08/05/2024
स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन द्वारा हमारा प्रयास युवा विकास कार्यक्रम के तहत कई कलाकारों को मंच प्रदान किया
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़
अटल सदन कांफ्रेंस हॉल कुल्लू में स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन के बैनर तले हमारा प्रयास युवा विकास थीम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल्लू हिमाचल की सुप्रसिद्ध समाजसेविका मीरा आचार्य जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है नेशनल एनजीओ बिटिया फाउंडेशन की कुल्लू जिला अध्यक्षा होने के साथ साथ आदरणीया कई गैर सरकारी संस्थाओं के साथ सामाजिक कार्यों में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही हैं । मंच संचालन का कार्यभार कुल्लू हिमाचल की उभरती युवा कवयित्री व उत्कृष्ट मंच संचालिका मानवी शर्मा ने किया। सह संयोजक के रूप में मानव अधिकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम आजाद ने कार्यक्रम को एक नई दिशा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मां शारदे की स्तुति से हुआ मुख्य अतिथि व आए गणमान्य व्यक्तियों के विधिवत स्वागत के बाद संस्था के जुझारू और प्रयत्नशील उपाध्यक्ष सोम प्यारे ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अथिति सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों व सभी कलाकार साथियों का आभार प्रकट किया व युवाओं को अपनी भाषा संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु आवाह्न किया। उन्होंने बताया कि संस्था संगीत- साहित्य के साथ स्वरोजगार, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण इत्यादि कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने अस्तित्व में आई है। अभी मुख्यत एक थीम पर काम किया जा रहा है "हमारा प्रयास युवा विकास" इस मुहिम के अंतर्गत भविष्य में इस तरह के अनेकों कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना रहे हैं । कार्यक्रम में नारायण एकेडमी से आए अजय, युक्ता, महक, विशाल सहित सुदर्शना और लोकगायिका अनिता सोनी ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। ध्रुवरत्ना और मंजू ने डांस, अंशिका ने शायरी आरोही ने पेंटिग,शिवम ने बांसुरी वादन, कशिश और भावना ने डांस और कुल्लू की युवा कवयित्री वैशाली विष्ट ने कवितापाठ किया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप में लोक कलाकार राजेश ठाकुर मनाली से, नारायण एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र सिंह, प्रिंसिपल दिनेश और को-ऑर्डिनेटर तारा लक्ष्मी नारायण सहित कुल्लू से बिटिया फाउंडेशन की उपाध्यक्षा कुल्लू- मनाली से सुषमा ठाकुर इस के अतिरिक्त म्यूजिशियन जगदीश, जीवन प्रकाश,किरण और तुले राम सहित कई महनीय हस्तियां विशेष रूप में उपस्थित रही । बतौर स्टार कलाकर पधारे ओम प्रकाश ठाकुर उर्फ ओ० पी० ब्लास्ट ने सांस्कृतिक संध्या में अपने गानों से धूम मचा दी। उनकी धमाकेदार प्रस्तुति में मुख्यातिथि सहित सभी संगीत प्रेमियों ने कार्यक्रम में नाटी डालकर चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के सह संयोजक प्रेम आजाद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन संघर्ष का नाम है हमें परिस्थियों से घबराना नहीं है बल्कि हर चुनौती को हंसकर स्वीकार कर के अपने लक्ष्य की और निरंतर आगे बढ़ना है। कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्यातिथि मीरा आचार्य ने कहा कि स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन संस्था निसंदेह बधाई की हकदार है जो युवा विकास हेतु समय समय पर इस तरह के प्रयास कर रही है समाज में बदलाव लाने हेतु इस तरह की संस्थाओं का सहयोग करना हमारा परम धर्म हो जाता है। स्टार ब्रदर्स फाउंडेशन का विजन और मिशन जानकर बड़ा अच्छा लगा हमें संस्था के साथ मिलकर इस दिशा में जरूर कार्य करने चाहिए। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वो सदैव इस नेक कार्य में उनके साथ है। संस्था के संस्थापक के० सी० कविराज ने सम्मानित सभी बच्चों व कलाकार बंधुओं को इस मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया व उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि संस्था अभी लाइव टॉक शो, पॉडकास्ट संगीत, कान्हा संकलन विमोचन, हिमाचली फोक एलबम विमोचन, वृक्षारोपण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। समाजसेवा के क्षेत्र में निश्चित तौर पर कई अभियान और कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ युवाओं का सहयोग भी आवश्यक है।
Kullu
Som Pyare
Star Brothers Foundation
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़