Breaking News Palamu

Breaking News Palamu Breaking News brings you the biggest stories as they happen around the globe. Like & Follow

26/11/2023

अबुआ आवास योजना

25/11/2023

- देवीकानंद ठाकुर महाराज जी का सुआ मे आगमन...

23/11/2023

- Shrimad Bhagwat Katha || 22 To 28 Nov 2023 || Palamu, Jharkhand || Day - 2 || DnThakurJi

22/11/2023

- Shrimad Bhagwat Katha || 22 To 28 Nov 2023 || Palamu, Jharkhand || Day - 1 || DnThakurJi

21/11/2023
झारखंड के क्रांतिवीर निपु सिंह बने राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष। #झारखंड: राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के नए प्र...
13/11/2023

झारखंड के क्रांतिवीर निपु सिंह बने राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष।

#झारखंड: राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई महीनों से चर्चा चल रही थी यह चर्चा आज खत्म हो गई है पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बबन चौबे और सभी केंद्रीय पदाधिकारीयों के सहमति से ईमानदार, शिक्षित, मेहनती, और भ्रष्टाचार मुक्त एवं नशा मुक्त की लड़ाई दो दशक से लड़़ने वाला निपु सिंह को सोमवार के दिन दोपहर 11 बजे राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया |
आपको बता दें कि निपु सिंह रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी हैं एवं झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री सह नशामुक्त झारखंड के दो दशक से लड़ाई लड़़ने वाला योद्धा हैं |
इस मौके पर नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्री सिंह ने खुशी जाहिर की और केंद्रीय अध्यक्ष बबन चौबे सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारीयों को बधाई,, दी और कहां की आप लोग ने मुझे जो उम्मीद के साथ प्रदेश अध्यक्ष बनाए हैं उस पर मैं खरा उतरूंगा और आप लोगों के उम्मीद से बहुत आगे पार्टी को ले जाऊंगा |
इस मौके पर श्री सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी पुरानी पार्टी से जनता तंग आ चुकी है अब जनता का रुख नई पाटीयों की तरफ है और कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष बबन चौबे भ्रष्टाचार की लड़ाई तीन दशक से लड़़ते आ रहे हैं अब उनके साथ मिलकर पूरे झारखंड में भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ी जाएगी और सिंह ने जोर देकर कहा कि सभी जनता एक मंच पर आकर मेरा साथ दे मैं झारखंड को नशा मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त एवं अपराध मुक्त राज्य बनाएंगे |
इस मौके पर पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बबन चौबे, प्रदेश सचिव विष्णु चौबे, प्रहाद चौबे, सुरेंद्र सिंह, प्रेम ठाकुर, रवि रंजन कुमार, रोशन शर्मा, संतोष शाह, अक्षत सिंह, विवेक सिंह, धीरज कुमार, बिट्टू सिंह, सलीम अंसारी, संतोष श्रीवास्तव, तोफिक अंसारी, कुमार, जसवंत ठाकुर, मनोहर चौरसिया, मिथिलेश पांडे, चंदन सिंह, राकेश सिंह, निकु कुमारी, सहित सैकड़ो से अधिक लोग मौजूद थे |

10/11/2023

दिवाली और छठ पूजा को लेकर पलामू एसपी को अपील.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को किसान भाइयों के बैंक खातों में ट्रांसफर होगी।
09/11/2023

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को किसान भाइयों के बैंक खातों में ट्रांसफर होगी।

माता पिता का चरण स्पर्श कर घर से बाहर निकलें : राकेश तिवारीपलामू के सदर प्रखंड स्थित सुआ कौड़िया पंचायत में श्री राम-जान...
21/10/2023

माता पिता का चरण स्पर्श कर घर से बाहर निकलें : राकेश तिवारी

पलामू के सदर प्रखंड स्थित सुआ कौड़िया पंचायत में श्री राम-जानकी मंदिर निर्माण न्यास समिति को आम आदमी पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सह डाल्टनगंज विधानसभा प्रत्याशी राकेश तिवारी आज सप्तमी के दिन मुख्य आथिति के रूप में जल यात्रा में शामिल हुए...अध्यक्ष छोटे लाल सिंह जी ने माला और शाल पहनाकर स्वागत किया... इस जल-यात्रा में हजारों की संख्या में सभी श्रद्धालु कलश लेकर शामिल हुए...कार्यक्रम के मुख्य आथिति राकेश तिवारी ने कहा आज सप्तमी के दिन माँ कालरात्री का दिन है,आज ही के दिन माँ ने पापियों का सर्वनाश किया था,राकेश तिवारी ने कहा आज हम सभी संकल्प लें ..सुबह उठकर माता-पिता का चरण स्पर्श करें...आशीर्वाद लेकर ही घर से बाहर निकलें...मौके पे उपस्थित जिला परिषद सदस्य सदर,सदर प्रमुख,उप प्रमुख,मुखिया,पंचायत समिती रामजानकी ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी उपिस्थित थे। श्री छोटेलाल सिंह - अध्यक्ष,श्री शिव शंकर सिंह-उपकोषाध्यक्ष
श्री विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष,श्री लाल बहादुर साहू - सचिव श्री देवेंद्र सिंह -उप सचिव श्री मुनेश्वर सिंह -पुजारी श्री सच्चिदानंद पाठक - पुरोहित श्री मति चिंता देवी - सदस्य श्री राम सिंह - सदस्य श्री राम सिंह - सदस्यश्री सुरेंद्र प्रसाद - सदस्य श्री कृष्ण कुमार अंकुर -सदस्य श्री अरविंद कुमार यादव-सदस्य श्री सत्यनारायण कुमार-सदस्य,श्री अरुण कुमार अंकुर-सदस्य श्री अयोध्या चौधरी-सदस्य श्री संजीव कुमार सिंह-सदस्य श्री अर्जुन सिंह-सदस्य श्री सोहन सिंह-सदस्य श्री दिलीप साव-सदस्य श्री दिलीप कुमार सिंह-सदस्य

चार दीवारी निर्माण होने से बच्चें  रहेंगे सुरक्षित : जिप सदस्य बासुसुआ स्कूल के चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास मेदिनीनगर...
15/10/2023

चार दीवारी निर्माण होने से बच्चें रहेंगे सुरक्षित : जिप सदस्य बासु
सुआ स्कूल के चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास


मेदिनीनगर। सदर प्रखंड के अंतर्गत सुआ ग्राम में जिला परिषद बासु देवी , सुआ मुखिया दुलारी देवी ने 37 लाख 92 हजार की लागत से सुआ स्कूल चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। मेदिनीनगर स्कूल के चारदीवारी निर्माण जिला परिषद बासु देवी के प्रयास का परिणाम है । मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि जिला परिषद बनने के बाद क्षेत्र का समुचित विकास हुआ है। क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का ला•ा समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिले इसके लिए प्रयासरत्त हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के चार दीवारी निर्माण हो जाने से विद्यार्थी सुरक्षित रहेंगे। सुआ मुखिया दुलारी देवी ने कहा कि सुआ पंचायत में कई तरह की योजनाएं धरातल पर संचालित है। ग्राम स•ाा के माध्यम से स•ाी को ला•ा दिया जा रहा है। समाज के स•ाी लोगों को सरकार के योजनाओं से अवगत कराते हुए ला•ा प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल में चार दीवारी नहीं होने से स्कूली बच्चे असुरक्षित थे। उन्होंने कहा कि लोगों को गायपालन, बकरी पालन का ला•ा दिलाकर आत्मनिर्•ार बनाया जा रहा है। मौके पर पंसस अजीत सिंह ने कहा कि जिला परिषद बासु देवी के नेतृत्व में क्षेत्र का समुचित विकास हो रहा है। जिप सदस्य सरकार की योजना को धरातल पर उतारने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि झाबर, पोलपोल, कौड़िया समेत कई जगहों पर सरकारी योजनाएं चल रही है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि हृदया सिंह ने बताया कि जिला परिषद बासु देवी द्वारा क्षेत्र की जनता के समस्या का समाधान किया जाता है। मौके पर उप प्रमुख शीतल सिंह, सरजा मुखिया आनंद कुमार, उपाध्याय सिंह ,कौड़िया पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि हृदया सिंह, कौड़िया मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, सुआ मुखिया प्रतिनिधि उपाध्याय सिंह, पोलपोल मुखिया प्रतिनिधि •ारदूल सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र साव, अजय कुमार ठाकुर, उदेश्वर बैठा, ठेकेदार अ•िामन्यु तिवारी समेत कई लोग शामिल थे।

महुआडाड आवासीय विद्यालय के खेल मैदान पर  फुटबल व आर्कस्ट्रा का किया जायेगा आयोजन lलातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड में स्...
12/10/2023

महुआडाड आवासीय विद्यालय के खेल मैदान पर फुटबल व आर्कस्ट्रा का किया जायेगा आयोजन l

लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड में स्थानीय आवासीय विद्यालय के खेल मैदान महुआडांड में शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट में 108 टीम ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच में संत जोसेफ +2 महुआडाड बनाम शहिद क्लब महुआडाड के बीच फाईनल मैच आगामी 13 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को दो बजे खेली जायेगी होगी.इसकी जानकारी देते हुए शहीद स्मारक फुटबल टूर्नामेंट के अध्यक्ष सह महुआडाड युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमीर सोहेल ने बताया कि फाईनल मैच मे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू व मनिका लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह,झारखणड प्रदेश प्रतिनिधि मो इस्तेखार अहमद उपस्थित होंगे। फाइनल मैच आवासीय विद्यालय के खेल मैदान पर 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दोपहर दो बजे से मैच आरम्भ किया जायेगा आप सभी खेल प्रेमी दर्शकों को आयोजक समिति कि ओर आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही खेल मैदान में राँची के संगीत कलाकारों के द्वारा रंगा रंग अर्कस्ट्रा कार्यक्रम का भी खेल आयोजकों के द्वारा 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दस बजे दिन में खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा.

पलामू प्रमंडल के व्यवसायी निश्चिंत होकर करें व्यापार : मंत्री मिथलेश.तीन दिवसीय सोना महल ज्वेलरी प्रदर्शनी के समापन में ...
10/10/2023

पलामू प्रमंडल के व्यवसायी निश्चिंत होकर करें व्यापार : मंत्री मिथलेश.

तीन दिवसीय सोना महल ज्वेलरी प्रदर्शनी के समापन में मंत्री मिथलेश का आह्वान, पलामू प्रमंडल में आधारभूत संरचना, सुरक्षा के साथ व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा।

झारखंड के कद्दावर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने पलामू प्रमंडल में व्यवसायियों को व्यापार बढ़ाने का आह्वान किया है। गढ़वा में आयोजित तीन दिवसीय सोना महल ज्वेलरी प्रदर्शनी के समापन समारोह में मंत्री ठाकुर ने समृद्धि के साथ बढ़ते व्यवसाय जगत को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। आधारभूत संरचना, सुरक्षा एवं व्यापार को बढ़ाने के लिए मंत्री मिथलेश ठाकुर ने व्यवसाई वर्ग को गढ़वा सहित प्रमंडल में विस्तार करने की अपील की। पलामू के प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान सोना महल द्वारा आयोजित पहली तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी के समापन में शहर के गणमान्य के बीच बतौर मुख्य अतिथि मंत्री मिथलेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का जहां शुभारंभ किया, वहीं प्रोपराइटर धनंजय सोनी को जन्मदिवस पर केक काटकर सोना महल परिवार को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सोना महल के प्रोपराइटर संतोष सोनी, धनंजय सोनी, पलामू के प्रतिष्ठित व्यवसायी सोन

ब्रेकिंग न्यूज़ बालूमाथ निवासी भाजपा नेता श्री बलवंत यादव का कार कूड़ु घाटी के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त। भाजपा संकल्प यात्र...
03/10/2023

ब्रेकिंग न्यूज़

बालूमाथ निवासी भाजपा नेता श्री बलवंत यादव का कार कूड़ु घाटी के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त।

भाजपा संकल्प यात्रा कार्यक्रम में रांची से बालूमाथ आने के दौरान हुई यह घटना

इस दुर्घटना में बलवंत यादव जी घायल हो गए हैं जिन्हें भाजपा नेत्री नीलम देवी नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा उचित इलाज के लिए रांची ले गई है

बाइक से JE का एग्जाम देने जा रहे थे दो स्टूडेंट, सड़क हादसे में स्पॉट डेथकोडरमा : मंगलवार को कोडरमा के चंदवारा थाना क्षे...
03/10/2023

बाइक से JE का एग्जाम देने जा रहे थे दो स्टूडेंट, सड़क हादसे में स्पॉट डेथ

कोडरमा : मंगलवार को कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित उरवां मोड़ के नजदीक बाइक से जूनियर इंजीनियर (JE) की परीक्षा देने जा रहे दो स्टूडेंट्स की सड़क हादसे (Road Accidents) में स्पॉट डेथ (Spot Death) हो गई।

मृतकों की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के 22 साल के मोहसिन अंसारी और 21 साल के जोहित कुमार के रूप में हुई है।

कार से टक्कर के बाद आ गए हाइवा की चपेट में
बताया जाता है कि मोहसिन और जोहित अपने बाइक के की परीक्षा देने हजारीबाग जा रहे थे। इसी दौरान उरवां मोड़ के समीप हजारीबाग की ओर से आ रही एक कार से बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद दोनों युवक एक हाइवा की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।

रांची में मूसलधार बारिश की वजह से फिर एक युवक नाले में बह गया. घटना रविवार दोपहर 1:00 बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर...
03/10/2023

रांची में मूसलधार बारिश की वजह से फिर एक युवक नाले में बह गया. घटना रविवार दोपहर 1:00 बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर हुई. नाले में बहा युवक हातमा निवासी देव प्रसाद राम (28) है, जो अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान (39 नंबर) से अपने घर लौट रहा था. इधर, भारी बारिश से रविवार रात 8:00 बजे रांची-डालटनगंज एनएच-75 पर स्थित मुरगू पुल के पास बना डायवर्सन बह गया.

पलामू : मनरेगा की उड़ाई जा रही धज्जियां, मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से हो रहा काम. #पलामू:  मनरेगा योजना मजदूरों को काम ...
03/10/2023

पलामू : मनरेगा की उड़ाई जा रही धज्जियां, मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से हो रहा काम.

#पलामू: मनरेगा योजना मजदूरों को काम देने के लिए है, लेकिन इन दिनों इस काम में मजदूरों की बजाय मशीनों को लगाया जा रहा है. ताजा मामला मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के कौड़ियां पंचायत का है. जहां महेंद्र मेहता के घर से पुराने केबिन चियांकी तक मनरेगा योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क का निर्माण कार्य मजदूरों के बदले जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है. इस तरह मनरेगा कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. ग्रामीणों का कहनाPalamu : मनरेगा योजना मजदूरों को काम देने के लिए है, लेकिन इन दिनों इस काम में मजदूरों की बजाय मशीनों को लगाया जा रहा है. ताजा मामला मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के कौड़ियां पंचायत का है. जहां महेंद्र मेहता के घर से पुराने केबिन चियांकी तक मनरेगा योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क का निर्माण कार्य मजदूरों के बदले जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है. इस तरह मनरेगा कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और और मेट की मिली भगत से सड़क निर्माण का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है. जबकि उसी कार्य का मस्टर रोल निकालकर मजदूरों से कार्य कराया जाना है. इस योजना में मेट का नाम जैरून निशा बताया जा रहा है.है कि मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और और मेट की मिली भगत से सड़क निर्माण का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है. जबकि उसी कार्य का मस्टर रोल निकालकर मजदूरों से कार्य कराया जाना है. इस योजना में मेट का नाम जैरून निशा बताया जा रहा है.

पलामू में बन रहे परशुराम का छत ढलाई एवं भव्य भंडारा हुआ सम्पन्न। #पलामू: राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के झारखण्ड के पला...
28/09/2023

पलामू में बन रहे परशुराम का छत ढलाई एवं भव्य भंडारा हुआ सम्पन्न।

#पलामू: राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के झारखण्ड के पलामू ज़िले में चिरंजीवी भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण विगत पांच महिनों से कराया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है इस मंदिर में तीन गुम्बदों का निर्माण कराया जाना हैं लंबाई 71 फिट 21 फिट 15 फिट हैं जिसकी निकासी ही अपने आप में अद्भुत है,गौरतलब है कि भार्गव सेना की ओर से समय-समय पर परशुराम मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी देतीं तस्वीरें जारी की जाती रही हैं. पिछले कुछ समय से हर हफ्ते संगठन की ओर से मंदिर निर्माण से जुड़ी तस्वीरें जारी की जा रही हैं. इसके पीछे सोच ये है कि दुनियाभर में फैले परशुराम भक्त के असंख्य भक्तों को निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर जानकारी मिलती रहे.। विप्र समाज के साथ साथ पूरे सनातन समाज के लोग विश्व के पालनहार के घर को सजाने के लिए ललाईत है, आज 28 सितंबर के दिन मंदिर के छत ढलाई कर दिया छत ढालई के लिए मुख्य यजमान ज्ञानचंद पांडे मंटु तिवारी, कमलेश शुक्ला, अजय तिवारी, सुनील तिवारी, मुकेश तिवारी, के हाथो छत ढलाई के लिए शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भव्य भंडारा एवं प्रसाद का आयोजन किया गया था जिसमें पलामू के सभी सनातनियों को आमंत्रित किया गया था, इस भंडारा मे हज़ारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मंदिर का मार्गदर्शन किया। मंदिर निर्माण करा रहे कमलेश शुक्ला, अजय तिवारी अकेला, मुकेश तिवारी, अमित तिवारी, परमेस तिवारी, बसंत तिवारी, अभिषेक तिवारी, आशुतोष तिवारी ब्राह्मण, राहुल पाठक, अरविंद पांडे, संजीत पांडे, अंकित पांडेय, कि देख रेख में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के संरक्षक कमलेश शुक्ला ने कहा कि पलामू में परशुराम मंदिर का निर्माण पलामू वासियों के लिये एक आस्था का केंद्र बना हुआ है इससे मंदिर से अधिक से अधिक सनातनियों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, संरक्षक अजय तिवारी अकेला ने मंदिर की जानकारी देते हुए बताया कि पांच महिनों के अंदर दो करोड़ की लागत से बनने वाला यह मंदिर इतनी प्रगति पर है, इससे साफ जाहिर होता है कि मंदिर को लेकर लोगों में एक विशेष उत्सुकता देखने को मिल रही है, मौके पर उपस्थित पलामू जिला के जिला अध्यक्ष मधुकर शुक्ला ने बताया कि आने वाले दिनों में मंदिर को लेकर पूरे पलामू जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिससे मंदिर के बारे में लोगों को अधिक जानकारी हो सके साथ जिला अध्यक्ष ने सभी लोगों से आने के लिए आग्रह किया है। इस मौके पर अधिवक्ता विजय तिवारी, ज्ञानचंद पांडे, ज्योति पांडे, रवीन्द्र तिवारी धनंजय त्रिपाठी, रवि शर्मा, छोटन उपाध्याय, लव शुक्ला, धर्माचार्य रमेश पांडे, गोपाल मिश्रा, राजन पंडित, चंदन शुक्लासंतोष शुक्ला, सुधीर दुबे, नारायण तिवारी, मनिकांत उपाध्याय, संजय ओझा, दिलीप शुक्ला, दिलीप तिवारी, ज्ञांनन्द तिवारी, धीरज मिश्रा, अरुण शुक्ला, विवेका दुबे, गुड्ड दुबे, जय तिवारी, प्रेम तिवारी, निलकमल शुक्ला, राजीव दुबे, नवनीत शुक्ला, अभिषेक पांडे, रितिक चौबे, मनी तिवारी, अप्पू तिवारी सहित हज़ारों सनातनियों की रहीं उपस्थिति।

पलामू: वैदिक मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हो गया हाउसिंग काॅलोनी।मौका था श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के भागवत कथा व लक्षम...
28/09/2023

पलामू: वैदिक मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हो गया हाउसिंग काॅलोनी।मौका था श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के भागवत कथा व लक्षमीनारायण महायज्ञ के हनुमंत पूजा का।महायज्ञ का शुभारंभ 21 नवंबर से प्रारंभ होकर 28 नवंबर तक चलेगा। काशी से पधारे हुए विद्वानो के मंत्रोच्चार के बीच आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सनातनी धर्मरक्षक अर्जुन पाण्डेय (गुरु पाण्डेय) व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा पाण्डेय ने पूजा अर्चना किया।पुजा अर्चना के पश्चात हनुमान जी का झंडा स्थापित किया गया।इस दौरान हनुमान जी के लगे जयकारा से पूरा इलाका गुंजाएमान हो गया।हनुमंत पूजा के लिए पूजा स्थल को काफी आकर्षक सजाया गया था।पूजा स्थल को सजाने के लिए हैदराबाद से विशेष तौर पर पौधा मंगाया गया है जो काफी आकर्षक लग रहा था।पौधे को गमले में काफी आकर्षक स्वरुप दिया गया है।हनुमंत पूजा में स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद सिंह,मनोज सिंह,ज्ञानचंद पाण्डेय,दीनानाथ तिवारी, श्याम नारायण दूबे,विभाकर पाण्डेय,जैश रंजन पाठक,प्रोफेसर के के मिश्रा,दुर्गा प्रसाद जौहरी,राजकिशोर सिंह,सीएस दूबे,लवली गुप्ता,मीना गुप्ता,शीला श्रीवास्तव,रुपा सिंह, धनंजय त्रिपाठी,परमदेव सिंह कुशवाहा,ज्योति पाण्डेय,सुधीर दूबे,राजीव रंजन पाण्डेय, प्रवीण सिंह व दामोदर मिश्रा सहित काफी संख्या में सनातनी धर्मावलंबी मौजूद थे।वहीं भागवत कथा आयोजन समिति के सदस्य राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे थे और आंगुतको की सेवा भाव में लगे हुए थे ।

पलामू: मेदिनीनगर सदर प्रखंड ग्राम  सुआ पंचायत भवन में पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम सभा किया गया। जिसमें निम्न योजनाओं का च...
28/09/2023

पलामू: मेदिनीनगर सदर प्रखंड ग्राम सुआ पंचायत भवन में पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम सभा किया गया। जिसमें निम्न योजनाओं का चयन कर फॉर्म भर गया। जिसमें गाय पालन के लिए 28 फॉर्म आया बकरी पालन के लिए 5 सुगर पालन के लिए 3 और कृषि युक्त जोड़ा बैल के लिए 1 फॉर्म आया।ग्राम सभा में उपस्थित मुखिया श्रीमती दुलारी देवी उप मुखिया रामप्रवेश विश्वकर्मा वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह वीरेंद्र राम चिंता देवी आशा देवी बिमला देवी व सभी ग्रामीण उपस्थित रहें।

🚩।।राधे-राधे।।🚩आगामी नवम्बर महीने की 21 से 28 तारीख तक हाउसिंग कॉलोनी मैदान, डालटनगंज में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह...
26/09/2023

🚩।।राधे-राधे।।🚩
आगामी नवम्बर महीने की 21 से 28 तारीख तक हाउसिंग कॉलोनी मैदान, डालटनगंज में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पं० देवकी नंदन ठाकुर द्वारा श्री मद्भागवत कथा के आयोजन के निमित होने वाले कार्यक्रम के प्रथम चरण में 28 सितंबर (अनंत चतुदर्शी) को काशी से पधारे विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाबली हनुमान जी का ध्वज स्थापना के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भव्य यज्ञमंडप का निर्माण का शुभारंभ हो जाएगा। विगत दो दिनों से सर्व सनातन समाज के तत्वावधान में महायज्ञ आमंत्रण रथ के साथ शहर के गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु समाज के धर्मनिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उनके द्वार तक गया। इस अवसर पर उनके द्वारा हमारी टोली का ,किए गए आवभगत एवं स्नेह से हम भावविह्वल एवं अभिभूत हैं। इसके लिए हम उन सभी का आभार प्रकट करते हैं।यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। आमंत्रण रथ ग्रामीण ईलाकों में भी भ्रमण कर धर्मानुरागी आम जनों को भी कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु आमंत्रित करेगी। 🙏

चैनपुर सलतुआ गांव में तहले नदी के तट पर होगा शतचंडी  यज्ञ का आयोजन, कमिटी गठित की गयी।चैनपुर: सलतुआ पंचायत के झरिवा शिव ...
26/09/2023

चैनपुर सलतुआ गांव में तहले नदी के तट पर होगा शतचंडी यज्ञ का आयोजन, कमिटी गठित की गयी।

चैनपुर: सलतुआ पंचायत के झरिवा शिव मंदिर के प्रांगण में शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शतचंडी यज्ञ के अध्यक्ष विश्वास सिंह उर्फ गुडन सिंह ने दी। उन्हों ने सभी को शतचंडी यज्ञ में आमंत्रित करते हुए बताया कि 3 मार्च 2024 से 9 मार्च 2024 तक यज्ञ सफल बनाने के उपलक्ष में बैठक कर कमिटी गठित किया गया। जिसमे उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा सर्व समिति से अध्यक्ष- विश्वास सिंह उर्फ़ गुडन जी, उपाध्यक्ष -विगेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष -मुरलीधर सिंह, उपकोषाध्यक्ष - विजय प्रसाद गुप्ता, सचिव - पुरनचंद पासवान (शिक्षक), उपसचिव - छोटेलाल विश्वकर्मा, मंत्री - कृष्णा सिंह ( cisf), महामंत्री - राजकेश्वर सिंह, मंच संचालक -अरुण चंद्रवंशी, सोनू गुप्ता, आशीष सिंह, राहुल बाबू,कार्यकरणी समिति - लवकुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, उदय प्रसाद,अनिल प्रसाद गुप्ता (गुड्डू), हीरालाल प्रसाद, तुलसी साव, गुलाब साव, बद्री प्रसाद, छत्रधारी साव, संतु सिंह, प्रसाद गुप्ता, विठल सिंह, सिपाही सिंह, मिथलेश सिंह, गुप्तेश्वर सिंह,देवराज सिं,रामस्वरूप सिंह ( दरोगा), गाडे सिंह, जीतेन्द्र सिंह, राजू सिंह, चलितर पासवान, देवनारायण सिंह, पांडव सिंह, पंकज सिं, उदित सिंह, राहुल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पचु सिंह (सलतुआ डीलर), पंचम सिंह डीलर, दिनेश सिंह, बैजनाथ कोरवा, कौशल तिवारी, बीरबल भुइया इत्यादि.
उन्हों ने बताया कि महायज्ञ की 26 दिसम्बर 2023 को हनुमत पूजा के साथ हनुमान जी का झंडा उस दिन यज्ञ स्थल पर स्थापित किया जाएगा।

पलामू- छतरपुर के पश्चिमी जिला परिषद के सदस्य व झामुमो के महिला जिला सचिव संजू देवी ने अपने क्षेत्र में करमा पर्व के अवसर...
25/09/2023

पलामू- छतरपुर के पश्चिमी जिला परिषद के सदस्य व झामुमो के महिला जिला सचिव संजू देवी ने अपने क्षेत्र में करमा पर्व के अवसर पर महिला आदिवासियों के बीच 480 साड़ियों का वितरण किया गया।

पलामू - चैनपुर कस्तूरबा विधालय के समीप बने पावर ग्रिड का हुआ उदघाटन । ढाई करोड़ की लागत से बनी है पावर ग्रिड । इस पावर ग्...
25/09/2023

पलामू - चैनपुर कस्तूरबा विधालय के समीप बने पावर ग्रिड का हुआ उदघाटन । ढाई करोड़ की लागत से बनी है पावर ग्रिड । इस पावर ग्रिड से चैनपुर प्रखण्ड के बोकया , तलैया बबन्दीह ,गाँधीपुर , लीदकी,नरसिंह पुर पथरा समेत तीस गाँव को मिलेगा लाभ । पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,विधायक आलोक चौरसिया ने पावर ग्रिड का किया उदघाटन । मौके पर जिला परिषद सदस्य फैजल अहमद, प्रमोद सिंह , राम लव चौरसिया , भीष्म चौरसिया,भाजपा नेता विभाकर पांडेय,ज्ञानधन चौरसिया ,बिजली विभाग के पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित हुए।

Breaking News Palamu : प्रकृति पर्व करमा पूजा आज, जानें क्यों मनाया जाता है करमा पूजा.झारखंड के प्रमुख त्यौहारों में से ...
25/09/2023

Breaking News Palamu : प्रकृति पर्व करमा पूजा आज, जानें क्यों मनाया जाता है करमा पूजा.

झारखंड के प्रमुख त्यौहारों में से एक करमा को लेकर आज लोग काफी उत्साह में है। करमा की पूरी तैयारी भी कर ली गई है। इसे लेकर पूरे झारखंडवासियों में उत्साह है। यह पर्व भादो महीना के शुक्ल पक्ष के एकादशी के दिन मनाया जाता है। करमा के दिन बहनों द्वारा भाई के सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना की जाती है।

बता दें, यह पर्व झारखंड के अलावा ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम में आदिवासी समुदायों के बीच धूमधाम से मनाया जाता है।

भाईयों के लंबी उम्र का पर्व करमा
यह पर्व झारखंडवासियों का प्रचीन और परंपारिक त्यौहार है। जिसे झारखंड के लोग धान की रोपाई खत्म होने के बाद प्रकृति की पूजा करते हुए अच्छे फसल की कामना करते है। कहा जाता है कि झारखंडवासियों द्वारा प्रकृति पूजन की यह परंपरा सदियों से है करमा पर्व पर वे करम डाली की पूजा करते है और झूमर खेलते है।

मान्यता यह भी है कि इस पर्व में बहनों द्वारा भाईयों के लिए मनाई जाती है, यह झारखंड का प्राचीनतम पर्व है जो प्रकृति को समर्पित है, इस दिन लोग प्रकृति की पूजा करते है साथ ही बहनें अपने भाईयों के लंबी उम्र और उसके लिए सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

आपको बता दें, करमा पूजा के कुछ दिन पहले युवतियां नदी या तालाब से स्वच्छ और महीन बालू उठाती है और उसी बालू में पूजा के दिन करम की डाली को रखी जाती है, इसके अलावे वे सात प्रकार की अनाज बोती है, जिसमें जौ, गेहुं, मकाई, धान, उड़द, चना, कुलथी आदि शामिल है। उसे किसी अच्छे जगह पर रखती है और दूसरे दिन रोज धूप-धूवन के साथ पूजा करते हुए हल्दी पानी उसपर डालती है। इसके अलावे चारों ओर युतियां गोलाकार होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जावा जगाने क। गीत गाती हैं और नृत्य करती हैं।

पूजा के दिन युवतियां (बहनें) नए वस्त्र पहनकर, पैरों में अलता लगाकर तैयार होती है। इसके बाद शाम के समय गांव के बड़े बुजुर्ग नए वस्त्र पहनकर मंदार बजाते, नाचते गाते हुए करम डाली काटने जाते है। वहां पहुंचकर करम पेड़ का पूरे श्रद्धा से पूजा-अर्चना करके पेड़ चढ़कर तीन डालियां काटता है और साथ लेकर पेड़ से उतरता है इसमें यह भी ध्यान रखना होता है कि करम डाली जमीन पर गिरे नहीं।

इसके बाद करम को घर के आंगन या आखाड़ें में विधिपूर्वक गाड़ा जाता है। बहनें सजी हुई थाली लेकर डाली के चारों और पूजा करने बैठ जाती है। और करम राजा से प्रार्थना करती है कि वे भाईयों को सुख समृद्धि दें और उनकी आयु दीर्घ करें, इसके बाद सभी लोग रातभर नृत्य करते हुए उत्सव मानते हैं और सुबह पास के किसी नदी, तालाब में विसर्जित कर देते हैं।

मेसर्स गंगा कंस्ट्रक्शन प्लांट सलतुआ में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा.चैनपुर: चैनपुर सलतुआ में मेसर्स गंगा कंस्ट्...
19/09/2023

मेसर्स गंगा कंस्ट्रक्शन प्लांट सलतुआ में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा.

चैनपुर: चैनपुर सलतुआ में मेसर्स गंगा कंस्ट्रक्शन प्लांट में बहुत ही धूम धाम से बागवान वास्तुशिल्प के रचनाकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गयी।
प्रोजेक्ट मैनेजर बबलू पाण्डे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल 17 सितंबर को मनाई गयी। इसे विश्वकर्मा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। इनको देवशिल्पी भी कहा गया है।
इस दिन उद्योगों, फैक्ट्र‍ियों के साथ कल कारखानों व मोटर गैराजों में बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना किया जाता है। विभिन्न वाहन चालकों ने भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। स्थानीय क्षेत्र के हर छोटे बड़े मिस्त्री, मेकेनिक, कारीगरों के साथ लोहा लकड़ी के काम करने वालो ने भी हर्षोल्लास के साथ पूजा किया।वहीं विद्युत उपकेंद्र सहित लोहा पार्ट्स,इलेक्ट्रॉनिक की दुकान, डेकोरेशन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।
पौराणिक कथाओं की मानें तो भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के लिए अस्त्रों, शस्त्रों, भवनों और मंदिरों का निर्माण किया था। इस दिन विश्वकर्मा पूजा सभी कलाकारों, बुनकर, शिल्पकारों और औद्योगिक घरानों द्वारा की जाती है। रविवार को पूरे क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा बड़े धूमधाम से मनाया गया।
मौके साइड इंचार्ज शम्भू नारायण सिंह, शांतोष पांडेय, राजेश पांडेय साइड इंजीनियर शुशील कुमार नायक, सुधीर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पंकज गुप्ता, व इस कम्पनी के सारे सुपर वाइजर स्टॉफ आलोक सिंह, मनीष दुबे, आशुतोष मिश्रा, सनुज दुबे, अमित सिंह, रवि रंजन तिवारी, रिंकू दुबे, कमल दुबे, सुनील, सत्येन्द्र, बिट्टू, नितिन, राजू, और ग्रामीण लोग भी उपस्थित हुए ।

धनबाद रेल मंडल के  डाल्टनगंज व चियांकी स्टेशन के बीच जोगीआही गांव के समीप किसी ट्रेन  की चपेट में आने से एक व्यक्ति की म...
11/09/2023

धनबाद रेल मंडल के डाल्टनगंज व चियांकी स्टेशन के बीच जोगीआही गांव के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जिसके कारण डाल्टनगंज स्टेशन करीब आधे घंटे तक गरीब रथ (डाउन)एक्सप्रेस खड़ी रही। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि उसके शरीर कई हिस्सों में बंट गया है।मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे 2 नबंर टीओपी प्रभारी सुधीर कुमार। शव हटाने के बाद खुली गरीब रथ।

11/09/2023

पलामू:खनन टास्क फोर्स की बैठक,उपायुक्त ने अवैध खनन पर रोक लगाने का दिया निर्देश.

पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया.समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी श्री रंजन ने पूर्व में अवैध खनन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा किये गये कार्रवाई की समीक्षा की गयी.उपायुक्त ने सभी सीओ को जिले में अवैध खनन के स्थलों चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.उन्होंने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को अवैध माइनिंग को लेकर इंडिविजुअल रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही.
उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन,परिवहन,भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिय.इसके अलावे उन्होंने डीएमओ व परिवहन विभाग को आपसी समन्वय से बिना नंबर व ओवरलोड वाहनों की जांच करते हुए विधिसंगत कार्रवाई करने की बात कही.उपायुक्त ने क्रशरों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के भी निर्देश दिये.बैठक में डीसी,एसपी रीष्मा रमेशन,सदर व छत्तरपुर एसडीओ,सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित रहे.

11/09/2023

Breaking News Palamu उपायुक्त ने आपुर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को आपुर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.समाहरणालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.इस दौरान उन्होंने एनएफएसए,ग्रीन कार्ड,सोना-सोबरन धोतीसाड़ी योजना,आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना,आदि का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये.इसके पूर्व उन्होंने डीएसओ प्रीति किस्कू से जिले में विभिन्न कार्डधारियों की संख्या,गोडाउन से डीलर तक राशन पहुंचाने वाले वाहनों की संख्या से अवगत हुए.

ग्रीन राशन कार्ड में पेंडेंसी व धोती-साड़ी वितरण योजना की भी हुई समीक्षा.

उपायुक्त ने ग्रीन राशन कार्ड में पेंडेंसी की प्रखण्डवार समीक्षा की.इस दौरान उन्होंने सभी बीएसओ को उनके लॉगिन में पड़े आवेदनों का वेरिफिकेशन के पश्चात डीएसओ लॉगिन में भेजने की बात कही.उन्होंने कहा कि वैलिड डॉक्यूमेंट के बगैर डीएसओ लॉगिन में आवेदन भेजने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.इसी तरह उपायुक्त ने सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना अंतर्गत धोती-साड़ी लुंगी का वितरण ससमय करने के निर्देश दिये.इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने शत- प्रतिशत आधार सीडिंग पर बल दिया.उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पीवीटीजी परिवारों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की बात कही.उन्होने कहा कि खाद्यान्न वितरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.मौके पर उपरोक्त के अलावे सभी एजीएम व एमओ सहित एफसीआई के अकाउंटेंट पंकज तिवारी व आपुर्ति विभाग के अंजय पांडेय उपस्थित थे.

Breaking News Palamu : पलामू के महायज्ञ को भारत देखेगा : गुरू पाण्डेय.पलामू जिले के मेदिनीनगर अवस्थित हाउसिंग कॉलोनी के ...
10/09/2023

Breaking News Palamu : पलामू के महायज्ञ को भारत देखेगा : गुरू पाण्डेय.

पलामू जिले के मेदिनीनगर अवस्थित हाउसिंग कॉलोनी के श्रीमद्भगवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ में प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता धर्मरत्न श्री देवकी नन्दन ठाकुर जी महाराज का आगमन होगा। इस महायज्ञ की सफलता के लिए रविवार को सनातनी धर्मावलंबियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महायज्ञ को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने किया जबकि मंच का संचालन प्रदेश सचिव आशुतोष पाण्डेय लकी ने किया।

बैठक का शुभारंभ धर्मनिष्ठ, सनातनी, धर्मरक्षक अर्जुन पाण्डेय(गुरु पाण्डेय)ने लडडू गोपाल की पुजा अर्चना करते हुए भागवत कथा की आरती के साथ किया।बैठक का संचालन परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव आशुतोष पाण्डेय लक्की ने किया।बैठक में महायज्ञ को सफल बनाने के लिए संकल्प लेते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने की बात कही।बैठक में कहा गया की पुरे आयोजन में विधि वयवस्था,साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। इस दौरान संतों की सेवा एवं महिलाओं की भागीदारी पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

बैठक में दीनानाथ तिवारी, दीपू सिंघानिया, डॉ अरुण शुक्ला, डॉ राजीव नयन, विजयानंद पाठक,दुर्गा जौहरी, मनोज सिंह,लवली गुप्ता,सोनू सिंह नामधारी,अविनाश देव,अविनाश वर्मा,रोहित तिवारी, मंगल सिंह, टिवंकल गुप्ता, सनातन धर्म सभा की केंद्रीय टीम, अजीत तिवारी, राजीव रंजन,विवेका त्रिपाठी,गोल्डी शुक्ला,विवेकानंद त्रिपाठी,प्रवीण मिश्रा,रोहित तिवारी, रजनीकांत मिश्रा,संतोष शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय,दीपू सिंघानिया, विभाकर पाण्डेय,मनु प्रसाद तिवारी,कृष्ण कांत चौबे,शैलेश तिवारी,सुनील तिवारी,मीना गुप्ता,दिलीप त्रिपाठी,राजशेखर द्विवेदी,राजमणी त्रिपाठी,बीएम पाण्डेय,नवीन तिवारी,छोटन उपाध्याय,सोनू मिश्रा, अनील दूबे,रमेश शुक्ला,विकास दूबे, चंदन तिवारी,आशीष भारद्वाज,राकेश पाण्डेय,संजय मिश्रा, शैलेश तिवारी,ज्ञानेश तिवारी,मनीष तिवारी,विक्रांत त्रिपाठी,दिलीप तिवारी,मुन्ना दूबे,बिकू शुक्ला,लल्लू पाण्डेय,बबलू पाण्डेय, संजय पाण्डेय,बृजेश शुक्ला,समेत सैकड़ों की संख्या में सनातन धर्मावलम्बी उपस्थित थे ।

Breaking News Palamu

08/09/2023

Hemant Soren - JMM डूमरी उप चुनाव में जीत की दहलीज़ पर इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी, इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के पुत्र के साथ समर्थकों ने अभी से उत्सव में डूब गए हैं।

08/09/2023

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भंडारा का आयोजन किया गया.

पलामू जिले के डाल्टेनगंज में स्थित हेड पोस्ट आफिस के बगल में नीम हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक भंडारा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि श्री साईंनाथ मेडिकल एजेंसी (डाल्टेनगंज) के मालिक मिथलेश कुमार अग्रवाल के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया था। कृष्ण जन्मे उसी उपलक्ष्य में हम सब जन्माष्टमी मनाते हैं इस भंडारा में शहर के हजारों भक्त गन मंदिर में दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किए। मंदिर में मिथलेश कुमार अग्रवाल जी के सौजन्य से सुंदरीकरण ,मंदिर के बाजा, पेंट पोचाडा ,डैकोरेशन एवं बहुत ही है अच्छे ढंग से सजावट किया गया था। मंदिर को सजावट में लगभग एक महीना से काम चल रहा था ।नीम हनुमान मंदिर के पुजारी श्री संजय दुबे जी ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भंडारा आयोजन किया गया जिसमें पूरी,हलवा,फल,चना धूघनी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल अविनाश कुमार उपाध्याय,अमित यादव,मोहन कुमार,सोनू कुमार, विकास कुमार गुप्ता,रामजी कुमार गुप्ता, राकेश कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार,सुनील कुमार श्रीवास्तव,संजित कुमार गुप्ता और अनेक भक्त गन उपस्थिति थे।

08/09/2023

महागठबंधन उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी मतगणना हॉल जाते

08/09/2023

24 round 13000 हजार से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी विजय

Address

Daltonganj
822102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking News Palamu:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Daltonganj

Show All