Baat janta ki

Baat janta ki सीधी बात जनता से

28/03/2024
28/03/2024
26/01/2024

पांवटा साहिब : पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

25/01/2024

सभी प्रदेश वासियों को हिमाचल स्थापना दिवस की हार्दिक सुभकमनाएं

20/01/2024

राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर ने लोगों को कर एवं अवैध शराब तस्करी के बारे में किया जागरूक,

19/01/2024

एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने 26 जनवरी को लेकर तैयार किया मास्टर प्लान, देखें

पांवटा साहिब में 20 जनवरी को होगा पावर कट, इन क्षेत्रों में नहीं होगी बिजलीपांवटा साहिब में सब स्टेशन के रख रखाव हेतु प्...
18/01/2024

पांवटा साहिब में 20 जनवरी को होगा पावर कट, इन क्षेत्रों में नहीं होगी बिजली

पांवटा साहिब में सब स्टेशन के रख रखाव हेतु प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बद्रीपुर: भूपपुर, केदारपुर, रैनबैक्सी चौक, भाटांवाली, बद्रीपुर, कुमार मोहल्ला, गुज्जर कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, तारूवाला घाटी, जग्गा वाली गली, सेंट तेजा सिंह गली, मेहताब गली, अमर कॉलोनी, धर्मकोट, नया कोट, गंगूवाला, बातापुल, बहराल।

सतीवाला, गुट्टनपुर, बातामंडी, चुंगी नंबर-6, नव विहार कॉलोनी, डिग्री कॉलेज, सूर्या कॉलोनी, सुभखेड़ा, महादेव, शिव शक्ति कॉलोनी, जामनीवाला, टोका, खारा, कुंडियो, हिमुडा कॉलोनी, पहाड़ी कॉलोनी, कुंजा मतरालियन, 11 केवी तारुवाला: तारुवाला, जट्टमोहल्ला, ए ब्लॉक, बी ब्लैक, सी ब्लॉक, हिमालयन कॉलोनी, 33 केवी मालवा फीडर 33 केवी रामपुरघाट: बरोटीवाला, रामपुरघाट, सीमेंट पैंट और क्रशर, डेंटल कॉलेज, पट्टी नत्था सिंह, 33 केवी गिरी: मैनकाइंड 1 और 2, फ्रंटियर अलॉय आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं होगी।

आम जनता से सहयोग की अपील है।

18/01/2024

पांवटा साहिब के डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगा कर किया काम, सरकार से अपनी मांगों को पूरा न करने को लेकर जताया रोष

कृपया बच्चे की मदद करें 🙏🙏सिरमौर के पांवटा साहिब के तहत आदर्श कालोनी राजबन के 9 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र नरेश कुमार ब्लड...
15/01/2024

कृपया बच्चे की मदद करें 🙏🙏
सिरमौर के पांवटा साहिब के तहत आदर्श कालोनी राजबन के 9 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र नरेश कुमार ब्लड कैंसर से पीड़ित है तथा पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। नरेश कुमार दिहाड़ी मजदूरी से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से बच्चे का उपचार करवाना मुश्किल हो रहा है।
कृपया आप सभी बच्चे के उपचार करने के लिए आर्थिक मदद करने के लिए सहयोग करें तथा मदद के लिए आगे आए ।
Mobile number 8580490687

पांवटा साहिब के बहराल में स्पेशल डिटेक्शन सेल ने 1920 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तारपांवटा साहिब के सीमावर्ती क...
09/01/2024

पांवटा साहिब के बहराल में स्पेशल डिटेक्शन सेल ने 1920 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार

पांवटा साहिब के सीमावर्ती क्षेत्र बहराल में एक सहारनपुर निवासी के पास भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा और यूपी के बॉर्डर एरिया बहरहाल में यूपी निवासी 23 वर्षीय युवक के पास भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं।

नाहन की स्पेशल डिटेक्शन सेल, एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस द्वारा यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद शफीउद्दीन पुत्र स्व. मेहबूब निवासी ग्राम माजरा थाना रायपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर (यूपी) उम्र 23 साल, के तौर पर हुई है।

जिसे टीम द्वारा लाल ढांग के पास, बहराल पांवटा साहिब में दबोचा गया है जिसके कब्जे से 1920 ट्रामाडोल कैप्सूल जिस मामले में थाना पांवटा साहिब में धारा 22-61-85 एन के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मामले मैं पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया है कि नाहन की एक स्पेशल टीम को आरोपी को रंगे हाथ दबोचने में सफलता हासिल हुई है आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

पांवटा साहिब के पुरुवाला में एक बाइक सवार 6 किलो भुक्की/चुरापोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया  पुलिस द्वारा मिली जानका...
09/01/2024

पांवटा साहिब के पुरुवाला में एक बाइक सवार 6 किलो भुक्की/चुरापोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें आरोपी को दबोचने में सफलता उस समय हासिल हुई जब पुलिस की एक टीम जिसमे भुपेन्द्र सिंह I/O पुलिस थाना पुरुवाला गश्त सुराग बुरारी जुआ अधिनियम, मादक पदार्थ अधिनियम के लिए रवाना थे।

तभी पुलिस की टीम जब पुरुवाला बाजार से गश्त करती हुई नजदीक महेन्द्र ठाकुर बार एण्ड रेस्टोरेंट पुरुवाला पहुंची तो किसी खास से सुचना मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम *कपिल देव पुत्र संत राम निवासी गाव शुनोग डा0खा0 शिबा तह0 पावंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश व उम्र 38 साल पुरुवाला* है जोकि आसपास ट्रक चालको आदि को चुरा पोस्त/भुक्की बेचने का धन्धा करता है।

जो आज अपने मोटर साईकिल न0 HP17G-3165 हीरो ग्लैमर जिसका रंग लाल काला है पर एक पिठठु बैग में भारी मात्रा में चुरा पोस्त/भुक्की लेकर आ रहा है जो गोरखुवाला चौक के रास्ते से होकर गांव पुरुवाला के बीचो बीच आ रही सड़क कच्ची से पुरुवाला आ रहा है।

यदि इसी समय उसे गांव की कच्ची सड़क में आते समय रोककर बैग की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में चुरा पोस्त बरामद हो सकती है।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा कच्ची सड़क गांव पुरुवाला के पास रुक कर मोटर साईकिल के आने की इन्तजारी रखी गई।

दिन के समय गोरखुवाला की तरफ से एक व्यक्ति लाल काले रंग के मोटर साईकिल न0 HP-17G-3165 पर आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस की सहायता से रोका तो चालक एकदम घबरा गया।

Moter Cycle चालक ने मोटर साईकिल की टंकी पर एक काले भूरे रंग का पिट्ठु बैग रखा हुआ था। M/Cycle चालक ने पुछने पर अपना नाम पता कपिल देव पुत्र स्वर्गीय संत राम निवासी गांव शुनोग पोस्ट आफिस शिवा तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 वउम्र 38 साल बतलाया।

जिसके बाद पुलिस व स्वतंत्र गवाहो की मौजुदगी मे कपिल देव के M/cycle की टंकी पर रखे पिठू बैग बरंग काला-भुरा मार्का डारमोनी को टंकी से उतारकर चैक किया गया।

जो तलाशी के दौरान बैग की बीच वाली जीप के अन्दर से दो पोलीथीनो के लिफाफे के अन्दर भुरे रंग का पाउडर नुमा पदार्थ अखबार के टुकडे लगाकर बंद करके रखे बरामद हुऐ।

जो बरामद पदार्थ अनुभव के आधार पर चुरा-पोस्त/भुक्की होना पाया गया। जिसे तोला गया जो तोलने पर बरामद चुरा पोस्त/भुक्की का कुल वजन 6.086 kg पाया गया।

आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे NDPS ACT के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने की है।

शिलाई में पेश आया हादसा : बोबरी बश्वा रोड पर खाई में गिरी बोलेरो कैम्पर, 2 की मौत 17 घायल...शिलाई में पेश आया हादसा : बो...
09/01/2024

शिलाई में पेश आया हादसा : बोबरी बश्वा रोड पर खाई में गिरी बोलेरो कैम्पर, 2 की मौत 17 घायल...

शिलाई में पेश आया हादसा : बोबरी बश्वा रोड पर एक बोलेरो कैम्पर खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमे 2 लोगो की मौत हुई है जबकि 17 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक शिलाई के बोबरी बश्वा रोड गाडी नंबर HP 85 –1377 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी है।

जिसकी सूचना पुलिस प्रभारी थाना शिलाई को मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई।

पुलिस द्वारा मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर पाया गया कि गाडी मे कुल 19 व्यक्ति सवार थे। जिनमे से l तकरीबन 17 व्यक्ति घायल हुए है व दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।

सभी घायलों को मौके पर उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया था। जहां पर कुछ का इलाज चल रहा है जबकि अन्य घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा गया है।

हादसे में घायलों की पहचान
01. दलीप पुत्र श्री पुनिया राम निवासी गांव बशवा उमर 35 वर्ष
02. काजल पुत्री श्री सुधीर कुमार निवासी गांव क्वानू बउम्र 17 साल
03. अर्जुन पुत्र श्री चमेल सिंह निवासी गांव बोबरी उमर 25 साल ड्राईवर
04 रीतिका पुत्री श्री बहादुर सिंह निवासी गांव बश्वा उम्र 17 वर्ष
05 रौनक पुत्र श्री बंसी राम गांव बश्वा 18 वर्ष
06 युवराज पुत्र सन्तराम गांव बश्वा 18 वर्ष
07 नरायणी देवी पत्नी श्री बंसी गांव बश्वा 48 वर्ष
08 उत्तम पुत्र प्रताप सिंह गांव बश्वा 25 वर्ष
09 प्रतिभा पुत्री श्री मनसा राम गांव बश्वा 24 वर्ष
10 विजय ऊर्फ बीजा राम पुत्र कालू राम गांव बश्वा 35 वर्ष
11 निर्मला पुत्री श्री सुन्दर सिंह गांव बश्वा 20 वर्ष
12 विक्रम पुत्र शुप्पा राम गांव बश्वा 34 वर्ष
13 अभिषेक पुत्र जोगी राम गांव बश्वा 17 वर्ष
14 सुन्दर सिंह पुत्र शोभा राम गांव बश्वा 40 वर्ष
15 अभिषेक पुत्र स्वरूप गांव बश्वा 18 वर्ष
16 विनोद पुत्र विजय गांव बश्वा 45 वर्ष
17 नेहा पुत्री बंसी राम गांव बश्वा 17 वर्ष के तौर पर हुई है

जबकि हादसे में मरने वालो की पहचान
1. करीना पुत्री श्री फकीर चन्द निवासी गांव हंडाड़ी वउम्र 19 वर्ष
2. मोहन सिंह पुत्र श्री प्रीतम सिंह गांव बश्वा उम्र 62 वर्ष के तौर पर हुई है।

मामले में पुष्टि डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने करते हुए कहा कि दो लोगों की मौके पर मौत हुई है जबकि 17 लोग घायल हुए है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है तथा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

02/01/2024

ST का दर्जा मिलने के बाद हाटियो में जश्न का माहौल

पांवटा साहिब : ऐसे सख्त कानून लागू कर हो रहा गरीब ड्राइवरों के साथ नाइंसाफ, अपना फैसला जल्द से जल्द वापस ले केंद्र सरकार...
01/01/2024

पांवटा साहिब : ऐसे सख्त कानून लागू कर हो रहा गरीब ड्राइवरों के साथ नाइंसाफ, अपना फैसला जल्द से जल्द वापस ले केंद्र सरकार.....

तहसीलदार ऋषभ शर्मा के माध्यम से एसडीएम पांवटा को ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने कहा कि आपसे निवेदन है कि भारत देश में हो रहा ड्राइवर भाईयों के साथ अत्याचार जो हमारे काले कानून को केन्द्र सरकार ने हमारे उपर लागू किया है।

इस कानून का पुरे देश भर के ड्राइवर यूनियन के भाई कड़ा विरोध करतें है। जिसके कारण पूरे देश भर में चक्का जाम कर रहे है। और बस यूनियन पूरे कंधे से कंधा मिलाकर इस फैसले को जमकर विरोध करेंगे।

बस यूनियन हमारा यहां चक्का जाम का फैसला तब तक नहीं बदलेगा जब तक केंन्द्र सरकार ने जो हमारे उपर जो काला कानून लागू किया गया है उसको वापस नहीं ले लेती।

यूनियन का कहना है केंद्र सरकार और मोदी सरकार द्वारा बनाया गया यह कानून केवल गरीबों पर ही लागू हुआ है जो कि सरासर गलत है।

बातचीत करते हुए यूनियन के सदस्य टेकचंद राजपूत बताया सरकार द्वारा बनाए गए इस कानून में गरीब परिवार के बेटे और उसके परिवार का शोषण हो रहा है यदि वे 5 लाख जुर्माना और 10 साल की सजा काटेंगे तो उनके परिवार का भरण पोषण कौन करेगा।

क्योंकि कोई भी अमीर घर का बेटा या आप शौक से ट्रक किया बस ड्राइवर नहीं बनता है वह अपनी मजबूरी के चलते एक ड्राइवर बनता है जब तक एक ड्राइवर शाम को अपने घर नहीं पहुंच जाता तब तक उसके परिवार का एक एक सदस्य उसकी वापस लाने की रह तकता है।

और कोई भी गरीब का बेटा या भाई यह कतई नहीं जाएगा की वह घर से निकाल कर कम पर गया है तो कोई अपराध करेगी यदि जाने कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसमें वह जानबूझकर अपराधी नहीं है।

सरकार द्वारा बनाई गई है बहुत गलत है इसलिए जब तक सरकार अपना यह फैसला वापस नहीं लेती तब तक बस यूनियन लगातार अपना धरना प्रदर्शन करने में लगी रहेगी।

इस दौरान बस यूनियन से राजेश ठाकुर, पिंटू धनबीर, पुनीत शर्मा, बलदीप, विजेंद्र, सुरजीत सिंह, विकी, इंतजार, मनोज राणा, जयमल सिंह, नवजोत सिंह, खजान, विजेंद्र सिंह, चतर सिंह, बंटी, विकी, पुरन आदि शामिल रहे।

हाटी समुदाय को बधाई, आखिर रंग लाया गिरी पर की जनता का वर्षों पुराना संघर्ष
01/01/2024

हाटी समुदाय को बधाई, आखिर रंग लाया गिरी पर की जनता का वर्षों पुराना संघर्ष

26/11/2023

हरियाणा के फरीदाबाद में एक लड़की के साथ बहुत ही अनोखे ढंग से साइबर ठगी हुई है, और मेरे विचार से आप सबको भी इस बारे में जानना चाहिए।

Paonta Sahib: क्या सरोजिनी को मिलेगा न्याय?दो बच्चों की मां को मार कर फंदे पर लटकाने का आरोप, मां बाप और भाई ने लगाई न्य...
15/11/2023

Paonta Sahib: क्या सरोजिनी को मिलेगा न्याय?दो बच्चों की मां को मार कर फंदे पर लटकाने का आरोप, मां बाप और भाई ने लगाई न्याय की गुहार....

Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में विवाहिता की मारपीट के बाद फंदे से लटकने से मौत का मामला सामने आया है जिसमें युवती की मां ने बेटी के पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकरण निवासी हरदोई यूपी ने 14 नवंबर को पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे सूचना मिली की 13 नवंबर को उसकी बेटी सरोजिनी पत्नी महावीर उम्र 25 वर्ष निवासी जिला हरदोई ग्राम तिर्या (यूपी) की मौत हो गई है।

जब उसने सरोजिनी का शव देखा तो उसके पूरी शरीर पर मारपीट और जख्मों के निशान थे। उसके शराबी पति ने उसे मार कर फंदे पर लटकाया है।

पिता ने बताया कि सरोजिनी की शादी 3 साल पहले महावीर के साथ हुई थी। उसके पास दो बच्चे हैं जिसमें एक की उम्र 4 महीने और एक की उम्र डेढ़ साल है। वे दो माह से पांवटा साहिब के रामपुर घाट में रह रहे हैं। वे यहां दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।

महावीर सरोजिनी से लगातार मारपीट करता था। उन्हें संदेह है कि महावीर ने ही सरोजिनी की पीट पीट कर हत्या कि और बाद में उसे फंदे पर लटका दिया।

उधर, जब इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

मामले में परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टपोर्टम करवा लिया गया है। पोस्टपोर्टम रिपोर्ट का इंतजार है रिपोर्ट के आधार पर आगामी करवाई की जाएगी।

Paonta Sahib: मिश्रवाला में आग में झुलसी 20 वर्षीय युवती,  गंभीर हालत में रैफर Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित म...
13/11/2023

Paonta Sahib: मिश्रवाला में आग में झुलसी 20 वर्षीय युवती, गंभीर हालत में रैफर

Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित मिश्रवाला में एक 20 वर्षीय युवती आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई है।

Paonta Sahib: मिश्रवाला में हुआ बड़ा हादसा! आग में झुलसी 20 साल की युवती! गंभीर हालत में रैफर

जानकारी के मुताबिक परिजनों का कहना है की रूकसार उम्र 20 वर्ष पुत्री अलीशेर निवासी पोस्ट ऑफिस मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब अपने घर में अपनी माता जी के साथ नाश्ता करने के बाद रसोई में काम करने चली गई।

काम करते समय उसके सर पर स्लैब पर रखा थिनर गिर गया था और वह फिर भी काम में लगी रही, परंतु जैसे ही उसने गैस ऑन किया तो गैस की आंच ने उसको अपनी चपेट में ले लिया।

लड़की के आग में झुलसने की सूचना जैसे ही बाहर बैठे परिवार के सदस्यों को लगी वे उसको आनंन फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।

वहीं, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कमाल पाशा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय युवती आज की चपेट में आने से लगभग 80% जल चुकी है।

उन्होंने बताया कि लड़की को प्राथमिक उपचार कर आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाता है और पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

उधर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पूछे जाने पर बताया कि अभी पीड़िता के बयान नही हो पाए हैं। बयान होने के पश्चात आगे की कारवाई अमल में लाई जाएगी।

आभा आईडी के लिए अपना आधार मोबाईल से लिंक अवश्य करें-डा. अजय पाठकनाहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक के बताया...
09/11/2023

आभा आईडी के लिए अपना आधार मोबाईल से लिंक अवश्य करें-डा. अजय पाठक

नाहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक के बताया गया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जिला में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की ‘‘आभा’’ आईडी बना रही हैं। किन्तु मोबाईल से आधार लिंक न होने के कारण इस कार्य में बाधा आ रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आग्रह है कि वह अपने आधार को अपने मोबाइल से लिंक करवायें ताकि उनकी आभा आईडी बन सके। उन्होंने कहा कि आधार को फोन से लिंक करवाने पर उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं में भी मिलता रहेगा।

डा. अजय पाठक ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब भी आशा वर्कर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उनके घर आए तो उन्हें अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी जैसे बी.पी. शुगर, टी.बी. देकर उनका सहयोग करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड. अजय पाठक ने कहा कि अगर लोग अपनी और अपने परिवार की आभा आई डी. बनवायें तो उसके बहुत फायदे है, जैसे की अस्पताल से मिलने वाली पर्ची रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज इस आभा आई.डी. में ही सुरक्षित रहेंगे।

सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई-सुमित खिमटासिरमौर जिला पर्यावरण योजना-2023 की समीक्षा ...
09/11/2023

सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई-सुमित खिमटा

सिरमौर जिला पर्यावरण योजना-2023 की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निष्पादन का प्रबंधन सुव्यवस्थित ढंग से किया जाना अत्यंत जरूरी है।

इस दिशा में समय-समय पर जिला के सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने क्षेत्र में कचरे के निष्पादन के लिए अब तक उठाये गये पगों की ‘‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’’ तुरंत प्रस्तुत करें।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज गुरूवार को नाहन में जिला पर्यावरण योजना-2023 की समीक्षा के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

सुमित खिमटा ने साडा क्षेत्रों, नगर निकायों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कचरा, विशेषकर ठोस कचरा प्रबंधन की आवश्यकता पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये।

उन्होंने इस संबंध में व्यापक जागरूता उत्पन्न करने के लिये शहरी और ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों के आयोजन पर बल दिया।

उपायुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं जायेगा।

उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक तथा अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक सामान के विक्रय पर ठोस कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, इ-कचरा प्रबंधन, पानी की गुणवत्ता, मल निकासी प्रबंधन, मल निकास संयत्रों की स्थापना व रख रखाव, हवा की गुणवत्ताा का प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विभागों को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करके व्यवहारिक तौर पर प्रगति करने के लिए कहा।

क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पवन शर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए जिला पर्यावरण योजना सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने सभी विभागों से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्धारित मापदंडों की अनुपालना के लिए आग्रह किया।

परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. राजन सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय हमलाल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जगबीर वर्मा, वन मंडल अधिकारी राम पाल, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक साक्षी सत्ती के अलावा विभिन्न् विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Paonta Sahib News :ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की दर्दनाक मौतPaonta Sahib  : पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707...
08/11/2023

Paonta Sahib News :ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Paonta Sahib : पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 पर अजौली के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नंद किशोर (45) पुत्र बसीया राम निवासी अजौली तहसील पांवटा साहिब अपनी बाइक पर अपने घर से पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था।

इसी बीच अजौली की तरफ से बिना नंबर का एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और बाइक को टक्कर मार दी। इस कारण नंद किशोर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश में खाद्य आपूर्ति निगम का उपभोक्ताओं को दिवाली का तोहफा, दो किलो मिलेगी दाल चना नई रेट लिस्ट हुई जारीहिमाच...
08/11/2023

हिमाचल प्रदेश में खाद्य आपूर्ति निगम का उपभोक्ताओं को दिवाली का तोहफा, दो किलो मिलेगी दाल चना नई रेट लिस्ट हुई जारी

हिमाचल प्रदेश में त्योहारी सीजन के चलते डिपुओं में इस माह एक किलो की जगह दो किलो चना दाल मिलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपुओं में दी जाने वाली दालों के दामों की नई सूची जारी कर दी है।

इस भाव मिलेंगी दालें

प्रदेश के राशन डिपुओं में दाल चना बीपीएल परिवारों को 38 रुपये किलो और एपीएल परिवारों को 48 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी। जबकि बाजार में 90 रुपये किलो तक दाल चना के दाम हैं।

प्रदेश सरकार सस्ते दामों पर लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश के करीब 19 लाख उपभोक्ताओं को डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन का भी लाभ मिलेगा।

इसके अलावा उड़द की दाल बीपीएल परिवारों को 63 रुपये किलो और एपीएल परिवारों को 73 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी। बाजार में उड़द की दाल 110 रुपये तक मिल रही है।

वहीं, मलका की दाल बीपीएल परिवारों को 63 रुपये किलो और एपीएल परिवारों को 73 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी। मलका दाल के दाम पहले से तीन रुपये बढ़े हैं। बाजार में मलका की दाल 100 रुपये तक मिल रही है।

इसके अलावा राशन डिपुओं में सरसों का तेल 114 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा।

जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के एमडी राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस माह राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को दो किलो चना दाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डिपुओं में दी जाने वाली दालों के रेट की नई सूची जारी कर दी गई है।

Himachal weather : हिमाचल के इन इलाकों में तीन दिन तक येलो अलर्ट, बर्फबारी वर्षा और अंधड़ की चेतावनीजानकारी के मुताबिक ह...
08/11/2023

Himachal weather : हिमाचल के इन इलाकों में तीन दिन तक येलो अलर्ट, बर्फबारी वर्षा और अंधड़ की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक हिमाचल में 9 नवम्बर को बिजली कड़कने और तेज हवाओं के लिए यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस दौरान राज्य के कई भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है जिसमें बिजली भी चमकेगी।

विशेष रूप से, मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 9 नवम्बर को हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और हिमपात की संभावना है। यह स्थिति 10 नवम्बर को भी जारी रहेगी।

इसके फलस्वरूप, तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे ठंड में इजाफा होगा। केलांग और शिमला में तापमान के नए आंकड़े दर्ज किए गए हैं।

बर्फबारी के कारण, पहाड़ी जिलों में पानी की पाइपें जम सकती हैं, जिससे जलापूर्ति में रुकावट आ सकती है और यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। 11 नवम्बर के बाद मौसम साफ होने की आशा है।

मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को चेतावनी और दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है, ताकि प्राकृतिक प्रकोप से उत्पन्न किसी भी सम्भावित स्थिति से निपटा जा सके।

विभाग द्वारा स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को खराब मौसम के चलते यात्रा करने से बचने के लिए आगाह किया जाता है।

Himachal Accident News : यहां अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा पंजाब का ट्रक ! चालक समेत दो की मौत....हिमाचल प्रदेश...
07/11/2023

Himachal Accident News : यहां अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा पंजाब का ट्रक ! चालक समेत दो की मौत....

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कुमारसेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-शिमला नेशनल हाईवे-5 खेखर नमक जगह पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक (PB11DA -9093) शिमला से रामपुर की तरफ जा रहा था कि खेखर के पास चालक ने नियंत्रण खोया और ट्रक कई फीट गहरी खाई में लुढ़क गया।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाया और ट्रक सवार दो व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में खाई से निकाला गया, जिसमे ट्रक चालक मौके पर मौत हो गई थी।

हादसे में मृतक की पहचान जरनैल सिंह (46) पुत्र संतोष सिंह के रूप में हुई है। वह पंजाब के पटियाला जिला के मासिंगम गांव का रहने वाला था। दूसरे ट्रक सवार ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

उधर, कुमारसेन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 16 नवम्बर को होंगे ऑडिशनअंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला क...
07/11/2023

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 16 नवम्बर को होंगे ऑडिशन

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। ऑडिशन में सिरमौर सहित अन्य जिलों से श्रेणी ‘‘सी’’ व ‘‘डी’’ के कलाकार चयनित किए जायेंगे। कलाकारों के चयन के लिए आगामी 16 नवम्बर 2023 को प्रातः 9 बजे एसएफडीए सभागार, नाहन में ऑडिशन होगी।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं उपाध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड एल.आर. वर्मा ने आज मंगलवार को नाहन में श्री रेणुका जी मेले की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि ऑडिशन में चयनित कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला-2023 की सांस्कृतिक संध्याओं में 22 नवंबर से 27 नवम्बर तक प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह ऑडिशन कलाकार चयन समिति की निगरानी में गीत-संगीत के प्राध्यापकों द्वारा की जाएंगी। इच्छुक कलाकारों को 16 नवम्बर को प्रातः 9 बजे निर्धारित स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है, हालांकि ऑडिशन देर सांय तक चल सकती है।

एल.आर. वर्मा ने कहा कि कलाकारों का पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा। इसके अलावा इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला भाषा अधिकारी सिरमौर और जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सिरमौर को 15 नवंबर तक कर सकते हैं।

चयनित कलाकारों को उनके लिए निर्धारित प्रस्तुति की तिथि के अनुसार दूरभाष के माध्यम से एक दिन पूर्व सूचित किया जाएगा। ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों को आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

उन्होंने कहा कि श्रेणी ‘‘ए’’ तथा ‘‘बी’’ के स्थापित कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके आवेदनों तथा पूर्व में गायन के रिकार्ड व अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न. 01702-223115 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पांवटा साहिब में 19 वर्षीय विवाहिता ने निगली जहरीली दवा, गंभीर अवस्था में नाहन रेफरपांवटा साहिब स्तिथ भुपपुर में एक 19 व...
07/11/2023

पांवटा साहिब में 19 वर्षीय विवाहिता ने निगली जहरीली दवा, गंभीर अवस्था में नाहन रेफर

पांवटा साहिब स्तिथ भुपपुर में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता ने सल्फास निगल लिया है।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 1:30 बजे के बीच भूपपुर रहने वाली एक 19 वर्षीय विवाहिता ने सल्फास की दवाई खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली परिजनों उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आए जहां पर विवाहिता की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल,परिजनों ने घबराहट में इस मामले पर कुछ भी खाने से इनकार कर दिया है मामले में पीड़िता की पहचान 19 वर्षीय वंदना निवासी भूपपुर के तौर पर हुई है।

वहीं, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में तैनात वरिष्ठ डॉक्टर मीनाक्षी चौहान ने बताया कि 19 वर्षीय विवाहिता द्वारा सल्फास निकल गया है जिसे प्राथमिक उपचार कर हालात के गंभीर चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है फिलहाल विवाहिता की हालत गंभीर है।

मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कि है पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है।

Address

Paonta
Paonta Sahib
173025

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baat janta ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Baat janta ki:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Paonta Sahib

Show All