Kuwait city news hindi

Kuwait city news hindi all
(7)

Minister of Interior Sheikh Fahad Al-Yousuf Al-Sabah on Tuesday assigned the Public Authority for   to prepare a draft l...
26/06/2024

Minister of Interior Sheikh Fahad Al-Yousuf Al-Sabah on Tuesday assigned the Public Authority for to prepare a draft law to temporarily lift the ban on transferring domestic help visas (visa 20) to work visas in the private sector (visa 18). As per the request, the ban would be lifted for two months in order to meet the requirements of the under specific guidelines that maintain balance in supply and demand.

All guys follow me instagram 💌
19/04/2024

All guys follow me instagram 💌

26/02/2024

खुशखबरी! Spicejet फ्री दे रहा है हवाई टिकट
👉comment me है पूरा प्रोसेस!

Kaam aisa karo jo duniya me hi nhi balki akhirat me bhi kaam aye insan ki khoobsurti uske amaal me he na ki chahre me
20/09/2023

Kaam aisa karo jo duniya me hi nhi balki akhirat me bhi kaam aye insan ki khoobsurti uske amaal me he na ki chahre me

02/01/2022

कोविशील्ड ,कुवैत में वैक्सीन मान्याता नया वीजा के लिए. News 02.01.22

19/08/2021

22 अगस्त से Direct Flights शुरू, प्रतिबंध समाप्त, कैबिनेट ने लिया फैसला, देखें नया भाड़ा कुवैत कैबिनेट ने भारत समेत 6 देशों की डिरेक्ट फ़्लाइट की घोषणा कर दी है। बता दें कि कमर्शियल फ़्लाइट 22 अगस्त 2021 से चालू कर दिया जाएगा।

वहीं किराए की बात करें तो आपको 71 हज़ार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक प्रतिव्यक्ति भाड़ा चुकाना पड़ सकता है। जैसा कि नीचे आप मेक माई ट्रिप का इमेज में देख सकते हैं या आप डिरेक्ट बुकिंग वेब्सायट से भी अपना टिकट प्राप्त कर सकतें है। वहीं इसकी ख़ुशी भारतीयों में भी देखने को मिल रही है, कुवैत में रहने वाले आमिर उसमानी ने कहा- बहुत लम्बे वक्त से हम इसका इंतेज़ार कर रहे थे अब खुल गई है तो भारत से जल्द ही हम कुवैत में जाकर अपने काम पर लौट सकेंगे साथ ही उन्होंने इसके लिए कुवैत सरकार को धन्यावाद कहा करोना वायरस की वजह से काफी देशों ने भारत की इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा रखा था मगर अब धीरे धीरे जैसे-जैसे कोरोनावायरस कम होता जा रहा है तो अब अरब देश भी भारत की Flights धीरे धीरे खोलने लगे है। अरब देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश भारत की फ्लाइट्स को लेकर अब नरम रुख अपना रहे हैं! लाखों की तादाद में भारतीय अरब देशों में जाकर काम करते हैं । जिनमें सऊदी अरब , कतर , कुवैत, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल है।

यहां पर जाकर काम करने वाले लोग फलाइट्स बंद होने की वजह से बहुत परेशान थे मगर अब कई देशो ने भारत की Flights खोलने का ऐलान कर दिया है।

संयुक्त अरब अमीरात और कतर के बाद अब एक और अरब देश कुवैत ने भी भारत की इंटरनेशनल फ्लाइट से प्रतिबंध हटा दिया है और कुवैत ने भी 22 तारीख से यानी 22 अगस्त से भारत की फ्लाइट्स खोलने का ऐलान कर दिया है। जी हां 22 अगस्त से भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , इजिप्ट और नेपाल, श्रीलंका की फ्लाइट्स को कुवैत हुकूमत ने इजाजत दे दी है।

कुवैत कैबिनेट ने कल 18 तारीख को यह फैसला लिया और भारत की फ्लाइट से प्रतिबंध हटाने का ऐलान कर दिया! इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात और कतर ने भी भारत की फ्लाइट से प्रतिबंध हटा दिया था। दरअसल अब भारत में कोरोनावायरस की स्थिति काफी नॉर्मल है जिसको देखते हुए भारत की फ्लाइट खुलनी शुरु हो गई है। इससे पहले युनाइटेड किंगडम ने भी भारत की फ्लाइट्स को रेड लिस्ट से हटा कर अंबर लिस्ट में डाल दिया था! जिसका मतलब था कि अब जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है वह यूनाइटेड किंगडम की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इससे पहले 5 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात ने भी भारत की फ्लाइट से प्रतिबंध हटा दिया था और कतर ने भी भारत की फ्लाइट्स पर से प्रतिबंध हटा रखा है ।

उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द सऊदी अरब भी भारत की फ्लाइट से प्रतिबंध हटा देगा

क्योंकि अब कई अरब देशों ने भारत की फ्लाइट्स को खोल दिया है तो लग रहा है कि अब सऊदी अरब भी भारत की फ्लाइट्स खोलने का फैसला जल्दी ही ले सकता है।

कुवैत में 'मोबाइल यूनिट' के ज़रिये 2 लाख से अधिक लोगों का हुआ Vaccination !मोबाइल unitsकुवैत में मोबाइल units के ज़रिये लग...
19/08/2021

कुवैत में 'मोबाइल यूनिट' के ज़रिये 2 लाख से अधिक लोगों का हुआ Vaccination !मोबाइल units
कुवैत में मोबाइल units के ज़रिये लगभग 250,000 लोगों का vaccination हो चूका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने फील्ड यूनिट अभियान के पांचवें चरण को पूरा करने की घोषणा की है. वहीँ वफरा और अब्दाली इलाकों में जल्द ही मजदूरों का vaccination चलता रहेगा, क्यूंकि यहाँ बड़ी संख्या में किसान और कामगार शामिल हैं.वहीँ दूसरी ओर कुवैत शिक्षा मंत्रालय ने भी एक ऐलान कर दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि बहुत students ऐसे हैं जो वैक्सीन लेने पर इनकार कर रहे हैं. मगर वैक्सीन लेने से इनकार करने वाले छात्रों का अब साप्ताहिक पीसीआर test होगा. सूत्रों ने बताया कि पीसीआर परीक्षण सभी छात्रों, नागरिकों और प्रवासियों दोनों के लिए, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में किया जाएगा.स्कूल क्लीनिकों को स्वाब लेने की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि शिक्षक या छात्र जिसे टीका नहीं लगाया गया है, उसे तब तक प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि उनके PCR test रिपोर्ट negative न हो जाए. कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पीसीआर टेस्ट की कीमत अभी 20 दीनार रखे हुई है. जो भी लोग आते हैं उन्हें अपना कोरोना test कराने के बाद 20 दीनार ही दिया करते हैं.

19.8.21अब कुवैत सरकार इन 3 वैक्सीन से हुए Vaccinated यात्रियों को देगी ENTRY, बड़ा ऐलान !जिन प्रवासियों को सिनोफार्म, सि...
19/08/2021

19.8.21अब कुवैत सरकार इन 3 वैक्सीन से हुए Vaccinated यात्रियों को देगी ENTRY, बड़ा ऐलान !जिन प्रवासियों को सिनोफार्म, सिनोवैक और स्पुतनिक वी सहित बिना approoved हुए वैक्सीन लगे हैं, वे प्रवासी यात्री कुवैत आ सकते हैं

कुवैत में कई देशों के प्रवासियों की एंट्री 1 अगस्त,2021 से ही शुरू है. मगर एंट्री केवल उन्ही को दी जा रही है जिन्होंने कुवैत के approoval वैक्सीन के doses लिए हो. यात्रियों को 4 approoved हुए वैक्सीन में से किसी एक से vaccinated होना तो अनिवार्य है, तभी देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. मगर अब प्रवासियों की यात्रा को आसान करने के लिए एक अच्छी और ताज़ी खुशखबरी आई है. दरअसल सरकारी संचार केंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि कुवैती सरकार ने नई शर्तों और विनियमों की घोषणा की ही. जहाँ जिन प्रवासियों को सिनोफार्म, सिनोवैक और स्पुतनिक वी सहित बिना approoved हुए वैक्सीन लगे हैं, वे प्रवासी यात्री कुवैत आ सकते हैं, यानी कि उन्हें कुवैत में एंट्री करने की इजाज़त है.इन सब के अलावा इस बात पर ज़रूर ध्यान दीजिये कि भारत के covaxin को अब तक कुवैत ने approoval नहीं दिया है और इस वैक्सीन से vaccinated यात्रियों को कुवैत में एंट्री की अनुमति नहीं है. बता दे कि कुवैती सरकार ने केवल फाइजर-बायोएनटेक, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका, मॉडर्न और सिंगल-शॉट जॉनसन एंड जॉनसन को ही मान्यता दी है.

कुवैत से भारत के लिए रवाना हुई 40 टन के कार्गो में ऑक्सीजन समेत इतने मेडिकल के सामान, KRCS ने की बड़ी घोषणा ! भारत में को...
04/05/2021

कुवैत से भारत के लिए रवाना हुई 40 टन के कार्गो में ऑक्सीजन समेत इतने मेडिकल के सामान, KRCS ने की बड़ी घोषणा ! भारत में कोरोना के हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं और ऐसे में कई देशों ने मिलकर भारत की मदद करने की ठानी है. पहले सऊदी अरब फिर UAE, अमेरिका और अब कुवैत ने भी इस बड़े और नेक कदम में हिस्सा ले लिया है. कुवैत सरकार ने बीते कुछ दिनों पहले ही भारत को ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलिंडर और मेडिकल के कुछ ज़रूरी सामान भेजने की घोषणा कर दी थी.वहीँ कुवैत रेड क्रीसेंट सोसाइटी (KRCS) ने कल सोमवार को ऐबुल्लाह अल-मुबारक एयर बेस से 40 टन के कार्गो में मेडिकल सामग्री, दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर भारत भेजे जाने का ऐलान कर दिया है. KRCS के महानिदेशक अब्दुलरहमान अल-अउन ने कहा कि मानवीय मिशन भारतीय अस्पतालों को राहत देने के लिए है क्यूंकि भारत राष्ट्र कोरोना ने जिस तरह तहलका मचा रखा है उसे लफ़्ज़ों में बयान कर पाना मुश्किल है.KRCS ने कहा कि "भारत में लगभग 1.3 बिलियन लोगों की मदद करना चाहते हैं. भारत में कोरोना ह/ताहतों की संख्या में भारी वृद्धि के कारण हम ग/हरा'ई से चिं/तित हैं। हम भारतीय पी/ड़ित लोगों के संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं भारत जल्द से जल्द ये इस जंग को जीत जाएगा।"

26/04/2021

*अति आवश्यक सुचना*

कोरोना महामारी के इस भीषण-दौर में हम आशा करते है की आप और आपके परिवारजन - परिचित सभी स्वस्थ होंगे I

कोरोना हमारे बीच में नया नहीं है बस इसका विकराल रूप हमारे लिए नया हो सकता है हम नहीं बतायेगे की आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं बस आप के लिए इतना जानना जरुरी है की हम सभी की सुरक्षा किसी और के हाथ में नहीं बल्कि हमारे स्वयं के हाथों में ही है अगर अभी तक आप कोरोना से संक्रमित नहीं हुए है तो आपको केवल घर पर रहकर सुरक्षित रहना है बस आपातकालीन कार्यों को छोड़ कर किसी भी अन्य कार्य हेतु स्वयं या अपने परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर ना जाने दें और ना ही किसी और को अपने घर पर आने दें

किसी एक की एक छोटी सी गलती भी पुरे परिवार को खतरे में डाल सकती है I

हमारे कुछ साथी व उनके परिवार के सदस्य भी इस महामारी में कोरोना से संक्रमित हो चुके आइये हम सभी उनके एवं समस्त देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें I

Ecom computer 💌🙏💞

खाड़ी देशों में सबसे अधिक कोरोना रिकवरी रेट में UAE रहा आगे, कुवैत को मिले इतने रैंक !खाड़ी देशों में भी कोरोना की दूसरी ल...
26/04/2021

खाड़ी देशों में सबसे अधिक कोरोना रिकवरी रेट में UAE रहा आगे, कुवैत को मिले इतने रैंक !खाड़ी देशों में भी कोरोना की दूसरी लहर चल चुकी है. जहाँ आये दिन मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. सऊदी अरब , UAE, ओमान, क़तर और कुवैत में कोरोना cases दर्ज किये जा रहे हैं और recoveries के मामले भी सामने आ रहे हैं. मगर इन सब देशों में रिकवरी रेट सबसे अधिक UAE में है और तीसरे नंबर कुवैत देश है.टीकाकरण संक्रमण को 100 प्रतिशत तक तो नहीं रोकता है, मगर कुछ हद तक कोरोना से लड़ने के लिए बेहतर बनाता है.
Gulf cure rates इस प्रकार हैं :96% Saudi Arabia

93.6% Kuwait

92.8% Bahrain

89.1%, Sultanate of Oman

88.5% Qatar

Gulf vaccination rates

98.6% of the UAE

64.7% Bahrain

44.5% Qatar

21.2% Saudi Arabia

20.2% Kuwait

4.1% of the Sultanate of Oman

[26/4, 2021]  कुवैत में 1 जुलाई, 2021 से होगा सीधी उड़ानों का दोबारा संचालन, बस नागरिकों को माननी होगी यह शर्त ![ : कुवैत...
25/04/2021

[26/4, 2021] कुवैत में 1 जुलाई, 2021 से होगा सीधी उड़ानों का दोबारा संचालन, बस नागरिकों को माननी होगी यह शर्त !
[ : कुवैत से सीधी उड़ान
कुवैत हवाई अड्डों का खुलना पूरी तरह से नागरिकों के टीकाकरण पर निर्भर करता है. जितनी जल्दी नागरिकों, निवासियों और प्रवासियों का vaccination हो जाएगा, उतनी ही जल्दी एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि कुवैत सरकार 1 जुलाई से प्रतिबंधित देशों से सीधी उड़ानें दोबारा खोने के लिए अगली कैबिनेट बैठक में चर्चा करेगी।[26/4,21 : अब लगे आंशिक कर्फ्यू को भी उम्मीद है कि ईद के मौके पर हटा दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सरकार को रमजान के अंत में कर्फ्यू खत्म होने के बाद कई गतिविधियां खोलने का निर्देश जारी किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य क्लब, कंपनियां, रेस्तरां और एसोसिएशन शामिल हैं. मगर इन सबको खोलने का शर्त यह है कि उनके सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगे हुए हैं.
[26/4,21 ] बढ़ते कोरोना मामलों में अब उतने इजाफे नहीं देखे जा रहे हैं. बिगड़ते हालात पर थोड़ा काबू पाया जा चूका है. अप्रैल महीने तक थोडा तेज़ी से सं'क्रमित मरीजों की भ'र्ती हो सकती है. मगर मई आते तक यह भी सं'कट टल जाएगा। वहीँ कोरोना के चलते ही कुवैत में कर्फ्यू लगे हुए हैं, जिसे कैबिनेट ने कई बार बढ़ाया है.

Address

Kuwait City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuwait city news hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kuwait city news hindi:

Share