Hindustan Breaking

Hindustan Breaking Success is Not Final, Failure is Not Fatal: it is the Courage to Continue that Counts. ...

17/01/2024

ग्वालियर में मुरार पुलिस ने बिहार की रहने वाली एक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह युवती पल्लवी प्रिया बिहार के मधेपुर की रहने वाली बताई गई है। पल्लवी मंगलवार को मुरार के एक्सीलेंस हाई स्कूल क्रमांक एक में कविता कुमारी के स्थान पर डीएलएड फर्स्ट ईयर पूरक परीक्षा में शामिल होने आई थी। लेकिन पर्यवेक्षक को पल्लवी पर शक हुआ। जब उन्होंने गंभीरता से कविता कुमारी बनकर परीक्षा दे रही पल्लवी प्रिया के दस्तावेज चेक किये तो फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर में अंतर पाया ।

17/01/2024

ग्वालियर आज के युवाओं में मानसिक क्रूरता किस कदर हावी हो रही है। इसका ताजा उदाहरण डबरा के देहात थाने में देखने को मिला है। जिले के डबरा क्षेत्र में एक युवक के साथ लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। घटना करीब 10 दिन पुरानी है। पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकडा और छोड़ भी दिया।

17/01/2024

ग्वालियर शहर की थाटीपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत दो डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उन्हें गिरफ्तार कर लिया है बल्कि उनके इंस्ट्रूमेंट भी जप्त कर लिए हैं। दरअसल तय समय सीमा के बाद तेज आवाज में डीजे बजाना प्रतिबंधित है। इसके लिए जिला प्रशासन ने बैंड एवं डीजे के संचालकों की एक बैठक भी ली थी। बावजूद इसके मंगलवार की देर रात थाटीपुर इलाके में आयोजित दो शादी समारोह में तेज आवाज में चल रहे डीजे पर पुलिस के गश्ती दल तत्काल कार्रवाई करते हुए डीजे को जप्त कर लिया है और उनके संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

17/01/2024

ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे। रेलवे के लोको पायलट सोहन पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी लोको पायलट कुछ महीने पहले ग्वालियर में रहकर रेलवे में नौकरी कर रहा था। इस दौरान आरोपी लोको पायलट सोहन पाल ने अपने दोस्त की बहन के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

16/01/2024

ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां रहने वाले लोगों को एक मकान से बदबू आना शुरू हो गई इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस को यहां एक शव फांसी के फंदे पर लटका मिला जांच पड़ताल में मृतक युवक की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजय खत्री के रूप में हुई पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है.

16/01/2024

ग्वालियर नगर निगम में सालों पहले फर्जी अंक सूची लगाकर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले आरोपी के खिलाफ नगर निगम के उपायुक्त की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धारों में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है दरअसल सन् 1982 में नगर निगम विभाग में सहायक वर्ग 3 पर मुरैना निवासी कैलाश सिंह कुशवाह ने अपने भाई की माध्यमिक शिक्षा मंडल की अंक सूची लगाकर सरकारी नौकरी हासिल की थी

13/01/2024

ग्वालियर चंबल अंचल में आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया बाज नहीं आ रहा, ग्रामीण क्षेत्रों और जंगली इलाकों में शराब माफिया का नैक्सस आबकारी विभाग और प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बना‌ हुआ है, अवैध कच्ची शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने पैंतीस लाख रुपए मूल्य की गुड़ लाहन और शराब बनाने का बारदाना जब्त किया है, ग्वालियर के मोहनपुर गाँव में कंजरों के डेरे पर आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 200 लीटर कच्ची शराब, शराब निर्माण की सामग्री जब्त की गई है, आबकारी कंट्रोल प्रभारी मनीष द्विवेदी के मुताबिक शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
news news news video video video news # police news

13/01/2024

यूं तो अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरह के प्रदर्शन देखने मे आते हैं लेकिन ग्वालियर में एक अनोखा प्रदर्शन देखने मिला ,जहां नगर निगम के इको ग्रीन सफाई कर्मचारियों ने "उँगली दिखाओ" प्रदर्शन किया। एक साथ 485 कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय की ओर उंगली दिखाते हुए जल्द मांगे पूरी करने की चेतावनी दी। दरअसल नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन हुआ,शुक्रवार को नगर निगम की इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने "उँगली दिखाओ" प्रदर्शन किया। कम्पनी के सभी 485 सफाई कर्मियों ने पहले निगम मुख्यालय पर धरना दिया,फिर एक साथ कतारबद्ध होकर "उँगली दिखाओ" प्रदर्शन किया, इस दौरान कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, गौरतलब है कि नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए चीन की इकोग्रीन कम्पनी को ठेका दिया था। कम्पनी ने 485 कर्मचारियों से काम लेना शुरू किया था। लेकिन इस बीच देश मे चाइना के बढ़ते बहिष्कार और कम्पनी के काम मे लापरवाही को देखते हुए नगर निगम ने कम्पनी का ठेका निरस्त कर दिया था। जिसके बाद कम्पनी सभी सामान छोड़ कर भाग गई थी,ऐसे में निगम ने ही सभी 485 सफाई कर्मियों से काम लेना शुरू कर दिया, लंबे वक्त से यह सभी कर्मचारी नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे लेकिन समय-समय अंतराल पर सिर्फ आश्वासन दिया गया लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई, यही वजह है कि अब सभी 485 सफाई कर्मियों ने आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है और नगर निगम को चेतावनी दी है कि यदि उनके हक की मांगों को अब पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी और एक बड़ा उग्र आंदोलन कर्मचारियों की ओर से दिखाई देगा। वही इस मामले पर नगर निगम की ओर से कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी सामने जवाब देने नहीं आया है।
news news nigam nigam news nagar nigam news video video video

13/01/2024

नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगों को इकोग्रीन कंपनी के 485 कर्मचारियो ने हड़ताल कर रखी है ,शुक्रवार को नगर निगम की इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने "अंगुली दिखाओ" प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए चीन की इकोग्रीन कम्पनी को ठेका दिया था। कम्पनी ने 485 कर्मचारियों से काम लेना शुरू किया था। लेकिन इस बीच देश मे चाइना के बढ़ते बहिष्कार और कम्पनी के काम मे लापरवाही को देखते हुए नगर निगम ने कम्पनी का ठेका निरस्त कर दिया था। जिसके बाद कम्पनी सभी सामान छोड़ कर भाग गई थी,ऐसे में निगम ने ही सभी 485 सफाई कर्मियों से काम लेना शुरू कर दिया, लंबे वक्त से यह सभी कर्मचारी नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे लेकिन समय-समय अंतराल पर सिर्फ आश्वासन दिया गया लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई, यही वजह है कि अब सभी 485 सफाई कर्मियों ने आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है और नगर निगम को चेतावनी दी है कि यदि उनके हक की मांगों को अब पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी और एक बड़ा उग्र आंदोलन कर्मचारियों की ओर से दिखाई देगा।
news news nigam nigam news video reels short short video

13/01/2024

ग्वालियर मुरैना में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर मलखान सिंह चौहान के बेटे ने बीती रात एक हाउसिंग सोसाइटी में जमकर गुंडागर्दी की। अपने पड़ोसी से हुए विवाद में टीआई मलखान चौहान का बेटा पवन चौहान क्रिकेट का बल्ला लेकर सोसाइटी में पहुंच गया और उसने सनवैली सोसायटी के गेट पर लगे कांचों को क्रिकेट के बैट से तोड़ दिया और गार्ड के संग मारपीट भी की। सिरोल थाना पुलिस ने राहुल तोमर की शिकायत पर पवन चौहान और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने रंगबाजी मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को सिरोल पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। दरअसल सनवैली हाउसिंग सोसायटी कलेक्ट्रेट के पीछे राहुल तोमर और मुरैना में तैनात टीआई मलखान चौहान रहते हैं ।राहुल तोमर और पवन चौहान के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था ।रात में पवन चौहान शराब पीकर आया और उसने राहुल तोमर को गालियां बकीं और क्रिकेट के बल्ले से सन वैली के रिसेप्शन पर लगे कांचों को तोड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है । सिरोल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है
news news # video short video viral video trending news media news crime

13/01/2024

ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में तड़के 3 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के लिए जिम्मेदार डंपर का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन ऑटो में मिली पॉलिथीन में बंधी सब्जी और पूडि़यों को देखकर लगता है कि यह महिला मजदूर शादी या अन्य समारोह में खाना बनाने का काम करती थी। वहीं ऑटो चालक राजवीर चौहान के रूप में पहचाना गया है ।शहर में तेज रफ्तार डंपर के कहर ने दो जिंदगियों को मौत के नींद सुला दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे हुए चालक और एक महिला सवारी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के कारण सड़क किनारे के मकान की दीवार तक टूट गई । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक और महिला सवारी के शव को जैसे तैसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है, प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऑटो चालक की पहचान हो गई है लेकिन महिला सवारी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस में फिलहाल डंपर को जप्त कर मामले को विवेचना में ले लिया है।शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के लोको रोड पर हुई यह दर्दनाक घटना शनिवार तड़के 3 बजे के आसपास की है। जब एक ऑटो चालक एक महिला सवारी को लेकर हजीरा से पड़ाव थाने की तरफ आ रहा था तभी तेजी से आ रहे हैं कि डंपर ने लापरवाही से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो के टुकड़े हो गए और उसमें चालक और महिला सवारी की मौके पर ही मौत हो गई।
news news news news video reels news

12/01/2024

ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र के तानसेन नगर में अंकुर मुद्गल द्वारा शासकीय उपभोक्ता भंडार चलाया जाता है खाद्य विभाग से मनोरमा कौशिक यहां जांच करने के लिए पहुंची थी भौतिक सत्यापन के दौरान यहां pos मशीन से स्टॉक का मिलान करने पर 12:30 कुंटल चावल और करीबन 2 क्विंटल गेहूं कम पाया गया है जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने तत्काल मामले की सूचना ग्वालियर थाना पुलिस को दी गई और ग्वालियर थाना पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है
news news news viral news news reels # sp news

12/01/2024

10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस की सुबह 4 बजे महाराज बाड़ा इलाके में स्तिथ मध्यभारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी में चोर ने हाथ साफ कर दिया,चोरी का पता तब हुआ जब लाइब्रेरी के प्रबंधक वहाँ पहुंचे। मौके पर बिखरा हुआ सामान देख मांजरा समझ आ गया, जब लाइब्रेरी में देखा तो काउंटर में रखे 60 हजार रुपये और अन्य जरूरी सामान के साथ कुछ साहित्य की किताबें भी गायब मिली,प्रबंधक ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी,शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि लाइब्रेरी प्रबंधन किताबो के स्टॉक का भी मिलान करने में जुटा हुआ है,क्योंकि उन्हें आशंका है कि चोर नगदी सहित अन्य सामान में कुछ किताब भी चोरी कर ले गया है। ऐसे में चोर के हिंदी साहित्य से जुड़ी किताबो की चोरी करने की घटना की खूब चर्चाएं हो रही है।
news news news news video viral news news # CSP news

12/01/2024

ग्वालियर
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन,
आकाशवाणी के नजदीक मेला ग्राउंड रोड पर प्रदर्शन
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के पीछे वाले गेट पर किया प्रदर्शन
कृषि विश्वविद्यालय के खिलाफ किया प्रदर्शन
कृषि विश्वविद्यालय स्कूल के दूसरे गेट के सामने खाली जमीन पर अपना स्वामित्व बताकर नर्सरी #का निर्माण कार्य करा रहा है,
बच्चों और स्कूल प्रबंधन का आरोप कृषि विश्वविद्यालय जबरन स्कूली बच्चों का रास्ता रोक रहा है,
कृषि विश्वविद्यालय ने आरोपों को सिरे से नकारा,
news news news news viral reels reels viral

12/01/2024

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में रहने वाले पुष्पेंद्र भदोरिया के घर में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दो बदमाश भीतर घुस गए। घर में पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी अपने बच्चों के साथ अकेली थी। घर में खटपट की आवाज सुनते ही वह दूसरी मंजिल से ऊपर की ओर चली गई वहां से उसने अपने पति को मोबाइल फोन लगा कर बताया कि घर में कुछ चोर घुस गए हैं ।जो कोई वारदात अंजाम दे सकते हैं। घटना के वक्त पुष्पेंद्र अपने घर पर नहीं थे वह किसी कार्य से बाहर गए हुए थे ।उन्होंने अपने मित्र हिमांशु श्रीवास्तव को फोन लगाकर अपने घर पहुंचने को कहा। हिमांशु जब पुष्पेंद्र के घर में घुसे उन्होंने वहां दो नकाबपोशों को देखा। हिमांशु ने इन बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की तो एक नकाबपोश ने उन्हें छैनी मारता हुआ बाहर की ओर भागा।फिर दोनों बदमाश फुर्ती से घर से निकल भागे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।फरियादी पुष्पेंद्र भदोरिया ने बताया कि उनके घर से अलमारी का ताला तोड़कर चोर 25000 की नगदी और दो बच्चों की गुल्लक उड़ा ले गए हैं।
news # mp news news # crime news video video video # viral post reels video post news breaking

12/01/2024

ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की है। बदमाशों की खटपट सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस थाने की टीम और हंड्रेड डायल के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश वारदात के पहले ही वहां से भाग निकले। एसबीआई प्रबंधन की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने शिवपुरी में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है ।बाहर की कोई गैंग एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय होकर एटीएम को निशाना बना रही है।
gwalior breaking news reels post reels # ATM thief news viral news news news

11/01/2024

यातायात जागरूकता रैली

ग्वालियर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 01.01.2024 से 15.01.2024 तक 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 11.01.2024 को प्रातः 12:00 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर से हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
news news rally

11/01/2024

ग्वालियर शहर की थाटीपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़के और उसकी मां के खिलाफ बलात्कार अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। खास बात यह है कि पीडित दलित युवती के नाम से मां बेटे ने न सिर्फ गोल्ड लोन हासिल किया बल्कि एक जुपिटर स्कूटर भी फाइनेंस करवाई ।जिसकी किस्त इस दलित युवती की सैलरी से कटती रही। खास बात यह है कि आरोपी 17 साल के लड़के ने इस युवती को उसकी सैलरी बढ़वाने के नाम पर लगभग सात महीने तक उसका दैहिक शोषण किया था। दरअसल दलित युवती विवेकानंद चौराहे के नजदीक स्थित श्री कृष्ण प्रॉपर्टी एंड फाइनेंस सर्विस में जॉब करती थी। इसका ऑफिस थाटीपुर में ही विवेकानंद चौराहे के पास बेसमेंट में है ।यहां आरोपी महिला कविता यादव और उसका 17 साल का बेटा इस लड़की को उसकी सैलरी बढ़वाने के नाम पर लंबे अरसे से ब्लैकमेल कर रहे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके नाम से 36 हजार रुपए का गोल्ड लोन एवं एक जुपिटर स्कूटर भी फाइनेंस करा लिया था। यह रकम और वाहन को वह खुद इस्तेमाल कर रहे थे। चूंकि लोन युवती के नाम पर था इसलिए वह किस्त भी चुका रही थी। जब युवती की सैलरी नहीं बढी़ और आरोपियों की हरकत में कोई सुधार नहीं आया। वह उसे अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते रहे ।तब युवती ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
news **e **e news

11/01/2024

ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी सारिका नगर में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर आशाराम गौतम के साथ ही लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में मुरैना में रहने वाले पति-पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है ।पुलिस इंस्पेक्टर गौतम को रिटायरमेंट के बाद मिली राशि लगभग 9 लाख रुपए उन्होंने जमीन खरीदने के लिए इन्वेस्ट किए थे ।मोहना के ताराचंद नामक व्यक्ति के साथ उन्होंने एक लिखित एग्रीमेंट 11 अक्टूबर 2022 को किया था ।बाद में आरोपी तीनों लोग 25 जनवरी 2023 तक उससे लगभग 9 लाख रुपए वसूल चुके थे। लेकिन इन लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की ,न ही उनकी रकम लौटाई।
news

11/01/2024

ग्वालियर शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटिया के पास डोंगरपुर में रहने वाले लखन बाथम के साथ बीच रास्ते में मारपीट करने वाले आकाश, भूरा और गुलशन बाथम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी तस्दीक करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया है। पता चला है कि फरियादी लखन बाथम और आकाश आदि के बीच शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था। दूसरे दिन आरोपियों ने बात करने के लिए लखन बाथम को रोका और उसकी जमकर लात घूंसों से मारपीट की। कुछ लोग वहां तमाशबीन बने रहे। जबकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई ।अब इंदरगंज पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
news news

10/01/2024

ग्वालियर की सामाजिक संस्था ‘सुशीलाम् स्मृति मंच’ के तत्वावधान में ‘रामस्य राष्ट्रः’ ‘ग्वालियर आ रहे हैं राम‘ कार्यक्रम का आयोजन सिटी सेंटर स्थित रेशम तारा बैंक्विट हॉल में किया गया है। आयोजन के संबंध मे ‘सुशीलाम् स्मृति मंच के संयोजक लोकेन्द्र पाराशर ने बताया कि ‘ग्वालियर आ रहे हैं राम‘ कार्यक्रम में भगवान श्रीराम जी, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी का मंगल प्रवेश होगा। इसके बाद ग्वालियरवासी भगवान जी की सामूहिक महाआरती करेंगे। महाआरती के पश्चात् भजन गायिका डॉ पारुल दीक्षित के भजन एवं एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। कवि सम्मेलन में वडोदरा से सुश्री श्वेता सिंह, इटावा से कमलेश शर्मा, गुना से रविन्द्र रवि एवं लखनऊ से कमल आग्नेय कविता पाठ करेंगे। पाराशर ने बताया कि ग्वालियर शहर में 13 जनवरी को प्रभु रामजी के भक्ति रस में रसपान के लिए मंच की ओर से साधु संतों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं व्यापारियों, चिकित्सकों, अभिभाषकों आदि को आमंत्रित किया गया है।
mandir

10/01/2024

ग्वालियर जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने पति इरफान खान के खिलाफ तीन बार तलाक बोलकर उसे अलग होने का आदेश सुनाया है।मुरैना के झिरैना के रहने वाले पति की हरकत के खिलाफ महिला रानी खान ने इसकी शिकायत जनकगंज थाने में की है। पुलिस ने इरफान खान नामक युवक के खिलाफ नए कानून चार मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पता चला है की रानी खान और इरफान खान ने कुछ दिन पहले ही शादी की थी। इरफान खान को पहले से भी एक पत्नी है यह बात उसने रानी खान से छुपाई थी । बीते रोज इरफान खान गंदे वाली सड़क पर रह रही अपनी पत्नी के पास आया और उसे जान से मारने की धमकी दी और तीन बार तलाक बोल दिया ।तीन तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट से कानून बनने के बाद इसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा है
news

10/01/2024

ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जनकगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह गुर्जर की पत्नी 40 साल की मनीष गुर्जर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुशी कर ली। घटना के वक्त पति शैलेंद्र सिंह थाने में थे जबकि बेटा कोचिंग पढ़ने के लिए गया था। कोचिंग से लौट कर बेटा घर पहुंचा तो मनीषा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी बेटे ने अपने पिता को सूचना दी उसके बाद महाराजपुर थाने में ख़बर दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मायना किया और शव को पीएम के लिए जारो के अस्पताल रवाना किया गया। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र की पत्नी मनीषा गुर्जर ने साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी मिली है कि मनीषा की बेटी का 4 साल पहले देहांत हो गया था, जिसके बाद से मनीषा डिप्रेशन में चल रही थी, इसके अलावा घर मे किसी तरह की परेशानी नही थी, लेकिन परिवार के बयान और PM रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
news ***de ***de news

10/01/2024

ग्वालियर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने दूध और इससे बने उत्पादों में मिलावट रोकने संबंधी अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और खाद्य सुरक्षा विभाग के कमिश्नर का शपथ पत्र तलब किया है। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने ग्वालियर इंदौर और जबलपुर में स्थापित होने वाली लेबोरेटरी के बारे में भी जानकारी तलब की है कि यह लैबोरेट्री कब तक शुरू होंगी। वहीं जिला स्तर पर खाद्य एवं दूध पदार्थों में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन किस तरह से कार्रवाई कर रहा है। इस बारे में भी हाई कोर्ट के ग्वालियर जूरिडिक्शन के सभी 9 जिलों के कलेक्टरों से रिपोर्ट भी मांगी गई है। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने जिला प्रशासन ने अब तक कौन-कौन से कदम उठाए हैं। इसके बारे में भी रिपोर्ट कोर्ट द्वारा मांगी गई है ।अब इस मामले पर सुनवाई 24 जनवरी को होगी। उल्लेखनीय है कि दिवंगत अधिवक्ता उमेश बोहरे ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि भिंड और मुरैना में मिलावटी दूध और मावे का बड़ी मात्रा में उत्पादन किया जाता है ।वहीं इन दूध से बने उत्पादों को देश प्रदेश के दूर दराज हिस्सों में भी भेजा जाता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस पर हाईकोर्ट ने मिलावट रोकने सरकार को निर्देश दिए थे। लेकिन जब निर्देशों का पालन नहीं हुआ तब स्वर्गीय उमेश बोहरे ने कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान बोहरे का देहांत हो गया
# milk news

09/01/2024

ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले 14 साल के छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। यह नाबालिग स्कूली छात्र अपने घर से कुछ जेवर नकदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी लेकर निकला था। हैरानी की बात यह है कि ये नाबालिग स्कूली छात्र ने घर से अपनी मां की साड़ी पहनकर निकला था। उसके माता-पिता किसी कार्य से शहर से बाहर गए हुए थे ।घटना 18 दिसंबर की है ।तब से अब तक इस नाबालिग स्कूली छात्र का कोई सुराग नहीं लगा है। घर से भगवान की पीतल की कुछ प्रतिमाएं भी यह छात्र ले गया है। परिवार के कुछ सदस्य मथुरा वृंदावन में इस छात्र को ढूंढने की कोशिश में है। एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे इस लापता छात्र के पिता ने बताया कि वह स्कूल के कार्यक्रम में कभी-कभी महिला के रूप में नाटक में हिस्सा लेता था। गली के सीसीटीवी कैमरे के अलावा उन्हें कोई भी फुटेज नहीं मिले हैं।

Address

Gwalior
474001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan Breaking posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustan Breaking:

Videos

Share