Lahoul spiti & kullu update

Lahoul spiti & kullu update कर्म करो फल की चिंता मत करो ।

03/12/2023

Congratulations great news for landslide victory of Bjp. Tara Chand Rana

06/10/2023

पंडोह डैम लिंक रोड आवश्यक सूचना 6.10.2023 .
Traffic blockage for 5 hours
पंडोह डैम बाईपास लिंक रोड़ के रखरखाव/मुरम्मत हेतु आज(दिनांक 6.10.2023) रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 तक(intervening night of 6th and 7th October that is today night) ट्रैफिक बंद रखा जाएगा।
इस दौरान सड़क के तंग हिस्सों को चौड़ा किया जाएगा ताकि पूरे बाईपास रोड से छोटे वाहनों का दोतरफा ट्रैफिक निकल सके।
ब्लॉकेज के दौरान छोटे वाहन कुल्लू-मंडी के बीच में बाया कमांद-कटौला यात्रा कर सकते हैं लेकिन बड़े वाहनों को इंतजार करना पड़ेगा।

कुल्लू जिला के पुलिस अधीक्षक श्रीमति साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.)  सहित 11 अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को शिमला...
03/09/2023

कुल्लू जिला के पुलिस अधीक्षक श्रीमति साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) सहित 11 अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को शिमला में महामहिम राज्यपाल द्वारा DGP डिस्क देकर सम्मानित किया गया ।

आज दिनांक 03.09.2023 को गैटी थिएटर शिमला में कुल्लू जिला के पुलिस अधीक्षक श्रीमति साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशीष शर्मा (H.P.S.) , उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार (H.P.S.) , निरीक्षक कुलवंत सिंह, उप निरीक्षक धीरज सेन, उप निरीक्षक भुप सिंह, ASI नवनीत कुमार, मुख्य आरक्षी जगदीश कुमार, मुख्य आरक्षी अनुपम कुमार, आरक्षी प्रेम नाथ व आरक्षी सतीश कुमार को कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा DGP डिस्क से सम्मानित किया गया ।
कुल्लू पुलिस की ओर से सभी पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं ......

30/08/2023

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल
राजेश कुमार ने जानकारी दी कि जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों, जिनके बच्चे कक्षा पाँचवी (5th) में अध्ययनरत है को सूचित किया जाता है कि जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला- कुल्लू में कक्षा छठी (6th) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25-08-2023 से बढ़ाकर 31-08-2023 तक कर दी गई है।अभिभावक वेबपोर्टल https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs व वेबसाईट www.navodaya.gov.in के माध्यम से उक्त विस्तारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

इसके इलावा यदि किसी अभिभावक द्वारा बच्चे का लिंग (पुरुष/महिला), श्रेणी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), विकलांगता या अंग्रेजी माध्यम गलत भरी गई है को वह 31-08-2023 के बाद दो दिन के अंदर दिनांक 02-09-2023 तक उस त्रुटि को ठीक कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय में व्यक्तिगत या फोन न. 9418538510 पर संपर्क कर सकते हैं।

29/08/2023
26/08/2023

ओट के शनि मंदिर के समीप कुल्लू मण्डी नेशन हाईवे बंद

22/08/2023

अगले 72 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

भाजपा जिला कुल्लू के चारों मंडलों के नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों को हार्दिक बधाई
12/08/2023

भाजपा जिला कुल्लू के चारों मंडलों के नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों को हार्दिक बधाई

केलांग। मण्डल से सूरज जी स्पीति मण्डल से राकेश जी उदयपुर मण्डल से बीर सिंह राजपूत जीजनजातीय जिला लाहुल स्पीति के तीनों म...
12/08/2023

केलांग। मण्डल से सूरज जी
स्पीति मण्डल से राकेश जी
उदयपुर मण्डल से बीर सिंह राजपूत जी

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के तीनों मंडलों के अध्यक्षों को बहुत बहुत बधाई हो।

29/07/2023

सैंज में पागल नाला के पास में रोड कल रात से बंद हे।

बीडीओ नग्गर ओशिन शर्मा का हुआ ट्रांसफर अब जिला मंडी के संधोल में देंगी असिस्टेन्ट कमिशनर रेवेन्यू कम तहसीलदार से सेवाएँ ...
28/07/2023

बीडीओ नग्गर ओशिन शर्मा का हुआ ट्रांसफर अब जिला मंडी के संधोल में देंगी असिस्टेन्ट कमिशनर रेवेन्यू कम तहसीलदार से सेवाएँ ।

25/07/2023

15 मील में व्यास दरिया के मध्य जेसीबी से खनन करते हुए ।

24/07/2023

TCP पर अपने विचार रखते पूर्व मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कण्डेय

17/07/2023

मनाली मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग में 7मील में कार्य करते हुए चट्टान गिरने से एक बड़ा हादसा होते होते बचा।

17/07/2023

कुल्लू खराहल में बादल फटा से जुआनी नाला ,थरमाहण नाले में आई बाढ़
सड़क, पेयजल लाइन, गाड़ियां बह गई

16/07/2023

बाढ के बाद सैंज घाटी का हाल ।

15/07/2023

सूचना
DC KULLU 🙏

1. हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू द्वारा कुल्लू से मनाली बाया पतलीकुल नगर से होकर बस सेवाएं आरंभ कर दी है यह बस कुल्लू से पतलीकूल नगर पुल तक जा रही है जहां से यात्री पैदल नगर पुल पार कर के पुल के दूसरी तरफ माहिली नामक स्थान से मनाली तक जा सकते हैं दोनो बसों के साथ संपर्क रखी गई है
2. बंदरोल से मोहल मुद्रिका बस सेवा आरम्भ कर दी गई है
3. भुंतर से गड़सा व ओट मार्ग पर बस सेवा आरम्भ कर दी गई है
4. ओट से बंजार के मध्य 30 सीटर बस के साथ ट्रायल किया गया व पाया गया कि मार्ग अभी छोटी बस के साथ सचालन हेतु ठीक है अत बंजार से ओट तक इस बस के साथ रूट सचालंन आरंभ कर दिया है।
4.N.H कुल्लू मण्डी के मध्य बंद था जो कि अब खुल गया है अत साधारण बसों के साथ इस मार्ग पर संचालन आरंभ किया जा रहा है जबकि वॉल्वो बसों का संचालन अभी मण्डी से ही किया जा रहा है क्योंकि मार्ग अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं है जबकि लगभग 3 दिनों के भीतर वोल्वो बसों का संचालन भी कुल्लू से आरंभ कर दिया जायेगा.
5. अन्य रूटों पर भी बसों का संचालन मार्ग खुलने के उपरांत क्रमबद रूप से आरंभ कर दिया जायेगा।

15/07/2023

कुल्लू पुंडो मंडी रोड 7 दिन बाद हुआ बहाल ।

चंद्रताल के रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी कैंप वालो का लाहौल स्पीति कुल्ल अपडेट की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद,जो इस मुश्किल घड़ी...
14/07/2023

चंद्रताल के रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी कैंप वालो का लाहौल स्पीति कुल्ल अपडेट की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद,जो इस मुश्किल घड़ी में पर्यटकों को 5 दिन तक हर संभव मदद किया और प्रशासन का भी सहयोग किया ।

14/07/2023

नगर पुल के पास बहुत जोरो से कार्य चल रहा हे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने भारी बारिश से सर्वाधिक क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में से एक जि...
14/07/2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने भारी बारिश से सर्वाधिक क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में से एक जिला कुल्लू के भुंतर में हुए नुकसान का जायजा लिया।

उनके साथ केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश्वर सिंह और विधायक सुरेंद्र शौरी उपस्थित रहे।

09/07/2023

मुझे ट्रांसमिशन विंग द्वारा सूचित किया गया है कि थलौट के पास 132 केवी ट्रांसमिशन टावर भारी पत्थरों से क्षतिग्रस्त हो गया है और पूरे कुल्लू, मनाली और बंजार क्षेत्र के लिए आपूर्ति का ईएचवी स्रोत बाधित हो गया है। हम पूरी तरह से ब्लैक आउट की स्थिति में हैं। और वैकल्पिक स्रोतों की व्यवस्था के लिए ट्राममिशन विंग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं...हालांकि, अनुरोध है कि कृपया वैकल्पिक व्यवस्थाएं तैयार रखें...

गुनम वेली के दनदक गांव से संबंध रखने वाले श्री किशन राना ने एशिया पेसिफिक स्पोर्ट में तीन गोल्ड मेडल जीतने पर गुनम वेली ...
18/06/2023

गुनम वेली के दनदक गांव से संबंध रखने वाले श्री किशन राना ने एशिया पेसिफिक स्पोर्ट में तीन गोल्ड मेडल जीतने पर गुनम वेली के सदस्यो द्वारा सम्मानित किया गया ।

दिल्ली स्थित संस्थागत निवेशकों से पच्चीस लाख जुटाने के लिए वार्ता में कृषि अपडेटकृषि अपडेट हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मे...
06/06/2023

दिल्ली स्थित संस्थागत निवेशकों से पच्चीस लाख जुटाने के लिए वार्ता में कृषि अपडेट

कृषि अपडेट हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कृषि पेशेवरों के एक समूह द्वारा चलाई जा रही एक किसान सशक्तिकरण परियोजना है। यह परियोजना किसानों को सही समय पर सही जानकारी देने और उन्हें लाभकारी खेती अपनाने के लिए सशक्त बनाने का काम कर रही है।

सही जानकारी के अभाव में किसानों को बरगलाया जा रहा है और नकली माल बेचा जा रहा है। इससे किसानों की लाभप्रदता और युवाओं की कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनाने की रुचि कम हो रही है। कृषि अपडेट इस प्रवृत्ति को बदलने और छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका में सुधार करने के लिए काम कर रही है।

दिल्ली स्थित निवेशक कृषि अपडेट के नवाचार से बहुत प्रभावित हुए और इस तरह की पहल में निवेश करने में रुचि दिखाई। टीम कृषि अपडेट इस फंडिंग को पाने के लिए आश्वस्त है और इसके माध्यम से अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है। इस फंडिंग से टीम को जम्मू-कश्मीर में अपनी पहुंच बढ़ाने और कृषि मशीनरी के कारोबार में प्रवेश करने में मदद मिलेगी।

Address

Hat Bajoura
Kullu

Telephone

+919418350004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lahoul spiti & kullu update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lahoul spiti & kullu update:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kullu

Show All