Palamu News

Palamu News Palamu local News
(1)

26/04/2023
23/04/2023

डाल्टनगंज में मरीन ड्राइव का उद्धघाटन और गंगा आरती

09/04/2023

Daltonganj me Marin drive me sonderyakaran ke dauran work krte huye

एनएच 75 के फोरलेन निर्माण में भूमि अधिग्रहण में मुआवजा राशि को लेकर रैयतों में आक्रोश,मुआवजा राशि बढ़वाने के लिए पूर्व म...
18/03/2023

एनएच 75 के फोरलेन निर्माण में भूमि अधिग्रहण में मुआवजा राशि को लेकर रैयतों में आक्रोश,मुआवजा राशि बढ़वाने के लिए पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया पदयात्रा



#पलामू
#डाल्टनगंज

रात दस बजे के बाद डीजे बजाना पड़ा महंगा, दो पिकअप वैन सहित साउंड सिस्टम जब्त*उपायुक्त ने देर रात डीजे बजा रहे लोगों के व...
14/03/2023

रात दस बजे के बाद डीजे बजाना पड़ा महंगा, दो पिकअप वैन सहित साउंड सिस्टम जब्त

*उपायुक्त ने देर रात डीजे बजा रहे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का दिया निर्देश*

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने सोमवार देर रात शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में बज रहे डीजे को लेकर निरीक्षण करने पंहुचे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सदीक चौक और रेडमा दो नंबर टाउन के समीप देर रात्रि में डीजे बजा रहे साउंड संचालकों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश शहर थाना प्रभारी को दिया।

इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में 6 लोगों के विरुद्ध शहर थाना कांड संख्या 108/2023 में ध्वनि प्रदूषण अधिनियम अंतर्गत धारा 290, 291 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमे दो वाहन मालिक, दो वाहन चालक और दो साउंड मालिक शामिल हैं। वंही मौके पर से पुलिस ने दो पिकउप वैन, दो साउंड सिस्टम, दो जनरेटर, लाइट सहित कई चीजें बरामद की है।

बता दें कि उपायुक्त श्री दोड्डे ने रात 10 बजे के बाद सभी तरह के कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु सबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। उपायुक्त का स्पष्ट आदेश है कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे व मैरेज हॉल संचालकों के द्वारा डीजे बजाने पर ध्वनि प्रदूषण अधनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में रात के 10 बजे के बाद डीजे साउंड बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।



#पलामू

डी ए वी स्कूल के बस ड्राइवर बसना के रहने वाले सुधीर कुमार पांडेय का सड़क दुर्घटना में मौत।     #पलामू  #डाल्टनगंज
12/03/2023

डी ए वी स्कूल के बस ड्राइवर बसना के रहने वाले सुधीर कुमार पांडेय का सड़क दुर्घटना में मौत।



#पलामू
#डाल्टनगंज

पत्नी को विदाई कराने ससुराल गए युवक का फांसी पर लटका मिला शव,मामला रामगढ़ थानाक्षेत्र का
10/03/2023

पत्नी को विदाई कराने ससुराल गए युवक का फांसी पर लटका मिला शव,मामला रामगढ़ थानाक्षेत्र का

रॉन्ग नंबर से युवक को हुआ प्यार,प्रेमिका ने पति और दो बहनों के संग मिलकर कर दिया प्रेमी का हत्या।चारों गिरफ्तार। पलामू ज...
04/03/2023

रॉन्ग नंबर से युवक को हुआ प्यार,प्रेमिका ने पति और दो बहनों के संग मिलकर कर दिया प्रेमी का हत्या।चारों गिरफ्तार। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को कुआं में मिला था युवक का शव


#डाल्टनगंज

गैंगस्टर डब्लू सिंह की तलाश पुलिस को लम्बे समय से है। हत्या,रंगदारी जैसे मामलों में वांटेड डब्लू सिंह के कचरवा स्थित घर ...
03/03/2023

गैंगस्टर डब्लू सिंह की तलाश पुलिस को लम्बे समय से है। हत्या,रंगदारी जैसे मामलों में वांटेड डब्लू सिंह के कचरवा स्थित घर पर पलामू पुलिस ने न्यायालय में हाजिर होने के लिए जारी इश्तेहार को चिपकाया


#डाल्टनगंज
#पलामू

गढ़वा - ACB  ने मुखिया और उसके पति को घुस लेने के आरोप में किया गिरफ्तार। 25 हजार ले रहे थे घुस। गढ़वा के हुरदाग पंचायत क...
02/03/2023

गढ़वा - ACB ने मुखिया और उसके पति को घुस लेने के आरोप में किया गिरफ्तार। 25 हजार ले रहे थे घुस। गढ़वा के हुरदाग पंचायत के मुखिया और पति हुए गिरफ्तार, पलामू ACB टीम ने की कार्रवाई

#डाल्टनगंज

गढ़वा - ACB  ने मुखिया और उसके पति को घुस लेने के आरोप में किया गिरफ्तार। 25 हजार ले रहे थे घुस। गढ़वा के हुरदाग पंचायत क...
02/03/2023

गढ़वा - ACB ने मुखिया और उसके पति को घुस लेने के आरोप में किया गिरफ्तार। 25 हजार ले रहे थे घुस। गढ़वा के हुरदाग पंचायत के मुखिया और पति हुए गिरफ्तार, पलामू ACB टीम ने की कार्रवाई

पांकी में दोनों समुदाय के मौजूदगी में शांति समिति का बैठक हुआ। प्रशासन ने दुकान बाजार खोलने का अनुमति दिया है
19/02/2023

पांकी में दोनों समुदाय के मौजूदगी में शांति समिति का बैठक हुआ। प्रशासन ने दुकान बाजार खोलने का अनुमति दिया है

*सूचना भवन,पलामू* *जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।* *प्रेस विज्ञप्ति संख्या 15/02-2023* *09 फरवरी 2023*  *मेदिनीनगर (पलाम...
09/02/2023

*सूचना भवन,पलामू*

*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।*

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या 15/02-2023*

*09 फरवरी 2023*

*मेदिनीनगर (पलामू)*
*===========================*

*उपायुक्त ने पांकी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण*

जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने गुरुवार को पांकी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने वार्डन से आवासीय विद्यालय में रह रहे बच्चियों की जानकारी ली साथ ही विभिन्न वर्ग के छात्राओं संग अलग-अलग विषयों पर सवाल-जवाब किया.

*पांकी पहुंचे उपायुक्त ने वर्ग 7 की छात्राओं को वायुमंडल के बारे में विस्तार से बताया*

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री दोड्डे ने वर्ग 7 की छात्राओं को वायुमंडल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इसके अलावे उन्होंने कई अलग-अलग वर्ग के बच्चियों संग संवाद किया.उन्होंने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने व खूब मेहनत से पढ़ाई करने की बात कही.

*किचन में साफ-सफाई रखने व छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के निर्देश*

उपायुक्त श्री दोड्डे ने विद्यालय के किचन व होस्टल के अन्य कमरों का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वार्डन को किचन की साफ-सफाई रखने व बच्चियों को मेन्यू के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण खाना परोसने की बात कही.वहीं अकाउंटेंट को विद्यालय में निर्बाध बिजली की आपुर्ति सुनिश्चित कराने की बात कही साथ ही शौचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने पर भी बल दिया.मौके पर पांकी बीडीओ चंदन कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे.

*============================*

जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

* PRD(Palamu)*

*अवैध परिवहन को लेकर एसडीओ राजेश साह एवं डीएमओ आनंद कुमार की बड़ी कार्रवाई**रात 10 बजे नावाबाजर पहुंचं की वाहन चेकिंग**अव...
08/02/2023

*अवैध परिवहन को लेकर एसडीओ राजेश साह एवं डीएमओ आनंद कुमार की बड़ी कार्रवाई*

*रात 10 बजे नावाबाजर पहुंचं की वाहन चेकिंग*

*अवैध रूप से चिप्स ले जा रहे 12 वाहन जप्त*

*चालक फरार,सभी वाहनों के पहिऐं से निकाला गया हवा*

*वाहन मालिक,चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज*

*अवैध परिवहन करने वालों की खैर नहीं...........राजेश साह,एसडीओ पलामू*

*अवैध खनन,परिवहन करने वालों बख्सें नहीं जाएगें..........आनंद कुमार,डीएमओ,पलामू*

पलामू
*पलामू में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर क उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है,इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह एवं जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार मंगलवार की देर रात 10 बजे नावाबाजार पहुंचे एवं अवैध परिवहन को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया,वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध चिप्स लदे 12 ट्रकों को जप्त किया। हलांकि अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन के चालक भागने में कामयाब हो गए। इस दौरान एसडीओ एवं डीएमओ के निर्देश पर सभी वाहनों के पहियोें से हवा निकाल दिया गया एवं वाहन मालिक,चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी*।

*क्या है मामला*

उपायुक्त द्वारा अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर अधिकारियों को निर्देश प्राप्त है,जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मंगलवार की रात्रि 10 बजे से नावाबाजार एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,अधिकारियों के द्वारा वाहन चेकिंग को देख कर चालक वाहन छोड़ भाग गए,जिसे अधिकारियों के द्वारा जप्त कर लिया गया एवं संबंधित दोषियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।

*इन वाहनों पर मिला अवैध चिप्स,हुए जप्त*
1 जेएच02एआर-5583,जेएच02बीके-5154,जेएच02एई-6225,जेएच02एएल6891,जेएच12एच-0539,जेएच02एएल--4713,जेएच02एके-1499,एएच12एफ-6106,जेएच02के-3949,जेएचआई2जे-3373 एवं जेएच 12के-3928 समेत एक वाहन बिना नंबर का था।

*अवैध परिवहन करने वालों की खैर नहीं...........राजेश साह,एसडीओ पलामू*

अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह ने कहा है कि जिले में अवैध खनन,परिवहन या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत किया जा रहा है,अविलंब कार्रवाई की जाएगी।

*अवैध खनन,परिवहन करने वालों बख्सें नहीं जाएगें..........आनंद कुमार,डीएमओ,पलामू*

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर लगातार अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ छापेमारी की जा रही है,अवैध खनन,भंडज्ञरण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।

*सूचना भवन,पलामू* *जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।* *प्रेस विज्ञप्ति संख्या 09/02-2023* *07 फरवरी 2023*  *मेदिनीनगर (पलाम...
07/02/2023

*सूचना भवन,पलामू*

*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।*

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या 09/02-2023*

*07 फरवरी 2023*

*मेदिनीनगर (पलामू)*
*===========================*

*शहर में बगैर अनुमति के जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई*

*रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर भी मनाही*

जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को बगैर अनुमति के जुलूस निकालने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है.उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बगैर सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के बीना शहरी क्षेत्र में कोई भी जुलूस या धरना प्रदर्शन ना हो.उन्होंने सदर एसडीओ को इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है.

*रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर भी रोक*

उपायुक्त श्री दोड्डे ने एसडीओ को अनुमंडल अंतर्गत रात 10 बजे के बाद सभी तरह के कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु निर्देशित किया है.उपायुक्त ने इस संबंध में सभी डीजे व मैरेज हॉल संचालकों को इससे अवगत कराने की बात कही है साथ ही उपायुक्त ने एसडीओ को इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में रात के 10 बजे के बाद डीजे साउंड बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

*============================*

जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

* PRD(Palamu)*

05/02/2023

एंबुलेंस ड्राइवर ने दिखाया मानवता का परिचय बैग में रखे ₹100000 को एंबुलेंस ड्राइवर ने लौटाया एंबुलेंस ड्राइवर का नाम जावेद अंसारी है जो रहने वाले कुंड कांजी हाउस रोड के हैं वह विगत 15 वर्षों से एंबुलेंस चला रहे हैं

एकतरफा प्रेम के चक्कर में लड़के को जेल जाना पड़ा।मामला पाटन के नावाजयपुर थाना अंतर्गत का है। जहाँ इर्शाद नाम के लड़के ने...
04/02/2023

एकतरफा प्रेम के चक्कर में लड़के को जेल जाना पड़ा।मामला पाटन के नावाजयपुर थाना अंतर्गत का है। जहाँ इर्शाद नाम के लड़के ने एक नाबालिग लड़की के साथ एकतरफा प्रेम करने लगा और लड़की के ऊपर भी दबाव बनाने लगा कि वह भी उससे प्यार करे।इसपर लड़की ने इसकी शिकायत अपने से परिजन की। इसके बाद लड़की के परिजन ने लड़के के खिलाफ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज किया। जिसके बाद थाना प्रभारी संजय रजक ने आईपीसी धारा 376,504,506 व 3/4 पोस्को एक्ट के तहत लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

*सूचना भवन,पलामू* *जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।* *प्रेस विज्ञप्ति संख्या 06/02-2023* *04 फरवरी 2023*  *मेदिनीनगर (पलाम...
04/02/2023

*सूचना भवन,पलामू*

*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।*

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या 06/02-2023*

*04 फरवरी 2023*

*मेदिनीनगर (पलामू)*
*===========================*

*उपायुक्त ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की*

*उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट दो जेई को किया सेवामुक्त और एक जेई के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का दिया निर्देश*

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं के प्रखंडवार समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना,वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना,भीमराव अंबेडकर आवास योजना,आधार सीडिंग, जिओ टैग, लंबित इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की।मनरेगा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक दिन प्रखंड के सभी मुखिया,पंचायत सेवक, रोजगार सेवक,जेई को बुलाकर पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षा करें।

*उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट दो जेई को किया सेवामुक्त और एक जेई के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का दिया निर्देश*

उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान मनरेगा कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण ऑन द स्पॉट हुसैनाबाद और सतबरवा प्रखंड के जेई को सेवामुक्त किया, वंही लेस्लीगंज के जेई के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीओ को मनरेगा और आंगनबाड़ी के कार्यों को लंबित रखने के कारण शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,बीपीओ और जेई को क्षेत्र भ्रमण कर मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

*लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश*

उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बीपीओ को निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी, पीएम आवास, अंबेडकर आवास, इंदिरा आवास, आधार सीडिंग, पोटो हो खेल,बागवानी आदि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें। उपायुक्त ने पांडू, पांकी और चैनपुर प्रखंड के बीडीओ और बीपीओ को अगले 15 दिन के अंदर सौ प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया।

*पलामू जिले में पशुओं के वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश*

उपायुक्त ने पलामू जिले में पशुओं के वैक्सीनेशन को लेकर संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन करने वाले लोगों को जेएसपीएल के माध्यम से सभी प्रखंडो में एक सप्ताह के अंदर प्रशिक्षण देकर दस दिनों के अंदर पशुओं को वैक्सीन देकर जिले को वैक्सीन मुक्त करें।उन्होनें सभी बीपीओ,आवास के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व जेएसएलपीएस बीपीएम को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए ग्रामीण विकास की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने की बात कही.

बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावे उप विकास आयुक्त रवि आनंद, डीएचओ, जिले के सभी बीडीओ, बीपीओ,आवास को-ऑर्डिनेटर, बीपीएम, जेई समेत प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा से जुड़े कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

*============================*

जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

* PRD(Palamu)*

पलामू पुलिस ने एक लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पाटन थाना क्षेत्र के बरसै...
03/02/2023

पलामू पुलिस ने एक लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता में 17 जनवरी को हथियार के दम पर दो मोबाइल फोन लूट लिया था।ग‍िरफ्तार अपराध‍ियों के पास से एक देसी कट्टा, दो मोटरसाइकल और दो मोबाइल म‍िला है।

मेदिनीनगर-पाटन मुख्य मार्ग करिवा पत्थर के पास कार और मोटर साइकिल के आमने सामने टक्कर हो जाने से मोटर साइकिल सवार एक युवक...
03/02/2023

मेदिनीनगर-पाटन मुख्य मार्ग करिवा पत्थर के पास कार और मोटर साइकिल के आमने सामने टक्कर हो जाने से मोटर साइकिल सवार एक युवक की स्पॉट डेट हो गया।वहीं कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।घटना शुक्रवार को करीब 6:30 बजे शाम में हुई।

*सूचना भवन,पलामू* *जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।* *प्रेस विज्ञप्ति संख्या 02/02-2023* *02 फरवरी 2023*  *मेदिनीनगर (पलाम...
02/02/2023

*सूचना भवन,पलामू*

*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।*

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या 02/02-2023*

*02 फरवरी 2023*

*मेदिनीनगर (पलामू)*
*===========================*

*जिले के वरीय अधिकारियों संग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक पहुंचे सुदूरवर्ती रंगिया पंचायत के कुंडिलपुर गांव*

*दो किलोमीटर मोटरसाइकिल से चलकर पहाड़ पर बसे आदिम जनजाति समुदाय के लोगों संग किया सीधा संवाद, सुना उनकी समस्याओं कों*

*ग्रामीणों के मांग के अनुरूप होगा डीप बोरिंग और तालाब का निर्माण:उपायुक्त*

*नक्सलियों के गढ़ रहे कुंडिलपुर में पहली बार पंहुचे जिले के सभी अधिकारी*

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा समेत कई वरीय पदाधिकारी गुरुवार को जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड मनातू के रंगिया पंचायत अंतर्गत पहाड़ पर बसे कुंडिलपुर गांव दुर्गम रास्ते से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। कभी नक्सलियों के गढ़ रहे कुंडिलपुर गांव में पहली बार जिला अधिकारियों ने वंहा पंहुचकर आदिम जनजातियों का कुशलक्षेम जाना। बता दें कि मनातू प्रखंड से कुंडिलपुर तक सड़क कनेक्टिविटी न होने के कारण वरीय अधिकारियों को बिहार के गया जिले के इमामगंज से होते हुए जाना पडा।

कुंडिलपुर पंहुचकर उपायुक्त ने आदिम जनजाति के लोगों संग संवाद कर उनकी जरूरतों व समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान स्थनीय ग्रामीणों ने उपायुक्त श्री दोड्डे के समक्ष पीएम आवास, अंबेडकर आवास,पानी,बिजली,पेंशन, शिक्षा, राशन, आंगनवाड़ी, सड़क, रोजगार आदि से संबंधित समस्याओं को रखा।इस दौरान उन्होंने स्कूल,आंगनवाड़ी के बच्चों के बीच स्वेटर, खेल सामग्री और चॉकलेट का वितरण किया। साथ ही उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों संग भोजन किया।

*ग्रामीणों ने उपायुक्त से पानी के संकट से निवारण हेतु डीप बोरिंग और तालाब निर्माण करवाने की मांग की*

जिले के वरीय अधिकारियों संग कुंडिलपुर गांव पहुंचे उपायुक्त से ग्रामीणों ने गांव में पानी की संकट से निवारण के लिए डीप बोरिंग और तालाब निर्माण हेतु भी अनुरोध किया। जिस पर उपायुक्त ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए डीप बोरिंग और तालाब निर्माण करवाने हेतु सबंधित विभाग को निर्देशित किया। साथ ही उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से अथवा सीधे मुझसे संपर्क करें।

*अफीम की खेती छोड़ रोजगार और पारंपरिक खेती से जुड़े लोग: पुलिस अधीक्षक*

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पूरे इलाके में हो रहे अफीम की खेती को छोड़ कर रोजगार से जुड़ने और पारंपरिक खेती करने की सलाह वंहा के ग्रामीणों को दिया। साथ ही उन्होंने अफीम की खेती करने वाले लोगो को हिदायत देते हुए कहा अफीम खेती करना कानूनन अपराध है,पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एसपी चंदन कुमार सिंहा ने वंहा लहलहा रहे अफीम के फसलों को नष्ट करने का निर्देश पुलिस के जवानो को दिया। पुलिस के जवानों ने बड़ी मात्रा में अफीम के फसलों को नष्ट किया। साथ ही एसपी ने वंहा की महिलाओं को अपने स्तर से आर्थिक मदद की। एसपी ने लोगो से कहा कि आपलोगों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है, आप लोग भयमुक्त होकर सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए विकास के मुख्यधारा से जुड़े।

*आंगनबाड़ी सेविका को किया सेवामुक्त, स्थानीय महिला को सेविका चयन करने का आदेश दिया डीएसडब्ल्यूओ को*

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने इसी क्रम में कुंडिलपुर के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र और रसोईघर को गंदगीयुक्त पाया। वंही उपायुक्त ने सहायिका से पूछताछ के क्रम में पाया की सेविका ज्यादातर आंगनवाड़ी के केंद्र से नदारद रहती है। उपायुक्त ने सेविका को फटकार लगाते हुए तत्काल सेवामुक्त किया, वंही नई सेविका के रूप में स्थानीय महिला का चयन करने का आदेश डी.एस.डब्ल्यू.ओ. को दिया।

इस अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई मांग किये गये हैं जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मांग के अनुरूप शीघ्र ही तालाब निर्माण और डीप बोरिंग की स्वीकृति दी जायेगी।उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने का रास्ता कठिन है,रास्ते को सुगम बनाने हेतु सबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर सड़क निर्माण की दिशा में जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही युवकों को गाड़ी खरीदने और रोजगार से जोड़ने हेतु लोन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उपायुक्त ने स्थानीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि यंहा के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाये। कोई भी व्यक्ति सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रह पाए।

वंही पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां के लोग बड़ी मात्रा में अफीम की खेती करते हैं, इन लोगों को रोजगार और पारंपरिक खेती से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अफीम की फसलों को नष्ट किया जा रहा है। अफीम तस्करों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवसर पर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के अलावे उप विकास आयुक्त रवि आनंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनातू, नजारत उपसमाहर्ता, सिविल सर्जन, डीएसडब्ल्यूओ, स्थनीय मुखिया समेत अन्य उपस्थित थे।

*============================*

जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

*प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।**प्रेस विज्ञप्ति संख्याः 42/01-2023**30 जनवरी 2022**मेदिनीनगर, (पलामू)**===========...
30/01/2023

*प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।*

*प्रेस विज्ञप्ति संख्याः 42/01-2023*

*30 जनवरी 2022*

*मेदिनीनगर, (पलामू)*
*====================*

**गणतंत्र दिवस की झांकी में पलामू किला को मिला पहला स्थान, राज्यपाल ने किया पुरस्कृत*

*सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी में प्रदर्शित किया गया था पलामू किला*

*पलामू किला को झांकी के रूप में प्रदर्शन एवं प्रथम पुरस्कार से नवाजा जाना पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर होगा साबित: आयुक्त*
*=============*

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में प्रदर्शित राज्यस्तरीय झांकी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला। इस झांकी में ऐतिहासिक विरासत पलामू किला को प्रदर्शित किया गया था। झांकी के अगले भाग में नए किले के एक भाग को प्रदर्शित किया गया था, वहीं मुख्य रूप से पहाड़ी पर अवस्थित अभेद्य दुर्ग पुराने पलामू किले के वास्तुशिल्प को दर्शाया गया था। किले का निर्माण चेरो राजवंश के राजा मेदिनीराय ने कराया था।

राजभवन के अशोक वाटिका में एट होम तथा सामूहिक बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेश बैस ने गणतंत्र दिवस में प्रदर्शित झांकी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमों को पुरस्कृत किया।

इधर, पलामू किला को राज्यस्तरीय समारोह में झांकी के रूप में प्रदर्शन एवं प्रथम पुरस्कार से नवाजे जाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने सराहना की है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहां है कि झांकी के रूप में पलामू किला का प्रदर्शन पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

विदित हो कि पिछले दिनों आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने पलामू प्रमंडल के पलामू किला, बेतला नेशनल पार्क सहित अन्य पर्यटन स्थलों का संवर्धन करने, पर्यटक सुविधा का विस्तार करने, स्थानीय संस्कृति की शोकेसिंग करने आदि सार्थक कदम उठाने का निदेश भी दिया था, ताकि पर्यटन स्थल विकसित हों और यहां पर आने वाले पर्यटक इस क्षेत्र की खूबसूरती को जान समझ सके।

*===================*

26/01/2023

ड्राइवर के पिटाई का वीडियो

पलामू, जागरण संवाददाता: पलामू के नौडीहा बाजार में गुरूवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच युवको की मौत हो ग...
26/01/2023

पलामू, जागरण संवाददाता: पलामू के नौडीहा बाजार में गुरूवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच युवको की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की चपेट में आये युवक नौडीहा के विशुनपुर मोड़ के पास जन्मदिन मना रहे थे, तभी गाय को धक्का मारने के बाद एक स्कार्पियो तेज गति से भाग रही थी। इसी दौरान जन्मदिन मना रहे युवक स्कार्पियो की चपेट में आ गये।

इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा शाम साढ़े छह बजे हुआ। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

हादसे की चपेट में आये मृतकों के नाम आशीष कुमार चंद्रवंशी, नीतीश कुमार, फिरोज अंसारी और विवेक कुमार है, जबकि एक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में घायल एक अन्य गौरव कुमार की स्थिति काफी नाजुक है।पलामू ज़िले में घटी बड़ी घटना , नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर मोड़ के पास JH12K0992 नम्बर की स्कॉर्पियो ने आधा दर्जन लोगों रौंदा , हादसे में पांच लोगो की हुई मौत , जानकारी के अनुसार स्कोर्पियो छतरपुर से डुमरिया की ओर जा रही थी इसी क्रम में स्कोर्पियो असन्तुलित होकर पलटी जिसमे सड़क किनारे बैठे लोग इसके चपेट में आ गया और पांच लोग की मौत हो गई ,आपको बता दे की घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कोर्पियो ड्राइवर को मार मार कर अधमरा कर दिया, घटना स्थल पर पहुँची पुलिस और सभी शव को लिया अपने कब्जे में , घटना के बाद गाँव में पसरा सनाटा ।

पलामू - रेहला में स्वर्ण कारोबारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने और फायरिंग मामले में एसपी चंदन सिन्हा और डीएसपी सुरजीत कु...
25/01/2023

पलामू - रेहला में स्वर्ण कारोबारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने और फायरिंग मामले में एसपी चंदन सिन्हा और डीएसपी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने सरगना समेत आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को हथियार, बाइक और लूट के सामान के साथ पकड़ा।पलामू- पुलिस ने रेहला के स्वर्ण व्यवसाई से दो करोड़ की रंगदारी मांगने और घर में गोली चलाने के मामले में पुलिस ने 9 अपराधी को किया गिरफ्तार, बंधन बैंक लूट सीएसपी में लूट समेत कई अन्य घटना को अंजाम देने के आरोपी हैं गिरफ्तार गैंग के गुर्गे। 3 पिस्टल 3 देशी कट्टा किया बरामत। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।

Address

Railway Station
Daltonganj
822101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palamu News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Palamu News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Daltonganj

Show All

You may also like