New Gwalior

New Gwalior ग्वालियर बादल रहा है...

*कॉस्मो इन्फ्राटेक के अरविंद-जयदीप अग्रवाल के खिलाफ थाना इंदरगज में आपराधिक मामला दर्ज*वालियर3अगस्त2022। कॉस्मो इंनफ्राट...
04/08/2022

*कॉस्मो इन्फ्राटेक के अरविंद-जयदीप अग्रवाल के खिलाफ थाना इंदरगज में आपराधिक मामला दर्ज*

वालियर3अगस्त2022। कॉस्मो इंनफ्राटेक के पार्टनर अरविंद अग्रवाल और जयदीप अग्रवाल के खिलाफ थाना इँदरगंज में मामला दर्ज हुआ है ये मामला प्रदीप शिवहरे की शिकायत पर दर्ज हुआ है पुलिस ने प्रदीप शिवहरे की शिकायत पर अरविंद अग्रवाल, जयदीप अग्रवाल, आकाश जैन एवं एक अन्य के खिलाफ धारा 324, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अरविंद अग्रवाल और जयदीप अग्रवाल ग्वालियर के बडे नामी बिल्डरों में शुमार है उनके द्वारा कॉस्मो वैली, कॉस्मो आनंदा जैसी टाउनशिप बनाई गई है इसके अलावा शहर में कई बडे प्रोजेक्ट भी आरोपीगणों के चल रहे है।
जानकारी के मुताबिक एक संपत्ति के विवाद में प्रदीप शिवहरे के साथ अरविंद अग्रवाल, जयदीप अग्रवाल और आकाश जैन ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत प्रदीप शिवहरे पुत्र स्व.चिरोंजीलाल शिवहरे द्वारा 14 मार्च 2022 को थी जिसमें बताया गया है, वो कर्नल साहब की ड्योढी, काजल टॉकीज के पीछे स्थित संपत्ति को देखने गए थे। यहां अरविंद अग्रवाल निर्माण कार्य करा रहे थे मेरे द्वारा मेरी संपत्ति बताए जाने और रोके जाने पर अरविंद और उसके साथ अन्य लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया, जिससे मुझे गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने मेडीकल रिपोर्ट और जांच के बाद अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
गौरतलब है कि इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही थी

ग्वालियर। आधी रात को कार में हथियारों के साथ निकले तीन बदमाश पुलिस के हाथ आ गए। तीनों लक्जरी कार में थे। गाड़ी लेकर मुरा...
03/07/2022

ग्वालियर। आधी रात को कार में हथियारों के साथ निकले तीन बदमाश पुलिस के हाथ आ गए। तीनों लक्जरी कार में थे। गाड़ी लेकर मुरार की सडक़ों पर निकले। उन्हें उम्मीद नहीं थी, पुलिस लक्जरी कार को रोकेगी। इसलिए हथियारों के रसूख के साथ सडक़ों पर तफरी कर रहे थे।
लेकिन शनिवार रात पुलिस ने भी सडक़ो ंपर निकलने वालों की घेराबंदी कर पूछताछ शुरू की थी। कार सवार उसमें ही उलझ गए। तलाशी में उनसे पिस्टल और तमंचा मिला तो पुलिस तीनों की गर्दन पकडक़र थाने ले आई। उनसे पूछा कि हथियार लेकर क्यों निकले थे। उनका इरादा क्या था।

पुलिस का कहना है नगरनिगम चुनाव आने वाले हैं, इसलिए गुंडे बदमाशों की घेराबंदी शुरू की है। शनिवार रात को इसीलिए सडक़ों पर चेकिंग लगाई थी। रात करीब 12:45 बजे पुलिस की सडक़ पर आई20 कार आई तो उसे सीएसपी ऋषिकेश मीणा की टीम ने रोक लिया। कार सवारों से पहले कागज मांगे। उसने पूछा रात में कहां जा रहे हो। कार में सुमित चहल, प्रदीप यादव और आयुष राजावत बैठे थे।


ग्वालियर. 60 हजार रुपये के इनामी चम्बल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है। डकैत ने लड़क...
01/07/2022

ग्वालियर. 60 हजार रुपये के इनामी चम्बल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है। डकैत ने लड़की से शादी करने के लिए एक परिवार पर दवाब बनाया है। इससे पहले मुरैना में एक परिवार को धमकाकर लड़की से शादी करने का दवाब बनाया था।

ग्वालियर शहर के नजदीक तिघरा डेम के ऊपर बने एक गांव पवा मढ़ैया में एक गुर्जर परिवार के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने डकैत गुड्डा गुर्जर की बात नहीं मानी ती उसने जो जगह बताई वहां पर शादी करने से मना किया तो गैंग के सदस्यों ने लड़की के पिता और चाचाओं की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई लगाई। अब पीड़ित परिवार डकैत से बचाने के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।
डकैत गुड्डा गुर्जर ग्वालियर चंबल में पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। 60 हजार के इनामी डकैत पुलिस को मुरैना और ग्वालियर के बीच अपना ठिकाना बार-बार बदलकर चकमा दे रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को डकैत का गिरोह तिघरा डेम के ऊपर बने गांव पवा मढ़ैया में पहुंचा। गांव में एक परिवार जिसकी बेटी की शादी ग्वालियर में तय हुई थी। डकैत गुड्डा ने सगाई तोड़ने के लिए कहा और दूसरी जगह बेटी की शादी करने का फरमान सुनाया। जब युवती के पिता ने मना कर दिया तो डकैत ने युवती के पिता और चाचाओं को बुलकार सरेआम लाठी डंडों से उनकी पिटाई लगाई। मारपीट के बाद डकैत ने कहा है कि अगर उसकी बताई जगह पर लड़की की शादी नहीं की तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। घटना के बाद डकैत और उसके साथी चले गए।


ग्वालियर। रात ढाई बजे सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर गेरूवाला बंगला, मुरार में रिटायर्ड डाककर्मी के घर से 3 लाख के गहने ले ग...
01/07/2022

ग्वालियर। रात ढाई बजे सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर गेरूवाला बंगला, मुरार में रिटायर्ड डाककर्मी के घर से 3 लाख के गहने ले गया। चोर उनके घर में छत के रास्ते घुसा। डाककर्मी के घर में सीसीटीवी लगे हैं। उनमें चोर तलाशी लेता दिखा है। पुलिस फुटेज तो ले गई है। चोर को नहीं पहचान पाई है।

गेरूवाला बंगला, मुरार में सतीश पांडेय के घर में बुधवार, गुरूवार रात ढाई बजे चोर घुसा। सतीश डाक विभाग से सेवानिवृत हैं। परिवार सहित घर में ही थे । नींद में होने की वजह उन्हें आभास नहीं हुआ कि चोर घुस आया है। घर का मेनगेट तो बंद था।
बाकी कमरों के दरवाजों खुले थे। इसलिए चोर को तलाशी लेने में आसानी रही। उसने घर में आकर पहले सब कमरों में झांका तसल्ली की पूरा परिवार नींद में है। फिर कमरे में घुसकर पॉलीथिन लाया। जिस कमरे में अलमारी रखी थी। उसमें गया। उसे खोलकर लॉकर से पैसा और गहना उठाकर निकल गया। चोर करीब 3 लाख के गहने और 20 हजार रू नकद ले गया है। पुलिस गहनों की कीमत सिर्फ 75 हजार बता रही है।
सीसीटीवी में सुबह देखी चोरी


ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते मंगलवार को मिली 10 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के मामला में सामने आई पोस...
30/06/2022

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते मंगलवार को मिली 10 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के मामला में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची से रेप करने वाले आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी बेरहमी से पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के चेहरे की 14 और सिर की 6 यानी कुल 20 हडि्डयां बुरी तरह टूटी हैं। इसमें बच्ची की नाक की हड्‌डी तो पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। पुलिस का कहना है कि, रिपोर्ट पर गौर करें तो ये सिद्ध होता है कि, आरोपी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार बच्ची का सिर पत्थर से कुचला था।

वहीं, वारदात के बाद फरार आरोपी मृतका के पिता का मामा कल्ला पर पुलिस ने बुधवार को ही इनाम राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी गई थी। आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। एक टीम उत्तर प्रदेश में भी आरोपी की सर्चिंग कर रही हैं तो वहीं दूसरी टीमें हर संभव इलाके में आरोपी को तलाश रही हैं। उसके कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी गांजा-स्मैक की तस्करी करता है, इसलिए पुलिस उसे गांजा-स्मैक के अड्‌डों पर भी तलाश रही है।



ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर तंज कसा है. ग्वालियर में कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करते...
30/06/2022

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर तंज कसा है. ग्वालियर में कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी टूट रही है. कांग्रेस बेटा-बेटी से उभर नहीं पा रही है. ग्वालियर दक्षिण, ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र तथा ग्वालियर पूर्व के कार्यकर्ता सम्मेलनों में उन्होंने यह भी कहा कि हर जगह भाजपा जीते, इसके लिए नगरीय निकाय चुनावों में कार्यकर्ता प्राण-पण से जुट गए हैं। पिछले नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश की सभी 16 नगर निगम भाजपा के पक्ष में थीं और मुझे विश्वास है कि इस बार भी सभी नगर निगमों में भाजपा सत्ता में आ रही है।
केंद्रीय मंत्री ताेमर ने कहा कि चुनाव में हमेशा एक कठिन प्रतिस्पर्धा होती है, इसलिए कभी भी किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए। कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विचारधारा पर आधारित पार्टी है, कार्यकर्ता पर आधारित पार्टी है, जबकि अन्य पार्टियों में इसका अभाव है। भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी दे दी जाती है। यह तासीर और ताकत केवल भाजपा के ही पास है, जबकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस तो टूट रही है। कांग्रेस बेटा-बेटी से उभर नहीं पा रही है।
प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के आधार पर चुनाव लड़ती है। भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित दल है। देश में आज 70 से 75 प्रतिशत भाग में भाजपा की सरकार हैं। ग्राम पंचायतों से लेकर देश की लोकसभा तक में भाजपा का बहुमत है। महाराष्ट्र भाजपा के सहप्रभारी एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने इस अवसर पर कहा कि ये नगरीय निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये चुनाव ग्वालियर के विकास के लिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव मुख के प्रचार से जीते जाते हैं। कुछ सालों पहले जब मप्र और केंद्र में भाजपा सरकार नहीं थीं, तब भी जनता ने कांग्रेस को ग्वालियर नगर निगम में खाता नहीं खोलने दिया। पिछले पांच दशकों से यही रिकार्ड रहा है.



राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में दो लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर...
28/06/2022

राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में दो लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था. इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से अरेस्ट कर लिया है.

दिल दहला देने वाली इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अगले 24 घंटे इंटरनेट बंद रहेगा. सूचना पर धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया. इस घटना की कई राजनेताओं ने कड़ी निंदा की है.

स्थानीय लोगों का भड़का गुस्सा, दुकानें बंद

जानकारी के अनुसार, मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद कुछ लोग नाराज हो गए और दो आरोपियों ने युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है. युवक की हत्या दो मुस्लिम आरोपियों ने तलवार से गला रेतकर की है.

इस मामले में आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. लोगों का कहना है कि हत्यारों को फांसी होनी चाहिए, ताकि ऐसा कृत्य दोबारा न हो. युवक का सिर काटकर की गई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मालदास गली क्षेत्र में दुकानों को बंद कर दिया है.


ग्वालियर. अपना वोट किसे देना है, ये हर भारतीय का स्वेक्षिक अधिकार है। भारत का हर नागरिक खुद ये सुनिश्चित करता है कि, उसे...
28/06/2022

ग्वालियर. अपना वोट किसे देना है, ये हर भारतीय का स्वेक्षिक अधिकार है। भारत का हर नागरिक खुद ये सुनिश्चित करता है कि, उसे अपना वोट किसे देना है और किसे नहीं। इसके लिए वो पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। लेकिन, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स को अपने मत का अधिकार स्वतंत्र रूप से करना जान के लिए भारी पड़ गया। यहां एक हारे हुए सरपंच प्रत्याशी ने एक युवक पर इसलिए जानलेवा हमला कर दिया क्योंकि, उसने उस हारे हुए प्रत्याशी को अपना वोट नहीं दिया था।

बता दें कि, ग्वालियर में गेंहू पिसवाने के लिए घर निकले एक युवक के साथ सरपंच चुनाव में हारने वाले प्रत्याशी ने रास्ता रोककर सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा और आकिर में उसपर तलवार से भी हमला किया, क्योंकि पिटने वाले युवक ने हारे हुए प्रत्याशी को वोट नहीं दिया था। हालांकि, युवक के साथ मारपीट की जानकारी लगते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद, मारपीट के साथ साथ पथराव तक हुआ। इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थितियों को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि, इस मारपीट और पथराव में दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने पहले तो उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया, फिर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।


28/06/2022

ग्वालियर में दिल दहला देने वाली घटना, 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद हत्या, शक दूर के रिश्तेदार पर...

ग्वालियर में पिछले 2 दिन से लापता 9 साल की बच्ची का शव नग्न अवस्था में हजीरा के धर्मकांटा के पास मिला है, साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा है की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता तथा क्रूरता को देखते हुए एक्शन मोड में आ गई है, तथा अपने शुरुवाती जांच (सीसीटीवी फुटेज) में पाया है कि बच्ची को अपने दूर रिश्तेदार के साथ आखिरी बार देखा गया था।

ग्वालियर, पत्नी की हत्या के मामले में फरार कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया को क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के बेबर गांव से दब...
27/06/2022

ग्वालियर, पत्नी की हत्या के मामले में फरार कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया को क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के बेबर गांव से दबोच लिया। ऋषभ अपने दूर के रिश्तेदार के घर पिछले बीस दिन से फरारी काट रहा था। जबकि पुलिस ग्वालियर-चंबल सहित दिल्ली में बदमाश की तलाश में जुटी थी। क्राइम ब्रांच ऋषभ को लेकर आ चुकी है, जिसे थाटीपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। थाटीपुर थाना पुलिस मंगलवार को ऋषभ भदौरिया को न्यायालय में प्रस्तुत कर प्रोटक्शन वारंट पर लेगी। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में ऋषभ ने पत्नी भावना की हत्या करना स्वीकार किया है। जिस पिस्टल से भावना की हत्या की गई, वह पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। जिसके विषय में पुलिस ऋषभ से पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि 6 जून की रात को कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने पत्नी भावना भदौरिया को पिस्टल से तीन गोलियां मारी थी। जिस समय भावना की हत्या हुई, उस वक्त उसके दोनों बच्चे मौजूद थे। उनके सामने ही ऋषभ ने भावना पर गोलियां दागी थीं। जिससे भावना की मौके पर ही मौत हो गई थी और ऋषभ गोली मारने के बाद क्रेटा कार से भाग निकला था। इसके बाद पुलिस ने ऋषभ काे कई जगह तलाश किया, जब सुराग नहीं लगा ताे उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। बीते रोज क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली कि पत्नी का हत्यारा मैनपुरी के बेबर गांव में फरारी काट रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बेबर गांव में सोमवार की सुबह बेबर गांव की घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया।


ग्वालियर। गोला का मंदिर इलाके की रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक साल पहले ही महिला की शादी हुई थी।...
27/06/2022

ग्वालियर। गोला का मंदिर इलाके की रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक साल पहले ही महिला की शादी हुई थी। मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मायके वालों के आरोपों के आधार पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

गोला का मंदिर थाने के सब इंस्पेक्टर बृजमोहन शर्मा ने बताया कि गोला का मंदिर स्थित आदर्श नगर की रहने वाली कृष्णा चौहान की शादी एक साल पहले आकाश चौहान से हुई थी। बीती रात वह खाना खाकर कमरे में सोने चली गई। रात को वह उठकर टीनशेड में पहुंची, यहां रस्सी से फंदा बनाया और फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों की नजर पड़ी तब पुलिस और मायके वालों को सूचना दी। गोला का मंदिर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। पुलिस को मायके वालों ने बताया कि पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पुलिस मायके वालों के बयान भी दर्ज करेगी। अभी पुलिस ने मर्ग कायम किया है।


ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, सभी प्लेटफॉर्म करवाए खाली, एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि किसी ने 100 डायल पर कॉल...
27/06/2022

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, सभी प्लेटफॉर्म करवाए खाली, एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि किसी ने 100 डायल पर कॉल करके स्टेशन पर बम की सूचना दी है। इसलिय पूरा परिसर खाली कराया गया है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड पुलिस फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पड़ताल पर जुटा।


ग्वालियर के गोल पहाड़िया में बीती रात महापौर तथा नगर के सभी वार्डो के पार्षदों के लिए अनुरोध करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिव...
27/06/2022

ग्वालियर के गोल पहाड़िया में बीती रात महापौर तथा नगर के सभी वार्डो के पार्षदों के लिए अनुरोध करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के विकास व खुशहाली के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान को एकमात्र विकल्प बताया। हर्षध्वनि के साथ जनसमुदाय को कमल खिलाने को संकल्प दिलाय

27/06/2022

Bomb threat call received on dail 100 creates panic at Gwalior Railway station. Police, GRP &
Bomb squad conduct search operation

स्वच्छ भारत मिशन के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। इस काम में युवा भी अपने-अपने नवाचारों से सहयोग कर रहे हैं। कच...
26/06/2022

स्वच्छ भारत मिशन के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। इस काम में युवा भी अपने-अपने नवाचारों से सहयोग कर रहे हैं। कचरा मुक्त शहर में सबसे बड़ी समस्या कचरे के सेग्रीगेशन (गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करना) की आती है। इस कार्य को आसान बनाने के लिए ग्वालियर की आकांक्षी वैश्य ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के माध्यम से रोबोटिक सिस्टम तैयार किया है।

चेन्नाई के एसआरएम इंस्टीट्यूट से बीटेक की पढ़ाई कर चुकी आकांक्षी का सिस्टम कचरे का सेग्रीगेशन करता है। आकांक्षी ने बताया कि उनके स्टार्टअप का नाम वर्क ए-फाय है, जिसे ट्रिपलआइटी श्रीसिटी आंध्रप्रदेश से सात लाख रुपये की ग्रांट भी मिल चुकी है। उन्होंने हाल ही में इसका एक माडल जमशेदपुर नगर निगम में कचरा निष्पादन का काम कर रही टाटा की जेस्को कंपनी को उपलब्ध कराया है।

रोबोटिक सिसटम को तैयार करने में 12 से 15 लाख रुपये का खर्च आता है। इस सिस्टम में दो रोबोट और मशीन तैयार की जाती है। जब कचरा उस मशीन से होकर गुजरता है तो रोबोट कचरे में शामिल तत्वों को अलग अलग करता है और डस्टबिन में डालता है। इस सिस्टम को तैयार करने में करीब तीन महीने का वक्त लगता है। सिस्टम तैयार करने वाली आकांक्षी कहती हैं कि घर से गीला व सूखा कचरा निकलता है।

लाख कोशिशों के बावजूद संग्रहण, परिवहन और निष्पादन प्लांट तक पहुंचते-पहुंचते यह मिक्स हो जाता है। सूखे कचरे में घर की धूल, मिट्टी, कागज, प्लास्टिक, कांच, लोहा, रैपर, बोतल आदि कचरा शामिल होता है। कचरा सेग्रीगेट होने पर उसे री-यूज, री-साइकिल किया जा सकता है। उनका रोबोटिक सिस्टम कचरा छांटने का काम आसानी से कर लेता है।


25/06/2022

Mini drone tour from Gwalior Fort

112 trainees Senior Wing Lady Associate   Officers and Girl Cadet Instructors were awarded ranks in the grand Passing Ou...
25/06/2022

112 trainees Senior Wing Lady Associate Officers and Girl Cadet Instructors were awarded ranks in the grand Passing Out Parade at the campus of NCC Officer Training Academy, Gwalior on 24 June 2022. Lt Gen Gurbirpal Singh, AVSM, VSM, DG NCC reviewed the parade.

90 CTO trainees & 22 Girl cadet Instructors completed the 3 month course in basic Military Training, Personality Development, Instructional Skills, Map Reading, Drill, Adventure, Sports, Camp Training, Yoga, Self-Defense, Disaster Management & NCC subjects.

Brigadier Vinay Mohan Sharma, Commandant, NCC OTA Gwalior and other Station guests and relatives of the trainees who came here in large numbers also witnessed this parade. The school children, NCC Cadets and NCC alumnus were also part of the historical POP.

Officer Training Academy, Gwalior is the only institute in the country where Women Officers, Associate NCC Officers and Girl Cadets Instructors are trained.

The cadets of NCC will get bonus points in the Agnipath scheme, its Director General Lieutenant General Gurbirpal Singh said here on Friday in Gwalior


Address

Gwalior

Telephone

+919109727394

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Gwalior posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share