Bharat Bhoomi News

Bharat Bhoomi News bharat bhoomi news 24 is a news portal and social media news agency, it is based on public view. all the news and update are based on public views.

05/05/2022
https://www.youtube.com/watch?v=mAED9eWZaTA&feature=youtu.be
29/03/2022

https://www.youtube.com/watch?v=mAED9eWZaTA&feature=youtu.be

भिवानी नगरपरिषद घोटाला : भिवानी के लोगो की जागरूकता का असर - हरियाणा सरकार दबाव में - स्टेट विजिलेंस ने पूर्व चेयरमै...

अचंल नर्सिग होम के संचालक व स्टाफ सदस्यों पर मारपीट का मामला दर्ज के बाद डॉ अंचल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखा अपना पक्षभा...
28/03/2022

अचंल नर्सिग होम के संचालक व स्टाफ सदस्यों पर मारपीट का मामला दर्ज के बाद डॉ अंचल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखा अपना पक्ष

भारत-भूमि न्यूज़ ब्यूरो: सूत्रों दुवारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च 2022 रविवार को जब एक निजी यूट्यूब चैनल का पत्रकार अंचल नर्सिंग होम को तथ्ये के आधार पर अवैध होने की वीडियो न्यूज़ बना रहा था, जिसमे इस मामले की जानकारी भिवानी के प्रसिद्ध आर टी आई एक्टिविस्ट बृजपाल परमार दस्तावेज के साथ कमरे के सामने दे रहे थे कि अचानक अंचल नर्सिंग होम के संचालक विनोद अंचल व उनके स्टाफ ने पत्रकार व बृजपाल परमार के साथ हातापाई करनी शुरू कर दी जिसमे यूट्यूब पत्रकार के कमरे को नुकसान होने की बात भी बताई जा रही है।
पूरे मामले की शिकायत दिनोद चौकी में दोनों पीड़ितों दुवारा दर्ज कराइ गई जिसमे पुलिस ने करवाई करते हुवे मामला दर्ज कर लिया।
दूसरी और 28 मार्च सोमवार को अचंल नर्सिग होम के संचालक डॉ विनोद अंचल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सामने ब्रजपाल परमार व यूट्यूब पत्रकार पर गंभीर आरोप लगते हुवे बताया की ये रिपोर्टर मेरे मरीजों /महिलओं की बिना परमिशन के वीडियो बना रहा था और मेरी पत्नी डॉक्टर के साथ बदतमीजी की गई जिसकी लिखित शिकायत हमने भिवानी एसपी को दे दी है। इसके साथ साथ डॉक्टर के भाई जो अधिवक्ता है ने कुछ तथ्यों के साथ जानकारी दी की ये नर्सिग होम बिलकुल जायज है कोई अवैध कब्ज़ा नहीं है।

11/03/2022

LIVE FIRING: पानीपत के इसराना में शादी में चली गोली. नाचते हुए युवक की हुई मौत. देखें वारदात का वीडियो.

10/03/2022
10/03/2022

UP में BJP ने रचा इतिहास, पंजाब में AAP ने किया सूपड़ा साफ

29/09/2021

Home Uncategorized नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी को चौंकाते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष... Uncategorized नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी को चौंकाते...

29/09/2021

Bharat Bhoomi News 24 - National Hindi News - Bharat Bhumi News - Haryana News - India News - BB News Intro ...

https://bbnews24.in/haryana-lockdown-21june21/
13/06/2021

https://bbnews24.in/haryana-lockdown-21june21/

Home Uncategorized हरियाणा में 21 जून तक बढ़ा लॉक डाउन Uncategorized हरियाणा में 21 जून तक बढ़ा लॉक डाउन By भारत भूमि न्यूज़-24 - June 13, 2021 22 0 SHARE Facebook Twitter भ.....

भिवानी कि बिजली गुल, गर्मी फुल
07/06/2021

भिवानी कि बिजली गुल, गर्मी फुल

भिवानी कि बिजली गुल, गर्मी फुल ! 7 June 2021 (Time: 11.59 PM)
आधी भिवानी अन्धकारमये। भिवानी शहर के लाइट गुल। लोगो के इन्वेर्टर हुवे बंद। शाम 8 बजे से आधे भिवानी शहर की लाइट गुल है , बिजली कंप्लेंट के फ़ोन की घंटिया गूंज रही है। विभाग की तरफ से कोई पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। न जेई फ़ोन पिक कर रहे है, और न ही एसडीओ साहब।

शिकायत फ़ोन पर आधी अधूरी बात बता कर फ़ोन काट दिया जाता है। बताया जा रहा है कि कंही फाल्ट है काम नहीं कर रहे है क्योकि केबल बक्सा फट गया है, लाइट सुबह तक आएगी। अभी तक 6 घंटे हो गए है। बिजली कर्मचारी सुबह का इन्तजार कर रहे है।

आप को बता दू ये काम कोई एक दिन का नहीं है, जब से गर्मी आरम्भ हुई है तब से ही हर तीसरे दिन ये हाल है। हरियाणा सरकार के 24 घंटे बिजली देने के ताज़ा बयान कि पुरणरूप से पालना कि जा रही है।
PMO India Anil Vij Home Minister Haryana, India Ranjeet Singh Narendra Modi

भिवानी कि बिजली गुल, गर्मी फुल ! 7 June 2021 (Time: 11.59 PM)आधी भिवानी अन्धकारमये। भिवानी शहर के लाइट गुल। लोगो के इन्व...
07/06/2021

भिवानी कि बिजली गुल, गर्मी फुल ! 7 June 2021 (Time: 11.59 PM)
आधी भिवानी अन्धकारमये। भिवानी शहर के लाइट गुल। लोगो के इन्वेर्टर हुवे बंद। शाम 8 बजे से आधे भिवानी शहर की लाइट गुल है , बिजली कंप्लेंट के फ़ोन की घंटिया गूंज रही है। विभाग की तरफ से कोई पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। न जेई फ़ोन पिक कर रहे है, और न ही एसडीओ साहब।

शिकायत फ़ोन पर आधी अधूरी बात बता कर फ़ोन काट दिया जाता है। बताया जा रहा है कि कंही फाल्ट है काम नहीं कर रहे है क्योकि केबल बक्सा फट गया है, लाइट सुबह तक आएगी। अभी तक 6 घंटे हो गए है। बिजली कर्मचारी सुबह का इन्तजार कर रहे है।

आप को बता दू ये काम कोई एक दिन का नहीं है, जब से गर्मी आरम्भ हुई है तब से ही हर तीसरे दिन ये हाल है। हरियाणा सरकार के 24 घंटे बिजली देने के ताज़ा बयान कि पुरणरूप से पालना कि जा रही है।
PMO India Anil Vij Home Minister Haryana, India Ranjeet Singh Narendra Modi

30/09/2020

भारत भूमि न्यूज़ 24
यूपी के हाथरस के छोटे से गाओं में 19 वर्षीया देश की बेटी मनीषा के साथ गैंग रैप की घटना सामने आई है। मनीषा के घरवालों का आरोप है कि खेत में काम कर रही मनीषा के साथ गैंग रैप के साथ उसके साथ हैवानियत करते हुवे रीड कि हड्ड़ी तोड़ दी गई तथा जुबान न खोल सके उनकी जीब तक कांट दी गई।
14 सितम्बर कि ये घटना है 5 दिन के बाद ऍफ़ आई आर लिखी जताई है वो भी केवल छेड़खानी की। 14 सितम्बर को छोटे से अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जाता है। हालात बिगड़ने पर बड़े शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज हुवा। वंहा पीड़िता की मेडिकल जाँच हुई , इलाज चला। यंहा पर मनीषा की गंभीर हालत को देखते हुवे उसे दिल्ली के सबदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जंहा उसकी 29 सितम्बर को दर्दनाक मौत हो गई।
29 तारीख को मनीषा के शव को प्रशासन ने उनके परिवार वालों को देने के बजाये। सीधे उसके गाओ ले गए तथा देर रात को प्रसाशन की मौजूदगी में पास ही एक खेत में उसका देर रात को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी यूपी के मुख्यमंत्री योगी को जाँच के आदेश दिए है , वंही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सीट का गठन किया तथा सीबीआई जाँच करने पर विचार कर रहे है। पीड़िता के के परिवार को 25 लाख, एक नौकरी तथा घर देने का एलान किया है।
इस पुरे घटनाक्रम को देखे, समझे तो बहुतसारी बाते व सवाल निकलकर सामने आते है।
सवाल नंबर 1 - इतने संगीन आरोप के लिए एफआईआर साधारण छेड़छाड़ की क्यों दर्ज की गई। मतलब इस केस को आरम्भ से ही गंभीरता से कियो नहीं लिया गया।
सवाल नंबर 2 - पहले ही मनीषा को बड़े हॉस्पिटल में , या बड़े शहर में इलाज क्यों नहीं कराया गया। किया प्रशासन / सरकार ऐसे मामलों के लिए गंभीर नहीं है !
सवाल नंबर 3 - मनीषा के पार्थिव शरीर को उसके घर के आँगन में क्यों नहीं लाया गया और उसका चेहरा उसके परिवार को कियों नहीं दिखाया गया ? आखिर किया दबाव था परसासन पर ?
सवाल नंबर 4 - मनीषा के पार्थिव शरीर का संस्कार आधी रात को कियो किया गया ?
सवाल नंबर 5 - मनीषा के घर वालों की इजाजत के बगैर संसार कियों और परसासन अपने ब्यान में झूट कियो बोल रहा है की घरवालों की मौजूदगी में संस्कार हुवा है ?

आज पूरा देश हाथरस की निर्भया यानि मनीसा के लिए न्याय मांग रहा है। इसी कड़ी में भिवानी में सभी समाज के लोग अपने अपने तरीके से आंदोलन कर रहा है। आज भिवानी में डीसी को ज्ञापन सौंपा गया तथा रात को पुरे शहर में केंडल मार्च निकला गया।
भारत भूमि से बात करते हुवे वाल्मीकि समाज के नेता करनैल सिंह बागड़ी ने बताया की जब तक बहन मनीषा को इंसाफ नहीं मिल जाता आंदोलन बढ़ता ही जायेगा और हम पूरा वाल्मीकि, धानक , चमार , खटीक व अन्य सभी समाज मिल कर पुरे शहर में इंसाफ के लिए आंदोलन करेंगे जिसकी आवाज यूपी तक जाएगी। इस अवसर पर बहुत से नेतागण मौजूद थे।

जिन 4 लोगों ने मनीषा के साथ गैंगरेप किया है वह ऊंची caste के है।जबकि Manisha Valmiki एक दलित परिवार की बेटी थी, जो अब हमारे बिच नहीं है, उन अपराधियों का नाम आपको बता दें कि – संदीप (Sandip), Ramu (रामू), Lavkush (लव कुश) और Ravi (रवि) इन चारो ने यह गिरी हुई और शर्मनाक हरकत की है।

27/09/2020
09/09/2020

भारत-भूमि न्यूज़ 24 जानीमानी बॉलीवुड की बड़ी अदाकारा कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर जिस तरह से आज बीएमसी का बुल्ड...

https://urbanfood.online/अब भिवानी में घर बैठे राशन एवं ताजा सब्जियां व फल मंगवाए:अर्बन फ़ूड राशन-किरयाना स्टोर, ताजा सब्...
09/07/2020

https://urbanfood.online/
अब भिवानी में घर बैठे राशन एवं ताजा सब्जियां व फल मंगवाए:
अर्बन फ़ूड राशन-किरयाना स्टोर, ताजा सब्जियां व फल, बेकरी (स्पेशल केक), मिठाइयां

Urban Food is a online shopping platform, where all type of shop keeper can sale their products in very low cost.

29/06/2020

भारत सरकार का बड़ा फैसला
टिक टोक समेत 59 चाइनीज़ एप्प पर रोक
ऑनलाइन न्यूज़ एक्स्प्लोर

28/06/2020

डाकघर की सौगात आप घर पर ही रहे तब बनेगी बात
Online news explore (Date: 29 June 2020)

जैसा कि आप सब को विदित है की इस कोरोना महामारी के दौरान डाक विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए जनता की सेवा में तत्पर हैं और डाक विभाग ने बीड़ा उठाया है कि आप लोगों का बैंक में जमा पैसा इस मुसीबत में काम आए और यह रकम आपको आपके घर पर ही जाकर वितरित कर रहा है जिससे कि आप सभी लोग अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें डाक विभाग इस करोना महामारी में जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर जनता को उनके घर पर ही सेवा देने के लिए प्रति बध है पूरे लॉकडाउन के दौरान भिवानी डाक मंडल जिसके अंतर्गत भिवानी और चरखी दादरी राजस्व जिले आते हैं इन दोनों जिलों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने लोगों को घर-घर पैसा पहुंचाया है ताकि जनता को घर से बाहर ना निकलना पड़े
डाक विभाग अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सरकार के द्वारा लोगों को प्रदान की जाने वाली डीबीटी की रकम भी अब डाक विभाग के खातों में मंगवाने के लिए कार्यशील है जिससे लोगों की डीबीटी की रकम जिसमें मुख्यत है मनरेगा की मजदूरी का भुगतान, गैस की सब्सिडी, जन धन योजना , खाद सब्सिडी, किसान द्वारा मंडी में बेची गई फसल की रकम एवं बच्चों की सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की रकम इत्यादि शामिल है डाकघर के जिन लाभार्थियों के खातों में आई हुई है उन सभी लाभार्थियों को भिवानी डाक मंडल दिनांक 29.6. 2020 वार सोमवार को एक विशेष अभियान चलाकर उनके घर पर ही डीबीटी की राशि एवं अन्य किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान सुबह 6:00 बजे से पूरे भिवानी एवं चरखी दादरी जिले के सभी गांव में एवं शहर के चिन्हित स्थानों पर कैंप लगाकर लाभार्थियों को उनकी रकम उपलब्ध कराएगा यह जानकारी देते हुए हैं डाकघर के अधीक्षक श्री हरीश कुमार जी ने बताया कि इस कार्य को युद्ध स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए सभी गांव एवं भिवानी एवं चरखी दादरी शहर में अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई है जो दिनांक 29 जून 2020 को सुबह 6:00 बजे से लाभार्थियों को उनका पैसा बांटना शुरु कर देगी उन्होंने आगे बताया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा होने पर श्री देवेंद्र रंगा जी नोडल अधिकारी एवं श्री पारितोषिक जी मैनेजर आईपीपीबी ब्रांच भिवानी से उनके दूरभाष संख्या 94 165 34 980 एवं 89 292 088 00 क्रमशः संपर्क किया जा सकता है एवं जिला चरखी दादरी के लिए नोडल अधिकारी श्री पुनीत कुमार जी उनके मोबाइल नंबर 8146 72 6765 संपर्क किया जा सकता है तथा उन्होंने आगे जनता से अपील की इस अभियान में जनता ज्यादा से ज्यादा सक्रिय होकर डाक विभाग की सेवा का लाभ उठाएं और इस अभियान को सफल बनाने में डाक विभाग की मदद करें। भिवानी शहर के अंदर मुख्यतः वार्ड नंबर 17 एवं वार्ड नंबर 15 एवं वार्ड नंबर 19 एवं वार्ड नंबर 25 एवं वार्ड नंबर 26 एवं वार्ड नंबर 20 के पार्षदों से संपर्क किया गया और शहर के पार्षदों का मैं हरीश कुमार अधीक्षक डाकघर भिवानी तहे दिल से शुक्रिया अदा अदा करना चाहूंगा की उन्होंने डाक विभाग की इस पहल को देखते हुए डाक विभाग से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए हमें प्रोत्साहित किया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह डाक विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की हर संभव मदद करेंगे

10/06/2020

अर्बन फ़ूड ऑनलाइन के साथ अपनी दूकान, रेस्टोरेंट, होटल को ऑनलाइन लाये
कस्टमर के आर्डर ऑनलाइन प्राप्त करे व सोशल डिस्टैन्सी का पालन करते हुवे पाए हजारों नए ग्राहकों का साथ। निचे दिए लिंक पर क्लिक करके अभी रजिस्ट्रेशन करे, बिलकुल फ्री। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क: 9896185697
Registration Link: https://urbanfood.online/register

एक और बुरी खबर: भिवानी में नए 13  कोरोना पॉजिटिव टोटल हुवे 15 , इनमे से 10 लोग भिवानी से विधायक के परिवार से
30/05/2020

एक और बुरी खबर: भिवानी में नए 13 कोरोना पॉजिटिव टोटल हुवे 15 , इनमे से 10 लोग भिवानी से विधायक के परिवार से

29/05/2020

29 मई 2020 भिवानी में हलके तूफ़ान के साथ आई झमाझम बारिश, लोगो को मिली गर्मी से राहत। पूरा शहर हुवा जलमगन , शिवर व्यवस्था को लेकर सरकार के दावों का दिखा नजारा। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे व अपने विचार हमे कमेंट में जरूर लिखे।

29/05/2020

भिवानी के लिए बुरी खबर
जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव इनमे से एक MLA के PA है

12/05/2020

लॉक डाउन के चलते देश में प्रवासी मजदूरों की स्थिति बद से बदतर बनती जा रही हैं एक गीत के माध्यम से मजदूर ने अपने दर्द को कुछ इस तरह से बयान किया....

10/05/2020
10/05/2020

आज दिनांक 10 मई 2020 वार रविवार को भिवानी जंक्शन से प्रवासी मजदूरों को अपने घर पर छोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई.

चरखी दादरी प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के जाने की खुशी में उन पर फूल बरसाए वह खाने-पीने का पूरा प्रबंध किया गया. एसपी चरखी दादरी तथा उपायुक्त चरखी दादरी ने बड़े ही खुशनुमा माहौल में प्रवासी मजदूरों को अपने घर जाने के लिए विदा किया.

सभी प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशियां थी, वह बहुत खुश थे प्रशासन से और सरकार से. बार-बार प्रशासन का और सरकार का धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे.

Start your online store with complete features in just Rs. 7500.00 (Call/Whats App @ 8708590206)
08/05/2020

Start your online store with complete features in just Rs. 7500.00 (Call/Whats App @ 8708590206)

Address

09, MC COLONY
Bhiwani
127021

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Bhoomi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Bhoomi News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Bhiwani

Show All

You may also like