हिमाचल VoX PoP

  • Home
  • हिमाचल VoX PoP

हिमाचल VoX PoP हिमाचल VoX PoP
हिमचलियों की आवाज़

09/11/2022
https://www.facebook.com/107025341295165/posts/384041586926871/
03/05/2022

https://www.facebook.com/107025341295165/posts/384041586926871/

जो रक्त आप दान करते हो वो किसी और को जिंदगी जीने का एक दूसरा मौका देता है।

आइए स्वर्गीय श्री प्रदीप परमार जी के जन्म दिवस के अवसर पर आनी में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का हिस्सा बने।

इस मेगा कैंप में विकासखंड आनी के सभी युवा मंडल, महिला मंडल, सभी दानवीर सज्जन आमंत्रित है।

इच्छुक दानवीर जिला परिषद कार्यालय (निजी) हेल्पलाइन नंबर 9805115515 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

समय :7 और 8 मई 2022
प्रात: 10 बजे से 5:00 बजे तक।

स्थान: पुराना हॉस्पिटल आनी।

यह कैम्प 2 दिवसीय होगा।
इस कैम्प में 500 से अधिक यूनिट इकट्ठा किया जाएगा।

इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में जो भी दानवीर ब्लड डोनेट करेगा वह एक तरह से स्वर्गीय श्री प्रदीप परमार जी को श्रद्धांजलि देगा।

हम चाहते हैं कि हमारा यह ब्लड डोनेशन कैंप पूरे हिमाचल में रिकॉर्ड बनाएं।

इसीलिए आप सब और युवा साथियों से हमारी गुजारिश रहेगी कि आप इस दो दिवसीय मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में अपना रक्त दान करें ।

धन्यवाद।

आपका भाई, बेटा और दोस्त

पंकज परमार
अध्यक्ष, जिला परिषद
कुल्लू ,हिमाचल प्रदेश

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=525286895619379&id=100044142204145
16/04/2022

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=525286895619379&id=100044142204145

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने "हिमाचल दिवस" पर प्रदेशवासियों के लिए की राहत देने वाली ऐतिहासिक घोषणाएं मुख्य....

https://www.facebook.com/101747897887915/posts/884014186327945/
12/04/2022

https://www.facebook.com/101747897887915/posts/884014186327945/

निरमंड और कुल्लू ब्लाक की कुछ पंचायतों में दिव्यांगजनों के लिए शिविर होंगे आयोजित

कुल्लू, 12 अप्रैल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से संचालित जिला विकलागता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से दिव्यांगजनो के जागरूकता-पुनर्वास हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत घर निथर ब्लॉक निरमंड में 19 अप्रैल 2022 को डेहरा, गडेज गामंग तथा घाटू पंचायत, पंचायत घर राहनु ब्लॉक निरमंड में 20 अप्रैल 2022 को दुराह , लोट तथा शिली पंचायत, पंचायत घर नोर ब्लॉक निरमंड में 21 अप्रैल 2022 को चैल तथा सराहन पंचायत और पंचायत घर जाणा ब्लॉक कुल्लू में 28 अप्रैल 2022 जाणा पंचायत के लिए शिविरों का आयोजन होगा।

उपरोक्त पंचायत घरों में 11 बजे शिविर आरंभ किया जायेगा । संबंधित पंचायत के दिव्यांगजन जिन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं इस शिविर में भाग ले सकते हैं। लाभार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र की प्रति अथवा UDID कार्ड , आधार कार्ड की कॉपी दो फोटो साथ लाने होंगे । शिविर में दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु सहायक उपकरण जैसे सुनने की मशीन , व्हिलचेयर , वैसाखियाँ , कैलीपर , बनावटी टांग एवं बाजू इत्यादि लगाने हेतु आंकलन किया जायेगा साथ ही उनकी आवश्यकता के अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण , स्वयं रोजगार ऋण , स्कूल / कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृति अपंग राहत भत्ता , विवाह अनुदान इत्यादि योजनाओ के अंतर्गत लाभान्वित करने हेतु पात्र व्यक्तियों के मामले मौके पर तैयार किये जायेंगे । इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांगजन जिनकी विकलांगता का आंकलन नहीं हुआ है वह सब भी इस शिविर में भाग ले सकते हैं तथा जिन व्यक्तियों को सुनने में समस्या आ रही हैं उन्हें विकलांगता के आंकलन के लिए विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। शिविर में दिव्यांगजनों को राज्य अथवा केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी

13 अप्रैल 2022 को आनी में होंगे ड्राइविंग टेस्ट और गाड़ियों की पासिंग
12/04/2022

13 अप्रैल 2022 को आनी में होंगे ड्राइविंग टेस्ट और गाड़ियों की पासिंग

https://www.facebook.com/153808061303123/posts/6831198143564048/
27/03/2022

https://www.facebook.com/153808061303123/posts/6831198143564048/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देश में चल रही फ्री राशन योजना की मियाद बढ़ाने को लेकर फैसला हुआ है. कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि फ्री राशन योजना इस साल सितंबर तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि 31 मार्च को ये योजना खत्म हो रही थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे."

abplive.com⠀

14/03/2022
24/02/2022
03/01/2022

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हिमाचल VoX PoP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हिमाचल VoX PoP:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share