Trek to Srikhand Mahadev...
#shrikhandmahadev
#HarHarMahadev #BamBam #bhole
समृद्ध पहाड़ी सांस्कृतिक विरासत
#Shehnai #folkmusic
#rich #pahadi #culture
#kullu #manali #Seraj #valley #himachalpradesh
विक्रमादित्य सिंह ने किया दिल्ली के द्वारका स्थित निर्माणाधीन 'हिमाचल निकेतन' के युद्धस्तर पर चले निर्माण कार्य का निरीक्षण।
'हिमाचल निकेतन' क़रीबन 150 करोड़ रुपयों की लागत से बन रहा है।
जिसमें 90-95 कमरे और कन्वेंशन हॉल आदि हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल से आए सभी साथियों को ख़ास कर विद्यार्थियों के लिए यहाँ पर विशेष सुविधाएँ प्राप्त होगी।
और अक्तूबर 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण हों जाएगा,
“Jewelry is something that has to do with emotion."
#bhushanjwellers #ornament #jwellery #jwellerycollection #gold #goldchain #mangalsutracollection #diamonds #diamondjewelry #diamondring #silverjewelry
Jewellery... that make You Feel Comfortable and Confident."
.........#Bhushan_Jwellers
#necklace #jewellerydesign #bhushanjeweller #diamonds #rings #jewellery #gold #silver #necklace #earrings
चवाई के समीप दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का विडीओ
बिना पैरों के ही हजारों किलोमीटर दूर कन्याकुमारी से कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमण्ड उपमंडल स्थित उतर भारत की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शामिल श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले शंभू अघोरी बाबा अभी मतियाना पहुंचे हैं ।
उनकी इस तपस्या को हमारा प्रणाम 🙏
बम बम भोले , जय श्रीखण्ड महादेव।
आनी : हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला कमेटी सदस्या रंजना देवी द्वारा आनी के लढ़ागी में नशा मुक्ति की अलख जलाई।
हुनरबाज अमर राठौर और ढोलक वाली लड़की :
मखमली आवाज के जादूगर आनी क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले लोक गायक अमर राठौर की शानदार कम्पोजीशन,
ढोलक के साथ जुगलबंदी कर रही एक होनहार, प्रतिभावान बिटिया प्रिया राठौर की जानदार प्रस्तुति।
#folkmusic #MusicLovers #dholak #harmonica #harmony #amarrathaur #folksinger
जय बयूँगली नाग देवता 🙏🙏❤️🌹
'छात्र की पिटाई का मामला'
● #sfi ने की दोषी अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
●SFI की रामपुर लोकल कमेटी के सचिव राहुल ने जारी किया बयान
●कहा शिक्षा विभाग और सरकार ने कार्यवाही न कि तो करेंगे उग्र आंदोलन
क्या है मामला :
●सोमवार को उपमंडल मुख्यालय आनी के पीएम श्री आदर्श विद्यालय में छात्र की शरारत से शिक्षक हुए उग्र, कर डाली थी छात्र की बेरहमी से पिटाई
●पिटाई के बाद पीड़ित छात्र और उसके पिता ने सोशल मीडिया पर खोला था मोर्चा, जिसके बाद दोनों पक्षों में हो गया था समझौता।
●लेकिन मंगलवार को स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों के खिलाफ पीड़ित बच्चे और सहपाठी स्कूली बच्चों ने किया आनी कस्बे में प्रदर्शन
●एसडीएम आनी से की लिखित शिकायत और एसडीएम ने शिकायत को पुलिस और शिक्षा विभाग को कार्यवाही के लिए भेजा।
● लेकिन दो दिन चले हंगामें के बाद आपसी सुलह से फिर से मामला हुआ है शांत।
●
टीम गोली व रक्त एकत्र संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में पतलीकूहल में हुआ रक्तदान शिविर आयोजित
30 लोगों ने किया रक्तदान , डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने भी किया रक्तदान
कुल्लू ( डेली न्यूज नेटवर्क ) :ज़िला कुल्लु के मनाली उपमंडल के अंतर्गत पतलीकूहल में आज सामाजिक संस्था टीम गोली द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । ज़िला कुल्लु में रक्त की कमी के चलते मरीज़ों को काफी समस्या से जूझना पड़ता है ऐसे में सामाजिक संस्था टीम गोली व रक्त एकत्र संग्रहालय द्वारा संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर को आयोजित किया गया । टीम गोली के कप्तान सन्नी नेगी ने बताया कि उनकी संस्था अकसर नेक कार्यो में अपना बेशकीमती योगदान देते आए हैं और आज इस शिविर में संस्था के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों पुलिस विभाग व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौ
#accident : आनी के एसडीएम आफिस के समीप दो कारों में भीषण टक्कर हुई है।
एक महिला को आई चोट , बड़ी अनहोनी टली।
बताया जा रहा कि एक कार की ब्रेकफेल होने से पेश आया हादसा।
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करेगी CPIM : एडवोकेट प्रताप ठाकुर
आनी में बैठक कर लिया गया निर्णय, कहा देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए लिय्या निर्णय
राधा दरजेनिये : पहाड़ी गाना जिसकी शूटिंग कुमारसैन बाजार में हुई, जल्द हो रहा रिलीज
दलाश में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 68 लोगों ने किया रक्तदान
दलाश ,आनी ( Daily News Network ) : व्यापार मंडल दलाश द्वारा दलाश बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। व्यापार मंडल द्वारा पहली बार इस तरह का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 68 रक्तदानी पहुंचे जिनमें सभी 68 रक्तदानीयों ने अपना रक्त दिया।
व्यापार मंडल दलाश के प्रधान पूर्ण ठाकुर ने जानकारी देते हुऐ बताया कि दलाश व्यापार मंडल द्वारा पहली बार दलाश में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें व्यापारी वर्ग, आम जनता व शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने बढ चढ कर अपना रक्त दिया। उन्होंने बताया कि रक्तदान के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर से एक डाक्टरों की टीम आई थी जिनके द्वारा सभी 68 रक्तदानीयों से रक्त लिया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान पूर्ण ठाकुर, महासचिव रामकृष्ण अनू, कोषाध्यक्ष मेहर चंद शर्
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया के साथी गुरुदर्शन शर्मा,लोकेन्द्र सिंह वैदिक, गब्बर सिंह वैदिक औऱ महेन्द्र पटेल
बादल फटा ... #cloudburst
जिला मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार आज मंगलवार को प्रातः लगभग 4 बजे के करीब गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटने का समाचार है। जिस से क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुक़सान हुआ है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुन्तर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है ।बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है बादल फटने से दो पुल बह गए हैं।बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने का समाचार हैं।
उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है तथा नायब तहसीलदार भुन्तर मौके के लिए रवाना हो गये हैं।
पहाड़ी दरकने से खतरे की जद में आया गूंगी गांव
7 मकान करवाये खाली, रमोहि,दलाश स्कूलों में की गई खाने,पीने ठहरने की व्यस्था
मौके पर पहुंचे विधायक,जिला परिषद अध्यक्ष और प्रशासन की टीम