25/06/2021
*आक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाओं व टीकाकरण को लेकर नाराज हुए जिलाधिकारी*
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज प्रभारी को दी कार्यवाही की चेतावनी*
*धीमी व कागजी टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी दिखे नाराज*
*सीएचसी अधीक्षक को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि व सीएमओ से स्पष्टीकरण तलब*
*कैसरगंज*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के एमसीएच विंग का जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पारले चीनी मिल परसेंडी की ओर से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली। जानकारी के दौरान उन्हें पता चला कि अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के अधीक्षक की ओर से प्लांट लगवाने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ.एन.के.सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए हुए सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी शुक्रवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने पारले की ओर लगने वाले 350 एम्पियर आक्सीजन प्लांट के बारे वहाॅ मौजूद पारले मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा से जानकारी ली तो उन्होने बताया कि अभी सीएचसी की ओर से फाउंडेशन तैयार नही कराया गया है, इस पर जिलाधिकारी अत्यन्त नाराज हो गये तथा अधीक्षक डा.एन.के.सिंह को कडी फटकार लगायी। उन्होने सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए फाउंडेशन तैयार कराये। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय मे मौजूद लोगो से कोविड वैक्सीनेशन के बारे भी जानकारी ली तथा अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि क्लस्टर के अंतर्गत कराए जा रहे कोविड टीकाकरण करण में अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके इसके लिए सभी सार्थक वह जमीनी स्तर पर प्रयास किए जाएं । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें, यदि आवश्यक हो तो बुलावा पर्ची भेजें जिससे अधिक से अधिक संख्या में टीका लग सके।
जिलाधिकारी ने इसी क्रम में डिलीवरी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया तथा नर्स मेंटर सोनी वर्मा से अब तक हुई डिलीवरी के बारे में जानकारी ली। वह व्यवस्थाओं से असंतुष्ट दिखाई दिए उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डा.एन.के.सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है। इसलिए उन्होने प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, थाना प्रभारी कैसरगंज धनंजय सिंह, डॉ.वी.के.सिंह, तहसीलदार शिवप्रसाद, पारले के महाप्रबंधक अनिल सकूजा, कारखाना प्रबन्धक अनिल यादव आदि सहित संबंधित प्रशासनिक तंत्र मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच राजेश श्रीवास्तव ने टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धीमी गति से हो रहे कोविड टीकाकरण पर नाराजगी जताई हुये अधीक्षक डा.एन.के.सिंह को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य कैसरगंज से संबंधित सभी केंद्र पर टीकाकरण अभियान मे और तेजी लाये और अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच ने कचनापुर, सलारपुर, इच्छापुर, उमरी, नकौडा, आदि दर्जनों गांवो का भ्रमण कर टीकाकरण की वास्तविक स्थिति को देखा। उन्होने टीकाकरण से सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गावों मे जाकर ग्रामीणो को इसके प्रभावों के बारे में समझाते हुए टीकाकरण के बारे मे समझाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य है।उन्होने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए सभी सार्थक प्रयास करे तथा लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच ने स्वयं ग्रामीणों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की।