थे पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोस था।
फुलपरास एनएच 57 पर नियंत्रण हुई इको कार जो एनएच पर बने डिवाइडर में टकरा गई सब सुरक्षित है। मौके पर पहुंची फुलपरास थाना पुलिस प्रशासन ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया बताया जा रहा है गाड़ी पूर्णिया जिले की है।
भारत की सबसे बड़ी ट्रेन हादसा ,,,,दिल दहलाने वाली मंजर😭
फुलपरास पावर ग्रिड के पास पलटी बस को ले जाती फुलपरास थाना प्रशासन,,,
उद्दमी योजना पर विशेष चर्चा मधुबनी
फुलपरास के काला पट्टी गांव में सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने गए प्रखंड विकास पदाधिकारी
फुलपरास के काला पट्टी गांव में सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने गए प्रखंड विकास पदाधिकारी