Deoria Bulletin

Deoria Bulletin यह देवरिया बुलेटिन का official पेज है

अभी चेक कर लो अपना आईफ़ोन ।हो सकता है आपका आईफ़ोन नक़ली ।
28/10/2023

अभी चेक कर लो अपना आईफ़ोन ।

हो सकता है आपका आईफ़ोन नक़ली ।

iphone authenticity check original or fakeiPhone check vs this on your new fake vs iPhone ...

स्कूल जा रही छात्रा को पीटा, तीन पर केसदेवरिया। स्कूल जा रही एक छात्रा को कुछ लोगों ने रास्ते में घेर कर पिटाई कर दी। जि...
19/10/2023

स्कूल जा रही छात्रा को पीटा, तीन पर केस

देवरिया। स्कूल जा रही एक छात्रा को कुछ लोगों ने रास्ते में घेर कर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनहुला रामनगर गांव की रहने वाली अमीषा पत्नी संतोष राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह और उसके चाचा की लड़की स्कूल जा रही थी। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में उसे घेरकर गाली देते हुए मारपीट करके घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों धर्मेंद्र, गोविंद तथा कृष्णा के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

05/10/2023

देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी की अब तक कि सबसे बडी करवाई,एसडीएम,सीओ,कानूनगो लेखपाल समेत कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
#लखनऊ।देवरिया कांड के 4 दिन बाद योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम योगी के निर्देश पर शासन ने SDM, सीओ रूद्रपुर, दो तहसीलदार, 3 लेखपाल, थाना प्रभारी रूद्रपुर समेत 8 सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही लापरवाह तहसीलदारों, सीओ के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने देवरिया कांड की खुद समीक्षा भी की। सीएम ने कहा, दोषी कोई भी हो वह किसी भी हाल में बचेगा नहीं।
इन सब हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध निम्न विवरण के अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

● वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित किया जाए।

● पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए।

● सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करें।

● अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया जाए।

● रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाए तथा केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए।
● विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए।

● हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी / उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए।

● पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए गए का. कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उ.नि. सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित किया जाए तथा तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए।

iPhone 15 First look !
17/09/2023

iPhone 15 First look !

iphone 15 series aa chuka hai : is video mein aaple ke taraf se aane wale new iphones iphone 15, iphone 15 plus, iphone 15 pro aur iphone 15 pro max ke baare...

iPhone 15 prices | सस्ते  होंगे old iphone models 🤗
03/09/2023

iPhone 15 prices | सस्ते होंगे old iphone models 🤗

iPhone price drop after iPhone 15 lauchLIKE COMMENT AND SHAREOur Social Media Handles Follow me On Instagram :👇https://www.instagram.com/oyerealrahulFollow...

iPhone 15 ke 10 bade upgrade | one of the most powerful phone in world | Rate will be high 🤗?
31/08/2023

iPhone 15 ke 10 bade upgrade | one of the most powerful phone in world | Rate will be high 🤗?

iPhone 15 ke 10 bade update iphone 15 ke 10 bade upgradeiphone 15 pro max ke 10 bade upgradeiphone 15 pro ke upgradeiphone 15 ka features iphone 15 pro me ky...

जानिये iPhone 15 के सारे feature के बारे मेंhttps://youtube.com/watch?v=LpjJMI5QDCY&si=iI4PBBzNgnij3oN
25/08/2023

जानिये iPhone 15 के सारे feature के बारे में

https://youtube.com/watch?v=LpjJMI5QDCY&si=iI4PBBzNgnij3oN

iPhone 15 confirmed leaks in hindiiPhone 15 featured explained in hindiiphone 15 featureiPhone 15 proiPhone 15 pro maxiPhone 15 release dateiphone event in u...

15/08/2023

डॉ पूजा गोंड का सहायक प्रोफेसर पद पर हुआ चयन
बरहज। ग्राम पैना निवासी दीपक गोड की पत्नी डॉ पूजा गोंड का चयन सहायक प्रोफेसर पद पर हिन्दी विषय में प्रयागराज विवि. के संघटक कालेज सीएमपी डिग्री कालेज प्रयागराज में हुआ है। उनकी प्रारम्भिक तथा उच्चस्तर की शिक्षा काशी हिन्दू विवि. वाराणसी से हुई है। उनके चयन पर गांव व परिजनों में हर्ष का माहौल है। कमलावती देवी, रीता देवी, अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, जय सिंह, अंकित सिंह, रामध्यान, शिवहरि डा. अमरेश सिंह, चन्द्रमा, आकाश, कैलाशी देवी ने बधाई देते हुए शुभकामना दी है।

15/08/2023

Happy 77th Independence day!🇮🇳🫡

Online shopping tricks - 70 % off milega har order pe
23/07/2023

Online shopping tricks - 70 % off milega har order pe

if you Enjoyed the video please like ,commentAnd Share the videos to you friends and Colleagues ,don't forget to Subscribe our Channel...About This Video:-Ou...

19/06/2023

JEE एडवांस का रिजल्ट जारी हैदराबाद के चिदविलास रेड्डी बने ऑल इंडिया टॉपर

हैदराबाद: तेलंगाना के वी चिदविलास रेड्डी (V Chidvilas Reddy) ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस (JEE Advanced 2023) में टॉप किया है। इसके र‍िजल्‍ट रविवार को घोषित किए गए। रेड्डी ने कहा कि उन्हें टॉप टेन में आने की उम्मीद थी। अखिल भारतीय रैंक‍िंग में पहला नंबर पाकर बहुत खुशी हुई। इस साल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई)-एडवांस्ड कराने वाले आईआईटी गुवाहाटी के मुताबिक, च‍िदव‍िलास रेड्डी ने 360 में से 341 नंबर हासिल किए हैं। रेड्डी तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता सरकारी टीचर हैं।

आप सभी लोगों से अपील है कि आप अपने घरों से कम निकले ॥ 🙏
19/06/2023

आप सभी लोगों से अपील है कि आप अपने घरों से कम निकले ॥ 🙏

अपने फ़ोन से ऑटमैटिक message send कर सकते है
08/05/2023

अपने फ़ोन से ऑटमैटिक message send कर सकते है

About This Video:-Automate Your iPhone: A Message Automation Tutorial"Our Social Media Handles Follow me On Instagram :👇https://www.instagram.com/oyerealra...

16/04/2023
16/04/2023

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

https://youtu.be/7nDmcOLIlVc
16/04/2023

https://youtu.be/7nDmcOLIlVc

If you got to learn something from my video then please like ,comment And Share the videos to your friends and Colleagues, don't forget to Subscribe our Chan...

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के 2 जुड़वां भाइयों निपुण और निकुंज गोयल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 जनवरी सत्र में ...
09/02/2023

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के 2 जुड़वां भाइयों निपुण और निकुंज गोयल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 जनवरी सत्र में क्रमश: 100, 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर सफलता हासिल की। दोनों भाई अब JEE एडवांस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो 4 जून, 2023 को आयोजित होने वाला है। निकुंज गोयल ने कहा “हमारा सपना आईआईटी बॉम्बे या दिल्ली से कंप्यूटर साइंस को आगे बढ़ाने का है। हम अब एक अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए जेईई एडवांस की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि हम आईआईटी में प्रवेश कर सकें, ”

25/01/2023

स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित हुए देवरिया के 'विशाल साहू बढ़ाया जनपद का मान
#लखनऊ
▪️देवरिया के झोली में पहली बार मिला व्यक्तिगत श्रेणी में विवेकानंद यूथ अवार्ड

सामाजिक कार्यकर्ता साहू विशाल कुमार गुप्ता को आज यूपी दिवस के अवसर पर मंगलवार को अवध शिल्पग्राम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं का सर्वोच्च सम्मान विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया। विशाल को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत दिया गया। इस पुरस्कार के तहत 50 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा प्रदान की गई। विशाल साहू लार नगर पंचायत के कोईरी टोला वार्ड के निवासी है। बिना किसी भेदभाव के जनपद में कार्यरत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ समानतावादी दृष्टिकोण के साथ बिना किसी भीड़-भाड़ के साधारण तौर तरीकों से सभी के साथ स्वैछिक एवं निःशुल्क सहयोग करने वाले युवा विशाल की सादगी एक मिसाल हैं। कोरोना काल में पहले और दूसरे फेस में अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों लोगों की उन्होंने मदद किया। बीते 10 वर्षों से युवा सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर विशिष्ट स्थान बनाने वाले विशाल पौधारोपण, रक्तदान जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इंडिया डिजिटल इंडिया, योग, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा, मृदा संरक्षण, मतदाता जागरूकता आदि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर हिस्सेदारी निभाने के कारण राज्य सरकार द्वारा इनके कार्यों का परीक्षण कर युवाओं के राज्यस्तरीय सर्वोच्च पुरस्कार दिया। अवार्ड से सम्मानित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालो का तांता लग गया। बधाई देने वालो में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नित्यानंद शर्मा, भाजपा नेता श्याम सुंदर सिंह, बलबीर सिंह दादा, अधिवक्ता पंडित प्रियेश त्रिपाठी, गोविंद मिश्रा, शिशिर राय, साहू ध्रुव कुमार गुप्ता, वसीम अहमद लारी, संदीप यादव, विनय सिंह संदीप, फहीम अनवर लारी, निर्भय सिंह, दीपू गुप्ता, विकास खरवार, राजा लारी, राजीव रंजन सिंह, सुनील कुशवाहा, अरसद लारी, निर्भय यादव सहित अन्य शामिल रहें।

25/01/2023

बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले सात लाख युवकों को प्रशिक्षु भत्ता देगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिसशिप के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि हमारी सरकार केन्द्र सरकार के साथ मिल कर प्रदेश के स्नातक किए हुए करीब साढ़े सात लाख युवाओं को अगले एक वर्ष में सीएम अप्रेंटिस योजना का लाभ देने जा रही है।
अभी तक अप्रेंटिसशिप का लाभ सिर्फ तकनीकी विषयों से जुड़े युवाओं को ही मिल रहा था। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्नातक हुए युवाओं को कम्पनियों व प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप करने के अवसर देने होंगे, साथ ही इन युवाओं को अप्रेंटिस भत्ता भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2017 में जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी तो पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने हम सबको उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया।
साभार:हिंदुस्तान

Address

Deoria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria Bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria Bulletin:

Videos

Share