19/08/2021
22 अगस्त से Direct Flights शुरू, प्रतिबंध समाप्त, कैबिनेट ने लिया फैसला, देखें नया भाड़ा कुवैत कैबिनेट ने भारत समेत 6 देशों की डिरेक्ट फ़्लाइट की घोषणा कर दी है। बता दें कि कमर्शियल फ़्लाइट 22 अगस्त 2021 से चालू कर दिया जाएगा।
वहीं किराए की बात करें तो आपको 71 हज़ार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक प्रतिव्यक्ति भाड़ा चुकाना पड़ सकता है। जैसा कि नीचे आप मेक माई ट्रिप का इमेज में देख सकते हैं या आप डिरेक्ट बुकिंग वेब्सायट से भी अपना टिकट प्राप्त कर सकतें है। वहीं इसकी ख़ुशी भारतीयों में भी देखने को मिल रही है, कुवैत में रहने वाले आमिर उसमानी ने कहा- बहुत लम्बे वक्त से हम इसका इंतेज़ार कर रहे थे अब खुल गई है तो भारत से जल्द ही हम कुवैत में जाकर अपने काम पर लौट सकेंगे साथ ही उन्होंने इसके लिए कुवैत सरकार को धन्यावाद कहा करोना वायरस की वजह से काफी देशों ने भारत की इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा रखा था मगर अब धीरे धीरे जैसे-जैसे कोरोनावायरस कम होता जा रहा है तो अब अरब देश भी भारत की Flights धीरे धीरे खोलने लगे है। अरब देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश भारत की फ्लाइट्स को लेकर अब नरम रुख अपना रहे हैं! लाखों की तादाद में भारतीय अरब देशों में जाकर काम करते हैं । जिनमें सऊदी अरब , कतर , कुवैत, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल है।
यहां पर जाकर काम करने वाले लोग फलाइट्स बंद होने की वजह से बहुत परेशान थे मगर अब कई देशो ने भारत की Flights खोलने का ऐलान कर दिया है।
संयुक्त अरब अमीरात और कतर के बाद अब एक और अरब देश कुवैत ने भी भारत की इंटरनेशनल फ्लाइट से प्रतिबंध हटा दिया है और कुवैत ने भी 22 तारीख से यानी 22 अगस्त से भारत की फ्लाइट्स खोलने का ऐलान कर दिया है। जी हां 22 अगस्त से भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , इजिप्ट और नेपाल, श्रीलंका की फ्लाइट्स को कुवैत हुकूमत ने इजाजत दे दी है।
कुवैत कैबिनेट ने कल 18 तारीख को यह फैसला लिया और भारत की फ्लाइट से प्रतिबंध हटाने का ऐलान कर दिया! इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात और कतर ने भी भारत की फ्लाइट से प्रतिबंध हटा दिया था। दरअसल अब भारत में कोरोनावायरस की स्थिति काफी नॉर्मल है जिसको देखते हुए भारत की फ्लाइट खुलनी शुरु हो गई है। इससे पहले युनाइटेड किंगडम ने भी भारत की फ्लाइट्स को रेड लिस्ट से हटा कर अंबर लिस्ट में डाल दिया था! जिसका मतलब था कि अब जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है वह यूनाइटेड किंगडम की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इससे पहले 5 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात ने भी भारत की फ्लाइट से प्रतिबंध हटा दिया था और कतर ने भी भारत की फ्लाइट्स पर से प्रतिबंध हटा रखा है ।
उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द सऊदी अरब भी भारत की फ्लाइट से प्रतिबंध हटा देगा
क्योंकि अब कई अरब देशों ने भारत की फ्लाइट्स को खोल दिया है तो लग रहा है कि अब सऊदी अरब भी भारत की फ्लाइट्स खोलने का फैसला जल्दी ही ले सकता है।