Gwalior Khabar Live

Gwalior Khabar Live मध्य प्रदेश व देश- दुनिया की रियल टाइम अपडेट्स के लिए हम से जुड़े...
09752596610

यहां आप ग्वालियर शहर की रचनात्मक, कलात्मक, ज्ञानवर्धक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर सटीक विश्लेषण के साथ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं... आप भी हमारी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमारे हेल्पडेस्क नंबर पर संपर्क करें :

***********************************************
आपके पास भी कोई सूचना है व जानकारी है, जो समाज व शहर से ताल्लुक रखती है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं...

Instagarm

Page : (1.5 K)
https://www.instagram.com/indiakhabarlive/

Youtube Link:
https://youtube.com/c/indiakhabarlivedigital (20K)

इंडिया ख़बर LIVE
09752596610

🙏
28/06/2024

🙏

26/06/2024

शिवपुरी :

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में बारिश से गिरा मंच का टेंट....

मंच पर मौजूद थे सिंधिया

चुनाव जीतने के बाद पहली बार शिवपुरी आये थे सिंधिया

नगर में रैली के बाद माधव चौक हो रही थी सभा ...

सभा के बीच में होने लगी तेज हवा के साथ बारिश...

श्री गणेशाय नमः
26/06/2024

श्री गणेशाय नमः

कविताओं कहानियां से बांधा समा ....... Gwalior Khabar Live   तानसेन नगर स्थित सिंह दी सिगड़ी  में फैमस्टेज ने ओपन माइक का...
24/06/2024

कविताओं कहानियां से बांधा समा .......
Gwalior Khabar Live

तानसेन नगर स्थित सिंह दी सिगड़ी में फैमस्टेज ने ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें कई कवि व कलाकार उपस्थित रहे। मंच का संचालन साक्षी चौहान ने किया । सभी कलाकारों ने अपनी कविता, शायरी, रैपिंग, कॉमेडी, सिंगिंग से सभी का मन मोह लिया । यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शुरू होकर शाम को 4 बजे तक चला । जिसमें इनक्रेडिबल कोचिंग क्लासेज (अंकुश गुप्ता) प्रयोजक के रुप में रहे , सोशल मीडिया पार्टनर के रूप में इंडिया ख़बर लाइव , हमाओ ग्वालियर, एक्यूरेट न्यूज 13 , ग्वालियर ग्लोरी का सहयोग रहा ।फोटोग्राफी फोटो नोशन द्वारा की गई , वहीं कवि आकाश शर्मा , शिवम, घनेंद्र कुमार ,किशन माहोर, आरती भदौरिया (भिंड), दीपेंद्र सिंह तोमर, ट्रिपी , प्रिया भदोरिया सौरभ राठौर,शिवम पाल , भावना, अनुराधा , धीरज दोहरे, तरनजीत सिंह, लेखक आर के राठौड़,आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, और कलाकारो को एचडी विडियो एवम फ़ोटो भी प्रोवाइड कराया गया । इसी के साथ फैमस्टेज की पूरी टीम कृष्णकांत यादव , रोबिंद सिंह, नेहा कैथवास ,मान्यू सेन, सौम्या धाकरे , आराध्या, रोहित सिंह , ब्रजेंद्रे मौजूद रहे
फैमस्टेज के फाउंडर प्रशांत यादव और सागर सेन बताते है कि इससे पहले भी कई ओपन माइक का आयोजन करवा चुके है और हम आगे भी प्रयास करेंगे की कलाकारों के लिए कुछ अच्छा कर सके।

ग्वालियर शहर में, विश्व हिंदू महासंघ की, विशाल शोभा यात्रा...
24/06/2024

ग्वालियर शहर में, विश्व हिंदू महासंघ की, विशाल शोभा यात्रा...



21/06/2024

MPCL में भोपाल लैपर्ड vs मालवा पैंथर के मैच में रनों की बारिश, शतकों की झड़ी...
Gwalior Khabar Live
भोपाल के अनिकेत वर्मा ने मालवा के खिलाफ 32 गेंदों में शतक पूरा किया। जबाव में मालवा के अक्षत रघुवंशी ने 40 गेंद में छक्के से शतक पूरा किया...
सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम 27गेंद का है ...

नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन...
21/06/2024

नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन...

ग्वालियर || क्राइम न्यूज़ :  माधवगंज थाना क्षेत्र में, युवक की गोली मारकर हत्या...   हत्या या आत्महत्या जांच का विषय✍️
21/06/2024

ग्वालियर || क्राइम न्यूज़ : माधवगंज थाना क्षेत्र में, युवक की गोली मारकर हत्या... हत्या या आत्महत्या जांच का विषय✍️

21/06/2024
20/06/2024

Upcoming Event | Famstage Open MIC | 23 JUNE 2024 | Gwalior (M.P.) for more information 06266 817 220



शंकरपुर स्थित वुडन फैक्ट्री में लगी .आग..Gwalior Khabar Live शंकरपुर गांव, वार्ड नंबर 1... जॉन नंबर एक शंकरपुर की वुडन फ...
20/06/2024

शंकरपुर स्थित वुडन फैक्ट्री में लगी .आग..
Gwalior Khabar Live

शंकरपुर गांव, वार्ड नंबर 1... जॉन नंबर एक शंकरपुर की वुडन फैक्ट्री में आग लगी .... फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची...

20/06/2024

आगजनी में पिता,
2 बेटी सहित 3 की दुःखद मौत...

19/06/2024

गर्मी हुई जानलेवा, राजधानी दिल्ली में, हीट स्ट्रोक के चलते 10 की मौत...

IITM सिटी सेंटर में, आयोजित होगा जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम...
19/06/2024

IITM सिटी सेंटर में, आयोजित होगा जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम...

ग्वालियर शहर में...
19/06/2024

ग्वालियर शहर में...

अपने को स्वस्थ रखना जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है : प्रहलाद भाईGwalior Khabar Live ग्वालियर। द्वितीय वाहिनी वि.स.बल. ग्वालि...
19/06/2024

अपने को स्वस्थ रखना जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है : प्रहलाद भाई

Gwalior Khabar Live

ग्वालियर। द्वितीय वाहिनी वि.स.बल. ग्वालियर द्वारा सामुदायिक भवन में आज एक निःशुल्क काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विषय था नशा मुक्ति, तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक चिंतन। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय से राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। साथ में बीके महिमा बहन, बीके रोशनी बहन, बीके राजेंद्र सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर एसएएफ सैकेंड बटालियन से एडज्यूटेंट सुरेश यादव, डॉ ओम प्रकाश वर्मा, निरीक्षक नरेन्द्र कुशवाह, सूबेदार मेजर सुरेन्द्र गोयल, बीएचएम अरविन्द रावत सहित साप्ताहिक समाचार पत्र सत्यम के संपादक विनोद केशसनी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम कि शुरुवात में डॉ. ओम प्रकाश वर्मा ने स्वस्थ्य जीवन शैली पर प्रकाश डाला और बताया कि हमारा भोजन कैसा होना चाहिए। ऐसी चींजे खाने से बचना जो हमारे लिए हानिकारक है। खान पान में हमें शुद्ध सात्विक चींजे ही खानी चाहिए। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिदिन व्यायाम करें, ध्यान करें तथा नशे से अपने को दूर रखे।
तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में पधारे बीके प्रहलाद भाई ने कहा कि आज हर तीसरा चौथा व्यक्ति किसी न किसी नशे का शिकार होता जा रहा है। और किसी भी तरह का नशा हमारे लिए हानिकारक है। यह हम जानते है फिर भी लोग उसके आदि हो जाते है। नशा नाश की जड़ है। नाश करने वाले व्यक्ति का सब कुछ खत्म हो जाता है नशे में इसलिए इससे हमें अपने को बचाना है। हमें अपने मन को शक्तिशाली बनाना होगा। हर प्रकार को बुराई और व्यसन को छोड़कर अपने जीवन को अच्छा बनाना होगा। हम सबको मिलकर एक मुहिम चलानी चाहिए कि खुद भी नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। आज प्रायः देखने में आता है कि लोग छोटी छोटी बातों में चिंता कर लेते है तनाव में आ जाते है जिसका उनके स्वस्थ्य पर बुरा असर पडता है। अपने को स्वस्थ्य रखना जीवन कि सबसे बड़ी पूँजी है। स्वास्थ्य है तो सबकुछ है। ईश्वर ने हमें शरीर दिया है जो अनमोल है इसका ध्यान हमें ही रखना है। परमपिता परमात्मा ने अपनी जीवन चलाने के लिए इतनी लाजवाब गाड़ी प्रदान की है शरीर। आत्मा शरीर के बिना अपनी दैनिक क्रियाकलाप नहीं कर सकती आप जानते है कि हार्ट कि एक नाडी में ब्लॉक आ जाती है तो तीन- चार लाख से कम में ओपरेशन नहीं होता है, एक गुर्दा बदलने में भी लाखों का खर्चा आ जाता है ऐसे शरीर के अन्य पार्ट्स भी अनमोल है। हम इस अनुपम उपहार के लिए ईश्वर का धन्यवाद करना तो दूर उस गाडी को कचरे का डिब्बा बना लेते है। सोचिये जब आप कार में पेट्रोल कि जगह डीजल नहीं डालते क्योंकि इंजन ख़राब होने का डर है जबकि शरीर रुपी गाडी में बिना उसकी फिकर किये हम क्या क्या डाल देते है जैसे बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू ,शराव आदि । हमें इस जहर से अपने को बचाना है। और अपने को स्वस्थ्य रखना है।
इसलिए रोज रात को सोने से पहले चैक करो कि आज हमसे कोई भूल तो नहीं हुई यदि हुई है तो उसको वहां ही चैक कर ठीक करना है। ऐसा करने से हम अपने जीवन को वेहतर बना सकते है। इसके साथ ही उन्होंने नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि लाखों लोग वेवजह नशे कि लत से प्रतिवर्ष मौत का शिकार हो जाते है। साथ ही उन्होंने ने जीवन में खुश रहने के लिए तथा सकारात्मक उर्जा से अपने को भरपूर रखने के लिए राजयोग ध्यान के बारे में सभी को बताया।
कुछ रचनात्मक एक्टिविटी भी कराई जिसको सभी मे सराहा और खुश रहने के टिप्स भी दिये।
कार्यक्रम में उपस्थित बीके महिमा बहन ने सभी को ध्यान का अभ्यास कराते हुए गहन शांति कि अनुभूति कराई।
अंत में एसएएफ बटालियन से पदाधिकारी एडज्यूटेंट सुरेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। तथा निरीक्षक नरेन्द्र कुशवाहा ने मंच का कुशल संचालन किया।
इस शिविर में लगभग एक सैकड़ा पुलिस के जवान उपस्थित थे। जिसका लाभ सभी ने लिया।

19/06/2024

एयरटेल के सभी नेटवर्क वाईफाई डिवाइस हुई अचानक बंद... शिवपुरी लिंक रोड पर, लाइन कटने से उपभोक्ता हुए परेशान...

वाराणसी, उत्तर प्रदेश से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   द्वारा "पीएम किसान सम्मान निधि योजना" की 17 वी किस्त के तहत 9 करोड...
19/06/2024

वाराणसी, उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "पीएम किसान सम्मान निधि योजना" की 17 वी किस्त के तहत 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसनों कों 20 हज़ार करोड़ रुपए की राशि बैंक खातों में हस्तांतरित किये गए...

India Khabar Live Official MP

तथा 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को कृषि सखियों के रूप में प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।

इस अभिनव पहल के लिये मैं हमारे किसान भाइयों की तरफ़ से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री. Narendra Modi जी एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। इससे हमारे किसनों के सशक्तिकरण कों और बढ़ावा मिलेगा और कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान होगी।

इस अवसर पर #मध्य प्रदेश कें #दतिया जिले में "कृषी विज्ञान केंद्र, दतिया" में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित साथ में श्रीमान कलेक्टर संदीप जी मकीन जिला पंचायत सीईओ श्रीमान कमलेश भार्गव महिला एवं बालविकाश परियोजना आधिकारी श्रीमान अरविंद उपाध्याय जी जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय धीरू दांगी जी कृषि विज्ञान केंद्र से dr s k singh Dr A k Singh Dr R k jain Dr Rajeev chohan Dr v s kansana Dr Naresh Gupta साथ ही बड़ी संख्या में मातृ सक्ति और किसान सम्मलित हुए।


Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare, Government of India

18/06/2024

ग्वालियर में, आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत... 1 गंभीर रूप से घायल...

ग्वालियर की 42 वर्षीय सीमा शर्मा ने राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक...Gwalior Khabar Live
18/06/2024

ग्वालियर की 42 वर्षीय सीमा शर्मा ने राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक...
Gwalior Khabar Live

18/06/2024

शहर में, खुले आसमान में चल रहे हैं कई आयोजन,
इसी बीच, जबरदस्त झमाझम....

लायंस क्लब ग्वालियर अनुभूति के नूतन सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी का गठन..Gwalior Khabar Live आज लायंस क्लब ग्वालियर अनुभू...
18/06/2024

लायंस क्लब ग्वालियर अनुभूति के नूतन सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी का गठन..
Gwalior Khabar Live

आज लायंस क्लब ग्वालियर अनुभूति के नवीन सत्र के लिए PST के चुनाव के लिए साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें लायन कमल किशोर गुप्ता (अध्यक्ष)...
लायन डॉ. हरिओम सिंघल (सचिव)....
लायन नीरज मंगल (कोषाध्यक्ष)...
लायन कमल किशोर अग्रवाल
लायन अशोक शर्मा
लायन कमल बनवारी
उपाध्यक्ष
गाइडिंग लायन अनुपम तिवारी जी और की नोट स्पीकर लायन सुनील गोयल जी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चयन किया गया...

18/06/2024

स्कूल चलें हम, अभियान 2024 राज्य स्तरीय कार्यक्रम...

गुना में कार पलटी, 3 लोगों की मौत...Gwalior Khabar Live महाकाल दर्शन कर लौट रहा था परिवार....
17/06/2024

गुना में कार पलटी, 3 लोगों की मौत...
Gwalior Khabar Live

महाकाल दर्शन कर लौट रहा था परिवार....

17/06/2024

नहीं काटे जाएंगे, 29 हजार पेड़...
Gwalior Khabar Live

#भोपाल में अब 29 हजार हरे भरे पेड़ नहीं काटे जाएंगे। इसे लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। ये पेड़ काटकर विधायक और मंत्रियों के बंगले बनने थे। प्रोजेक्ट के खिलाफ 12 जून से लगातार प्रदर्शन हो रहा है....

शिवराज सिंह चौहान को झारखंड विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी.....
17/06/2024

शिवराज सिंह चौहान को झारखंड विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी.....

Address

SLP COLLEGE
Gwalior
474006

Telephone

+919752596610

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Khabar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

ग्वालियर ख़बर LIVE

इस डिजिटल न्यूज़ चैनल पर आपको मिलेगें, देश, विदेश और प्रदेश के आसपास के खबरों की जानकारी, प्रतिभाशाली व्‍यक्तियों के इटरव्‍यू , talk to walk....विशेष अतिथियों से मुलाकात, उनकी सफलता की कहानी ... भारत देश के इतिहास को करीब से जानने का मौका, सकारात्‍मक कार्यक्रमों का विश्‍लेषण व LIVE कवरेज ..... {{News || Live Event || LIVE Sports || Meeting/Conference || Live Spiritual Event}} for more information : अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे https://indiakhabartv.com/ 9826408898


Other News & Media Websites in Gwalior

Show All