सबसे तेज खबर

सबसे तेज खबर News/Media
(The Truth Prevails)

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नालागढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर के सेवा कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने जनहित में ...
01/02/2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नालागढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर के सेवा कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने जनहित में यह निर्णय लेते हुए उन्हें 1 फरवरी 2025 से 31 जनवरी 2027 तक सेवा विस्तार प्रदान किया है। इस सम्बंध में शनिवार को अधिसूचना जारी हुई है। डीएसपी भीष्म ठाकुर 2015 बैच के एचपीपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में नालागढ़ में एसडीपीओ के पद पर तैनात हैं। अधिसूचना के अनुसार वे अगले आदेश तक अपने मौजूदा पदस्थापन पर बने रहेंगे। राज्य सरकार के इस फैसले से पुलिस जिला बद्दी में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर स्थायित्व बना रहेगा। भीष्म ठाकुर की प्रशासनिक कार्यशैली और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में उनकी भूमिका की सराहना की जाती रही है। नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां की सुरक्षा व्यवस्था चुनौतीपूर्ण बनी रहती है। ऐसे में उनके सेवा विस्तार को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के विशाल ज्वैलर्स में दो महिलाओं ने 15 हजार का सामान खरीदा, 5 लाख का सोना जेब में रखकर हुई...
01/02/2025

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के विशाल ज्वैलर्स में दो महिलाओं ने 15 हजार का सामान खरीदा, 5 लाख का सोना जेब में रखकर हुई फरार....

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन शहर के अपर बाजार स्थित विशाल ज्वैलर्स में दो महिलाओं द्वारा करीब पांच लाख र...

उत्तराखंड में समूह 'ग' के तहत विभिन्न विभागों में 241 रिक्त पदों पर भर्ती का अवसरदेहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आय...
01/02/2025

उत्तराखंड में समूह 'ग' के तहत विभिन्न विभागों में 241 रिक्त पदों पर भर्ती का अवसर

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर चयन सीधी भर्ती के माध्यम से किया जाएगा। आयोग ने जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, उनमें कृषि विभाग, डेरी विकास विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन विभाग, कारागार विभाग और सिंचाई विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी, 2025 से शुरू होगी, और अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 241 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें सहायक कृषि अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, पशुधन प्रसार अधिकारी, फार्मासिस्ट और वैज्ञानिक सहायक जैसे पद शामिल हैं। उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल, 2025 को प्रस्तावित है, हालांकि यह तिथि अनंतिम है और परीक्षा की तिथि में बदलाव हो सकता है। परीक्षा से संबंधित अपडेट और जानकारी आयोग की वेबसाइट, ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी जाएगी।

अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी सही संपर्क जानकारी आवेदन पत्र में भरें ताकि उन्हें सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं समय पर मिल सकें।

केंद्रीय टीबी डिवीजन की टीम ने सिरमौर में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा एवं मूल्यांकन ...
01/02/2025

केंद्रीय टीबी डिवीजन की टीम ने सिरमौर में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा एवं मूल्यांकन हेतु सिरमौर जिला का किया दौरा

केंद्रीय टीबी डिवीजन की टीम ने सिरमौर में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा एवं मूल्या...

राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर, शिक्षा खंड सराहां के अध्यापकों और अभिभावकों ने मिलकर सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि...
01/02/2025

राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर, शिक्षा खंड सराहां के अध्यापकों और अभिभावकों ने मिलकर सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से चलाया विशेष जन जागरण अभियान

राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर, शिक्षा खंड सराहां के अध्यापकों और अभिभावकों ने मिलकर सरकारी विद्यालयों में ना....

पांवटा साहिब में पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला को 40 ग्राम स्मैक/चिट्टा क...
01/02/2025

पांवटा साहिब में पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला को 40 ग्राम स्मैक/चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान संजीदा (36) पत्नी अब्दुल्ला, गांव भगवानपुर, डाकघर पीपलीवाला, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। वह अपने घर से नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री कर रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और 40 ग्राम स्मैक बरामद की। इस मामले में पुलिस थाना माजरा में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला के पीछे किसी बड़े ड्रग नेटवर्क का हाथ तो नहीं है।

पुलिस लाइन में सम्मानजनक विदाई समारोह, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाईसबसे तेज खबर /उत्तराखंडदेहरादून: ...
01/02/2025

पुलिस लाइन में सम्मानजनक विदाई समारोह, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

सबसे तेज खबर /उत्तराखंड

देहरादून: पुलिस लाइन में एक शानदार विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शाल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। एसएसपी ने अपने सम्बोधन में उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की, साथ ही यह भी कहा कि उनका अनुभव पुलिस विभाग के लिए अमूल्य रहेगा।

समारोह में एसएसपी ने सेवानिवृत्त कर्मियों के शानदार सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को याद किया। जनवरी में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनमें सुरेश चंद्र, रघुवीर सिंह, प्रेम सिंह नेगी, अतर सिंह भण्डारी, भारती डोभाल, शोभा गौड, माधवानंद पाण्डेय, जगमोहन सिंह, पीताम्बर दत्त, अशोक कुमार और हेम चन्द्र पाठक शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकासनगर/ऋषिकेश, क्षेत्राधिकारी मसूरी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, परिवारजन और दून पुलिस परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह विदाई समारोह पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान और आभार की अभिव्यक्ति था, जिसमें उनके द्वारा दी गई सेवा को सम्मानित किया गया।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने राजकीय मॉडल प्राथमिक पाठशाला नाहन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा चौक का किया औचक निरीक्ष...
01/02/2025

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने राजकीय मॉडल प्राथमिक पाठशाला नाहन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा चौक का किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज राजकीय मॉडल प्राथमिक पाठशाला नाहन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा चौक का औचक .....

शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर में पुलिस भर्ती ग्राउंड टेस्ट के लिए आईजी (एस आर) ने जारी किया शेड्यूल!
01/02/2025

शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर में पुलिस भर्ती ग्राउंड टेस्ट के लिए आईजी (एस आर) ने जारी किया शेड्यूल!

हरिद्वार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय की सख्त चेतावनी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानीहरिद्वार: उत...
01/02/2025

हरिद्वार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय की सख्त चेतावनी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) श्री वी. मुरुगेशन ने आज हरिद्वार का दौरा किया और आईजी गढ़वाल तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय खेल, बसंत पंचमी स्नान और हरिद्वार देहात क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में एडीजी (कानून-व्यवस्था) ने कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अराजकता या उपद्रव को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कहा, "जनपद की शांति को बनाए रखने के लिए उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही की जाए और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।"

एडीजी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर निगरानी रखने की बात भी की और साइबर मॉनिटरिंग के जरिए ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय नागरिकों, समाज के प्रबुद्धजनों और सामाजिक संगठनों के साथ संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए।

इसके अतिरिक्त, एडीजी ने राष्ट्रीय खेलों और बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा तैयारियों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए।

एडीजी (कानून-व्यवस्था) ने यह भी कहा कि उत्तराखंड पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बसंत पंचमी स्नान पर्व 2025: हरिद्वार शहर में यातायात व्यवस्था और पार्किंग प्लान जारी
01/02/2025

बसंत पंचमी स्नान पर्व 2025: हरिद्वार शहर में यातायात व्यवस्था और पार्किंग प्लान जारी

हरिद्वार: आगामी 02 फरवरी 2025 को होने वाले बसंत पंचमी स्नान पर्व के मद्देनज़र, हरिद्वार शहर में यातायात व्यवस्था को सु.....

उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, राष्ट्रीय खेलों में जीते दो सिल्वर मेडल
01/02/2025

उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, राष्ट्रीय खेलों में जीते दो सिल्वर मेडल

हल्द्वानी: उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के पांचवे दिन पुरुष और महिला टीम इवेंट में शानदार प्.....

केंद्रीय बजट 2025: निर्मला सीतारमण ने दी मिडल क्लास को राहत, सस्ती होंगी दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी बैटरियां
01/02/2025

केंद्रीय बजट 2025: निर्मला सीतारमण ने दी मिडल क्लास को राहत, सस्ती होंगी दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी बैटरियां

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण केंद्रीय बजट पेश क....

01/02/2025

एक ओवर में 17 रन, कुरुक्षेत्र- विकासनगर
शिवाजी ट्रॉफी पाँटा साहिब
fansसबसे तेज खबरSirmaur nahanMukesh RamaulMukesh Ramaul

देहरादून: शेरखान गैंग के खिलाफ कार्रवाई, एनआरआई महिला की करोड़ों की संपत्ति पर फर्जी कब्जे की कोशिश
01/02/2025

देहरादून: शेरखान गैंग के खिलाफ कार्रवाई, एनआरआई महिला की करोड़ों की संपत्ति पर फर्जी कब्जे की कोशिश

देहरादून में एनआरआई महिला की करोड़ों की संपत्ति पर शेरखान गैंग द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने की कोशि.....

अल्मोड़ा पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार
01/02/2025

अल्मोड़ा पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार

29 जनवरी 2025 को थाना देघाट में एक नाबालिग बालिका के घर से बिना बताए चले जाने की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अल्मो.....

पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामदपटेलनगर पुलिस ने वाहन चोरी की दो ...
01/02/2025

पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद

पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी (एक्टिवा) और एक मोटरसाइकिल (स्पलेंडर) बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी थे और अपनी नशे की आदत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तों को भण्डारीबाग तिराहे से गिरफ्तार किया।



केंद्रीय बजट 2025-26: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्यम वर्ग के लिए ₹12 लाख तक आय कर मुक्त करने का स्वागत किया
01/02/2025

केंद्रीय बजट 2025-26: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्यम वर्ग के लिए ₹12 लाख तक आय कर मुक्त करने का स्वागत किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री .....

Address

Mahadev Complex
Paonta Sahib
173025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सबसे तेज खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सबसे तेज खबर:

Videos

Share