इलाहाबादी भौकाल News

इलाहाबादी भौकाल News प्रयागराज कि सभ्यता,संस्कृति और छात्?
(2)

चेन्नई ने राजस्थान को हरा कर आरसीबी,को प्ले ऑफ से बाहर कर दिया है .. ❤️😅
12/05/2024

चेन्नई ने राजस्थान को हरा कर आरसीबी,
को प्ले ऑफ से बाहर कर दिया है .. ❤️😅

क्या देश की जनता केजरीवाल के साथ जाएगी
12/05/2024

क्या देश की जनता केजरीवाल के साथ जाएगी

माता श्री का ब्रह्मास्त्र किसके किसके ऊपर प्रयोग हुआ है 😊
12/05/2024

माता श्री का ब्रह्मास्त्र किसके किसके ऊपर प्रयोग हुआ है 😊

फाफामऊ में गंगा पर निर्मित चंद्रशेखर आजाद सेतु करोड़ों रुपये की लागत से पुनरोद्धार के डेढ़ वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गय...
12/05/2024

फाफामऊ में गंगा पर निर्मित चंद्रशेखर आजाद सेतु करोड़ों रुपये की लागत से पुनरोद्धार के डेढ़ वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके सात ज्वाइंट एक्सपेंशन फिर टूट गए हैं। बेयरिंग खिसकने की भीत कही जा रही है।
अगर ध्यान नहीं दिया गया तो भारी वाहनों के दबाव से सेतु और भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। ऐसे इस पुल के कायाकल्प का फिर काम शुरू कराने की तैयारी है।

गंगा पर निर्मित करीब 33 साल पुराने चंद्रशेखर आजाद सेतु के नवीनीकरण का काम डेढ़ वर्ष पहले ही कराया गया था। तब एनएच खंड के अफसरों ने अपने प्रस्ताव में कहा था कि इस सेतु की मरम्मत के बाद इसकी उम्र 50 वर्ष बढ़ जाएगी। लेकिन, सबकुछ उल्टा निकल गया। इस सेतु के नवीनीकरण की तकनीक पर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि किस तरह और कैसे ज्वाइंट एक्सपेंशन लगाए गए थे कि इतनी जल्दी दोबारा क्षतिग्रस्त हो गए।

इस सेतु की तब बेयरिंग भी कई जगह बदली गई थी। इसके अलावा रेलिंग पोस्ट नए सिरे से बनवाई गई थी। इस बार महीने भर से ज्वाइंट एक्सपेंशन टूटने की बात आ रही है, लेकिन एनएच खंड के अफसर इसे नजर अंदाज करते जा रहे हैं। ऐसे में ज्वाइंट एक्सटेंशन की मरम्मत को टालना खतरे से खाली नहीं माना जा रहा है।

ज्वाइंट और बेयरिंग की मरम्मत न होने की वजह से इस पुल को और नुकसान पहुंचने की आशंका है। भारी वाहनों के लगातार आवागमन से इस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। महाकुंभ का आयोजन भी आने वाला है। ऐसे में इस पुल की बिना देरी किए मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही जा रही है। शहर से फाफामऊ को जोड़ने वाले इस चंद्रशेखर आजाद सेतु का निर्माण 1988 में कराया गया था।

35 साल पुराने पुल के ज्वाइंट एक्सपेंशन वर्ष भर के भीतर फिर टूटने से लोग परेशान

1098 मीटर है फाफामऊ के चंद्रशेखर आजाद सेतु की लंबाई

07 जगहों पर ज्वाइंट एक्सपेंशन टूटने से बढ़ी चिंता

18 महीने पहले ही आजाद सेतु का एनएच खंड ने कराया था नवीनकरण

फाफामऊ पुल के टूटे ज्वाइंट एक्सपेंशन और खिसकी बेयरिंग की मरम्मत जल्द करा दी जाएगी। एक वर्ष पहले ही इस सेतु का नवीनीकरण कराया गया था, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। इस सेतु पर कब और क्या काम कराया गया था, इसकी पत्रावली देखकर ही कुछ कह पाऊंगा। - आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी- एनएच खंड

मातृत्व दिवस के अवसर पर के अवसर पर संगम तट पर सैंड आर्ट द्वारा रेत मां और बेटे की खूबसूरत चित्रकार की गई ❣️❣️
12/05/2024

मातृत्व दिवस के अवसर पर के अवसर पर संगम तट पर सैंड आर्ट द्वारा रेत मां और बेटे की खूबसूरत चित्रकार की गई ❣️❣️

12/05/2024

जिला जौनपुर की कैपिटल क्या है ?
भाई...जानकर लोग बताने जा कष्ट करें..😍

12/05/2024

तीसरे चरण के मतदान में खेला!
😍🤗
आगरा के इस बूथ से 543 लोगों के वोट गायब, डीएम ने बताई ये वजह

👇👇

चंद्रशेखर पार्क स्थित... मेमोरियल
12/05/2024

चंद्रशेखर पार्क स्थित... मेमोरियल

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर हुए प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी की मौ*
12/05/2024

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर हुए प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी की मौ*

12/05/2024

यमुनोत्री में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पुलिस बोली- आज न करें यात्रा, वरना जान का जोखिम

इस IPL रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या 😍
12/05/2024

इस IPL रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या 😍

फिर संसद में डिबेट करने से क्यों भागते हैं 🤗🤗
12/05/2024

फिर संसद में डिबेट करने से क्यों भागते हैं 🤗🤗

प्रयागराज में स्थित वह पेड़ , जिसकी छांव में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद ने अंग्रेजों से लड़ते हुए लड़ते हुए अंतिम श्...
12/05/2024

प्रयागराज में स्थित वह पेड़ , जिसकी छांव में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद ने अंग्रेजों से लड़ते हुए लड़ते हुए अंतिम श्वास ली थी...
वर्ष 1870 में सक्स-कोबर्ग के राजकुमार अल्फ्रेड एवं गोथा जब इलाहाबाद के दौरे पर आए थे। इस दौरे के स्मरण चिन्ह के रूप में 133 एकड़ भूमि पर इस पार्क का निर्माण किया गया जो शहर के अंग्रेजी क्वार्टर, सिविल लाइन्स के केंद्र में स्थित है। वर्ष 1931 में इसी पार्क में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र शेखर आज़ाद को अंग्रेज़ों द्वारा एक भयंकर गोलीबारी में वीरगति प्राप्त हुई। आज़ाद की मृत्यु 27 फ़रवरी 1931 में 24 साल की उम्र में हो गई।

11/05/2024

अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर 18 मई को इलाहाबाद संग्रहालय में दर्शकों को कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा 😍🤗

नाटक के माध्यम से कलाकारों ने 25 मई तो शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने बताया कि मतदान को लेकर ...
11/05/2024

नाटक के माध्यम से कलाकारों ने 25 मई तो शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने बताया कि मतदान को लेकर आलस्य, अज्ञानता और लापरवाही न दिखाएं। किसी के बहकावें में आकर अपना मत बेकार न जाने दें। अपने मताधिकार का निश्चित रूप से उपयोग करें। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए वोट डालने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। कलाकारों में भूपेन्द्र, अमन चौधरी, चंद्रजीत यादव, रामचन्द्र पटेल शामिल रहे।

महाकुम्भ से पहले गंगा में ड्रेजिंग के लिए मेला प्राधिकरण बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। महाकुम्भ में स्नानार्थियों को डुबकी...
11/05/2024

महाकुम्भ से पहले गंगा में ड्रेजिंग के लिए मेला प्राधिकरण बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। महाकुम्भ में स्नानार्थियों को डुबकी लगाने के लिए गंगा की ड्रेजिंग कर एक धारा बनाने की योजना है।

बोर्ड की बैठक में गंगा की ड्रेजिंग व अन्य मुद्दे रखे गए। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को आई ट्रिपल सी में हुई बैठक में हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए अधिकारियों को सेना के अफसरों से बात करने के लिए भी कहा गया। इसके अलावा आई ट्रिपल सी में वीडियो कांफ्रेंसिंग का ढांचा स्थापित करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। सभी प्रस्तावों पर 15 मिनट चर्चा हुई।

11/05/2024

परिवहन विभाग ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न डिपो की 200 बसों को चुनाव डयूटी में लगाया है। इससे बस अड्डे पर तो मुसाफिर परेशान हैं

कोर्ट ने कहा कि आईपीसी की धारा 375 में रेप की परिभाषा दी गई है। यदि आरोप में इस धारा की शर्तें पूरी नहीं होती हैं तो धार...
11/05/2024

कोर्ट ने कहा कि आईपीसी की धारा 375 में रेप की परिभाषा दी गई है। यदि आरोप में इस धारा की शर्तें पूरी नहीं होती हैं तो धारा 376ए बी का अपराध नहीं बनेगा।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने बुलंदशहर के पहासू थानाक्षेत्र निवासी संजय गौर की आपराधिक पुनरीक्षण याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। याचिका में विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट द्वारा याची के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376ए बी के तहत निर्मित आरोप की वैधता की चुनौती दी गई थी। याची का कहना था कि उसने सात वर्ष की बच्ची को छुआ तक नहीं है, इसलिए उसके खिलाफ रेप का आरोप नहीं बनता है।

कोर्ट ने कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता चश्मदीद गवाह पीड़िता की मां और स्वयं पीड़िता ने अपने बयान में रेप का आरोप नहीं लगाया है। मां ने बच्ची की मेडिकल जांच कराने से भी इनकार कर दिया। ऐसे में अदालत द्वारा निर्मित आरोप अवैध हैं। पीड़िता की मां ने पहासू थाने में आईपीसी की धारा 376ए बी/511, 504 और पाक्सो एक्ट की धारा 9 एम/10 के तहत याची के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोप लगाया कि याची ने सात वर्षीय पीड़िता से छेड़छाड़ की है। पुलिस ने रेप के आरोप में चार्जशीट दाखिल की और अदालत ने याची के खिलाफ उन्हीं धाराओं में आरोप निर्मित किया। इसकी वैधता को चुनौती दी गई थी। कहा गया था कि रेप का आरोप ही नहीं है तो उसका आरोप निर्मित करना विधि विरुद्ध होने के कारण रद्द किया जाए।

11/05/2024

गंगा यमुना समेत सहायक नदियों में मछलियों की संख्या बढ़ाने पर जोर,सिरसा क्षेत्र के घाटों पर गंगा में 15 हजार मछली के बीज छोड़े गए।

11/05/2024

प्रयागराज के द्वारिका अस्पताल में हर माह के चौथे शनिवार को मेदांता अस्पताल की ओपीडी संचालित की जाएगी...👇

11/05/2024

आधार कार्ड बनवाने के लिए
नामयुक्त जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

क्या लगता है जनता किसके साथ जाएगी 🤗😍
11/05/2024

क्या लगता है जनता किसके साथ जाएगी 🤗😍

11/05/2024

लोकसभा चुनाव में प्रयागराज और फतेहपुर लोकसभा के प्रभारी बने मयंक श्रीवास्तव

आप सभी का बहुत-बहुत आभार ❣️🙏🙏
11/05/2024

आप सभी का बहुत-बहुत आभार ❣️🙏🙏

गाजियाबाद जिले की मस्जिद में मौलाना जब्बार ने 20 वर्षीय लड़की से रे* किया और वीडियो बना ली। इस घटना का 2 साल बाद तब पता ...
11/05/2024

गाजियाबाद जिले की मस्जिद में मौलाना जब्बार ने 20 वर्षीय लड़की से रे* किया और वीडियो बना ली। इस घटना का 2 साल बाद तब पता चला, जब कई लोगों के मोबाइल पर रे* की क्लिप पहुंच गई। आरोपी मौलाना गिरफ्तार हो गया है।

11/05/2024

UP के कासगंज में एक महिला डॉक्टर दो प्रेमियों के साथ होटल के कमरे में रोमांस करते उसके पति ने पकड़ा ...😜🤣

दुनियाँ के सारे खिलाड़ी एक तरफ,महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता एक तरफ..❣️🤗💛🌻
11/05/2024

दुनियाँ के सारे खिलाड़ी एक तरफ,
महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता एक तरफ..❣️🤗💛🌻

आधुनिक आशीर्वाद 😍😍
11/05/2024

आधुनिक आशीर्वाद 😍😍

उत्तर मध्य रेलवे के  आगरा कैंट स्टेशन पर Scouts and Guides के द्वारा रेल यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैl    े...
11/05/2024

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट स्टेशन पर Scouts and Guides के द्वारा रेल यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैl
ेवा #सेवा_ही_संकल्प

इस चुनावी दंगल में कौन किसको देगा पटखनी 🤗🤔
11/05/2024

इस चुनावी दंगल में कौन किसको देगा पटखनी 🤗🤔

Address

Allahabad

Telephone

+919935578200

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इलाहाबादी भौकाल News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to इलाहाबादी भौकाल News:

Videos

Share

Category

Nearby media companies