Bhiwani District

Bhiwani District भिवानी डिस्ट्रिक्ट की हर छोटी-बड़ी खबर

मंडी का हाल:इस बार मंडियों में पहुंचा मात्र 17% गेहूं, पीक आवक पर भाव हुआ 2300 रुपये प्रति क्विंटलजिले की अनाज मंडियाें ...
04/05/2022

मंडी का हाल:इस बार मंडियों में पहुंचा मात्र 17% गेहूं, पीक आवक पर भाव हुआ 2300 रुपये प्रति क्विंटल
जिले की अनाज मंडियाें में पहुंचा केवल 45131 मीट्रिक टन गेहूं, पिछले साल आया था 273437 मीट्रिक टनकम पैदावार होने से इस बार गेहूं के दाम आसमान छू सकते हैं। मंडियाें में गत वर्ष से साढ़े 83 प्रतिशत गेहूं कम पहुंचा है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल है लेकिन अभी से अनाज मंडियाें में गेहूं के भाव 2300 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच चुके हैं और आशंका जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तक गेहूंं के दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल के पार हाे जाएंगे।
पिछले वर्षो में किसानाें काे मंडियाें में गेहूं डालने के लिए भी जगह नहीं मिलती थी। लेकिन इस बार भिवानी अनाज मंडी में ही गेहूं शेड से बाहर नहीं निकला। लाेहारू व बहल मंडियाें में ताे गेहूं का एक दाना भी नहीं पहुंचा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
जिले में इस बार गेहूं की कितनी आवक कम हुई है। पिछले साल जिले की अनाज मंडियाें में 273437 मीट्रिक टन आवक हुई थी। लेकिन इस बार केवल 45131 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियाें में पहुंचा है। यानी की 228306 मीट्रिक टन गेहूं मंडियाें में कम पहुंचा है।
जानिए... अनाज मंडी में कम आवक का कारण
• जिले में इस बार लगभग डेढ़ लाख एकड़ में गेहूं की बिजाई हुई थी। जाे गत वर्षाें से लगभग 60 हजार एकड़ भूमि में कम बिजाई हुई थी। इससे पैदावार भी कम हुई।
• माैसम के कारण इस बार गेहूं की प्रति एकड़ पैदावार 7 से 8 क्विंटल तक कम हुई है। जबकि पहले प्रति एकड़ भूमि में औसतन 22 क्विंटल गेहूं की पैदावार हाेती थी। जबकि इस बार औसतन 12 से 13 क्विंटल गेहूं की ही पैदावार हुई है।
• जिन ग्रामीण क्षेत्रे के नागरिकाें ने इस बार अपने खेताें में गेहूं की बजाए सरसाें की बिजाई की थी उन्हाेंने साथी किसानाें से खेत में ही घरेलू खर्च के लिए गेहूं की खरीद कर ली।
• लगभग 20 प्रतिशत किसानाें ने गेहूं के दाम में बढ़ाैती की आशंका के चलते अपने घर पर ही गेहूं का स्टाॅक कर लिया।
• इसके कारण सरकार के गाेदाम इस बार गेहूं से खाली रह गए। जबकि गत वर्षाें में एजेंसी काे गेहूं के चट्टे खाली जमीन पर तिरपाल के नीचे लगाने पड़ते थे।
जानिए... ये आ सकती हैं दिक्कतें
• गेहूं की कम पैदावार के कारण महंगे दामाें पर गेहूं खरीदना पड़ रहा है। जिन लाेगाें ने परिवार के हिसाब से सालभर का -अनाज अभी नहीं खरीदा ताे दाे महीने बाद उन्हें और भी अधिक भाव में गेहूं खरीदने काे मजबूर हाेना पड़ सकता है।
• गेहूं की कमी व भाव तेज हाेने के कारण पशुपालकाें काे भी पशुओं के लिए गेहूं खरीदना मुश्किल हाे जाएगा।
• श्रमिक आदि जाे लाेग प्रतिदिन बाजार से आटा खरीदते हैं उनके लिए आटा खरीदना और महंगा हाे जाएगा।
इस बार गेहूं की पैदावार कम हुई है। गत वर्ष जिले की अनाज मंडियाें में 273437 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई थी, लेकिन इस बार केवल 45131 मीट्रिक टन गेहूं ही मंडियाें में पहुंचा है। जाे गेहूं मंडियाें में पहुंच रहा है सरकार उसकी खरीद कर रही है। अब मंडियाें में दाे-तीन ढेरी गेहूं ही पहुंच रहा है, जबकि दाे मंडियाें में इस बार गेहूं की आवक ही नहीं हुई है।''


दुकान का ताला ताेड़कर चाेरी:चाेरो ने एक दुकान का ताला ताेड़कर इन्वर्टर व बैटरी आदि सामान चाेरी कर ले गएगांव मिताथल से चा...
02/05/2022

दुकान का ताला ताेड़कर चाेरी:चाेरो ने एक दुकान का ताला ताेड़कर इन्वर्टर व बैटरी आदि सामान चाेरी कर ले गए
गांव मिताथल से चाेर एक दुकान का ताला ताेड़कर इन्वर्टर व बैटरी अादि सामान चाेरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चाेरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस काे दी शिकायत में दुकान संचालक पवन उर्फ सोनू ने बताया कि परशुराम धर्मशाला के नजदीक एल्युमिनियम व फर्नीचर की दुकान का संचालन करता है। 30 अप्रैल शाम साढ़े अाठ बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रविवार सुबह नाै बजे दुकान पर अाया ताे दुकान का ताला टूटा हुअा था। शटर खोल कर चैक किया तो दुकान से इन्वर्टर, बैटरी व हैमर मशीन गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


राष्ट्रीय हॉकी में स्वर्ण पदक विजेताओं का स्वागत:स्वर्ण पदक विजेता रही हरियाणा की हॉकी टीम के सदस्य दीपक भारद्वाज बापोड़...
27/04/2022

राष्ट्रीय हॉकी में स्वर्ण पदक विजेताओं का स्वागत:स्वर्ण पदक विजेता रही हरियाणा की हॉकी टीम के सदस्य दीपक भारद्वाज बापोड़ा व मयंक भिवानी का मंगलवार को भीम स्टेडियम में सम्मानित किया
राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रही हरियाणा की हॉकी टीम के सदस्य दीपक भारद्वाज बापोड़ा व मयंक भिवानी का मंगलवार को भीम स्टेडियम में सम्मानित किया। इससे पहले खिलाड़ियाें का रोहतक गेट से भीम स्टेडियम तक खुली जीप में गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। स्वागत समारोह में मुख्यातिथि जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जेजे बैनर्जी ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक विरेंद्र कुमार तथा मंच संचालन वरिष्ठ बॉस्केटबॉल प्रशिक्षक वेदप्रकाश ने किया। जिला खेल अधिकारी जेजे बैनर्जी ने विजेता हॉकी खिलाड़ियाें का स्वागत करते हुए कहा कि आज भिवानी खेलों को हब बनता जा रहा है।

विभागीय पाेर्टल पर क्लास वाइज सीटाें की डिटेल भरेंगे स्कूल:आरटीई, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 30 तक भरेंगे विभागीय पाेर्ट...
25/04/2022

विभागीय पाेर्टल पर क्लास वाइज सीटाें की डिटेल भरेंगे स्कूल:आरटीई, मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 30 तक भरेंगे विभागीय पाेर्टल पर क्लास वाइज सीटाें की डिटेल
सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे दूसरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब सरकारी स्कूल के बच्चे मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क पढ़ सकेंगे। इन बच्चों की फीस सरकार देगी। नियम 134-ए के बंद करने के नोटिफिकेशन के बाद सरकार ने आरटीई नियम लागू किया था। लेकिन उसके बाद राज्यभर में अभिभावकों का विरोध शुरू हो गया था। विरोध प्रदर्शन के बाद ही सरकार ने 134-ए की फिर से बहाली की है, लेकिन अब इसमें कुछ परिवर्तन किया है।
बता दें कि आरटीई के तहत प्रथम चरण में प्राइवेट स्कूल 30 अप्रैल तक शिक्षा विभाग के पाेर्टल पर कक्षा वाइस सीटाें की डिटेल भरेंगे। हालांकि इसमें खास बात यह हाेगी कि प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से सरकारी स्कूलों के बच्चों काे पढ़ाएंगे यानि अगर प्राइवेट स्कूल खुद चाहेगा कि वह सरकारी स्कूलों के बच्चों काे पढ़ाएगा ताे उसे 30 अप्रैल तक दाखिले के लिए बच्चों की सीट की संख्या पाेर्टल पर भरनी हाेगी। 134-ए के तहत 10% आरक्षण मिलता था लेकिन अब नए नियम आरटीआई के तहत 25% सीटों पर आरक्षण मिलेगा। अन्य जानकारी के लिए विद्यालय विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट harprathmik.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इन 2 प्वाइंट से समझें कैसे मिलेगा दाखिला
• अगर प्राइवेट स्कूल खुद चाहेगा कि वह सरकारी स्कूल के बच्चों काे दाखिला देना चाहता है ताे शिक्षा विभाग काे अपने स्कूल में कक्षा वाइज बच्चों की सीट बताएगा कि वह कितनी सीट पर बच्चों काे दाखिला देगा। यह सीट उसे 30 अप्रैल तक पाेर्टल पर अपलोड करनी हाेगी।
• अगर काेई प्राइवेट स्कूल सरकारी स्कूलों के बच्चों के दाखिले नहीं करना चाहता ताे यह उसकी मर्जी हाेगी। विभाग स्कूलों से जबरदस्ती नहीं करेगा। यह उसकी मर्जी पर निर्भर करेगा।
एडमिशन का शेड्यूल शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार, आरटीई के तहत 25 अप्रैल तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए आवेदन कर सकेंगे। दाखिले के समय माता-पिता की ओर से आवासीय पता व विद्यालय से आवासीय दूरी को स्पष्ट रूप से दर्शाया जाएगा कि उनका आवासीय क्षेत्र विद्यालय से 0 से 1 किलोमीटर की दूरी के अंदर है। 29 अप्रैल को लॉटरी ड्रा निकाला जाएगा। 5 मई तक बच्चों के स्कूलों में दाखिले किए जाएंगे। 10 मई से 14 मई तक बच्चों की ओर से दाखिला न लेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से बच्चे को दाखिला दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कर दे सकते हैं सहमति
हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ने का समान अवसर देने हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सहमति से अभिभावकों की वार्षिक सत्यापित आए परिवार पहचान पत्र अनुसार 1 लाख 80 हजार या उससे कम है, उन छात्रों के दाखिले कक्षा दूसरी से 12वीं तक निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में करवाए जाने हैं। निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय 23 अप्रैल शाम 5 से 30 अप्रैल मध्यरात्रि 12 बजे तक विभागीय वेबसाइट https://harprathmik.gov.in पर दिए गए सेक्शन लेटेस्ट न्यूज के अंतर्गत सीट डिक्लेरेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपनी सहमति प्रदान कर सकते हैं।''


शिक्षिका का पर्स चाेरी:पालुवास स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल से चाेर टीजीटी शिक्षिका का पर्स चाेरी कर ले गएपालुवास स...
22/04/2022

शिक्षिका का पर्स चाेरी:पालुवास स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल से चाेर टीजीटी शिक्षिका का पर्स चाेरी कर ले गए
पालुवास स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल से चाेर टीजीटी शिक्षिका का पर्स चाेरी कर ले गए। पर्स में 6 हजार की नकदी, गाड़ी की चाबी तथा जरूरी कागजात थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चाेरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस काे दी शिकायत में शिक्षिका सेक्टर-13 निवासी सुनील राठी ने बताया कि वह पालुवास स्कूल में टीजीटी के पद पर कार्यरत है। उसने अपना पर्स स्टाफ रूम में रखा था।
कुछ समय बाद वह वापस अाई ताे पर्स वहां नहीं मिला। स्टाफ सदस्यों से इस संबंध में पूछताछ की पर्स का कुछ पता नहीं चला। पर्स में 6 हजार की नकदी के अलावा गाड़ी की चाबी, जरूरी कागजात, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड व दाे मोबाइल थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज किया है।


रुपये से भरा बैग छीनकर बाइकसवार नकाबपोश फरार:महिला के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन ले गए बाइकसवार नकाबपोश, बैग में थे ढा...
20/04/2022

रुपये से भरा बैग छीनकर बाइकसवार नकाबपोश फरार:महिला के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन ले गए बाइकसवार नकाबपोश, बैग में थे ढाई लाख रुपये, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
बाइक सवार दाे युवक एक महिला के हाथ से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हाे गए। बैग में ढाई लाख की रकम थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक सवाराें की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस काे दी शिकायत में गांव घुसकानी निवासी विरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार काे वह और उसकी मां सुनेहरी बाइक पर घुसकानी से भिवानी आए थे। उसकी मां के पास डेढ़ लाख रुपये थे तथा एक लाख रुपये उन्हाेंने भिवानी स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से निकलवाए थे। कुल ढाई लाख रुपये बैग में डालकर वह सेक्टर-13 हुडा राेड हाेते हुए तिगड़ाना के रास्ते वापस घुसकानी के लिए चले। वह बाइक चला रहा था तथा उसकी मांग पीछे सीट पर बैठी थी।
वह जब हुडा विभाग के वाटर वर्कस के पास पहुंचे ताे पीछे से भिवानी की तरफ से एक बाइक पर सवार दाे नकाबपोश युवक आए और एक युवक ने उसकी मां के हाथ से रुपये से भरा छीन लिया। मां ने शाेर मचाया और उसने एक बार बाइक राेकी।
विरेंद्र ने बाइक से जुई कैनाल तक आराेपियाें का पीछा भी किया लेकिन वे उसकी पकड़ में नहीं आए और युवक तिगड़ाना राेड की तरफ फरार हाे गए। आराेपी कुछ दूरी पर बैंक की पास बुक व आधार कार्ड बैग से निकालकर फेंक गए। मामले की शिकायत पुलिस काे दी। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा अज्ञात बाइक सवाराें के खिलाफ आईपीसी की धारा 379ए व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


भिवानी में मजार पर चले हथौड़े:ढ़ाणा रोड पर बने धार्मिक स्थल पर विवाद; बजरंग दल ने स्थापित की हनुमान की प्रतिमा, SP बोले-जा...
18/04/2022

भिवानी में मजार पर चले हथौड़े:ढ़ाणा रोड पर बने धार्मिक स्थल पर विवाद; बजरंग दल ने स्थापित की हनुमान की प्रतिमा, SP बोले-जांच का विषय
हरियाणा के भिवानी में मंदिर या मजार के विवाद को हवा देने का प्रयास हुआ है। ढ़ाणा रोड के धार्मिक स्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें भगवाधारी युवक एक मजार को तोड़ कर यहां पर राम भक्त हनुमान की प्रतिमा लगाते नजर आते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जहां मजार पर हथौड़े चल रहे हैं, वहां मंदिर के उद्घाटन का बोर्ड लगा है। अंदर मजार कैसे है, एसपी इसकी जांच कराने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस को मामले से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली है।पहले भी हो चुका विवाद
जानकारी के अनुसार भिवानी में ढ़ाणा रोड पर एक धार्मिक स्थल बना हुआ है। इसके मुख्य द्वार पर एक लगे बोर्ड पर लिखा है कि इस मंदिर का निर्माण नंद किशोर शर्मा दत्तक पुत्र स्व. श्री फूलचंद शर्मा अपनी माता स्व. श्रीमती तारा देवी की याद में 1 अगस्त 2021 को कराया। इसमें चौकाने वाली बता यह है कि अगर यहां मंदिर है तो फिर अंदर मजार कहां से आ गई। कहा जा रहा है कि इस जगह को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है।
वीडियो में गूंज रहे जयश्री राम के नारे
यहां को जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता जयश्री राम के नारों के बीच मजार सरीखे पत्थर पर हथौड़े बरसाते नजर आ रहे हैं। मजार तोड़ने के बाद यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। वीडियो शनिवार को हनुमान जयंती का बताया जा रहा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि कहीं ये पूरा मामला जातीय उन्माद फैलाने के लिए तो नहीं गढ़ा गया।
एसपी बोले- फिलहाल कोई शिकायत नहीं
भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जहां मजार तोड़ने की बात सामने आई है, इसको बनवाने और इसकी रखवाली करने वाले दोनों ही हिंदू हैं। पुलिस जांच कर रही है कि बिल्डिंग के अंदर मंदिर थी या मजार। जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। अभी तक इस मामले में किसी की कोई शिकायत भी नहीं मिली है। किसी ने सांप्रदायिक दंगा भड़काने का प्रयास किया है तो पुलिस उस तक पहुंच कर रहेगी।


स्कूलों में दूषित पेयजल मिला तो प्रबंधन पर होगी कार्रवाई:गर्मी के मौसम में बच्चों की सेहत के मद्देनजर चलते डीसी ने शिक्ष...
15/04/2022

स्कूलों में दूषित पेयजल मिला तो प्रबंधन पर होगी कार्रवाई:गर्मी के मौसम में बच्चों की सेहत के मद्देनजर चलते डीसी ने शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पेयजल से भी बीमारियां पनपने की संभावना बढ़ रही हैं। डीसी आरएस ढिल्लो ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं वे जिला के सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्कूलों में वाटर टैंकों की सफाई करवाने के साथ-साथ पानी में क्लोरीन की उचित मात्रा होना जरूरी है। यदि स्कूलों में दूषित पानी पीने से बच्चा बीमार होता है तो स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाटर टैंकों की सफाई के लिए डीसी आरएस ढिल्लो ने 18 अप्रैल तक की मोहलत दी है।
उल्लेखनीय है कि दिन-प्रतिदिन गर्मी तेज हाे रही है। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी अन्य सालों की अपेक्षा दो सप्ताह पहले आ गई है। ऐसे में हमारे शरीर के लिए पानी की जरूरत भी बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन पीने के लिए स्वच्छ पेयजल मिलना चाहिए। आमजन के साथ-साथ डीसी आरएस ढिल्लो ने सबसे पहले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को सबसे गंभीरता से लिया है, ताकि बच्चों को स्वच्छ पेयजल पीने को मिले जिससे कि वे बीमार न पड़ें। आमतौर पर बच्चों को दूषित या गंदा पानी पीने से पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें होने लगती हैं। बीमार होने से बच्चे चक्कर खाकर भी गिर जाते हैं।
डीईोओ डीईईओ को ये दिए निर्देशडीसी आरएस ढिल्लो ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ये निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों में बच्चों के शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए जाएं कि वे अपने स्कूलों में बच्चों के लिए बनाए गए वाटर टैंकों व छतों पर रखी टंकियों की सफाई करवाएं। इसके साथ-साथ पानी में क्लोरीन की उचित मात्रा होनी चाहिए।
टंकियों का करवाया जाएगा औचक निरीक्षण
प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की पानी की टंकियों का औचक निरीक्षण करवाया जाएगा। ओचक निरीक्षण के दौरान यदि किसी स्कूल की पानी की टंकी में गंदगी मिलती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
स्कूल मुखियाओं से लिए जाएंगे प्रमाण पत्र
डीसी ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल मुखियाओं से इस बात के प्रमाण पत्र लिए जाएं कि उन्होंने अपने-अपने स्कूलों में बनाई या रखी गई पानी की टंकी और टैंकों की सफाई करवा दी है और बच्चों को स्वच्छ व शुद्ध पानी मुहैया करवाया जा रहा है। सफाई करवाकर प्रमाण देने के लिए स्कूल संचालकों को 18 अप्रैल तक की मोहलत दी है।
स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित करवाएं
डीसी आरएस ढिल्लो ने कहा कि दूषित पानी का छोटे बच्चों पर और भी ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है। इसी चलते शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित करवाएं। यदि दूषित पानी पीने से कोई बच्चा बीमार होता है तो स्कूल संचालक या स्कूल मुखिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में सभी स्कूल मुखिया अपने-अपने स्कूल में बनाई गई पानी की टंकियों की सफाई करवा लें। प्रमाण पत्र मिलने के बाद स्कूलों का औचक निरीक्षण करवाया जाएगा, यदि उस दौरान स्कूलों में अशुद्ध पेयजल मिलता है तो संबंधित स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बूथ स्तर पर मनाई जाएगी बाबा साहेब की जयंती:भाजपा द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को बाबा साहेब डाॅ. आंबेडकर जयंत...
13/04/2022

बूथ स्तर पर मनाई जाएगी बाबा साहेब की जयंती:भाजपा द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को बाबा साहेब डाॅ. आंबेडकर जयंती जिला में बूथ स्तर पर मनाई जाएगी
भाजपा द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को बाबा साहेब डाॅ. आंबेडकर जयंती जिला में बूथ स्तर पर मनाई जाएगी। पार्टी के जिला सचिव एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक रणधीर सिंह धीरू ने बताया प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला में भी जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र के नेतृत्व में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन जिला के सभी 1294 बूथों पर बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी।


चेक घोटाले:चेक घोटाले में विजिलेंस ने लोगों से मांगा आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा, फोन नंबर जारी, सूचना देने वाले का ना...
11/04/2022

चेक घोटाले:चेक घोटाले में विजिलेंस ने लोगों से मांगा आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा, फोन नंबर जारी, सूचना देने वाले का नाम-पता रहेगा गुप्त
विजिलेंस ने नगर परिषद चेक घाेटाले में निवर्तमान चेयरमैन रणसिंह यादव, बैंक मैनेजर नितेश समेत नप अधिकारियाें व घाेटाले में शामिल अन्य आरोपियों से रिकवरी नहीं हाेने पर अब आम जन का सहारा लिया है। इस संबंध में विजिलेंस ने उक्त आरापियाें की चल व अचल संपत्ति की जानकारी देने की अपील की है। हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो नगर परिषद चेक घाेटाले की जांच कर रही है। घाेटाले में अभी तक निवर्तमान चेयरमैन रणसिंह यादव व बैंक सेल्ज मैनेजर नितेश अग्रवाल समेत 8 आरोपियों काे गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन पुलिस अभी तक घाेटाले की केवल 40 लाख की राशि ही रिकवर कर पाई है। हालांकि रणसिंह यादव, तात्कालीन ईओ संजय यादव व कैशियर संजय बंसल से पुलिस किसी तरह की रिकवरी नहीं कर पाई है।
विजिलेंस की अभी तक की जांच में सामने आ चुका है कि नितेश अग्रवाल एक्सिस बैंक सेल्ज मैनेजर, रणसिंह यादव अन्य अधिकारियों को नगर परिषद के बैंक खातों में सरकार की तरफ से आई ग्रांट की राशि को दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर करवाकर अलग-अलग फर्मों में रुपये भेजकर फर्मों को कमीशन देकर व फर्मों से रुपये वापस लेकर सरकारी खजाने को हड़पा है। विजिलेंस द्वारा अब तक की गई जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों व अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर सरकारी राशि का करोड़ों रुपयों का गबन किया गया है।
इस संबंध में विजिलेंस ने प्रेस काे जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नगरपरिषद के निवर्तमान चेयरमैन रणसिंह यादव व बैंक मैनेजर नितेश अग्रवाल द्वारा कमीशन के तौर पर लिए गए रुपयों में से काफी चल व अचल सम्पति बनाई हुई है। इसलिए विजिलेंस ने नागरिकों से उपरोक्त आरोपियों व अन्य अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार कर अर्जित की गई संपत्ति बारे कोई जानकारी अथवा कोई साक्ष्य है तो वह किसी भी समय राज्य चौकसी ब्यूरो भिवानी के कार्यालय में दें, ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जानकारी देने वाले का नाम व पता विजिलेंस की तरफ से गुप्त रखा जाएगा।


धाेखाधड़ी:फर्टिलाइजर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धाेखाधड़ी करने का आराेपी दिल्ली से गिरफ्तारफर्टिलाइजर कंपनी की फ्र...
06/04/2022

धाेखाधड़ी:फर्टिलाइजर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धाेखाधड़ी करने का आराेपी दिल्ली से गिरफ्तार
फर्टिलाइजर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धाेखाधड़ी कर एक लाख 75 हजार 800 रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जुई कलां निवासी योगेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने एक फर्टिलाइजर कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन अावेदन किया था। आरोपियों ने डीलरशिप देने के नाम पर 14 जुलाई 2021 को एक लाख रुपये जमा करवाए थे। अगले ही दिन 15 जुलाई को 75,800 रुपये जमा करवाए गए थे। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कंपनी से जब सामान भेजने के लिए कहा गया तो कंपनी ने किसी तरह का काेई सामान नहीं भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हैदरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अाराेपी की पहचान बांडा उत्तर प्रदेश निवासी सूरज के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में अाराेपी सूरज ने बताया कि उसका दाेस्त राहुल उसके बैंक खाते व एटीएम से संबंधित रुपये के लेन-देन के कार्य काे देखता है। आरोपी राहुल ने ही धोखाधड़ी की है। अाराेपी काे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

कार्रवाई:एचडीओ, फील्डमैन काे बुलाया थाने रिकाॅर्ड को भी कब्जे में लेगी पुलिसबागवानी विभाग में दाे दिन पहले सामने आए सब्स...
02/04/2022

कार्रवाई:एचडीओ, फील्डमैन काे बुलाया थाने रिकाॅर्ड को भी कब्जे में लेगी पुलिस
बागवानी विभाग में दाे दिन पहले सामने आए सब्सिडी घाेटाले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन नप के चेक घाेटाले की तरह इस घाेटाले की स्टेट विजिलेंस जांच करे ताे यह भी कराेड़ाें का घाेटाला सामने आ सकता है। इस घाेटाले के तार विभाग के उच्चाधिकारियाें से लेकर क्लर्क तक जुड़े हाे सकते हैं लेकिन फिलहाल इस घाेटाले में बागवानी विभाग के एचडीओ व फील्डमैन के नाम ही सामने आए है।
बहल थाना पुलिस ने सब्सिडी घाेटाले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से बागवानी विभाग का पूरा रिकार्ड खंगाला जाएगा। इसके लिए पुलिस ने विभाग से रिकार्ड मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने घाेटाले में नामजद आराेपी विभाग के एचडीओ व फील्डमैन काे पूछताछ के लिए बुलाया है लेकिन अभी दाेनाें पुलिस के सामने पेश नहीं हुए है।
सब्सिडी घाेटाला केवल बहल तक सीमित नहीं : सुशील कुमार
भिवानी बचाओ आंदाेलन के संयाेजक सुशील कुमार ने सरकार से नप घाेटालाें की तरफ बागवानी विभाग में सब्सिडी घाेटाले की भी स्टेट विजिलेंस से जांच करवाने की मांग की है। क्याेंकि इस तरह के बड़े घाेटालाें की समय पर जांच के लिए पुलिस विभाग के पास इतने संस्थान आदि उपलब्ध नहीं है। सब्सिडी घाेटाले के तार लाेहारू, ताेशाम, बवानीखेड़ा आदि क्षेत्राें से भी जुड़े हाे सकते हैं। घाेटाले की स्टेट विजिलेंस से जांच करवाने की मांग काे लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिलेंगे।
ये है मामला... किसानों की कम जमीन को ज्यादा दिखाया
बागवानी विभाग के अधिकारी संबंधित ड्रिप सिस्टम की कंपनियाें से मिलीभगत कर कागजाें में किसानाें की कम जमीन काे अधिक दर्शाकर सरकार से नाजायज रूप से लाखाें रुपये की सब्सिडी हासिल कर रहे हैं। अब तक पुलिस के सामने लगभग 9 लाख रुपये का सब्सिडी घाेटाला सामने आ चुका है। पुलिस ने दाे किसानाें के अलावा बागवानी विभाग के एचडीओ प्रमोद कुमार, फील्डमैन अजय कुमार तथा स्पार्क कंपनी के इंजीनियर शीशुपाल के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

प्रोजेक्ट:17 साल बाद खरखड़ी सोहान की पहाड़ी के 5.32 हेक्टेयर क्षेत्र में शुरू होगा खननमहादेव माइंस कंपनी ने दस साल के लिए ...
31/03/2022

प्रोजेक्ट:17 साल बाद खरखड़ी सोहान की पहाड़ी के 5.32 हेक्टेयर क्षेत्र में शुरू होगा खनन
महादेव माइंस कंपनी ने दस साल के लिए 31.26 करोड़ में लिया खनन का ठेकाकरीबन 17 साल बाद खरखड़ी सोहान की पहाड़ियों में लगभग 5.32 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन कार्य शुरू होने जा रहा है। पहाड़ी में दस साल के लिए खनन का ठेका महादेव माइंस कंपनी ने 31.26 करोड़ रुपये में लिया है। खान एवं भूविज्ञान विभाग ने ई-नीलामी आक्शन की है। पहाड़ी का पत्थर नीला होने के कारण भवन निर्माण सामग्री के लिए अच्छी डिमांड रहेगी।
खरकड़ी सोहान, निगाना व धारण की पहाड़ियाें में 2005 से बंद पड़ा है खनन कार्य : वर्ष 2005 तक निगाना, धारण व खरकड़ी सोहान की पहाड़ियों में खनन कार्य धड़ल्ले से किया जाता था। पहाड़ियों में दुल्हेड़ी, निगाना, धारण, रिवासा, ढाणी माहू, बजीणा, खरकड़ी आदि दर्जनभर गांवों के लोग खनन कार्य करते थे। दो दर्जन से ज्यादा क्रेशर इकाइयां यहां चल रही थीं।
निगाना व धारण की दोनों पहाड़ियां अरावली शृंखला के तहत आती हैं। वर्ष 1990 में खनन विभाग ने जापान सरकार के सहयोग से अरावली शृंखला की पहाड़ियों को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण परियोजना चलाई थी, जिसमें इन पहाड़ियों में हरित पट्टी को विकसित करने के लिए पौधारोपण किया गया था।
14 अप्रैल 2005 में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने पौधा रोपित सभी पहाड़ियाें को खनन के लिए प्रतिबंधित कर दिया और अधिकारियों को इन आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों के बाद खनन विभाग ने इन पहाड़ी क्षेत्र में खनन कार्य पर रोक लगा दी थी।
पहाड़ बंद होने के कारण क्रेशर इकाइयां धीरे-धीरे बंद होने लगी। करीबन 17 साल बाद खनन कार्य शुरू होने से लोगों को रोजगार मिलने की आस बंध गई है। 17 साल पहले जब खनन कार्य होता था, उस समय आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग खनन कार्य से प्रत्यक्ष या परीक्षा रूप से सीधे रूप से जुड़े हुए थे।

चेक घाेटाला:जांच के लिए स्टेट विजिलेंस टीम पहुंची भिवानी, नप के निवर्तमान चेयरमैन रणसिंह को हिरासत में ले शुरू की पूछताछ...
29/03/2022

चेक घाेटाला:जांच के लिए स्टेट विजिलेंस टीम पहुंची भिवानी, नप के निवर्तमान चेयरमैन रणसिंह को हिरासत में ले शुरू की पूछताछ
साेमवार काे स्टेट विजिलेंस टीम ने नगरपरिषद चेक घाेटाले की जांच शुरू कर दी है। पंचकूला से आई टीम ने सबसे पहले घाेटाले के संबंध में नप के निवर्तमान चेयरमैन रणसिंह यादव से पूछताछ शुरू कर दी है। शाम सात बजे तक स्टेट विजिलेंस टीम पुलिस की सीआईए शाखा में चेयरमैन से पूछताछ कर रही थी।
पुलिस इकनाेमिक सेल ने साेमवार काे तीसरी बार नप के निवर्तमान चेयरमैन रणसिंह यादव काे पूछताछ के लिए बुलाया। जहां पुलिस ने लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की। दाेपहर बाद मामले की जांच के लिए स्टेट विजिलेंस टीम सीआईए शाखा में पहुंची। इकनाेमिक सेल के अधिकारियाें ने रणसिंह यादव काे लेकर सीआईए शाखा में पहुंचे। जहां विजिलेंस के अधिकारी निवर्तमान चेयरमैन से पूछताछ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने नप चेक घाेटाले की जांच अब स्टेट विजिलेंस टीम काे दे दी है। टीम ने साेमवार काे ही भिवानी पहुंचकर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
दो की रिमांड अवधि बढ़ी
चेक घाेटाले में गिरफ्तार अरूण व नितिन काे पुलिस ने चार-चार दिन की रिमांड अवधि पूरी हाेने के बाद साेमवार काे फिर से अदालत में पेश किया। जहां से पुलिस ने दाेनाें काे तीन-तीन दिन के लिए पूछताछ के लिए और रिमांड पर लिया है। पुलिस काे शक है कि आराेपी अभी भी घाेटाले के संबंध में और राज उलग सकते हैं। पुलिस ने अरूण से 60 हजार और माेबाइल तथा नितिन से एक माेबाइल बरामद किया है।
चेक घाेटाले के मास्टर माइंड नितेश को भेज दिया था जेल
चेक घाेटाले का मास्टर माइंड एक्सिस बैंक मैनेजर नितेश काे पुलिस ने एक बार फिर से प्राेडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए दाे दिन के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस ने नितेश काे छह दिन तक गहनता से पूछताछ के बाद रिमांड अवधि समाप्त हाेने पर जेल भेज दिया था। लेकिन मामले में आराेपी अरूण व नितिश से पूछताछ के बाद जांच टीम के सामने कुछ तथ्य शायद ऐसे आए हैं जिनके संबंध में नितेश से पूछताछ जरूरी है। इसलिए पुलिस काे मामले में नितेश से दाेबारा पूछताछ की जरूरत हुई है।
कृषि मंत्री बोले- यह लूट है, पाई-पाई वसूल की जाएगी
साेमवार काे लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत के दाैरान प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि नगर परिषद में बहुचर्चित करोड़ों रुपये के गबन और घोटाले के मामले की जांच स्टेट विजिलेंस से करवाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि अगर नप में इस तरह से राशि का गबन किया गया है ताे यह लूट है। यह गबन करने वाले चाहे कितने ही बड़े व्यक्ति क्यों न हों, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
31 वार्डाें में गलियाें के टेंडर 40 प्रतिशत तक माइनस में छूटे: ईश्वर मान
नप में घाेटालाें की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। चेक घाेटाले के बाद रसीद घाेटाला और फिर जमीन घाेटाला सामने आया। हालांकि अभी केवल चेक घाेटाले की ही जांच की जा रही है। प्रशासन ने अभी तक रसीद व जमीन घाेटालाें की फाइल नहीं बनाई है। साेमवार काे नप ठेकेदाराें के बैंक खाताें में नाजायज पेमेंट जारी करने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में साेमवार काे नप के ही निवर्तमान पार्षद ईश्वर मान ने एसपी अजीत सिंह काे इस संबंध में शिकायत देकर मामले की जांच करवाने की मांग की है। मान ने एसपी काे दी शिकायत में आराेप लगाए है कि पांच साल के दाैरान शहर में सभी 31 वार्डाें में गलियाें के निर्माण करवाए है।
कुछ गलियाें के टेंडर 30 से 40 प्रतिशत तक माइनस में लगे हैं। कार्याें के लिए ठेकेदार काे 20 प्रतिशत कमीशन नगरपरिषद प्रशासन काे देना पड़ता है। पांच प्रतिशत जीएसटी व अन्य टैक्स में लगता है। इस तरह से संबंधित ठेकेदार काे 100 रुपये का कार्य 50 रुपये में करना पड़ता है। इसलिए कार्य की गुणवत्ता निम्न स्तर की रह जाती है।

दो दिवसीय योग विचार गोष्ठी का आयोजन:योगासन व प्राणायाम का हमारे मन-मस्तिष्क पर पड़ता है सकारात्मक प्रभावआजादी के अमृत मह...
26/03/2022

दो दिवसीय योग विचार गोष्ठी का आयोजन:योगासन व प्राणायाम का हमारे मन-मस्तिष्क पर पड़ता है सकारात्मक प्रभाव
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर आयुष विभाग और हरियाणा योग के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर सामान्य अस्पताल स्थित आयुष विभाग के सभागार में दो दिवसीय योग विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी के दूसरे दिन हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ. हरीश चंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि योगासन व प्राणायाम पर हमारे मन-मस्तिष्क पर सीधा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरीश चंद्र ने कहा कि सरकार द्वारा योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
बहुत जल्द ही 100 योग सहायक एवं 22 योग कोच की नियुक्ति हरियाणा कौशल रोजगार के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में हरियाणा ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य तय समय में पूरा किया और प्रदेश में 123 करोड़ सूर्य नमस्कार किए गए। उन्होंने कहा कि नियमित योगासन व प्राणायाम का हमारे मन पर पूरा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इसके लिए पीजीआई चंडीगढ़ की सहायता से अंबाला, करनाल व कुरुक्षेत्र में कैदियों पर रिसर्च किया जा रहा है। इस दाैरान डॉ. हरीश चंद्र ने योगासन में अव्वल प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी व डॉ. संजय वैद ने डॉ. हरीश चंद्र का स्वागत किया और उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डॉ. भारत भूषण शर्मा, डॉ. निशा खट्टर, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. हरविंद्र राणा, डॉ. संदीप मलिक, डॉ. गौरव मुंझाल, डॉ. दीपक वर्मा, अजय सांगवान, सुशील व भारती शर्मा अादि मौजूद रहे।

अब सामने आया जमीन घोटाला:भूमाफिया ने बेच दिए पब्लिक टॉयलेट्स और जोहड़ डीसी ने गठित की 7 सदस्यीय विजिलेंस जांच कमेटीनगरपरि...
24/03/2022

अब सामने आया जमीन घोटाला:भूमाफिया ने बेच दिए पब्लिक टॉयलेट्स और जोहड़ डीसी ने गठित की 7 सदस्यीय विजिलेंस जांच कमेटी
नगरपरिषद चारों ओर से घोटलों से घिरी हुई है। चेक व रसीद घोटाले के बाद अब नप का जमीन घोटाला सामने आया है। यह घोटाला अब तक का सबसे बड़ा घोटाला होगा। इस घोटाले समेत अन्य चल रहे घोटालों की जांच के लिए डीसी ने एडीसी के नेतृत्व में विजिलेंस जांच कमेटी गठित की है। सात सदस्यों वाली कमेटी ने अपना कार्य शुरू कर दिया है।
जिले में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए एडीसी के नेतृत्व में विजिलेंस कमेटी गठित की है। सात सदस्यीय कमेटी भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच करेगी। यानी कि शिकायतों की एमआरआई करने के बाद रिपाेर्ट सरकार काे देगी। सरकार रिपाेर्ट की स्केनिंग करेगी। विजिलेंस कमेटी गठित करने का उद्देश्य जीराे टाेलरेंस नीति काे और प्रभावी रूप से लागू करना है। कमेटी नप घाेटालाें की भी जांच करेगी, हालांकि फिलहाल इकाेनाॅमिक सेल घाेटाले की जांच कर रही है।
अब विभिन्न विभागाें के भ्रष्ट अधिकारियाें व कर्मचारियाें के लिए बच कर निकलना बहुत मुश्किल हाेने वाला है, क्याेंकि ऐसे भ्रष्टाचारियों काे धर दबोचने के लिए सरकार ने जिला स्तर पर विजिलेंस कमेटियाें का गठन किया गया है। जिले में भी एडीसी के नेतृत्व के कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी सभी विभागाें पर विशेष कर नप की जमीन पर नजर रखेगी।
गौरतलब है कि कुछ समय से नप में चेक, रसीद घाेटाले सामने आए हैं व अब जमीन घोटाला भी सामने अा रहा है। नागरिकों का कहना है कि भूमाफिया बड़े स्तर पर नप की जमीन को हस्तांतरित करवा चुका है व जोहड़ों की जमीन पर कब्जा कर उसकी बिक्री कर चुका है। इस मामले में भू माफिया के साथ साथ छोटी सरकार के पार्षदों का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है अगर सही तरह से जांच की गई तो यह घोटाला नप में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला होगा।
इसलिए इस कमेटी का मुख्य कार्य बीते कुछ समय से जो नप जमीन की खरीद फरोख्त की है उसकी जांच करना है। कमेटी अधिकारी तुरंत मामले की एमआरआई करना शुरू कर देंगे। ये है कमेटी में शामिल : जिला विजिलेंस कमेटी में एडीसी के अलावा, डीसी ऑफिस के लेखा अधिकारी, बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता, जिला नगर याेजनाकार, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी आदि काे शामिल किया गया है।
जानिए...क्या काम कर सकती है कमेटी
कमेटी विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज व आचरण की सरप्राइज चेक कर सकेगी।
यह कमेटी जनसेवा से जुड़े विभाग स्कूल, पीएचसी, अन्य स्वास्थ्य संस्थान, राजस्व, स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत, परिवहन विभाग, पुलिस थाना आदि में विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों के कृत्यों या अनदेखी, गलत आचरण व ड्यूटी के प्रति लापरवाही की जांच करने में भी सक्षम होगी।
साथ ही विकास परियोजनाओं में सामग्री की गुणवत्ता, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी, फसल खरीद सीजन के दौरान मंडियों में निरीक्षण व भौतिक सत्यापन, खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन, मिलावट आदि के साथ ही जनहित से संबंधित मामलों की भी जांच करेंगी।
एक करोड़ रुपये तक के ग्रुप बी, सी और डी कर्मियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच जिला स्तरीय कमेटी करेगी। शेष मामले मुख्यसचिव को भेजे जाएंगे।
ये कमेटियां किसी भी पब्लिक ऑफिस का लोकल ऑडिट कर सकेंगी।
किसी विभाग में सरकारी धनराशि में सभी श्रेणियों के कर्मियों के घपले, गबन, रिश्वतखोरी के बारे में शिकायतों की जांच भी करेगी।
जांच में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। एडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिला में कहीं भी जांच व निरीक्षण कर सकती है।
भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच है मुख्य उद्देश्य
डीसी ने बताया कि जिला स्तर पर विजिलेंस कमेटी का गठन किया गया। कमेटी भ्रष्टाचार के मामलाें की जांच करेगी। विकास परियोजनाओं में सामग्री की गुणवत्ता, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी, फसल खरीद सीजन के दौरान मंडियों का भी निरीक्षण करेगी। सरकारी विभागाें में गबन करने वाले वाले कर्मचारियाें के खिलाफ भी कमेटी कार्रवाई करेगी।

टॉलरेंस नीति जीराे:नप में घाेटालाें के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहरवासी सड़क पर, हालु बाजार चाैक में जलाया भ्रष्टाचार...
22/03/2022

टॉलरेंस नीति जीराे:नप में घाेटालाें के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहरवासी सड़क पर, हालु बाजार चाैक में जलाया भ्रष्टाचार का पुतला
भिवानी बचाओ आंदोलन के बैनर तले साेमवार काे शहर के नागिरकाें ने नप घाेटालाें के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग काे लेकर शहर में प्रदर्शन किया तथा हालु बाजार में भ्रष्टाचार का पुतला जलाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी मामले काे लेकर एसपी से मिले। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हाेगी आंदाेलन जारी रहेगा।
साेमवार काे सामाजिक कार्यकर्ता सुशील वर्मा व महावीर डालमिया की अगुवाई में अनेक नागरिक सुबह दस बजे नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए घंटाघर, सराय चाैपटा, बिचला बाजार हाेते हुए जैन चाैक पहुंचे। यहां से प्रदर्शनकारी घाेसियान चाैक हाेते हुए हालु बाजार चाैक पहुंचे। जहां भ्रष्टाचार का पुतला जलाया। इस माैके पर राजकुमार दिनोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता मीना जांगड़ा, सरोज जांगड़ा, अपना भारत मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर, दलबीर उमरा, रणवीर भाटी, इंद्रपाल सिंह, निवर्तमान पार्षद ईश्वर मान, निवर्तमान पार्षद सुशीला पूनिया व चेक घाेटाले के शिकायतकर्ता सुदर्शन जिंदल ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन में हेमंत कौशिक एडवोकेट, सुनील सिन्हा, राकेश लांबा, दिनेश शर्मा, सुशील, महावीर सोनी, लक्ष्मण वर्मा, रतन लोहिया एडवोकेट, रोहित सिंह, धर्मेंद्र, हर्ष जांगड़ा, नरेश गोयल, रामकिशन शर्मा ,नरेंद्र ,राकेश वर्मा, अंकुर कोशिक, रामअवतार ठेकेदार, संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता व महावीर सोनी अादि माैजूद थे।
आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर घोटाले की करवाई जाए सीबीआई जांच
सामाजिक कार्यकर्ता सुशील वर्मा ने कहा कि नप घाेटालाें में शामिल मुख्य आरोपियों काे तुरंत गिरफ्तार किया जाए व घोटाले की सीबीआई जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा जाे भी संगठन भिवानी बचाओ मुहिम का हिस्सा बनना चाहता है वह आमंत्रित है।
महावीर डालमिया और सुशील वर्मा ने कहा कि बुधवार को नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पूर्व चेयरमैन विजय पंचगामा ने कहा कि एक आम शहरवासी की तरह नगर परिषद के घोटालों के विरोध में चलाए जाने वाले आंदोलन में शामिल होकर शहरवासियों का साथ देंगे। आम आदमी पार्टी के नेता ललित अग्रवाल ने कहा कि वह एक पार्टी के कार्यकर्ता न होकर आम शहरवासी के तौर पर इस आंदोलन में शामिल हुए है।
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार: एसपी
प्रदर्शन के बाद भिवानी बचाओ आंदोलन का प्रतिनिधि मंडल एसपी अजीत सिंह से उनके कार्यालय में मिला। एसपी ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों काे आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों काे गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में शामिल काेई भी आराेपी पुलिस से नहीं बचेगा। प्रतिनिधि मंडल में महावीर डालमिया, सुशील वर्मा, पूर्व चेयरमैन विजय पंचगावा, ईश्वर मान व राजेंद्र तंवर शामिल थे।

Address

Bhiwani.
Bhiwani
127021

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhiwani District posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share