SSP News Palamu

SSP News Palamu पलामू जिले का खबरो के लिए हमारा पेज SSP News Palamu को फोलो और पेज को लाइक करें

लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम मान्डर में राम जी यादव, एवं रामजन्म यादव एक -एक जानवर (भैंस) का मृत्यु अचानक ट्रांसफार्म...
04/07/2024

लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम मान्डर में राम जी यादव, एवं रामजन्म यादव एक -एक जानवर (भैंस) का मृत्यु अचानक ट्रांसफार्मर के पास अर्थिंग में करंट लगने से हो गया

नौडीहा बाजार हाई स्कूल मुखिया  निर्मला देवी के उपस्थिति में प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वि...
04/07/2024

नौडीहा बाजार हाई स्कूल मुखिया निर्मला देवी के उपस्थिति में प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया

पलामू–छतरपुर महिला थाना प्रभारी, नौडिहाबाजार थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने महिला समिति, बाल विकास समिति के सदस्यों एव...
03/07/2024

पलामू–छतरपुर महिला थाना प्रभारी, नौडिहाबाजार थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने महिला समिति, बाल विकास समिति के सदस्यों एवं गाँव के मुखिया एवं प्रमुखों के साथ मिलकर नौडिहाबाजार थाना अंतर्गत खैरादोहर पंचायत के बच्चों, महिलाओं, पुरुषों को एवं सरयडीह हाई स्कूल के बच्चों को महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों, घरेलू हिंसा, खुद की सुरक्षा, अपराधों का विरोध तथा नए क्रिमिनल लॉ के तहत हुए बदलाव की जानकारी दी गई। और मौजूद लोगों से प्रशासन की मदद करने की बात कही गई।

पलामू जिले के नौडीहा बाज़र थाना अंतर्गत तरीडीह पंचयात के ग्राम रेवाडीह से पुलिस ने घर से एक युवक का शव बरामद कीया है।इसकी...
02/07/2024

पलामू जिले के नौडीहा बाज़र थाना अंतर्गत तरीडीह पंचयात के ग्राम रेवाडीह से पुलिस ने घर से एक युवक का शव बरामद कीया है।इसकी पहचान ग्राम रेवाडीह निवाशी अर्जुन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह के रुप में किया गया है शव के देखने से आत्मा हत्या की दृश्य पता चलता है।वही परिजनों ने मृतक के पत्नी शिला देवी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोज कुमार सिंह के पत्नी शिला देवी ने बताया कि मृतक मनोज ने सोमवार के बीती रात्रि करीब 10 बजे बाहर से घर नशे की हालत मे आया और खाना मंगा थोड़ा खाना खाने के बाद बोले की खाना खराब है और मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और बाहर से तीन मिनट के बाद घर में आये तो गले मे(स्टोल दुपट्टा) लगा कर फंदे लड़के हुए थे जिसके बाद मे अन्न फानन में फंदे से दुपट्टा खोल मैं निचे उतार कर रोने लगी तो मेरे चचेरे देवर,और अपने देवर आये फिर पूरे परिवार आ गये। इस घटना के बारे में मृतक के भाई राहुल कुमार पटेल और,अनिल कुमार पटेल ने बताया मेरे भाई की हत्या किया गया है और बताया की मेरी भाभी को किसी दूसरे लड़के के साथ में संबंध था और बीते 25 दिन पहले दूसरे लड़के के साथ पकड़ा गया था। इसी को लेकर भैया भाभी में नोक झोक कुछ दिनो से चल रहा था। इसी को लेकर मेरी भाभी ने ही हत्या करवाया है।वही थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह आत्महत्या है और अभी तक परिजनों ने थाने में आ कर कोई लिखित आवेदन नही दिया है पूरी घटना की बारे में जांच की जा रही है

हिंदू खतरे में राहुल गांधी के कारण नहीं पाखंडियों के कारण हैं। यूपी के हाथरस में भोले बाबा नामक पाखंडी व्यक्ति के सत्संग...
02/07/2024

हिंदू खतरे में राहुल गांधी के कारण नहीं पाखंडियों के कारण हैं। यूपी के हाथरस में भोले बाबा नामक पाखंडी व्यक्ति के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 100 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत की घटना बेहद ही दुखद है। पाखंडी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।

पलामूः छतरपुर थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की एक नर्स ने हत्या कर दी है. झोलाछाप डॉक्टर और नर्स शादीशुदा थे और दोन...
01/07/2024

पलामूः छतरपुर थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की एक नर्स ने हत्या कर दी है. झोलाछाप डॉक्टर और नर्स शादीशुदा थे और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों एक दूसरे के साथ छतरपुर में रहा करते थे. झोलाछाप डॉक्टर की हत्या करने के बाद नर्स छतरपुर थाना गई थी और पुलिस को बताया था कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है. थाना में खबर करने के बाद नर्स फरार हो गई थी.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की तो चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया है. झोलाछाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के ललगड़ा का रहने वाला था. और वह नौडीहा बाजार में ही अपना क्लीनिक चलाता था दोनो एक दूसरे को पति पत्नी बताकर में छत्तरपुर के बारा में किराए के मकान में रहते थे छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी नर्स को मेदिनीनगर के इलाके से गिरफ्तार किया गया है. नर्स ने ही झोलाछाप डॉक्टर की हत्या की है. पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है. प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

01/07/2024

छतरपुर में स्वर्णाभूषण के विक्रेता बृज बिहारी सोनी के दुकान अपराधि ने लगभग 50 लाख रुपए का स्वर्णाभूषण लेकर भागा । पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय के रिटायरमेंट के बाद जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना के नए प्रमुख का पदभार...
01/07/2024

भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय के रिटायरमेंट के बाद जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला, वे भारतीय सेना के 30वें सेनाध्यक्ष हैं। वे पहले भारतीय सेना के उप प्रमुख थे और उन्होंने उत्तरी सेना की कमान भी संभाली थी।





゚viralシ




30/06/2024
27/06/2024

*जियो का रिचार्ज 25% तक महंगा हुआ: ₹239 वाला प्लान अब ₹299 में मिलेगा, 3 जुलाई से लागू होंगी नई दरें इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में रिचार्ज के दाम 20% तक बढ़ाए थे। रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ा दी हैं। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो गया है।*

नौडीहा बाजार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुरा  विश्व में  योगा करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है थाना परिसर म...
22/06/2024

नौडीहा बाजार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुरा विश्व में योगा करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है थाना परिसर में सुबह के समय थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में योग किया गया तो वहीं वहीं इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में योगा नहीं होने पर सन्नाटा छाया रहा,जब मैने बीडीओ शुभम बेला टोपन से योगा नहीं होने का कारण पूछा तो इसका कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके बस बोल ऐसे ही नहीं हुआ , विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग नहीं होना बहुत से सवाल खड़े करते हैं इस पूर्व में भी तत्कालीन वीडियो जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रखंड कार्यालय में अपने कर्मचारियों के साथ योग किया था और साथ ही सभी पंचायत में मॉनिटरिंग कर योग पर विशेष ध्यान दिया था जगजाहिर है कि प्रखंड कार्यालय की व्यवस्था लचर हो चुका है ग्रामीणों की एक काम नहीं हो रहे हैं कर्मचारी बेलगाम है खुलेआम पैसे की वसूली चल रही है

20/06/2024

नौडीहा बाजार प्रखंड का मुख्य बाजार है जो Nawatar पंचायत के नाम से जाना जाता है Naudiha बाजार के में रोड स्थित नाली जाम रहने के कारण मुख्य बाजार में जाने का रास्ता पानी से भरा हुआ है
जिससे ग्रामीण एवं बाजार में जाने वाले व्यक्ति को काफी परेशानी हो रही है कभी-कभी तो बाइक पर करने में लोग पानी में गिर भी जा रहे हैं हम लोग प्रतिनिधि एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि मुख्य बाजार का में रोड में नाली का सफाई करवाने का कृपा किया जाए जिससे बाजार आने वाले व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े

19/06/2024

*खैरादोहर में स्वयंसेवक अबुआ आवास में जियो टैग के नाम पर कर रहे है वसुली।*

नौडीहा बाजार प्रखंड के खैरादोहर में अबुआ आवास में जियो टैग के नाम पर 10 हजार की वसुली का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत समिति संतोष यादव ने बताया की एक दर्जन से अधिक लाभूको ने बताया कि स्वयंसेवक कृष्णा यादव के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। पंचायत समिति सदस्य संतोष यादव ने बताया कि इस संबंध में प्रखंड कार्यालय में आवास कोऑर्डिनेटर से बात किया तो उन्होंने बताया कि अभी कोई टारगेट नहीं आया है। लेकिन खैरादोहर पंचायत में स्वयंसेवक कृष्णा यादव के द्वारा फर्जी तरीके से फोटो खींचा जा रहा है और जिओ टैग किया जा रहा है और पैसे की वसूली हो रही है। पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ से इसपर जांच कर कारवाई की मांग की है।

19/06/2024

राजमणि एचपी पेट्रोल पम्प का हुआ शुभारंभ, नौडीहा बाजार

800 वर्ष पहले मुस्लिम आक्रमणकारी, क्रूर लुटेरा बख्तियार खिलजी ने तत्कालीन समय के दुनिया का ज्ञान का केंद्र 'नालंदा' विश्...
19/06/2024

800 वर्ष पहले मुस्लिम आक्रमणकारी, क्रूर लुटेरा बख्तियार खिलजी ने तत्कालीन समय के दुनिया का ज्ञान का केंद्र 'नालंदा' विश्वविद्यालय को तबाह कर पुस्तकालय में आग लगा दिया था, उसका पुनर्निर्माण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 800 वर्ष के इंतजार के बाद करवाया है।

19/06/2024

व्यावसायिक के साथ मारपीट करने वाले की गिरफ़्तारी को लेकर धरना

*तेज रफ्तार से बाइक बिजली पोल में टकराई एक व्यक्ति की मौत..* नौडीहा बाजार प्रखंड के स्थान डुमरी में तेज *रफ्तार बाइक बिज...
17/06/2024

*तेज रफ्तार से बाइक बिजली पोल में टकराई एक व्यक्ति की मौत..*
नौडीहा बाजार प्रखंड के स्थान डुमरी में तेज *रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई एक की मौत.. मनसाटाड निवासी जितेंद्र राम पिता सरजू राम के रूप में पहचान हुई है अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले जाने के क्रम में मौत*..

पिपरा प्रखंड के दुबटिया मोड़ के पास एंबुलेंस ने बाइक सवार को रोंदा घटनास्थल पर होल्या निवासी केश्वर साव व्यक्ति की मौत
17/06/2024

पिपरा प्रखंड के दुबटिया मोड़ के पास एंबुलेंस ने बाइक सवार को रोंदा घटनास्थल पर होल्या निवासी केश्वर साव व्यक्ति की मौत

पलामू का तापमान 45 डिग्री पार हो चूका है, इंसान से लेकर जानवर पक्षी सब पानी के लिए तड़प रहे हैं, आज फोटो इसी का प्रमाण द...
17/06/2024

पलामू का तापमान 45 डिग्री पार हो चूका है, इंसान से लेकर जानवर पक्षी सब पानी के लिए तड़प रहे हैं, आज फोटो इसी का प्रमाण देता है प्यासी पक्षी (बाज)घर के बाहर बेहोशी हालत में मुझे मिला उसे घर के अंदर लाया और इसके मुंह पर पानी के छीटें मारा तब जाकर होश में आई पानी पीने के बाद थोड़ा बहुत चली है, आपलोग से निवेदन होगी अपने घर के छत, बगीचे मे पक्षियों के लिए पानी अवश्य रखें

15/06/2024

भाजपा नेता ने की दूकान में घुसकर व्यावसायिक से मारपीट, विडियो हुआ वायरल

नौडीहा बाजार: बाजार के मुख्य सड़क कन्या मध्य विद्यालय के सामने जल मिनार खराब हो जाने के कारण वहां के स्थानीय ग्रामीण पान...
14/06/2024

नौडीहा बाजार: बाजार के मुख्य सड़क कन्या मध्य विद्यालय के सामने जल मिनार खराब हो जाने के कारण वहां के स्थानीय ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं लगभग सभी चापाकल का लेयर नीचे जाने के कारण सूखा पड़ चुका है पूरे बाजार में लगभग दो ही सरकारी चापाकल है जिससे पूरा बाजार के लोग निर्भर है, कन्या मध्य विद्यालय के पास बस स्टैंड होने के चलते जल मिनार से राहगीर भी अपनी प्यास बुझाते थे यहां तक की आधा बाजार का होटल इसी चापाकल से चलता था पर खराब हो जाने की वजह से काफी स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से जल्द से जल्द जल मीनार बनाने की अपील की है,लगभग यहीं समस्या पूरे प्रखंड क्षेत्र में है, सभी जगह पाने के लिए हाहाकार मचा हैं

पलामू - एसीबी पलामू की टीम ने 5 हजार घुस लेते रंगे हाथ चिनियां ब्लॉक के BPO अनुज कुमार रवि को किया गिरफ्तार
12/06/2024

पलामू - एसीबी पलामू की टीम ने 5 हजार घुस लेते रंगे हाथ चिनियां ब्लॉक के BPO अनुज कुमार रवि को किया गिरफ्तार

10/06/2024

#नरेंद्र_मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

नरेंद्र मोदी जी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली!
09/06/2024

नरेंद्र मोदी जी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली!

09/06/2024

किस्मत हो तो स्मृति ईरानी जैसा हारे या जीते
मंत्री पद तो मिलना ही हैं

नौडीहा बाजार सरकारी विदेशी शराब दुकान पर अक्सर शराब पीकर झगड़ा होने से परेशान है स्थानीय लोग, यह शराब दुकान घनी आबादी क्...
06/06/2024

नौडीहा बाजार सरकारी विदेशी शराब दुकान पर अक्सर शराब पीकर झगड़ा होने से परेशान है स्थानीय लोग,
यह शराब दुकान घनी आबादी क्षेत्र मेन सड़क और उसके बगल में ही प्राइवेट स्कूल चलता है, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगातार यहां से दुकान हटाने के लिए अधिकारियों के पास आवेदन के साथ अपील की गई बावजूद किसी ने एक नहीं सुनी , घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण बच्चों पर बहुत बड़ा इसका असर पड़ रहा है यहां दिन-रात नशे में लोग एक दूसरे को गाली देते नजर आते हैं

06/06/2024

योगी आदित्यनाथ जी के खुलकर विरोध के बावजूद भी दागी और दल बदलू नेता को टिकट देना
हार का वजह

Address

Daltonganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SSP News Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SSP News Palamu:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Daltonganj

Show All

You may also like