बहराइच updet

बहराइच updet हर काम को तीन अवस्थाओं से गुज़रना होता है उपहास, विरोध और स्वीकृति।

24/04/2024
21/06/2023

‘‘हर घर आंगन योग’’ की थीम पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

बहराइच 21 जून। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से ‘‘हर घर आंगन योग’’ की थीम पर नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, प्रबुद्धजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ियों, मीडिया प्रतिनिधि, मनरेगा के श्रमिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य वर्कर, विभिन्न स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, निशक्तजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के साथ योगाचार्य दीप नारायण पाल व योग शिक्षक प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग कर खुद के साथ-साथ अपने परिजनों को स्वस्थ व निरोग रखने का संकल्प लिया गया। परिषदीय विद्यालय अजीजपुर के छात्र दिव्यांश शुक्ला व शिवांश शुक्ला द्वारा आर्टिस्टिक योगा पीयर तथा पुरातन छात्राओं द्वारा फ्री फ्लो योगा प्रस्तुत किया गया जो लोगों द्वारा सराहा गया।
इससे पूर्व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह गोलू भैय्या, व अन्य अतिथियों के साथ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ विधायक महसी को ओडीओपी अन्तर्गत निर्मित कलाकृति व शमी का पौध तथा अन्य अतिथियों को शमी का पौध भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा एवं प्रयासों से सम्पूर्ण विश्व में योगा की नई पहचान स्थापित हुई है। आज योग लोगों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। विधायक श्री सिंह ने भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम में आने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद जिले में 15 जून 2023 से प्रारम्भ हुए योग सप्ताह अन्तर्गत 03 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए शान्तिप्रिय जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं, सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, स्वयं सेवी व समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य व संभ्रान्तजनों, उद्यमियों एवं व्यापारियों, धर्मगुरूओं, प्रबुद्धजनों, युवक-युवतियों तथा छात्र-छात्राओं व आमजन का आभार ज्ञापित किया। डीएम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बेहतर समन्वय के लिए नोडल विभाग आयुष तथा बेहतर सहयोग के लिए बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा तथा आईसीडीएस के प्रयासों को सराहा।
डीएम ने कहा कि आज के आपाधापी के युग में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग वक्त की ज़रूरत बन गई है। विशेष कर आज का युवा वर्ग जो इलेक्ट्रानिक गैजेट्स विशेषकर मोबाइल के साथ दिन का अधिकतर समय गुज़ारता है, उसके लिए योग बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम युवा पीढ़ी को योग के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा के कारण भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में योग को लेकर लोगों के नज़रिये में बदलाव आया है। योग आज सारे विश्व के लोगों की रोज़मर्रा की जिन्दगी का हिस्सा बन चुका है। हम सारे विश्व को योग के माध्यम से बसुधैव कुटुम्बकम का सन्देश देने में सफल हुए है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

21/06/2023

जिलाधिकारी ने तेजवापुर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण

बहराइच 21 जून। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय तेजवापुर का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों का रख-रखाव, कार्यालय भवन एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। कार्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीडीओ, एडीओ, लेखाकार, मनरेगा, एनआरएलएम कक्षों सहित ब्लाक सभागार का निरीक्षण किया।
ब्लाक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मनरेगा, आवासीय योजनाओं, अमृत सरोवरों के निर्माण के प्रगति, निरीक्षण पुस्तिका तथा जनता दर्शन पंजिका इत्यादि का अवलोकन करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मीटिंग हाल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने ब्लाक परिसर की विद्युत आपूर्ति हेतु सोलर पैनल की स्थापना कराये जाने तथा मीटिंग हाल को वीडियों कांफ्रेंसिंग सुविधा से आच्छादित कराये जाने के निर्देश दिया। एनआरएलएम अन्तर्गत गठित समूहों की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि ब्लाक व सीएचसी में समूह के माध्यम से कैण्टीन संचालित कराकर श्रीअन्न उपत्पादों के व्यंजनों को बढ़ावा दिया जाय। डीएम ने ब्लाक परिसर में निर्मित आवासीय भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए परिसर में उपलब्ध भूमि पर पौधरोपण करा कर परिसर को हरा भरा बनाएं रखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए प्रभारी सीडीपीओ शशिरानी सिंह से तैनात कर्मचारियों, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोदाम का निरीक्षण कर डीएम ने रिफाइण्ड, दलिया व दाल इत्यादि पुष्टाहार सामग्री की गुणवत्ता को परखते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने सीडीपीओं को निर्देश दिया कि लक्षित वर्ग को मानक के अनुसार पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाय। इससे पूर्व ब्लाक मुख्यालय पहुंचने पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय व बीडीओ अजय प्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डीएम का स्वागत किया।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

21/06/2023

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक
बहराइच 21 जून। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 467 ग्राम पंचायतों के 553 राजस्व ग्रामों के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य योजना, व्यक्तिगत लाभार्थियों के शौचालय निर्माण, जनपद व ब्लाक में रिक्त पदों को भरे जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व वर्षो में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का सत्यापन करा लिया जाय। डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि शासनादेश के साथ व्यक्तिगत शौचालयो व पंचायती राज विभाग द्वारा अन्य निर्माण कार्यो से सम्बन्धित चेकलिस्ट तैयार कर ली जाय। न्याय पंचायतवार नामित किये गये नोडल अधिकारियों से अर्न्तविभागीय सत्यापन कराया जायेगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गौशालाओं का निर्माण नेचुरल रूप से कराया जाए ताकि संरक्षित गौवंशो को किसी प्रकार की समस्या न हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले ब्लाकों का विवरण तैयार किया जाए इसकी अलग से समीक्षा की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य मिस्त्रियों के प्रशिक्षण का भुगतान खण्ड विकास अधिकारियों के सत्यापन के उपरान्त ही किया जाय। जन्म, मृत्यु, परिवार रजिस्टर प्रमाण पत्र से सम्बन्धित प्रकरणों का 15 दिवस में निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एडीएसटीओ डॉ अर्चना सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा डीआईओएस जे.पी. सिंह, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक

बहराइच 21 जून। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए मंगलवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि बाढ़ व अग्निकाण्ड से पीड़ित लोगों तथा राजस्व विभाग द्वारा आवासीय भूमि आवंटन लाभार्थियों को आवासीय योजनाओं में वरीयता प्रदान की जाय। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि जारी किये गये मस्टर रोल के अनुसार कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों की संख्या का सत्यापन भी कराया जाय। सांसद निधि एवं विधायक निधि की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि निर्धारित समयावधि में द्वितीय किश्त की मांग न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण स्थलों का पर्यवेक्षण एवं स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया जाय तथा धीमी प्रगति वाली संस्थाओं को नोटिस भी जारी की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व एन.आर.एल.एम. के रामेन्द्र कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

21/06/2023

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक

बहराइच 21 जून। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए मंगलवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि बाढ़ व अग्निकाण्ड से पीड़ित लोगों तथा राजस्व विभाग द्वारा आवासीय भूमि आवंटन लाभार्थियों को आवासीय योजनाओं में वरीयता प्रदान की जाय। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि जारी किये गये मस्टर रोल के अनुसार कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों की संख्या का सत्यापन भी कराया जाय। सांसद निधि एवं विधायक निधि की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि निर्धारित समयावधि में द्वितीय किश्त की मांग न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण स्थलों का पर्यवेक्षण एवं स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया जाय तथा धीमी प्रगति वाली संस्थाओं को नोटिस भी जारी की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व एन.आर.एल.एम. के रामेन्द्र कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
जिला योजना समिति हेतु निर्विरोध निर्वाचन हुए 02 सदस्य

बहराइच 21 जून। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति हेतु 02 पदों के लिए अनारक्षित वर्ग महिला के 01 पद हेतु नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत मंजू देवी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 01 हेतु नगर पंचायत रिसिया अन्तर्गत राजू पाल र्निविरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित सदस्यों को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. पूजा यादव के साथ जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

21/06/2023

(संसोधित)
फूड प्रोसेसिंग यूनिट करनाल के शैक्षिक भ्रमण पर जायेगें जिले के एफपीओ समूह
कृषकों की समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता के साथ करे अधिकारी
किसान दिवस के अवसर पर डीएम ने दिये निर्देश

बहराइच 21 जून। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के किसानों की जायज समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करे तथा आगामी किसान दिवस में आख्या सहित उपस्थित हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्तमान खरीफ में कृषि निवेशों की उपलब्धता समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने डीडी एग्री टी.पी. शाही को निर्देश दिया कि जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में निर्मित कराये गये कम्पोस्ट की सूची प्राप्त कर तथा उसका सत्यापन कराकर उसका उपयोग कृषि उत्पादन बढ़ाने में सुनिश्चित कराये। उन्होंने जनपद की गौशालाओं में गोबर की खाद के निस्तारण हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बहराइच को आवश्यक निर्देश दिये कि इसका उपयोग कराया जाय।
बैठक में उपस्थित कृषक ओंकार नाथ पाण्डेय ने शिकायत की कि उनके ग्राम पंचायत भकला गोपालपुर में पानी की टंकी स्थापित है परन्तु सप्लाई पाइप कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गये है जिसको सही कराने हेतु जल विभाग से सम्पर्क करने पर बताया गया कि उक्त वाटर टंकी ग्राम पंचायत को हस्तांरित है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते है। इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम के सहायक अभियन्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मौका मुआयना कर तथा समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि एक माह के अन्दर जनपद में विगत 3-4 सालों में ऐसी परियोजनाओं का मौका मुआयना सुनिश्चित कर प्रगति से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाय। तदोपरान्त मेरे द्वारा स्वयं समस्या ग्रस्त परियोजनाओं का निरीक्षण किया जायेगा। प्राकृतिक खेती करने वाले कृषक शिवशंकर सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि सी.ए. द्वारा उनका एफपीओ नहीं बनाया जा रहा है। इस पर उन्होंने उपस्थित सी.ए. को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए अविलम्ब एफपीओ अन्तर्गत पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित किसानों को 01 से 31 जुलाई 2023 तक अपनी बोई गयी फसलों का बीमा कराने करवाने का निर्देश दिया। तथा एफपीओ के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को पीएम फसल योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस के साथ ही कृषि उद्यान, दुग्ध मत्स्य एवं वन विभाग के कार्यो की समीक्षा भी की गयी। तथा इस सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं को पारदर्शी एवं गुणवत्ता युक्त संचालित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन की योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने डीडी एग्री कल्चर द्वारा एफपीओ के गठन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यो की तारीफ करते हुए एफपीओ को और अधिक लाभ दायक बनाने के दृष्टिगत जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों सहित जनपद के प्रगतिशील कृषकों को फूड प्रोसेसिंग से जोड़ने हेतु हरियाणा स्थित इंडो इजराईल फूड प्रोसेसिंग यूनिट करनाल हरियाणा का विजिट कराने का निर्देश डीडी एग्री को दिया। बैठक के दौरान उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों को अपने एफपीओ में कम से कम 35 प्रतिशत महिला सदस्यों को जोड़कर तथा उनके साथ आगामी बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी बहराइच को झरबेरा की खेती कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग बहराइच को सरयू तथा घाघरा नदियों के कछार वाले क्षेत्रों में बैम्बो (बास), यूकेलिप्टस पौधरोपण अधिक से अधिक कराने के निर्देश दिये। जिससे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की आबादी को जनहानि से रोका जाय। बैठक में एकता उद्यमी महिला प्रोडूसर कम्पनी लि. बहराइच के निदेशक महेश चन्द्र द्वारा जिंग युक्त आटा का उत्पादन किया जा रहा है तथा 70 महिलाओं को जोड़ा गया है।
किसान दिवस का संचालन करते हुए उप निदेशक कृषि श्री शाही ने उपस्थित किसानों को वर्तमान खरीफ में उपलब्ध हो रहे कृषि निवेशों, श्री अन्न (मिलेटस) के बीज मिनीकिट की उपलब्धता, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जानकारी उपस्थित कृषको को विस्तार से दी। कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र सिंह ने श्री अन्न मिलेटस के उत्पादन के साथ-साथ खरीफ में धान, मक्का एवं अरहर की फसलों की बुआई आदि के सम्बंध में तकनीकी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डे जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार, डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी, वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष केबीके बहराइच डॉ वी.पी. शाही, डा. शैलेन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, सचिव, मण्डी, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-1 अनिल कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक रेशम एस.के. सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ वर्मा, जलागम के आकांक्षा यादव, सहायक निदेशक मत्स्य डा जितेन्द्र कुमार एवं नलकूप नहर विद्युत विभाग के अधि./सहायक अभि., अवर अभि., गन्ना विभाग के प्रतिनिधि लाल चन्द्र उपाध्याय, शंशाक सिंह, लालता प्रसाद गुप्ता, बब्बन सिंह, मुन्ना लाल वर्मा, अभिषेक शुक्ला, अनिल कुमार मिश्र, जितेन्द्र बहादुर सिंह, फूलचन्द्र गिरी, प्रवीण सिंह, अमित सिंह, रवि कौशल सहित सैकड़ो प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

21/06/2023

ब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच - नदी में डूब रहे बेटे को बचाने के चक्कर में पिता एवं एक अन्य समेत तीन लोगों की मौत,,,,,,,,
नदी में नहाने गए युवक को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा,,,,,,,
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला,,,,,,
एक ही परिवार के 3 लोगों की नदी में डूबकर हुई मौत से गांव में मचा कोहराम,,,,,,,,,
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,,,,,,
मोतीपुर थाना क्षेत्र के सरपंच पुरवा गांव का मामला,,,,,,,

Hello everyone
15/06/2023

Hello everyone

जिले में विद्युत की डिमाण्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचीअधी.अभि. विद्युत ने विद्युत के विवेकपूर्ण उपयोग की अपील कीबहराइच 13 जून...
13/06/2023

जिले में विद्युत की डिमाण्ड उच्चतम स्तर पर पहुंची
अधी.अभि. विद्युत ने विद्युत के विवेकपूर्ण उपयोग की अपील की
बहराइच 13 जून। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद बहराइच अन्तर्गत माह अप्रैल-2023 में अधिकतम विद्युत भार 194 मेगावाट था जो 12 जून 2023 को अधिकतम लोड 224 मेगावाट हो गया है। जिसके कारण समस्त विद्युत लाइने, परिवर्तक व उपकेन्द्र अधिकतम लोड पर चल रहे है। अत्यधिक विद्युत भार व तापमान बढ़ जाने के कारण लाइनो व परिवर्तको में व्यवधान की संख्या बढ रही है जिसे तत्काल दूर करने के लिए विद्युत विभाग व समस्त कार्मिक राउण्ड-द्-क्लाक प्रयासरत हैं साथ आकस्मिक गैंग भी लगाये गये हैं। जिनके माध्यम से आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में व्यवधान दूर कर जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए श्री कुमार ने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम जनमानस से अपेक्षा की है कि किसी भी प्रकार के विद्युत व्यवधान, ब्रेक डाउन एवं लाइन/परिवर्तको के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में संयम बरते तथा किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए टोल फ्री नं0-1912, मण्डलीय कन्ट्रोल रूम के मो.न. 8005494418 अथवा सम्बन्धित उपकेन्द्र पर सम्पर्क करें। श्री कुमार विद्युत उपभोक्ताओं व आमजन से यह भी अपेक्षा की है कि उन्ही विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें जिनकी आवश्यकता हो। अनावश्यक रूप से विद्युत न खर्च करें तथा पुरानी/क्षतिग्रस्त वायरिंग की मरम्मत करा लें जिससे विद्युत आपूर्ति में व्यवधान न उत्पन्न हो तथा सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जा सकें।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

16/04/2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें।
सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Address

Unnamed Road
Bahraich
271801

Telephone

+917317039000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बहराइच updet posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share