Himachal State News

Himachal State News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Himachal State News, Media/News Company, Paonta Sahib.

जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल के छात्रों ने कनिष्ठ वर्ग में झटका द्वितीय स्थानहिम...
24/10/2024

जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल के छात्रों ने कनिष्ठ वर्ग में झटका द्वितीय स्थान

हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी शिमला के अंतर्गत जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता नाहन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में संपन्न हुई। जिसमें की जिला सिरमौर के सातों शिक्षा ब्लॉक के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से चार प्रतिस्पर्धाएं संस्कृत मंत्रोच्चारण स्पर्धा, संस्कृत श्लोकाच्चारण स्पर्धा, संस्कृत भाषण स्पर्धा, संस्कृत गीतिका स्पर्धा शामिल थी।
पाँवटा साहिब शिक्षा खंड के राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल ने जिला स्तर की संस्कृत प्रतियोगिता के चारों प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। जिसमें कि आचार्य देवेन्द्र शर्मा, शास्त्री के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चारण में दिव्याक्ष कक्षा 8वीं, श्लोकाच्चारण में प्रतिज्ञा कक्षा 8वीं, भाषण में वंदना कक्षा 10वीं, गीतिका में कृष कुमार कक्षा 10वीं ने हिस्सा लिया।
जिसमें की दोनो प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंत्रोचारण में दिव्याक्ष तथा श्लोकाच्चारण में प्रतिज्ञा ने जिला में दूसरा स्थान हासिल किया।
सनंद रहे कि जिले के लगभग सभी स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल के विद्यार्थियों ने सैकड़ो छात्रों को पछाड़ते हुए यह स्थान प्राप्त कर शिक्षा खंड पांवटा साहिब एवं राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल को गौरवान्वित किया। विजेता छात्रों ने अपनी जीत का श्रेय शास्त्री देवेन्द्र शर्मा तथा समस्त अध्यापकों को दिया।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार तथा समस्त अध्यापकों ने जिला स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता के विजेताओं और देवेन्द्र शर्मा, शास्त्री को जिला स्तर पर विद्यालय का नाम चमकाने पर बधाई प्रेषित की।

राज्य सहकारी बैंक नैनीधार द्वारा ग्राम धीराईना में जागरूकता शिविर का आयोजनहिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नैनीधार द...
18/10/2024

राज्य सहकारी बैंक नैनीधार द्वारा ग्राम धीराईना में जागरूकता शिविर का आयोजन

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नैनीधार द्वारा ग्राम धीराईना में जन सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक धर्म सिंह धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को बैंक कर्मचारी रजनीश एवं कनिष्ठ लिपिक राज्य सहकारी बैंक शाखा नैनीधार विनोद भारद्वाज की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में लगभग 50 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया इसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे पेंशन पर लोन, डेयरी पर लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना तथा बैंक में चल रही विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

17/10/2024

भारत न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच में इंडिया को 46 रन पर ऑलआउट किया ।

16/10/2024

यमुना आरती...यमुना शरद महोत्सव

16/10/2024

पहाड़ी नाटी बिन बाजा में ....

  शिमला से संबंध रखने वाली नेहा दीक्षित इंडियन आइडल में आएंगी नजर 15वा सीजन 26 अक्टूबर से शुरू होगा।
16/10/2024

शिमला से संबंध रखने वाली नेहा दीक्षित इंडियन आइडल में आएंगी नजर 15वा सीजन 26 अक्टूबर से शुरू होगा।

हमारी संस्कृति के आदान प्रदान में मेलों का बहुत बड़ा योगदान-सुमित खिमटाउपायुक्त ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महो...
15/10/2024

हमारी संस्कृति के आदान प्रदान में मेलों का बहुत बड़ा योगदान-सुमित खिमटा

उपायुक्त ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव का किया शुभारंभ

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज पांवटा साहिब में 14 से 16 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव सिरमौर जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में अपना प्रमुख स्थान रखता है, वर्ष भर क्षेत्रवासी इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं। हम सबका सौभाग्य है कि पवित्र यमुना नदी पांवटा साहिब से होकर गुजरती है। भारत की सबसे पवित्र और प्राचीन नदियों में यमुना का स्मरण गंगा के साथ ही किया जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति के आदान प्रदान में मेलों का बहुत बड़ा योगदान है इनके माध्यम से जहां लोगों में मेल मिलाप होता है वहीं दूसरी ओर खरीद फिरोक्त के साथ भावी पीढ़ी को हमारी संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है।
उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में जहां हमारी संस्कृति का विस्तार और संरक्षण होता है वहीं पर इससे लोगों का मनोरंजन भी होता है।
इससे पहले उपायुक्त ने यमुना घाट पर यमुना आरती में भाग लिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
सुमित खिमटा ने दीप प्रज्वलित कर प्रथम सांस्कृतिक संध्या का विधिवत आगाज़ किया। इस से पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनियों का भी शुभारंभ किया।
एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीपीओ अदिति सिंह, जिला विकास अधिकारी अभिषेक मित्तल,तहसीलदार ऋषभ शर्मा, निदेशक जोगिंद्रा बैंक असगर अली, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, नगर परिषद के पार्षदों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पांवटा राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की आज पहली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में हिमाचली सुप्रसिद्व लोक गायक कुलदीप शर्म...
14/10/2024

पांवटा राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की आज पहली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में हिमाचली सुप्रसिद्व लोक गायक कुलदीप शर्मा अपनी मधुर आवाज से पंडाल में बैठने वाले को नचाएंगे भी ओर धूम भी मचाएंगे।

शिरगुल महाराज , बीजट महाराज की जय चूड़धार में हुई ऐतिहासिक शांत महायज्ञ52 साल बाद शांत पर्व 28 से 30 हजार श्रद्धालु पहुं...
12/10/2024

शिरगुल महाराज , बीजट महाराज की जय
चूड़धार में हुई ऐतिहासिक शांत महायज्ञ
52 साल बाद शांत पर्व 28 से 30 हजार श्रद्धालु पहुंचे चूड़ेश्वर शिरगुल महाराज के दरबार .बोलो शिरगुल महाराज की जय

11/10/2024

चूड़धार में शांत महायज्ञ सम्पन्न..
52 साल बाद हुई शांत.. जय शिरगुल महाराज

11/10/2024

l: CM सुक्खू ने लास्ट नवरात्रे में कन्या पूजन किया।

11/10/2024

चूड़धार : शिरगुल महाराज संध्या के समय आरती .…

Address

Paonta Sahib

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal State News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal State News:

Share