SuryaTimes Madhya Pradesh

SuryaTimes Madhya Pradesh SuryaTimes.in (Madhya Pradesh) is a digital media platform for new talent from local journalists, wr
(1)

04/03/2022

आप सभी आमंत्रित है

सादर नमन वीरांगनाकुशीनगर की बहादुर बिटिया ..कुशीनगर के नौरंगिया गांव में हुए कुआं हादसे में मरने वाली 13 महिलाओं में 21 ...
18/02/2022

सादर नमन वीरांगना

कुशीनगर की बहादुर बिटिया ..

कुशीनगर के नौरंगिया गांव में हुए कुआं हादसे में मरने वाली 13 महिलाओं में 21 साल की पूजा यादव भी शामिल हैं। अंधेरे में हुए हादसे में डूबने वालों में पूजा के साथ उसकी मां भी थी। उसने पहले अपनी मां को बचाया। इसके बाद एक-एक कर 5 अन्य लोगों को बचाकर बाहर भेजा। छठे की जान बचाते वक्त वह खुद कुएं में डूब गई।

बहादुर बिटिया अब नहीं रही, लेकिन रात के दर्दनाक हादसे के दौरान दिखाई गई उसकी हिम्मत की चर्चा हर ओर हो रही है। वह सेना भर्ती की तैयारी कर रही थी। उसने जो बहादुरी दिखाई, उससे पांच लोगों की जान बची, जिनमें दो बच्चे भी हैं।
सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि ..

30/12/2021
04/12/2021

नगर निगम के अधिकारी काट रहे थे जबरन बाड़े पर रसीदें विधायक प्रवीण पाठक ने आकर रुकवाया वसूली अभियान कहा व्यापारियों से फ़िज़ूल बसूली बंद करो ।।
प्रवीण पाठक - ग्वालियर दक्षिण विधायक

हाई स्कूल के नए भवन का भूमि पूजनभूमि पूजन नन्ही विधायक से कराया गयाग्वालियर दक्षिण विधायक-प्रवीण पाठक िंदी_हुजरात_की_बार...
01/12/2021

हाई स्कूल के नए भवन का भूमि पूजन
भूमि पूजन नन्ही विधायक से कराया गया
ग्वालियर दक्षिण विधायक-प्रवीण पाठक

िंदी_हुजरात_की_बारी_
शासकीय हाई स्कूल हिंदी हुजरात के नए भवन का भूमिपूजन बच्चों द्वारा किया गया जल्द ही एक नया भवन स्कूल परिसर में जुड़ेगा । स्कूल के सभी सदस्यों से बात की और उनके सुझावों को समझ कर आगे की रूप रेखा तय की ।
#नेता_नहीं_दक्षिण_का_बेटा_

10/11/2021

प्लस91लैब्स रोजगार के साथ युवाओं को अपनी मातृभूमी की सेवा कर संस्कारों और परिवार के प्रति प्यार सिखा रही है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

वर्तमान परिवेश में एवं तकनीकी के युग में इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी के युग में युवा कैरियर विकास के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे है लेकिन अपने पारिवारिक संस्कार, रिश्ते और जन्मभूमि की सेवा से दूर जा रहे है। मुझे खुशी है कि प्लस91लैब्स ग्वालियर के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ परिवारिक संस्कृति भी प्रदान कर रही है और इसके लिये में इस कंपनी के डायरेक्टर श्री तुषार धवन एवं अंकित मूंदड़ा को बधाई देता हूँ, उक्त उद्गार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने प्लस91लैब्स द्वारा होटल रेडिसन में आयोजित एन्युल फेमिली-डे सेलीब्रेशन और पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री रामवरण गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पुरूषोत्तम भार्गव, श्री सुरेन्द्र शर्मा पूर्व सरपंच एवं अचलेश्वर न्यास के पूर्व सचिव श्री राजीव चड्डा जी मौजूद थे।
श्रीमंत सिंधिया जी का स्वागत कंपनी के डायरेक्टर श्री तुषार धवन, श्री अंकित मूंदड़ा एवं सह-संस्थापक श्री निवृत्ति जैन और मेंटर श्री सन्दीप सप्पल के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण के उपरांत कंपनी के डायरेक्टरों ने अपनी इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय अपने गुरू श्री सन्दीप सप्पल जी को दिया।
स्वागत उपरांत श्रीमंत सिंधिया जी ने प्लस91लैब्स द्वारा डवलप मोबाइल एप्प को लांच किया जिन एप्पस के माध्यम से कोई भी स्टार्टअप महज 7 दिन में अपना पूरा बिजनेस ऑनलाइन लाकर मार्केट में जा सकता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राघवेन्द्र भार्गव,एडवोकेट ने किया, कार्यक्रम की व्यवस्था श्री रोहित अस्थाना ने की एवं आभार डायरेक्टर श्री तुषार धवन ने व्यक्त किया।
कंपनी में बेस्ट परफोरमेंश के लिये ज्योति सिंह, प्रशांत राणा, नवकार जैन, सलोनी जैन, राहुत रजक, साइन इंदूलकर, आयुष सरवईया, अनुज गर्ग, विक्रम दिवाकर आदि को पुरूस्कृत किया गया साथ ही टैलेन्ट ऑफ ग्वालियर के रूप में अभिनिष्ठा मिश्रा को सम्मानित किया गय। कार्यक्रम उपरांत प्लस91लैब्स के सभी पारिवारिक सदस्य एवं उपस्थित मेहमानो ने अतिथियो के साथ सह-भोज का आनन्द लिया।

10/11/2021

प्लस91लैब्स रोजगार के साथ युवाओं को अपनी मातृभूमी की सेवा कर संस्कारों और परिवार के प्रति प्यार सिखा रही है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

वर्तमान परिवेश में एवं तकनीकी के युग में इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी के युग में युवा कैरियर विकास के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे है लेकिन अपने पारिवारिक संस्कार, रिश्ते और जन्मभूमि की सेवा से दूर जा रहे है। मुझे खुशी है कि प्लस91लैब्स ग्वालियर के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ परिवारिक संस्कृति भी प्रदान कर रही है और इसके लिये में इस कंपनी के डायरेक्टर श्री तुषार धवन एवं अंकित मूंदड़ा को बधाई देता हूँ, उक्त उद्गार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने प्लस91लैब्स द्वारा होटल रेडिसन में आयोजित एन्युल फेमिली-डे सेलीब्रेशन और पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री रामवरण गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पुरूषोत्तम भार्गव, श्री सुरेन्द्र शर्मा पूर्व सरपंच एवं अचलेश्वर न्यास के पूर्व सचिव श्री राजीव चड्डा जी मौजूद थे।
श्रीमंत सिंधिया जी का स्वागत कंपनी के डायरेक्टर श्री तुषार धवन, श्री अंकित मूंदड़ा एवं सह-संस्थापक श्री निवृत्ति जैन और मेंटर श्री सन्दीप सप्पल के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण के उपरांत कंपनी के डायरेक्टरों ने अपनी इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय अपने गुरू श्री सन्दीप सप्पल जी को दिया।
स्वागत उपरांत श्रीमंत सिंधिया जी ने प्लस91लैब्स द्वारा डवलप मोबाइल एप्प को लांच किया जिन एप्पस के माध्यम से कोई भी स्टार्टअप महज 7 दिन में अपना पूरा बिजनेस ऑनलाइन लाकर मार्केट में जा सकता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राघवेन्द्र भार्गव,एडवोकेट ने किया, कार्यक्रम की व्यवस्था श्री रोहित अस्थाना ने की एवं आभार डायरेक्टर श्री तुषार धवन ने व्यक्त किया।
कंपनी में बेस्ट परफोरमेंश के लिये ज्योति सिंह, प्रशांत राणा, नवकार जैन, सलोनी जैन, राहुत रजक, साइन इंदूलकर, आयुष सरवईया, अनुज गर्ग, विक्रम दिवाकर आदि को पुरूस्कृत किया गया साथ ही टैलेन्ट ऑफ ग्वालियर के रूप में अभिनिष्ठा मिश्रा को सम्मानित किया गय। कार्यक्रम उपरांत प्लस91लैब्स के सभी पारिवारिक सदस्य एवं उपस्थित मेहमानो ने अतिथियो के साथ सह-भोज का आनन्द लिया।

प्लस91लैब्स रोजगार के साथ युवाओं को अपनी मातृभूमी की सेवा कर संस्कारों और परिवार के प्रति प्यार सिखा रही है - ज्योतिरादि...
10/11/2021

प्लस91लैब्स रोजगार के साथ युवाओं को अपनी मातृभूमी की सेवा कर संस्कारों और परिवार के प्रति प्यार सिखा रही है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

वर्तमान परिवेश में एवं तकनीकी के युग में इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी के युग में युवा कैरियर विकास के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे है लेकिन अपने पारिवारिक संस्कार, रिश्ते और जन्मभूमि की सेवा से दूर जा रहे है। मुझे खुशी है कि प्लस91लैब्स ग्वालियर के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ परिवारिक संस्कृति भी प्रदान कर रही है और इसके लिये में इस कंपनी के डायरेक्टर श्री तुषार धवन एवं अंकित मूंदड़ा को बधाई देता हूँ, उक्त उद्गार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने प्लस91लैब्स द्वारा होटल रेडिसन में आयोजित एन्युल फेमिली-डे सेलीब्रेशन और पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री रामवरण गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पुरूषोत्तम भार्गव, श्री सुरेन्द्र शर्मा पूर्व सरपंच एवं अचलेश्वर न्यास के पूर्व सचिव श्री राजीव चड्डा जी मौजूद थे।
श्रीमंत सिंधिया जी का स्वागत कंपनी के डायरेक्टर श्री तुषार धवन, श्री अंकित मूंदड़ा एवं सह-संस्थापक श्री निवृत्ति जैन और मेंटर श्री सन्दीप सप्पल के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण के उपरांत कंपनी के डायरेक्टरों ने अपनी इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय अपने गुरू श्री सन्दीप सप्पल जी को दिया।
स्वागत उपरांत श्रीमंत सिंधिया जी ने प्लस91लैब्स द्वारा डवलप मोबाइल एप्प को लांच किया जिन एप्पस के माध्यम से कोई भी स्टार्टअप महज 7 दिन में अपना पूरा बिजनेस ऑनलाइन लाकर मार्केट में जा सकता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राघवेन्द्र भार्गव,एडवोकेट ने किया, कार्यक्रम की व्यवस्था श्री रोहित अस्थाना ने की एवं आभार डायरेक्टर श्री तुषार धवन ने व्यक्त किया।
कंपनी में बेस्ट परफोरमेंश के लिये ज्योति सिंह, प्रशांत राणा, नवकार जैन, सलोनी जैन, राहुत रजक, साइन इंदूलकर, आयुष सरवईया, अनुज गर्ग, विक्रम दिवाकर आदि को पुरूस्कृत किया गया साथ ही टैलेन्ट ऑफ ग्वालियर के रूप में अभिनिष्ठा मिश्रा को सम्मानित किया गय। कार्यक्रम उपरांत प्लस91लैब्स के सभी पारिवारिक सदस्य एवं उपस्थित मेहमानो ने अतिथियो के साथ सह-भोज का आनन्द लिया।

*मध्यप्रदेश का शहर ग्वालियर* ह्रदय स्थल महाराज बाड़ा
24/10/2021

*मध्यप्रदेश का शहर ग्वालियर*
ह्रदय स्थल महाराज बाड़ा

17/10/2021
कल शाम 4 बजे आप सभी के समक्ष ड्रोन क्रांति के विषय पर चर्चा करने लाईव यूट्यूब चैट के माध्यम से जुड़ूँगा। ड्रोन से संबंधि...
05/10/2021

कल शाम 4 बजे आप सभी के समक्ष ड्रोन क्रांति के विषय पर चर्चा करने लाईव यूट्यूब चैट के माध्यम से जुड़ूँगा। ड्रोन से संबंधित अपने सवाल नीचे लिखें और उत्तर के लिए कल लाईव हमारे साथ जुड़े ।

माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार ने आज ग्वालियर किले में स्थित दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा के ...
05/10/2021

माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार ने आज ग्वालियर किले में स्थित दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा के चार सौ वर्ष पूरे होने पर आज गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

 #विधायक_स्टेशनरी_बैंक_ हमारा प्रयास है कि ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा में किसी भी बच्चे की पढ़ाई किसी भी कारण बीच में न...
04/10/2021

#विधायक_स्टेशनरी_बैंक_
हमारा प्रयास है कि ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा में किसी भी बच्चे की पढ़ाई किसी भी कारण बीच में ना छूटे , हम और हमारी पूरी टीम इस बात के लिए संकल्पित हैं ।निम्बा जी की खो शासकीय कन्या विद्यालय ज़ीवाजी गंज में आज सभी ज़रूरत मंद बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई।
#नेता_नहीं_दक्षिण_का_बेटा_

शनिवार दिनांक 25 सितंबर 2021 को शिवपुरी लिंक रोड केदारपुर  ग्वालियर स्थित हर्षवर्धन मेमोरियल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिवि...
29/09/2021

शनिवार दिनांक 25 सितंबर 2021 को शिवपुरी लिंक रोड केदारपुर ग्वालियर स्थित हर्षवर्धन मेमोरियल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ! इस शिविर का मुख्य उद्देश शहर तथा ग्राम वासियों को स्वास्थ संबंधी परामर्श देना तथा मुफ्त आवश्यक दवाई वितरण और विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे खासी ,उल्टी ,दस्त ,जोडों के दर्द आदि के कारण व निवारण हेतु उचित परामर्श उपलब्ध कराना था l इस शिविर में डॉ लक्ष्मी चंद, डॉ रवि गुप्ता आदि अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी स्वास्थ सेवाऐं प्रदान की ।l सभी सुविधाओं युक्त इस हॉस्पिटल में ओपीडी आईसीयू सर्जिकल वार्ड आदि के साथ-साथ, प्रथक से चाइल्ड वार्ड ,जनरल वार्ड स्पेशल वार्ड आदि सुविधाएं उपलब्ध है तथा अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उचित दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जहां दवाओं पर 70 प्रतिशत डिसकाउंट का लाभ दिया जाता है इस हॉस्पिटल में प्रति शनिवार एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है जिसमें मुफ्त परामर्श तथा दवाओ का वितरण किया जाता है । शनिवार 25 सितंबर 2021 को लगभग 300 लोगों ने इस शिविर में आकर लाभ प्राप्त किया

कायस्थ रत्न, मध्यप्रदेश पुलिस की शान,सरल स्वभाव के धनी व मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी श्रीमान विवेक जौहरी साहब को ज...
28/09/2021

कायस्थ रत्न, मध्यप्रदेश पुलिस की शान,सरल स्वभाव के धनी व मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी श्रीमान विवेक जौहरी साहब को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.. !!

 #धन्यवाद_सुधीर_सप्रा_जी_ आज शासकीय जे. ए. सिंध विद्यालय में एक बेहद आत्मीय कार्यक्रम में उपस्थित हुआ। आदरणीय सुधीर सप्र...
28/09/2021

#धन्यवाद_सुधीर_सप्रा_जी_
आज शासकीय जे. ए. सिंध विद्यालय में एक बेहद आत्मीय कार्यक्रम में उपस्थित हुआ।
आदरणीय सुधीर सप्रा जी ने वहां अपनी माताजी की स्मृति एवं उनके जन्मदिवस के अवसर पर विद्यालय के एक भवन का सौंदर्यीकरण करवाया है।
सुधीर सप्रा जी की इस आत्मीय पहल ने न केवल माताजी की स्मृतियों को विद्यालय में संजो कर रख दिया बल्कि शासकीय स्कूल के बच्चों और शिक्षकगण, स्टाफ को अपनेपन की भावना से बांध लिया।
एैसी सुंदर पहल और ऐसा पवित्र विचार सुधीर सप्रा जी जैसे व्यक्तित्व के ज़रिये आना नैसर्गिक है जिन्होंने शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी को ही अपने जीवन का ध्येय वाक्य बनाया हुआ है।
मेरी इच्छा है उनकी इस पहल से अन्य लोग भी अपने जीवन की अच्छी स्मृतियों का संचय और संरक्षण अपने आसपास के शासकीय विद्यालयों के बच्चों के साथ, उनके परिवेश में करने के लिए प्रेरित हों।
#नेता_नहीं_दक्षिण_का_बेटा_

28/09/2021

*आवश्यक सुचना*🌹🌹
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*साथियों आप सभी को सूचित किया जाता है कि covid 19 की वजह से जो भी बच्चा अनाथ हुआ है जिसके माता पिता* *Covid 19 से मर गए हो और जो बच्चे अनाथ हो गए हो ऐसे अनाथ बच्चो की मध्य प्रदेश सरकार पीएम केअर के माध्यम से उन बच्चो की मदद करना चाहती है*
*अतः सभी सामाजिक संस्थाओं,एन जी ओ ओर हमारी प्यारी प्यारी जनता से निवेदन है कि आपके आस पास मोहल्ले में चिर परिचित किसी भी वर्ग से ऐसा कोई भी परिवार रहता हो जिसके माता पिता दोनो ही covid 19 में मर चुके हो तो आप उन अनाथ बच्चो के बारे में हमसे संपर्क कर सकते है उस परिवार के अनाथ बच्चो को भारतीय जनता पार्टी पीएम केअर के माध्यम से अनाथ बच्चो की मदद करेगी दिनाँक 3 अक्टूबर तक आप सभी हमे इन नंबरो पर सूचित कर सकते है*।
🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿
*अतः आप सभी इन नंबर्स पर सम्पर्क कर सकते है*👇🏻👇🏻

*निवेदक:-*
*जिला प्रभारी*
*श्रीमान नूतन श्रीवास्तव जी*
*98275-80223*

*जिला सह प्रभारी*
*श्रीमान रियाज़ सिद्दीकी*
*93409-60936*

*जिला सह प्रभारी*
*श्रीमान संतोष यादव*
*9301107916*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

सुनिए प्यारे से श्रेयांशु श्रीवास्तव कोhttps://youtu.be/UJX17IYwMTE
23/09/2021

सुनिए प्यारे से श्रेयांशु श्रीवास्तव को
https://youtu.be/UJX17IYwMTE

► Song:- ► Singer:- Shreyanshu Srivastava► Lyrics:- IHS (Mumbai)► Music:- IHS (Mumbai)► Feat : Ved prakesh► Production :- SSU OFFICAL► Poster:- kardik modak►...

https://youtu.be/QExPjFCj9fc
18/09/2021

https://youtu.be/QExPjFCj9fc

This Video will helpful for those viewers, preparing for any Competitive Exams like CTET, STET, PET, UPSC, PSC etc and also for those who want enhance their ...

सूर्याटाइम्स की आईटी टीम ने गुजरात भवन, नई दिल्ली में माननीय कुँवर जी भाई बावलिया, केबिनेट मंत्री, गुजरात सरकार  से मुला...
09/09/2021

सूर्याटाइम्स की आईटी टीम ने गुजरात भवन, नई दिल्ली में माननीय कुँवर जी भाई बावलिया, केबिनेट मंत्री, गुजरात सरकार से मुलाकात करते हुए, बहुत शीघ्र सूर्याटाइम्स गुजरात में

Happy Teachers Day
05/09/2021

Happy Teachers Day

ब्रेकिंग न्यूज़ ~ टोक्यो पैरालंपिक (कैनोइंग स्प्रिंट) : ग्वालियर आनंद नगर की *प्राची यादव फाइनल में पहुंचीं*जय हो !आज दो...
03/09/2021

ब्रेकिंग न्यूज़ ~ टोक्यो पैरालंपिक (कैनोइंग स्प्रिंट) : ग्वालियर आनंद नगर की *प्राची यादव फाइनल में पहुंचीं*
जय हो !

आज दोपहर में ही है फाइनल मैच

Address

C/o SHOBHA PRINTERS , GWALIOR
Gwalior
474001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SuryaTimes Madhya Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SuryaTimes Madhya Pradesh:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Gwalior

Show All

You may also like