Public Times Purvanchal

Public Times Purvanchal राजनीति के पक्के ।
हम पूर्वांचल के सबसे अच्छे।।
(1)

09/12/2023

Deoria News : 09 Dec 2023 देवरिया की ख़ास खबर| देवरिया न्यूज़|

08/12/2023

Deoria News : 08 Dec 2023 देवरिया की ख़ास खबर| देवरिया न्यूज़|

महराजगंज: उत्तर प्रदेश कैडर के आपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी सोमेन्द्र मीणा को महराजगंज जनपद का नया पुलिस कप्तान निय...
07/12/2023

महराजगंज: उत्तर प्रदेश कैडर के आपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी सोमेन्द्र मीणा को महराजगंज जनपद का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। 32 वर्षीय आईपीएस सोमेन्द्र मीणा इससे पहले यूपी पुलिस में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।महराजगंज के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा संभालने से ठीक पहले वे आगरा में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के पद पर तैनात रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये महराजगंज के नये एसपी सोमेन्द्र मीणा के बारे में कुछ खास बातें।

1) सोमेन्द्र मीणा वर्ष 2017 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला हुआ है। आईपीएस अफसर के रूप में उनकी पहली नियुक्ति 18 दिसंबर 2017 को हुई थी।

2) 2 जुलाई 1992 को जन्में सोमेन्द्र मीणा मूल रूप से राजस्थान के करौली जिले से हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय सवाई माधोपुर से हुई।

3) उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल में स्नातक की डिग्री ली। डीयू में पढ़ाई के दौरान विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं और 'मानचित्रों द्वारा भूगोल' की प्रतियोगिताओं के वे प्रथम विजेता रहे।

4) आईपीएस सोमेंद्र मीणा की पहली तैनाती इंस्पेक्टर, एत्मादपुर थाना, आगरा के रूप हुई। इस पद पर वह यहां 6 महीने तक रहे।

5) वह प्रयागराज में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।

6) प्रयागराज से प्रोन्नत होकर उनको कानपुर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन के पद पर पदस्थापित किया गया। जहां उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की और चोर, लुटेरे, बदमाशों को जेल की सीखचों के पीछे भिजवाया।

7) उनकी तैनाती के दौरान एक बार प्रधानमंत्री कानपुर दौरे पर आये और पीएम का अचानक हेलीकॉप्टर को छोड़ सड़क मार्ग से अगले गंतव्य तक जाना तय हुआ। पीएम के काफिले की जिम्मेदारी अचानक उन पर आ पड़ी। बताया जाता है कि उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर बखूबी निभाया।

अपराधियो के खिलाफ सख्ती के लिये चर्चित सोमेन्द्र मीणा को जनपद का जिम्मा ठीक ऐसे वक्त सौंपा गया है, जब महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा तस्करों की गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। हाल के दिनों से महराजगंज पुलिस और एसएसबी सीमा पर तस्करी के कई मामलों का पर्दाफाश भी कर चुकी है। ऐसे में सीमा पर चली आ रही तस्करी को रोकना और महराजगंज की कानून व्यवस्था को अव्वल और आदर्श बनाये रखना उनकी सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है।



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

यू पी में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. लंबे समय से राजनीति में हैं. केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में उनकी सियासत का ...
07/12/2023

यू पी में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. लंबे समय से राजनीति में हैं. केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में उनकी सियासत का डंका बजता रहा है. वो निर्भीक हैं. कड़े प्रशासक हैं, उग्र हिंदूत्व के लिए जाने जाते हैं.
नाथ संप्रदाय से आते हैं. वहीं बाबा बालकनाथ भी इसी नाथ संप्रदाय से आते हैं. सियासत में उनका प्रवेश कुछ साल पहले हुआ. अब उनके राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा है.

जानते हैं दोनों किन मामलों में एक जैसे हैं और किन मामलों में अलग

पहनावा
दोनों ही बाबा बगैर सिले हुए भगवा कपड़े पहनते हैं. सादा जीवन जीते हैं. और ये काम वो आज से नहीं कर रहे बल्कि लंबे समय से जी रहे हैं. सार्वजनिक तौर पर दोनों ही संत भगवा वस्त्रों में ही आते हैं. दोनों के भगवा वस्त्र सूती होते हैं. बाबा बालकनाथ भगवा वस्त्रों के साथ सिर पर भगवा रंग का साफा भी पहनते हैं.

सुबह उठना
चूंकि दोनों ही योगी हैं और दोनों का जीवन योगियों जैसा है. लिहाजा दोनों ही सुबह 03 बजे उठ जाते हैं. इसके बाद क्रिया, योगा करते हैं. गायों को खाना खिलाते हैं. इसके बाद उनका पूजा अर्चना का समय शुरू होता है.



खाना
दोनों ही साधारण खाना खाते हैं. मठ और आश्रम में रहने के कारण दोनों के भोजन में लगभग एक जैसी ही स्थिति है. दोनों बगैर ज्यादा मसाले, कम तेल और कम नमक का खाना खाते हैं, इसमें उबली सब्जियां, रोटी, सब्जी, दालें और चावल शामिल रहता है. आमतौर पर दोनों बाहर के समारोहों में भोजन से परहेज करते हैं.

कब लिया संन्यास
बाबा बालकनाथ ने जब संन्यास लेकर आश्रम की ओर कूच किया तो उनकी उम्र केवल 6साल थी. वह जब संन्यास की ओर गए तो इसमें उनके परिवार की भी रजामंदी थी. वह परिवार के इकलौते बेटे थे लेकिन परिवार बहुत धार्मिक था और अक्सर उनके घर पर साधू संतों का सत्कार होता था.

वहीं योगी आदित्यनाथ ने करीब 21 साल की उम्र में गोरखपुर के गोरखनाथ मठ की ओर कूच किया. हालांकि 18 साल की उम्र में ही उन्हें ऐसे संकेत मिलने लगे कि उन्हें आध्यात्म की ओर जाना है लेकिन वह खुद को रोके रहे. बाद में जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं कि वह 1993 में गोरखपुर में गोरखनाथ मठ के प्रमुख अवैद्यनाथ की ओर पहुंचे और दीक्षा ले ली.

इसके बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया. उन्होंने घर से रिश्ता करीब तोड़ दिया, जब वह संन्यास लेने जा रहे थे तो उनके परिवार को भी नहीं मालूम था कि वह ऐसा करने जा रहे हैं. उनके परिवार में 04 भाई और 03 बहनें हैं. हालांकि वह अब भी कभी कभी घर जाते हैं.



सियासी कार्यक्षेत्र
बाबा बालकनाथ अलवर के कोहराना में एक किसान परिवार में पैदा हुए. वह जाति से यादव हैं. उनका सियासी कार्यक्षेत्र यही जिला बना. यहीं से उन्होंने 2019 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता और सांसद बन गए. अभी जब राजस्थान के विधानसभा चुनाव हो रहे थे तो उनसे हाईकमान ने राजस्थान में अलवर जिले की तिजारा सीट से चुनाव लड़ने को कहा. वह वहां से जीत गए.

धार्मिक कार्यक्षेत्र
बाबा बालकनाथ जब साढ़े 06 साल की उम्र में घर से आध्यात्म के लिए निकले तो उन्हें मत्स्येंद्र महाराज आश्रम में ले जाया गया. वहां वह 1985 से 1991 तक रहे. यहीं उनकी शुरुआती शिक्षा दीक्षा हुई. यहां से फिर वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ के मस्तनाथ मठ ले जाए गए. अब यहां उनके गुरु चंदननाथ थे, जो मठ के प्रमुख महंत थे. फिर 29 जुलाई 2016 को उन्हें गुरु चंदननाथ ने अपना उत्तराधिकारी बना दिया. इस समारोह में योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा रामदेव ने भी शिरकत की. पहले उनका नाम गुरुमुख रखा गया लेकिन फिर उनके गुरु ने इसे बदलकर बालकनाथ कर दिया.

योगी आदित्यनाथ की पैदाइश पौड़ी में हुई. उनके पिता फारेस्ट विभाग में काम करते थे. उनका मूलनाम अजयमोहन सिंह बिष्ट है. लेकिन जब उन्होंने संन्यास ले लिया तो उनके गुरु गोरखनाथ के मुख्य महंत अवैद्यनाथ ने उनका नामकरण योगी आदित्यनाथ हो गया. वर्ष 2014 में अपने गुरु अवैद्यनाथ के निधन के बाद वह नाथ संप्रदाय के प्रमुख मठ गोरखनाथ धाम मठ के प्रमुख महंत बनाए गए.

नाथ संप्रदाय
दोनों ही हिंदू संत परंपरा के नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं. अगर योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष और पीठाधीश्वर हैं जो बालकनाथ महेंद्रगढ़ की जिस मस्तनाथ पीठ के प्रमुख महंत हैं, वो इस संप्रदाय की उपाघ्यक्ष पीठ कहलाती है. वैसे वह नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं.

उम्र
बाबा बालकनाथ की उम्र अभी 39 साल है. उनका जन्म 16 अप्रैल 1984 में हुआ. योगी आदित्यनाथ 51 साल के हैं. उनका जन्म 05 जून 1972 को हुआ

शिक्षा
योगी आदित्यनाथ की शिक्षा एमएससी है, वह मैथ मेटिक्स के स्टूडेंट रहे हैं तो बाबा बालकनाथ की पढा़ई 12वीं तक हुई. वह मस्तनाथ विश्व विद्यालय के कुलपति हैं.

भाषण औऱ कार्यशैली
बाबा बालकनाथ और योगी आदित्यनाथ दोनों ही उग्र तेवरों वाले हिंदुत्व फायरब्रांड नेता के तौर पर जाने जाते हैं. दोनों के भाषण तेजतर्रा होते हैं. दोनों हिंदू राष्ट्रवाद और हिंदू विचारधारा वाली राजनीति से जुड़े रहे हैं. खरा-खरा बोलते हैं. दोनों ही नेता चाहे चुनाव प्रचार हो या फिर संसद में भाषण देना - हमेशा सक्रिय और खासतौर पर भीड़ को खींचने वाले रहे हैं.

सियासत में करियर
योगी आदित्यनाथ का करियर सियासत में खासा लंबा रहा. वह महज 26 की उम्र में पहली बार 1998 में गोरखपुर से बीजेपी सांसद बने. उसके बाद वह 1999, 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा के लिए चुने गए. अपने सियासी करियर में कई बार उनके संबंध अपनी पार्टी से तनावपूर्ण हो गए. हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर उनकी मजबूत पकड़ है.

बाबा बालकनाथ का सियासी करियर कमोवेश छोटा ही है. उनके उग्र हिंदूत्व वाले तेवरों के कारण वह चर्चा में आए और लोकप्रिय होने लगे. संघ से उनका नाता है. उनके सियासत में आने की वजह भी कहीं ना कहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही है. उन्होंने पहला चुनाव बीजेपी के टिकट पर 2019 में लोकसभा के लिए लड़ा, जिसे उन्होंने जीता. फिर अब बीजेपी ने उन्हें अलवर की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव में लड़ाया, जिसमें वह विजयी रहे.

राजनीति में धमक
योगी आदित्यनाथ की समय के साथ सियासत पर पकड़ मजबूत हुई है, वह 06 सालों से कहीं ज्यादा समय से यूपी में बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं. राष्ट्रीय राजनीति में भी उनकी धमक बढ़ रही है. बाबा बालकनाथ को अब राजस्थान में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद का दमदार दावेदार माना जाने लगा है.



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

एनिमल फिल्म का क्रेज प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस रणबीर कपूर की फिल्म रिकॉर्डतोड़ रही है। इस बज को देखत...
07/12/2023

एनिमल फिल्म का क्रेज प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस रणबीर कपूर की फिल्म रिकॉर्डतोड़ रही है। इस बज को देखते हुए बिग बॉस विनर तथा यूट्यूबर एल्विश यादव भी फिल्म देखने पहुंचे।तत्पश्चात, उन्होंने इसका रिव्यू दिया। एल्विश ने फिल्म का मजाक बनाते हुए कहा कि इतनी नकली कोई फिल्म कैसे हो सकती है। एल्विश के अनुसार, डायरेक्टर ने हद से अधिक झूठ दिखाया है।

एल्विश ने कहा- मैं इतने समय बाद कोई पिक्चर देखने आया था। बहुत हाइप सुनी थी, एनिमल ही एनिमल हो रखी है। मैंने कहा चलो देखकर आते हैं, क्या है बला। साढ़े 3 घंटे की फिल्म है। भाई देखो जितनी हाइप थी उस हिसाब की तो नहीं लगी। मतलब थोड़ी अनरियल है। यार मतलब ठीक है पर फिक्शनल है अधिक। मतलब फिल्म देखकर हमारे मन में कई सवाल आ गए। हजार तो आदमी मार दिए उसने, पुलिस भी नहीं आई। चलो वो बड़े घर का आदमी है। पर इतने बड़े का आदमी है, अंबानी भी इतने मार देंगे तो उन्हें भी ले जाएगी पुलिस।

हालांकि एल्विश के वायरल हो रहे इस रिव्यू वीडियो पर एनिमल फिल्म के प्रशंसक जमकर प्रतिक्रिया कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि एल्विश के वायरल हो रहे इस रिव्यू क्लिप पर एनिमल फिल्म के प्रशंसक जमकर प्रतिक्रिया कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कई लोग एल्विश का सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं- राव साहब सही कह रहे हैं। पूरी फिल्म में एक हवलदार नहीं नजर आया।



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

राम मंदिर के शुभारंभ और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्राण प्...
07/12/2023

राम मंदिर के शुभारंभ और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सात हजार अतिथियों को आमंत्रित कर रहा है।इनमें देश के विभिन्न परंपराओं के संत-धर्माचार्य, कलाकार, साहित्यकार, खेल जगत की हस्तियां, न्यायाधीश, उद्योगपति आदि शामिल हैं। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत तीन हजार वीवीआईपी शामिल होंगे।

सूची में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, दीपिका चिखालिया, अक्षय कुमार, गायिका आशा भोंसले, अरुण गोविल, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, रतन टाटा को भी आमंत्रण भेजा गया है। इसके लिए सेवानिवृत सैन्य अधिकारी, वैज्ञानिक, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हस्तियों को भी आमंत्रण भेजे गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी उतारेंगे रामलला की पहली आरती
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उतारेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में 150 वैदिक आचार्यों को लगाया जा रहा है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि काशी के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में आचार्याों की टोली का चयन हुआ है।

काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित प्रमुख आचार्य रहेंगे। उनके साथ डेढ़ सौ पंडितों की टोली रहेगी, जो विभिन्न पारायण, पाठ, यज्ञ आदि करेगी। काशी के ही प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की निगरानी में सारे अनुष्ठान होंगे। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। उसके बाद 18 जनवरी से पूजन, अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी।

गोविंद देवगिरी ने बताया कि पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने के बाद सबसे पहले जटायु मंदिर जाएंगे। जटायु उन कारसेवकों, बलिदानियों के प्रतीक हैं, जिन्होंने भगवान के कार्य के लिए जीवन को न्योछावर किया। उन सबके प्रतिनिधि के रूप में जटायु को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। फिर उद्घाटन भाषण को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद देशभर से आए साधु संतों से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद समारोह में देश विदेश से आए अतिथियों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे।



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

मलेरिया-डेंगू व बुखार के कहर के बीच आगरा, अयोध्या, अलीगढ़, बरेली समेत प्रदेश के 20 जिलों में 7 लाख से अधिक मरीजों को घटि...
07/12/2023

मलेरिया-डेंगू व बुखार के कहर के बीच आगरा, अयोध्या, अलीगढ़, बरेली समेत प्रदेश के 20 जिलों में 7 लाख से अधिक मरीजों को घटिया एंटीबायोटिक दवा बांट दी गई। इस बात का पता तब चला जब आजमगढ़ में स्थानीय औषधि विभाग की ओर से कराई गई जांच में दवा का सैंपल फेल हो गया।रिपोर्ट के बाद जब तक मेडिकल कारपोरेशन दवा वापस मंगाता, 95 फीसदी खपत हो चुकी थी। लैब रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कारपोरेशन ने दवा वितरण पर तत्काल रोक लगा दी है और जिलों से दवा वापस मंगाई है।

उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से बरेली समेत 20 जिलों में अगस्त महीने में सिफ्लॉक्सिन 250 एमजी कैप्सूल की सप्लाई की गई थी। सर्दी, खांसी, बुखार आदि में रोगियों को दी जाने वाली यह एंटीबायोटिक दवा जेस्ट फार्मा ने दी थी। जुलाई 2023 में बनी दवा की एक्सपायरी जून 2025 थी। मेडिकल कारपोरेशन की तरफ से 11.5 लाख कैप्सूल अलग-अलग जिलों में भेजी गई थी।

इसमें अलीगढ़, आजमगढ़, झांसी, बरेली, आगरा, अयोध्या और बस्ती में 60-60 हजार कैप्सूल मरीजों को देने के लिए भेजी गई थी। वहीं, बलिया, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, अमरोहा, अंबेडकरनगर, बहराइच, बिजनौर, औरैया, बलरामपुर, बांदा, अमेठी, बाराबंकी जिले में 50-50 हजार कैप्सूल सप्लाई हुई थी। यह दवा नवंबर तक दवा जिलों में मरीजों को बांटी गई थी।

आजमगढ़ में लिया गया था सैंपल
आजमगढ़ में औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन की ओरसे जनपदीय ड्रग वेयर हाउस से कई दवाओं का सैंपल लिया गया था। इसमें सिफ्लॉक्सिन 250 एमजी दवा भी थी। आगरा लैब की जांच रिपोर्ट में दवा अधोमानक निकली है।

जिले में सिर्फ 900 कैप्सूल बचे, वितरण पर रोक
बरेली को 60 हजार सिफ्लॉक्सिन कैप्सूल सप्लाई की गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी, जुकाम, बुखार में एंटीबायोटिक के रूप में यह दवा सबसे अधिक दी जाती है। इस समय सिर्फ 900 कैप्सूल ही बचा है। अधिकांश जिलों में इसकी खपत 95 फीसदी तक हो चुकी है।

यहां हुई आपूर्ति
अगस्त में दवा बलिया, बदायूं, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बिजनौर, औरैया, बलरामपुर, बांदा, अमेठी, बाराबंकी जिले में 50-50 हजार कैप्सूल सप्लाई हुई थी। अलीगढ़, आजमगढ़, झांसी, बरेली, आगरा, अयोध्या और बस्ती में 60-60 हजार दवा भेजी गई थी।

जनपदीय ड्रग वेयर हाउस, चीफ फार्मासिस्ट, कुंवर सिंह ने कहा कि उप्र मेडिकल कारपोरेशन के निर्देश के बाद दवा वापस मंगाई जा रही है। सभी सरकारी अस्पतालों में पत्र भेजकर दवा वितरण पर रोक लगाने को कहा गया था। जिले में 900 कैप्सूल ही बचा है।

दो बार लैब में जांच के बाद भेजी जाती है दवा
प्रकरण में सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि इसी दवा का सैंपल शुरू में पास हो चुका है। नियमानुसार जब फार्मा कंपनी की तरफ से दवा सप्लाई की जाती है तो पहले लैब में जांच होती है। मानक के अनुरूप होने के बाद ही दवा सप्लाई होती है। इसके बाद जिलों के ड्रग वेयर हाउस में दवा सप्लाई होने के बाद एक बार फिर क्रास चेकिंग की जाती है। उसमें भी पास होने पर ही दवा मरीजों में वितरित होती है।



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी साबित हुई है. संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित यह फिल्म, जिस...
07/12/2023

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी साबित हुई है. संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित यह फिल्म, जिसमें बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर तृप्ति डिमरी भी हैं, वीक के दिनों में भी रिकॉर्ड ऑक्यूपेंसी पर चल रही है.वहीं फिल्म ने छठे दिन भी अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, एनिमल अपने हिंदी वर्जन के लिए 27 करोड़ रुपये इकट्ठा कर सकती है. यह अपने डब वर्जन्स के लिए 3-4 करोड़ रुपये जोड़ेगी, जिससे बुधवार को पूरे भारत में इसकी कुल कमाई 30-31 करोड़ रुपये हो जाएगी.

6 दिनों में की 500 करोड़ की कमाई
फिल्म ने लगातार 6 दिनों में 30 करोड़ रुपये की कमाई करने भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने रिलीज के केवल 6 दिनों में दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है.

एनिमल की कहानी के बारे में
एनिमल रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी. इसमें पिता-पुत्र के रिश्ते की कहानी दिखाई गई है. रणबीर का किरदार अपने पिता के प्यार के प्रति सुरक्षात्मक जुनूनी है अनिल द्वारा निभाए गए अपने पिता के प्यार के रास्ते में आने वाले हर किसी को धमकी देता है. 3 घंटे 21 मिनट लंबी यह फिल्म 5 भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ मलयालम में रिलीज हुई है.

फिल्म की कास्ट
रणबीर कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर , तृपती डिमरी , शक्ती कपूर बॉबी देओल जैसे कई कलाकार शामिल हैं. फिल्म में अपने परफॉर्मेंस के लिए सभी को सराहा जा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर बॉबी देओल को lord Boobby कहके बलाया जा रहा है. साथ ही उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.

Himanshi Khurana-Asim Riaz Breakup: हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज़ से किया ब्रेकअप, धर्म को बताया असली वजह

रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक फैन से बातचीत में, अभिनेता ने खुलासा किया कि वह अपनी बेटी राहा परिवार के सदस्यों के साथ अधिक समय बिताना चाहते है.



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

आगरा में भारतीय सेना की अग्निपथ भर्ती में शामिल होने के लिए आ रहे अभ्यर्थी दौड़ व शारीरिक परीक्षण में प्रदर्शन बढ़ाने के...
07/12/2023

आगरा में भारतीय सेना की अग्निपथ भर्ती में शामिल होने के लिए आ रहे अभ्यर्थी दौड़ व शारीरिक परीक्षण में प्रदर्शन बढ़ाने के लिए स्टेरायड्स व ड्रग्स लेकर स्टेडियम पहुंच रहे हैं। बुधवार को तलाशी में अभ्यर्थियों की जेब से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं।सदर बाजार स्थित एकलव्य स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को तीसरे दिन आठवीं व दसवीं पास ट्रेडमैन की शारीरिक दक्षता परखी गई। 1100 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराए थे। 900 अभ्यर्थी दौड़ व अन्य परीक्षण में शामिल हुए। स्टेडियम में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई। तलाशी में युवाओं की जेब से शक्तिवर्धक कैप्सूल, टेबलेट, स्टेरायड्स व अन्य प्रतिबंधित सीरप बरामद हुए हैं।

सेना भर्ती कार्यालय, निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने अग्निवीर भर्ती में शामिल युवाओं से प्रदर्शन बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का स्टेरायड्स व ड्रग्स नहीं लेने की सलाह दी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा ऐसी दवाएं हानिकारक हैं। इन्हें रखना अवैध है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों से मूल दस्तावेज व प्रमाण पत्र साथ लाने के लिए कहा है।

आज से शुरू होगी जवानों की भर्ती
16 दिसंबर तक चलने वाली सेना भर्ती में बृहस्पतिवार से अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी में जवानों की भर्ती होगी। अब तक 12 जिलों के टेक्निकल, क्लर्क व ट्रेडमैन की भर्ती हो चुकी है। भर्ती में 1.6 किमी. की दौड़ लगानी होती है। शारीरिक परीक्षण के बाद दस्तावेज और फिर चिकित्सकीय परीक्षण किया जाता है।



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

दिल्ली के एक स्टूडेंट ने अपने मैथ्स एग्जाम में हर सवाल के जवाब में Thala लिख दिया। ऐसा बहादुरी का काम इस दुनिया में दो ल...
07/12/2023

दिल्ली के एक स्टूडेंट ने अपने मैथ्स एग्जाम में हर सवाल के जवाब में Thala लिख दिया। ऐसा बहादुरी का काम इस दुनिया में दो लोग करते हैं जो धोनी के हार्ड कोर फैन हों और दूसरे जिन्हें एग्जाम से कोई लेना - देना ना हो।बस उन्हें वो लिखना है जो उन्हें आता है। द क्रिकेट लाउंज की रिपोर्ट के मुताबिक लड़के की पहचान गजोधर के रूप में की गई है। गजोधर एमएस धोनी के इतने बड़े फैन हैं कि खुद को एक सीरियस एग्जाम में पूर्व भारतीय कप्तान के तारीफ करने से नहीं रोक पाए। "थाला" एक तमिल शब्द है जिसे किसी नेता के प्रति सम्मान के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

गजोधर हुआ सस्पेंड

लेकिन गजोधर के प्यार ने उन्हें फिलहाल सस्पेंड करवा दिया है। इसी के साथ ही युवा पीढ़ी पर खेल आइकनों के प्रभाव पर भी बहस छिड़ गई। फैंस के लिए खुशी की बात है कि एमएस धोनी इस साल भी आईपीएल में खेलेंगे। सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए टीम में फिर शामिल किया है। जबकि फैंस का मानना ​​​​है कि उनके "थाला" के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, वहीं धोनी ने हाल ही में खुलासा किया कि कुछ चीजें ऐसी हैं जो वह नहीं कर सकते।

धोनी हैं यारों के यार

हाल ही में एक इवेंट में जब धोनी से पूछा गया कि क्या वह यूट्यूब के लिए वीडियो बना सकते हैं तो धोनी ने कहा, "अभी मैं इस बारे में बात कर रहा था। किसी ने मुझसे अभी यही पूछा। वो बोलते हैं कि 'मेरे से ना हो पाएगा', क्योंकि यह बहुत कठिन है। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं कैमरा कॉन्शियस लेकिन ये मेरे बस का नहीं। इसलिए, मैं वन-टू-वन कनवर्सेशन करके बहुत खुश हूं। जब यूट्यूब की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर पाऊंगा

बेहद मूडी हैं धोनी

धोनी ने बताया कि वो मूडी भी हैं, इसलिए वह कंटेट क्रिएशन के लिए सही कैंडिडेट नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "मैं मूडी हूं। ऐसा हो सकता है कि मैं तीन-चार वीडियो डालूंगा, फिर अपने इंस्टाग्राम की तरह एक साल बाद दूसरा वीडियो डालूंगा।"




# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कुछ बड़ी सियासी मुलाकातों ने अटकलों को हवा दे दी. बुधवार को पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य...
07/12/2023

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कुछ बड़ी सियासी मुलाकातों ने अटकलों को हवा दे दी. बुधवार को पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. बीते 6 महीने से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं इस मुलाकात के बाद एक बार फिर तेज हुईं.इसके बाद राज्य के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच मुलाकात हुई.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार देर शाम को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में हुई. इस मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तर प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी से आत्मीय भेंट कर प्रदेश के चौमुखी विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की.'



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

उत्तर प्रदेश में सत्ता का दुरुपयोग करने और काम में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पीटीआई ...
07/12/2023

उत्तर प्रदेश में सत्ता का दुरुपयोग करने और काम में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पीटीआई के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इन अफसरों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जिसके चलते योगी सरकार ने अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।पीटीआई के अनुसार, सरकार ने बलिया में तैनात चकबंदी अधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह की वार्षिक वेतन वृद्धि भी रोक दी है और मेरठ में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार नीरज की सेवा समाप्त कर दी है। सूत्रों ने कहा कि राज्य पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है।



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

यू पी में छह IAS अफसरों का तबादला हुआ है. कई अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.लखनऊः लंबे सम...
07/12/2023

यू पी में छह IAS अफसरों का तबादला हुआ है. कई अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
लखनऊः लंबे समय से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को संभाल रहे महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को प्रदेश सरकार ने स्थानांतरित कर कुंभ मेला अधिकारी प्रयागराज के पद पर भेज दिया है.उनके स्थान पर महानिरीक्षक निबंध उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रही 2005 बैच की आईएएस अधिकारी कंचन वर्मा को प्रदेश का नया महानिदेशक स्कूल शिक्षा नियुक्त किया गया है. विजय किरण आनंद को बेसिक शिक्षा विभाग में तैनाती के दौरान उन पर आदेशों को लेकर कई बार शिक्षकों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में प्रदेश में चल रही 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के विवाद के गहराने और उसे सही से ना संभालने पर भी उन पर लगातार दबाव था. बीते साल हुए शिक्षकों के ट्रांसफर और प्रमोशन सहित कई ऐसे मामले थे जब महानिदेशक की कर प्रणाली पर शिक्षकों द्वारा सवाल उठाया जा चुका है.



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' अब भारत की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से बुधवार और गुरुवार को विंध्य और दक्ष...
07/12/2023

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' अब भारत की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से बुधवार और गुरुवार को विंध्य और दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश और अनेक स्थानों पर हल्की का पूर्वानुमान जारी किया है।उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंतराल के बाद इन दिनों हल्की और मध्यम बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी दोपहर बाद तक रूक-रूककर बारिश का दौर जारी रहा।

मौसम विज्ञानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और आस-पास गुरुवार को भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने की संभावना है।अगर इसका असर होता है, तो तीन चार दिन बाद बारिश का एक और दौर आ सकता है।

यलो अलर्ट जारी किया
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ हुए आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में इसके प्रवेश करने पर बारिश की गतिविधि तेज होगी। यह सिस्टम दक्षिण उत्तर प्रदेश की ओर जाएगा। इस ओर बढऩे पर ग्वालियर चंबल संभाग में भारी बारिश की संभावना है।

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
गुरुवार तक आसमान में बदली के साथ पूर्वी यूपी के प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

07/12/2023

Deoria News : 07 Dec 2023 देवरिया की ख़ास खबर| देवरिया न्यूज़|

हज 2024 यात्रा के लिए यूपी हज समिति ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जहां एक ओर ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई क...
06/12/2023

हज 2024 यात्रा के लिए यूपी हज समिति ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जहां एक ओर ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट व मोबाइल एप हज सुविधा पर 4 दिसंबर से शुरू हो गए हैं तो वहीं यूपी हज समिति ने भी निर्देश जारी कर लोगों को प्रोसेस की जानकारी दी है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है. हज जाने वाले इच्छुक लोगों से अपील की गई है कि आवेदन फॉर्म भरने से पहले दिशा-निर्देश और घोषणा पत्र एक बार अनिवार्य रूप से पढ़ लें.

इस तरह किया जा सकता है आवेदन

हज यात्रा के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप से किया जा सकता है. सचिव/कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने हज यात्रा के संबंध में सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने मीडिया को जानकारी दी और कहा कि, हज यात्रा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट व मोबाइल एप "हज सुविधा" पर 4 दिसंबर से शुरू हो गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर तय की गई है. हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व दिशा-निर्देश और घोषणा पत्र अवश्य पढ़ें. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, आवेदन के लिए मशीन पठित वैद्य अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो कि आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व का जारी हो व 31 जनवरी 2025 तक वैद्य हो.

यहां उपलब्ध होंगे हज आवेदन पत्र

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने पत्रकारों को जानकारी दी कि, हज आवेदन पत्र भरने की सुविधा हज समिति के कार्यालय में भी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने आगे कहा कि, आवेदन के लिए मशीन पठित वैध अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होने के साथ ही पासपोर्ट आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व का जारी होने के साथ ही 31 जनवरी 2025 तक वैद्य होना भी अनिवार्य है. वहीं हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि जिला स्तर पर हज के आवेदन पत्र हज सुविधा केंद्र, साइबर कैफे, ऑनलाइन वेबसाइट एवं मोबाइल एप के जरिए भरे जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि, लखनऊ जिले के लिए उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति कार्यालय में यह केंद्र खोला गया है. उन्होंने आगे बताया कि, मोबाइल एप 'हज सुविधा' को प्ले स्टोर या फिर एप्पल के स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

लखनऊ, 6 दिसम्बर : उत्तर प्रदेश से टीबी को खत्म करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है. सभी टीबी मरीजों की एचआ...
06/12/2023

लखनऊ, 6 दिसम्बर : उत्तर प्रदेश से टीबी को खत्म करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है. सभी टीबी मरीजों की एचआईवी और डायबिटीज की जांच कराई जाएगी. इससे टीबी मरीजों में इन बीमारियों के संक्रमण को शुरुआत में पकड़ने में मदद मिलेगी.बीमारी पर काबू पाने में भी सफलता मिलेगी. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल संस्थान के अधिकारियों को यह निर्देश दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच और इलाज मुफ्त हो रहा है. अब सभी टीबी, डायबिटीज और एचआईवी जांच कराई जाए.

उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों में रोगों से लड़ने की शक्ति कम हो जाती है. ऐसे में दूसरी बीमारियां मरीजों को आसानी से अपना शिकार बना सकती हैं. टीबी मरीजों में एचआईवी संक्रमण और डायबिटीज का खतरा कई गुना ज्यादा रहता है. मौजूदा समय में 96 प्रतिशत टीबी रोगियों की डायबिटीज जांच हो रही है. एचआईवी संक्रमित की भी 96 प्रतिशत जांच हो रही है. इसे 100 फीसदी करना है. देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं ‘इंडिया’ के घटक दल: मेघवाल

ज्ञात हो कि राज्य की टीबी जांच दर 2021 की स्थिति से 2023 में दो गुनी हो गयी है. वर्तमान टीबी जांच दर 1151 प्रति लाख जनसंख्या की हो रही है. वर्ष 2023 में देश की नोटिफिकेशन 22.34,689 में उत्तर प्रदेश 5,45,630 का योगदान है जो लगभग करीब 25 प्रतिशत है. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अर्न्तगत 1.7 लाख पोषण किट वितरित किए गए हैं जो देश में सबसे अधिक है. निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 500 रुपये प्रति माह की दर से अब तक टीबी रोगियों को 516 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि दी जा चुकी है.



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

चक्रवात तूफान मिचौंग (Cyclone Michong) मंगलवार की दोपहर में दक्षिणी आंध्रप्रदेश (Southern Andhra Pradesh) के तट को पार क...
06/12/2023

चक्रवात तूफान मिचौंग (Cyclone Michong) मंगलवार की दोपहर में दक्षिणी आंध्रप्रदेश (Southern Andhra Pradesh) के तट को पार कर गया। इसके उत्तर की ओर बढ़ने का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को प्रदेश के विंध्य क्षेत्र व आसपास और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश (South-Eastern Uttar Pradesh) को प्रभावित करने के पूरे आसार हैं।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र (Zonal Meteorological Center) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior Meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक, छह और सात दिसंबर हल्की से मध्यम बारिश प्रभावित इलाकों में हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी (Western UP) में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। सात दिसंबर के बाद मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन फिर 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से मौसम बदलेगा।

सामान्य रहा मौसम, कोई बड़ा बदलाव नहीं

मंगलवार को मौसम प्रदेश में सामान्य रहा। एक या दो स्थानों पर मध्यम व हल्का कोहरा छाया रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में भी कहीं-कहीं हल्का कोहरा रहा। अधिकतम तापमान वाराणसी में 30 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस बरेली में दर्ज किया गया।



# जिलाअधिकारी
#उत्तरप्रदेशखबर
#झांसीन्यूज़



#राजनीति
ोदीभारत

ेवरिया
#रेडियोरंगदेवरिया

#आयुष्मानभारत
#हिंदीसमाचार
#ब्रेकिंगन्यूज़

Address

Deoria
274001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Times Purvanchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Times Purvanchal:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like