गांव की बात

गांव की बात गांव की बात ~ गाँव की यादे...गाँव के मुद्दे

गांव क्षेत्र का कुआ हो गइल अब विलुप्त?
08/10/2024

गांव क्षेत्र का कुआ हो गइल अब विलुप्त?

02/10/2023

आपसी रंजिश में 6 लोगो की गई जान-!

✍️ #देवरिया के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई तथा दूसरे पक्ष के छह लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पांच लोगों की हत्या हुई है।

✍️प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है। आज सुबह प्रेम यादव सत्यप्रकाश दुबे के घर पर आए थे, जिसमें कहासुनी हुई और सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिजनों ने प्रेम यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी। कुछ देर बाद प्रेम यादव के टोले अभयपुर से लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। मामले में दो गिरफ्तारी हुई है। प्रकरण की जांच जारी है।

👉इस घटना में दोनों पक्षों से मरे हुए मृतकों के नाम:-

01सत्यप्रकाश दूबे (54) पुत्र जनार्दन दूबे
02किरन दूबे (52) पत्नी सत्यप्रकाश दूबे
03सलोनी (18) पुत्री सत्यप्रकाश दूबे
04नंदिनी (10) पुत्री सत्यप्रकाश दूबे
05गांधी (15) पुत्र सत्यप्रकाश दूबे
06प्रेम यादव (50) पुत्र रामभवन यादव,

👉इन्हें किया गया रेफर अनमोल (8) पुत्र सत्यप्रकाश दूबे,

UPGovt

15/09/2023

◆सहाब मैं अभी जिंदा हूँ, मेरा नाम राजेन्द्र शुक्ला है।

◆ #देवरिया स्वास्थ्य विभाग का कारनामा लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिंदा कर्मचारी को पोर्टल पर कर दिया मृत्यु घोषित,

◆देवरिया से गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग में हुई थी तैनाती, महीनों से सैलरी रुकने पर सच आया सामने तो स्वास्थ्य महकमा में मच गई खलबली,

◆देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झाँ अपनी नाकामी छुपाने के लिए बोलते है झूठ, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के इसरो पर करते है काम-?

14/09/2023

#देवरिया - सावधान रहें ✍️
देवरिया में रोड पर फेंका जाता है प्राइवेट अस्पतालों का बायोबेस्ट।

◆देवरिया में अस्पताल चलाने के लिए फर्जी NOC का खेल, (MPCC) एजेंसी को दिखा कर शहर के रोड पर फेक रहे है बायोबेस्ट कूड़ा -!

◆जबकि स्वास्थ्य विभाग, सरकार और एनजीटी के सख्त आदेश हैं कि अस्पतालों से निकलने वाला मेडिकल कचरा यानी बायोबेस्ट का निस्तारण किया जाए, तो धरातल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही क्यो।

14/09/2023

सिविल कोर्ट देवरिया में अधिवक्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका-।

12/09/2023

जब लिपट कर रोने लगे बच्चे।

◆आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार, के विद्यार्थियों ने निवर्तमान सीडीओ रवींद्र कुमार को अत्यंत भावुक मन से विदाई दी।

◆इस विद्यालय को सीडीओ रवींद्र कुमार ने गोद लिया था। उन्होंने जन सहयोग से महज एक वर्ष के भीतर उक्त विद्यालय को स्मार्ट एवं आधुनिक विद्यालय में बदला,

◆जिसकी वजह से क्षेत्र के दर्जनों अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटाकर इस विद्यालय में कराया।

 #देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी बने प्रत्यूष पांडेय-! UPGovt
11/09/2023

#देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी बने प्रत्यूष पांडेय-!

UPGovt

11/09/2023

◆मंदिर के पुजारी और कर्मचारीयों ने स्कूल का रास्ता किया बंद तो मासूम छात्रों ने सड़क को किया जाम,

#देवरिया। ताज़ा मामला बैतालपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बरारी का है जहां मंदिर के लोग स्कूल जाने वाले रास्ते पर दिवाल चलवा दिए जिससे विद्यालय का रास्ता बंद हो गया है अब ऐसे मे बच्चे और अध्यापक विद्यालय कैसे जाए यह एक बड़ा सवाल उत्पन्न हो गया है एक तरफ भगवान का मंदिर है तो दूसरी तरफ शिक्षा का मंदिर एक दोहा आप ने सूना होगा "गुरु गोविंद दोउ खङे, काके लागूं पांय । बलिहारी गुरु आप की, गोविंद दियौ बताय "।। इसका अर्थ है की यदि कभी ऐसा हो जाए कि गुरु और भगवान , दोनों एक साथ मिल जाएं तो पहले गुरु को प्रणाम करो। कारण यह कि गुरु ने ही बताया है कि यह ईश्वर हैं।

◆अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या भगवान का मंदिर बड़ा है या शिक्षा का मंदिर अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ,

10/09/2023

#देवरिया
◆महीनों से खुद का रोना रो रहा है, पार्क में लगे शहीद रामचंद्र विद्यार्थी का प्रतिमा, नही हुआ दिसम्बर से हैंडओवर।

◆बिना मूर्ति अनावरण किए, मनाया गया 15 अगस्त का उत्सव व खोल दिया गया प्रतिमा का अधूरा रूप-।

09/09/2023

●पुरानी रंजिश को लेकर मैनेजर की हत्या,पुलिस तैनात

#देवरिया 9 सितंबर। देवरिया के रामपुरकारखाना क्षेत्र में बदले की भावना में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद से पूरे गांव में पुलिस जमी हुई है।

◆मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर निवासी अजय उर्फ सोनू पुत्र उपेंद्र प्रसाद एक प्राइवेट एजेंसी में मैनेजर के पद पर काम करता था । बीते देर शाम को वह एजेंसी से छूटने के बाद घर जा रहा था बताया जा रहा है कि सोनू के घर के कुछ दूर पहले ही कुछ लोग उसे रोक कर कुछ बात करने के बाद सोनू के साथ चौराहे पर गए,वहां से वापस आने के बाद गांव के पास ही सोनू रुक गया, इसी बीच कुछ लोगों ने उस पर लाठी डंडों से वार कर दिया तभी किसी ने जाकर सोनू के घर सूचना दिया कि सोनू को गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिए हैं ।

●यह सुनते ही परिजन भाग कर आए तो देखा कि सोनू घायल अवस्था में पड़ा हुआ है मौके से सभी लोग फरार है। परिजन सोनू को लेकर मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचे जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई घटना की सूचना पाते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई वहीं सोनू के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जा रहा है कि एक वर्ष पुराने विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस कुछ लोगों की हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

09/09/2023

◆हर घर जल योजना के अंतर्गत, मनमौजी ग्राम सभा मे बिछा दिया गया पाइप लाइन-।

◆लाखो रुपए की लागत से ग्राम सभा गम्भीरपुर मे नई बनी सड़क को तोड़ते हुए गायब हो गए जेटवर्क कंपनी के कर्मचारी-।

◆ना टँकी बना ना ही कनेक्ट हुआ पाइप, मगर गाँव मे घर घर पानी की सप्लाई देने के नाम पर हुआ गड़बड़ी।

#देवरिया

◆"मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अमृत कलश म...
08/09/2023

◆"मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अमृत कलश में मिट्टी दान किया।

◆तो वही देवभूमि देवरिया से सांसद रमापति राम त्रिपाठी जी, सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी जी, बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका जी ने देवभूमि देवरिया की मिट्टी अमृत कलश में लिया,

◆यह मिट्टी देश की राजधानी, दिल्ली में बन रहे अमृत वाटिका में उपयोग होगी।

UPGovt #लखनऊ

◆7 सितम्बर 2023 को जांच रिपोर्ट सौपेंगी मेडिकल कॉलेज देवरिया की कमेटी-। ◆बिना शासनादेश डा पुनम बाला को गौरीबाजार PHC से ...
06/09/2023

◆7 सितम्बर 2023 को जांच रिपोर्ट सौपेंगी मेडिकल कॉलेज देवरिया की कमेटी-।

◆बिना शासनादेश डा पुनम बाला को गौरीबाजार PHC से देवरिया पीपी सेंटर अटैच कर दिए CMO डा राजेश झाँ........!

◆डा. पुनम बाला जो डा. राजेश बरनवाल (प्रधानाचार्य) की पत्नी है इसी लिए सब नियम ताख पर रखते हुए, शासन के मंशा के विपरीत देवरिया पीपी सेंटर से अटैच कर दिए cmo डा. राजेश झाँ, जबकी डा. पुनम बाला की सैलरी गौरीबाजार PHC से बनाता है, और देवरिया के पीपी सेंटर में कार्यरत है मैडम, यु कहा जाए तो यह कहावत भी सटीक बैठता है की, जिसकी लाठी उसकी भैस----?

◆मानवता हुआ शर्मसार तो उठने लगा सवाल, बैठ गया जांच कमेटी,

◆पूरा मामला 29, 30 अगस्त का है, जहां महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल के अधीन पीपी सेंटर में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही से पहले गर्भवती महिला के पेट मे बच्चे की मौत हुई फिर माँ की, फिर दो बार दिखा दिया गया मृत्यु, जब मामला प्रकाश में आया तो उ. प्र. सरकार के स्वास्थ्य मंन्त्री बृजेश पाठक ने प्रकरण में जांच का आदेश दे दिया, आदेश आते ही स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई और तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश बरनवाल ने अपने ही पत्नी यानी पीपी सेंटर की लापरवाही पर 3 सदस्यों की टीम गठित कर दिया जिसमें मेडिकल कॉलेज के डा. एच. के . मिश्रा, डा. बबिता कपूर, डा. संजय चंद्र, शामिल हैं, और इस मामले का जांच करते हुए कल 7 सितम्बर को रिपोर्ट सौपेंगे !

◆मगर अब सवाल यह कि यह जांच कमेटी किसके प्रति जांच कर रही है,

👉01-पीपी सेंटर- डा. पुनम बाला पत्नी राजेश बरनवाल(प्रधानाचार्य),

👉02-ओपीडी मेडिकल कालेज -डा. शिप्रा पांडेय,

👉03- सामूहिक इमरजेंसी - डा. विजय गुप्ता।

 #देवरिया। ◆पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत थाना कोतवाली व तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत किया गय...
06/09/2023

#देवरिया।
◆पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत थाना कोतवाली व तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत किया गया पैदल गस्त।

आज दिनांक 06.09.2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष कोतवाली मय पुलिस टीम के साथ सुभाष चैक से बाजारों/सर्राफा मार्केट में पैदल गस्त करते हुए नगर पालिका में श्री कृष्ण जी के लगे पण्डाल पर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों का निरीक्षण करते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों एवं दायित्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिये गये इसी क्रम में थाना तरकुलवा थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों/बाजारों में मय प्रभारी निरीक्षक थाना तरकुलवा पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त करते हुए श्री कृष्ण जी के पण्डालों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल का निरीक्षण करते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिये गये।

06/09/2023

#देवरिया।
◆पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत थाना कोतवाली व तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत किया गया पैदल गस्त।

आज दिनांक 06.09.2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष कोतवाली मय पुलिस टीम के साथ सुभाष चैक से बाजारों/सर्राफा मार्केट में पैदल गस्त करते हुए नगर पालिका में श्री कृष्ण जी के लगे पण्डाल पर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों का निरीक्षण करते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों एवं दायित्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिये गये इसी क्रम में थाना तरकुलवा थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों/बाजारों में मय प्रभारी निरीक्षक थाना तरकुलवा पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त करते हुए श्री कृष्ण जी के पण्डालों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल का निरीक्षण करते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिये गये।

मुख माखन लिपटा दिखे,गोपी पकड़े कान।बाल रूप में सज रहे, कैसे श्री भगवान।। आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभक...
06/09/2023

मुख माखन लिपटा दिखे,गोपी पकड़े कान।
बाल रूप में सज रहे, कैसे श्री भगवान।।

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

#जन्माष्टमी

Address

Deoria

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गांव की बात posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Deoria

Show All