बाहती विरादरी का महिला सम्मेलन भेहड़ेवाला धौलाकुआँ मे जिसमे सामाजिक कुरीतिया खत्म करने बारे महिलाओ ने लिए कई अहम फैसले ,
गांव में फैल रहे नशे को खत्म करने के लिए निगरानी कमेटी बनाई जाएगी ताकि मिल जुलकर नशे को खत्म किया जा सके।
बिरादरी में अंतिम संस्कार मैं शव को कफन या कपड़ा सभी रिश्तेदार ना डालकर सिर्फ नजदीकी परिवार वाले ही डालें।
अंतिम संस्कार के बाद शौक के दिन महिलाओं की रोने की परंपरा को बंद या कम किया जाए
शादी में डीजे की आवाज को धीमा रखा जाए 10:00 बजे के बाद सारी रात ना बजाया जाए।
शादी में अनावश्यक खर्च ना किया जाए अनावश्यक रीति रिवाज को बढ़ावा ना दिया जाए।
ताकि समाज के हर व्यक्ति को शादी समारोह आयोजित करना आसान हो जाएं
किस समझ में भारतीय बिरादरी महासभा के पदाधिकारी नंदलाल परवल सुभाष चौधरी भजन चौधरी नेक राम ओम प्रकाश सुरेखा चौधरी त्रिशला देवी ममता देवी मह
विडियो,,,माजरा में दो गुटों में खूनी झड़प कई घायल। जमीन विवाद को लेकर चले डंडे। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल माजरा के पीछे बस्ती का ये विडियो बताया जा रहा है
विवाद वाली भूमि पर एक गुट कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें 5 बीघा ज़मीन का पट्टा जारी हुआ है जिस पर 45 सालो से कब्जा है और भूमि पर कास्त कर रहे हैं। और दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि जबरदस्ती उनकी भूमि पर ट्रैक्टर से कब्जा किया जा रहा है डंडे के जोर से।
जबकि दूसरा गुट भी उस पर हक की बात करता है जिससे मामला खूनी झड़प मे बदल गया।,,,, मुकेश कुमार
पंचायत प्रधान ,उनके पति व सचिव के खिलाफ शिकायत पर जांच 4 घंटे चली। पंचायत में माहौल गर्म रहा। आरोप-प्रत्यारोप पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्यों के बीच कई घंटे चलता रहा।
पंचायत सैनवाला मुबारकपुर के 11 में से आठ वार्ड सदस्यों ने पंचायत प्रधान उनके पति व पंचायत सचिव के खिलाफ डीसी सिरमौर को शिकायत दी थी कि प्रधान पति पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करता है और प्रधान विकास कार्य मे वार्ड सदस्यों को नजरअंदाज किया जाता है। और मनमानी की जाती है।
पंचायत वार्ड सदस्य
जागीर मोहम्मद का आरोप है कि पंचायत कार्यों में प्रधान पति की जेसीबी और ट्रैक्टर निर्माण सामग्री कैरिज का कार्य कर रहे हैं। जबकि पंचायत रिकॉर्ड में सामग्री से संबंधित मशीनरी के बिल दूसरे ट्रैक्टर मालिक के रिकॉर्ड मे
लगाए जाते हैं।
अब कार्य स्थल मौके पर मशीनरी की वीडियो बनाई जाएगी और पंचायत प्रधान के पति के द
कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान के घर पुलिस की छापामारी पकड़ी अवैध शराब की पेटियां। आज सुबह कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह के घर पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब का जखीरा बरामद प्किया। पुलिस ने लगभग 78 अवैध शराब की पेटियां घर के तहखाने से पकड़ी।
बता दे। की पूर्व प्रधान माजरा थाना के अंतर्गत लगभग हर गांव में दर्जनों अवैध अड्डों पर शराब रात के अंधेरे 10बजे पहुंचाता है।
पंचायत पड़दूनी कोटडी ब्यास सेन वाला, धौला कुआं, कियारदा,फतेहपुर कोलर पुरूवाला आदि में अवैध शराब के अड्डों कुछ दाबो, चाय की दुकानों पर धड़ल्ले से सप्लाई होती है अवैध शराब की सप्लाई।
शाम ढलते ही ढाबे अबैध अहातो में बदल जाते हैं। बहा पर नशा करने वाले की भीड़ देखी जा सकती है।
डीएसपी पांवटा ने अवैध शराब की 78 पेटिया पकड़ने की पुष्टि की है।,,, मुकेश कुमार
खूंखार हाथी रात के अंधेरे में घरों की ओर बढ़ रहा है। वन कर्मी लगातार हाथी का पीछा कर रहे हैं। और ग्रामीणों को जंगल की ओर कम से कम जाने की सलाह दे रहे हैं बीती रात हाथी वन परिक्षेत्र गिरी नगर के पड़दूनी के गांव में किसानो की गेहूं को उजाड़ते देखा गया है। आरओ देविंद्र सिंह टीम के साथ पड़दूनी के जंगल के साथ लगते गांव मे चौकसी बढ़ाई गई हैं। बता दें कि खूंखार हाथी एक महिला को मौत के घाट उतार चुका है पूर्व पंचायत प्रधान उषा चौधरी ने बताया कि हाथी पड़दूनी गांव मे कई किसानो की खेती को नुकसान पहुंचा चुका है । गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है,,, मुकेश कुमार
धौलाकुंआ मर्डर कांड में सैनवाला के दो चचेरे भाई सहित चार गिरफ्तार सीसीटीवी में कैद घटना। होली के दिन धौलाकुंआ में सड़क हादसा नहीं मर्डर हुआ।
मर्डर के आरोप में सैनवाला के दो चचेरे भाई लेखराज व नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
भारापुर के पंकज व पोंटा के बलजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोहरे हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दे भारापुर के अजय कुमार ब मनदीप कुमार निवासी हरियाणा दो की हत्या हुई जबकि
अमित का हाथ टूटा उसने बयान में सारी घटना पुलिस को बताई। टोकियो में वाता नदी में होली मना रहे दो गुटों में किसी बात को लेकर झगडा हुआ और कार ने बाइक का पीछा किया और
धौला कुआं में सीसीटीवी कैमरे में कार एक्सयूवी HP 17C 7005 ने जोर दार टक्कर स्प्लेंडरर HR 71k 4548को मारी। कार और बाइक को कब्जे में ले लिया। एसपी सिरमौर ने बताया कि धारा
302 ब 120ब के तहत मामला
धौला कुआं की महिला को राष्ट्रपति अवार्ड क्यों मिला। महिला ने ऐसा क्या किया पूछते हैं। लाइव ,,, मुकेश के साथ। गांव बेलवाली धौलाकुआं निवासी धर्मो देवी को राष्ट्रपति अवार्ड मिला। स्वच्छ सुजल शक्ति अवार्ड के तहत धर्मो ब उनकी टीम ने 18करोड़ लीटर बर्षा पानी स्रक्षण डैम बनाकर चैक डैम ब जंगल मे खड्डे खोद कर किया। 35हजार जंगली पौधे लगाए गए जल शक्ति मिशन के तहत जंगल भूमि पर चार साल काम क्रिया ।,,, मुकेश कुमार
प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही से टोकियों के राकेश कुमार की मौत। आरोप।दो छोटे बच्चों को कियाअनाथ। डीएसपी पोंटा से शिकायत परिजनों ने की
निकला जनाजा बारात बनकर गुजारा हुआ जमाना मिलता नहीं दोबारा बुजुर्ग का दर्द,,
जांच करवा लो 6 करोड का, मामला इंजीनियर के इस दावे की पोल खुलती नजर आ रही हैं शायद। कि माजरा मे एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान निर्माण मे घटिया ईंट ब मलवा वाता नदी से अवैध रूप में लाकर लगाया जा रहा हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा के प्रांगण में एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है जिसमें घटिया स्तर की ईंट लगाई जा रही है और मैदान में वाता नदी से का मलवा या गटका अवैध रूप से मैदान में फीलिंग की गई।
भविष्य में मैदान धंसने की समस्या सामने आ सकती है। ग्रामीण जल्द शिकायत कर जांच की तैयारी में है। मौके पर तैनात इंजीनियर का कहना है कि लोगों के आरोप बेबुनियाद यहां लोकल में सिर्फ यही सामग्री उपलब्ध है। जो लगाई गई है।
बता दे कि माजरा मे एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान लगभग 6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा जिसका आधा काम हो चुका है। मार्च तक कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया
जंगल में औजार छीने वन माफिया के। चालान कटेगा। वन परिक्षेत्र माजरा के अंतर्गत जंगल में लैंटाना झाड़ी कटाने की आड़ में हजारों छोटे पेड़ काटकर मौके पर ही ट्रैक्टर ब मशीन की मदद से कुट्टी बनाकर पेपर मिल में पहुंचा दी गई।
वन विभाग अधिकारी व कर्मचारी कुंभकरण की नींद सोए रहे। जब लोगों ने वन गार्ड को सूचना दी तो । वन माफिया के औजार छीन लिए गए।
जब मामला मीडिया तक पहुंचा तो वन माफिया का चालान करने की बात की जा रही है। बिभाग द्वारा।
यह पूरा मामला वन खंड माजरा के बिट सैनवाला का बताया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से सूखे ब हरे पेड़ काटे गए। वन माफिया को फायदा पहुंचाया गया।
वन परिक्षेत्र माजरा के आर ओ हर्ष मोहन ने बताया कि लोगों के आरोप बेबुनियाद हैं। लैंटाना झाड़ी कटान का बकायदा परमिट दिया गया वहां पर झाड़ी के इलावा दुसरे हरे ब सूख
नहान विधानसभा । महिला बच्चों सहित जानवरों जैसा जिंदगी जीने को मजबूर वीडियो देखें
विधायक जी। बेघर महिला बच्चों सहित जानवरो जैसी जिन्दकी जीने को मजबूर। घर से निकाला अपनो ने महिला बच्चो सहित।
नहान विधानसभा क्षेत्र के बेलवाली गुर्जर कॉलोनी औरंगाबाद धौलाकुआ मे एक महिला 4 बच्चों सहित जानवरों जैसा जिंदगी जीने को मजबूर गरीबी और बीमारी के चलते हालात और भी बदतर हो चुके हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का पति लगभग 14 साल से मानसिक बीमार चल रहे हैं एक झोपड़ी में 14 साल से चारपाई पर लेटा है।
इसी परिवार के तनाव के चलते महिला भी मानसिक रोग का शिकार हो गई और रिश्तेदारों ने महिला का इलाज करवाया जो अब ठीक तो है मगर जिंदगी जानवरो जैसी जीने को मजबूर
क्योंकि महिला की आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि वह अपने लिए घास फूस की छत भी डालने के हालात में नहीं है
महिला व उसके बच्चे अपने नहान विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव बिंदल की तरफ सिर्फ कच्चा घर बनाने के लिए आ
धौलकुआ मे आशू बाइक रिपेयर की दुकान मे आग लगने से 5 मोटरसाइकिल जले।
माजरा में जंगल कांड में मृतक के परिजन एसपी सिरमौर से मिले दोबारा जांच की मांग
पड़दूनी में पूर्व फौजी ने छोटे बच्चे सहित तीन लोगों पर पिस्तौल से गोली चलाई गिरफ्तार