Newseyetv24

The News Eye TV 24 is a leading digital news platform giving voice to the voiceless and addressing socio-economic and political issues concerning the states of India.

03/11/2022
15/08/2022
25/06/2022
Today i.e 25-04-2022 in the meeting of the General House of the Bar Council Suvir Sidhu  was unanimously elected as Chai...
26/04/2022

Today i.e 25-04-2022 in the meeting of the General House of the Bar Council Suvir Sidhu was unanimously elected as Chairman, Sh. Raj Kumar Chauhaan as Vice Chairman and Sh. Gurtej Singh Grewal as Hony Secretary.

Sh. Ashok Singla, Sh. Ranvir Singh Dhaka and Sh. Surinder Dutt Sharma as Co-Chairmen.

हिन्दू संगठनों ने पटियाला में की राज्य स्तरीय मीटिंग; मंदिर एक्ट बनाने के मुद्दे को गर्मजोशी से उठाने पर की विचार चर्चाह...
24/04/2022

हिन्दू संगठनों ने पटियाला में की राज्य स्तरीय मीटिंग; मंदिर एक्ट बनाने के मुद्दे को गर्मजोशी से उठाने पर की विचार चर्चा

हिंदू संगठनों ने 4 विशेष प्रस्ताव सर्वसम्मति से किए पास

पटियाला

हिन्दू संगठनों द्वारा पटियाला में राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की प्रधानगी मनोज नन्हा, प्रदेश संयोजक, टीम मंदिर एक्ट पंजाब (हिन्दू वेलफेयर बोर्ड) ने की जबकि इस मौके पर महंत रवि कांत, चेयरमैन हिन्दू वेलफेयर बोर्ड, विजय सिंह भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, पवन गुप्ता राष्ट्रिय प्रधान शिव सेना हिंदुस्तान, विजय कपूर कार्यकारी अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, परविंदर भट्टी, प्रदेश अध्यक्ष शिव सेना हिन्द, स्वामी शेवय शून्य, प्रतिनिधि नरसिंहानंद सरस्वती, महंत भगवत दास, अध्यक्ष देवालय देव स्थान प्रबंधक समिति, कमांडर राकेश शर्मा, रिटायर्ड आर्मी अफसर, सुरिंदर पाल वर्मा संयुक्त सेक्रेटरी, हिन्दू वेलफेयर बोर्ड, सुशिल नय्यर, हिन्दू नेता समेत कई धार्मिक शख्सियतों ने शमूलियत करके अपने अपने विचार प्रकट किये। मीटिंग में बहुत गर्मजोशी के साथ हिन्दू मांदिर एक्ट बनाने पर विचार विमर्श किया। इसके आलावा हिन्दू समाज की उन्नति और भलाई समेत हिन्दुओं को एकजुट करने के प्रयासों पर अधिक ज़ोर देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी विचार किए गए।
इस अवसर पर मीडिया के साथ बात करते हुए महंत रवि कांत ने मंदिर एक्ट बनाने के लिए किए गए यत्नों का खुलकर खुलासा किया। उन्होंने पंजाब में समय समय पर आई सरकारों व् अफसरशाही के ढिलमुल रवैये पर अफ़सोस भी जताया। उन्होंने कहा कि इस दौर में हिन्दू समाज, हिन्दू संस्कृति और हिन्दू मंदिर खतरे में हैं और बचाव का रास्ता सिर्फ यही है कि हिंदू मंदिर एक्ट बनाया जाए और हिन्दुओं को अपने फैसले खुद लेने की स्वतंत्रता हो। इसके लिए सभी धार्मिक आगुओं ने एकसाथ सहयोग देने और प्रयास करने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दू समाज को एकजुट करने की जी-तोड़ कोशिश करनी होगी, नहीं तो हिंदू संस्कृति गंभीर संकट में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू संगठन चाहते हैं कि हिन्दू मंदिरों के प्रबंधन में सरकारों, राजनैतिक दलों और प्रशासन की कोई दखलंदाज़ी नहीं होनी चाहिए, मंदिरों की देखरेख, सुरक्षा और पूर्ण प्रबंध स्वतन्त्र रूप से हिन्दुओं को दे दिए जाए। उन्होंने कहा कि हम भली भांति जानते हैं कि मंदिरों को ज़्यादा अच्छे ढंग से कैसे चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे प्रयास रंग ला रहे हैं धीरे धीरे हिन्दू समाज इस विषय पर जाग रहा है अब कई हिन्दू संगठन या दल इस विषय पर अपने अपने स्तर पर आंदोलन कर रहे हैं यही हमारी सफलता है कि हम अपने समाज को सन्देश देने में सफल रहे, अब सरकारोँ को भी इसे नजरअंदाज करना आसान नही होगा।
महंत रविकांत ने बताया कि चुनाव से पहले श्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने विश्वास दिलाया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मंदिर एक्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा महंत रवि कांत ने एक पत्र दिखाते हुए ये भी बताया कि चुनाव से पहले पटियाला ज़िले के सनौर विधान सभा क्षेत्र से अब जीते हरमीत सिंह पठानमाजरा ने वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वो विधान सभा में हिन्दू मंदिर एक्ट बनाने की मांग करेंगे और अगर उनसे पहले ये मुद्दा किसी और विधायक ने उठा दिया तो वो उसका पूरा समर्थन करेंगे। ऐसा ही एक और पत्र एक और विधायक का भी दिखा कर महंत रवि कांत ने मौजूदा सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब सरकार और विधायक अपने वायदे पूरे करते हुए मंदिर एक्ट का मुद्दा विधान सभा में उठाए और मंदिर एक्ट बनाने में अपना सहयोग दें।

यहां पर जिक्रयोग है कि श्री भूतनाथ मन्दिर पटियाला में आज हिन्दू संगठनों की बैठक में चार प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुए जिनमें हिन्दू मन्दिर एक्ट को लेकर भगवंत मान मुख्यमंत्री पंजाब को पत्र लिख कर वायदा याद करवाना, हिंदुओं के विरुद्ध साजिशें रचने वालों पर बुलडोजर कारवाई को चालू करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में वकील खड़े करना, श्री भूतनाथ मन्दिर पटियाला की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले मुसलमानों के विरुद्ध कानूनी कारवाई सुनिश्चित करना और हिन्दू मन्दिर एक्ट को लेकर टीम मन्दिर एक्ट द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रमुख हिन्दू संगठनों के लोगों को लेकर एक तालमेल कमेटी गठित करना शामिल है।

Senior Advocate Anmol Rattan Sidhu To Be The New Advocate General For Punjab
14/03/2022

Senior Advocate Anmol Rattan Sidhu To Be The New Advocate General For Punjab

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन सेवा पोर्टल लांच किया। ज़रूरतमंद परिवार...
05/03/2022

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन सेवा पोर्टल लांच किया। ज़रूरतमंद परिवार पोर्टल के जरिए आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकंगे। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता के अंतर्गत 22 और गंभीर बीमारियों को भी शामिल किया गया है।

हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-1 कैथल पुलिस द्वारा निरंतर सफलता हासिल करते हुए उक्त मामले में 1 आरोपी को ...
04/03/2022

हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-1 कैथल पुलिस द्वारा निरंतर सफलता हासिल करते हुए उक्त मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 72 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में विशेष रुप से संपति विरुध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कैथल पुलिस द्वारा चोरी के अलग-...
04/03/2022

एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में विशेष रुप से संपति विरुध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कैथल पुलिस द्वारा चोरी के अलग-अलग मामलों में दो महिला आरोपियों सहित चार आरोपी काबू किए गए

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ,भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं व ...
04/03/2022

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ,भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से प्रारम्भ हो रही हैं। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल, 2022 तक तथा कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से आरम्भ होकर 13 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र में प्रात: 8.30 बजे से 11.00 बजे तक संचालित होंगी।

HBSE Website Is Very useful for all students & teacher Its interface also nice & easy to understand .... This site good thing its updated regularly time' to time...

04/03/2022

विधानसभा में हरियाणा विधिविरुद्ध धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक 2022 के पेश होने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विधेयक में किसी भी धर्म का जिक्र नहीं है। जो काम अब तक छुपकर होता था उसे रोकना इस विधेयक का मकसद है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का बलप्रयोग, धमकी, प्रलोभन, शादी द्वारा या शादी के लिए यानी कपटपूर्ण भावना से धर्म परिवर्तन नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति मर्जी से धर्म परिवर्तन करना चाहे तो उसका प्रावधान विधेयक में रखा गया है।

  vij
04/03/2022

vij

04/03/2022

हरियाणा के कई जिलों में सीएम फ्लाइंग ने दूध डेयरियों पर रेड की। इस दौरान टीम की निगरानी में फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा FSO मोबाईल लैब से मौके पर ही सैंपलिंग व टेस्टिंग भी की गई। तकरीबन 20000 लीटर दूध मानव उपयोग के लिए सही नहीं पाया गया, जिसे नष्ट किया गया।

सीएम फ्लाइंग की यह रेड, भिवानी, फतेहाबाद, पलवल व यमुनानगर में की गई और सोनीपत, पंचकूला, फरीदाबाद, हिसार, नारनौल, अंबाला, पानीपत, रेवाड़ी, करनाल व झज्जर जिलों में अभी भी जारी है। दूध में मिलावट की शिकायत को देखते हुए अन्य जिलों में भी रेड की जाएगी

04/03/2022

खनन क्षेत्र को मुकदमेबाजी/विवादरहित सुनिश्चित करने के लिए विवादों का समाधान करने हेतु ‘एकमुश्त निपटान योजना'

खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने खनन क्षेत्र को मुकदमेबाजी/विवादरहित सुनिश्चित करने के लिए विवादों का समाधान करने हेतु ‘एकमुश्त निपटान योजना (ओटीएस)’ तैयार की है। इसके तहत अब तक 168 मामलों की जांच की जा चुकी है और निपटान हेतु 15 मार्च 2022 तक तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि एकमुश्त निपटान योजना के तहत अब तक 168 मामलों की जांच की गई है जिसमें कुल बकाया राशि 811.91 करोड़ रूपए बनती है। ओटीएस योजना के तहत बकाया देय राशि को घटाकर 148.59 करोड़ रूपए है , जिसमें 158 खनिकों द्वारा कुल राशि 37.39 करोड़ रुपए पहले ही जमा करवा कर 379.14 करोड़ रुपए की कुल बकाया राशि का निपटान किया जा चुका है। इसके इलावा 3 खनिकों द्वारा स्वत: ही 1.86 करोड़ रूपए जमा करवाकर 12.05 करोड़ रूपए की लम्बित बकाया राशि का निपटान किया जा चुका है।
खनन मंत्री ने बताया कि इस योजना के अनुसार अब तक अधिसूचित कुल 171 मामलों की जांच की गई जिसमें कुल बकाया राशि 823.96 करोड़ रूपए है और एकमुश्त निपटान योजना के तहत गणना अनुसार बकाया देय राशि घट कर 150.45 करोड़ रुपए रह गई है। इसमें कुल 391.19 करोड़ रूपए की राशि का निपटान करते हुए कुल 39.25 करोड़ रूपए ओटीएस योजना के तहत 161 खनिकों से वसूल की जा चुकी है।

04/03/2022

यूक्रेन से मुंबई पहुंचे हरियाणा के छात्रों ने मुख्यमंत्री श्री Manohar Lal का धन्यवाद किया.

04/03/2022
04/03/2022

Hon'ble Chief Minister Shri Jai Ram Thakur with the officers of Finance Department before presenting the Annual State Budget for the Financial Year 2022-23 in the House on 4-3-2022.

04/03/2022

दूसरे राज्यों के साथ लगती हरियाणा की सीमा पर लगाए जाएंगे पिल्लर: डिप्टी सीएम

हरियाणा की दूसरे राज्यों के साथ लगती सीमा पर पूरे प्रदेश में पिल्लर लगाए जाएंगे ताकि बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों के बीच विवाद उत्पन्न न हों। पानीपत जिला से इसकी शुरूआत कर दी गई है।
यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां हरियाणा विधानसभा के सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश की पंजाब, दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान के साथ सीमा लगती है जहां पर कई बार लोगों के बीच अपनी जमीनी-हद को लेकर परस्पर विवाद होते रहते हैं, इनके समाधान के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश की सीमा पर पिल्लर लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने सदन को अवगत करवाया कि हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पिल्लर लगने की प्रक्रिया पानीपत में शुरू कर दी गई है। इसमें एक साल में पांच रेफरेंस पिलर, 91 सब रेफरेंस पिलर तथा 2423 बाउंड्री पिलर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने दोनों प्रदेशों के बीच सीमा-विवाद के मामले पर बताया कि हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश सीमा विवाद के समाधान हेतु एक अधिनियम नामत: ‘हरियाणा और उत्तर प्रदेश (सीमा-परिवर्तन)अधिनियम ,1979’ को भारत सरकार द्वारा ‘अधिनियम संख्या 31 ऑफ 1979’ द्वारा अधिसूचित किया गया था। इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार भारत सरकार द्वारा ‘दीक्षित अॅवार्ड’ पारित किया गया था और दोनो राज्यों में सीमाओं के मध्य भारतीय सर्वेक्षण विभाग की सहायता से बाउन्ड्री पिल्लर स्थापित किए गए थे। यमुना नदी के बहाव के कारण तथा समय के साथ बाउन्ड्री-पिल्लर नदी में बह गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मध्य लखनऊ में 14 दिसंबर 2019 को तथा दोनों राज्यों के अधिकारियों के मध्य 9 जनवरी 2020 को चण्डीगढ़ में एक बैठक हुई थी। यह मामला सर्वे ऑफ इण्डिया के साथ भू-सीमांकन हेतु टेकअॅप किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक समालखां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राणा माजरा से गांव सीमबलगढ़ तक यमुना नदी के साथ-साथ 42 किलोमीटर स्थित गांवो की भूमि का संबंध है, वह राजस्व अभिलेखों में ‘शामलात देह’ है, इसलिए कानून के अनुसार ग्रामीणों के पास कब्जा व गिरदावरी होने के उपरान्त भी स्वामित्व की प्रविष्टियां राजस्व अभिलेखों में उनके नाम करना संभव नहीं है।
जब प्रश्नकर्ता सदन के सदस्य ने वर्ष 2012 में उक्त जमीन के संबंध में कथित गड़बड़ी होने की बात कही तो श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर सदन के सदस्य मांग करेंगे तो इस बारे में जांच करवाई जा सकती है।

04/03/2022

शून्यकाल में सभी सदस्यों को बोलने का अवसर मिले, इसलिए संसद की तर्ज पर ड्रॉ ऑफ लॉट्स की शुरुआत

विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द ने लोकसभा की तर्ज पर विधायी कार्य संचालित करने की एक नई परिपाटी की शुरूआत करते हुए शून्यकाल में ड्रॉ ऑफ लॉट्स के माध्यम से सदस्यों का नाम निकालकर उन्हें बोलने का अवसर प्रदान किया है।
विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन शून्यकाल के लिए 13 विधायकों ने बोलने के लिए अपने नाम पेटी में डाले थे, जिनमें से 10 की पर्ची निकाली गई और उन्हें 5-5 मिनट बोलने का अवसर दिया गया, जिसमें कई विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ राज्य के सार्वजनिक हित के मुद्दे भी सदन में रखे। राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने जवाब में सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री इन मुद्दों को समायोजित करेंगे।
हरियाणा विधानसभा में 2 मार्च से आरम्भ हुए बजट सत्र की शुरूआत भी लोकसभा की तर्ज पर की गई। हालांकि विधानसभा सत्र की कार्यवाही के लिए जारी समय सारिणी के अनुसार शून्यकाल का प्रावधान भी नहीं रखा गया था, परंतु सदन में सदस्यों के आग्रह पर इसे किया गया और संसदीय कार्यमंत्री श्री कंवरपाल ने प्रस्ताव रखा कि आज 4 मार्च को सदन की कार्यवाही 2 बैठकों में की जाए, जिसका सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इसलिए आज सदन 10 बजे से आरम्भ होकर बाद दोपहर 1.30 बजे तक तथा 2.30 बजे से 6.30 तक चलेगा।

 #ग्यारह  रुद्री  स्कूल कैथल
04/03/2022

#ग्यारह रुद्री स्कूल कैथल

04/03/2022

2023 तक आईएमटी खरखौदा के विकसित होने पर कई जिलों को मिलेगा फायदा – उपमुख्यमंत्री

डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आईएमटी खरखौदा को वर्ष 2023 के अंत तक पूरी तरह से विकसित कर दिया जाएगा। जिस प्रकार से गुरूग्राम जिला में विभिन्न कंपनियों के आने से आस-पास का क्षेत्र डेवलैप हुआ है उसी प्रकार खरखौदा में आईएमटी विकसित होने पर पड़ोस के जिले जींद,पानीपत, रोहतक, झज्जर आदि में बड़ी कंपनियों के सहायक-उद्योग लगने से जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे वहीं क्षेत्र में विकास होगा। उन्होंने बताया कि आईएमटी खरखौदा में मारूति ने 800 एकड़ तथा सुजुकी मोटरसाईकिल ने 100 एकड़ में अपना प्लांट लगाने के लिए सरकार को आवेदन किया है, इस प्रपोजल को तकनीकी कमेटी अंतिम रूप देने में लगी है।
श्री दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा आईएमटी खरखौदा से संबंधित उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से आईएमटी खरखौदा को विकसित करने पर राज्य सरकार द्वारा बल दिया गया है। इस आईएमटी में 237.35 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सीवरेज, लाईट एवं सडक़ के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है।
उपमुख्यमंत्री ने विस्तार से उक्त प्रश्न से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि एचएसआईआईडीसी ने जिला सोनीपत के आईएमटी खरखौदा के विकास के लिए वर्ष 2013 में 3217.19 एकड़ भूमि अर्जित की थी। इसमें 19 मार्च 2020 की अनुमोदित वर्तमान अभियन्ता योजना के अनुसार 3217.19 एकड़ में से 1243.28 एकड़ औद्योगिक प्लॉटों के लिए तथा बाकी अन्य प्रयोजनों के लिए जैसे कि संस्थागत प्रयोग (147.61 एकड़) , वाणिज्यिक प्रयोग (171.51 एकड़) , लोक उपयोगिता/भवन (168.47 एकड़ ), आर एण्ड आर प्लाट ( 109.29 एकड़ ) , आर एण्ड आर पाकेट तथा भूमि एकगीकरण (पूलींग ) प्लाट/आवास (163.58 एकड़ ) तथा हरित पट्टी , खुले स्थल इत्यादि के लिए आरक्षित है उन्होंने आगे बताया कि साधारण उद्योग के लिए 2965 प्लाट है , जिसमें से निगम ने साधारण श्रेणी में 788 प्लाट भूमि पूलींग स्कीम में 293 प्लाट आवंटित किए हैं।
श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आज तक आईएमटी खरखौदा में 1884 प्लाट आबंटित नहीं किए गए हैं जिनकी नीलामी के माध्यम से आबटन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। आईएमटी खरखौदा के 3217.19 एकड़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में अवसरचना सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 1904.46 करोड़ रूपए की राशि की डी.पी.आर 18 सितंबर 2020 को अनुमोदित की गई थी जबकि पर्यावरण मंजूरी 14 सितंबर 2020 को प्राप्त हुई थी। पहले चरण में मास्टर रोड़ के विकास का कार्य शुरू किया गया था जिसकी चौड़ाई 60 मीटर है। इसके निर्माण के लिए कार्य-आदेश मैसर्स पी.आर.एल प्रोजेक्टस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कुल 95.67 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रभाव के साथ आबंटित किया गया था। एजेंसी द्वारा 60 मीटर मास्टर रोड़ का लगभग 37 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। साथ ही 500 एकड़ से अधिक भूमि पर बुनियादी अवसंरचना विकास का कार्य भी लिया गया है। के.एम.पी. एक्सप्रेसवे/खरखौदा दिल्ली से सटे 600 एकड़ के औद्योगिक क्षेत्र तथा आरएंडआर नीति के तहत आबटन के लिए निर्धारित क्षेत्र समीपवर्ती ग्राम रामपुर कुण्डल में अवसरंचना सुविधाएं जैसे कि सडक़ नेटवर्क,जलापूर्ति, सीवरेज सिस्टम, स्टोर्म वाटर, ड्रेनेज सिस्टम, विद्युतिकरण और स्ट्रीट लाईट के लिए 237.35 करोड़ रूपए राशि की डीएनआईटी निविदा दस्तावेज स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पहले टेंडर आमंत्रित किए गए थे परन्तु कोई निविदा प्राप्त नही हुई है, अब संशोधित टेंडर जारी किया जा रहा है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा और आईएमटी खरखौदा को वर्ष 2023 के अंत तक पूरी तरह से विकसित कर दिया जाएगा।

(File Photo

सेंट  पीटर्स अकेडमी  मे शपथ ग्रहण  समारोह करवाया गया
04/03/2022

सेंट पीटर्स अकेडमी मे शपथ ग्रहण समारोह करवाया गया

03/03/2022
03/03/2022

डायल 112 परिवार के लिए बनी वरदान: घर से लापता तीन बच्चों को परिजनों तक सकुशल पहुंचाया, परिजनों ने कहा ’थैंक्स’ हरियाणा पुलिस

मुसीबत के समय लोगों की सहायता को तत्पर रहने वाली हरियाणा पुलिस की डायल-112 सेवा भट्टू कलां, जिला फतेहाबाद के एक परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए लापता तीन मासूमों को उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचाकर परिवार की खुशियां लौटाई है।
बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इसके लिए पुलिस का आभार जताया।
भट्टू मंडी स्थित माचरा मंडी निवासी एक व्यक्ति के 2, 3 व 4 साल के तीन मासूम बच्चे खेलते-खेलते घर से दूर चले गए। परिजनों को बच्चों के घर से लापता होने की सूचना मिली तो उन्होंने तीनों बच्चों की तलाश शुरू की। तीनों बच्चे चलते-चलते भट्टू में कैंची चैक पर पहुंच गए। यहां किसी व्यक्ति ने बच्चों को अकेले देखा तो इस बारे डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही ईआरवी 214 पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत उस जगह पर पहुंचे।
पुलिस ने तीनों बच्चों को पहले कुछ खाना खिलाया और पूछताछ की लेकिन बच्चे परिजनों बारे कुछ बताने में असमर्थ थे। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने तीनों बच्चों को गाड़ी में बिठाया और आसपास पूछताछ करते हुए परिजनों की खोज की। बच्चों को ढूंढ रहे परिजनों को जब इस बारे सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे।
परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तीनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया। तीनों बच्चों को सकुशल देखकर परिजनों की खुशी की ठिकाना नहीं था और उन्होंने इसके लिए पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

03/03/2022

बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने बताया कि जिला सिरसा में अब तक कुल 4300 लोगों ने अपने नलकूप कनैक्शन के लिए राशि जमा करवा दी है, जिसमे से 2547 लोगों /आवेदको के कनैक्शन जारी किए जा चुके हैं और शेष 1753 प्रक्रिया में है, जिनको 30.06.2022 तक जारी किए जाने की संभावना है ।
श्री रणजीत सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आठ कंपनियां पांच साल की गारंटी के साथ सबमर्सिबल मोटर पम्पसेट उपलब्ध करवाती है।

03/03/2022



अगले कुछ घंटों में राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना व होडल के आसपास के क्षेत्रों में 30-50 किमी / घंटा की गति के साथ हवाएं, हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

हरियाणा सरकार ने 1 मार्च 2022 से स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब स्कूल प्रात 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे। इस...
28/02/2022

हरियाणा सरकार ने 1 मार्च 2022 से स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब स्कूल प्रात 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

27/02/2022

युद्ध क्षेत्र के हालात देखिए-रूस द्वारा यूक्रेन पर लगातार बमबारी

ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के पदाधिकारियों ने हटिया विधायक श्रीमान नवीन जयसवाल जी मुलाकात कर झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्सशन ए...
26/02/2022

ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के पदाधिकारियों ने हटिया विधायक श्रीमान नवीन जयसवाल जी मुलाकात कर झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्सशन एक्ट करवाने की मांग की एवं अगामी बजट सत्र में पूरे झारखंड राज्य के अधिवक्ताओं के लिए 100 करोड़ रुपया आवंटित करने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिस पर नवीन जयसवाल जी ने भरोसा दिया कि अगामी बजट सत्र में इस बात को रखा जाएगा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को भी लागू करवाने की मांग को रखी जायेगी।पदाधिकारी में प्रदेश अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, महासचिव सत्येन्द्र प्रसाद सिंह,जिला उपाध्यक्ष मो0 ज़ाकिर हुसैन मौजूद थे।

24/02/2022

* NATO put more than 100 warplanes on alert. It will reinforce troops on its eastern flank but has no plans to deploy any in Ukraine, Secretary-General Jens Stoltenberg said.

* Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy urged citizens prepared to defend the country to come forward, promising weapons to everyone who wanted them.

24/02/2022

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में हरियाणा साहित्य पर्व सम्मान समारोह के दौरान पुस्तकों का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल सहित अकादमियों के उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

24/02/2022

कैथल जिले से नशे को जडमूल से मिटाने के उद्देश्य से एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार नशे का काम करने वाले अपराधियो पर निरंतर रुप से शिकंजा कसते हुए चौंकी भागल पुलिस द्वारा 980 ग्राम डोडा पोस्त के साथ आरोपी काबु

24/02/2022

At least 7 killed, 9 injured in Russian shelling, says Ukraine

Russia destroys Ukraine airbases, air defences
24/02/2022

Russia destroys Ukraine airbases, air defences

23/02/2022

हिमाचल में स्वर्ण आयोग का हुआ गठन

देश में वित्त प्रबंधन में हरियाणा अव्वलपंचकूला में वित्त भवन के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि दे...
23/02/2022

देश में वित्त प्रबंधन में हरियाणा अव्वल

पंचकूला में वित्त भवन के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में वित्त प्रबंधन में हरियाणा अव्वल है। वित्त विभाग किसी भी सरकार के लिए वैसे ही काम करता है जैसे शरीर के लिए हृदय। प्रदेश का वित्त जनता का वित्त है, हम केवल उसके प्रहरी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष हम बजट बनाते हैं। आय और खर्च में संतुलन बनाते हैं। कोविड में आय कम होने पर भी हमारा Fiscal Deficit सीमित रहा। हमने केंद्र सरकार की ऋण सीमा के अंदर हमारा ऋण रखा।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास शुल्क के मुद्दे पर विपक्ष लोगों को बरगला रहा है। ये 2018 में बढ़ाया गया था, लेकिन विपक्ष आज इसकी गणना ही गलत कर रहा। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था के लिए निकायों को मजबूत करना होगा।

Address

Paonta Sahib
173025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newseyetv24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newseyetv24:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Paonta Sahib

Show All