अटूट श्रद्धा का महापर्व छठ व सूर्य उपासना शुरू
अटूट श्रद्धा का महापर्व छठ व सूर्य उपासना शुरू, करनाल के पश्चमी यमुना नहर स्तिथ घाटों पर उमडी श्रद्धालुओं की भीड़,हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के करनाल के काछवा रोड स्तिथ सूर्य मंदिर के पास आयोजित छठ पर्व में लिया भाग,21लाख मन्दिर में दी दान राशि व महाछठ पर्व की प्रदेश वासियों को दी बधाई। #goliveindia #goliveindia
आज शाम करनाल पहुँचे हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, करनाल प्रेम नगर निवासी जाने माने लाडी संधू को बीजेपी में करवाया शामिल, कांग्रेस द्वारा अपनी हार के मंथन के लिए आठ सदस्य कमेटी पर मुख्यमंत्री ने सदा निशाना कहा कांग्रेस ने अपनी चादर से ज्यादा पैर पसारे जिस कारण से उनकी चादर फ़टी,पराली जलाने को लेकर सरकार सख्त,हरियाणा में भाजपा की बनी तीसरी सरकार का पहला सत्र लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।
लाड़डी सन्धु की बीजेपी जॉइनिंग मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सेकडो कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा जोइनिंग।
भारत ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के विधि विभाग से LLM प्रथम सेमेस्टर की छात्रा वर्षा राजस्थान सेवा आयोग में न्यायाधीश के पद पर चयनित होने पर आज भारत कॉलेज ऑफ़ लॉ दावरा न्यायाधीश बनी छात्रा के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री ओमनाथ सैनी जी व् प्रबंधक रूबेल शर्मा जी ने छात्रा को पुरस्कार राशि, ट्रॉफ़ी व् सर्टिफिकेट देते हुए आशीर्वाद व् बधाई दी। प्रधानाचार्य को भी बधाई देते हुए उनके मार्गदर्शन की सराहना की। जिसके परिमाणस्वरूप भारत कॉलेज ऑफ़ लॉ का नाम राज्य स्तरीय पटल पर चमका।
MLA जगमोहन आनंद पहुंचे CMO कार्यालय
MLA जगमोहन आनंद पहुंचे CMO कार्यालय , डेंगू पर ली मीटिंग , 3 महीने से करनाल की स्वास्थ्य सेवाओं के मुख्य अधिकारी CMO व PMO दोनों की सीट है खाली
करनाल नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा
करनाल नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा , डस्टर गाड़ी को ट्राला टककर मारकर फ़रार ,,रिश्तेदार के फूल उठाने जा रहे थे
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस देर से ही सही लेकिन अब आखिर जागती
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस देर से ही सही लेकिन अब आखिर जागती हुई नजर आ रही है कांग्रेस ने बनाई 8 सीनियर कांग्रेसी नेताओं की एक कमेटी , EVM में गड़बड़ी के आरोप,
मुख्यमंत्री नाहर सिंह सैनी लाडवा हलके के गांव दबखेड़ा में धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस देर से ही सही
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस देर से ही सही लेकिन अब आखिर जागती हुई नजर आ रही है कांग्रेस ने बनाई 8 सीनियर कांग्रेसी नेताओं की एक कमेटी , EVM में गड़बड़ी के आरोप, पार्टी के खिलाफ काम करने वाले व हार की समीक्षा समेत कई मुद्दों पर एक हफ्ते में सौंपेंगे रिपोर्ट , करनाल के घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे वीरेंद्र राठौड़ भी कमेटी में शामिल , वीरेंद्र राठौर ने कहा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की और से 8 सदस्य कमेटी बनाई गई है जिसमे उन्हें भी कमेटी में शामिल किया गया है, कमेटी गहराई से हार की समीक्षा करेगी, खास तौर पर evm का मुद्दा है जिसमें डाटा फाइल को अपलोड करने का एक बड़ा विषय है, दूसरा चुनाव में यह देखने को मिला पार्टी के अपने लोगों के द्वारा ही पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान किया गया,
मुख्यमंत्री नाहर सिंह सैनी लाडवा हल्का के गांव भीड़ मथाना में धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे
गोगी ने कहा कि पहले ही कमेटी बनी हुई है और उन्होंने रिपोर्ट भी ले ली
करनाल कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी
गोगी ने कहा कि पहले ही कमेटी बनी हुई है और उन्होंने रिपोर्ट भी ले ली है अब कहां से प्रदेश कांग्रेस को इस कमेटी बनाने की जरूरत पड़ी सिर्फ लीपा पोती हो रही है जिन लोगों ने सारी पार्टी का नाश किया वहीं अब ऐसा कर रहे हैं पीछे वही है
उन्होंने कहा कमेटी बनानी थी तो उन लोगों को सीनियर लोगों को लेना चाहिए था जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ा उसमें कैप्टन अजय यादव थे वीरेंद्र सिंह थे और भी कई नेता है
वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया पर भी कई तरह के आरोप लगाए उन्होंने कहा कहीं ना कहीं मुझे लग रहा है कि दीपक बावरिया भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचा रहे थे जो उनकी वर्किंग थी
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल वजी ने जो कहा है कि मुझे मेरी पार्टी के ही लोग मरवाने की साजिश रच रहे थे इस पर उन्होंने कहा कि विज खबरों में बने रहने क