ब्रेकिंग न्यूज़
थाना नवाबगंज के नाक के नीचे 3 किलोमीटर चारों तरफ हो रहा है खुलेआम नशे का कारोबार
बहराइच हिंदुस्तान न्यूज़ टीवी दिलीप बर्मा के साथ अंजली सिंह चौहान की संयुक्त रिपोर्ट
बहराइच नवाबगंज कस्बा नवाबगंज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बसंतपुर कालिका के मजरा रिक्की गांव के समीप मेन रोड पर खुलेआम नशीली पदार्थों का व्यापार किया जा रहा है यही नहीं आपको अवगत कराते चलें कि थाना नवाबगंज के 3 किलो कार्यक्षेत्र मे चारों तरफ नाना प्रकार के नशीले पदार्थों की बिक्री की जाती है जैसे कि जिला बहराइच में जगह-जगह भांग के लाइसेंस पर स्थानीय थाना की मदद से खुलेआम गांजा चिपपड जैसे पदार्थ बेचे जाते हैं यही नहीं बल्कि जिला बहराइच के समस्त जगहों पर लगभग 10 से 15 किलोमीटर दूरी पर आपको गांजा और चिपपड की दुकानें देखने को मिलेंगी जिस रोड पर दुकान है दुकानों के सामने से छोटे छोटे बच्चे जो विद्यालय जाते हैं उन बच्चों को भी काफी दिक्कतें आती है लोग नशा करके नशे की हालत अभद्र शब्द का प्रयोग करते हैं जो लड़कियां विद्यालय जाती है उन लोंगो को भी काफी दिक्कत महसूस होती है इन सब चीजों के पीछे कसूरवार स्थानीय थाना हो बसंतपुर कालिका में स्थित भांग की दुकान प्रोपराइटर दयाराम जयसवाल ने न्यू व्यापार शुरू किया है अभी ठीक कुछ ही दिन पहले उसी स्थान पर 2 लोगों को जेल भेजा गया था और उसी स्थान पर नए ठेकेदार के द्वारा यह अवैध काम कराया जाता है ठीक उसी के थोड़ी ही दूर पर बहुत ही शक्तिपीठ स्थान बाबा मगलीनाथ का एक सुंदर सा मंदिर भी है उसी रास्ते से लोग दर्शन के लिए भी जाते हैं इस तरीके के कार्यों से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है दिन-ब-दिन नाना प्रकार की चोरियां होती रहती है कहीं ना कहीं चोरी जैसी घटना को अंजाम देने वाले यही नशेड़ी लोग होते हैं संबंधित विभाग मौन खबरें जनहित में जारी।
मस्जिद और ईदगाह का बड़ा मामला थाना नवाबगंज पपपू यादव थाना प्रभारी के द्वारा पल भर में निपटाया गया
बहराइच हिंदुस्तान न्यूज़ TV दिलीप कुमार वर्मा हजरत अली धनीराम वर्मा अंजली सिंह चौहान की संयुक्त रिपोर्ट
थाना नवाबगंज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा के मजरा रामनगर में दो पक्षों के बीच मस्जिद ईदगाह को लेकर मौलाना द्वारा बड़ा मामला सामने आया है कि मैं पिछले कई महीनों से मैं कार्यरत हूं और मैं ही रहूंगा लेकिन समिति वह गांव वालों का निर्णय है कि इनकी कार्यशैली ठीक ना होने के कारण उन्हें पदमुक्त करके इनके स्थान पर नया मौलाना रखा जाए इसी बात पर गांव वालों की सहमति देखकर थाना नवाबगंज प्रभारी पप्पू यादव ने भारी बहुमत को देख कर लिए गए निर्णय पर सहमति दे दी साथ ही साथ आने वाला त्यौहार कल दिनांक 22.8 .2018 को त्योहार सफलतापूर्वक मनाने के लिए शांति पूर्वक आश्वासन दिया शांति व्यवस्था को भंग करने वाले पर कानूनी कार्यवाही सख्त से सख्त होगी इस प्रकार सब को सख्त हिदायत भी दी खबरें जनहित में जारी
गांव की महिला ने कई लोगों को बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की साजिश
C.O नानपारा ने किया केस का किया खुलासा
बहराइच हिंदुस्तान न्यूज़ TV रिपोर्ट अंकित कुमार मिश्रा
ब्रेकिंग न्यूज़
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चूरवा के मजरा खमरिया गांव में भीषण मारपीट होने के कारण महिला ने मनगढ़ंत साजिश रच कर कई निर्दोष लोगों को पहुंचाया कोतवाली थाना मुर्तिहा को सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा को जानकारी दी गई पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा को जानकारी मिलते ही कोतवाली मुर्तिहा मैं तैनात पुलिसकर्मियों के साथ c o महोदय गांव में जाकर मौजूदा लोगों से पूछताछ की पूछताछ के दौरान पता चला है कि महिला काफी बदचलन है और कई लोगों को इतना प्रताड़ित किया है कि वह लोग गांव छोड़कर चले गए और अभी भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रही है इस बात को लेकर गांव वालों में काफी आक्रोश व्याप्त है संगीता रागिनी पुत्री रामसमुझ निवासी ग्राम सभा चुरवा खमरिया, के द्वारा छत्रपाल पुत्र फूलचंद पवन पुत्र फूलचंद श्री राम पुत्र गंगा विशन उमेश पुत्र गंगा विशन के खिलाफ बलात्कार व मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना के दौरान यह बात साफ हो चुकी है कि बलात्कार नहीं एक साजिश है विवेचना करने के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मेरे रहते हुए मेरे कार्यकाल में कोई भी निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जाएगा और अपराधियों की खैर नहीं खबरें जनहित में जारी
सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
Dabangg पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद
एक बार फिर खाकी नहीं किया खाकी को शर्मसार
श्रावस्ती हिंदुस्तान न्यूज़ TV ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर वर्मा के साथ प्रहलाद साहू की रिपोर्ट
मल्लीेपुर थाने में तैनात सिपाही के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया इस मामले में लखनऊ की महिला ने आरक्षी पर विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है लखनऊ की महिला ने मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि यहां तैनात आरक्षी रंजीत कुमार यादव उसे शादी का झांसा देकर कई वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे शादी के लिए कहने पर अब वह मना कर रहे हैं महिला की तहरीर पर मल्हीपुर थाने में आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया थानाध्यक्ष वकील पांडे ने बताया कि महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया मामले की जांच की जा रही है साथ ही साथ महिला ने दावा किया है कि यदि इंसाफ नहीं मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे इस संबंध में SP महोदय श्रावस्ती से जब बात की गई तो उन्होंने कहां है कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और साथ ही साथ उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी महिला चाहे जो कोई भी हो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को हम आगे नहीं बढ़ने देंगे महिला ने. यह भी कहा है इस संदर्भ में जब मैंने रंजीत से बात की तो उन्होंने बेरहमी से मुझे मारा पीटा जिसकी दवा इस समय चल रही है महिला पुलिस कस्टडी में है और रंजीत की गिरफ्तारी नहीं हुई है खबरें जनहित में जारी
बाइट एस पी श्रावस्ती
बाइट पीड़िता की
बहराइच रुपैडिहा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने हाईवे पर एक मजदूर को मारी टक्कर
बहराइच हिंदुस्तान न्यूज़ TV के साथ अंजली सिंह की रिपोर्ट
बहराइच नानपारा, नानपारा बाईपास हाईवे पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल आने वाले ने रोड पर जा रहे एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी रोड पर जा रहा व्यक्ति के बारे में मौजूदा लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि पप्पू पुत्र देवारी दशहरा बाग नानपारा का रहने वाला है जिसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है पपपू मजदूरी हेतु धान की नर्सरी लगाने हेतु धान के बीज खेत में लेकर जा रहा था तभी रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को एंबुलेंस में लादकर सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया है मरीज के अस्पताल में पहुंचते ही नानपारा के मौजूदा डॉक्टर आर के कुरील चंद्रभान वर्मा इलाज में जुट गए इलाज में डॉक्टरों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है इलाज के दौरान मौके पर SI सत्यप्रकाश मौजूद रहे खबर जनहित में जारी
बहराइच रुपैडिहा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने हाईवे पर एक मजदूर को मारी टक्कर
बहराइच हिंदुस्तान न्यूज़ TV के साथ अंजली सिंह की रिपोर्ट
बहराइच नानपारा, नानपारा बाईपास हाईवे पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल आने वाले ने रोड पर जा रहे एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी रोड पर जा रहा व्यक्ति के बारे में मौजूदा लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि पप्पू पुत्र देवारी दशहरा बाग नानपारा का रहने वाला है जिसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है पपपू मजदूरी हेतु धान की नर्सरी लगाने हेतु धान के बीज खेत में लेकर जा रहा था तभी रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को एंबुलेंस में लादकर सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया है मरीज के अस्पताल में पहुंचते ही नानपारा के मौजूदा डॉक्टर आर के कुरील चंद्रभान वर्मा इलाज में जुट गए इलाज में डॉक्टरों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है इलाज के दौरान मौके पर SI सत्यप्रकाश मौजूद रहे खबर जनहित में जारी
नाबालिग किशोरी का हुआ अपहरण
बहराइच हिंदुस्तान न्यूज़ टीवी आर के वर्मा
थाना नवाब गंज अंतर्गत थाना क्षेत्र के दाखिला जलालपुर के गांव की नाबालिक किशोरी का असलहा के दम पर अपहरण किया गया ज्ञात हो कि उक्त किशोरी गांव के उत्तर खेत मे19 जून को रात्रि करीब 8 बजे शौच के लिए गई थी जब वह शौच के बाद घर लौटते समय रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोग जबरियन उठाकर उसे गाड़ी पर बैठा कर ले जा रहे थे उसी गांव के निवासी मनोज पुत्र मुरारीलाल वह अपने खेत से लौट रहे थे उसी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार को आगे आकर रोका तो वह दबंग लोग असलहा निकालकर जान से मारने की धमकी दी जिससे वह भयवश चुप हो गया जबकि मनोज ने उन अपहरण कर्ताओं को पहचान रहा था वह कस्बा नवाब गज निवासी शाहिद पुत्र सफीक मिस्बा पुत्र लुतुफुररहमान व सफीक पुत्र अज्ञात के द्वारा किशोरी को ले जा रहा है गांव में आकर उसके परिजन व मोहल्ला वालों को बताया तब तक वह लोग घटनास्थल से फरार हो चुके थे जबकि किशोरी की जन्म तिथि अंक पत्र में 8 जुलाई 2000 अंकित है परिजनों द्वारा आसपास क्षेत्रों में उसे खोज बिन के दौरान सुराग न लगने पर स्थानीय थाने पर संदीप पुत्र चंद्रमोहन प्रार्थना पत्र के माध्यम से घटना के बारे में अवगत करा कर घटना में दोषी पाए जाने वाले पांच लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया है स्थानीय पुलिस सूचना पाकर किशोरी वअपहरण कर्ताओं की खोज बीन शुरू कर दी
प्रतिष्ठित अखबार ने किया खबर का खंडन
पीड़ित परिवार की बाइट
नंबर 1 अमर उजाला में प्रकाशित हुआ की नाबालिग किशोरी को अगवा करने का किया प्रयास जबकि किशोरी का अपहरण हो चुका है
नंबर दो अमर उजाला में छपा नाबालिग किशोरी के चीख-पुकार पर अपहरण कर्मी धमकी देकर छोड़ कर फरार हो गए जबकि पीडित परिवार से जानकारी लेने पर पता चला है कि लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है
खबर से संबंधित सारे सबूत खबर के साथ संगलन है
नोट
1.FIR कॉपी
2.अंक पत्र
3.पीड़ित के भाई द्वारा प्रार्थना पत्र
4.पीड़ित के भाई का बाइट
5.पीड़ित के गवाह का वाइट
ईद के त्यौहार को कुशलतापूर्वक निपटाने के कुशल निर्देश
बहराइच हिंदुस्तान न्यूज़ TV रिपोर्ट अखिलेश शर्मा
बहराइच पुलिस अधीक्षक सभा राज के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिजय प्रकाश सिंह नानपारा थाना नवाबगंज थाना अध्यक्ष के के यादव ने ईद के त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाम 6:00 बजे नवाबगँज कस्बे का अपनी टीम के साथ पैदल मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थाना स्टाफ नवाबगँज की मौजूद टीम सरवन कुमार चंदेल SI सुनील कुमार SI मोहम्मद अहमद अंसारी SI रविंद्र कुमार SI कांस्टेबल सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार ,अनिल साहनी, फुललर प्रसाद ,बृजभूषण ,महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा, शैलकुमारी, व अन्य थाना स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे