G news धौलाकुआं

G news धौलाकुआं Local news....धौलाकुआं paonta sahib Sirmour हिमाचल

31/03/2024

बाहती विरादरी का महिला सम्मेलन भेहड़ेवाला धौलाकुआँ मे जिसमे सामाजिक कुरीतिया खत्म करने बारे महिलाओ ने लिए कई अहम फैसले ,
गांव में फैल रहे नशे को खत्म करने के लिए निगरानी कमेटी बनाई जाएगी ताकि मिल जुलकर नशे को खत्म किया जा सके।
बिरादरी में अंतिम संस्कार मैं शव को कफन या कपड़ा सभी रिश्तेदार ना डालकर सिर्फ नजदीकी परिवार वाले ही डालें।
अंतिम संस्कार के बाद शौक के दिन महिलाओं की रोने की परंपरा को बंद या कम किया जाए
शादी में डीजे की आवाज को धीमा रखा जाए 10:00 बजे के बाद सारी रात ना बजाया जाए।
शादी में अनावश्यक खर्च ना किया जाए अनावश्यक रीति रिवाज को बढ़ावा ना दिया जाए।
ताकि समाज के हर व्यक्ति को शादी समारोह आयोजित करना आसान हो जाएं
किस समझ में भारतीय बिरादरी महासभा के पदाधिकारी नंदलाल परवल सुभाष चौधरी भजन चौधरी नेक राम ओम प्रकाश सुरेखा चौधरी त्रिशला देवी ममता देवी महिला मंडल प्रधान अलका उप प्रधान साधुराम पडदुनी पंचायत प्रधान सरोज वाला पूर्व प्रधान शशि वाला पुष्पा चौधरी। उत्तराखंड बिरादरी महासभा के पदाधिकारी राजा राम लखेरू कुलदीप सिंह लाहौल लाल सिंह आदि वाहती बिरादरी के गण मान्य महिला व पुरुष इस दौरान मौजूद रहे।,,, मुकेश कुमार

06/11/2023

विडियो,,,माजरा में दो गुटों में खूनी झड़प कई घायल। जमीन विवाद को लेकर चले डंडे। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल माजरा के पीछे बस्ती का ये विडियो बताया जा रहा है
विवाद वाली भूमि पर एक गुट कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें 5 बीघा ज़मीन का पट्टा जारी हुआ है जिस पर 45 सालो से कब्जा है और भूमि पर कास्त कर रहे हैं। और दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि जबरदस्ती उनकी भूमि पर ट्रैक्टर से कब्जा किया जा रहा है डंडे के जोर से।
जबकि दूसरा गुट भी उस पर हक की बात करता है जिससे मामला खूनी झड़प मे बदल गया।,,,, मुकेश कुमार

12/08/2023

पंचायत प्रधान ,उनके पति व सचिव के खिलाफ शिकायत पर जांच 4 घंटे चली। पंचायत में माहौल गर्म रहा। आरोप-प्रत्यारोप पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्यों के बीच कई घंटे चलता रहा।
पंचायत सैनवाला मुबारकपुर के 11 में से आठ वार्ड सदस्यों ने पंचायत प्रधान उनके पति व पंचायत सचिव के खिलाफ डीसी सिरमौर को शिकायत दी थी कि प्रधान पति पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करता है और प्रधान विकास कार्य मे वार्ड सदस्यों को नजरअंदाज किया जाता है। और मनमानी की जाती है।
पंचायत वार्ड सदस्य
जागीर मोहम्मद का आरोप है कि पंचायत कार्यों में प्रधान पति की जेसीबी और ट्रैक्टर निर्माण सामग्री कैरिज का कार्य कर रहे हैं। जबकि पंचायत रिकॉर्ड में सामग्री से संबंधित मशीनरी के बिल दूसरे ट्रैक्टर मालिक के रिकॉर्ड मे
लगाए जाते हैं।
अब कार्य स्थल मौके पर मशीनरी की वीडियो बनाई जाएगी और पंचायत प्रधान के पति के दखल की विडियो ग्राफी की जाएगी। महिला प्रधान अपनी शक्तियों का खुद उपयोग करें और कार्य की देखभाल करें।
पंचायत सचिव गुरमीत पर वार्ड सदस्यों ने मनमानी का आरोप लगाया और प्रस्ताव देने मे आनाकानी करता है। बार बार पंचायत के चक्कर लगवाता है। डीसी सिरमौर को दी शिकायत पर जांच मे ब्यान दर्ज हुए। जबकि सचिन ने आरोप बे बुनियाद बताएं।
सैनवाला मुबारकपुर पंचायत प्रधान कमला देवी व उनके पति ओमलाल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।,,,,, मुकेश कुमार

31/07/2023

कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान के घर पुलिस की छापामारी पकड़ी अवैध शराब की पेटियां। आज सुबह कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह के घर पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब का जखीरा बरामद प्किया। पुलिस ने लगभग 78 अवैध शराब की पेटियां घर के तहखाने से पकड़ी।
बता दे। की पूर्व प्रधान माजरा थाना के अंतर्गत लगभग हर गांव में दर्जनों अवैध अड्डों पर शराब रात के अंधेरे 10बजे पहुंचाता है।
पंचायत पड़दूनी कोटडी ब्यास सेन वाला, धौला कुआं, कियारदा,फतेहपुर कोलर पुरूवाला आदि में अवैध शराब के अड्डों कुछ दाबो, चाय की दुकानों पर धड़ल्ले से सप्लाई होती है अवैध शराब की सप्लाई।
शाम ढलते ही ढाबे अबैध अहातो में बदल जाते हैं। बहा पर नशा करने वाले की भीड़ देखी जा सकती है।
डीएसपी पांवटा ने अवैध शराब की 78 पेटिया पकड़ने की पुष्टि की है।,,, मुकेश कुमार

मिसरवाला मर्डर कांड,,, महिला के प्यार में अंधा युवक मर्डर के बाद कैसे पकड़ा इतनी जल्दी  पुलिस ने । पुलिस थाना माजरा के अ...
02/06/2023

मिसरवाला मर्डर कांड,,, महिला के प्यार में अंधा युवक मर्डर के बाद कैसे पकड़ा इतनी जल्दी पुलिस ने । पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत इंडियन टेक्नॉमैक के परिसर में पुलिस को एक लाश बरामद हुई जिसके शरीर पर डंडे और पत्थरों से वार कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।घटना को रात्री में अंजाम दिया गया।
मर्डर करने वाला आरोपी युवक फत्तू उम्र 27 पुत्र गफूर निवासी जगतपुर फरार नही हुआ बल्कि मर्डर करने के बाद सुबह नजदीकी घर में मजदूरी करने के लिए चला गया। मर्डर की मौका ए वारदात पर
एसपी सिरमौर ब साइबर टीम भी पहुंची ।पुलिस थाना माजरा को जांच का केंद्र बनाकर मर्डर के सभी एंगल पर छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने
मृतक शाहिद उम्र 35 पुत्र चूहड़ा निवासी मिस्रवाला व उसकी पत्नी की कॉल डिटेल चेक की गई तो मर्डर करने वाले आरोपी युवक फत्तू ब मृतक व्यक्ति की महिला के बीच कई घंटो बात चीत होने की बात सामने आई।
मृतक व्यक्ति के
फोन डिटेल की जांच की गई तो अंतिम कॉल मर्डर करने वाले युवक की आई सामने इन दोनों की लोकेशन भी मर्डर स्थल पर एक साथ सामने आई।
कॉल डिटेल जांच ने प्रेम प्रसंग मर्डर की वजह की ओर जांच को मोड़ दिया।
माजरा पुलिस ने चंद घंटों में हत्यारे को मजदूरी करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया और चंद घंटों में हत्या के मामले को सुलझा दिया मगर महिला की मर्डर में कोई भूमिका सामने नहीं आई। महिला ।
मर्डर करने वाले युवक को अक्सर बताती थी कि उसका पति उसे के साथ मारपीट करता है इसी खुंदक को निकालने के लिएआरोपी युवक ने महिला के पति का बेरहमी से मर्डर कर दिया। मगर अभी हत्या में सामिल हथियार बरामद करने बाकी है,,,, मुकेश कुमार

03/05/2023

खूंखार हाथी रात के अंधेरे में घरों की ओर बढ़ रहा है। वन कर्मी लगातार हाथी का पीछा कर रहे हैं। और ग्रामीणों को जंगल की ओर कम से कम जाने की सलाह दे रहे हैं बीती रात हाथी वन परिक्षेत्र गिरी नगर के पड़दूनी के गांव में किसानो की गेहूं को उजाड़ते देखा गया है। आरओ देविंद्र सिंह टीम के साथ पड़दूनी के जंगल के साथ लगते गांव मे चौकसी बढ़ाई गई हैं। बता दें कि खूंखार हाथी एक महिला को मौत के घाट उतार चुका है पूर्व पंचायत प्रधान उषा चौधरी ने बताया कि हाथी पड़दूनी गांव मे कई किसानो की खेती को नुकसान पहुंचा चुका है । गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है,,, मुकेश कुमार

10/03/2023

धौलाकुंआ मर्डर कांड में सैनवाला के दो चचेरे भाई सहित चार गिरफ्तार सीसीटीवी में कैद घटना। होली के दिन धौलाकुंआ में सड़क हादसा नहीं मर्डर हुआ।
मर्डर के आरोप में सैनवाला के दो चचेरे भाई लेखराज व नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
भारापुर के पंकज व पोंटा के बलजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोहरे हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दे भारापुर के अजय कुमार ब मनदीप कुमार निवासी हरियाणा दो की हत्या हुई जबकि
अमित का हाथ टूटा उसने बयान में सारी घटना पुलिस को बताई। टोकियो में वाता नदी में होली मना रहे दो गुटों में किसी बात को लेकर झगडा हुआ और कार ने बाइक का पीछा किया और
धौला कुआं में सीसीटीवी कैमरे में कार एक्सयूवी HP 17C 7005 ने जोर दार टक्कर स्प्लेंडरर HR 71k 4548को मारी। कार और बाइक को कब्जे में ले लिया। एसपी सिरमौर ने बताया कि धारा
302 ब 120ब के तहत मामला दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। कल अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। एस पी रमन मीणा सिरमौर पुलिस की प्रैस वार्ता खुद सुन लीजिए,,,, मुकेश कुमार

सड़क दुर्घटना या दोहरा मर्डर कांड तीन पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी।   मिली जानकारी के अनुसार धौलाकुंआ में सड़क दुर्घटना ...
09/03/2023

सड़क दुर्घटना या दोहरा मर्डर कांड तीन पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी। मिली जानकारी के अनुसार धौलाकुंआ में सड़क दुर्घटना से पहले युवकों में टोकियाे रेणुका बांध विस्थापितों की जमीन के नजदीक बाता नदी किनारे पर एक दर्जन युवकों की आपस में झड़प हुई जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है वीडियो में गाड़ी भी देखी गई।
वहां से बाइक सवार जान बचाकर धौला कुआं की और भागे फिर बेहडे वाला खेड़ा मंदिर के सामने कार ने ट्रिपल राइड करने वाले मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया और कार को धौला कुआं की ओर गाड़ी को भगा ले गए। लोगो ने सब कुछ देखा
बाइक सवार फिर उठ कर बाइक पर सवार होकर धोला कुआं की ओर चल पड़े और आगे धौलाकुंआ में कार ने टक्कर मारी जिससे दो ने मौके पर दम तोड दिया दो घायल। क्षेत्र में
लोग इसे सड़क हादसा नहीं हत्या मान कर चर्चा कर रहे हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है जबकि पुलिस प्राथमिक दृष्टि में इसे सड़क हादसा मानकर चल रही थी मगर अब यह सड़क हादसा दोहरे हत्याकांड की ओर मोड लेता नजर आ रहा है पुलिस को एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्यवाही होगी। जल्द 302की धारा जुड सकती है। कार चलाने वाले युवक साहित तीन पुलिस हिरासत में।एसपी सिरमौर ने भी मौके वारदात का जायजा लिया।

06/03/2023

धौला कुआं की महिला को राष्ट्रपति अवार्ड क्यों मिला। महिला ने ऐसा क्या किया पूछते हैं। लाइव ,,, मुकेश के साथ। गांव बेलवाली धौलाकुआं निवासी धर्मो देवी को राष्ट्रपति अवार्ड मिला। स्वच्छ सुजल शक्ति अवार्ड के तहत धर्मो ब उनकी टीम ने 18करोड़ लीटर बर्षा पानी स्रक्षण डैम बनाकर चैक डैम ब जंगल मे खड्डे खोद कर किया। 35हजार जंगली पौधे लगाए गए जल शक्ति मिशन के तहत जंगल भूमि पर चार साल काम क्रिया ।,,, मुकेश कुमार

28/02/2023

प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही से टोकियों के राकेश कुमार की मौत। आरोप।दो छोटे बच्चों को कियाअनाथ। डीएसपी पोंटा से शिकायत परिजनों ने की

08/02/2023
माजरा के पूर्व पंचायत प्रधान सहित दो अन्य के  खिलाफ 420 का मामला दर्ज
05/02/2023

माजरा के पूर्व पंचायत प्रधान सहित दो अन्य के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

05/01/2023

जांच करवा लो 6 करोड का, मामला इंजीनियर के इस दावे की पोल खुलती नजर आ रही हैं शायद। कि माजरा मे एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान निर्माण मे घटिया ईंट ब मलवा वाता नदी से अवैध रूप में लाकर लगाया जा रहा हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा के प्रांगण में एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है जिसमें घटिया स्तर की ईंट लगाई जा रही है और मैदान में वाता नदी से का मलवा या गटका अवैध रूप से मैदान में फीलिंग की गई।
भविष्य में मैदान धंसने की समस्या सामने आ सकती है। ग्रामीण जल्द शिकायत कर जांच की तैयारी में है। मौके पर तैनात इंजीनियर का कहना है कि लोगों के आरोप बेबुनियाद यहां लोकल में सिर्फ यही सामग्री उपलब्ध है। जो लगाई गई है।
बता दे कि माजरा मे एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान लगभग 6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा जिसका आधा काम हो चुका है। मार्च तक कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। एसएमसी
अध्यक्ष विवेक गुप्ता, अली मोहम्मद , वार्ड सदस्य ग्रीस ,पंडित दिनेश भट्ट, पुष्पा खंडूजा माजरा पंचायत की प्रधान दीपिका खंडूजा, आदि ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और घटिया सामग्री पर चिंता जताई।
एसडीओ से संपर्क नहीं हो पाया जब उनका पक्ष आएगा वो भी जल्द दिखाया जायगा।,,,, मुकेश कुमार

19/12/2022

जंगल में औजार छीने वन माफिया के। चालान कटेगा। वन परिक्षेत्र माजरा के अंतर्गत जंगल में लैंटाना झाड़ी कटाने की आड़ में हजारों छोटे पेड़ काटकर मौके पर ही ट्रैक्टर ब मशीन की मदद से कुट्टी बनाकर पेपर मिल में पहुंचा दी गई।
वन विभाग अधिकारी व कर्मचारी कुंभकरण की नींद सोए रहे। जब लोगों ने वन गार्ड को सूचना दी तो । वन माफिया के औजार छीन लिए गए।
जब मामला मीडिया तक पहुंचा तो वन माफिया का चालान करने की बात की जा रही है। बिभाग द्वारा।
यह पूरा मामला वन खंड माजरा के बिट सैनवाला का बताया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से सूखे ब हरे पेड़ काटे गए। वन माफिया को फायदा पहुंचाया गया।
वन परिक्षेत्र माजरा के आर ओ हर्ष मोहन ने बताया कि लोगों के आरोप बेबुनियाद हैं। लैंटाना झाड़ी कटान का बकायदा परमिट दिया गया वहां पर झाड़ी के इलावा दुसरे हरे ब सूखे पेड़ कटने की जानकारी नहीं है छान बीन की जाएगी।
वनरक्षक
रोहित से पूछे जाने पर बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली कि लैंडना झाड़ी के अलावा दूसरे पेड़ काटे गए तो उनके औजार छीन लिए गए और जल्द रिपोट काटी जायेगी
ग्रामीण
डीएफओ पांवटा से तीन सूखे ब हजारों हरे पेड़ जंगल कटने की शिकायत करने की तैयारी में हैं,,,, मुकेश कुमार

महिला ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा।  धौला कुआं क्षेत्र की महिला ने आजाद
20/10/2022

महिला ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। धौला कुआं क्षेत्र की महिला ने आजाद

सस्ता राशन कुछ डिपो होल्डर  उपभोक्ताओं को बड़ी आसानी से लूट रहे हैं देखें खबर
17/09/2022

सस्ता राशन कुछ डिपो होल्डर उपभोक्ताओं को बड़ी आसानी से लूट रहे हैं देखें खबर

27/08/2022

विधायक जी। बेघर महिला बच्चों सहित जानवरो जैसी जिन्दकी जीने को मजबूर। घर से निकाला अपनो ने महिला बच्चो सहित।
नहान विधानसभा क्षेत्र के बेलवाली गुर्जर कॉलोनी औरंगाबाद धौलाकुआ मे एक महिला 4 बच्चों सहित जानवरों जैसा जिंदगी जीने को मजबूर गरीबी और बीमारी के चलते हालात और भी बदतर हो चुके हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का पति लगभग 14 साल से मानसिक बीमार चल रहे हैं एक झोपड़ी में 14 साल से चारपाई पर लेटा है।
इसी परिवार के तनाव के चलते महिला भी मानसिक रोग का शिकार हो गई और रिश्तेदारों ने महिला का इलाज करवाया जो अब ठीक तो है मगर जिंदगी जानवरो जैसी जीने को मजबूर
क्योंकि महिला की आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि वह अपने लिए घास फूस की छत भी डालने के हालात में नहीं है
महिला व उसके बच्चे अपने नहान विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव बिंदल की तरफ सिर्फ कच्चा घर बनाने के लिए आर्थिक मदद की आस लगाए बैठी हैं । खबर को शेयर कर विधायक तक पहुंचा कर आप भी महिला कि मदद कर सकते है,, मुकेश कुमार

09/07/2022

माजरा धौला कुआं क्षेत्र तेज बारिश से बाढ़ की चपेट में देखे लाइव। यह बाढ़ जैसी स्थिति माजरा थाना से महज 1किलोमीटर की दूरी पर की हैं

07/07/2022

मिश्रावाला क्यारदा में भूमि विवाद जबरदस्ती भूमि कब्जा लिया तो हो सकता हैं खून खराबा । देख और सुन लीजिए। परेशान किसान क्या कहते हैं किसानों से मिली
जानकारी के अनुसार लगभग 100 वर्षों से अधिक क्यारदा के दो दर्जन से अधिक किसान परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी यहां रह रहे हैं राजा महाराजाओं की जमीन पर और खाले के साथ लगती जमीन पर खेती कर रहे हैं
मिश्र वाला के पूर्व प्रधान डीलरों के साथ मिलकर विवाद वाली जमीन विकवा दी है किसान परिवार उजाड़ने की कगार पर पहुंच चुके हैं
ग्रामीणों का कहना कि राजस्व विभाग ने मौके को खाला दिखाकर डीलरों का साथ दिया जबकि मौका पर जमीन पर खेती होती है वह नहीं देखा
उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि 12 साल से अधिक जिसका कबजा उसी की जमीन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ढाल बनाकर किसान लड़ेंगे कोर्ट मे केस।
उपरला क्यारदा के किसान मजबूरन आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर हैं। पर भूमि कबजा नहीं छोड़ेंगे। जमीन हमारी हैं,,,मुकेश कुमार

27/06/2022

लडकी घर के आगे से स्कूटी लेकर फरार 50 मीटर की दूरी पर जाकर फुल से टकराई और पकड़ी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस थाना माजरा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक मानसिक रोगी लड़की स्कूटी लेकर फरार हो गई।
मिली
जानकारी के अनुसार घर के बाहर खड़ी स्कूटी में चाबी लगी हुई थी मानसिक रोगी लड़की आई और स्कूटी लेकर फरार हो गई
स्कूटी के मालिक भी मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच में पाया कि लड़की मानसिक रोगी लग रही है
लड़की बार-बार अपना पता है ब बाप का नाम बदल रही थी बेहद घबराई हुई थी।
पुलिस लड़की के मां-बाप को तलाश करने में जुटी है हालांकि लड़की अपने आप को सिरमौर के इलाके की होने की बात कह रही है
बुद्धिजीवी लोगों व स्कूटी मालिक ने लड़की को मानसिक रोगी समझ कर छोड़ दिया । लड़की की पहचान और नाम को गुप्त रखा गया। सुरक्षा की दृष्टि से
खबर लिखे जाने तक पुलिस लड़की को माजरा थाना ले गई।,,मुकेश

26/06/2022

पंचायत भगानी के उप प्रधान सुरजीत सिंह के कार्यालय का शुभारंभ इस तरह हुआ। इस कार्यालय मे जनरल इंश्योरेंस से संबंधित कार्य संचालित होंगे।
और ग्राम पंचायत भगानी वासियों के पब्लिक हित के कार्य भी उप प्रधान सुरजीत सिंह आसानी से कर पाएंगे।

25/05/2022

सावधान रहें। जंगल में लगभग 12 विशालकाय हाथी घूम रहे हैं सैनवाला के जंगल में। माजरा मिश्रवाला पुरूवाला की ओर बड़ रहे है,, मुकेश

17/05/2022

शिव लिंग के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध में दो समुदाय पुलिस थाना माजरा के बाहर आमने सामने इकट्ठे हुए हंगामा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद हंगामा लाइव देखें, थाना माजरा के बाहर से,, मुकेश

पंचायत सैनवाला के गांव खैरी का महिंद्र कच्ची शराब निकालते भट्टी साहित रंगे हाथों पकड़ा पुलिस ने जंगल में ।पुलिस थाना माज...
14/05/2022

पंचायत सैनवाला के गांव खैरी का महिंद्र कच्ची शराब निकालते भट्टी साहित रंगे हाथों पकड़ा पुलिस ने जंगल में ।
पुलिस थाना माजरा को सूचना मिली की पंच भैया खाले के नजदीक सरेआम एक व्यक्ति जंगल में अवैध शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहा हैं
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ips एसएचओ शिवानी ने टीम अनिल तोमर, राजेंद्र गौरव आदि की टीम बनाकर छापेमारी की शराब निकालने वाले व्यक्ति ने भागने की कोशिश की मगर पुलिस ने दबोच लिया और गिरफ्तार कर दिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह लगभग 20 वर्षों से कच्ची शराब का अवैध धंधा कर रहा था यह गांव टोकियो गिरी नगर डोइयावाला परदूनी माजरा आदि गांव में कच्ची शराब सप्लाई डेढ़ दर्जन टिकानो पर करता था
डीएसपी पांवटा ने पुष्टि करते हुए बताया कि कच्ची शराब बनाने वाले की पहचान महेंद्र सिंह सन ऑफ श प्रेम निवासी खैरी के रूप में हुई गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गाया

पंचायत कोटडी व्यास मे महिला पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी विजिलेंस ने। बिल पास करने की एवज में इतने पैसे मांग...
24/03/2022

पंचायत कोटडी व्यास मे महिला पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी विजिलेंस ने। बिल पास करने की एवज में इतने पैसे मांगे
सूत्रों से मिली जानकारी के विकासखंड पौंटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास
महिला पंचायत सचिव शिकायतकर्ता ठेकेदार को बिल पास करने के लिए कई महीने से टालमटोल कर रही थी
अंत में ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में ₹16000 की मांग करने लगी मामले की शिकायत विजिलेंस से की गई
विजिलेंस इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और महिला पंचायत सचिव को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया।
इंस्पेक्टर मोती सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया की एक व्यक्ति की शिकायत पर महिला पंचायत सचिव रीता को 16हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है,,, मुकेश कुमार

12/03/2022

पुलिस की गाड़ी देख स्कूली छात्र ने माजरा वाता पुल से कुद कर लगाई छलांग छात्र घायल। अस्पताल में भर्ती ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
लड़ाई करने के इरादे से आधा दर्जन छात्र हॉकी और तेजधार हथियार लेकर बाता पुल पर जमा हो गए स्थिति को भांपते हुए किसी ने माजरा पुलिस को इसकी सूचना दे दी
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी देख शरारती युवकों में भगदड़ मच गई कई लड़के भागने में कामयाब हो गए दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े
जबकि एक युवक ने भगदड़ में वाता पुल के ऊपर से कूदकर छलांग लगा दी जिस की टांग और बाजू में चोट आई जिसका सिविल अस्पताल पांवटा में इलाज चल रहा है लड़के नाबालिक होने की वजह से उनकी पहचान गुप्त रखी गई
बता दें कि माजरा में स्कूली छात्रों की दो गुटों की आपसी में मारपीट हुई थी उसी के चलते यह घटना उसी की एक कड़ी बताई जा रही है।
डीएसपी वीर बहादुर पावटा पुलिस ने पुष्टि करते हुए जो कुछ बताया आप खुद सुन लीजिए,, मुकेश कुमार

09/03/2022

वायरल वीडियो,, सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरा के दो छात्र गुटों में खूनी झड़प डंडों और पत्थर से एक दूसरे पर हमला। माजरा पुलिस मौके पर पहुंची कई छात्रों को पुलिस ने पकड़ा तो कई भागने में कामयाब पुलिस छानबीन में जुटी।
मंगलवार दोपहर पोस्ट ऑफिस के सामने स्कूल के बैक साइड रोड में लगभग दो दर्जन छात्र मैं खूनी झड़प हुई जिसमें डंडों पदों से दूसरे पर हमला किया कई छात्रों ने भाग कर अपनी जान बचाई पुलिस की गाड़ी देख हमलावर छात्र भाग खड़े हुए हैं
अगर आपके बच्चे भी माजरा स्कूल में पढ़ रहे हैं तो सावधान हो जाइए छात्राओं का गैंगवार दोबारा कभी भी हो सकता है गैंगवार में शामिल छात्र सैनवाला कोटडी व्यास मिश्रा वाला आदि आसपास के गांव के बताए जा रहे हैं
माजरा स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है छात्रों की खूनी झड़प स्कूल के पीछे रोड पर हुई है जिसमें कुछ बाहरी अबारा लड़के भी शामिल होने कि आशंका हैं माजरा पुलिस छानबीन में जुटी है। स्कूल के प्रिंसिपल व माजरा पुलिस से फोन पर संपर्क किया मगर बात नहीं हो पाईं। इनका जो भी पक्ष आएगा वह भी दिखाया जाएगा।,,, मुकेश कुमार

02/03/2022

सिरमौर का डाकू राव से जुड़े शिव मंदिर कुंभीगढ़ में शिवरात्रि जागरण में साधु बाबा का डांस मनमोहक। लोगों की मान्यता है कि
डाकू राव शिव मंदिर से दीपक की रोशनी के सहारे दिल्ली को लूट कर वापिस मंदिर कुंभी गढ़ पहुंचता था दीपक में लगभग 70 लीटर तेल आता है डाकू राव की एक गुफा भी है स्थानीय लोग डाकू राव का नाम बड़े सम्मान के साथ लेते हैं । क्योंकि डाकू गरीब लोगों की मदद करता था।
यहां शिव मंदिर में हर साल शिवरात्रि को जागरण व अगले दिन भंडारा का आयोजन किया जाता हैं यह मंदिर सड़क मार्ग से गात्तू के जंगल में लगभग 3 किलोमीटर पर स्थित है जहां पहुंचने के लिए लगभग 45 मिनट का रास्ता है
धौला कुआं से लगभग
35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मंदिर जंगल में इतनी ऊंचाई पर है कि वहां से खड़े होकर माजरा धौला कुआं पावटा आदि नजदीकी गांव को देखा जा सकता है अत्यंत मनमोहक दृश्य है
अगर आप वहां जाकर देखेंगे तो आपको स्वर्ग जैसा एहसास होगा।,,,,, मुकेश कुमार

21/02/2022

अन्तिम शव यात्रा ट्रैक्टर से नदी क्रॉस करने को मजबूर पुल कब बनेगा विधायक जी। फतेहपुर गुलाबगढ़ संपर्क मार्ग पर।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग45 वर्षों से बाता नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही है अव तक पूरी नहीं हुई अलग अलग दलों की सरकारें बनती गई और जाती गई। फतेह पुर पंचायत के
बहुत से लोगों की उपजाऊ भूमि बता नदी के दूसरे किनारे पर है खेतों तक पहुंचने के लिए नदी को क्रॉस मजबूरन करना पड़ता हैं जो बरसात के मौसम में और भी जोखिम भरा हो जाता हैं
नाहन विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के लोगों को शव का अंतिम संस्कार वाता नदी क्रॉस करके करते है क्योंकि भूमि कटाव से गांव बस्ती की तरफ
अंतिम संस्कार करने लायक जगह ही नहीं बचती जो बची है वहां बहुत गंदगी है इसलिए मजबूरन लोगों को ट्रैक्टर पर बैठकर नदी क्रॉस करनी पड़ती है यहां लोगों की मांग की बता नदी पर पुल बनाया जाए,,,,, मुकेश कुमार

09/02/2022

माजरा जंगल गोलीकांड में घायल शिकारी की गिरफ्तारी की मांग एसपी सिरमौर से मिले मृतक के परिजन माजरा पुलिस जांच पर भी उठाए कई सवाल

जंगल में गोलीकांड वाले समय के दौरान घायल शिकारी गीता राम के फोन की डिटेल और लोकेशन की जांच होनी चाहिए

गोलीकांड के दौरान मौका ए वारदात पर अल्टो कार का पहुंचना और गोली चलाकर फरार होने की स्टोरी के पीछे किसका हाथ है जांच होनी चाहिए

घायल शिकारी बंदूक मालिक गीता राम ने मृतक व उसके साथी को फोन करके दोपहर में जंगल ले गया जबकि घटनास्थल तक पहुंचने का समय 10:00 मिनट का बाकी समय कहां बिताया जांच होनी चाहिए

तीनों शिकारियों ने जंगल में कहां बैठकर शराब पी घटनास्थल पर शराब की बोतल या गिलास मिले हैं या नहीं जांच होनी चाहिए
गुर्जर बस्ती में एक गुर्जर ने चिल्लाने की आवाज सुनी मगर गोली की आवाज किसी को नहीं सुनना यह दर्शाता की गोलीकांड कहीं और हुआ होगा और गुज्जर बस्ती के समीप शव को झाड़ियां में छुपाया होगा।

मृतक के परिजनों को गोलीकांड की सूचना क्यों नहीं दी गई अगर समय पर सूचना मिल जाती तो मृतक को बचाया जा सकता था आखिर यह साजिश किसने रची जांच होनी चाहिए ।
बता दे कि गत 2 सप्ताह पूर्व जंगल में साथी शिकारी की गोली से दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें एक की मौत हो गई थी इस मामले में माजरा पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था

मृतक के परिजनों ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहां है कि माजरा पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है गोलीकांड की दोबारा जांच जिला मुख्यालय के जांच अधिकारी के माध्यम से होनी चाहिए

मृतक के भाई भगत राम ने शिकायत में क्या कुछ कहा आप खुद सुन लीजिए।

Address

Editor. . . Mukesh Kumar. Vpo Sainwala Mubarik Pur Teh Paonta Sahib Distt Sirmour 173021 State Himachal Pradesh. Country
Paonta Sahib
DISTRICTSIRMOURSTATEहिमाचलप्रदेशCOUNTRYINDIA

Telephone

+17018013250

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G news धौलाकुआं posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to G news धौलाकुआं:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Paonta Sahib

Show All