ग्वालियर में मुरार पुलिस ने बिहार की रहने वाली एक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह युवती पल्लवी प्रिया बिहार के मधेपुर की रहने वाली बताई गई है। पल्लवी मंगलवार को मुरार के एक्सीलेंस हाई स्कूल क्रमांक एक में कविता कुमारी के स्थान पर डीएलएड फर्स्ट ईयर पूरक परीक्षा में शामिल होने आई थी। लेकिन पर्यवेक्षक को पल्लवी पर शक हुआ। जब उन्होंने गंभीरता से कविता कुमारी बनकर परीक्षा दे रही पल्लवी प्रिया के दस्तावेज चेक किये तो फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर में अंतर पाया ।
#GwaliorBreaking #gwalior_breaking #virals #viralvideo #viralreelsfbreels #trendy #gwalior #trend #trendingvideo #viralpost #news #viralvideos #trendingnow #video #videos #trendings #viralreels #Virals #trendingreelsvideo #trendingreels #viral #gwaliorbreaking
ग्वालियर आज के युवाओं में मानसिक क्रूरता किस कदर हावी हो रही है। इसका ताजा उदाहरण डबरा के देहात थाने में देखने को मिला है। जिले के डबरा क्षेत्र में एक युवक के साथ लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। घटना करीब 10 दिन पुरानी है। पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकडा और छोड़ भी दिया।
#GwaliorBreaking #gwalior_breaking #virals #viralvideo #viralreelsfbreels #trendy #gwalior #trend #trendingvideo #viralpost #news #viralvideos #trendingnow #video #videos #trendings #viralreels #Virals #trendingreelsvideo #trendingreels #viral #gwaliorbreaking
ग्वालियर शहर की थाटीपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत दो डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उन्हें गिरफ्तार कर लिया है बल्कि उनके इंस्ट्रूमेंट भी जप्त कर लिए हैं। दरअसल तय समय सीमा के बाद तेज आवाज में डीजे बजाना प्रतिबंधित है। इसके लिए जिला प्रशासन ने बैंड एवं डीजे के संचालकों की एक बैठक भी ली थी। बावजूद इसके मंगलवार की देर रात थाटीपुर इलाके में आयोजित दो शादी समारोह में तेज आवाज में चल रहे डीजे पर पुलिस के गश्ती दल तत्काल कार्रवाई करते हुए डीजे को जप्त कर लिया है और उनके संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
#GwaliorBreaking #gwalior_breaking #virals #viralvideo #viralreelsfbreels #trendy #gwalior #trend #trendingvideo #viralpost #news #viralvideos #trendingnow #video #videos #trendings #viralreels #Virals #trendingreelsvideo #trendingreels #viral #gwaliorbreaking
ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे। रेलवे के लोको पायलट सोहन पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी लोको पायलट कुछ महीने पहले ग्वालियर में रहकर रेलवे में नौकरी कर रहा था। इस दौरान आरोपी लोको पायलट सोहन पाल ने अपने दोस्त की बहन के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
#GwaliorBreaking #gwalior_breaking #virals #viralvideo #viralreelsfbreels #trendy #gwalior #trend #trendingvideo #viralpost #news #viralvideos #trendingnow #video #videos #trendings #viralreels #Virals #trendingreelsvideo #trendingreels #viral #gwaliorbreakin
ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां रहने वाले लोगों को एक मकान से बदबू आना शुरू हो गई इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस को यहां एक शव फांसी के फंदे पर लटका मिला जांच पड़ताल में मृतक युवक की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजय खत्री के रूप में हुई पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है.
#GwaliorBreaking #gwalior_breaking #virals #viralvideo #viralreelsfbreels #trendy #gwalior #trend #trendingvideo #viralpost #news #viralvideos #trendingnow #video #videos #trendings #viralreels #Virals #trendingreelsvideo #trendingreels #viral #gwaliorbreaking
ग्वालियर नगर निगम में सालों पहले फर्जी अंक सूची लगाकर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले आरोपी के खिलाफ नगर निगम के उपायुक्त की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धारों में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है दरअसल सन् 1982 में नगर निगम विभाग में सहायक वर्ग 3 पर मुरैना निवासी कैलाश सिंह कुशवाह ने अपने भाई की माध्यमिक शिक्षा मंडल की अंक सूची लगाकर सरकारी नौकरी हासिल की थी
#GwaliorBreaking #gwalior_breaking #virals #viralvideo #viralreelsfbreels #trendy #gwalior #trend #trendingvideo #viralpost #news #viralvideos #trendingnow #video #videos #trendings #viralreels #Virals #trendingreelsvideo #trendingreels #viral #gwaliorbreaking
ग्वालियर चंबल अंचल में आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया बाज नहीं आ रहा, ग्रामीण क्षेत्रों और जंगली इलाकों में शराब माफिया का नैक्सस आबकारी विभाग और प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है, अवैध कच्ची शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने पैंतीस लाख रुपए मूल्य की गुड़ लाहन और शराब बनाने का बारदाना जब्त किया है, ग्वालियर के मोहनपुर गाँव में कंजरों के डेरे पर आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 200 लीटर कच्ची शराब, शराब निर्माण की सामग्री जब्त की गई है, आबकारी कंट्रोल प्रभारी मनीष द्विवेदी के मुताबिक शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
news #breaking #breaking news #hindi #hindinews #mp #mp news #trending #viral #reels #shor #short video #reels video #trending video #video #crime #crime news #drink # police #police news #watch
यूं तो अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरह के प्रदर्शन देखने मे आते हैं लेकिन ग्वालियर में एक अनोखा प्रदर्शन देखने मिला ,जहां नगर निगम के इको ग्रीन सफाई कर्मचारियों ने "उँगली दिखाओ" प्रदर्शन किया। एक साथ 485 कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय की ओर उंगली दिखाते हुए जल्द मांगे पूरी करने की चेतावनी दी। दरअसल नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन हुआ,शुक्रवार को नगर निगम की इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने "उँगली दिखाओ" प्रदर्शन किया। कम्पनी के सभी 485 सफाई कर्मियों ने पहले निगम मुख्यालय पर धरना दिया,फिर एक साथ कतारबद्ध होकर "उँगली दिखाओ" प्रदर्शन किया, इस दौरान कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, गौरतलब है कि नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए चीन की इकोग्रीन कम्पनी को ठेका दिया था। कम्पनी ने
नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगों को इकोग्रीन कंपनी के 485 कर्मचारियो ने हड़ताल कर रखी है ,शुक्रवार को नगर निगम की इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने "अंगुली दिखाओ" प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए चीन की इकोग्रीन कम्पनी को ठेका दिया था। कम्पनी ने 485 कर्मचारियों से काम लेना शुरू किया था। लेकिन इस बीच देश मे चाइना के बढ़ते बहिष्कार और कम्पनी के काम मे लापरवाही को देखते हुए नगर निगम ने कम्पनी का ठेका निरस्त कर दिया था। जिसके बाद कम्पनी सभी सामान छोड़ कर भाग गई थी,ऐसे में निगम ने ही सभी 485 सफाई कर्मियों से काम लेना शुरू कर दिया, लंबे वक्त से यह सभी कर्मचारी नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे लेकिन समय-समय अंतराल पर सिर्फ आश्वासन दिया गया लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई, यही वजह है कि अब
ग्वालियर मुरैना में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर मलखान सिंह चौहान के बेटे ने बीती रात एक हाउसिंग सोसाइटी में जमकर गुंडागर्दी की। अपने पड़ोसी से हुए विवाद में टीआई मलखान चौहान का बेटा पवन चौहान क्रिकेट का बल्ला लेकर सोसाइटी में पहुंच गया और उसने सनवैली सोसायटी के गेट पर लगे कांचों को क्रिकेट के बैट से तोड़ दिया और गार्ड के संग मारपीट भी की। सिरोल थाना पुलिस ने राहुल तोमर की शिकायत पर पवन चौहान और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने रंगबाजी मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को सिरोल पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। दरअसल सनवैली हाउसिंग सोसायटी कलेक्ट्रेट के पीछे राहुल तोमर और मुरैना में तैनात टीआई मलखान चौहान रहते हैं ।राहुल तोमर और पवन चौहान के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था ।रात में पवन चौहान शराब पीकर आया और उसने राहुल तोमर को गालियां बकीं
ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में तड़के 3 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के लिए जिम्मेदार डंपर का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन ऑटो में मिली पॉलिथीन में बंधी सब्जी और पूडि़यों को देखकर लगता है कि यह महिला मजदूर शादी या अन्य समारोह में खाना बनाने का काम करती थी। वहीं ऑटो चालक राजवीर चौहान के रूप में पहचाना गया है ।शहर में तेज रफ्तार डंपर के कहर ने दो जिंदगियों को मौत के नींद सुला दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे हुए चालक और एक महिला सवारी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के कारण सड़क किनारे के मकान की दीवार तक टूट गई । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक और महिला सवारी के शव को जैसे तैसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है, प्रारंभिक जां
ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र के तानसेन नगर में अंकुर मुद्गल द्वारा शासकीय उपभोक्ता भंडार चलाया जाता है खाद्य विभाग से मनोरमा कौशिक यहां जांच करने के लिए पहुंची थी भौतिक सत्यापन के दौरान यहां pos मशीन से स्टॉक का मिलान करने पर 12:30 कुंटल चावल और करीबन 2 क्विंटल गेहूं कम पाया गया है जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने तत्काल मामले की सूचना ग्वालियर थाना पुलिस को दी गई और ग्वालियर थाना पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है
#news #breaking #breaking news #vira #viral news #treading news #treading viral #mp #mp news #police #police news #treading #viral #viral reels # sp #sp news #watch
10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस की सुबह 4 बजे महाराज बाड़ा इलाके में स्तिथ मध्यभारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी में चोर ने हाथ साफ कर दिया,चोरी का पता तब हुआ जब लाइब्रेरी के प्रबंधक वहाँ पहुंचे। मौके पर बिखरा हुआ सामान देख मांजरा समझ आ गया, जब लाइब्रेरी में देखा तो काउंटर में रखे 60 हजार रुपये और अन्य जरूरी सामान के साथ कुछ साहित्य की किताबें भी गायब मिली,प्रबंधक ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी,शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि लाइब्रेरी प्रबंधन किताबो के स्टॉक का भी मिलान करने में जुटा हुआ है,क्योंकि उन्हें आशंका है कि चोर नगदी सहित अन्य सामान में कुछ किताब भी चोरी कर ले गया है। ऐसे में चोर के हिंदी साहित्य से जुड़ी किताबो की चोरी करने की घटना की खूब चर्चाएं हो रही है।
#news #breaking #breaking news #mp #mp news #hindinews #treading #treading news #viral news #viral #t
ग्वालियर
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन,
आकाशवाणी के नजदीक मेला ग्राउंड रोड पर प्रदर्शन
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के पीछे वाले गेट पर किया प्रदर्शन
कृषि विश्वविद्यालय के खिलाफ किया प्रदर्शन
कृषि विश्वविद्यालय स्कूल के दूसरे गेट के सामने खाली जमीन पर अपना स्वामित्व बताकर नर्सरी #का निर्माण कार्य करा रहा है,
बच्चों और स्कूल प्रबंधन का आरोप कृषि विश्वविद्यालय जबरन स्कूली बच्चों का रास्ता रोक रहा है,
कृषि विश्वविद्यालय ने आरोपों को सिरे से नकारा,
#news #breaking #breaking news #mp news #police #police news #treading news #treading #treading viral #treading reels #viral reels #short viral #watch
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में रहने वाले पुष्पेंद्र भदोरिया के घर में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दो बदमाश भीतर घुस गए। घर में पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी अपने बच्चों के साथ अकेली थी। घर में खटपट की आवाज सुनते ही वह दूसरी मंजिल से ऊपर की ओर चली गई वहां से उसने अपने पति को मोबाइल फोन लगा कर बताया कि घर में कुछ चोर घुस गए हैं ।जो कोई वारदात अंजाम दे सकते हैं। घटना के वक्त पुष्पेंद्र अपने घर पर नहीं थे वह किसी कार्य से बाहर गए हुए थे ।उन्होंने अपने मित्र हिमांशु श्रीवास्तव को फोन लगाकर अपने घर पहुंचने को कहा। हिमांशु जब पुष्पेंद्र के घर में घुसे उन्होंने वहां दो नकाबपोशों को देखा। हिमांशु ने इन बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की तो एक नकाबपोश ने उन्हें छैनी मारता हुआ बाहर की ओर भागा।फिर दोनों बदमाश फुर्ती से घर से निकल भागे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ म