The Global Bulletin Of India - GBI

The Global Bulletin Of India - GBI As a registered media enterprise the Global Bulletin of India accepts paid advertisements to be publi
(25)

MP क्या मालवा क्षेत्र फिर बना BJP (भाजपा) की ‘हिंदुत्व की राजनीति’ का केंद्र?उज्जैन की एक रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अम...
12/12/2023

MP क्या मालवा क्षेत्र फिर बना BJP (भाजपा) की ‘हिंदुत्व की राजनीति’ का केंद्र?

उज्जैन की एक रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन (दक्षिण) के विधायक मोहन यादव के नाम को मुख्यमंत्री के रूप में सामने कर सबको चौंका दिया है।

उनके नाम की घोषणा भोपाल में पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद की गयी।
यादव के साथ उप मुख्यमंत्री के रूप में दो और नामों की घोषणा की गयी।

इनमें से एक हैं दलित नेता जगदीश देवड़ा

देवड़ा भी मोहन यादव की ही तरह मालवा से आते हैं वे मंदसौर से विधायक हैं।

MP की राजनीति पर नज़र रखने वाले राज्य के मालवा क्षेत्र को हिंदुत्व की पुरानी प्रयोगशाला बताते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पाँच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से फ़ैसला देते...
11/12/2023

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पाँच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से फ़ैसला देते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को ख़त्म करने का फ़ैसला बरकरार रखा है।

सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगले साल सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए क़दम उठाने चाहिए. शीर्ष अदालत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जितनी जल्दी बहाल किया जा सकता है, कर देना चाहिए।

फ़ैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ''राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की ओर से लिए गए केंद्र के फ़ैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती है. अनुच्छेद 370 युद्ध जैसी स्थिति में एक अंतरिम प्रावधान था. इसके टेक्स्ट को देखें तो भी पता चलता है कि यह अस्थायी प्रावधान था।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए आदेश जारी करने की राष्ट्रपति की शक्ति और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फ़ैसले को वैध मानता है।

अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के ख़िलाफ़ याचिकाकर्ताओं ने एक दलील ये भी दी थी कि राष्ट्रपति शासन के दौरान केंद्र सरकार राज्य की तरफ़ से इतना अहम फ़ैसला नहीं ले सकती है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऱविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।वहीं, चुनाव में कांग्...
03/12/2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऱविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
वहीं, चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को स्वीकार करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा ''जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं बड़ी हैं। जनता के विवेक का सम्मान करता हूं।।

The Global Bulletin Of India - GBI
The Global Bulletin of India
The GBI News India

01/12/2023

First ball of his spell and Ravi Bishnoi strikes ⚡️

He removes Josh Philippe for 8.

The Global Bulletin Of India - GBI
The Global Bulletin of India
The GBI News India




| |

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया है।इस जीत के साथ ही उसने टी20 सीरीज म...
01/12/2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया है।

इस जीत के साथ ही उसने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी आक्रामक रही और उसने तीन ओवर में ही 40 रन बना डाले। ट्रेविस हेड ने दीपक चाहर के एक ओवर में 22 रन बनाए।
भारत को पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई, जिन्होंने जोश फिलिप को बोल्ड किया। इसके बाद अक्षर पटेल की फिरकी का जादू चला और उन्होंने वेड, हार्डी और मैकडरमॉट को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता कर दी।

The Global Bulletin Of India - GBI
The Global Bulletin of India
The GBI News India
#भारत

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में दिनांक 01 द...
30/11/2023

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में दिनांक 01 दिसंबर 2023 की शाम 7:00 Pm पर खेला जाएगा।
इंडिया पांच(5) टी-20 मैचों में 2-1 से बढ़त बनाएं हुऐ है।।

#इंडिया #भारत

||97 और तेजस विमान खरीदने की डन हुई डील||||156 प्रचंड अटैक हेलीकॉप्टरो को भी मंजूरी||The Global Bulletin Of India - GBI ...
30/11/2023

||97 और तेजस विमान खरीदने की डन हुई डील||
||156 प्रचंड अटैक हेलीकॉप्टरो को भी मंजूरी||

The Global Bulletin Of India - GBI

इन सौदों की कीमत लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपये है।
रक्षा खरीद परिषद ने कुछ और सौदों को मंजूरी भी दे दी है। और कुल कीमत लगभग 2 लाख करोड़ रूपये होने का अनुमान है। इन सभी सौदों को मंजूरी मिलने के साथ यह भारत के इतिहास में स्वदेशी निर्माताओं को मिलने वाला सबसे बड़ा ऑर्डर है।।

#रक्षामंत्रालय
#इंडिया
#भारत
#तेजस
#हेलीकॉप्टर
#इंडियनआर्मी

India vs Australia: Australia के साथ तीसरे T-20 मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 17 की इकोनॉमी के साथ 68 रन दिए और क...
30/11/2023

India vs Australia: Australia के साथ तीसरे T-20 मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 17 की इकोनॉमी के साथ 68 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके। मैच के आखिरी ओवर में उनके पास बचाने के लिए 21 रन थे किंतु वे असफल रहें।
प्रसिद्ध कृष्णा भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहे। कंगारुओं को जीत के लिए लास्ट बॉल पर 2 रन चाहिए थे, मैक्सवेल ने चौका लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से तीसरा T-20 जीत लिया। प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक पांड्या की जगह वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि वह कोई मैच नहीं खेल पाए थे। आलोक कुमार को मेंशन कर तीसरे T-20 में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉलिंग परफॉर्मेंस पर अपनी राय दें।

The Global Bulletin Of India - GBI
The Global Bulletin of India
The GBI News India

#टी20

उतर प्रदेश में आज से नए नियमों के साथ शुरू हुआ विधानसभा सत्र, जानें क्या हैं नियम और किन नियमों पर विपक्ष को है आपत्तिTh...
28/11/2023

उतर प्रदेश में आज से नए नियमों के साथ शुरू हुआ विधानसभा सत्र, जानें क्या हैं नियम और किन नियमों पर विपक्ष को है आपत्ति

The Global Bulletin Of India - GBI
28 Nov 2023

आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया। यह सत्र बेहद छोटा है, जो कि 1 दिसंबर को खत्म हो जाएगा, इसलिए इसे संक्षिप्त सत्र भी कहा जा रहा है। आज सदन में जाने वाले विधायकों को कई नए नियमों का पालन करना होगा, जैसे वह अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के इस सत्र के साथ ही अब विधायकों को ऐसे कई नियमों का पालन करना होगा, अब तक जिनका पालन जरूरी नहीं था। जैसे अब विधानसभा सदस्य सदन के अंदर अपना मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा बैनर पोस्टर लेकर जाने पर भी रोक रहेगी। हालांकि, विपक्ष ने इन नियमों पर आपत्ति जताई है।

उतर प्रदेश विधनसभा के इस सत्र में लागू होंगे ये नियम

*अब नेताओं को सदन में मोबाइल फोन लाने की इजाजत नहीं होगी।

*सत्र के दौरान सदन में झंडे और बैनर ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।

*सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने में प्राथमिकता दी जाएगी।

*पिछले सत्र में स्वीकृत नए नियम और बदलाव इस सत्र से लागू किए जाएंगे।

*जिन सदस्यों का निधन हो चुका है, उनके लिए पहले दिन सदन में शोक संदेश जारी होगा।

विनियोग विधेयक होगा पेश

विधानसभा सत्र के आज शुरू होने के बाद कल (29 नवंबर) को वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण और दूसरे विधायी काम किए जाएंगे। सत्र के तीसरे दिन 30 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक अनुदान पर चर्चा की जाएगी और विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विधायी काम भी निपटाए जाएंगे।

विपक्ष ने जताई कड़ी आपत्ति

बता दें कि 66 साल में पहली बार इन बदलावों को पिछले विधानसभा सत्र में मंजूरी दी गई थी। वहीं, समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने सदन में मोबाइल फोन और बैनर पर प्रतिबंध लगाने पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे को यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने उठाएंगे।

बसपा-कांग्रेस के दफ्तर छोटे किए

बता दें कि हाल ही में बीजेपी और बसपा-कांग्रेस के बीच जारी वार-पलटवार के बीच विधान भवन में बसपा और कांग्रेस के कार्यालय कक्ष खत्म कर दिए गए हैं। इसके बदले में उन्हें केबिन अलॉट किए गए हैं। दरअसल, कांग्रेस विधान मंडल का दफ्तर तोड़कर सपा विधान मंडल दफ्तर में मिला दिया गया और सपा को सदस्य संख्या के हिसाब से बड़ा कार्यालय आवंटित किया गया।

27/11/2023

"भावनात्मक अनुभव...सुंदरता से अभिभूत": देव दिवाली समारोह ने वाराणसी में दूतों, प्रतिनिधियों को मंत्रमुग्ध कर दिया सभी ने इस अदभुत दृश्य और दर्शन पाकर धन्य हुए।

#उत्तरप्रदेश #वाराणसी #विदेशीराजनयिक #नमोघाट

The Global Bulletin Of India - GBI
The Global Bulletin of India


26/11/2023

आस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू सिंह की शानदार तूफानी फिनिशिंग:
1,4,0,6,4,4,6,4,2 महज 9 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ठोके नाबाद 31 रन और भारत को 235/4 तक ले गए और आस्ट्रेलिया के अंदर रिंकू सिंह की बैटिंग का खौफ भी नजर आया शानदार बैटिंग फिनीशिंग देखकर।

The Global Bulletin Of India - GBI


T20 क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर करारी मात दी।The Global Bulletin Of India - GBI26 November 202...
26/11/2023

T20 क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर करारी मात दी।

The Global Bulletin Of India - GBI

26 November 2023

T20 क्रिकेट मैच में भारत (इंडिया) ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 9 विकेट लेकर 44 रन से हराकर (5) पांच T20 मैच में से दो (2) मैच जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर विजय हासिल की।
शानदार बल्लेबाजी कर इंडिया ने 20ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाएं और 44 रन से धमाकेदार जीत हासिल की।
दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 9विकेट आउट होने के बाद सिर्फ 191 रन ही बना पाई।

TheGBINewsIndia

#ऑस्ट्रेलिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया।The Global Bulletin Of India - GBI भारत ने ...
23/11/2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया।

The Global Bulletin Of India - GBI

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

#टी20 #बीसीसीआई

23/11/2023

मथुरा: मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर ‘मीराबाई जन्मोत्सव’ में भाग लेने मथुरा पहुंचे पीएम मोदी।

The Global Bulletin Of India - GBI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण की भक्त व कवयित्री मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर ‘मीराबाई जन्मोत्सव’ में भाग लेने मथुरा पहुंचे।
यहां पीएम मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंंदिर पहुंचकर गर्भ गृह में पूजा और दर्शन किया।
वे भागवत भवन के लिए ऊपरी तल पर गए।पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, पुजारी सहित कुल 17 लोगों ने भागवत भवन में पूजा की।

यहां पीएम मोदी ने मीराबाई के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। वे इस अवसर पर आयोजित होने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम मीराबाई की याद में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का भी प्रतीक होगा। मीराबाई को भगवान श्री कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई भजनों व छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं।

The Global Bulletin of India
The GBI News India
#मीराबाई #हेमामालिनी #राज्यपाल

23/11/2023

पीएम नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि गर्भगृह पहुंचे और दिव्य दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए।।

The Global Bulletin Of India - GBI



#कृष्णा

#मोदी

भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमें जश्न मनाने के कई कारण दिए।  भारत ने हर रन पर खुशी मनाई।  भारत ने हर ...
22/11/2023

भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमें जश्न मनाने के कई कारण दिए।
भारत ने हर रन पर खुशी मनाई।
भारत ने हर विकेट का जश्न मनाया। चाहे हम जीतें या हारें, हम भारतीय खिलाड़ियों के साथ हैं। 𝗧𝗢𝗚𝗘𝗧𝗛𝗘𝗥!

#वनफैमिली #इंडिया #इंडियनप्लेयर #आईसीसी #बीसीसीआई

21/11/2023

क्रिकेट टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे पीएम मोदी
खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल।।

The Global Bulletin Of India - GBI

भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल और शमी को गले लगाकर बढ़ाया हौसला।

एक मुहिम भ्रष्टाचार के खिलाफ जिसकी शुरुआत हो चुकी है।।
18/11/2023

एक मुहिम भ्रष्टाचार के खिलाफ
जिसकी शुरुआत हो चुकी है।।

Barbing the BRIBE✂️-

गोरखपुर इकाई द्वारा जनपद गोरखपुर में विद्युत विभाग के कार्यकारी सहायक को ₹25,000 रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।

कृपया भ्रष्टाचार के प्रकरणों को एसीओ की हेल्पलाइन: 📱 9454402484, 📧[email protected] पर रिपोर्ट करें।

16/11/2023
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया!  ✨ सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराते हुए अब उनकी नज़रें फाइनल पर हैं। प...
15/11/2023

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया! ✨

सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराते हुए अब उनकी नज़रें फाइनल पर हैं। प्रत्येक खिलाड़ी एक स्टार है, और हम फ़ाइनल में क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं! 🏏

भाग्य आपके साथ रहे,
टीम इंडिया - इसे तोड़ दो!
2023 वर्ल्ड कप बुला रहा है! 🏆🇮🇳

मोहम्मद शमी के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास ट्वीट।                     #मोहम्मद_शमी
15/11/2023

मोहम्मद शमी के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास ट्वीट।

#मोहम्मद_शमी

𝗙𝗜𝗙𝗧𝗬 𝗢𝗗𝗜 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗𝗦! 💯A round of applause for the run-machine: VIRAT KOHLI 👏👏  |   |   |   |   | The Global Bulletin Of I...
15/11/2023

𝗙𝗜𝗙𝗧𝗬 𝗢𝗗𝗜 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗𝗦! 💯

A round of applause for the run-machine: VIRAT KOHLI 👏👏

| | | | | The Global Bulletin Of India - GBI | The Global Bulletin of India | The GBI News India | |

Innings Break!A stellar batting display by   as we set a target of 398 in Semi-Final 1! 🙌Over to our bowlers 💪Scorecard ...
15/11/2023

Innings Break!

A stellar batting display by as we set a target of 398 in Semi-Final 1! 🙌

Over to our bowlers 💪

Scorecard ▶️ bit.ly/INDvNZ-SF1-CWC23

| | The Global Bulletin Of India - GBI The Global Bulletin of India

🔙 to 🔙 HUNDREDS in    Shreyas Iyer you beauty 🔥 🔥  |   |   |    The Global Bulletin of India  The Global Bulletin Of Ind...
15/11/2023

🔙 to 🔙 HUNDREDS in

Shreyas Iyer you beauty 🔥 🔥

| | | The Global Bulletin of India The Global Bulletin Of India - GBI

कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, वर्ल्डकप2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50वां शतक बनाक...
15/11/2023

कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, वर्ल्डकप2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर का 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा

The Global Bulletin Of India - GBI

सहारा इंडिया (Sahara India) के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में ली अंत‍िम सांसThe Global Bull...
15/11/2023

सहारा इंडिया (Sahara India) के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में ली अंत‍िम सांस

The Global Bulletin Of India - GBI

सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का मंगलवार देर रात द‍िल का दौरा पड़ने से मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में निधन हो गया। वह 75 साल के थे। सहारा प्रमुख कई दिनों से बीमार चल रहे थे। भारत के प्रमुख व्यवसायियों में से एक सुब्रत रॉय अलग-अलग व्यावसायिक हितों वाले समूह सहारा इंडिया के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष थे। वे 'सहाराश्री' के नाम से भी जाने जाते थे। उन्होंने 1978 में सहारा इंड‍िया परिवार (Sahara India Pariwar) की स्थापना की थी। उनके न‍िधन में समाजवादी पार्टी समेत दूसरे राजनी‍त‍िक दलों ने शोक जताया है।

                 #इंडिया    #भारत The Global Bulletin Of India - GBI The Global Bulletin of India The GBI News India
14/11/2023



#इंडिया #भारत

The Global Bulletin Of India - GBI
The Global Bulletin of India
The GBI News India

15 Nov 2023World Cup 2023Semi Final: IND vs NZ             #इंडिया      The Global Bulletin Of India - GBI The Global Bu...
12/11/2023

15 Nov 2023
World Cup 2023
Semi Final: IND vs NZ







#इंडिया



The Global Bulletin Of India - GBI
The Global Bulletin of India
The GBI News India

The Global Bulletin Of India - GBI                  #इंडिया         #भारत
12/11/2023

The Global Bulletin Of India - GBI
#इंडिया
#भारत

IND vs NED:World Cup 2023: श्रेयस-केएल राहुल ने जड़ा शतक, इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन से रौंदा, भारत ने दर्ज की लगाता...
12/11/2023

IND vs NED:World Cup 2023: श्रेयस-केएल राहुल ने जड़ा शतक, इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन से रौंदा, भारत ने दर्ज की लगातार 9वीं जीत

The Global Bulletin Of India - GBI
12/11/2023
E-mail: [email protected]


भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपने लगातार 9 मैच को जीत कर विजय अभियान जारी रखते हुए कदम रखा।
टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर भारत ने 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड्स ने 47.5 ओवर में 250 रन से स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

आप सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।    #हनुमानजयंती
11/11/2023

आप सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।



#हनुमानजयंती


World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका से मैच जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के साथ मैच ख...
10/11/2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका से मैच जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के साथ मैच खेलने को एक बड़ी चुनौती बताया।

आप सभी साथियों एवं देशवासियों को धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो।।      ...
10/11/2023

आप सभी साथियों एवं देशवासियों को धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो।।

आज का विचार today's thought
09/11/2023

आज का विचार
today's thought

मैन ऑफ द मैच विराट कोहली 101* रन (121) बॉल में 243 रन से इंडिया की जीत।  ||जय हिन्द||जय भारत||
05/11/2023

मैन ऑफ द मैच विराट कोहली 101* रन (121) बॉल में
243 रन से इंडिया की जीत। ||जय हिन्द||जय भारत||

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 8वीं जीत हासिल कर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कायम।साउथ अफ्रीका को भारत ने 243 रन से ...
05/11/2023

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 8वीं जीत हासिल कर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कायम।
साउथ अफ्रीका को भारत ने 243 रन से हराया।।

उत्‍तर भारत में लगे भूकंप के झटके, गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा में हड़कंप, घरों से बाहर निकले लोगThe Global Bulletin of India (...
03/11/2023

उत्‍तर भारत में लगे भूकंप के झटके, गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा में हड़कंप, घरों से बाहर निकले लोग

The Global Bulletin of India (GBI)
03/11/2023

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रात करीब 11:32 पर भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। यह जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इसकी तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। फिलहाल यूपी में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए। जो लोग कार चला रहे थे वे भी कारों से निकल कर बाहर आ गए।

02/11/2023

IND vs SL :WC2023: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में 7वीं जीत.. रोहित ब्रिगेड सेना शान से सेमीफाइनल में

The Global Bulletin of India (GBI)
02Nov2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SL) को 302 रन से रौंदकर इस विश्व कप में लगातार 7वीं जीत दर्ज की। इस जीत से भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया है।
बल्लेबाजी में जहां शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कमाल किया वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाया।
भारत की ओर से रखे गए 358 रन के लक्ष्य के सामने श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट निकाले। शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।





#भारत

IND vs ENG: लखनऊ एकाना स्टेडियम में खेला गया मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर टूर्नामेंट की 6वीं जीत दर्ज क...
29/10/2023

IND vs ENG: लखनऊ एकाना स्टेडियम में खेला गया मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर टूर्नामेंट की 6वीं जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

Address

Vikas Nagar
Lucknow
226022

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Global Bulletin Of India - GBI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Global Bulletin Of India - GBI:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Lucknow

Show All