Voice of Bhiwani

Voice of Bhiwani आस पास की खबरे, विज्ञापन, चुनाव प्रचार, पोस्टर, बैनर, करवाने हेतु हमसे संपर्क करें 9671006291

18/10/2022

District Level Yuva Utsav-2020
Yuva Samvaad -India @ 2047
Theme: National Unity and Solidarity

12/10/2022
सीबीएलयू यूनिवर्सिटी में आज महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी ने द्वितीय दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि व सांसद चौ...
11/10/2022

सीबीएलयू यूनिवर्सिटी में आज महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी ने द्वितीय दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि व सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह कृषि मंत्री जे पी दलाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत और विद्यार्थियों को डिग्री एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल एवं कुलसचिव ऋतु सिंह, सीडीएलयू सिरसा यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो अजमेर मलिक, सूपवा यूनिवर्सिटी रोहतक के वीसी गजेंद्र चौहान,शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वी पी यादव, शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार मौजूद थे।

29/08/2022

नॉएडा, ट्विन टॉवर

राष्ट्रवादी विचारधारा व सुशासन की भाजपा की नीति से प्रभावित होकर पूर्व विधायक श्री कुलदीप बिशनोई और श्रीमती रेणुका बिशनो...
04/08/2022

राष्ट्रवादी विचारधारा व सुशासन की भाजपा की नीति से प्रभावित होकर पूर्व विधायक श्री कुलदीप बिशनोई और श्रीमती रेणुका बिशनोई ने आज भाजपा परिवार में शामिल हुए, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पार्टी में उनका स्वागत किया|

सुधीर चांदवास चेयरमैन व डा. सौरभ भीष्म बने वाईस चेयरमैनभिवानी, 3 अगस्त। दी भिवानी केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. भिवानी की प्...
03/08/2022

सुधीर चांदवास चेयरमैन व डा. सौरभ भीष्म बने वाईस चेयरमैन
भिवानी, 3 अगस्त। दी भिवानी केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. भिवानी की प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन का चुनाव पीठासीन अधिकारी कम डीआर रोहतक पं. महाबीर शर्मा की उपस्थिति में किया गया। चुनाव प्रक्रिया में बैंक के दस डारेक्टर में से आठ डारेक्टर , आरसीएस प्रतिनिधि डीआर भिवानी से बंसीलाल व हरको बैंक चण्डीगढ़ प्रतिनिधि विजय भांभू तथा बैंक महाप्रबंधक सुरेशपाल ने चुनाव में हिस्सा लिया। सभी ने सर्वसम्मति से चेयरमैन पद के लिए सुधीर चांदवास व वाईस चेयरमैन के लिए एबीवीपी के पूर्व प्रदेश संयोजक व बैंक अधिकारी भीष्म शर्मा के पुत्र डा. सौरभ भीष्म का प्रस्ताव पारित किया जिसका सभी ने समर्थन किया। चेयरमैन सुधीर चांदवास व वाईस चेयरमैन डा. सौरभ भीष्म ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व सांसद धर्मबीर सिंह का आभार जताया। नव चयनित चेयरमैन व वाईस चेयरमैन का सभी सदस्यों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर पं. जयभगवान शर्मा मित्ताथल, डारेक्टर कृष्ण लेघां, कृष्ण अटेला, सुनील, सुजीता शर्मा, संजीत, मंजू देवी, पूर्व डारेक्टर आजाद तालू, एडवोकेट देवकांत शर्मा, पूर्व सरपंच महेन्द्र रूदड़ोल, प्रमेंद्र मांढी, बैंक अधिकारी दयानंद शर्मा, कोच विष्णु शर्मा, सुरेश प्रधान समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://youtu.be/th9YinWmwJUप्रीति भवानी प्रताप को आप सब अपना एक कीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजय बनाएं और इस song को ज...
09/06/2022

https://youtu.be/th9YinWmwJU

प्रीति भवानी प्रताप को आप सब अपना एक कीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजय बनाएं और इस song को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपना योगदान दे🙏🙏🙏🙏

07/05/2022

सीबीएलयू के मीडिया एंव जन संचार विभाग के छात्रों ने लिया आजतक के कार्यक्रम 'हल्ला बोल में भाग

डिबेट शो में छात्रों ने जमकर पूछे सवाल, करवाई अपनी उपस्थिति दर्ज

भिवानी। चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के मीडिया एंव जन संचार विभाग के छात्रों ने आजतक स्टूडियों नोयडा में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम में भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल के कुशल कुशल नेतृत्व एवं कुलसचिव श्रीमती ऋतु सिंह के कुशल मार्गदर्शन में छात्रों के लिए शिक्षिण टूर का आयोजन किया गया । इंडस्ट्री सेल यूनिवर्सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. ऋतेश गुप्ता व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमा कुमारी शाह के संग जनसंचार के विधार्थियों ने इस शिक्षिण टूर का लाभ उठाया। न्यूज चैनल आज तक की सुप्रिसिद्ध एंकर अंजना ओम कश्यप के फेमस शो हल्ला बोल की ओडिंयस के रूप में गए बच्चों ने एंकरिग की बारिकियों को समझा। साथ ही बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए उपस्थित मुख्यअतिथियों से भी चर्चा से संबधित तीखे सवाल पूछकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बच्चों के साथ सहायक प्रोफेसर डॉ धीरेंद्र कुमार ने भी सवाल पूछे।मीडिया एंव जन संचार विभाग के डीन प्रो. बाबु राम, विभागाध्यक्ष डॉ सोनिका ने संयुक्त रूप से कहा कि यह दौरा विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्ञानवर्धक रहा एवं विद्यार्थियों ने एक एकंर की लेंगवेज व बॉडी लेंगवेज के साथ डीबेट में होने वाले सभी कार्यों को देखा और भलीभांति समझा है। यह दौरा विद्यार्थियों के भविष्य मेें बहुत काम आएगा। विश्वविद्यालय के सहायक जनसंपर्क एवं मीडिया ऋषि शर्मा ने शैक्षणिक भ्रमण करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आजतक चैनेल से इस शो में हिस्सा लेने के लिए मीडिया विभाग को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल एवं कुलसचिव श्रीमती ऋतु सिंह की विद्यार्थी हित एवं दूरदर्शी सोच के कारण विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थी अपने हुनर को संवार सकें और स्वरोजगार एवं स्वयं आत्मनिर्भरता की ओर बढ सकें। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को उद्यमशील बनाने के लिए निरंतर बेहतर प्रयास कर रहा है। इस शैक्षणिक भ्रमण में कलर्क विवेक कुमार, प्रवीण, निंशात, जयदीप, सुरेन्द्र, रूपाली, वर्षा, पूजा, सहित अनेक छात्र मौजूद थे।

07/05/2022
“एक किताब से ईमानदार मित्र कोई नहीं होता।”आज 'विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस' है, ऐसा माना जाता है कि इस तारीख का चयन यून...
23/04/2022

“एक किताब से ईमानदार मित्र कोई नहीं होता।”
आज 'विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस' है, ऐसा माना जाता है कि इस तारीख का चयन यूनेस्को द्वारा प्रसिध्द लेखक विलियम शेक्सपियर के जन्म और मृत्यु की तारीख (1564-1616) 23 अप्रैल होने के कारण किया गया।
#विश्व_पुस्तक_दिवस📚

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में कृषि एवं भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को सुप्रसिद्ध उद्योगपति ए...
19/04/2022

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में कृषि एवं भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री पवन जिंदल ने किया संबोधित

किसान जितना अधिक समृद्ध होगा राष्ट्र उतना ही विकसित होगा: पवन जिंदल

भिवानी 18 अप्रैल, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय एवं हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में कृषि एवं भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित नए परिसर में किया गया। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उद्योगपति पवन जिंदल जी रहे

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय  ग्रामीण  महिला उद्यमियों को दे रहा है राष्ट्रीय मंच।  भिवानी चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ...
11/04/2022

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ग्रामीण महिला उद्यमियों को दे रहा है राष्ट्रीय मंच।
भिवानी चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय का रोजगार सृजन केंद्र ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सम्मान के लिए और उनके उत्पाद को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए 21 मई 2022 को "आत्मनिर्भर भारत एवं महिला उद्यमीयता" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला की रूप रेखा और उद्देश्य के लिए 11 अप्रेल 2022 को चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल की अध्यक्षता में भिवानी की महिला उद्यमियों के संग एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे कुलपति प्रो. मित्तल ने बताया की इस कार्यशाला का उद्देश्य है ग्रामीण महिला उद्दमियों को सम्मान देना और उनके उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय लगातर प्रयासरात है। इस बैठक का संचालन रोजगार सृजन केंद्र की अध्यक्ष प्रो. सुनिता भ्रतवाल ने किया उन्होंने इस कार्यशाला के बारे मे विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि इस कार्यशाला में पूरे देश कि महिला उधमियों का स्वागत हैं, विश्वविद्यालय प्रगंण में वो आकर या आभाषी माध्यम से जुड़कर वो अपनी सक्सेस स्टोरी सुना सकती हैं और हमारे विद्यार्थियों को प्रेरित कर सकती हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और आज की युवा पीढ़ी को लोकल फॉर वोकल द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य युवा पीढ़ी में जननी, जन्मभूमि और कृषि कार्य से जुड़े लोगों के प्रति सम्मान जगाना है।

भिवानी में स्टेट विजिलेंस के ताबड़तोड़ छापे, चेयरमैन रणसिंह और ईओ संजय यादव गिरफ्तारभिवानी नगर परिषद का चेक घोटाला की जा...
29/03/2022

भिवानी में स्टेट विजिलेंस के ताबड़तोड़ छापे, चेयरमैन रणसिंह और ईओ संजय यादव गिरफ्तार

भिवानी नगर परिषद का चेक घोटाला की जांच अब स्टेट विजिलेंस को साैंप दी गई है। इससे पहले इकनोमिक सेल जांच कर रही थी लेकिन इकनोमिक सेल की जांच धीमी होने व मुख्य आरोपितों तक ना पहुंच पाने पर जांच स्टेट विजिलेंस को सौंपी गई है।

भिवानी नगर परिषद के चेक घोटाले में सीआइए-1 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। स्टेट विजिलेंस टीम व सीआइए-1 टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नप के निवर्तमान नप चेयरमैन रणसिंह यादव व तत्कालीन कार्यकारी अधिकारी संजय यादव को गिरफ्तार किया हैं। स्टेट विजिलेंस ने मंगलवार अल सुबह भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर पूछताछ के लिए चार अन्य पार्षदों को भी हिरासत में लिया हैं।

पुलिस इन पार्षदों के अभी नाम उजागर करने को तैयार नहीं है। पुलिस को इनके खिलाफ ठोस सबूत हाथ लगे थे। पुलिस द्वारा दोनों न्यायालय में पेश किया जाना है। इस मामले में पुलिस ने सखी साड़ी पैलेस संचालक नितिन व दादरी निवासी अरूण को तीन दिन के और रिमांड पर लिया हैं। पुलिस ने जेल में बंद एक्सेस बैंक के तत्कालीन मैनेजर मुख्य आरोपित नितेश अग्रवाल को अदालत से दो दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लिया हैं।

इकनोमिक सेल की जांच धीमी

नगर परिषद का चेक घोटाला की जांच अब स्टेट विजिलेंस को साैंप दी गई है। इससे पहले इकनोमिक सेल जांच कर रही थी, लेकिन इकनोमिक सेल की जांच धीमी होने व मुख्य आरोपितों तक ना पहुंच पाने पर जांच स्टेट विजिलेंस को सौंपी गई है। स्टेट विजिलेंस व सीआइए-1 के इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने सोमवार देर रात को त्वरित कार्रवाई करते हुए कहा कि नप के निर्वतमान चेयरमैन रणसिंह यादव व महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले भिवानी नप के तत्कालीन कार्यकारी अधिकारी संजय यादव को गिरफ्तार किया हैं।

बैंक मैनेजर नितेश ने रिमांड के पहले ही दिन उजागर किए थे दोनों के नाम

पुलिस द्वारा इस मामले में सबसे पहले एक्सेस बैंक के तत्कालीन मैनेजर चिडिपाल गली निवासी नितेश अग्रवाल को काबू किया था। रिमांड अवधि के पहले ही दिन उसने सबूत सहित चेयरमैन रणसिंह यादव व तत्कालीन ईओ संजय यादव के नाम उजागर किए थे, लेकिन इसके बावजूद इकनोमिक सेल इंचार्ज सतपाल सिंह उन्हें गिरफ्तार करने में देरी करते रहे। अब स्टेट विजिलेंस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर पुख्ता सबूत जुटाए है।

30/12/2021 वॉइस ऑफ़ भिवानी आपका चैनल आपकी आवाज चैनल लॉन्च कार्यक्रमसीबीएलयू भिवानीमुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजकुमार मित्त...
20/03/2022

30/12/2021
वॉइस ऑफ़ भिवानी आपका चैनल आपकी आवाज
चैनल लॉन्च कार्यक्रम
सीबीएलयू भिवानी
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल जी

*कल सुबह 10:00 बजे चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में *Voice of Bhiwani* *यूट्यूब चैनल लॉन्च किया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथि ...
30/12/2021

*कल सुबह 10:00 बजे चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में *Voice of Bhiwani* *यूट्यूब चैनल लॉन्च किया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार मित्तल जी रहेंगे*
*आप सभी सादर आमंत्रित है* *स्थान. विश्वविद्यालय पार्क* *दिनांक.31/12/21*
*समय 10:00 बजे*

18/11/2021

*राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भिवानी जिले के गांव सुई में 17 नवम्बर 2021 को प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल भिवानी पहुंचे।*

Address

Bhiwani

Telephone

+919671006291

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of Bhiwani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice of Bhiwani:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Bhiwani

Show All