R Soni News

R Soni News R Soni News
(83)

11/12/2023

JNU मे नये नियम कैम्पस मे धरणा देने पर बीस हजार तो देश विरोधी नारे लगाने पर 10 हजार फाइन

11/12/2023

इनकम टैक्स की रेड में कांग्रेस सांसद के घर से मिले 300 करोड रुपए के विरोध में दक्षिणी दिल्ली संसद के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

11/12/2023

विधायक व दिल्ली विधानसभा मुख्य सचेतक- प्रतिपक्ष अजय महावर ने नयागांव उस्मानपुर में अनेक गलियों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

11/12/2023

राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज करी जा रही है और ठंड ने पूरी तरीके से दस्तक दे दी है दिल्ली में

11/12/2023

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का हुआ एलान मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री

11/12/2023

कांग्रेस के 300 करोड़ के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

11/12/2023

कांग्रेस के भ्रष्टाचार के विरोध में महरौली में धरना प्रदर्शन

श्रीदेवी को समर्पित होगा 9वां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव              नौवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल...
10/12/2023

श्रीदेवी को समर्पित होगा 9वां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव


नौवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन 16 दिसम्बर को भव्यता के साथ होगा। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस आठ दिवसीय समारोह को इस बार दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी को समर्पित किया गया है। संयोजक प्रयास प्रोडक्शन के निदेशक राजा बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन श्रीदेवी के पति बोनी कपूर सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य भी हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त महोत्सव में देश विदेश की फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा। इसके लिए हमेशा की तरह टपरा टाकीजें भी तैयार की गईं हैं जो महोत्सव में देश विदेश के कलाकारों और निर्माताओं - निर्देशकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनती हैं। राजा ने बताया कि श्रीदेवी ने अपने अभिनय से दुनिया भर में भारतीय फिल्मों को पहचान और ख्याति दिलाई। उन्होंने अभिनय के नए आयाम भारतीय फ़िल्म जगत में स्थापित किये। उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ आदि की सैकड़ों फिल्मों में काम किया। 4 साल की उम्र से अभिनय कर रही श्रीदेवी को श्रद्धांजलि स्वरुप यह महोत्सव समर्पित किया गया है। भारत सरकार उन्हें पदमश्री से भी सम्मानित कर चुकी है। महोत्सव में गदर 2 फेम मनीष बाधवा, असरानी, गुलशन ग्रोवर, हरीश भिमानी, अली खान, पंकज धीर जैसे ख्यात अभिनेता भी आ रहे हैं। फिल्मोत्सव में केंद्रीय मंत्रियों कौशल किशोर और फगगन सिंह कुलस्ते के आने की स्वीकृति मिल चुकी हैं और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पहले या अंतिम दिन यहां आएंगे। उनके विस्तृत कार्यक्रम की अभी प्रतीक्षा है। महोत्सव के आयोजन में सुष्मिता मुकर्जी बुंदेला, निर्देशक राम बुंदेला, अभिनेता व प्रोडक्शन से जुड़े जगमोहन जोशी, राकेश साहू आदि कलाकार भी विशिष्ट सहयोगियों में हैं।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर चंडीगढ़ से गिरफ़्तार किए गए              ADG दिनेश एमएन और जयपुर कमिश्नर ब...
10/12/2023

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर चंडीगढ़ से गिरफ़्तार किए गए


ADG दिनेश एमएन और जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज के नेतृत्व में राजस्थान SIT और दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने साझा अभियान में गिरफ़्तारी की।
टीम हत्यारे रोहित राठौर और नितिन फ़ौजी और उनका सहयोगी उधम को लेकर रवाना हो चुकी है।

09/12/2023

सालों से रुके राम मंदिर सड़क निर्माण का कार्य महरौली के विधायक नरेश यादव के द्वारा शुरू कराया गया

09/12/2023

भाटी माइंस के जंगलो मे मिला नाबालिग की ला*श,शरीर पर कई जगह चोट के निशान,परिवार का मर्डर का आरोप

बीएसपी ने अपने सांसद  दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया है
09/12/2023

बीएसपी ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया है

भाटी माईनस के जंगल में नाबालिक लड़के की मिली लाश,दोस्तों ने गुरुग्राम से लाकर दिल्ली में की हत्या
09/12/2023

भाटी माईनस के जंगल में नाबालिक लड़के की मिली लाश,दोस्तों ने गुरुग्राम से लाकर दिल्ली में की हत्या

थाना आदर्श नगर में तैनात कांस्टेबल भूपेंद्र रेड के दौरान घायल, लूट और छीना झपटी के कई मामले में लिप्त अजय उर्फ गंजा ने च...
09/12/2023

थाना आदर्श नगर में तैनात कांस्टेबल भूपेंद्र रेड के दौरान घायल, लूट और छीना झपटी के कई मामले में लिप्त अजय उर्फ गंजा ने चाकू से किया वार। घायल भूपेंद्र का इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है।

09/12/2023

वसंत कुंज में मुठभेड़ के बाद कुख्यात लारेंस बिश्नोई गिरोह के दो शूटरों को दबोचा

09/12/2023

दिल्ली ब्रेकिंग

दिल्ली के वसंतकुंज के पास के इलाके में लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़

दोनों तरफ से गोलियां चली

एनकाउंटर में लॉरेंस गैंग के दो शूटरों को पकड़ा

09/12/2023

मां ने बेटे की हत्या की जताई अशंका, 9 महीने बाद हुई खुदाई में नही मिला युवक का शव

तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय जी* ने मुखर्जी नगर वार्ड के वेस्ट परमानंद कॉलोनी में किया "मैं भी केजरीवाल"* कैम्पेन      ...
08/12/2023

तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय जी* ने मुखर्जी नगर वार्ड के वेस्ट परमानंद कॉलोनी में किया "मैं भी केजरीवाल"* कैम्पेन


इस अवसर पर तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय जी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में डोर टू डोर कैम्पेन करते हुए घर-घर जाकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि दिल्ली की जनता का एक ही स्वर में कहना है कि वह अपने चहेते मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ खड़ी है।केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने जिस तरह दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने और उनकी भलाई के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे अच्छे कामों में हर बार रोड़ा अटकाते हुए अपना तानाशाही रवैया अपनाया है इसका जल्द ही अंत होगा।

विधायक दिलीप पाण्डेय जी ने कहा कि जनता एकजुट है और उसे अपने चहेते मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी पर पूरा भरोसा है। दिल्ली की जनता का कहना है कि अब चाहे जो भी हो, लेकिन दिल्ली की सरकार दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल ही चलाएंगे, फिर वो चाहे जेल से ही क्यों ना हो।

इस मौके पर विधायक श्री दिलीप पाण्डेय जी सहित संगठन के सभी साथी कार्यकर्ताओं ने "मैं भी केजरीवाल" अभियान को सफलता के नए ऊचाईयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। जिस तरह से इस कैम्पेन में दिल्ली के लोगों ने अपनी राय बताई उसे देखकर लगता है कि यह अभियान दिल्ली की जनता का अपने मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के लिए प्यार और विश्वास को दिखाता है, दिल्ली के बेटे के लिए उनके समर्पण को दिखाता है।

नहीं रहे जूनियर महमूद, पेट के कैंसर से जंग के बाद दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री में शोक              जूनियर महमू...
08/12/2023

नहीं रहे जूनियर महमूद, पेट के कैंसर से जंग के बाद दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री में शोक


जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर में 7 अलग-अलग भाषाओं की 265 फिल्मों में काम किया है. जूनियर महमूद ने 9 साल की उम्र बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1966 में आई 'मोहब्बत जिंदगी है' से की थी।

08/12/2023

लॉरेंस बिश्नोई - गोल्डी बराड़ गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार,शराब व्यापारी के घर की थी कई राउंड फायरिंग

08/12/2023

फुटपाथ पर जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार होण्डा सीटी ने रौं*दा औऱ
6 दिन बाद पुलिस ने 150 सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी औऱ कार को पकड़ा

चाहे कितनी भी बाधाएँ आ जाए लेकिन जबतक अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री है वो दिल्ली की जनता के काम रुकने नहीं दे...
07/12/2023

चाहे कितनी भी बाधाएँ आ जाए लेकिन जबतक अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री है वो दिल्ली की जनता के काम रुकने नहीं देंगे

सीवर शिकायतों के मद्देनज़र निरीक्षण की श्रृंखला को जारी रखते हुए जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को अशोक विहार के जे.जे.कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों में जाकर निरीक्षण किया और गलियों में सीवर का बहता पानी देख अधिकारियों को फटकार लगाई। सीवर की बदहाल स्थिति देख यहाँ जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कई, अधिकारी ज़िम्मेदारी के साथ अपना काम करें वर्ना कड़े परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

बता दें कि, यहाँ लोगों से लगातार सीवर की शिकायतें मिल रही थी उसके बावजूद अधिकारियों द्वारा उसके समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था।

ऐसे में जल मंत्री ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर समस्या का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान लोगों ने जल मंत्री से साझा करते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से सीवर की समस्या है। महीनों से सीवर लाइनें साफ़ नहीं हुई है, इस कारण सीवर का पानी गलियों में बह रहा है।

इस बाबत उन्होंने जल बोर्ड को इस समस्या से अवगत करवाया, बार बार शिकायतें भेजी लेकिन उसके बावजूद सीवर समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और अधिकारी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है।

जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने लापरवाही की कोई जगह नहीं है। अधिकारियों को हमेशा जनता के प्रति जबाबदेह होना चाहिए अगर कोई भी अधिकारी इसमें लापरवाही दिखाते है तो अपने ख़िलाफ़ कड़े एक्शन के लिये तैयार रहे। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में सीवर की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिये।

औचक निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि कई गलियों में सीवर का पानी सीवर के बाहर बह रहा है, इससे लोगों को काफ़ी परेशानियों हो रही है और गालियाँ भी क्षतिग्रस्त हो रही है।

गली में सीवर के बहते पानी को देखकर जल मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में ऐसी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है और अधिकारी समस्या को दूर करने के लिए तुरंत काम शुरू करवाए।

निरीक्षण के दौरान लॉग बुक चेक करने पर जल मंत्री ने पाया कि मशीनों के मौजूद होने के बावजूद सीवर सफ़ाई नहीं की जा रही है। ऐसे में जल मंत्री ने कहा कि, मशीनें मौजूद होने के बावजूद सीवर की सफ़ाई नहीं हो रही है और जनता परेशान है। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि, सीवर की सफ़ाई के मामले ऐसी लापरवाही क्यों की जा रही है?

जल मंत्री ने कहा कि, जल बोर्ड का काम लोगों को साफ़ पानी और बेहतर सीवर व्यवस्था मुहैया करवाना है। और अगर अधिकारी जनता के प्रति अपनी ये ज़िम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो नौकरी छोड़ दे। केजरीवाल सरकार में जनता के प्रति ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों की कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि, सभी संबंधित अधिकारी रोज़ाना ग्राउंड विजिट करें, समस्याओं की चेकलिस्ट बनाए और अशोक विहार जे.जे.कॉलोनी के हर ब्लॉक में मशीनें लगवाकर सभी सीवर लाइनों को तुरंत साफ़ करवाने का काम करे।

जल मंत्री आतिशी ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि, चाहे कितनी भी बाधाएँ आ जाए लेकिन जबतक श्री अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री है वो दिल्ली की जनता के काम रुकने नहीं देंगे।

07/12/2023

BJP एमसीडी पार्षद 7 दिसंबर को MCD के इतिहास में काले दिन के रूप में चिह्नित करते हुए सिविक सेंटर में धरने पर बैठे

07/12/2023

दिल्ली के महिला अपराध में अव्वल होने की NCRB की ताजा रिपोर्ट से दिल्लीवासी होने के नाते हमारा सिर शर्म से झुक गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (VBSY) के लाभार्थियों से बा...
07/12/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (VBSY) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पहुंचे
07/12/2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पहुंचे

07/12/2023

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल अपने 11वें संस्करण के साथ लौट आया है: 3 दिनों का पाक आनंद, सांस्कृतिक संलयन और बातचीत

07/12/2023

मोदी शासन के 10 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर छात्र-युवा समुदाय ने सरकार से पूछे 10 सवाल

सरस फूड फेस्टिवल में प्रबंधन और साफ-सफाई पर भी दिया जा रहा ध्यानसरस फूड फेस्टिवल में जहां स्वाद और संस्कृति का संगम देखन...
07/12/2023

सरस फूड फेस्टिवल में प्रबंधन और साफ-सफाई पर भी दिया जा रहा ध्यान

सरस फूड फेस्टिवल में जहां स्वाद और संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है वहीं, इन सभी को संगठित तरीके से बनाए रखने के लिए यहां प्रबंधन पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। फेस्टिवल में किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए अग्निशमन का व्यवस्था चौबीसों घंटों के लिए किया गया है। साथ ही यहां आप को हमेशा के लिए एम्बुलेंश की भी व्यवस्था की गई है। इसेक साथ ही यहां पर फर्स्ट एड के लिए मेडिकल रुम भी बनाया गया है। जगह जगह सीसीटीवी लगवाया गया है साथ ही इन कैमरों को मॉनिटर करने के लिए मॉनिटर रूम भी बनाया गया है। ताकि किसी भी असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए समय पर एक्शन लिया जा सके।

इसके साथ ही यहां पर जगह जगह वॉश बेसिन का भी व्यवस्था किया गया है। साथ ही जगह जगह पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, फेस्टिवल में हाइजीन व साफ सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। इन सभी को मॉनिटर करने के लिए सभी उपरोक्त सभी के अलग अलग टीम बनाए गए हैं। साथ ही समय समय पर अग्निशमन के लिए मॉक ड्रील भी किए जा रहे है।

इस मौके पर मेले में मौजूद सीएल कटारिया ने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) द्वारा किया जा रहा है इस फेस्टिवल में राजधानी के लोगों को भारतीय सांस्कृतिक खान पान की झलक दिल्ली के हृदय कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में दिखाई दे रही है। सरस फूड फेस्टिवल के तहत दिल्ली और समीपवर्ती राज्यों के लोग 21 राज्यों की संस्कृति और स्वाद के संगम के संगम से न केवल रूबरू हो रहे हैं बल्कि इन राज्यों के सामाजिक ताने बाने के बारे में भी जान रही हैं साथ ही वहां की प्रसिद्ध व्यंजनों से परिचित हो रही हैं और उसका स्वाद भी चख रही हैं। यह राजधानी का एक लोकप्रिय उत्सव है जिसमें न केवल दिल्ली बल्कि दिल्ली के बाहर के लोग भी विभिन्न राज्यों के व्यंजन चखने और उसे कैसे बनाते हैं यह जानने के लिए आते हैं।


यह फेस्टिवल 1 दिसंबर 2023 से 17 दिसंबर 2023 तक नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित हैंडीक्राफ्ट भवन पर किया जा रहा है। जिसमें देश भर के 21 राज्यों की क़रीब 150 महिला उद्यमी व स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भाग ले रही हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित देश भर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं को न केवल ग्रामीण उत्पाद बनाने में कुशलता हासिल है बल्कि विभिन्न राज्यों के परंपरागत पकवान बनाने में उनको दक्षता और महारथ हासिल है। ये महिलाएं और उनके साथ अपने कार्य क्षेत्र में दक्ष लोग यहां अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं।

आज विकेंड होने के कारण लगभग सभी स्टॉलों पर लोगों की भीड़ लगी रही, इसमें राजस्थान की कैर सांगरी, गट्टे की सब्ज़ी, बाजरे की रोटी, बंगाल की हिलसा, फ़िश करी , तेलंगाना का चिकन , केरल की मालाबार बिरयानी, बिहार का लिट्टी चोखा , पंजाब का सरसों का साग और मक्के की रोटी सहित अन्य राज्यों के बेहतरीन स्वादिष्ट पकवानों का लोगों ने लुत्फ उठाया।

*खास हैं राज्यों के खानें*

राजस्थान- दाल बाटी चूरमा,प्याज कचौरी, दाल कचौरी

हरियाणा- राजमा चावल, बाजरे की खिचड़ी, कढ़ी चावल

तेलंगाना-हैदराबाद दम बिरयानी, कबाब

ओडिसा- मुगलई चिकन, तंदूरी चिकन, रस मलाई

अरुणाचल प्रदेश-स्पेशल बैंबू राइस, चाऊमीन, बैंबू चिकन

महाराष्ट्र- पुरन पूरी, वड़ा पाव, मिसल पाव, गावरन चिकन, भाकरी

केरल-- मालाबार स्नैक, उतपम, कप्पा फिश कढी, नन्नारी शबरत, वनासुंदरी हर्बल चाय, हनी ग्रैप जूस, फ्रेश फ्रूट जूस, लेमनएड्स

उत्तर प्रदेश--पराठा, रोल्स, कबाब।

असम- मशरूम मोमोज, स्टिकी स्ट्रीम राइस एंड मशरूम कढ़ी, स्टिकी राइस खीर

पंजाब-- सरसो का साग और मक्के की रोटी, छोले भटूरे, राम लड्डू, दाल मखनी और मक्के की रोटी

अरुणाचल प्रदेश--पाथेरकुलू, तंदूरी चिकन, आंध्रा चिकन, दम बिरयानी

गुजरात---ढोकला, दाल

उत्तराखंड--झंगर खीर, पिज्जा


*महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाला है यह उत्सव*

यह सरस फूड फेस्टिवल महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है जो देश की राजधानी का हृदय कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में आयोजित हो रहा है। इसका उद्देश्य न केवल देश की खाद्य संस्कृति से लोगों को परिचित कराना है बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित करना भी है। मंत्रालय द्वारा यह प्रयास वृहद स्तर पर आयोजित होता है।


*मुफ्त है प्रवेश*

सरस फूड फेस्टिवल में आने वालों के लिए किसी तरह का टिकट नहीं है। यह उत्सव सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इसमें लोग अपने परिवार के साथ आ सकते हैं।

07/12/2023

घर के बाहर खड़ी साईकिल को रात के वक्त चोर चोरी कर कर हुए फरार चोरी की वारदात CCTV में कैद

गाजियाबाद पुलिस ने 18 नवंबर को मिले अज्ञात शव का खुलासा किया है। गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में यह शव मिला था...
07/12/2023

गाजियाबाद पुलिस ने 18 नवंबर को मिले अज्ञात शव का खुलासा किया है। गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में यह शव मिला था। इस शव की पहचान पंकज उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई थी।

पुलिस ने जब इसका पोस्टमार्टम करवाया तो इसमें सिर में चोट के चलते मौत का पता चला था।

मृतक की मां से पूछताछ में पुलिस को पता चल था कि पंकज शादी में वेटर का काम करता था। इसके बाद पुलिस ने जब और जांच की तो पता चला कि जिस दिन इसकी मौत हुई उसे दिन पंकज सीजीएस वाटिका पुस्ता रोड पर वेटर का काम कर रहा था। पंकज की 17 नवंबर को झूठी ट्रे ले जाते हुए एक मेहमान से टच हो गई थी। जिसके बाद विवाद हो गया था। सीजीएस वाटिका के पार्टनर मनोज गुप्ता ने पंकज के साथ इस मामले को लेकर मारपीट की थी। जिसमें पंकज के सिर पर गंभीर चोट आई थी। मौके पर ही पंकज की मौत हो गयी थी।

इसके बाद मनोज गुप्ता ने अपने दो कर्मचारी अमित और एक नाबालिक को फोन करके वहां बुलाया और पंकज की मौत होने के चलते उसका शव को गढ़ी कटिया के जंगलों में फेंक दिया था।

इस मामले में पुलिस ने अब मनोज गुप्ता अमित और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।

07/12/2023

विधायक व दिल्ली विधानसभा मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष अजय महावर ने यमुना विहार में शहीद भगतसिंह पार्क के जीर्णोद्धार के कार्य का किया शिलान्यस

06/12/2023

जूनियर बॉक्सिंग शिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्राची टोकस का मुनिरका में हुआ जोरदार स्वागत

06/12/2023

अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रेलवे विभाग ने भी कमर कस ली

06/12/2023

मैं भी केजरीवाल की टोपी पहनकर इलाके में निकले विधायक सोमनाथ भारती

06/12/2023

लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने वाली महिलाओं को मिली अब धुएं से राहत उज्जवला गैस योजना के तहत फ्री में मिले सिलेंडर

06/12/2023

राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी,

06/12/2023

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

05/12/2023

आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R Soni News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to R Soni News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Delhi

Show All