Maaya News Network

Maaya News Network Online News Web Portal 7404247345
(5)

04/01/2024

क्या वाकई इस बार चुनाव ई वी एम् मशीन से नहीं होंगे ?

03/01/2024
03/01/2024

Press Conference

03/01/2024

No WhatsApp Please!
Only Telegram or Regular Calls…

02/01/2024

ड्राईवरों की खत्म हुई हड़ताल! केंद्रीय गृह सचिव बोले- 'फिलहाल लागू नहीं होगा हिट एंड रन कानून, पहले करेंगे बात'

02/01/2024

पहले मुसलमान फिर किसान उसके बाद जवान फिर पहलवान और अब ड्राइवर थोड़ा सबर करो अगला नंबर आपका 🤓

लाडवा: नव वर्ष के शुभारंभ पर मानव सेवा और जनकल्याण के प्रण के साथ काम करें प्रत्येक नंबरदार - चीमालाडवा: हरियाणा नंबरदार...
02/01/2024

लाडवा: नव वर्ष के शुभारंभ पर मानव सेवा और जनकल्याण के प्रण के साथ काम करें प्रत्येक नंबरदार - चीमा

लाडवा: हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के अंतर्गत लाडवा नंबरदार एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन लाडवा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया गया।
इस मीटिंग की अध्यक्षता हलका प्रधान जंग शेर बन द्वारा की गई जिसमें हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मीटिंग में मंच का संचालन नंबरदार सुभाष चंद्र द्वारा किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा व हल्का प्रधान जंग शेर की अध्यक्षता में सभी उपस्थित नंबरदारों ने केक काटकर नए वर्ष का स्वागत किया व सभी उपस्थित नंबरदारों को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी।
चीमा ने अपने संबोधन मे नव वर्ष के अवसर पर नंबरदारों का आह्वान करते हुए कहां की सभी नंबरदार नव वर्ष के शुभारंभ पर मानव सेवा व मानव कल्याण को सर्वोपरि मानकर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी होकर काम करेंगे जिससे कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जा सके और इस मुहिम के तहत 36 बिरादरी के भाईचारे को भी मजबूत किया जाए।
नंबरदार प्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करता है और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर पहुंचने का काम करता है जिससे कि समाज के हर वर्ग का फायदा हो सके।
चीमा ने कहा की बढ़ती ठंड के प्रकोप के कारण प्रत्येक नंबरदार अपने-अपने एरिया में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐसा व्यक्ति ना हो जिसे के सिर पर छत ना हो और अगर कोई ऐसा परिवार है जिसके रहने के लिए घर या कोई व्यवस्था नहीं है तो उसके लिए सभी साथी मिलकर जरूरी कदम उठाए।
नंबरदारी प्रथा बहुत पुराने समय से चलती आ रही है और अगर कोई सरकार इसके साथ कोई भी छेड़छाड़ करने का प्रयास करेगी तो उसका सभी नंबरदार डटकर विरोध करेंगे इसलिए सरकार को चाहिए कि वप्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहे नंबरदारों को समय-समय पर उचित मंडे व सरकार की तरफ से पूरा मान व सम्मान दिया जाए। इस अवसर पर राजीव बडूंदी सुभाष चंद्र नंबरदार लालचंद नंबरदार निर्मल सिंह नंबरदार परमजीत सिंह नंबरदार जसवीर सिंह रणदीप सिंह गुड़ा दर्शन नंबरदार संजीव बड़ाजपुर तिलक राज गोडाला रामस्वरूप मांगे राम ऋषि पाल सोनू राम जैनपुर विपिन कुमार पाठक माजरा राजवीर सिंह गजलाना महावीर सिंह बरटोली जयपाल नंबरदार अनिल शर्मा नंबरदार आदि उपस्थित थे

02/01/2024

करनाल : समस्या को लेकर एस. डी. ओ. के पास पहुंचा बिजली विभाग का कर्मचारी…

एस. डी. ओ. ने किया निलंबित…

01/01/2024

माया न्यूज़ नेटवर्क के सभी फॉलोवर्स को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

Deleted Poster from ‘X’ by Karnataka BJP
01/01/2024

Deleted Poster from ‘X’ by Karnataka BJP

सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे डीएससी की लड़ाई - देवीदास वाल्मीकिएससी-ए वर्गीकरण की बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट मे...
01/01/2024

सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे डीएससी की लड़ाई - देवीदास वाल्मीकि

एससी-ए वर्गीकरण की बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखे हरियाणा सरकार - देवीदास वाल्मीकि

करनाल। डीएससी आरक्षण की लड़ाई को सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने के लिए डीएससी समाज ने कमर कस ली है। हरियाणा सरकार को जनवरी में माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एससी -ए वर्गीकरण के मामले में अपना पक्ष रखना चाहिए उक्त बात प्रदेश में डीएससी आरक्षण को शिक्षा की तरह सरकारी नौकरियों में लागू करने की मांग को लेकर चल रहे वंचित अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण की मांग के मुखिया देवीदास वाल्मीक ने करनाल में आयोजित वंचित अनुसूचित जातियों के प्रतिनिधियों की बैठक में कही।

देवीदास वाल्मीकि ने कहा कि डीएससी हमारा हक है, जिसे सरकार को शिक्षा में दाखिलों की तरह हरियाणा की सरकारी नौकरियों में भी जल्द से जल्द लागू करना चाहिए , उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों के रिजर्वेशन का लाभ एक जाति को मिलने के कारण वंचित अनुसूचित जातियों को आज तक भी अनुसूचित जातियों के आरक्षण का उतना लाभ नहीं मिला है, जितना मिलना चाहिए था, उन्होंने कहा कि दाखिलों में डीएससी रिजर्वेशन को लागू करने से वंचित अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलना शुरू हुआ है। लेकिन नौकरियों में न लागू होने से इन जातियों की स्थिति बहुत ही दयनीय है, अगर डीएससी रिजर्वेशन का लाभ नौकरियों में मिलता है, तो वंचित अनुसूचित जातियों के घरों में उजाला होगा, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, आर्थिक हालात सुधरेंगे। जिससे उनके परिवार का जीवन बेहतर होगा।
प्रदेश के कोने- कोने में डीएससी को लागू करने की मुहिम चली हुई। सरकार को जल्द से जल्द इसे लागू करना होगा। नहीं तो आने वाले समय में सरकार को इन 37 वंचित अनुसूचित जातियों का विरोध झेलना पडेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर गांव,हर कस्बे और शहर में लोग डीएससी रिजर्वेशन को लागू करवाने के लिए सड़क से लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने को तैयार बैठे हैं।

देवीदास वाल्मीकि ने बताया कि गुरनाम आयोग की रिपोर्ट में प्रस्तुत आकंड़ों से साफ होता है कि डीएससी आरक्षण की वंचित अनुसूचित जातियों को कितनी आवश्यकता है‌। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी वंचित अनुसूचित जातियां एक मंच पर आकर डीएससी आरक्षण को शिक्षा की तर्ज पर सरकारी नौकरियों में लागू करने की मांग कर रही है, जिसका वायदा प्रदेश की सरकार ने अपने घोषणापत्र में भी किया था, आज वही वायदा पुरा करने का समय आ चुका है। सरकार को अपना वायदा पूरा करना चाहिए, उन्होंने प्रदेश में डीएससी समाज को आने वाले समय में बहुत बड़े मंच पर एकत्रित कर आगे का रुख करने की बात कही।

बैठक में जेके बागड़ी, प्रो. सुशील, बालक राम सांसी, प्रोफेसर विजय, अजय डूम, श्याम लाल बागड़ी, वाल्मीकि अंबेडकर अम्प्लायज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुभाष कागड़ा , जिले सिंह सांसी, ऐडवोकेट लाल सिंह लोट, मुकेश मैनेजर, मास्टर महेंद्र, डॉ शीशपाल, अशोक नरवाना, महासचिव राजबीर कौल, सुबेदार जयराज बिड़लान,संजीव अंबाला, रामनिवास रोहतक, ऐडवोकेट धर्मेन्द्र, राणा प्रताप करनाल, रामशरण यमुनानगर सहित डीएससी समाज के प्रबुद्ध लोग मौजुद थे।

इजराइल गाज़ा वॉर अपडेटइज़रायली अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में गाजा से कुछ सैनिकों को वापस बुलाने क...
01/01/2024

इजराइल गाज़ा वॉर अपडेट

इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में गाजा से कुछ सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बनाई है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़ाई अभी भी "लंबी" होगी।

नववर्ष पर अपना आशियाना में हवन यज्ञ कर की देश समाज विश्व के सुख की कामनाकरनाल। अपना आशियाना आश्रम में नववर्ष 2024 के अवस...
01/01/2024

नववर्ष पर अपना आशियाना में हवन यज्ञ कर की देश समाज विश्व के सुख की कामना
करनाल। अपना आशियाना आश्रम में नववर्ष 2024 के अवसर पर हवन यज्ञ कर देश समाज विश्व के सुख की कामना की गई। नव वर्ष की शुभ बेला पर बहुत से लोग अपने-अपने ढंग से नव वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। लेकिन अपना आशियाना आश्रम जो की बहुत ही पवित्र और पावन कार्य में समाज की सेवा में अग्रणीय होकर सेवा कार्य कर रहे हैं जिन लोगों के चेहरे पर मुस्कान कभी नहीं आती थी, और समाज से तिस्कृत किए हुए एक गुमनाम जिंदगी जीते थे, उन्हें जीवन की मुख्य समाज की मुख्य धारा के साथ जोडऩे का कार्य अपना आशियाना आश्रम द्वारा किया गया। नव वर्ष की शुभ बेला में हवन यज्ञ के अंदर आहुति डालकर एवं नाच गाना करके उनके चेहरे पर हंसी लानी का एक अभूतपूर्व कार्य किया गया। इस हवन यज्ञ के अवसर पर प्रमोद नागपाल, चरणजीत बाली, दीपक, शिव कुमार, जगमेर पाल, रेखा, राखी, कुसुम, अनुमदान, सीमा खुराना, सूरज, रमेश वर्मा, सुषमा वर्मा, राजेश आहूजा, शशि आर्य सभी ने मिलकर आहुति डाली।

जापान भूकंपजापान ने शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कीअधिकारियों ने लोगों को निकालने का आदेश दिया और कहा क...
01/01/2024

जापान भूकंप
जापान ने शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की
अधिकारियों ने लोगों को निकालने का आदेश दिया और कहा कि इशिकावा के पश्चिमी प्रान्त में आए भूकंप के बाद कुछ लोग ढही हुई इमारतों के नीचे फंस गए थे।अधिकारियों और जापान के सार्वजनिक प्रसारक ने कहा कि सोमवार को पश्चिमी जापान में एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे सुनामी की चेतावनी दी गई और कई प्रान्तों में निकासी के आदेश दिए गए, लोग ढही हुई इमारतों के नीचे फंस गए और भूकंप के केंद्र इशिकावा प्रान्त में हजारों लोगों की बिजली बाधित हो गई।

भूकंप नोटो प्रायद्वीप में शाम करीब 4:10 बजे आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 थी। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई।

यह 2011 में जापान में आए 8.9 तीव्रता के भूकंप की तुलना में बहुत कमजोर था, जिससे सुनामी आई जिसमें हजारों लोग मारे गए और फुकुशिमा बिजली संयंत्र में परमाणु संकट पैदा हो गया।

जापानी अधिकारी अभी भी चोटों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। एनएचके सार्वजनिक प्रसारक की रिपोर्ट के अनुसार, मरीज सुजु शहर के एक अस्पताल में पहुंचे थे, जो बिजली बंद होने के कारण जनरेटर से चल रहा था, और एक वाजिमा शहर में था, जहां अस्पताल की पार्किंग में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा था।

पुलिस ढही हुई इमारतों और उनके नीचे फंसे लोगों की सूचना देने वाले निवासियों की कॉल का जवाब दे रही थी। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि इशिकावा में मलबे में लोगों के फंसे होने के कम से कम छह मामले थे, लेकिन वह यह नहीं बता सके कि कितने लोग इसमें शामिल थे या उनकी चोटों के बारे में विवरण नहीं दे सके।

करनाल में दलित एकता सम्मेलन 6 जनवरी कोदलित और पिछडा वर्ग को कांग्रेस के नजदीके लाने का सार्थक प्रयास: भोलासौ से अधिक  गा...
01/01/2024

करनाल में दलित एकता सम्मेलन 6 जनवरी को

दलित और पिछडा वर्ग को कांग्रेस के नजदीके लाने का सार्थक प्रयास: भोला
सौ से अधिक गांवों का किया दौरा

करनाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य राम शरण भोला द्वारा छह जनवरी शनिवार को करनाल के जाट धर्मशाला सैक्टर 12 में कांग्रेस के दलित एकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राजसभा के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्या वक्ता होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायकों सुमिता सिंह, नरेंद्र सांगवान, राकेश काम्बोज, जिले राम शर्मा, भीम सैन मैहता,को विशिष्ट अतिथि बनाया जाएगा। को यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक रामशरण भोला ने दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2001 में पहली बार नई अनाज मंडी में दलित एकता सम्मेलन किया था। उसके बाद 2007 में करनाल में किया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलित समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति चेतना जाग्रत करना हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के लिए काफी किया। कांग्रेस ने दलितों के लिए जो किया उसके प्रति लोगों को जागरूक करना हैं। उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़़ा बर्ग कांग्रेस का पंरपरागत समर्थक रहा हैं। इस समुदाय को कांग्रेस के नजदीक लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 138 साल की हो गई हैं। कांग्रेस ने हर बर्ग के लिए किया हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश भर से हजारों लोग भाग ले रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।उन्होंने बतायाकि गांव गांव जाकर इस सम्मेलन के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। इसके माध्यम से कांग्रेस के नजदीक दलित पिछड़ों को लाया जाएगा। इसके माध्यम से दलित समुदाय के बीच कांग्रेस सरकारों द्वारा दलित उत्थान के कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

'घर घर कांग्रेस' का नारा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करनाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसी ...
01/01/2024

'घर घर कांग्रेस' का नारा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करनाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसी नेता गायब !
कुमारी शैलजा नदारद,, गोगी बोले, 'बुलाया नहीं' !!

01/01/2024

करनाल जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

01/01/2024

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में लगायी वायदों की झड़ी....
कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली, सिलेंडर 500 में और बुजुर्गो की पेंशन 6000 रूपए करने का किया वायदा...

काछवा : सरकारी स्कूल काछवा की 8वीं की छात्रा  मीनाक्षी ने पेंटिंग कार्यक्रम पाया प्रथम स्थान ।करनाल/काछवा : रा.व.मा.वि.क...
30/12/2023

काछवा : सरकारी स्कूल काछवा की 8वीं की छात्रा मीनाक्षी ने पेंटिंग कार्यक्रम पाया प्रथम स्थान ।

करनाल/काछवा : रा.व.मा.वि.काछवा के चार बच्चों ने ज़िला स्तर पर आयोजित पेंटिंग कार्यक्रम में कक्षा 8 की छात्रा मीनाक्षी ने पौष्टिक भोजन की आवश्यकता पर पेंटिंग की जो ज़िला भर में प्रथम रही वहीं दूसरी ओर 10 वीं के छात्र विशाल ने कृषि क्षेत्र में प्रयोग यन्त्रों पर भागीदारी कर ज़िले में दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।बच्चों को बधाई देते हुए प्राचार्य सुचित्रा गौतम ने कहा कि हमारे विद्यालय में लगातार इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें लगभग बच्चे भूमिका में आते हैं ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया परन्तु हमारे विद्यालय के दो छात्रों ने ज़िले में अपना नाम रोशन किया।इस उपलब्धि को प्राचार्य सुचित्रा गौतम ने सभी स्टाफ़ सदस्यों की मेहनत व माता पिता को समर्पित करते हुए कहा कि भविष्य में इन बच्चों पर फ़ोकस कर और ज़्यादा मेहनत करवायी जायेगी ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें।प्राध्यापक जय कुमार ने बताया कि प्रथम आने वाली बच्ची मीनाक्षी को 2000/- व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे विशाल को 1800/- का पुरस्कार भी मिला ।मौक़े पर करमबीर ,सुरेश सिहमार,रीना रानी,गुंजा,सुनील कुमारी ,मीना ,मुकेश कुमारी,सुनीता शर्मा,उषारानी,मुक्ता ,रमेश कुमार ,जरनैल सिंह,नीरा ,अंजना ,ममता,अंजु ,ब्रह्म सिंह ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया।

करनाल : घर में घुसकर बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात के ...
30/12/2023

करनाल : घर में घुसकर बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद डीएसपी, पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और जायजा लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह वारदात फूसगढ़ रोड पर उत्तम नगर कॉलोनी की है. यहां 32 साल के सोनू के घर में घुसे बदमाश लाठी डंडे, गंडासी लेकर पहुंचे थे. बदमाश हथियार लहराते हुए घर में तोड़फोड करने लगे. इसके बाद सोनू पर हमला कर दिया और बेरहमी से मारपीट करने लगे. सोनू ने जब विरोध किया तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल सोनू ने दम तोड़ दिया.

हरियाणा के करनाल के तेजेंद्र पाल सिंह बेदी के दामाद, बेटी और नाती अमेरिका में संदिग्ध हालातों में मृत पाए गए। हत्या है य...
30/12/2023

हरियाणा के करनाल के तेजेंद्र पाल सिंह बेदी के दामाद, बेटी और नाती अमेरिका में संदिग्ध हालातों में मृत पाए गए। हत्या है या फिर आत्महत्या इस पहलू पर अमेरिकन पुलिस जांच कर रही है। इस हृदय विदारक घटना से बेदी परिवार टूट सा गया है। सामाजिक, राजनीतिक व गणमान्य लोग करनाल में बेदी निवास पर पहुंचकर टीपी बेदी व उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे है।

30/12/2023

कांग्रेस का गठबंधन केवल जनता से है : कुलदीप शर्मा

करनाल पुलिस की टीम ने महिला जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को महिला अपराधों के बारे किया जागरूक महिला निरीक्षक ने छात्र...
29/12/2023

करनाल पुलिस की टीम ने महिला जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को महिला अपराधों के बारे किया जागरूक

महिला निरीक्षक ने छात्राओं से उनकी समस्याओं को जानकर किया समाधान

करनाल : पुलिस हरियाणा महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर जी के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक करनाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए पखवाड़ा चलाया हुआ है जिसमे प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज की छात्राओं और अन्य महिलाओं को उनकी सुरक्षा और अधिकारों के बारे जागरूक किया जाता रहा है। करनाल पुलिस शुरूआत से ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में डीएसपी महिला सुरक्षा श्री नायाब सिंह के निर्देशन में महिला निरीक्षक राजेश लता की अध्यक्षता में टीम ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल घरौंडा में जाकर छात्राओं को महिला सुरक्षा बारे जागरूक किया। महिला निरीक्षक राजेश लता ने बताया की आज के समय में अपराध समाज में बुरी तरह फैल चुका है। जिसमें महिलाओं के विरुद्ध बहुत ज्यादा अपराध बढ़ रहा है। महिलाओं का शोषण उनके घर में भी हो रहा है। महिला निरीक्षक राजेश लता ने बताया की समय बदलने के साथ अब महिलाओं को भी जागरूक होना जरूरी है। टीम ने छात्राओं को बताया कि कई बार चुप रहकर हम भी अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देते है। पुलिस टीम ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच बारे भी सावधान किया। टीम ने छात्राओं को यह भी ध्यान रखने को कहा कि स्कूल आते-जाते समय कोई उनका पीछा तो नही कर रहा है । और निरीक्षक राजेश लता जी ने छात्राओं को अच्छी नजर और बुरी नजर के बारे भी सावधान किया। महिला निरीक्षक ने स्कूल की कुछ छात्राओं को राजेश लता जी ने विश्वास में लेकर उनसे उनकी वे समस्याएं जानी जिनको छात्राओं ने अपने घर वालो को भी नही बताया हुआ था और उन समस्याओं को जानकर तुरंत उनका समाधान किया। छात्राओं को यह भी बताया कि महिला सुरक्षा के लिए जिला में दुर्गा शक्ति के नाम से टीम का गठन किया हुआ है। जोकि शहर में स्कूल, कॉलेजों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहती है। टीम ने छात्राओं को उसके घर, स्कूल या अन्य जगह कोई भी परेशानी आने पर दुर्गा शक्ति से सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।
महिला निरीक्षक राजेश लता जी ने छात्राओं को पोक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया। टीम द्वारा छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1091और डॉयल 112 का प्रयोग कर आपातकालीन स्थिति में सहायता लेने बारे भी जागरूक किया। इस मौके पर पुलिस टीम से महिला निरीक्षक राजेश लता स्कूल स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही।

29/12/2023

😂😂

सीआईए स्टॉफ असंध द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से चोरीश...
28/12/2023

सीआईए स्टॉफ असंध द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर कॉइल 17 किलोग्राम 200 ग्राम तांबा तार और वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल औजार और स्विफ्ट डिजायर कार की गई बरामद,

करनाल : जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ असंध द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में लगातार अच्छा काम किया गया है। इसी क्रम में सीआईए स्टाफ असंध के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। निरीक्षक ऋषिपाल इंचार्ज सीआईए स्टॉफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *बादशाह पुत्र नसीर वासी सुनाई थाना अनूप शहर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश, राजेश पुत्र स्व महेश मंडल वासी उसरी थाना बिरोल हाल मकान नंबर 19, मधुबन कॉलोनी हाजीपुर जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश और चेतु उर्फ चैत राम उर्फ गंजा पुत्र गंगा राम वासी बणा थाना इंचौली जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल गढ़ी हसरू गुरुग्राम* को अराईपुरा राजकीय कॉलेज के पास काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर कॉइल से 17 किलोग्राम 200 ग्राम तांबा तार, वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट कार और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग औजार बरामद किए गए।

मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने दिनांक 16 दिसंबर को घरौंडा थाना के एरिया गढ़ी खजूर खेत से ट्रांसफर चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना घरौंडा में ट्रांसफार्मर चोरी के तहत मुकदमा नंबर 811 दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने थाना घरौंडा के इलाका से पिछले एक साल में हुई करीब 50 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातो को कबूल किया है। आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिसमें आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व उनके द्वारा की गई सभी वारदातो का पता लगाकर खुलासा किया जाएगा तथा उनके गैंग से जुड़े अन्य तीन सदस्यों मोनू, सोनू और महेंद्र वासी उत्तरप्रदेश की गिरफ्तारी कर ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातो में भी बरामदगी की जाएगी।

इंडिया न्यूज चैनल के करनाल से रिपोर्टर गुरदेव सिंह गिल जी का बीमारी के चलते हुआ निधन, भगवान परिजनों को दुख सहने की शक्ति...
28/12/2023

इंडिया न्यूज चैनल के करनाल से रिपोर्टर गुरदेव सिंह गिल जी का बीमारी के चलते हुआ निधन, भगवान परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे ..

ॐ शांति

24/12/2023

100 करोड़ की GST चोरी केस में UP STF ने गिरफ्तारी की..

मिलिए थाने के अंदर कंबल में लिपटे अरबपति कारोबारी को..

मेरठ के सिविल लाइन थाने में रात गुजारने के बाद कंबल में लिपटे कमर अहमद काजमी अरबपति कारोबारी है

माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार है और ग्लास, अल्मूनियम के देश-विदेश तक बड़े कारोबारी. जितने बड़े कारोबारी उतने बड़े GST चोर
😂🤣

24/12/2023

पहलवानों के आगे झुका खेल मंत्रालय,
भारतीय कुश्ती संघ रद्द !

रेसलर साक्षी मलिक ने किया कुश्ती से रिटायरमेंट लेने का ऐलाननिशब्द 😔🇮🇳
22/12/2023

रेसलर साक्षी मलिक ने किया कुश्ती से रिटायरमेंट लेने का ऐलान
निशब्द 😔🇮🇳

हरियाणा कौशल रोज़गार निगम लिमिटेड के विज्ञापन पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने सरकार को घेराकर...
17/12/2023

हरियाणा कौशल रोज़गार निगम लिमिटेड के विज्ञापन पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने सरकार को घेरा

करनाल : एक ओर तो हरियाणा में पिछले कई सालों से लटकी पड़ी 60, हज़ार सरकारी नौकरियों की भर्ती को तो हरियाणासरकार भरना नहीं चाहती दूसरी ओर युवाओं को हरियाणा कौशल रोज़गार निगम लिमिटेड विदेशों में मज़दूरी करने और सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने के लिए भेजने की कोशिश में जुटा है यह आरोप लगाया यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने।

यहाँ रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि एक ओर हरियाणा में पिछले कई सालों से विज्ञापित 60 हज़ार नौकरियाँ हरियाणा सरकार भर नहीं पा रही दूसरी ओर हज़ारों की तादाद में सरकारी संस्था हरियाणा कौशल रोज़गार निगम लिमिटेड इज़राइल, दुबई और यूके में मज़दूरों, सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ़ नर्स को भेजने के लिए विज्ञापन जारी कर रही है।

बुद्धिराजा ने आरोप लगाया कि एचकेआरएनएल इमिग्रेशन का अड्डा बना हुआ है और हरियाणा सरकार खुद एजेंट बन गई है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से पूछा कि क्या हरियाणा से रोज़गार इतने विलुप्त हो चुके हैं कि मज़दूरी करने व सिक्योरिटी गार्ड लगने के लिए भी विदेश जाना पड़ेगा?

बुद्धि राजा ने हरियाणा सरकार पर युवाओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कहाँ तो माननीय मुख्यमंत्रीजी बड़े बड़े दावे करते थे कि विदेशी कंपनियों को हरियाणा लेकर आएंगे और यहाँ रोज़गार सृजित करेंगे और कहाँ दूसरी ओर हरियाणा के युवाओं को मज़दूरी और सिक्योरिटी गार्ड जैसी नौकरियों के लिए भी विदेश भेजने की कोशिश की जा रही है। बेरोज़गारी के मामले में हरियाणा लगातार देश में नंबर वन बना हुआ है ऐसे में यहाँ के युवाओं के लिए जो नौकरियां सरकार की ओर से निकाली जा रही थी उन नौकरियों में क़ानूनी अड़चनें पैदा करके या कोर्ट केसों का हवाला देकर सरकार भरना नहीं चाह रही है और अब सरकारी एजेंसियां स्थानीय युवाओं को विदेशों में छोटी मोटी नौकरी करने के लिए विज्ञापन जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा कौशल इमिग्रेशन निगम लिमिटेड बन चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से सवाल पूछा कि क्या हरियाणा सरकार बिहार की तरह हरियाणा से भी युवाओं को विदेश भेज कर हरियाणा की अर्थव्यवस्था को ठप कर देना चाहती है।
इस मौक़े पर उनके साथ सिकंदर संधु , मनिंदर सिंह , सोमिल संधु , रोहित श्योराना , गुरप्रीत सिंह , अंशुल लाठर , अंशुल चौधरी , तमन शर्मा , नीरज , सौरभ , सूरज आदि उपस्थित रहे

🙏
17/12/2023

🙏

पंडित चिरंजी लाल शर्मा 1980 से लेकर 1996 तक लगातार चार बार करनाल संसदीय सीट से रहे लोकसभा के सदस्य  :- सुमिता सिंह      ...
12/12/2023

पंडित चिरंजी लाल शर्मा 1980 से लेकर 1996 तक लगातार चार बार करनाल संसदीय सीट से रहे लोकसभा के सदस्य :- सुमिता सिंह सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल के निवास से करनाल से कई बार सांसद रहे स्वर्गीय पंडित चिरंजी लाल शर्मा के स्मृति में मनाई जा रही स्मृति दिवस में पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवा दल व कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता पानीपत के लिए हुए रवाना इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडित चिरंजी लाल शर्मा के 100वे जन्म शताब्दी वर्ष आज पानीपत में पुण्य समृद्धि दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा भर से उनके समर्थक शामिल होंगे और कांग्रेस के कई बड़े नेता भी इस समारोह में शिरकत करेंगे उन्होंने बताया कि अपने करीब चार दशक के सियासी जीवन में सैद्धांतिक राजनेता के रूप में खास पहचान बनाई 1980 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर करनाल से चुनाव लड़ा और भारी वोटो से विजय प्राप्त की 1980 से 1996 तक वह करनाल लोकसभा से लगातार चार बार सांसद बने वह हरियाणा के प्रथम ऐसे नेता हैं जिन्हें एक लोगों से लोकसभा क्षेत्र से लगातार चार बार लोकसभा चुनाव जीतने का गौरव प्राप्त है इसके अलावा वे संयुक्त पंजाब के समय में विधायक भी रहे पंडित चिरंजी लाल शर्मा के बेटे एवं राजनीतिक उत्तराधिकारी कुलदीप शर्मा जहां अपने पिता की सियासत को कांग्रेस में रहकर आगे बढ़ा रहे हैं तो वह भी विधायक निर्वाचित हुए हरियाणा में विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं अपने इस कार्य के दौरान उन्हें करनाल सभा लोकसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाए । 1984 में उन्होंने पानीपत रिफाइनरी के आधारशिला रखी इस मौके पर करनाल सेवा दल की सारी टीम मौजूद रही, सेवादल के प्रदेश सचिव अशोक कांबोज , जिला अध्यक्ष जागीर सैनी , महिला जिला अध्यक्ष नीलम मल्होत्रा , प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष तेजान , जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जोगा अघी, जिला महासाचिव परमजीत वाल्मीकि , डॉक्टर रामफल,रणबीर सिंह,बिन्नी,अशोक,पवन ,हितेश जैन, संजय, अंकित,सरदार श्रवण सिंह,परवीन सेठी,मास्टर बलकार सिंह, राजेश देशवाल, सिदांत आदि मौजूद रहे

जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का फैसला बरकरार रहेगा:सुप्रीम कोर्ट में CJI बोले- आर्टिकल 370 अस्थायी था; सरकार के हर फैसले को...
11/12/2023

जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का फैसला बरकरार रहेगा:सुप्रीम कोर्ट में CJI बोले- आर्टिकल 370 अस्थायी था; सरकार के हर फैसले को चुनौती नहीं दे सकते

10/12/2023

अस्पताल में एंबुलेंस से उतरते मीडिया से बोले स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं।अचानक हुई थी तबीयत खराब अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं।

मंत्री कंवर पाल पूरी तरह स्वस्थ्य डॉ. बीएस गाबा ने की पुष्टिï-डीसी कैप्टन मनोज कुमार
यमुनानगर 10 दिसंबर- स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल जी रविवार को जगाधरी क्षेत्र के नागल गांव मे आयोजित विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे थे । कार्यक्रम के दौरान अचानक उनको चक्कर आने की शिकायत हुई तुरंत मंत्री जी को उपचार के लिए गाबा हस्पताल यमुनानगर लाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने चैक करने के उपरांत बताया कि मंत्री जी अब बिल्कुल ठीक है लगातार कार्यक्रम मे व्यस्त होने के कारण ऐसा हो सकता है। डॉक्टरों की टीम ने पुष्टि की है मंत्री जी का रक्तचाप बढ़ गया था जो अब बिल्कुल ठीक है, सायं तक टैस्ट आदि करने के उपरांत मंत्री जी को छुट्टी मिल जाएगी।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जैसे ही मंत्री के स्वास्थ्य के बारे उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत गांबा अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों की टीम को अलर्ट किया। उपचार के बाद डॉ. बीएस गाबा ने बताया कि मंत्री जी का स्वास्थ्य अब ठीक है उन्हें प्राथमिक उपचार के बार सायं तक घर भेज दिया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री चौ० कंवर पाल की कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी थी तबीयत।यमुनानगर के निजी अस्पताल में करवाया गया है भर्ती।...
10/12/2023

स्कूल शिक्षा मंत्री चौ० कंवर पाल की कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी थी तबीयत।

यमुनानगर के निजी अस्पताल में करवाया गया है भर्ती।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल जी अब बिलकुल स्वस्थ है।

एहतियात के तौर पर सभी टेस्ट करवाए जायेंगे।

अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसला आ रहा है: सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?16 दिनों की सुनवाई के बाद, जिसके दौर...
10/12/2023

अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसला आ रहा है: सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

16 दिनों की सुनवाई के बाद, जिसके दौरान उसने केंद्र के अगस्त 2019 के कदम के पक्ष और विपक्ष में प्रस्तुतियाँ पर विचार किया, सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 5 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अनुच्छेद 370 में बदलाव करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुनर्गठित करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार (11 दिसंबर) को अपना फैसला सुनाएगा। यहां याचिकाकर्ताओं के कुछ प्रमुख तर्क दिए गए हैं।
क्या संसद के पास संविधान के अनुच्छेद 370 में बदलाव करने और जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा छीनने का अधिकार था, या यह केवल पूर्ववर्ती राज्य की संविधान सभा की सिफारिशों पर ही किया जा सकता था?
प्रावधान में बदलाव करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुनर्गठित करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार (11 दिसंबर) को अपना फैसला सुनाएगा।
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने पीठ की अध्यक्षता की, जिसमें अदालत के चार अन्य सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश - जस्टिस एसके कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत भी शामिल थे।
यहां 23 याचिकाकर्ताओं के कुछ प्रमुख तर्क, केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की दलीलें और संविधान पीठ द्वारा दिए गए बयान हैं।
अस्थायी प्रावधान जो स्थायी हो गया: अनुच्छेद 370 को तब तक अस्थायी माना जाता था जब तक कि 1951 से 1957 तक अस्तित्व में रही जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा ने इसे निरस्त करने के बारे में निर्णय नहीं ले लिया। चूंकि कोई निर्णय नहीं लिया गया, इसलिए यह स्थायी हो गया. इसके बाद, अनुच्छेद 370 को छूने के लिए कोई संवैधानिक प्रक्रिया नहीं बची थी और परिवर्तन, यदि कोई था, केवल राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से ही किया जा सकता था।
निर्णय लेने वाला मुख्य मुद्दा यह है कि क्या संसद संशोधन करने के लिए संविधान सभा की भूमिका निभा सकती थी। संसद स्वयं को संविधान सभा में परिवर्तित नहीं कर सकती थी।
यह स्वीकार करना कि वह ऐसा कर सकता है, देश के भविष्य पर भारी परिणाम होंगे। यह राजनीति से प्रेरित तरीके से किया गया और संविधान के साथ धोखाधड़ी थी।'
विलय और आंतरिक संप्रभुता: जम्मू-कश्मीर का ऐतिहासिक रूप से संघ के साथ एक अनोखा रिश्ता रहा है। जम्मू-कश्मीर और संघ के बीच कोई विलय समझौता नहीं था, बल्कि केवल विलय पत्र (आईओए) था। इसलिए संप्रभुता का कोई हस्तांतरण नहीं है, और राज्य की स्वायत्तता बनाए रखनी होगी। IoA बाहरी संप्रभुता से संबंधित है। यहां-वहां कुछ अपवादों को छोड़कर बाहरी संप्रभुता खो गई है, लेकिन आंतरिक संप्रभुता नहीं खोई है।
जम्मू-कश्मीर सरकार की सहमति: अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर के लिए कानून बनाने की संसद की शक्ति के संबंध में सीमाएं प्रदान कीं। सूची I (संघ सूची) या सूची III (समवर्ती सूची) के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए, जो IoA द्वारा कवर नहीं किया गया है, राज्य सरकार की सहमति, जिसका अर्थ है मंत्रिपरिषद के माध्यम से राज्य के लोगों की सहमति, ज़रूरी है।
राज्यपाल की भूमिका: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह के बिना विधान सभा को भंग नहीं कर सकते थे।
पुनर्गठन, डाउनग्रेडिंग की अनुमति नहीं है: "नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन" से संबंधित अनुच्छेद 3 का प्रावधान, राष्ट्रपति के लिए किसी राज्य के पुनर्गठन के लिए विधेयक को संदर्भित करना अनिवार्य बनाता है। विधान मंडल। लेकिन पुनर्गठन विधेयक पेश करने से पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सहमति नहीं ली गई. किसी राज्य को ख़त्म करके केंद्रशासित प्रदेश में परिवर्तित नहीं किया जा सकता - यह सरकार के प्रतिनिधि स्वरूप के सभी सिद्धांतों के विपरीत है।
यह दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है कि अनुच्छेद 370 विफल है: अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ एकीकृत करता है। यह केंद्र का मामला नहीं है कि उसने पिछले सात दशकों से काम नहीं किया है। यह दिखाने के लिए कोई उदाहरण नहीं है कि यह विफल रहा, और इसलिए यह समझ से परे है कि इसे रातोरात क्यों किया गया। केंद्र के सामने एकमात्र सामग्री भाजपा का 2019 का चुनाव घोषणापत्र था जिसमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का वादा किया गया था।
केंद्र ने क्या तर्क दिया
उचित प्रक्रिया का पालन किया गया: यह तर्क कि जिस तरह से राष्ट्रपति की उद्घोषणाएं जारी की गईं, वह संविधान के साथ धोखाधड़ी थी, पूरी तरह गलत है। नियत प्रक्रिया से कोई विचलन नहीं हुआ।
संप्रभुता का समर्पण कर दिया गया था: जम्मू-कश्मीर के पूर्ववर्ती राज्य ने विलय के बाद अपनी संप्रभुता को पूरी तरह से भारत संघ को सौंप दिया था। याचिकाकर्ता आंतरिक संप्रभुता को स्वायत्तता के साथ भ्रमित कर रहे हैं।
करण सिंह की उद्घोषणा: 25 नवंबर, 1949 को जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन शासक हरि सिंह के पुत्र करण सिंह द्वारा जारी उद्घोषणा में कहा गया था कि भारत सरकार अधिनियम, 1935, जो तब तक जम्मू-कश्मीर और भारत के प्रभुत्व के बीच संवैधानिक संबंधों को नियंत्रित करता था, निरस्त कर दिया जाएगा.
इसमें कहा गया है कि "भारत का संविधान जल्द ही भारत की संविधान सभा द्वारा अपनाया जाएगा, जहां तक ​​​​यह जम्मू और कश्मीर राज्य पर लागू होता है, इस राज्य और भारत के विचारित संघ के बीच संवैधानिक संबंधों को नियंत्रित करेगा और इस राज्य में मेरे, मेरे उत्तराधिकारियों और उत्तराधिकारियों द्वारा इसके प्रावधानों के कार्यकाल के अनुसार लागू किया जाएगा", और "उक्त संविधान के प्रावधान, इसके प्रारंभ की तारीख से, इसके साथ असंगत सभी अन्य संवैधानिक प्रावधानों को हटा देंगे और निरस्त कर देंगे" वर्तमान में इस राज्य में लागू हैं।”
यह किसी भी IoA या विलय से परे है; यह भारतीय संविधान की सर्वोच्चता को स्वीकार कर रहा है और संप्रभुता को उसके हवाले कर रहा है, जहां संप्रभु 'हम भारत के लोग' हैं।
दो संविधान नहीं हो सकते: भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए गठित संविधान सभा के विपरीत, जम्मू-कश्मीर संविधान सभा एक पूर्ण संविधान सभा नहीं थी - क्योंकि उस समय तक संप्रभुता का विलय पहले ही हो चुका था। दो संविधान नहीं हो सकते. इससे यह बात स्पष्ट होती है कि अनुच्छेद 370(3) में "संविधान सभा" शब्द को केवल 'विधान सभा' ​​के रूप में पढ़ा जा सकता है।
यूटी अस्थायी है, लेकिन राज्य का दर्जा लौटाने में समय लग सकता है: जम्मू-कश्मीर के लिए यूटी का दर्जा अस्थायी है, लेकिन राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कोई विशेष समयसीमा नहीं दी जा सकती। ऐसा उन अजीबोगरीब परिस्थितियों के कारण है, जिनसे राज्य दशकों से बार-बार और लगातार अशांति से गुजर रहा है।
संविधान में अनुच्छेद 370 की स्थिति पर: यदि अनुच्छेद 370 1957 के बाद स्थायी हो गया, तो फिर इसे संविधान के भाग XXI में क्यों रखा गया जो "अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष प्रावधानों" से संबंधित है? यदि यह स्थायी हो गया, तो क्या इसका मतलब यह है कि मूल संरचना के अलावा संविधान का एक प्रावधान है, जो संसद की संशोधन शक्ति से भी परे है? अनुच्छेद 370 का उप-खंड 3 एक ऐसी प्रक्रिया की परिकल्पना करता है जिसके द्वारा इसे निष्क्रिय किया जा सकता है; इस प्रकार, यह प्रस्ताव करना बहुत मुश्किल है कि अनुच्छेद 370 का चरित्र इतना स्थायी है कि इसमें कभी भी संशोधन नहीं किया जा सकता है।
लोगों की राय लेने की राह पर: संवैधानिक लोकतंत्र में, स्थापित संस्थानों के माध्यम से लोगों की राय मांगी जाती है। हमारे जैसे संविधान में जनमत संग्रह का कोई सवाल ही नहीं है।
अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 1 पर: सवाल यह है कि क्या संसद संविधान में संशोधन करने के लिए अनुच्छेद 368 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुच्छेद 370 में संशोधन कर सकती है।
जम्मू और कश्मीर सहित राज्यों के विलय से भारत के प्रभुत्व में संप्रभुता का हस्तांतरण सशर्त नहीं बल्कि पूर्ण था, जैसा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में परिलक्षित होता है। संविधान (जम्मू और कश्मीर के लिए आवेदन) दूसरा संशोधन आदेश, 1972, जिसने जम्मू-कश्मीर के लिए इसके आवेदन के संबंध में अनुच्छेद 248 में संशोधन किया, “अब यह संदेह से परे है कि संप्रभुता विशेष रूप से भारत में निहित है और इसलिए, संप्रभुता का कोई अवशेष नहीं है। विलय पत्र (आईओए) के बाद भी बरकरार रखा जाएगा।”
अनुच्छेद 370 में भारत के संविधान की एक स्थायी विशेषता, अनुच्छेद 1 का संदर्भ "एक स्पष्ट संकेतक" है कि अनुच्छेद "कभी भी स्थायी होने का इरादा नहीं था"।
संसद की क्षमता पर: क्या यह तथ्य कि संसद कानून बनाते समय राज्य सूची की किसी वस्तु को नहीं छू सकती, इस तथ्य से पीछे हटती है कि इन सभी राज्यों ने संप्रभुता भारत के प्रभुत्व को सौंप दी है? कानून बनाने की शक्ति पर रोक संविधान की योजना में निहित है।
यह तर्क कि 1957 में जम्मू-कश्मीर संविधान सभा का अस्तित्व समाप्त होने के बाद अनुच्छेद 370 स्थायी हो गया, समय-समय पर संविधान (आवेदन) आदेश जारी करने, तत्कालीन राज्य के संबंध में संविधान को संशोधित करने की प्रथा से गलत साबित होता है।
केंद्रशासित प्रदेश कितने समय तक अस्तित्व में रह सकता है: "क्या हमें राष्ट्र के संरक्षण के हित में, संसद को एक निश्चित अवधि के लिए यह मानने की अनुमति नहीं देनी चाहिए... यह विशेष राज्य इस स्पष्ट समझ के साथ, केंद्र शासित प्रदेश के दायरे में चला जाएगा एक राज्य में वापस लौटें?

Address

Plot No. A-488, Green Avenue, Model Town
Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maaya News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maaya News Network:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Karnal

Show All