The Great Topra Kalan

The Great Topra Kalan गाँव टोपरा कलाँ का ऑफिशियल पेज । प्लीज़ सभी गाँव वाले तो ज़रूर लाइक कर दे 🙏🙏

07/09/2023

*।विशेष सूचना।* ‌
आप सभी से विनम्र प्रार्थना, आप किसी मंदिर , धार्मिक या सामाजिक संस्था से जुड़े हैं या उसमें पदाधिकारी हैं, आपकी संस्था में दान पात्र रखा हुआ है, तो उसे 28 -9- 2023 तक अवश्य ही खोल कर देखें, हो सकता है उसमें किसी दानी सज्जन ने 2000 ₹ का नोट दान मे डाला हो, उसे आप दान पात्र में से निकलकर संस्था के बैंक खाते में जमा कर दें, क्योंकि भारत सरकार के आदेशानुसार 30- 9- 2023 के बाद 2000/₹ का नोट ना ही बाजार में चलेगा,और ना ही बैंक में जमा हो सकेगा,
आपसे पुन: विनम्रं विनती आपकी संस्था को मिला हुआ दान,किसी दानी सज्जन का दिया हुआ दान,निषफल ना जाए, 29 सितंबर *या 30 सितंबर बैंक समय से पहले* तक 2000/₹ नोट बैंक में अवश्य ही जमा कर दें।🙏

आज गाँव टोपरा कलाँ में बसेरे के उपलक्ष्य में गोगा मेडी की सफ़ाई करते हुए युवा 🙏🙏 जय जाहरवीर गोगा जी महाराज 🙏🙏
24/08/2023

आज गाँव टोपरा कलाँ में बसेरे के उपलक्ष्य में
गोगा मेडी की सफ़ाई करते हुए युवा 🙏🙏
जय जाहरवीर गोगा जी महाराज 🙏🙏

07/06/2023

Big breaking
लखनऊ कोर्ट में गोली कांड
गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या

02/06/2023

😐😐

30/05/2023

बिलकुल सही कदम मेरे भाई का🙏🙏

आज गाँव टोपरा कलाँ में मीठे पानी की छबील लगायी गई सौजन्य से (सैनी ऑटो वर्क्स एंड कम्युनिकेशन और समस्त ग्रामवासी टोपरा कल...
30/05/2023

आज गाँव टोपरा कलाँ में मीठे पानी की छबील लगायी गई
सौजन्य से (सैनी ऑटो वर्क्स एंड कम्युनिकेशन और समस्त ग्रामवासी टोपरा कलाँ )
The Great Topra Kalan

न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏🙏अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की ...
30/05/2023

न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏🙏
अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की गिरफ्त से भागने की कोशिश में स्टोर का एक शेल्फ भी टूट गया।
जज ने जुर्म सुना और लड़के से पूछा, "क्या तुमने सचमुच चुराया था ब्रैड और पनीर का पैकेट"?
लड़के ने नीचे नज़रें कर के जवाब दिया- जी हाँ।
जज :- क्यों ?
लड़का :- मुझे ज़रूरत थी।
जज :- खरीद लेते।
लड़का :- पैसे नहीं थे।
जज:- घर वालों से ले लेते।
लड़का:- घर में सिर्फ मां है। बीमार और बेरोज़गार है, ब्रैड और पनीर भी उसी के लिए चुराई थी।
जज:- तुम कुछ काम नहीं करते ?
लड़का:- करता था एक कार वाश में। मां की देखभाल के लिए एक दिन की छुट्टी की थी, तो मुझे निकाल दिया गया।
जज:- तुम किसी से मदद मांग लेते?
लड़का:- सुबह से घर से निकला था, लगभग पचास लोगों के पास गया, बिल्कुल आख़िर में ये क़दम उठाया।
जिरह ख़त्म हुई, जज ने फैसला सुनाना शुरू किया, चोरी और विशेषतौर से ब्रैड की चोरी बहुत ही शर्मनाक अपराध है और इस अपराध के हम सब ज़िम्मेदार हैं।
"अदालत में मौजूद हर शख़्स.. मुझ सहित सभी अपराधी हैं, इसलिए यहाँ मौजूद प्रत्येक व्यक्ति पर दस-दस डालर का जुर्माना लगाया जाता है। दस डालर दिए बग़ैर कोई भी यहां से बाहर नहीं जा सकेगा।"
ये कह कर जज ने दस डालर अपनी जेब से बाहर निकाल कर रख दिए और फिर पेन उठाया लिखना शुरू किया:- इसके अलावा मैं स्टोर पर एक हज़ार डालर का जुर्माना करता हूं कि उसने एक भूखे बच्चे से इंसानियत न रख कर उसे पुलिस के हवाले किया।
अगर चौबीस घंटे में जुर्माना जमा नहीं किया तो कोर्ट स्टोर सील करने का हुक्म देगी।
जुर्माने की पूर्ण राशि इस लड़के को देकर कोर्ट उस लड़के से माफी चाहती है।
फैसला सुनने के बाद कोर्ट में मौजूद लोगों के आंखों से आंसू तो बरस ही रहे थे, उस लड़के की भी हिचकियां बंध गईं। वह लड़का बार बार जज को देख रहा था जो अपने आंसू छिपाते हुए बाहर निकल गये।
क्या हमारा समाज, सिस्टम और अदालत इस तरह के निर्णय के लिए तैयार हैं?
चाणक्य ने कहा था कि "यदि कोई भूखा व्यक्ति रोटी चोरी करता पकड़ा जाए तो उस देश के लोगों को शर्म आनी चाहिए।"
साभार- फेसबुक मित्र की वॉल से

बचपन के cricket के रुल्स 😀😆9 ईंटो की विकेट होगी 😁पहली try ball होगी 😁जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा, वो खुद वापस लेके ...
30/05/2023

बचपन के cricket के रुल्स 😀😆
9 ईंटो की विकेट होगी 😁
पहली try ball होगी 😁
जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,
वो खुद वापस लेके आयेगा.... 😁
बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगी.... 😋
दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,
बॉल बाहर गयी तो आऊट…. 😍😍
आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है…😎
जो बीच मे गेम छोडे़गा,
उसे कल नही खिलाया जायगा 😗
जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,
नही तो खरीद कर देगा… 😍
छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे,
उनको लास्ट मे खिलायेंगे…😂
जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..😝
दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out…😌
तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल…😁😍
जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा.. 😛
कीपर अगर आगे से बॉल पकड़ा तो out नही होगा,
no ball मिलेगा.. 😜
बैटिंग नही आई तो fielding नही… 😏
तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर..😄😂😂
अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा.. .😄
मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है,
पारी नही कटेगी… 😃
जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा.. 😁
आउट होने पर अंपायर को कसम खाना पड़ेगा
तभी आउट मना जायेगा...

MISS MY बचपन 😅

The Great Topra Kalan
30/05/2023

The Great Topra Kalan

16/04/2023

Uttar Pradesh: गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।*

26/02/2023
05/01/2023

*JAN 5, 2023 (THURSDAY, PAUSH SHUKLA PAKSHA, CHATURDASHI), (गुरुवार, पौष, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, वि. सं. 2079)*

TODAY TOP NEWS

• केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय भोपाल, मध्य प्रदेश में "वाटर विजन @ 2047" थीम के साथ जल पर दो दिवसीय प्रथम अखिल भारतीय वार्षिक राज्य मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित करेगा

• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय जल शक्ति, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस अवसर पर कार्यक्रम की बढ़ाएंगे शोभा

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे

• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बेंगलुरु-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग और बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे

• केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला तिरुवनंतपुरम में 29 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों और केंद्रीकृत कॉल सेंटर का उद्घाटन करेंगे

• केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
एनएबीआई (NABI) मोहाली में 'राष्ट्रीय जीनोम संपादन और प्रशिक्षण केंद्र (NGETC)' और 'खाद्य और पोषण सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2023 (iFANS-2023)' का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सुबह 11:30 बजे जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और बीबीआई ग्राउंड, धर्मनगर, त्रिपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और सबरूम, त्रिपुरा स्थित एमएमडी कॉलेज के सामने मैदान में दोपहर 2:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे

• भारत निर्वाचन आयोग उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के दोनों गुटों की दलीलें सुनेगा

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पहले मुंबई में पहले घरेलू रोड शो के दौरान इंडिया इंक के शीर्ष नामों के साथ करेंगे बातचीत

• उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक कोटद्वार अदालत यह तय करेगी कि उत्तराखंड पुलिस की 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को तीनों आरोपियों का "नार्को और पॉलीग्राफ" परीक्षण करने की अनुमति दी जाए या नहीं

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा चुनावी राज्य कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

• राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश से पानीपत जिले के सनौली खुर्द गांव के रास्ते फिर से हरियाणा में करेगी प्रवेश

• कर्नाटक राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. शिवन्ना मैसूर जिले का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

• उत्तरी गोवा के मोपा में हाल ही में उद्घाटन किए गए मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का वाणिज्यिक संचालन किया जाएगा शुरू

• भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पुणे में शाम 7 बजे होगा शुरू

05/01/2023

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस का पूरा साल रहा उपलब्धियों भरा
पिछले सालो के मुकाबले इस वर्ष अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला पुलिस।
जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेलों ने नशा तस्करो पर की कमर तोड़ कार्यवाही, करोड़ों रुपए की कीमत के भारी मात्रा के नशीले पदार्थों को बरामद कर तस्करी के मंसूबों पर फेरा पानी।
विशेष तकनीक से जिला पुलिस, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य अपराधियो पर रखे हुये है पैनी नजर- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा ने बताया कि आज के जमाने मे इन्टरनेट के इस्तेमाल से सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि से अपराधी अपने अपराध को अंजाम देते है। जिला पुलिस को मार्डन बनाते हुए कई विशेष तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध व अपराधियो के अपराध पर पैनी नजर रखे हुए है। पिछले एक वर्ष के अपराधो मे कमी लाते हुए नशा तस्करों, शराब तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित अरापियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है। जो निम्नलिखित है:-
1.नशीले पदार्थो के तस्करो का भांडाफोड:-
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मे नशा तस्करो पर लगाम कसने हेतु आजाद नगर, रादौर एवं एंटी नारकोटिक्स सेल यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेलो का गठन किया गया। जिनके द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो को बरामद किया गया। जिला पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थो के तहत कुल 171 अभियोग अंकित करके 298 आरोपी गिरफ्तार किए गये। इन आरोपियों से करीब 65 किलोग्राम 634 ग्राम गांजा पत्ती, 2 किलो 271 ग्राम 376 मिलीग्राम स्मैक, 3 किलो 828 ग्राम अफीम, 1 किलो 816 ग्राम चरस, 187 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन, 7 किलो 700 ग्राम अफीम के पौधे, 51 किलो चुरा पोस्त, 149 नशीले इन्जेक्शन,19670 नशीली गोलियां, 16794 कैप्सूल प्रतिबंधित बरामद किये गये।
यहां यह विशेष गौरतलब है कि जिला पुलिस की मादक पदार्थ की बरामदगी पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी अधिक रही।
2. अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही:-
जिला पुलिस ने अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 69 अभियोग दर्ज करके 83 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जा से 22 देसी पिस्तौल, 44 देसी कट्टे,80 जिंदा कारतूस व चार चाकू बरामद किए।
3. इनामी बदमाश:-
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा के मार्ग दर्शन मे जिला पुलिस द्वारा पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक ईनामी बदमाश पकडे गये। इस साल कुल 16 ईनामी बदमाशों को धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की इन अपराधियों पर 1000 रुपए से लेकर ₹25,000 तक का इनाम था।
4. उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों की गिरफ्तारी :-
इसके अतिरिक्त पुलिस की गिरफतारी से भागे हुये उद्घोषित अपराधी तथा माननीय अदालत से काफी दिनो से गैर हाजिर चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला पुलिस द्वारा 130 उद्घघोषित अपराधी व 221 बेल जम्परो व 2 पेरोल जम्परो को गिरफ्तार किया गया।
5. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही:-
आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 531 अभियोग दर्ज करके 558 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 12445 बोतल देशी शराब, 297 बोतल अग्रेंजी शराब,947 बोतल बीयर, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
6. जुआ/सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही:-
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खेलने करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 243 अभियोग दर्ज करके 394 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जिनसे 9,26,037 रु बरामद किये है ।
7. गौ तस्करों व गौ-कशी के खिलाफ की गई कार्यवाही:-
पुलिस अधीक्षक, ने बतलाया कि गौकशी या तस्करी करने से सम्बन्ध मे इस साल कुल 15 अभियोग अंकित करके साल 2022 के केसो मे 14 आरोपियो को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से 7 किलोग्राम गौ मांस, 12 गाय, 31 बैल/सांड, को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त गौ-कशी व गौ तस्करी में सलिंप्त आरोपियों की वैज्ञानिक तरीके से पैरवी कर आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बतलाया कि कानुन की अवहेलना या उल्घना करने वालो को किसी भी सुरत मे बख्शा नही जाएगा।
8. यातायात नियमों की पालना हेतु विशेष जागरुकता अभियान:-
जिला पुलिस द्वारा लगातार विशेष मुहीमो को चलाकर यातायात नियमों की पालना करने आमजन को जागरुक किया गया। यातायात के नियमो को तोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला पुलिस के द्वारा करीब 44717 मोटर व्हीकल का चालान एवं 1192 वाहन को इंपाउंड कर उनसे 2 करोड़ 47 लाख 68 हजार 6 सौ रुपए (2,47,68,600 रु) का जुर्माना वसूल किया गया
9. इस वर्ष में 59 गैंग का भंडाफोड़ ,160 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, उन्हें सुरक्षा का एहसास हो, इसी उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की विभिन्न टीमो ने सराहनीय कार्य करते हुए इस साल मोटर व्हीकल थेफ्ट के 49 गैंग का भंडाफोड़ 114 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 161 मामले सुलझाए गए, जिन से 94 लाख 80 हजार रुपए की बरामदगी हुई। इसी तरह गृह भेदन के 4 गैंग का भंडाफोड़ 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गृह भेदन के 15 मामले सुलझा कर करीब 19 लाख 62 हजार रुपए की बरामदगी की गई। स्नैचिंग के तीन गैंग पकड़कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 मामले सुलझाए गए। इनसे 65 हजार 8 सो रुपए की बरामदगी हुई। इसी तरह साधारण चोरी का एक गैंग पकड़कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 मामले सुलझाए गए, जिन से 28 हजार 700 रुपए की बरामदगी की गई। डकैती का एक गैंग पकड़कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मामले सुलझाए गए, जिनसे 49 लाख 93 हजार 6 सो रुपए की रिकवरी की गई। इस तरह कुल एक करोड़ 66 लाख 70 हजार 3 सौ रुपए (1,66,70,300 रु) की रिकवरी की गई। जो मामले रह गए हैं, उन पर काम चल रहा है। इनमें भी पुलिस को शीघ्र सफलता मिलेगी।
10. साईबर सेल द्वारा बरामद किए गए गुमशुदा मोबाइल फोन:-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला का साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रहा है वहीं जिला की साइबर सेल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जूटा कर इस वर्ष आमजन के गुम हुए लगभग 50 लाख रुपये की कीमत के चोरी व गुम हुये करीब 359 मोबाईलो को असल मालिको को लौटाकर अपराधियो के मनसुबो को नाकामयाब किया।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा द्वारा जिला की आम जनता से अपील की गई है कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य कानुन व्यवस्था बनाये रखने के साथ-2 आमजन व पिडितो को शीघ्र न्याय दिलवाना है। किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध व अपराधियो के बारे मे पता लगने की सुरत मे तुरन्त सम्बन्धित थाना, चौकी, या कन्ट्रोल रुम को सुचित करके पुलिस का सहयोग करे। सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। जिला पुलिस विगत वर्षो की तरह भविष्य मे भी सेवा सुरक्षा एंव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

05/01/2023

*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

*05 जनवरी, 2023 वीरवार*
➖➖➖➖➖

*♨️मुख्य समाचार*

*◼️सरकार ने देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी*

*◼️लोक प्रसारण सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट योजना को भी स्वीकृति दी*

*◼️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा*

*◼️उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बिना आरक्षण शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का निर्देश देने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाई*

*◼️भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़़ी मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️रक्षा, शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमशीलता मंत्रालय और सभी तीन सेवाओं ने अग्निवीरों की शिक्षा जारी रखने के लिए हितधारकों के साथ आशय पत्रों पर हस्‍ताक्षर किए*

*◼️पिछले आठ वर्षों में राष्‍ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में 47 दशमलव 85 प्रतिशत की वृद्धि हुई : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय*

*◼️देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 175 नए मामले सामने आए*

*◼️विदेश मंत्री वियना में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक से मिले*

*◼️अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहेगी: मौसम विभाग*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य मंत्रियों में चीन से आने वाले यात्रियों से निपटने के बारे में सहमति बनी*

*◼️कनाडा में विदेशियों द्वारा घर खरीदने पर दो साल का प्रतिबंध लागू हुआ*

*◼️श्रीलंका कैबिनेट ने सरकारी स्वामित्व वाले उद्यमों के पुनर्गठन के लिए कंपनी स्थापित करने की मंजूरी दी*

*◼️नासा के अपोलो कार्यक्रम के अंतिम जीवित अंतरिक्ष यात्री वाल्टर कनिंघम का निधन*

*◼️अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैकार्थी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने में नाकाम रहे*

*🏏खेल जगत*

*◼️श्रीलंका के साथ पहला टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच जीतकर भारत के हौसले बुलंद, दूसरा मैच आज पुणे में*

*◼️क्रिकेटर ऋषभ पंत को उपचार के लिए मुंबई भेजा गया*

*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*🇦🇶राज्य समाचार*

*◼️हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का तीन दिन का शीत सत्र शुरु*

*◼️भारतीय सेना ने युद्धक्षेत्र सियाचिन में पहली बार महिला अधिकारी को तैनात किया*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में डोडा जिला प्रशासन ने ई. पुस्‍तकालय की शुरुआत की*

*◼️कश्‍मीर घाटी में तापमान शून्‍य डिग्री से कम*

*◼️ढांगरी हमले में शामिल आतंकवादियों की सूचना देने वाले को ईनाम के तौर पर दस लाख रूपए मिलेंगे*

*💰व्यापार जगत*

*◼️सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 60,657 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी बढ़ोत्तरी के साथ 18,043 पर बंद*

_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_

04/01/2023

SYL पर बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री की हुई बैठक

3 मीटिंग के बाद भी पंजाब के अड़ियल रूख के चलते नहीं हो सका कोई सौहार्दपूर्ण फैसला

*सुप्रीम कोर्ट के अनुसार SYL का होना चाहिए निर्माण, लेकिन पंजाब इस विषय को एजेंडे पर लाने को नहीं तैयार*

*सबसे पहला विषय कि SYL का निर्माण हो- मुख्यमंत्री मनोहर लाल*

*पंजाब 2004 के अपने पुराने एक्ट पर अड़ा, जिसे सुप्रीम कोर्ट कर चुका है रद्द*

पंजाब का रवैया अड़ियल,सुप्रीम कोर्ट को बताएंगे कि पंजाब SYL के लिए नहीं तैयार

04/01/2023

यमुनानगर, 3 जनवरी-जिला बार एसोसिएशन द्वारा जगाधरी के सभागार में नव-वर्ष के आगमन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप सिंह व अन्य सभी जज और अधिकारी मौजूद रहे। जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के प्रधान पवन कुमार पुनिया ने सभी जज साहिबान व अन्य अधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया और नव-वर्ष की शुभकामनाएं दी और प्रार्थना की कि यह वर्ष सभी के लिए मंगलकारी और खुशियां प्रदान करने वाला हो।
इस कार्यक्रम मेें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप सिंह ने सभी सदस्यों को नव-वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की। इस कार्यक्रम का मंच सचांलन महा-सचिव सचिन पवांर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने जलपान ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान जिले सिंह, यशपाल सिंह राझेड़ी, पूर्व प्रधान भानू प्रताप, जागीर सिंह देसवाल, पूर्व प्रधान रामेश्वर सिंह, राम कुमार रादौरी, विजय गौतम, राजपाल सिंह पवांर, ज्ञान चंद वर्मा, कृष्णदेव बख्शी, दिगविजय सिंह खुराना, राजीव चैहल, जसमेर सिंह राणा, अरूण ढाण्डा, सुभाष नगला, संजीव शर्मा, जसबीर सिंह बालियान, सचिन सुढल, प्रदीप कुमार, लवकेश शर्मा, धर्मवीर राठी,नितिन छाबड़ा, नवदीप चैहल, मनवीर सिंह कलेर, दिलावर सिंह बैनीवाल, मनोज चौहान, महक राणा, अनुज शर्मा अजयदीप सिंह, राजीव कबीर आदि अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

04/01/2023

बहादुरगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़:-

झज्जर पुलिस को मिली कामयाबी

सेक्टर 6 बहादुरगढ़ से हुई लैपटॉप चोरी की वारदात का हुआ खुलासा

सीआईए टू बहादुरगढ़ के हत्थे चढ़े चार आरोपियों से हुआ चोरी की वारदात का खुलासा

गिरफ्त में आए आरोपियों से लाखों रुपए के चोरीशुदा लैपटॉप बरामद

04/01/2023

गुरुग्राम-:साले की हत्या में जीजा गिरफ्तार ..मामूली विवाद के चलते जीजा ने साले राजीव की चाकुओं से गोद की हत्या
शराब पिये जीजा टेटका तूरी ऊर्फ सोनू ने राजीव नाम के साले की चाकुओं से गोद दिया हत्या की वारदात को अंजाम
पुलिस ने हत्यारोपी जीजा को गिरफ्तार कर की मामले की तफ़्तीश शुरू
गुरुग्राम के सेक्टर 17/18 पुलिस थाना क्षेत्र का मामला

04/01/2023

*♓ हरियाणा न्यूज*

*📰एक नजर*

🗓️ *04 जनवरी, 2023 बुधवार*
♾️♾️♾️♾️

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में कोविड-टीबी के लक्षण एक जैसे:स्वास्थ्य विभाग शुरू करेगा विशेष ड्राइव, घरों में सर्वे कर मरीजों की होगी स्क्रीनिंग*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा CM ने मंत्री संदीप पर चुप्पी तोड़ी:मनोहर लाल बोले- खेल विभाग से हटा दिया; पुलिस की जांच के बाद आगे की कार्रवाई*

*⚜️भिवानी- हरियाणा कांग्रेस का सियासी घमासान:पूर्व CM हुड्‌डा का किरण चौधरी को जवाब- पार्टी में सबकी अपनी-अपनी जगह*

*⚜️महेंद्रगढ़- नारनौल में विरोध प्रदर्शन:शीतकालीन छुटि्टयों में 10वीं-12वीं की कक्षा लगाने के विरोध में अध्यापकों ने दिया धरना*

*⚜️रोहतक जोन के बिजली उपभोक्ताओं की सुनेंगे शिकायत:5, 12, 19 और 27 जनवरी को रखी जाएंगी समस्याएं*

*⚜️हिसार- हांसी में ई-टेंडरिंग के विरोध में उतरे सरपंच:BDPO ब्लॉक में किया धरना-प्रदर्शन; सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, 15 दिन का अल्टीमेटम दिया*

*⚜️करनाल- हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण:करनाल में कुलदीप शर्मा ने बताया रूट प्लान; 64 जगहों पर होगा राहुल गांधी का स्वागत*

*⚜️रोहतक- हरियाणा में 5 जनवरी से शुगर मिल करेंगे बंद:गन्ने के भाव न बढ़ने पर गुरनाम चढ़ूनी का ऐलान, 10 को करनाल में महापंचायत*

*⚜️चंडीगढ़- जस्टिस निर्मल यादव रिश्वतकांड:चंडीगढ़ कोर्ट में अब मई तक टली सुनवाई; 2008 में CBI ने दर्ज किया था केस*

*⚜️रेवाड़ी में लोगों को ठंड से राहत:न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी; सड़कों से कोहरा गायब, धूप निकलने के आसार*

*⚜️चंडीगढ़- मंत्री संदीप सिंह प्रकरण: महिला कोच से आठ घंटे चली पूछताछ, सीएम बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं होता*

*⚜️करनाल: डेपुटेशन पर डॉक्टरों की तैनाती से सहमत नहीं चौटाला के ग्रामीण, CM सिटी में डाला डेरा*

*⚜️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*⚜️नूंह में रिश्वतखोर DEO गिरफ्तार:ठेकेदार से मांगे थे 10 लाख; 2 लाख पहले लिए, फर्नीचर खरीद से जुड़ा मामला*

*⚜️फतेहाबाद में मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सरपंच:देवेंद्र बबली का फूटा गुस्सा, बोले- गांव लिखकर दे, दोबारा कराएंगे चुनाव*

*⚜️झज्जर- हरियाणा की महिला कोच के पिता बोले:ट्रांसफर के बाद परेशान थी बेटी, संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त कर सजा मिले*

*⚜️हिसार के बरवाला में सतीश बने BDC चेयरमैन:2 वोटों से अमित को हराया, उपाध्यक्ष चुनाव में विकास सोनी जीते*

*⚜️यमुनानगर:चार जिलों में 5 लाख प्रीपेड बिजली मीटर लग चुके, अन्य जिलों में योजना लागू की जाएगी- बिजली मंत्री रणजीत सिंह*

*⚜️फरीदाबाद- यमुना नदी पर बनने वाले अलग-अलग प्रोजेक्ट के तीन पुल दो प्रदेशों (हरियाणा और यूपी) की दूरियों को करेंगे कम, 20 मिनट में पहुंचेंगे स्मार्ट सिटी से नोएडा*

*सौजन्य: हरियाणा एजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज*

04/01/2023

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*04- जनवरी- 2023- बुधवार*

👇
*==============================*

*1* जम्मू-कश्मीर में पिछले साल पहुंचे 22 लाख सैलानी, गृह मंत्रालय ने कहा- अब वहां पथराव की घटना नहीं होती
*2* कूटनीति के मास्टर जयशंकर ने पाक को 'कूट' दिया, मोदी का यह मंत्री ठोककर जवाब देता है
*3* भारत युद्ध में विश्वास नहीं रखता, लेकिन अगर मजबूर किया तो हम लड़ने को तैयार: राजनाथ सिंह
*4* पीएम नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स-III से की फोन पर बातचीत, जैव विविधता और जी-20 समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
*5* राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी भी करेंगी यूपी में पूरे 120 किलोमीटर की पदयात्रा, बीजेपी पर किया बड़ा हमला
*6* सबसे बड़े सियासी ​​​​​​​सूबे में सबसे छोटी भारत जोड़ो यात्रा, UP में 80 लोकसभा सीटें, सिर्फ 3 सीटें ही कवर होंगी; ढाई दिन यात्रा
*7* प्रियंका बोलीं- राहुल योद्धा, सत्य पथ से डिगेंगे नहीं, UP में कहा- अडाणी-अंबानी ने बड़े-बड़े नेता खरीदे, भाई को नहीं खरीद पाए
*8* वंदे भारत ट्रेन पर सिलिगुड़ी में फिर पथराव, 24 घंटे के अंदर दूसरी बार घटना... गरमाई सियासत
*9* क्या जेपी नड्डा दोबारा बनेंगे बीजेपी अध्यक्ष? 16-17 जनवरी को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक
*10* नीतीश ने जनादेश का अनादर किया, बिहार में आ गया 'जंगलराज' : नड्डा
*11* सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध, जयपुर में अनशन कर रहे जैन मुनि का निधन
*12* दिल्ली युवती मौत मामला : भारी सुरक्षा के बीच अंजलि का अंतिम संस्कार, पीड़िता की मां को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रुपये
*13* आंध्र प्रदेश की सड़कों पर जनसभा, रैली पर रोक, TDP के रोडशो में भगदड़ से मौतों के बाद जगनमोहन रेड्डी का फैसला
*14* देश के कई क्षेत्रों में शीतलहर, गलन वाली ठंड से कांपे लोग; IMD का अनुमान- मैदानी इलाकों में रहेगा कोहरा
*15* पहला टी 20 :आखिरी बॉल पर जीता भारत, अक्षर पटेल की फिरकी में फंसे लंकाई बल्लेबाज

*सोना + ३६८= ५५,५४६*
*चांदी + ३४९ = ६९,९२०*
*==============================*

*राम राम सा*
*जय श्री कृष्ण*
*जय मातादी*
*सुप्रभातम्*
*महीना- पौष*
*पक्ष - शुक्ल पक्ष*
*तिथि- त्रयोदशी*
*संवत - २०७९.*
*वार .. बुधवार..*
*०४/०१/२०२३*
*आज का दिन मंगलमय हो*

04/01/2023

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना फर्कपुर पुलिस ने दो युवकों को गोली मारने के मामले में गोविंद विहार निवासी राजन वर्मा और उसके पिता पवन पर केस दर्ज किया है । आरोप है कि राजन ने गोलियां चलाई और उसके पिता ने ईटें फेंकी । दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
यह है मामलाः फर्कपुर पुलिस को ससौली निवासी दीपक शर्मा ने शिकायत दी है कि वह अपने दोस्त गांव खेड़ी रांगड़ान निवासी मनदीप सिंह सिर दर्द की टेबलेट लेने के लिए ससौली रोड पर मनोज मेडिकल पर खड़े थे । वहां पर उसका भाई ईशांत शर्मा उर्फ ईशू भी आ गया । तभी मेडिकल स्टोर के पास सुनार की दुकान करने वाला राजन वर्मा और पवन वर्मा कार से उतरकर अपनी दुकान का शटर खोलने लगे । इसी दौरान राजन और उसके भाई ईशांत के बीच कहासुनी हो गई । राजन अपनी दुकान से रिवाल्वर लेकर आया और उसके भाई पर गोलियां चलानी शुरू कर दी । वह अपने भाई को वहां से हटाने लगा तो आरोपी ने उस पर भी गोली चलाई । वे बचते हुए वहां से गली में चले गए । आरोपी पीछे-पीछे गोलियां चलाता हुआ आया । इस दौरान राजन के पिता पवन ने उन पर ईटें फेंकी । उन्होंने अपने बचाव में उनकी तरफ ईटें फेंकी । वहीं आरोपियों रिवाल्वर में गोलियां खत्म हो गई तो वे पीछे हटे । इसके बाद उसके भाई ईशांत ने बताया कि उसके पेट में गोली लगी है । वे अपने भाई को अस्पताल ले जाने के लिए अपने जानकार नितिन की गाड़ी रुकवाई । कार वह चलाने लगा और अपने भाई को अस्पताल ले जा रहा था । इसी दौरान राजन फिर से वहां पर रिवाल्वर लोड कर आ गया । उसने फिर से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी । उसने डराने के लिए कार को आरोपी की तरफ पीछे किया, लेकिन वह गोलियां चलाता रहा । इसमें एक गोली ससौली निवासी नितिन को लगी । इसके बाद वह दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचा । इस शिकायत पर पुलिस ने राजन और उसके पिता पवन पर केस दर्ज किया है । बता दें ईशू पर कई केस पहले दर्ज हैं । फिरौती मांगने और दुकान पर हमला करने का केस राजन ने दर्ज कराया हुआ है । ईशू जमानत पर जेल से बाहर है ।

04/01/2023

हरियाणा विजिलेंस ने डीईओ को 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में किया गिरफ्तार

चंडीगढ़( यमुना पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क) हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने नूंह में तैनात जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को स्कूल डेस्क की सप्लाई करने के खरीद आदेश शिकायतकर्ता के पक्ष में करने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अधिकारी की पहचान रामफल धनखड़ के रूप में हुई है, जो शिकायतकर्ता के पक्ष में स्कूल डेस्क की सप्लाई के लिए खरीद आदेश सुनिश्चित करने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। ये डेस्क नूंह जिले के विभिन्न स्कूलों में सप्लाई किए जाने थे। आरोपी अधिकारी पहले भी 2 लाख रुपए रिश्वत ले चुका है।
जिला हिसार निवासी शिकायतकर्ता, जो रिश्वत नहीं देना चाहता था, ने इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया। तदनुसार, ब्यूरो की टीम ने रेड कर रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों काबू कर लिया।
आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।

04/01/2023

*BREAKING NEWS*

*उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी*

पहाड़ों पर गिर रही बर्फबारी का पड़ रहा है असर

मैदानी इलाकों में चल रही है शीतलहर

मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर भी जारी

मैदानी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट

02/01/2023

*♓ हरियाणा न्यूज*

*📰एक नजर*

🗓️ *02 जनवरी, 2023 सोमवार*
♾️♾️♾️♾️

*⚜️चंडीगढ़- सीएम ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, बोले-जारी रहेंगे सुशासन के प्रयास*

*⚜️चंडीगढ़- नए साल की शुरुआत में हरियाणा में भूकंप: नए साल के जश्न के बीच भूकंप से सहमे लोग, रोहतक-झज्जर में जोर के झटके, 3.8 रही तीव्रता*

*⚜️चंडीगढ़- साल के पहले दिन लोहगढ़ पहुंचे CM मनोहर:बाबा बंदा सिंह स्मृति स्थल का शिलान्यास; बोले- कालका से कलेसर तक टूरिज्म को बढ़ावा देंगे*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा-पंजाब के उद्योग पर CM योगी की नजर:UP की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रोड शो चंडीगढ़ में भी; 3 मंत्री होंगे शामिल*

*⚜️चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल का एलान- एक माह में दोबारा से राशन सूची में डाले जाएंगे पात्रों के नाम*

*⚜️अंबाला- राहुल गांधी के कैंप में घुसने वालों की होगी जांच:हरियाणा के गृह मंत्री बोले- कांग्रेस से भारत जोड़ो यात्रा का रूट प्लान मांगा है*

*⚜️अंबाला से सुलगी थी 1857 की क्रांति की चिंगारी:कैंट में बन रहा वार मेमोरियल; गुमनाम वीरों की गाथा को किया जाएगा प्रदर्शित*

*⚜️महेंद्रगढ़- चिरायु कार्ड बनाने में महेंद्रगढ़ ने फिर मारी बाजी:सोशियो इकोनॉमिक सर्वे में पहले स्थान पर, भिवानी को मिला दूसरा स्थान*

*⚜️सोनीपत: आईपीएस बी. सतीश बालन बने सोनीपत के पहले पुलिस कमिश्नर, लोगों ने जताई शहर के जाम मुक्त होने की उम्मीद*

*⚜️हिसार- डेरा प्रमुख की जेल से 13वीं चिट्‌ठी:राम रहीम ने लिखा- हम ही गुरु थे, हैं और रहेंगे, किसी की बातों में मत आना*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा के स्टूडेंट के लिए डिग्री-डिप्लोमा पाने का मौका:इग्नू ने एडमिशन शेड्यूल किया जारी; जनवरी सेशन के लिए मांगे आवेदन*

*⚜️रोहतक में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगे पुरस्कार:7 फरवरी तक पोर्टल पर करें आवेदन, उपलब्धियों के लिए होंगे सम्मानित*

*⚜️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*⚜️चंडीगढ़: पूर्व हॉकी खिलाड़ी व मंत्री संदीप सिंह ने खेल विभाग छोड़ा, महिला कोच ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप*

*⚜️पानीपत पहुंचीं कुमारी सैलजा, बोलीं- खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करे सरकार*

*⚜️जींद: उचाना में लगे डिप्टी सीएम, हिसार सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर, संयुक्त किसान मोर्चा ने लगाए*

*⚜️चंडीगढ़: राज्यपाल और सीएम ने किया मिलेट्स ब्रेकफास्ट, IAS एसोसिएशन ने किया आयोजित*

*⚜️कुरूक्षेत्र: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी में केयू टीम ने जीती ट्रॉफी, रचा इतिहास*

*⚜️चंडीगढ़: हरियाणा की संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान से अवगत करवाने के लिए दो हजार स्कूलों में होगी हरियाणा को जानो प्रतियोगिता*

*⚜️चरखी दादरी: 2023 में 23 परियोजनाएं चढ़ेंगी परवान, विकास को लगेंगे पंख, ज्यादातर परियोजनाओं पर काम शुरू*

*⚜️फतेहाबाद- कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड अस्पतालों को बेड करने होंगे रिजर्व, मांगी गई रिपोर्ट*

*⚜️रेवाड़ी- भाजपा सरकार के शासन में बावल की बदल गयी सूरत : सहकारिता एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल*

*⚜️जींद- पूरे वर्ष विदेशी मीडिया में छाए रहे हरियाणा के सुनील जागलान, 80 से ज्यादा वैश्विक प्लेटफार्म ने किया कवर*

*⚜️भिवानी: प्राइवेट स्कूलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन सेंटर, बोर्ड करेगा विद्यालयों का चयन*

*सौजन्य: हरियाणा एजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज*

Address

Yamunanagar
135001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Great Topra Kalan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Great Topra Kalan:

Share


Other Media/News Companies in Yamunanagar

Show All

You may also like