Rakesh Yadav

Rakesh Yadav smart studio
fhoto grapher

01/09/2021

2021 श्री कृष्ण जन्माष्टमी बेलनापारा

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज सभागार में विद्यालय प्रथम प्रधानाचार्य श्री विजयकांत मणि त्रिपाठ...
15/08/2021

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज सभागार में विद्यालय प्रथम प्रधानाचार्य श्री विजयकांत मणि त्रिपाठी जी, विद्यालय प्रबंधक श्री सुरेश प्रकाश सिंह जी, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम लाल श्रीवास्तव जी, मेडिकल स्टोर एसोसिएशन अध्यक्ष कैसरगंज उन्मेद सिंह जैन जी, लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रवक्ता एवं शिक्षक वी.पी.सिंह की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी कैसरगंज श्री महेश कुमार कैथल द्वारा मुझे राकेश यादव ब्यूरो चीफ संज्ञान दृष्टि सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मैं हृदय से विद्यालय परिवार एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं।

आओ झुक कर सलाम करें उन्हें, जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग,जिनका लहू भारत के काम आया है।🇮🇳...
15/08/2021

आओ झुक कर सलाम करें उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका लहू भारत के काम आया है।

🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳

*जरवल ब्लॉक के अन्तर्गत ग्रामसभा हसना धवरिया मजरा भुन्डेपुरवा निवासी किसान संतोष वर्मा के घर की कच्ची दीवार भारी बारिश ह...
21/07/2021

*जरवल ब्लॉक के अन्तर्गत ग्रामसभा हसना धवरिया मजरा भुन्डेपुरवा निवासी किसान संतोष वर्मा के घर की कच्ची दीवार भारी बारिश होने के कारण भरभरा कर गिर गयी जिसमे दब कर पत्नी व बेटी घायल घायल हो गयी*
राकेश यादव
*प्राप्त विवरण के अनुसार* *भोर पहर 5बजे हो रही तेज बरसात में भुंडे पुरवा निवासी किसान संतोष वर्मा पुत्र ईस्वरदीन पत्नी व अपनी बेटी के साथ कच्चे फूस के बने मकान में सो रहे थे। बारिश तेज होने के कारण कच्ची दीवाल भरभरा कर गिर गयी जिसके नीचे दब कर संतोष वर्मा पुत्र ईस्वरदीन आंशिक रूप से घायल व पत्नी मंजू गंभीर रूप से घायल व बेटी नैंसी घायल हो गयी।*
*सभी घायलों को प्रार्थमिक उपचार हेतु कैसरगंज सी0एच0 सी0 लाया गया।जहां घायलों का प्रार्थमिक उपचार किया गया।* *गंभीर रूप से घायल मंजू पत्नी संतोष वर्मा को प्रार्थमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया*
*घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल नबीउद्दीन के द्वारा आपदा की जिम्मेदारी लेते हुए।तत्काल रिपोर्ट तहसील कैसरगंज प्रशासन को आपदा में हुए नुकसान का आकलन कर उपलब्ध करा दिया। जिससे आपदा पीड़ित घायल संतोष वर्मा पुत्र ईस्वर दीन को सरकारी सहायता के तौर पर 70 हजार रुपए उनके खाते एसबी0 आई0 बैंक जरवल रोड में भेज दिए।*

बड़े भैया मुरारी यादव को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
21/07/2021

बड़े भैया मुरारी यादव को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

25/06/2021

*आक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाओं व टीकाकरण को लेकर नाराज हुए जिलाधिकारी*

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज प्रभारी को दी कार्यवाही की चेतावनी*

*धीमी व कागजी टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी दिखे नाराज*

*सीएचसी अधीक्षक को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि व सीएमओ से स्पष्टीकरण तलब*

*कैसरगंज*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के एमसीएच विंग का जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पारले चीनी मिल परसेंडी की ओर से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली। जानकारी के दौरान उन्हें पता चला कि अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के अधीक्षक की ओर से प्लांट लगवाने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ.एन.के.सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए हुए सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी शुक्रवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने पारले की ओर लगने वाले 350 एम्पियर आक्सीजन प्लांट के बारे वहाॅ मौजूद पारले मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा से जानकारी ली तो उन्होने बताया कि अभी सीएचसी की ओर से फाउंडेशन तैयार नही कराया गया है, इस पर जिलाधिकारी अत्यन्त नाराज हो गये तथा अधीक्षक डा.एन.के.सिंह को कडी फटकार लगायी। उन्होने सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए फाउंडेशन तैयार कराये। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय मे मौजूद लोगो से कोविड वैक्सीनेशन के बारे भी जानकारी ली तथा अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि क्लस्टर के अंतर्गत कराए जा रहे कोविड टीकाकरण करण में अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके इसके लिए सभी सार्थक वह जमीनी स्तर पर प्रयास किए जाएं । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें, यदि आवश्यक हो तो बुलावा पर्ची भेजें जिससे अधिक से अधिक संख्या में टीका लग सके।
जिलाधिकारी ने इसी क्रम में डिलीवरी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया तथा नर्स मेंटर सोनी वर्मा से अब तक हुई डिलीवरी के बारे में जानकारी ली। वह व्यवस्थाओं से असंतुष्ट दिखाई दिए उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डा.एन.के.सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है। इसलिए उन्होने प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, थाना प्रभारी कैसरगंज धनंजय सिंह, डॉ.वी.के.सिंह, तहसीलदार शिवप्रसाद, पारले के महाप्रबंधक अनिल सकूजा, कारखाना प्रबन्धक अनिल यादव आदि सहित संबंधित प्रशासनिक तंत्र मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच राजेश श्रीवास्तव ने टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धीमी गति से हो रहे कोविड टीकाकरण पर नाराजगी जताई हुये अधीक्षक डा.एन.के.सिंह को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य कैसरगंज से संबंधित सभी केंद्र पर टीकाकरण अभियान मे और तेजी लाये और अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच ने कचनापुर, सलारपुर, इच्छापुर, उमरी, नकौडा, आदि दर्जनों गांवो का भ्रमण कर टीकाकरण की वास्तविक स्थिति को देखा। उन्होने टीकाकरण से सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गावों मे जाकर ग्रामीणो को इसके प्रभावों के बारे में समझाते हुए टीकाकरण के बारे मे समझाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य है।उन्होने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए सभी सार्थक प्रयास करे तथा लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच ने स्वयं ग्रामीणों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की।

23/06/2021

घाघरा नदी कटान पीड़ित मंझारा तौकली कैसरगंज के इस व्यक्ति का दर्द आँखों में आँसू और बिखरते सपने। कौन सुनेगा इस का दर्द

आप सभी दोस्तों को जेष्ट मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं बजरंगबली आप सभी का कल्याण करें
08/06/2021

आप सभी दोस्तों को जेष्ट मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं बजरंगबली आप सभी का कल्याण करें

चाय का आनन्द लेते हुए
01/06/2021

चाय का आनन्द लेते हुए

*गर्भवती महिलाओं और बच्चों को वितरित किया पोषाहार*ब्यूरो चीफ राकेश यादव (संज्ञान दृष्टि न्यूज)जरवल(बहराइच) विकास खण्ड जर...
31/05/2021

*गर्भवती महिलाओं और बच्चों को वितरित किया पोषाहार*
ब्यूरो चीफ राकेश यादव (संज्ञान दृष्टि न्यूज)
जरवल(बहराइच) विकास खण्ड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत (धवरिया) हसनापुर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री रीतू श्रीवास्तव द्वारा गर्भवती धाती महिला व 3 से 6 वर्ष बच्चों एवं 7 माह से 3 वर्ष बच्चों तथा अति कुपोषित बच्चों को दाल तेल एवं राशन का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान श्री मोहम्मद इरफान अहमद जी के उपस्थिति में वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र धवरिया हसनापुर की कार्यकत्री रीतू श्रीवास्तव नें महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके के बारे में विस्तार से बताया। लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क लगाने एवं बार-बार हाथ धोने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को हरे पत्तेदार सब्जियां खाने का परामर्श दिया। किशोरियों को आयरन की गोली खाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्य के लिये ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर दिलदार अहमद, मोहम्मद अहमद अंसारी, तथा ग्राम सभा के सभी महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।

22/05/2021

कैबिनेट मंत्री ने कैसरगंज C.H.C में आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया।
राकेश यादव ब्यूरो चीफ संज्ञान दृष्टि न्यूज बहराइच

*शादी की शहनाइयां बजने से पहले हुआ बड़ा हादसा टेंट लगाते समय करंट के चपेट में आने से 3 लोगों की मौत*राकेश यादवकैसरगंज(सं...
19/05/2021

*शादी की शहनाइयां बजने से पहले हुआ बड़ा हादसा टेंट लगाते समय करंट के चपेट में आने से 3 लोगों की मौत*
राकेश यादव
कैसरगंज(संज्ञान दृष्टि)
*बहराइच* पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसुआ पारा में आज दिनांक 19.05.2021 को प्रमोद शुक्ला की पुत्री की शादी के लिए टेंट लगाया जा रहा था। सुबह के समय मौसम खराब होने के कारण पूर्व में लगाए गए टेंट का स्थान परिवर्तन किया जा रहा था इसी दौरान टेण्ट के ऊपर से होकर गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन से टेण्ट संपर्क में आ गया। विद्युत की स्पर्शाघात से प्रमोद शुक्ला के रिश्तेदार 1. राजकुमार मिश्र पुत्र राम नारायण मिश्र उम्र 50 वर्ष 2. अमरेंद्र मिश्र पुत्र शिव कुमार मिश्र उम्र 30 वर्ष 3. कंटू तिवारी उर्फ भगवानदीन पुत्र चेतराम तिवारी उम्र 32 वर्ष 4. राजेश पाण्डेय पुत्र जगदीश व 5. रमेश पुत्र नगेशर झुलस गए जिन्हें उपचार हेतु मौके पर मौजूद लोगों द्वारा एक स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा राजकुमार मिश्र, अमरेंद्र मिश्र व कंटू तिवारी उर्फ भगवानदीन निवासीगण शिवबालक पुरवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती को मृत घोषित कर दिया गया जबकि राजेश पाण्डेय व रमेश निवासीगण नौशहरा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजन बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिये शवों को अपने निवास स्थान ग्राम शिवबालक पुरवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती लेकर चले गये हैं। सूचना प्राप्त होने पर पयागपुर पुलिस टीम को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु ग्राम शिवबालक पुरवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती भेजा गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

*कैसरगंज सांसद ने स्व.पंडित सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि*राकेश यादवकैसरगंज(संज्ञान दृष्टि)कैसरगंज सांसद मां.बृजभूषण शरण...
19/05/2021

*कैसरगंज सांसद ने स्व.पंडित सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि*
राकेश यादव
कैसरगंज(संज्ञान दृष्टि)

कैसरगंज सांसद मां.बृजभूषण शरण सिंह ने संसदीय लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र तरबगंज ग्राम पंचायत-बल्लीपुर निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के मा० विधायक एवं पूर्व मंत्री स्व०विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ जी के तेरहवीसंस्कार में पहुँचकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर नम आंखों से दी भावभीनी श्रद्धांजलि ..!
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दें एवं परिजनों को अपार दुख सहन करने की शक्ति,आत्मबल प्रदान करें..!

उक्त अवसर पर बलरामपुर मा० विधायक श्री पलटू राम जी,तरबगंज विधायक मा० श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, नवाबगंज चेयरमैन डॉ सतेंदर कुमार सिंह, ब्लॉक संयोजक वजीरगंज श्री धर्मेंद्र पांडेय जी,श्री सतीश सिंह, श्री राजा सिंह,श्री रवि सिंह अन्य सभी सम्मानित उपस्थित जन मैजूद रहे।

18/05/2021

Plz like and share

17/04/2021

कलेक्ट्रेट में सदस्य जिला पंचायत के नामांकन प्रकिया का जायजा लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ब्यूरो चीफ राकेश यादव संज्ञान दृष्टि न्यूज कैसरगंज बहराइच

जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़कर नहीं हरा पाते वही आपको तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं
10/04/2021

जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़कर नहीं हरा पाते वही आपको तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं

09/04/2021

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु 11 से 14 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाले ‘‘टीका उत्सव’’ के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का वीडियो सन्देश।

स्मार्ट स्टूडियो की तरफ से समस्त प्रदेश वासियों होली की ढेर सारी शुभकामनाएं आपका अपना भाई राकेश यादव जिला संवादाता संज्ञ...
28/03/2021

स्मार्ट स्टूडियो की तरफ से समस्त प्रदेश वासियों होली की ढेर सारी शुभकामनाएं आपका अपना भाई राकेश यादव जिला संवादाता संज्ञान दृष्टि न्यूज मो0 7398902378 ,9415117453 ड्रोन क्रेन वा फोटो ग्राफी ,वीडियो ग्राफी के लिए सम्पर्क करे

05/03/2021

मजदूर सम्मेलन

27/02/2021

Ye pagal ladki stand todegi😀😀😀

Hello Friends
26/02/2021

Hello Friends

Address

Bahraich
271801

Telephone

+917398902378

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies