Palamu update

Palamu update "Welcome to my page, where I share cricket-related news, updates, and engaging videos. join https://youtube.com/channel/UCGjACsFYhX7wO_1n1fkAzgw

30/10/2024

दीपावली से पहले डालटनगंज का नजारा ❤️

सन 2010,,,जब सचिन 36 साल के थे....इस साल 36 साल के सचिन ने टेस्ट मैचों में एक साल में 1500 रन से ज्यादा बनाए 78 की एवरेज...
30/10/2024

सन 2010,,,जब सचिन 36 साल के थे....

इस साल 36 साल के सचिन ने टेस्ट मैचों में एक साल में 1500 रन से ज्यादा बनाए 78 की एवरेज से...इसी साल 36 साल के सचिन ने वन डे क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक जड़ा था ...जोकि उस समय की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया गया था...

इसी साल 36 साल के सचिन ने आईपीएल के एक सत्र में 618 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था,,,जोकि अगले कई सालों तक उनके ही नाम रहा ओर वह ऑरेंज कैप प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय बने थे...

जबकि सचिन अपने कैरियर के पीक पर टेनिस एल्बो जैसी घातक बीमारी से त्रस्त रहे ,,,जिससे उनका काफी समय खराब हुआ और उनके खेल के तरीके में बदलाव हुआ,,,,शायद उस समस्या से निकल कर फिर से क्रिकेट पर राज करने का माद्दा भी सिर्फ सचिन में ही था वरना कैरियर खत्म हो गया होता,,,,

और इसी सचिन ने तब से बीस साल पहले 16 वर्ष की आयु में पाकिस्तान में जाकर उनके और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाने वाले अब्दुल कादिर की धुनाई की थी,,,,

सचिन जैसे 16 में थे वैसे ही 36 में थे,,,,

सचिन यूं ही क्रिकेट का भगवान नहीं बने हैं,,,,

अपने स्कूल के लिए स्वेटर कैप मफलर ट्रैकसूट हुड्डी टीशर्ट ट्राउजर बेल्ट टाई बनवाने के लिए संपर्क करें पांकी रोड रेडमा डाल...
25/10/2024

अपने स्कूल के लिए स्वेटर कैप मफलर ट्रैकसूट हुड्डी टीशर्ट ट्राउजर बेल्ट टाई बनवाने के लिए संपर्क करें

पांकी रोड रेडमा डालटनगंज पलामू
096082 04052

25/10/2024

कुशवाहा बिनोद सिन्हा के नामांकन सभा से लाइव

24/10/2024

*कांग्रेस ने जारी किया टिकट। डालटनगंज से केएन त्रिपाठी, पांकी से लाल सूरज और छतरपुर से राधा कृष्ण किशोर।*

15/10/2024

*ब्रेकिंग*

झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर , मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर किया घोषणा .....

झारखंड में 2 चरण में होगा चुनाव ...

1st -13 नवंबर
2nd - 20 नवंबर

वोट की गिनती :- 23 नवंबर

टोटल डिस्ट्रिक्ट -24 ,
कुल -81 विधानसभा ,
बहुमत के लिए 42 सीट

टोटल - 2 .60 करोड़ वोटर

पुरुष - 1.31 करोड़ मददाता
महिला - 1.29 करोड़ मददाता

कुल 29,562 बूथ पर पड़ेंगे वोट

वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोटर अपने बूथ न. और बूथ संख्या देख सकते है

*Big BREAKING**आज दोपहर 3.30बजे होगी झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा, घोषणा के साथ ही लागू हो जायेगा आदर्श आचार संहिता, च...
15/10/2024

*Big BREAKING*

*आज दोपहर 3.30बजे होगी झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा, घोषणा के साथ ही लागू हो जायेगा आदर्श आचार संहिता, चुनाव आयोग ने जारी किया पत्र*

हार-जीत तो खेल का हिस्सा है और हार उसी की होती है जो मैदान में उतरता है। कहा भी गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नह...
15/10/2024

हार-जीत तो खेल का हिस्सा है और हार उसी की होती है जो मैदान में उतरता है। कहा भी गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती और लहरों से डरकर नैया कभी पार नही होती। आधिकारिक तौर पर भारतीय महिला टीम आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के सेमीफाइनल की दौङ से अब बाहर हो चुकी है और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल पहुंच गयी है। आज पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन बनाने थे लेकिन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को महज 56 रनों पर आलआउट करके 54 रनों से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी है।

सोचिए अगर भारतीय महिला टीम कल आस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ मुकाबला जीत भी गयी होती तो क्या ये पाकिस्तान महिला टीम भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल जाने देती? आज यही पाकिस्तान महिला टीम जो 56 रन पर आलआउट हुई है अगर भारतीय महिला टीम कल का मुकाबला जीती होती तो यकीनन 26 रन पर ही आलआउट होकर न्यूजीलैंड महिला टीम के रास्ते खोल देती लेकिन भारतीय टीम को सेमीफाइनल नही जाने देती। इनका बस एक ही मकसद है हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे। आपको क्या लगता है?

*पंचायत स्वराज समिति का गठन ही एक मात्र विकल्प है जनता के पास* कुशवाहा बिनोद सिन्हा मेदनीनगर: आज लेस्लीगंज के डबरा पंचाय...
14/10/2024

*पंचायत स्वराज समिति का गठन ही एक मात्र विकल्प है जनता के पास* कुशवाहा बिनोद सिन्हा

मेदनीनगर: आज लेस्लीगंज के डबरा पंचायत में एक ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें युवा समाजसेवी एवं पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रबल विधायक प्रत्याशी कुशवाहा बिनोद सिन्हा जी की गरिमामयी उपस्थिति ने सभा को विशेष बना दिया। *पंचायत स्वराज समिति* द्वारा आयोजित इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पंचायत के स्थानीय निवासी उमड़े, जिन्होंने अपनी उत्सुकता और उम्मीदों के साथ अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को साझा किया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भावी विधायक प्रत्याशी बिनोद सिन्हा ने जनसमस्याओं को गहरी संवेदनशीलता के साथ सुना और उनकी त्वरित समाधान की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने न केवल समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, बल्कि पंचायत के समग्र विकास को लेकर एक दूरदर्शी योजना पर भी चर्चा की।
सिन्हा जी ने अपने संबोधन में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य केवल समस्याओं का समाधान करना नहीं है, बल्कि पंचायत को एक आदर्श और विकसित क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है, जिससे हर नागरिक गर्व महसूस कर सके। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता ने उप

पांकी विधानसभा के पांकी स्थित रामजानकी मंदिर के पवित्र प्रांगण में विजयादशमी के शुभ अवसर पर पांकी विधानसभा प्रत्याशी कुश...
13/10/2024

पांकी विधानसभा के पांकी स्थित रामजानकी मंदिर के पवित्र प्रांगण में विजयादशमी के शुभ अवसर पर पांकी विधानसभा प्रत्याशी कुशवाहा बिनोद सिन्हा ने उपस्थित श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को चुनरी भेंट कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा में भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में अद्भुत उत्साह और धार्मिक वातावरण का संचार हुआ। यात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को समीप से देखा और समझा। इस अवसर पर उन्होंने माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना कर पांकी विधानसभा क्षेत्र के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मौके पर पत्रकार साथी व्यवसाय जनसमूह साथी,जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
#जयमातादी #पांकी

पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी और भावी विधायक प्रत्याशी, कुशवाहा बिनोद सिन्हा जी ने सामाजिक जिम्मेदा...
13/10/2024

पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी और भावी विधायक प्रत्याशी, कुशवाहा बिनोद सिन्हा जी ने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए धूब पंचायत के बरवइया गांव के निवासी, कईल भुइया के पुत्र कनेल भुइया की बीमारी के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के उपरांत उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस सहायता के माध्यम से उन्होंने पीड़ित परिवार को संबल प्रदान किया, साथ ही समाज के प्रति अपनी सेवा भाव और संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी इस सहानुभूतिपूर्ण पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है, जो उन्हें एक जनप्रिय नेता के रूप में और भी मजबूत करती है। MLA Alok Chaurasiya Aruna Shankar Bhanu Pratap Shahi Alok Chourasiya fans Palamu update

कभी-कभी मन में विचार आता है कि सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन पूरे बीस ओवर खेल गये होते तो बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20...
12/10/2024

कभी-कभी मन में विचार आता है कि सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन पूरे बीस ओवर खेल गये होते तो बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20आई मैच में स्कोर कितना होता? ऐसी तबाही वाली बल्लेबाजी तो आईपीएल में भी नही हुई होगी जो भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने की है। भारतीय टीम का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट खोकर 297 रन हो चुका था और ऐसा लग रहा है जैसे कोई वनडे मैच का स्कोर हो यह।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20आई मैच में सबसे पहले आक्रमण की शुरुआत संजू सैमसन ने की फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन तरीके से संजू सैमसन का साथ दिया और न केवल साथ दिया बल्कि तूफानी बल्लेबाजी भी की। संजू सैमसन ने अपने टी20आई कैरियर का पहला शतक तूफानी अंदाज में महज 40 गेंद पर पूरा किया और अंततः 47 गेंद फर 111 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

इधर संजू सैमसन तबाही मचा रहे थे और रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के जङ दिए तो उनको अगले ओवर में भी एक और छक्का जङने का प्रयास करना चाहिए था जिससे वह भी लगातार 6 छक्के जङने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाते लेकिन शायद संजू को यह ध्यान ही नही था और उन्होंने छक्का जङने का प्रयास ही नही किया। खैर 6 छक्के भले न जङ पाएं हों संजू लेकिन जो शतक जङा है वह उनके टी20आई कैरियर को एक नयी दिशा जरूर देगा।

इधर संजू शतक लगाए तो उधर कप्तान सूर्या साहब भी तूफानी अर्द्धशतकीय पारी खेले और 35 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की सहायता से 75 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि सूर्यकुमार यादव तो शतक से चूक गये लेकिन फिर जो बल्लेबाज आए वह छा गये। नम्बर चार पर इस बार नीतीश रेड्डी की जगह रेयान पराग आए और 13 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्का जङते हुए तूफानी 34 रन जङ दिए। अब एवरग्रीन हार्दिक पांड्या कहां पीछे रहने वाले थे वह भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने लगे 18 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की सहायता से 47 रन ठोंक दिए। रिंकू सिंह भी आए लेकिन उनके लिए तो शायद गेंद ही बहुत कम मिली और वह केवल एक छक्का ही जङे वह भी पारी की आखिरी गेंद पर।

इस मैच की हाईलाईट जो भी देखेगा उसे भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखने का जो मजा मिलेगा वह शायद ही किसी और टी20आई में देखने को मिलेगा। यह एक ऐसा टी20आई मैच है जिसमें चार-चार बल्लेबाजों ने तूफान मचाया है। पावरप्ले से लेकर पूरे 20 ओवर की भारतीय बल्लेबाजी देखने लायक है। कोई भी ऐसा बल्लेबाज नजर नही आएगा जो अपने शतक या अर्द्धशतक के लिए क्रीज पर खङा नजर आ रहा हो। सबका एक ही मकसद था कुटाई और कुटाई।

जस्टिस फार संजू सैमसन करने वालों का मिशन सफल हो गया है। लगातार फ्लाॅप होने के चलते पिछले कुछ दिनों से वे लोग जो संजू सैम...
12/10/2024

जस्टिस फार संजू सैमसन करने वालों का मिशन सफल हो गया है। लगातार फ्लाॅप होने के चलते पिछले कुछ दिनों से वे लोग जो संजू सैमसन को लगातार मौका देने की मांग लगातार करते रहे थे वे भी निराश हो चुके थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और सिरीज के आखिरी टी20आई मैच में संजू सैमसन ने अपने उन फैन्स को गदगद कर दिया जो उनके लिए लगातार आवाज उठाते रहे थे। संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के जङकर अपनी गुस्सा जाहिर की।

संजू सैमसन की बल्लेबाजक देखकर ऐसे लग रहा था जैसे कोई सुई में धागा पिरो रहा था। महज 40 गेंद पर संजू सैमसन ने तूफानी शतक जङ दिया है। संजू सैमसन का यह पहला टी20आई शतक है। जब लग रहा था कि संजू के टी20आई कैरियर का द इंड हो चुका है तो उसी वक्त संजू सैमसन ने ऐसा तांडव किया कि लोग आजीवन याद रहेंगे।

वक्त की एक खासियत जो होती है कि वह बदलता जरूर है वह संज सैमसन की इस पारी से भी साबित होता है। संजू सैमसन की इस सफलता का श्रेय कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी जाता है जिन्होंने उनके पिछले तीन चार टी20आई फेलियर के बावजूद उनपर भरोसा दिखाया और तीसरे टी20आई मैच में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। शायद यह टी20आई में तीसरा सबसे तेज शतक है जो संजू सैमसन ने जङा है। बधाई हो! संजू और बधाई हो कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की शानदार जोङी का जिन्होंने ऐसे कोहिनूर हीरे को परखा।

अब इंग्लैंड की खैर नही क्योंकि दूसरे व तीसरे टेस्ट मैच के लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नयी चयनसमिति का गठन कर दिया ...
11/10/2024

अब इंग्लैंड की खैर नही क्योंकि दूसरे व तीसरे टेस्ट मैच के लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नयी चयनसमिति का गठन कर दिया है जो नयी टीम चुन सकती है। ये चयन समिति इतनी खौफनाक है कि इंग्लैंड का मैनेजमेंट तो पाकिस्तान की नयी टीम की बात छोङिए नयी चयनसमिति से ही भयभीत हो गयी होगी।

खबर है कि बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ मिली ऐतिहासिक हार से शर्माए हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पूर्व अंपायर अलीम डार को ही अपनी चयन समिति में शामिल कर लिया है। साढे पांच सौ रन पहली पारी में बनाने के बाद भी टेस्ट मैच एक पारी से हारने वाली विश्व की पहली टीम बनने से उत्साहित होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐतिहासिक फैसला लिया और अंपायर को ही चयनकर्ता बना डाला।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नयी चयन समिति का पुनर्गठन कर डाला है जिसमें अजहर अली, अकीब जावेद,हसन चीमा और अंपायर अलीम डार हैं। ये लोग मिलकर अब 15 अक्टूबर से होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे व तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करेंगे। पूर्व अंपायर अलीम डार चयनकर्ता के रूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखने लायक होगा।

11/10/2024

*ग्राम-सुड़ी में भक्ति जागरण का बिनोद सिन्हा ने फीता काटकर किया शुभारंभ.....*

मेदिनीनगर:- पांकी विधानसभा क्षेत्र में बड़े ही धूम-धाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। इस पूजा को लेकर विभिन्न तरह के गांव-कस्बों में कमिटियों द्वारा पूजा पंडालों को विभिन्न आकर्षक के रुप में सजाये है।वहीं पांकी प्रखंड के ग्राम सुड़ी में भी पूजा कमिटि द्वारा विभिन्न तरह के आकर्षक वस्तुओं से सजाया है जो देखने में बहुत ही रोचक लग रहा है।इधर प्रखंड के ग्राम सुडी़ में मां दुर्गा के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रत्याशी कुशवाहा बिनोद सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर एवं फिता काटकर भक्ति जागरण कार्यक्रम को शुभारंभ किया।वहीं मौके पर उपस्थित श्री सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है।यह मेरे लिए शौभाग्य की बात है।इधर कार्यक्रम के उपरांत मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र में अमन-चैन की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

https://youtu.be/MW7PsJ6wlJ0?si=ohbSXzB2NG7ncsSV
11/10/2024

https://youtu.be/MW7PsJ6wlJ0?si=ohbSXzB2NG7ncsSV

पांकी विधानसभा पर विशेष चर्चा देखे पूरा वीडियो वर्तमान और पूर्व विधायक ने कितना किया विकाश कैसे हैँ पांकी के सड़क औ...

10/10/2024

पांकी विधानसभा पर विशेष चर्चा देखे पूरा वीडियो वर्तमान और पूर्व विधायक ने कितना किया विकाश कैसे हैँ पांकी के सड़क और क्या है शिक्षा का हाल #डालटनगंज MLA Alok Chaurasiya Aruna Shankar Bhanu Pratap Shahi fans Palamu update Alok Chourasiya

टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। श्री रतन टाटा को बहुत ही गहरे दुख के साथ विदाई...
10/10/2024

टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। श्री रतन टाटा को बहुत ही गहरे दुख के साथ विदाई दे रहे हैं, जो वास्तव में एक असाधारण और एक दूरदर्शी व्यापारिक नेता थे, जिनके अतुल्य योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है।"



टाटा, भारत के सबसे सम्मानित व्यवसायियों में से एक, 1991 में ऑटो-टू-स्टील समूह के अध्यक्ष बने और समूह को चलाया, जिसकी स्थापना उनके परदादा ने की थी।



उन्होंने 30 से अधिक स्टार्ट-अप में निवेश किया, अधिकांश एक व्यक्तिगत क्षमता में और कुछ अपनी निवेश कंपनी के माध्यम से किया l टाटा भी दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी लोगों में से एक थे, जिन्होंने अपनी आय का लगभग 60 – 65% दान में दिया था।

Address

Daltonganj

Telephone

+919608204052

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palamu update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Palamu update:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Daltonganj

Show All