Human Rights Council - Uttar Pradesh

Human Rights Council - Uttar Pradesh Media

01/02/2023
राष्ट्रीय गणित के विद्वान श्रीनिवास रामानुजन दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गयादेवरिया मे देश के महान गणितज्ञ श्री ...
22/12/2022

राष्ट्रीय गणित के विद्वान श्रीनिवास रामानुजन दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
देवरिया मे देश के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजम की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप मे हर्षोल्लास पूर्वक सरस्वती शिशु / विधा मंदिर सरस्वती मार्ग स्थिर है वहां मनाया गया। इसके उपरांत भै० प्रांशु मिश्र द्वारा रामानुजम के जीवन के बारे मे बताया गया की श्रीनिवास रामानुजन इयंगर एक महान भारतीय गणितज्ञ थे. वे विश्व के महानतम गणित विचारकों में से एक थे. रामानुजन एक ऐसी प्रतिभा थे जिन पर न केवल भारत को अपितु पूरे विश्व को गर्व था. मात्र 33 वर्ष की आयु में इन्होने अपने अद्भुत और विलक्षण ज्ञान से गणित के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए. जिसके कारण उन्हें पूरे विश्व में एक महान गणितज्ञ के रूप में पहचान दिलाई. श्रीनिवास रामानुजम का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के कोयंबतूर जिले के इरोड नामक गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनके पिता नाम श्रीनिवास इयंगर था. जो कि स्थानीय कपडे की दुकान में मुनीम थे. इनकी माता जी का नाम कोमल तम्मल था. जो एक गृहिणी महिला थी. बताया गया की जब रामानुजन एक वर्ष के हुए थे तभी उनका परिवार कुम्भकोणम में आकर बस गया. 22 वर्ष की उम्र में रामानुजन का विवाह उनसे 10 साल छोटी जानकी से हुआ. बालक रामानुजन की बुद्धि इतनी कुशाग्र नहीं थी. किन्तु बचपन में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. तीन वर्ष की आयु तक वह बोलना भी नहीं सीख पाए थे. इस कारण उनके माता-पिता चिंतित रहते थे. पांच वर्ष की उम्र में बालक रामानुजन का दाखिला कुंभकोणम के प्राथमिक विद्यालय में करा दिया गया. बालक रामानुजन की सिर्फ गणित के विषय में रुचि अधिक थी. वे अन्य विषयों को गंभीरता से नहीं पड़ते थे. प्राइमरी परीक्षा में उन्होंने पूरे जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये. रामनुजन का व्यक्तिव बड़ा सरल और सौम्य था. उनके सहपाठी और शिक्षक उनसे बहुत प्रभावित थे. रामानुजन इतने मेधावी छात्र थे कि स्कूल के समय में ही उन्होंने कालेज स्तर तक का गणित पढ़ लिया था.
13 साल की अल्पायु में बालक रामानुजन ने एस. एल लोनी द्वारा लिखित पुस्तक एडवांस ट्रिगनोमेट्री के मास्टर बन चुके थे और उन्होंने बहुत सारी प्रमेय बनाई. 17 साल की उम्र में इन्होने बर्नोली नम्बरों की जाँच की और दशमलव के 15 अंको तक एलुयेर कांस्टेंट की वैल्यू खोज की थी.
स्कूल की परीक्षा में इन्होने गणित और अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रवती प्रदान की गयी. श्रीनिवास की गणित विषय में अत्यधिक रुचि होने के कारण उन्होंने बाकि अन्य विषय पढना छोड़ दिया था. वे दुसरे विषय की कक्षाओ में भी गणित ही पड़ते थे. इसका परिणाम यह हुआ की 11 वीं कक्षा में गणित को छोड़कर सभी विषयों में अनुतीर्ण हो गए. 1907 में उन्होंने 12 वीं कक्षा की प्राइवेट परीक्षा दी जिसमे वे फिर से फ़ैल हो गए. इसके बाद उनकी प्रारभिक शिक्षा समाप्त हो गई.
वर्ष 1918 में 31 साल की उम्र में गणित के 120 सूत्र लिखे और अपनी शोध को अंग्रेजी प्रोफ़ेसर जी. एच हार्डी के पास भेजे. हार्डी ने उस शोध को पढ़ा और उन शोध पत्रों से वे अत्यधिक प्रभावित हुए और उन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी आने का न्योता दिया. फिर अक्टूबर 1918 में रामानुजन को ट्रिनिटी कॉलेज की सदस्यता प्रदान की गयी. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय थे.26 अप्रैल 1920 को TB(Tuberculosis) बीमारी के कारण रामानुजन ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली. मृत्यु के समय उनकी आयु सिर्फ 33 वर्ष की थी. श्रीनिवास जी को खोना सम्पूर्ण विश्व के लिए अपूर्णीय क्षति थी. रामानुजन ने अपने 33 वर्ष के जीवन में 3884 समीकरण (equation) बनाये. जिनमे से कई तो आज भी अनसुलझी हैं. गणित में 1729 को रामानुजन नंबर से जाना जाता हैं. भारत के तमिलनाडु राज्य में रामानुजन के जन्मदिन को IT दिवस और भारत में NATIONAL MATHEMATICS DAY रूप में बनाया जाता हैं. विधालय के भैया बहिनों द्वारा गणित माडल की प्रदर्शनी लगायी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बाल विकास समिति अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष गौरव गोयल उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व रामानुजम के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित एव पुष्पर्चन कर किया गया। आतिथियों का परिचय विधालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र मिश्र द्वारा किया गया।

19/12/2022
06/12/2022

थाना कोतवाली के अपहरण से बरामद शव से सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाईट👆👆

16/11/2022
15/11/2022
02/11/2022
Happy Diwali 2022.
24/10/2022

Happy Diwali 2022.

चुनावी रैली होती तो कार्यकर्ताओं को लेके जाने के लिए एक हजार से अधिक बसें लग जाती, बात 37 लाख बेरोजगार छात्रों की थी इसल...
15/10/2022

चुनावी रैली होती तो कार्यकर्ताओं को लेके जाने के लिए एक हजार से अधिक बसें लग जाती, बात 37 लाख बेरोजगार छात्रों की थी इसलिए कुछ करने की जरूरत नहीं समझी।

15/10/2022

देवरिया। बरहज बाढ़ मे बहता पीपा पुल

14/10/2022

देवरिया। बरहज नहीं अपने पूरे उफान मे है कई गांव बाढ़ के चपेट मे है, अंतिम संस्कार करने तक कही जगह नहीं बचा रोड पे ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है, रोड के पार कर पानी दूसरे गावों मे अभी जा रहा है।

देवरिया।
13/10/2022

देवरिया।

08/10/2022
19/09/2022

देवरिया नगर पालिका क्षेत्र के तिलक रोड में पुरानी मकान का छत गिरा तीन की मौत एक गंभीर.

15/09/2022

राघव नगर पुर्वी देवरिया.....

19/08/2022

कानपुर- झंडारोहण के बाद जमकर थिरके पुलिसकर्मी

18/08/2022

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा।

देवरिया। भारतीय मानवाधिकार परिवार टीम देवरिया द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया काफी संख्या मे लोग कार्यक्रम मे भाग लिए।
15/08/2022

देवरिया। भारतीय मानवाधिकार परिवार टीम देवरिया द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया काफी संख्या मे लोग कार्यक्रम मे भाग लिए।

मानवाधिकार परिषद् टीम देवरिया १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा रैली रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक होते हुवे...
15/08/2022

मानवाधिकार परिषद् टीम देवरिया १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा रैली रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक होते हुवे भटवालिया चौराहा तक बाइक रैली निकला गया इस कार्यक्रम के दौरान आये मानवाधिकार टीम का नाम व पद।
#अध्यक्ष
रविराज चौरसिया
#उपाध्यक्ष
सुशील कुमार सिंह
#महासचिव
पंकज कुमार
#सचिव
अरविन्द जायसवाल

#सदस्य
सोनू मद्देसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, राहुल कुमार( अमित चौरसिया)

14/08/2022

देवरिया

https://youtu.be/f3TY8vDTQ3A
13/08/2022

https://youtu.be/f3TY8vDTQ3A

इस वक्त दिल्ली की सियासत के केंद्र में देश की अर्थव्यवस्था है। विपक्ष ने सरकार की आर्थिक नीतियों को निशाने पर ले र.....

देवरिया l अमृत महोत्सव के अवसर पर देवरिया शहर की रेलवे चौकी तिरंगे की रंगों में सजाई गई है ।
13/08/2022

देवरिया l अमृत महोत्सव के अवसर पर देवरिया शहर की रेलवे चौकी तिरंगे की रंगों में सजाई गई है ।

Address

Deoria
274001

Telephone

+91950611472

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Human Rights Council - Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Human Rights Council - Uttar Pradesh:

Videos

Share