**LOVE MUSIC LIFE**

**LOVE MUSIC LIFE** Poetry..feelings,thoughts,live & ideas. important part of everyone life.share with you valuable & expensive choice of words.

Enjoy & be happy ��
https://merirachnayein.blogspot.in
https://twitter.com/Merirachnayein5 **LOVE MUSIC LIFE**
Created by:- Arvind Tiwari
Date :- 16/04/2010

09/04/2018
ऐ समन्दर अखरता क्यों हैं !...

LML #239
**********

न जाने कितनो ने नफरतों का
जहर घोला होगा ,
और लोग पुछते हैं ....
ऐ समन्दर अखरता क्यों हैं !

Read More...
https://merirachnayein.blogspot.in/2018/04/ye-samndar-akhartaa-kyun-hai.html

MRImage #01 ******** बरसो पुरानी रही सही क्रोध जलाए हुए , बात बात पर अकड़... रिश्तों पर झुझलाता क्यो हैं ! आंख भरा रहता ह...

09/04/2018
कदर क्या मानवता की....

LML #238
************
नयी कविता ....

सबको पता हैं छल रहा
कोई आज के जमाने में !!....

Read More......
https://merirachnayein.blogspot.in/2018/04/kadar-kya-maanawataa-ki.html

MRImage #01 ********** कटती नहीं जिंदगी अब लाख जतन जताने में ! नफा कुछ न बही खाता बचा क्या आजमाने में !! भ्रष्टाचार ...

25/03/2018

LML #237
*******
कम से कम एक ऐसा त्योहार हो जिसकी शुभकामनाएं Status पर नहीं मिलकर कहकर देना जरूरी हो !

अद्भुत अलौकिक रोम रोम उद्धार श्री राम !
पुरूषोत्तम जग अनुसरण पुज्य श्री राम !!
💐💐
#राम_नवमी 🙏

24/03/2018

LML #236
******
Dirty_indian_politics

कुछ लोगों को क्या मतलब,
कोई मरता हैं तो मर जाए !
चमकती इमारतें शोहरत मिले ,
तो सारा शहर जल जाए !!

22/03/2018
हालात-ऐ-जिंदगी......

LML #236
*******
इनकी जिंदगी बिना किसी परवाह के गुजर जाती हैं ! खुशियां गरीबी मे समेट रखते है 😪 पढ़िए और पढ़ाइए 😪

https://merirachnayein.blogspot.in/2018/03/halat-ye-zindagi.html?

ऐ तस्वीर जो सोशल मीडिया पर मिला ..हालांकि ए अपने आप में ही बहुत कुछ बयां करता तस्वीर है ..पर आदतानुसार एक छोटा सा प्रय.....

21/03/2018

LML #235
********
कविता, कहानियां हर एक मानो जज्बातों का उद्गार हैं !
कागज,कलम स्याही तो कवियों द्वारा सृष्टि का श्रृंगार हैं !!

#विश्व_काव्य_दिवस 💐👍👍

#

20/03/2018

LML #234
*********

#गौरैया
*******

जाने क्यो दूर का संदेश कहने नहीं आती ,
आंगन में अब चिड़िया चहकने नहीं आती !!

चुगने बिखरे दाने पंख फड़फड़ाने को,
छज्जो पर घोसला बनाने नहीं आती !!

आंगन में अब चिड़िया चहकने नहीं आती !!

छत पर मडराने एक जुट शोर मचाने ,
खिड़कियों पर बैठ बतलाने नहीं आती !!

आंगन में अब चिड़िया चहकने नहीं आती !!

पानी में छपछपाने टंगे आईने में इतराने ,
घोसले का सूखा तिनका बिनने नहीं आती !!

आंगन में अब चिड़िया चहकने नहीं आती !!

अम्मा के रखे धूप में गेहूं दाल खाने ले जाने ,
जीवन का खुशनुमा पल लेकर नहीं आती !!

आंगन में अब चिड़िया चहकने नहीं आती !!

#विश्व_गौरैया_दिवस 💐👍👍

#

18/03/2018

LML #234
*********
छत ना छप्पर फिर भी न गम जताता हूं !
बेफिक्री मेरी देख मैं कैसे मुस्कुराता हूं !!
😔😔
#

16/03/2018

LML #233
*********
छलक शोखिया उस नूर पर हम इस कदर जानिसार हुए ,
नज्म रच के कुछ कहूं या खामोश नजर भर दीदार !
वो आकर भी मिले तो खुदा के दरबार मे इस तरह ,
तौबा मेरी अकल को इबादत करूँ या मोहब्बते एतबार !!
*****
#

15/03/2018
Orphans....

LML #232
***
इन निजी संस्थाओं के बारे में शायद ही आपको मालूम हो कि नाजायज़ बच्चों का गैरकानूनी ढंग से खरीदफरोक्त कैसे करते हैं! पढ़िए और Share कीजिए 😔

#@ri. https://merirachnayein.blogspot.in/2018/03/orphans.html?m=1

अधिकतर मैं ऐसी कविताएँ या सूक्तियाँ बनाता रहता हूँ, एक प्रयास बस की लोगों को किसी तरह दया भाव बनाकर कुछ जरूरत मंदो क...

13/03/2018

LML #231
*********
भूखे बिलखते इनकी हाय
तो जरुर लग रही हैं ...
पर ...
इस दुनिया में पाप का
किसी को डर नहीं रहा !

#

13/03/2018
विश्व_महिला_दिवस......

LML #230
********
💐💐
इस तरह महिलाओं और पुरुषों का एक दुसरे पर आरोप मढ़ना अभिशाप होता हैं ! और ऐसा कभी नहीं करना चाहिए !

Read More ...on blog.
https://merirachnayein.blogspot.in/2018/03/womens-day.html?m=1

#विश्व_महिला_दिवस पर जीतनी बाते हुयी पुरुषों के खिलाफ या कहे ..विश्व पुरुष अपमान दिवस मनाया गया ! ... #क्या पुरुषों पर क.....

09/03/2018

LML #229
********


गांव के कुछ रश्म रिवाजों ने
रिश्ते बांध रखे थे,
शहरीकरण ने सात कश्मों पर
भी तलाक करवा दिया !


😌😌

07/03/2018
INDIAN FAITH & FOLLOWERS

LML #228
*********
#भारतीय_आस्था_आत्मविस्वास_विचारधारा

#धर्म #आस्था प्रदर्शन पाखंड के लिए नहीं है ! अपनी आस्था विचारधारा सबको दिखाने बताने से अच्छा उसका अनुशरण करना चाहिए और मूर्तियां, मंदिर, मस्जिद जो बनाना हो जो भी विचरधारा अपनाना हो घर के अंदर ही रखा जाये ! अन्य कुछ देशो के जैसा सार्वजानिक स्थलों पर इस तरह का देखावटी पाखंड को कानूनन जुर्म माना जाना चाहिए ! जितने भी मूर्तियां ,मंदिर, मस्जिद रास्तों ,चौराहों या सार्वजनिक स्थलों पर है सब तोड़ देना चाहिए कुछ विशेष #स्वंत्रता #सेनानियों को छोड़कर ! यह देश ऋषि मुनियों का और सनातन अनुसरण कर्ताओं का है यहाँ किसी और विचारधारा के लिए कोई स्थान नहीं है और ना होने देना चाहिए !

इन्ही बातो को लेकर कुछ समय पहले मैंने एक लेख लिखा था आपलोगो से ब्लॉग Link ही साझा कर रहा हूँ कृपया पढ़ियेगा और अपना महत्वपूर्ण विचार जरूर दीजियेगा !

धन्यवाद 🙏

https://merirachnayein.blogspot.in/2017/12/indian-faith-followers.html

आस्था हमारा आत्मविश्वास है ,न की मन में किसी अंधविश्वास ,पाखण्ड और रिवाजो का डर बनाकर रखना ! भलीभांति हम सब इस बात से ...

06/03/2018

LML #227
*********
= =

हसीं रात चुपचाप सा चाँद तारो से भर आया था !
इक रोज़ उसे हमने ख्वाबों में मिलने बुलाया था !!
नूर-ऐ-क़यामत क्या खूब कहूं क़त्ल-ऐ-इंतजाम !
बे-फ़िक्र वही साज़िश-सा-अंदाज़ लेकर आया था !!
💁‍♂️💐👍

#

02/03/2018

LML #226
**************
#जोगीरा_सा_रा_रा ....
#पत्रकारों_मीडिआ_पर_कुछ_तंज
🤣😃🤣😄

रेप से उजड़ा घर जवान किसान मरे ,
बेहाल पड़ा देश हुआ शर्मसार !
विस्वास को लेकर करते छिछोरापन ,
ऐसे भारत के बेशर्म पत्रकार !!.

जोगीरा सा रा रा ....

होली तो बस नाम मात्र की है मनाये ,
आरोप लगाए दो चार लूहेड़ो को लेके संग !!
की चाह में हो जाते मतलबी ,
गिरगिट जैसे मतलब बस ये ऐसे बदलते रंग !

जोगीरा सा रा रा ...

बहुत नामी विस्वास बड़े हुड़दंग कवी ,
होली पर नाचते करते मीडिआ में परपंच !
खुद उचक्के नौटंकीबाज पार्टी के ठहरे ,
गा गा के कैसे ये औरो पर कसते तंज !!

जोगीरा सा रा रा ......

नीरव माल्या तो कुछ ले भागे विदेश ,
सरकारी सरकार का जानामाना ये छूट !
हो हल्ला ऐसा कर करके सब क्या जाने ,
झूट दिखावा भावनाओ से घर बैठे ये लूट !!

जोगीरा सा रा रा ......

बेइमानी के ठाठ चुप्पा ढिढोर ,
चिल्लाते बेकार के बातों का बस शोर !
जो जनहित से परे वही बाचे,
चमचागिरी करे ऐ तो हैं चोर पर मोर !!

जोगीरा सा रा रा ......

😃🤣😄😃😄

02/03/2018

LML #226
********


समेटा गम जो किसी ने ,
बिखरे छटा गुलाल उड़ाए !
पिचकारी के फुहार में ,
रिश्ते गहरे हो नेह लगाए !!

नजरियां कुछ लफ्ज बयां,
फिर हाल-ए-रुह बतलाए !
सब दुरिया हो नजदीकियां,
दिल कुछ तो नैन लड़ाए !!

तन भीगे सा सुकून रहे ,
मोह लगे भाव बसाए !
न तेरा न मेरा मन का ,
जीवन भर साथ निभाए !!

गिले शिकवे भुला के ,
किसी के गले लग जाए !
आंसुओं मे खुशी रंग हो,
ऐसी होली आओ मनाए !!

आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं 💐

#

01/03/2018

LML #225
***********
होली का राष्ट्र गीत कौन सा हो ?

(A) होली के दिन फूल खिल जाते हैं..
(B) होलिया में उड़े रे गुलाल ..
(C) रंग बरसे भीगे चुनर वाली...
(D) होली खेले रघुबीरा अवध में...

होली की आप सभी को अनेकों शुभकामनाएं 💐💐☺☺


#

01/03/2018

LML #224
********


नाजायज ठहरे कुछ हममे दुश्मन बने कपूत !
दोहरे मापदण्ड से हारे भारत माता के सपूत !!

औकात यही धोखा देना तुम सूअर की औलादो !
यह देश हैं वीर जवानो का गद्दारो तुम भागो !!

कितने दर्द सहोगे भाई अब तो सब मिल जागो !
नमक हरामी गुस्ताखी का अच्छा सबक सिखादो!!

राष्ट्रद्रोह तर्क उन्मादी भाषा आंतकवाद की बोली !
एक एक को लटका दे सूली मार दे सबको गोली !!

भारत के हम लाल रक्त से फिर खेल ले होली !
कुछ बंदिस में कैद पड़ी भगत सिंह की टोली !!

दोगले बिकाऊ पत्रकारिता को कर दो शर्मसार !
या चुप बैठो और करो अपने बारी का इंतज़ार !!
****

िंद- ारत


#

28/02/2018
WO PYAAR HAI.....

LML #223
*****
जीवन के किसी राह-डगर में ,
मिल जाये कोई अंजाना !
न जाने क्यों पड़ जाये ,
जब उसको अपनाना !!

वो प्यार है ,वो प्यार है !!

Read More ...🙂
https://merirachnayein.blogspot.in/2018/02/wo-pyaar-hai.html

वो प्यार है,वो प्यार है !! ********* जीवन के किसी राह-डगर में , मिल जाये कोई अंजाना ! न जाने क्यों पड़ जाये , जब उसको अपनान...

25/02/2018

LML #222
******
#हवा_हवाई #श्री_देवी_जी 🙏

कुछ मासूम सी अपने समय की स्टाइलिश अभिनेत्री .......
क्या कहे कुछ हम भी बड़े हो गये थे और कुछ कुछ हमे भी एहसास होने लगा था ए हीरो हीरोइन वाला प्यार का क्या मतलब होता हैं! जब भी फिल्मों में दिलचस्प नोक झोक के सीन आता तो देख के हमे भी गुदगुदी सी मचल जाती थी !

. सिखने को भी कुछ इन्हीं से मिला आशिक ,दिवाना ए सब क्या होते हैं, और कैसे इश्क मोहब्बत के नखरे होते हैं! इश्क के नौटंकी और मजनू लैला के क्या गुण होने चाहिए !

बहुतो में एक ए ऐसी नायिका थी जिनके नखरे और अदायगी देखकर पक्का हर कोई सिरफिरा सा मुस्कुरा जाए ! कुछ हद तक तो जरुर मन शुभान-अल्लाह हो ही जाएगा ! जितनी भी फिल्में ( मिस्टर इंडिया, चालबाज,खुदा गवाह, लाडला,जुदाई,नगीना etc.) हमने देखी सभी में एक तरह का नटखटपन ,मासुमियत मिस्टर इण्डिया में जहां व्यंग्यात्मक अभिनय लोटपोट करने वाला वही जुदाई जैसी फिल्म में तो बेहतरीन अदाकारी देखकर बेशक हर कोई इनका फैन हो जाए !

मुझे तो सच में बहुत लगाव हो गया था और हैं भी बहुत पहले की बाते जब समझदारी आयी तो जानकारी मिली इनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में , जानकर लगाव कम नही और भी गहरा हो गया !

आज सारा दिन मेरा अतीत मेरी आँखों में उतर आया! चाहता तो हुं वही पूराने दिन एहसास मोहब्बत, सपने कुछ नासमझी वाली आज के समझदारी और व्यस्क होने में जी लिया जाए ! पर शायद नहीं हो पाएगा !

यह उम्र हमे जितना बड़ा और समझदार बना रहा है उतना दिल मजबूत कर देता हैं ,सहनशक्ति भी बढ़ा देता हैं! क्योंकि बहुत से यादगार बाते बस अफसोस करके जीना होता हैं! यह अपने साथ बहुत से खुशनुमा वक्त भी छीन लेता है!

" भगवान इस दुनिया में,
सबका भाग जन्माते हैं !
एक हाथ में खुशी दूजे में,
हम गम लेके आते हैं !! "

#श्री_देवी_जी_को_श्रंद्धाजली 💐💐
🙏🙏

#

25/02/2018

LML #222
*****

RIP 😢

25/02/2018

LML #221
*******
What a funny creation 😊
😄😅😋

Share it if you like 😊

24/02/2018

LML~220
*******
💓

अहल-ए-मजा महसूस करने कराने में हैं !
नहीं वो दिल की बात जुंबा से बताने में हैं !!

#

20/02/2018

LML #219
********
प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं
इसे कितने Like Share मिलने चाहिए !
Please Like page also .
👍👍👍👍

18/02/2018

LML #218
*****
जरा हमारी भी औकात बता दो साहब ,
गंदा,कचरा उठाते , हम बोझ ढोते हैं !
खुद्दारी करते फिर भी नजरों में हैं खोटे ,
हमने देखे तवज्जों यहां चोरों के होते हैं !!



#

17/02/2018
सरकारी शिक्षा-दिक्षा पद्धति ....?

LML #217
******
ार_शिक्षा_दिक्षा ??
पूरा देश बिखरा हुआ है अभी आरक्षण की लापरवाही में और कितने पिसेंगे इस संवैधानिक तिकड़म में जिनका अकारण इनसे सामना हो रहा है! अगर गलतियां शिक्षकों ,विद्यालयों की हो तो इसका हर्जाना विद्यार्थी,अभिभावक क्यों भुगते!
परिक्षा देने वाले छात्रों पर ध्यान दीजिए कहीं वो frustrate होके गलत कदम ना उठा ले !

ऐसे ही कुछ तथ्यों पर बात-चित पूरा पढ़ने के लिए BLOG पर जाए ! और अपना समर्थन दीजिये! इसे समाज हित में Share भी करिए ! 🙏 https://merirachnayein.blogspot.in/2018/02/government-education-system.html?

#

MRImage #01 आज का दौर पढ़ाई लिखाई और प्रतिस्पर्धा पर ही टिकी है,जो अच्छा पढ़ने लिख़ने में होगा उसी का भविष्य अच्छा समझा जाता ह.....

15/02/2018

LML #216
*****
*****
💓💓
💓
******
#अक्श-ए-आगोश में मदहोश रहे,
खुद का ख्याल बाद में आया !
उसने मेरा रूह तक छु लिया है ,
ये क्या इश्क़ में मुकाम आया !!

💓

💓💓💓💓💓

#

13/02/2018
Love Effects

LML #214
*****
💓💓

इत्तेफाक दिल्लगी का हैं,
जरा तुम भी इसे एहसास कर जाओ !
मतलबी दुनिया हैं तो क्या ,
इश्क का नफा इतना भी न कमाओ !!
****************
Happy valentine day💓
💓💓💓💓💓

#

13/02/2018

LML #213
******
💓💓...💓....

ना कोई खता ना ईल्जाम,
फिर क्यो सजा मुक्म्मल हुआ हैं !
कोई तो आए हमे बचा ले
इस ईश्क की सुनामी में,
अब-तक सारा शहर डूब चुका हैं !!.....💓.....

#हम पगलाए हुए क्यों बेवजह,
चर्चा-ए-शहर तकदीर हैं !
जामाने को क्या पता उसके राज,
जो शराफत की तश्वीर हैं !!.....💓.....

#जज्बात ही हैं कुछ पलो का ,
सारे राहत-ए-रात जगाता !
जहां में ईश्क ना होता अगर
दिल के रिश्ते कौन निभाता !!......💓.....

#हर बार मुकर कर खुदी को,
मासुम से उबर जाते हैं !
उन गहरी झील सी आंखों में,
हम डूबकर मर जाते हैं !!.......💓.....

#कोशिश-ए-इजहार बहुत किए,
पर ईश्क जताना नहीं आया !
उसके नक्श-ए-नजरों के आगे ,
सुकून में हर बात भुला आया !!......💓.....

#ईश्क का एहसास-ए-आलम ,
मजा कितना क्या बताऊ !
मन ही मन युं मुस्कुराता हूँ ,
जी करता पागल हो जाऊ !!

****
💓

#

09/02/2018

LML #212
*****
Propose करने का अगर ऐसा तरिका
आता है तो पक्का Girl friend मान जाएगी !

तो फिर मना लीजिए ....।
☺☺☺☺😥

09/02/2018

LML #211
****
.
जरा हमारी भी औकात बता दो साहब ,
गंदा,कचरा उठाते , हम बोझ ढोते हैं !
खुद्दारी करते फिर भी नजरों में हैं खोटे ,
हमने देखे तवज्जों यहां चोरों के होते हैं !!
..
#

07/02/2018

LML #210
*****
#मोदी_जी_के_पकौड़े
यकीन मानिएगा पकौड़े का व्यापार वाकई बहुत शर्म का काम हैं ...
पर सड़क पर खड़े होकर हंगामा करके आरक्षण मांगना गर्व का काम हैं!
भारत में आधे से ज्यादा शिक्षा दिक्षा राम भरोसे होती हैं ....?*% #₹&?@?
जिन युवाओं को SKILL का मतलब नहीं पता....???
उन्हें Entrepreneurship,Marketing,business etc. समझाने के लिए पकौड़े बेचने का उदाहरण देकर ही समझाया जा सकता है !
काम......काम होता हैं.. नाम ओर तवज्जो हमने मढ़ दिया हैं....!
कई पकौड़े बेचने वालों के यहा नौकरी पाने के लिए hotel management,houses management आदि आदि पढ़ाई करनी पड़ती हैं!
तलना आसान हैं पर बेचना........Risk??
बनाना कोई नहीं चाहता पर खाने के लिए सबको चाहिए पकौड़े ! 😊😊

जिंदगी भर जूते ,लोहे का काम करके कितने,
मोची और लोहार ही रह जाते हैं!
लाखों बाधाओं के विपरीत कुछ ही होते हैं ,
हिम्मत हुनर बाटा,टाटा बन जाते हैं!!

#

07/02/2018
indian martyr

LML #209
*****
12 दिन और 35 जवान शहीद ......
जब एक जवान शहीद होता है तो उसके साथ बहुत कुछ शहीद हो जाता है --------
मांग का सिंदूर माथे की बिंदियां हाथों की चूड़ियां शहीद होती है!
मां की ममता बेटी का दुलार ओर भाई का हाथ शहीद होता है!
एक पिता का ख़्वाब शहीद होता है!
सिर्फ सैनिक शहीद नही होता साहब बुढ़ापे की लाठी शहीद होती है...!

अगर कविता अच्छी लगे तो इसे Share भी करिएगा ! 👍 https://merirachnayein.blogspot.in/2018/02/indian-martyr.html?

Meja Allahabad मेजा - इलाहाबाद, Allahabad, India, Sri Mahaveer Bajrang Bali - Aunta, Meja, Allahabad, हम इलाहाबादी हैं | Hum Illahabadi Hain, Amika Shail, HINDU
#

Indian Army जब एक जवान शहीद होता है तो उसके साथ बहुत कुछ शहीद हो जाता है -------- मांग का सिंदूर माथे की बिंदियां हाथों की चूड़िय....

Address

Allahabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when **LOVE MUSIC LIFE** posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category