Kullu Headline

Kullu Headline The purpose of making Kullu Headline a fair, fearless factfull and truthfull information
taken to reach the people of himachal pardesh.

No politics in this
Will be Nor will there be any discrimination. timely information to people'
will be provided

30/04/2024
30/04/2024

कुल्लू में ऐसा मौसम नहीं देखा था

जब इतनी धुंध कुल्लू शहर में पड़ी हो

29/04/2024

पीपल मेले की स्टार नाइट में गोपाल शर्मा का जलवा, यह शाम मस्तानी सहित कई खूबसूरत गीत की प्रस्तुत

बारिश भी नहीं रोक पाई दर्शकों की मस्ती

लाहुली गाने "तेरा मेरा दिल कदों मिलना" पर भी खूब झूमे दर्शक

एआरओ मंडी ने भेजा 432 अग्निवीर को अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों परसेना भर्ती कार्यालय मंडी स्थित भर्ती निदेशक कर्नल डी एम ...
29/04/2024

एआरओ मंडी ने भेजा 432 अग्निवीर को अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर

सेना भर्ती कार्यालय मंडी स्थित भर्ती निदेशक कर्नल डी एम सामन्त ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत एआर ओ मंडी ने 432 भिन्न भिन्न श्रेणी के अग्रिवीर को भारतीय थल सेना के अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर में चयन के उपरांत अग्निवरो को प्रशिक्षण के लिए भेजने के दौरान उनमें भारी उत्साह देखने को मिला। भर्ती निदेशक एआरओ मंडी ने चयनित युवाओं व अन्य सभी से आवाहन किया कि वे अन्य युवाओं को भी भारतीय सेना में आने के लिए प्रेरित करें।

व्यापार मंडल कुल्लू एडीएम कुल्लू, अधीक्षण अभियंता आईपीएच, ओर तहसीलदार कुल्लू से मिलाकिया गया सम्मानित
29/04/2024

व्यापार मंडल कुल्लू एडीएम कुल्लू, अधीक्षण अभियंता आईपीएच, ओर तहसीलदार कुल्लू से मिला

किया गया सम्मानित

29/04/2024

स्वीप के अंतर्गत युवा मतदाताओं ने कैसे किया औरों को जागरूक, कैसे, सुने

29/04/2024

बारिश का पानी बह रहा सड़क पर

मंडी में सफल आयोजन के बाद स्माइल हिमाचल संस्था द्वारा कुल्लू में (समस्कारा) Miss Kullu Queen 2024 का आयोजन किया जा रहा ह...
29/04/2024

मंडी में सफल आयोजन के बाद स्माइल हिमाचल संस्था द्वारा कुल्लू में (समस्कारा) Miss Kullu Queen 2024 का आयोजन किया जा रहा है l
इस दौरान स्टार नाईट का कार्यक्रम भी रखा गया है l ये कार्यक्रम 2 मई को सांय 4 बजे से 10 बजे तक चन्द प्रार्थी कला केंद्र में होगा l
आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है l

3 मई को मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू होंगे बंजार
28/04/2024

3 मई को मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू होंगे बंजार

28/04/2024

पीपल मेले के शुभारंभ पर क्या कहा नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने, सुने

28/04/2024

लाहौल स्पीति के दौरे पर कया कहा मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने, सुने

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर लगाया गया रक्तदान शिविर शोभला ट्रस्ट द्वारा खिलाया गया अस्पताल परिसर में भोजन शुभक...
28/04/2024

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर लगाया गया रक्तदान शिविर

शोभला ट्रस्ट द्वारा खिलाया गया अस्पताल परिसर में भोजन

शुभकामनाएं देने वालों का लगा रहा तांता

28/04/2024

सड़कों की दुर्दशा पर क्या कहा भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने, सुने

28/04/2024

गोहरी देवता के आगमन से शुरू हुआ पीपल मेला

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को kullu headline परिवार की तरफ से जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
28/04/2024

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को kullu headline परिवार की तरफ से जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं

साहब कमाओ लेकिन जीएसटी तो न चुराओ कुल्लू में कराधान विभाग दे रहा रेडबिना बिल माल किया जा रहा जब्त
28/04/2024

साहब कमाओ लेकिन जीएसटी तो न चुराओ

कुल्लू में कराधान विभाग दे रहा रेड

बिना बिल माल किया जा रहा जब्त

"छोड़ो अपने सारे काम,,,,,,पहले चलो करें मतदानआज  जिला स्वीप टीम ने  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटराई शिरकत की। इस अ...
27/04/2024

"छोड़ो अपने सारे काम,,,,,,पहले चलो करें मतदान

आज जिला स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटराई शिरकत की। इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी डायरेक्टर डा०लाल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अध्यापकों और विद्यार्थियों से मतदाता शिक्षा की बात की।
"छोड़ो अपने सारे काम
पहले चलो करें मतदान" कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के अधिकारों के प्रति जागरूक करवाते हुए मतदान की महता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों के साथ छात्र संसद चुनाव की प्रकिया आदि के विषय में छात्रों से संवाद किया गया। लोकतत्त्र में अपने मत का बिना किसी प्रलोभन से किसी भय के मत का प्रयोग करना चाहिए।
नारे के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया ताकि लोकतंत्र में लोगो की भागीदारी अधिक से अधिक हो। कार्यक्रम में छात्रों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई ।

मतदाता शिक्षा पर युवाओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान अध्यापक मंगल नेगी ,अंग्रेजी के प्रवक्ता राजेश ठाकुर जिला स्वीप टीम का स्वागत किया और जिला स्वीप टीम की ओर से श्याम लाल हांडा ,सुनील कुमार ने युवाओं को वोट का महत्व समझाया और प्रेरित किया कि 100% मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान दें।

कुल्लू, 27 अप्रैल व्यापार मंडल कुल्लू की बैठक शनिवार को जिला परिषद भवन में आयोजित हुई। बैठक व्यापार मंडल कुल्लू के उपाध्...
27/04/2024

कुल्लू, 27 अप्रैल
व्यापार मंडल कुल्लू की बैठक शनिवार को जिला परिषद भवन में आयोजित हुई। बैठक व्यापार मंडल कुल्लू के उपाध्यक्ष जगदीश बंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 8, 9, 10 व 11 वार्ड की समितियों के बनाए जाने के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया ओर उसके पश्चात समितियों का गठन किया गया।

बैठक में 8 व 9 वार्ड गोयल प्रोविजन स्टोर से हनुमानी बाग ओर कालेज गेट तक समितियों का गठन किया गया जिसमें अशोक वालिया को अध्यक्ष, विश्वजीत उपाध्यक्ष, राजेश राणा महासचिव, संजय शर्मा सचिव तथा महेश बाधवा कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इसी कड़ी में वार्ड नंबर 10 ओर 11 बंदूक घर से टिकरा बाऊडी के लिए रोहित चोपड़ा को अध्यक्ष नितिन कपूर को उपाध्यक्ष, हरीश शर्मा को महासचिव, राज कुमार को सचिव तथा अशोक अरोड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस मौके पर व्यापार मंडल कुल्लू के सरंक्षक दिनेश सेन ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों को व्यापार मंडल के कार्य तथा उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा व्यापार मंडल के सदस्यता पूर्ण होने के बाद व्यापार मंडल के पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष इंद्र चावला, महासचिव सुबोध सूद ओर सचिव वरुण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

27/04/2024

लाहौल में हुई ताजा बर्फबारी, पहाड़िया हुई ओर खूबसूरत

26/04/2024

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 27 अप्रैल 2024 को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवा देंगे ।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शिविर में डॉ नेहा वर्मा व डॉ नितीश कुमार एमडी मेडिसिन, डॉ संतुष्ट शर्मा एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित वालिया व डॉ दीपशिखा एमएस आँख, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ कमल दत्त एमएस शल्य चिकित्सा ,डॉ. ऋचा शर्मा एमएस नेत्र विशेषज्ञ ,डॉ तेनजिन मेडोक व डॉ रब्लीन कौर एमडी बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।

26/04/2024

पीपल मेले में क्या क्या होगा
सांस्कृतिक संध्या में क्या होगा
कौन होंगे कलाकार

बता रहें हैं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा

26/04/2024

जरी मेले में देवता काली नाग जी और देवता अग्नि पाल जी का देव नृत्य
साथ में कुल्लवी नाटी डालते हुए गांववासी
श्रद्धालुओं ने देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया

26/04/2024

मई माह में महिलाओं को मिलेंगे तीन तीन हजार : राजीव किमटा प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस

25/04/2024

बिजली रहेगी बाधित
कहां कहां
जाने

सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा 132 के.वी. डी.सी बरशैनी छरौर ट्रंासमिशन लाइन में स्ट्रिंगिंग कार्य को कार्यन्विन करने के लिए और 11 के.वी. शाट फीड़र के अन्तर्गत आने वाले गांव हाथीथान, जिया, पारला भुन्तर, शाट, छन्नीकोड, बड़ा भूईन, छरोड़ नाला, नरोगी, जच्छनी, भै्रण, बिजली महादेव, जलुग्रां, बड़ा भूईन, दिनांक 27 अप्रैल, 2024 और 28 अप्रैल, 2024 आसपास के इलाको में प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि यादि उपरोक्त तिथि में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले कार्य दिवस में किया जाएगा।

डीसी एकादश ने धोया प्रेस क्लब कोस्वीप  के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन इलेवन ने प्रेस क्लब को 32 रनों से हराय...
25/04/2024

डीसी एकादश ने धोया प्रेस क्लब को

स्वीप के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन इलेवन ने प्रेस क्लब को 32 रनों से हराया।

निर्वाचन विभाग द्वारा एक जून 2024 को प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में कुल्लू जिले में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने व विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करने उद्देश्य से स्वीप के माध्यम से पिछले लंबे समय से अनेक गतिविधियाँ चलाई जा रही है।इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा मतदान के प्रति प्रेरित करने व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन इलेवन व प्रेस क्लब कुल्लू के बीच फ़्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका थीम " कुल्लू का यूथ चलेगा बूथ " था ।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने व विशेषकर युवा मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप के माध्यम से अनेक गतिविधयां व कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिला व विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्वीप दलो का गठन किया गया है जो शिक्षण संस्थानों व ग्राम व पंचायत स्तर पर मतदाताओं विशेषकर युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक एक मत का अहम महत्व है ऐसे में हम सभी मतदाताओं का दायित्व बनता है कि हम सभी बिना किसी दबाव व बिना किसी प्रलोभन से मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी मतदान के लिए जागरूक करने का आह्वान किया
जिला प्रशासन इलेवन व प्रेस क्लब कुल्लू के बीच आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन इलेवन विजयी रही । जिला प्रशासन इलेवन ने प्रेस क्लब कुल्लू को 32 रनों से हराया। जिला प्रशासन इलेवन ने 20 ओवर में 136 बनाये जब की प्रेस क्लब की टीम 14.5 ओवर में 104 रनों पर ही सिमट गई।जिला प्रशासन इलेवन टीम का नेतृत्व उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने किया जबकि प्लेइंग कैप्टन पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन रहे। वहीं प्रेस क्लब कुल्लू टीम का नेतृत्व प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने किया व प्लेइंग कैप्टन संदीप सिंह रहे।
उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश में विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला प्रशासन टीम के प्लेइंग कैप्टन डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन,प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान व नॉन प्लेइंग कैप्टन धनेश गौतम,एडीएम अश्विनी कुमार, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार ,जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर,स्वीप नोडल अधिकारी व नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक लाल सिंह सहित जिला प्रशासन व प्रेस क्लब कुल्लू के खिलाड़ी ,अधिकारी व,पत्रकार उपस्थित थे।

25/04/2024

क्रिकेट टीमों से परिचय करते हुए डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश

25/04/2024

डीसी एकादश और प्रेस क्लब के मध्य खेला जा रहा है क्रिकेट मैच

स्वीप के अंतर्गत किया जा रहा मतदान के लिए
जागरूक
डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश हैं मुख्यतिथिप

25/04/2024

कुल्लू जिला के बंजार में आने वाले Gsss कलवारी में प्रार्थना सभा का यह दृश्य मनमोहक है।
जय श्री राम


Address

Kullu
Kullu
175101

Telephone

+919418046070

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu Headline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu Headline:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kullu

Show All