#गोंडा: गाँव के खेत मे तेंदुआ की दस्तक से ,गाँव वालों का दहल दिल,खेतों में फर्राटा लगाते तंदुआ को देख सहम उठे इलाके के लोग,लाठी डंडा लेकर निगरानी में जुटे ग्रामीण,वन विभाग की टीम हुई अलर्ट,कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर बमडेरा गांव का मामला।
#hashtagnewsup #hashtag #NewsUpdate #gonda #viralvideo
लखनऊ
महानगर ओलंपिया जिम में लगी भीषड़ आग, आग में एक युवक जला भेजा गया हॉस्पिटल दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग बुझाने का कर रही प्रयास भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद।
Police Commissionerate Lucknow MYogiAdityanath #NewsUpdate #Lucknow #BreakingNews
मैं 2800 कि.मी चल कर दिल्ली आया हूं। हर दिल में मोहब्बत देखी है : राहुल गांधी
मीडिया 24 घंटे ‘हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दू-मुस्लिम’ कर के ध्यान भटकाती है, ताकि प्रधानमंत्री आपकी जेब काट कर अपने मालिकों की जेब भर सकें : राहुल गांधी
Rahul Gandhi #BharatJodoYatra #BharatJodo #delhi Priyanka Gandhi Vadra
गुजरात में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर खाकी आमने - सामने
#gujrati #police #Khaki #gujratpolice
लखनऊ
राजू श्रीवास्तव के निधन पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जताया शोक
राजू श्रीवास्तव बहुत अच्छे अभिनेता और हास्य कलाकार थे-डिप्टी सीएम
राजू ने कभी अपने स्टेज शो और किरदार में गांव की भाषा को नहीं भूला
जहां-जहां हिंदी है वहां-वहां राजू श्रीवास्तव का नाम रहेगा-डिप्टी सीएम
यूपी सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे के बाद अब वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति के सर्वे को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी व शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास का बयान
#up #UPGovt
Yasoob Abbas
#लखनऊ
#मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद का बयान यूपी के ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर बड़ा बयान के सर्वे पर सही शब्दो का चयन बहुत ज़रूरी
मदरसों की सात सालों से मान्यता बंद है ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या बढ़ना स्वाभाविक
मदरसों के सर्वे को ना बनाएं वैध अवैध का अखाड़ा।
#UpdateNews #UttarPradeshNews
बाइट --डॉक्टर जावेद
Dr. Iftikhar Ahmed JavedDr. Iftikhar Ahmed Javed
️लखनऊ
बीजेपी पार्टी कार्यायल पहुँचे अमित शाह।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ साथ मे मौजूद।
बीजेपी का संकल्प पत्र आज होगा जारी।
लंबे समय के बाद अटकलें होगी दूर।
2022 में प्रदेश की जनता के लिए क्या कुछ होगा खास आएगा सामने।
Masood Alam का टिकट काटने से जनता में आक्रोश
कैसरगंज विधान सभा से समाजवादी पार्टी ने बनाया था प्रत्याशी
Masood Alam Khan Samajwadi Party
#कॉलेजों में फैला #हिजाब का #विरोध
बेंगलुरु: कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब पहनने के अपने अधिकार को लेकर छात्राओं का विरोध अब और कई कॉलेजों में फैल चुका है. आज (शनिवार, 5 फरवरी) सुबह, हिजाब पहने लगभग 40 छात्राएं कर्नाटक के उडुपी जिले के एक तटीय शहर कुंडापुर में भंडारकर आर्ट्स एंड साइंस डिग्री कॉलेज के मेन गेट पर तब खड़ी हो गईं, जब कॉलेज कर्मचारियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया और हिजाब उतारने को कहा लेकिन छात्राओं ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कॉलेज के मेन गेट पर ही जमा हो गए. इस विरोध की वजह से दूसरे दिन भी उनकी क्लास छूट गई.
18 से 20 साल के बीच के सभी छात्रों ने यह जानने की मांग की कि प्रशासन ने हिजाब पर प्रतिबंध क्यों लगाया जबकि नियम इसकी अनुमति देते हैं.
कॉलेज की निर्देश पुस्तिका के मुताबिक, 'छात्राओं को परिसर के अंदर स्कार्फ पहनने की अनुमति है, हालांकि स्कार्फ का र
#UP में #Baba
https://youtu.be/k3Qdh6hZyl4
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कई तरह के गीत चर्चा में चल रहे हैं. पहले बिहार की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा?’ कहकर चुटकी ली, तो अब कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने ‘यूपी में बाबा’ गीत तैयार कर उन्हें जवाब देने की कोशिश की है.
जहां नेहा ने अपने गीत को भोजपुरी में गाया है तो वहीं अनामिका ने अपना गाना बुंदेलखंडी में तैयार किया है. खास बात ये है कि इन दोनों गानों के जरिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
#UttarPradesh #Anamika #YogiAdityanath #Akhilesh #NehaSinghRathore
सरकार बनने पर खुलेगी समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से होने जा रहे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग योजनाएं देकर जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित करने की बात कही जहां गरीब श्रमिको, राजगीरों, बेघरों को सब्सिडाइज्ड दरों पर राशन एवं अन्य जरूरी वस्तुएं मिल सकेगी इन कैंटीन में ₹10 में समाजवादी थाली की व्यवस्था की जाएगी। #Akhilesh #uttarpradesh #UttarPradeshElections
Akhilesh Yadav Samajwadi Party
देखिये #हुसैन की अनोखी #साइकिल
पीलीभीत के चिड़िया दाह गांव निवासी अता हुसैन की अनोखी साइकिल इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है दरअसल 42 साल के अता हुसैन स्टील वेल्डिंग का काम करते हैं जिनकी ख्वाहिश है कि लोग उन्हें अलग पहचान के लिए जाने उन्होंने महज 20 दिनों की कड़ी मेहनत कर 6 फीट ऊंची व 6 फीट लंबी साइकिल बना डाली है लोगों में अनोखी साइकिल को देखने व सेल्फी लेने का हुजूम उमड़ पड़ता है.
Samajwadi Party Akhilesh Yadav Pilibhit City
अपर्णा यादव बीजेपी पे शामिल
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु हैं अपर्णा यादव
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव व केशव प्रसाद मौर्या ने दिलाई सदस्यता।
Aparna Bisht Yadav BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP)Bharatiya Janata Party (BJP)Bharatiya Janata Party (BJP)
लखनऊ
समाजवादी पार्टी में शुरू हुआ कलह नेता ने खुद खुशी करने की कोशिश
अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की. साहब को अलीगढ़ की छर्रा से नहीं मिला टिकट, आदित्य का आरोप अपनी जवानी लगा दी समाजवादी पार्टी पर बदले में धोखा मिला मुझे टिकट ना दे कर किसी और को अखिलेश यादव ने टिकट दे दिया, पार्टी में आस्था दिखाने का यही मतलब होता है क्या आज सभी यही जानना चाहते हैं
अब्दुल्लाह सीतापुर जेल से रिहा हुए
सांसद आजम खान के बेटे हैं अब्दुल्लाह आजम खान।
भाजपा विधायक को किसान ने जड़ा थप्पड़
उन्नाव जनपद के भदियार में गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा और कल्याण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होने दो दिन पहले बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता पहुंचे थे इसी गांव के रहने वाले किसान छत्रपाल ने मंच पर पहुंचकर विधायक को थप्पड़ मार दिया छत्रपाल इसी गांव का रहने वाला है छोटा जानवरों के चलते छत्रपाल की फसल चौपट हो गई थी जिसके चलते वह परेशान था।
#BJPUttarPradesh #vidhayak #MLA #Unnao
विवादों में बाहुबली अतीक के बेटे अली
यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें और पूरा वीडियो देखें चैनल को सब्सक्राइब करें।
https://youtu.be/0nDs6exu7_I
करैली थाने मे मुकदमा दर्ज
अतीक अहमद के बेटे अली अहमद सहित सात पर करेली थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे 15 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है
प्रयागराज करेली इलाके में जमीन के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाउंड्री गिरा दी जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी लोग झगड़ते रहें अतीक अहमद और उनके बेटे पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
वर्दी और ड्यूटी पर नशा
वीडियो राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा में तैनात दरोगा का है जो ड्यूटी पर स्मैक का नशा कर रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया।
UP Police Police Commissionerate Lucknow
आज मास्क नहीं पहना तो भविष्य में पीपीई किट पहनकर घूमना पड़ सकता है।
लिंक पर क्लिक करें पूरा वीडियो देखे हमारे यूट्यूब
चैनल को सब्सक्राइब करें।
https://youtu.be/GsOmAwZr7Os
मध्य प्रदेश के बलरामपुर में कोरोना के लेकर आम जनता को जागरूकता जगाने का नया अंदाज सामने आया है लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के दो जवान शहर में पीपीई पहनकर चौराहे चौराहे घूम कर संदेश दे रहे हैं पुलिस यह बताने की कोशिश कर रही है कि अगर आज मास्क नहीं पहना तो भविष्य में इस तरह पीपीई किट पहनकर घूमना पड़ सकता है।