4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

  • Home
  • India
  • Kullu
  • 4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

4th Column News  // फोर्थ कॉलम न्यूज़ निष्पक्ष समाचार और निडर पत्रकारिता के माध्यम से राजनीति, बेरोजगारी, महंगाई, अर्थशास्त्र, नशाखोरी,

स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन द्वारा  हमारा प्रयास युवा विकास कार्यक्रम के तहत कई कलाकारों  को मंच प्रदान किया4th Column News  ...
08/05/2024

स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन द्वारा हमारा प्रयास युवा विकास कार्यक्रम के तहत कई कलाकारों को मंच प्रदान किया

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़
अटल सदन कांफ्रेंस हॉल कुल्लू में स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन के बैनर तले हमारा प्रयास युवा विकास थीम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल्लू हिमाचल की सुप्रसिद्ध समाजसेविका मीरा आचार्य जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है नेशनल एनजीओ बिटिया फाउंडेशन की कुल्लू जिला अध्यक्षा होने के साथ साथ आदरणीया कई गैर सरकारी संस्थाओं के साथ सामाजिक कार्यों में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही हैं । मंच संचालन का कार्यभार कुल्लू हिमाचल की उभरती युवा कवयित्री व उत्कृष्ट मंच संचालिका मानवी शर्मा ने किया। सह संयोजक के रूप में मानव अधिकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम आजाद ने कार्यक्रम को एक नई दिशा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मां शारदे की स्तुति से हुआ मुख्य अतिथि व आए गणमान्य व्यक्तियों के विधिवत स्वागत के बाद संस्था के जुझारू और प्रयत्नशील उपाध्यक्ष सोम प्यारे ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अथिति सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों व सभी कलाकार साथियों का आभार प्रकट किया व युवाओं को अपनी भाषा संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु आवाह्न किया। उन्होंने बताया कि संस्था संगीत- साहित्य के साथ स्वरोजगार, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण इत्यादि कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने अस्तित्व में आई है। अभी मुख्यत एक थीम पर काम किया जा रहा है "हमारा प्रयास युवा विकास" इस मुहिम के अंतर्गत भविष्य में इस तरह के अनेकों कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना रहे हैं । कार्यक्रम में नारायण एकेडमी से आए अजय, युक्ता, महक, विशाल सहित सुदर्शना और लोकगायिका अनिता सोनी ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। ध्रुवरत्ना और मंजू ने डांस, अंशिका ने शायरी आरोही ने पेंटिग,शिवम ने बांसुरी वादन, कशिश और भावना ने डांस और कुल्लू की युवा कवयित्री वैशाली विष्ट ने कवितापाठ किया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप में लोक कलाकार राजेश ठाकुर मनाली से, नारायण एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र सिंह, प्रिंसिपल दिनेश और को-ऑर्डिनेटर तारा लक्ष्मी नारायण सहित कुल्लू से बिटिया फाउंडेशन की उपाध्यक्षा कुल्लू- मनाली से सुषमा ठाकुर इस के अतिरिक्त म्यूजिशियन जगदीश, जीवन प्रकाश,किरण और तुले राम सहित कई महनीय हस्तियां विशेष रूप में उपस्थित रही । बतौर स्टार कलाकर पधारे ओम प्रकाश ठाकुर उर्फ ओ० पी० ब्लास्ट ने सांस्कृतिक संध्या में अपने गानों से धूम मचा दी। उनकी धमाकेदार प्रस्तुति में मुख्यातिथि सहित सभी संगीत प्रेमियों ने कार्यक्रम में नाटी डालकर चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के सह संयोजक प्रेम आजाद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन संघर्ष का नाम है हमें परिस्थियों से घबराना नहीं है बल्कि हर चुनौती को हंसकर स्वीकार कर के अपने लक्ष्य की और निरंतर आगे बढ़ना है। कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्यातिथि मीरा आचार्य ने कहा कि स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन संस्था निसंदेह बधाई की हकदार है जो युवा विकास हेतु समय समय पर इस तरह के प्रयास कर रही है समाज में बदलाव लाने हेतु इस तरह की संस्थाओं का सहयोग करना हमारा परम धर्म हो जाता है। स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन का विजन और मिशन जानकर बड़ा अच्छा लगा हमें संस्था के साथ मिलकर इस दिशा में जरूर कार्य करने चाहिए। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वो सदैव इस नेक कार्य में उनके साथ है। संस्था के संस्थापक के० सी० कविराज ने सम्मानित सभी बच्चों व कलाकार बंधुओं को इस मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया व उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि संस्था अभी लाइव टॉक शो, पॉडकास्ट संगीत, कान्हा संकलन विमोचन, हिमाचली फोक एलबम विमोचन, वृक्षारोपण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। समाजसेवा के क्षेत्र में निश्चित तौर पर कई अभियान और कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ युवाओं का सहयोग भी आवश्यक है।

Kullu
Som Pyare
Star Brothers Foundation
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

4th Column News  // फोर्थ कॉलम न्यूज़ की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।Som Pyare Kullu
07/05/2024

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़ की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Som Pyare
Kullu

29/04/2024

HPBOSE कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, 13,276 को आई कंपार्टमेंट
- टॉपरों में सरकारी स्कूल के 10 और निजी स्कूल के 31 विद्यार्थी

29/04/2024

*हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित*
73.7 फीसदी रहा जमा दो का रिजल्ट

27/04/2024
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सांसद प्रत्याशी आज रामपुर बुशहर दौरे पर पेटीकोट धाटू पहने हुए नज़र आई         Kangana Ra...
27/04/2024

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सांसद प्रत्याशी आज रामपुर बुशहर दौरे पर पेटीकोट धाटू पहने हुए नज़र आई
Kangana Ranaut Jairam Thakur
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

21/04/2024

आनी

आज स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन के बैनर तले गॉड निवास कुल्लू हिमाचल प्रदेश में  संस्था के प्रचार प्रसार और कार्यनीतियों पर  बै...
21/04/2024

आज स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन के बैनर तले गॉड निवास कुल्लू हिमाचल प्रदेश में संस्था के प्रचार प्रसार और कार्यनीतियों पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के दूरदर्शी संस्थापक के० सी० कविराज जी ने की। बैठक में संस्था के मुख्य प्रोजेक्ट्स युवा विकास, स्वरोजगार, नारी सशक्तिकरण पर्यावरण के साथ अन्य सभी सामाजिक सेवाओं को लेकर बात हुई। कुल्लू ब्लॉक के पदाधिकारियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें युवा कवि सोम प्यारे, युवा उद्यमी अनिल भारती, सुप्रसिद्ध समाजसेवी मीरा आचार्य, म्यूजिक डायरेक्टर देव नेगी, पत्रकार अनुरंजनी गौतम, गीतकार अमर अशतरी, लोकगायक ओ० पी० ब्लास्ट, अध्यापिका भाव्या, समाजसेवी लीला ठाकुर, समाजसेवी पुष्पा शर्मा, समाजसेवी सुमन के० सूद और सुनील सहित अन्य कई महनीय हस्तियां मौजूद रहे।
गोरमतलब है कि स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन संगीत और साहित्य को समर्पित संस्था है जिन्होंने करोना काल के दौरान 500 से अधिक लाइव सत्र करवाए हैं जिसमें देश विदेश के साहित्यकार और संगीत जगत से जुड़े कलाकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। कान्हा संकलन में 11 राज्यों के 40 से अधिक कवियों की रचनाओं को सम्मिलित किया जिसका विमोचन जल्द ही किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष के० सी० कविराज ने बैठक में आए सभी बुद्धिजीवियों से आवाह्न किया कि समाज में बढ़ते नशे और मानसिक तनाव से युवाओं को जागरूक करने के साथ साथ उन्हें स्किल इंडिया और स्टार्ट अप जैसे कई सरकार द्वार अनुमोदित योजनाओं से हम मिलकर कैसे लाभान्वित करवा सकते हैं। समाज में अपने स्तर पर कैसे बदलाव लाए जाएं इस पर सभी उपस्थित विभूतियों ने अपने विचार रखे और आगे संस्था के कार्य को आमजनमानस तक लाना है इस पर भी खुलकर चर्चा हुई।
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़
Kullu
Som Pyare

आपको और आपके परिवार को अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! चलिए, हम सब मिलकर उनके आदर्शों का पालन करते हैं और समाज में...
14/04/2024

आपको और आपके परिवार को अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! चलिए, हम सब मिलकर उनके आदर्शों का पालन करते हैं और समाज में समानता को बढ़ावा देते हैं।
✍️
''सभी के लिए समान अधिकार होना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो।” – डॉ. भीमराव अम्बेडकर
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

4th Column News  // फोर्थ कॉलम न्यूज़ की तरफ से किशोरी सिस्टा व उनकी धर्मपत्नी को वेडिंग एनिवर्सरी की हार्दिक शुभकामनाये...
14/04/2024

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़ की तरफ से किशोरी सिस्टा व उनकी धर्मपत्नी को वेडिंग एनिवर्सरी की हार्दिक शुभकामनायें

लोकसभा चुनाव में मंडी से कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह...
13/04/2024

लोकसभा चुनाव में मंडी से कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसका ऐलान किया है. पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान होना बाकी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंडी से हमें युवा नेता मिलेगा ये तय है. वहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को सशक्त कैंडिडेट माना गया है.

|
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

11/04/2024

🕉

आप   सभी को   #फोर्थ_कॉलम_न्यूज़   परिवार  की ओर से महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ... हर हर महादेव4th ...
08/03/2024

आप सभी को #फोर्थ_कॉलम_न्यूज़ परिवार की ओर से महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ...
हर हर महादेव

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़
Dinesh Kumar Sager
Sury Vines
Som Pyare

06/03/2024

दिनेश कुमार ,सुंदर और मधुर आवाज
काथला,आनी, हिमाचल प्रदेश !


4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़
Dinesh Kumar Sager

हिमाचल को 4000 करोड़ की सौगात देंगे नितिन गडकरी, मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी निमंत्रण-केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत...
06/03/2024

हिमाचल को 4000 करोड़ की सौगात देंगे नितिन गडकरी, मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी निमंत्रण
-

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल को बड़ी सौगात देने वाले हैं। नितिन गडकरी चार हजार करोड़ के 13 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी एनएचएआई की है, जबकि मिनिस्टरी ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (मोर्थ) और पीडब्ल्यूडी की भी परियोजनाएं इसमें शामिल हैं। नेशनल हाईवे की परियोजनाओं में नौणी से दसेहरन तक फोरलेन प्रोजेक्ट का नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा बिजली महादेव रोपवे और कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर परवाणू से सोलन तक के हिस्से में स्लोप प्रोडक्शन का शिलान्यास के साथ ही ठियोग बाईपास का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन प्रोजेक्ट को हिमाचल में लांच किया जा रहा है।

नितिन गडकरी हमीरपुर से ही हमीरपुर, मंडी और शिमला तीन संसदीय क्षेत्रों में चार हजार करोड़ के प्रोजेक्ट प्रदेश को सौंपेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में कालका-शिमला, शिमला-मटौर, पठानकोट-मंडी, कीरतपुर-मनाली, पिंजौर-नालागढ़ और पावंटा साहिब क्षेत्र में फोरलेन के प्रोजेक्टों का निर्माण चल रहा है। केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है। इनमें शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर शालाघाट से शिमला तक के हिस्से का निर्माण शुरू होना है। एनएचएआई ने सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए तीन साल का समय तय किया है। खास बात यह है कि शिमला के मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को भी एनएचएआई ने फोरलेन से जोडऩे का लक्ष्य तय किया है। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि एनएचएआई समेत पीडब्ल्यूडी और मोर्थ के 13 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास होने वाला है। इन प्रोजेक्ट पर चार हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के प्रोजेक्ट कम हैं। लेकिन बजट के हिसाब से यह बड़े प्रोजेक्ट साबित होंगे। नौणी से दसेहरन तक फोरलेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास होने के बाद इस हिस्से का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे से जुड़े पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट भी शिलान्यास और उद्घाटन की सूची में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम को लेकर एनएचएआई ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

गडकरी का विक्रमादित्य सिंह को निमंत्रण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हमीरपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम का न्योता नाराज चल रहे पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी मिला है। दरअसल, नितिन गडकरी एनएचएआई के साथ ही पीडब्ल्यूडी और मोर्थ के प्रोजेक्टों का भी शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। ऐसे में विक्रमादित्य को प्रदेश का पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के नाते कार्यक्रम में बुलाया गया है। हालांकि विक्रमादित्य सिंह के इस निमंत्रण ने सुलग रहे सियासी कोयले को हवा दे दी है। प्रदेश की राजनीति में विक्रमादित्य सिंह के अगले कदम पर फिर से सबकी नजरें टिकी हैं। विक्रमादित्य सिंह दिल्ली में कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है और बागी विधायकों का पक्ष रखा है। अब वे प्रदेश में नितिन गडकरी के कार्यक्रम में जाते हैं तो इस मुलाकात के भी राजनीतिक तौर पर कई मायने निकाले जा सकते हैं। हालांकि इस मुलाकात में पीडब्ल्यूडी की योजनाओं पर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा होने की संभावना है।


4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

4th Column News  // फोर्थ कॉलम न्यूज़
03/03/2024

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

01/03/2024

जय माता देऊरी दुर्गा , आनी, कुल्लू
वाद्य यंत्र की सुंदर प्रस्तुति
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

01/03/2024

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

जय माता देऊरी दुर्गा
मंदिर परिसर

01/03/2024
माता देऊरी दुर्गा मंदिर कमेटी जाबन आपका हार्दिक स्वागत करती है 🙏🥰4th Column News  // फोर्थ कॉलम न्यूज़
27/02/2024

माता देऊरी दुर्गा मंदिर कमेटी जाबन आपका हार्दिक स्वागत करती है 🙏🥰

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

🚩जय देवी मां पछला 🚩🚩जय गढ़पती श्री कुईकंडा बिंगडी नाग जी 🚩गढ़पती श्री कुईकंडा बिंगड़ी नाग की समस्त छह फाटी व्यूँगल , फाटी ...
26/02/2024

🚩जय देवी मां पछला 🚩
🚩जय गढ़पती श्री कुईकंडा बिंगडी नाग जी 🚩
गढ़पती श्री कुईकंडा बिंगड़ी नाग की समस्त छह फाटी व्यूँगल , फाटी डिंगीधार, सोईधार फाटी , फाटी फरानाड़ी, फाटी जाबन, फाटी गाड़ाडीम, खनेरी ,खवाच अपर काथला,लोअर काथला को सूचित किया जाता है कि 28-02-2024 यानी बुधवार के दिन गढ़पती श्री कुईकंडा बिंगड़ी नाग जी देवी मां पछला के प्रांगण देहुरी मे हो रही प्राण प्रतिष्ठा मे शिरकत करने जा रहे है। अतः समस्त फाटी जन को सादर आमंत्रण है। गढ़पती श्री कुईकंडा बिंगडी नाग जी के आदेशानुसार सभी घर से एक का आना अति आवश्यक हैं 🚩
नोट :सभी अपना सर ढक कर आएं 🙏♥️ 01 :- लोअर बिंगड़ के समस्त लोग 9 बजे शगोगी पहुँच जाएं। 02.:- अपर बिंगड़, डिंगीधार फाटी, सोईधार फाटी, 6/20 के समस्त लोग 11 बजे कोटाधार पहुंच जाएं। 03 :- फरानाड़ी फाटी, जाबन फाटी, गाड़ाडीम फाटी के समस्त लोग देहुरी पहुंचने से पहले अपनी अपनी सुविधानुसार बीच रास्ते में प्रभु की शोभा यात्रा मे शामिल हो। 🚩जय हो गढ़पती श्री कुईकंडा नाग जी को समर्पित 🚩
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

 ादर_आमंत्रित_है 4th Column News  // फोर्थ कॉलम न्यूज़ राजेश कुमार जय माता देऊरी दुर्गा
25/02/2024

ादर_आमंत्रित_है

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़
राजेश कुमार
जय माता देऊरी दुर्गा

𝗝𝗔𝗜 𝗠𝗔𝗧𝗔 𝗗𝗘𝗢𝗥𝗜 𝗗𝗨𝗥𝗚𝗔 👏 मंदिर प्रवेश करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 🙏4th Column News  // फोर्थ कॉलम न्यूज़
23/02/2024

𝗝𝗔𝗜 𝗠𝗔𝗧𝗔 𝗗𝗘𝗢𝗥𝗜 𝗗𝗨𝗥𝗚𝗔 👏 मंदिर प्रवेश करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 🙏
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

4th Column News  // फोर्थ कॉलम न्यूज़
23/02/2024

4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़

Address

Anni Kullu
Kullu
172026

Telephone

+917876111272

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kullu

Show All

You may also like