Hashtag UP News

Hashtag UP News सच्ची खबरों का वादा

प्रियंका-राहुल का यूपी से लड़ना तय!, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा चुनाव से पहले खोले सियासी पत्तेउत्तर प्रदेश...
19/08/2023

प्रियंका-राहुल का यूपी से लड़ना तय!, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा चुनाव से पहले खोले सियासी पत्ते

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नये प्रमुख अजय राय के बयानों के बाद यूपी के अमेठी से राहुल गांधी के फिर से चुनाव लड़ने की चर्चा चल पड़ी है...वहीं प्रियंका गांधी के 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी कयास लगातार लगाए जा रहे हैं...

20/07/2023

#गोंडा: गाँव के खेत मे तेंदुआ की दस्तक से ,गाँव वालों का दहल दिल,खेतों में फर्राटा लगाते तंदुआ को देख सहम उठे इलाके के लोग,लाठी डंडा लेकर निगरानी में जुटे ग्रामीण,वन विभाग की टीम हुई अलर्ट,कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर बमडेरा गांव का मामला।

सावरकर की जीवनी पढ़ेंगे यूपी बोर्ड के स्टूडेंट, सिलेबस में बड़ा बदलाव यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल...
23/06/2023

सावरकर की जीवनी पढ़ेंगे यूपी बोर्ड के स्टूडेंट, सिलेबस में बड़ा बदलाव

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि कक्षा नौ से 12वीं तक की नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में 11 महापुरुषों की जीवनगाथा को शामिल किया है

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने क्या कहा?

इसके बाद अब यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के नैतिक, योग और खेल के साथ शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर, मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और बिरसा मुंडा समेत 11 और महापुरुषों की जीवनगाथा शामिल की है. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि कक्षा नौ से 12वीं तक की नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में 11 महापुरुषों की जीवनगाथा को शामिल किया है उन्होंने बताया कि इसके अलावा विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र से कई नये विषयों को कंप्यूटर के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

31/01/2023

लखनऊ
महानगर ओलंपिया जिम में लगी भीषड़ आग, आग में एक युवक जला भेजा गया हॉस्पिटल दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग बुझाने का कर रही प्रयास भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद।
Police Commissionerate Lucknow MYogiAdityanath

25/12/2022

मैं 2800 कि.मी चल कर दिल्ली आया हूं। हर दिल में मोहब्बत देखी है : राहुल गांधी

मीडिया 24 घंटे ‘हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दू-मुस्लिम’ कर के ध्यान भटकाती है, ताकि प्रधानमंत्री आपकी जेब काट कर अपने मालिकों की जेब भर सकें : राहुल गांधी

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra

22/09/2022

गुजरात में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर खाकी आमने - सामने

 #दिल्ली की मस्जिद पहुंचे   चीफ मोहन भागवत, चीफ इमाम इलियासी से की मुलाकातआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhag...
22/09/2022

#दिल्ली की मस्जिद पहुंचे चीफ मोहन भागवत, चीफ इमाम इलियासी से की मुलाकात

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) आज दिल्ली (Delhi) में कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे हैं. यहां उन्होंने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यिासी से मुलाकात की. इससे पहले भागवत से पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग सहित कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात में मोहन भागवत के साथ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी हैं.

आपको बता दें कि दो दिन पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जमीरुद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, और परोपकारी सईद शेरवानी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अस्थायी कार्यालय में हुई बैठक में मौजूद थे. दो घंटे तक चली बैठक के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने और अंतर-सामुदायिक संबंधों में सुधार पर व्यापक चर्चा हुई थी.

इसके पहले मुसलमानों के एक संगठन जमीअत-उलेमा-ए-हिंद के नेता मौलाना अरशद मदनी ने भी 30 अगस्त 2019 को दिल्ली के झंडेवालान स्थिति संघ मुख्यालय पहुंचकर मोहन भागवत से मुलाकात की थी. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता इंद्रेश कुमार की पहल पर हुई इस मुलाकात की भी बहुत चर्चा हुई थी. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या में राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय पर फैसला (9 नवंबर 2019) आने के पहले दोनों शीर्ष नेताओं की इस मुलाकात को फैसला आने के बाद दोनों समुदायों में शांति बनाए रखने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना गया था.

कश्मीरी नेताओं से भी कर सकते हैं मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संघ प्रमुख मोहन भागवत आने वाले दिनों में कश्मीर के कुछ मुस्लिम नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसे कश्मीर में चुनावी राजनीति की दोबारा शुरुआत के बाद घाटी में शांति बनाए रखने की दृष्टि से जरूरी माना जा रहा है.

21/09/2022

लखनऊ
राजू श्रीवास्तव के निधन पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जताया शोक
राजू श्रीवास्तव बहुत अच्छे अभिनेता और हास्य कलाकार थे-डिप्टी सीएम
राजू ने कभी अपने स्टेज शो और किरदार में गांव की भाषा को नहीं भूला
जहां-जहां हिंदी है वहां-वहां राजू श्रीवास्तव का नाम रहेगा-डिप्टी सीएम

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिस...
21/09/2022

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।

20/09/2022

यूपी सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे के बाद अब वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति के सर्वे को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी व शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास का बयान

Yasoob Abbas

लखनऊ22 सितंबर को यूपी विधानसभा रचेगी इतिहासपहली बार महिला विधायकों के लिए होगा विशेष सत्रइससे पहले 'मिशन शक्ति' का जिक्र...
20/09/2022

लखनऊ
22 सितंबर को यूपी विधानसभा रचेगी इतिहास
पहली बार महिला विधायकों के लिए होगा विशेष सत्र
इससे पहले 'मिशन शक्ति' का जिक्र करते हुए मुख्य मंत्री योगी ने सभी महिला विधायकों और विधान परिषद की महिला सदस्यों को भेजा पत्र।

18/09/2022

#लखनऊ
#मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद का बयान यूपी के ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर बड़ा बयान के सर्वे पर सही शब्दो का चयन बहुत ज़रूरी
मदरसों की सात सालों से मान्यता बंद है ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या बढ़ना स्वाभाविक
मदरसों के सर्वे को ना बनाएं वैध अवैध का अखाड़ा।

बाइट --डॉक्टर जावेद
Dr. Iftikhar Ahmed JavedDr. Iftikhar Ahmed Javed

UP में IAS अफ़सरो का बम्पर तबादला16 से ज्यादा IAS अफ़सरो का तबादलाVC, नगर आयुक्त, CDO का हुआ है तबादला
18/09/2022

UP में IAS अफ़सरो का बम्पर तबादला

16 से ज्यादा IAS अफ़सरो का तबादला
VC, नगर आयुक्त, CDO का हुआ है तबादला

UP में IAS अफ़सरों के तबादले।14 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर।
17/09/2022

UP में IAS अफ़सरों के तबादले।

14 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर।

11/02/2022

दिल्ली:- CAA-NRC प्रदर्शनकारियों को वसूली नोटिस का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वसूली नोटिस वापस लें,नोटिस वापस लेने का यूपी सरकार को आखिरी मौका-SC
SC में मामले की 18 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।

https://youtu.be/xxw-y967flcमनोज कुमार झा का वो भाषण जिसकी बहुत चर्चा हो रही है लिंक पर क्लिक कर पूरा वीडियो देखे।
06/02/2022

https://youtu.be/xxw-y967flc
मनोज कुमार झा का वो भाषण जिसकी बहुत चर्चा हो रही है
लिंक पर क्लिक कर पूरा वीडियो देखे।

का वो भाषण जिसकी बहुत चर्चा हो रही है

06/02/2022

️लखनऊ
बीजेपी पार्टी कार्यायल पहुँचे अमित शाह।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ साथ मे मौजूद।
बीजेपी का संकल्प पत्र आज होगा जारी।
लंबे समय के बाद अटकलें होगी दूर।
2022 में प्रदेश की जनता के लिए क्या कुछ होगा खास आएगा सामने।

7 फरवरी से खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल आदेश जारी.
06/02/2022

7 फरवरी से खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल आदेश जारी.

06/02/2022

Masood Alam का टिकट काटने से जनता में आक्रोश
कैसरगंज विधान सभा से समाजवादी पार्टी ने बनाया था प्रत्याशी
Masood Alam Khan Samajwadi Party

विधान सभा कुर्सी 266 से राकेश वर्मा ने किया नामांकन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है राकेश वर्मापूर्व केंद्रीय मंत्री स्व...
05/02/2022

विधान सभा कुर्सी 266 से राकेश वर्मा ने किया नामांकन
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है राकेश वर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र है राकेश वर्मा
जनपद बाराबंकी की विधानसभा 266 कुर्सी से समाजवादी पार्टी ने राकेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है
https://youtu.be/R5G52h8k19w
Shreya Verma Rakesh Kumar Verma

विधान सभा कुर्सी 266 से राकेश वर्मा ने किया नामांकन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है राकेश वर्मापूर्व केंद्रीय मंत्...

05/02/2022

#कॉलेजों में फैला #हिजाब का #विरोध

बेंगलुरु: कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब पहनने के अपने अधिकार को लेकर छात्राओं का विरोध अब और कई कॉलेजों में फैल चुका है. आज (शनिवार, 5 फरवरी) सुबह, हिजाब पहने लगभग 40 छात्राएं कर्नाटक के उडुपी जिले के एक तटीय शहर कुंडापुर में भंडारकर आर्ट्स एंड साइंस डिग्री कॉलेज के मेन गेट पर तब खड़ी हो गईं, जब कॉलेज कर्मचारियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया और हिजाब उतारने को कहा लेकिन छात्राओं ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कॉलेज के मेन गेट पर ही जमा हो गए. इस विरोध की वजह से दूसरे दिन भी उनकी क्लास छूट गई.
18 से 20 साल के बीच के सभी छात्रों ने यह जानने की मांग की कि प्रशासन ने हिजाब पर प्रतिबंध क्यों लगाया जबकि नियम इसकी अनुमति देते हैं.
कॉलेज की निर्देश पुस्तिका के मुताबिक, 'छात्राओं को परिसर के अंदर स्कार्फ पहनने की अनुमति है, हालांकि स्कार्फ का रंग दुपट्टे से मेल खाना चाहिए, और किसी भी छात्र को कैंटिन समेत कॉलेज परिसर के अंदर कोई अन्य कपड़ा पहनने की अनुमति नहीं है.
प्रिंसिपल नारायण शेट्टी का कहना है कि वह कैंपस में सद्भाव बनाए रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं. मुझे सरकार के सभी निर्देशों का पालन करना होगा. मुझे बताया गया था कि कुछ छात्र भगवा शॉल पहनकर कॉलेज में प्रवेश करेंगे, और अगर धर्म के नाम पर सद्भावना भंग होती है, तो प्रिंसिपल को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.'
करीब 40 मुस्लिम लड़के भी कॉलेज के बाहर बैठ गए और लड़कियों के समर्थन में विरोध किया.

लता मंगेशकर की तबीयत पिछले महीने से खराब है. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. सावधानी बरतते हुए लता ...
05/02/2022

लता मंगेशकर की तबीयत पिछले महीने से खराब है. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लता की उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा हुआ है. इस बीच लता मंगेशकर का परिवार और डॉक्टर लगातार उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दे रहे हैं.

लखनऊ: ओवैसी मामले पर एडीजी LO प्रशांत कुमार का बयानफायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार -ADGवारदात में इस्तेमाल हथियार बर...
04/02/2022

लखनऊ: ओवैसी मामले पर एडीजी LO प्रशांत कुमार का बयान
फायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार -ADG
वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया-ADG
आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा-ADG
विशेष धर्म पर टिप्पणी हमले वजह सामने आई-ADG।

https://youtu.be/qoTWcqKL7Kg

लखनऊ: ओवैसी मामले पर एडीजी LO प्रशांत कुमार का बयानफायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार -ADGवारदात में इस्तेमाल हथियार ...

04/02/2022

लखनऊ
उप्र विधान परिषद की 30 सीटों के लिए अधिसूचना आज होगी जारी
पहले चरण के लिए 3 मार्च को होगा मतदान
मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा
11 फरवरी तक किया जाएगा नामांकन
14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 16 फरवरी तक वापस लिए जा सकते हैं नाम
विधान परिषद की 36 सीटों के लिए दो चरणों में किया जाना है मतदान।

04/02/2022

लखनऊ
छठें चरण के चुनाव अधिसूचना आज होगी जारी
10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर नामांकन
सुविधा वेब पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
कोविड के मद्देनजर जुलूस की अनुमति नहीं होगी।

04/02/2022

लखनऊ
राजधानी में विधानसभा चुनाव की निगरानी 14 चुनाव प्रेक्षक करेंगे
सुबह 1 घंटे तक चुनाव प्रेक्षको से मिल सकेंगे लोग
सुबह 9:00 से 10:00 तक सीधे आम लोगों से मुलाकात करेंगे चुनाव प्रेक्षक
वीवीआईपी साकेत गेस्ट हाउस में चुनाव प्रेक्षकों से मुलाकात कर सकेंगे लोग
सूचना देने के लिए प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर भी जारी।

04/02/2022

लखनऊ
राजधानी में कोरोना के 862 नए संक्रमित मरीज मिल
कोरोना के 5 मरीजों की हुई मौत
4 मरीज गंभीर बीमारियों से भी थे ग्रसित
अलीगंज में सर्वाधिक 146 मरीज, चिनहट में 111, इंदिरा नगर में 95
आलमबाग में 82, सरोजनी नगर में 84 मरीज मिले
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में 188 पॉजिटिव मिले
कमांड हॉस्पिटल आई 23 लोग मिले संक्रमित।

https://youtu.be/_I5rEd1fiOEगुरुवार की शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब खबर आई कि AIMIM अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी (Asaduddi...
03/02/2022

https://youtu.be/_I5rEd1fiOE
गुरुवार की शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब खबर आई कि AIMIM अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई है. गोली ओवैसी की गाड़ी के दरवाजे पर लगी. यह हमला तब हुआ, जब ओवैसी मेरठ से एक जनसंपर्क अभियान से दिल्ली लौट रहे थे.
उनकी गाड़ी जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा क्रॉस करने के लिए खड़ी हुई, हमलावरों ने 3-4 राउंड फायरिंग की. पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाले 2 लोग थे, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान सचिन के तौर पर हुई है. पिछले कुछ महीनों में ये ओवैसी पर दूसरा हमला था, पिछले साल सितंबर में दिल्ली में ओवैसी के घर पर हमला हुआ था.

गुरुवार की शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब खबर आई कि AIMIM अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर तीन से चार राउंड फ.....

03/02/2022

दिल्ली
सपा नेता आज़म खान की अंतरिम ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
जस्टिस एल नागेश्वर राव के ना आने की वजह से सुनवाई टली
आज़म खान ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग थी।

समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की एक और लिस्टMasood Alam Khan Ram Magan Rawat Gaurav Kumar Rawat
02/02/2022

समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट
Masood Alam Khan Ram Magan Rawat Gaurav Kumar Rawat

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hashtag UP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Media in Lucknow

Show All