City News India

City News India हर खबर का सच

यमुनानगर... 21-04-2024 शाम को अभिभावकों ने नेहरु पार्क यमुनानगर में एकत्रित हो कर वाहन हादसों  में शिकार जिले की दो प्या...
22/04/2024

यमुनानगर... 21-04-2024 शाम को अभिभावकों ने नेहरु पार्क यमुनानगर में एकत्रित हो कर वाहन हादसों में शिकार जिले की दो प्यारी मासूम दिवंगत स्कूली बच्चियों मिस्टी व हिमानी को श्रद्धांजलि दी। मंच के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने हिमानी के पिता की माँग पर कहा कि पुलिस विभाग से ज़ोमैटो कम्पनी पर भी केस दर्ज करवाने के लिए एस पी महोदय से शीघ्र मिला जायेगा की कम्पनी ने कैसे बिना कागजात वाले 18 साल पुराने वाहन सवार युवक को भर्ती किया और ज़ोमैटो कम्पनी से उचित मुआवजा दिलवाने की माँग भी की जायेगी।
इसके उपरांत अभिभावकों को स्कूलों में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
सबसे पहले गली-गली खुल रहे प्ले स्कूलों द्वारा मचाई जा रही लूट का मुद्दा उठा। चर्चा में यह विषय पहली बार आया कि ये प्ले स्कूल भी पब्लिक स्कूलों की देखा देखी एनुअल चार्ज, निजी किताबों के सेट बेच रहें हैं। एक्टिविटी चार्ज, मेनटिनस चार्ज आदि का खेल भी खेलने लग गये हैं। जाँच में यह भी पता चला कि ये अधिकतर प्ले स्कूल बिना शिक्षा विभाग की जानकारी में अभिभावकों को लूटने का काम कर रहें हैं। बहुतों के पास तो विभाग की ऐफिलेशन तक नहीं है। एक अभिभावक शैन्की गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत देने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।
बैठक में दूसरा विषय यह रहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में अध्यापक लगभग न के बराबर हैं व विद्यार्थियों को दाखिलें तक नहीं मिल रहें है एवं बहुत से सरकारी स्कूल खत्म किये जा रहें हैं ।
तीसरी बात कि निजी स्कूलों पर हो रही रेड हर बार की तरह खानापूर्ति भर हो रही है। पिछले साल भी एक निजी स्कूल पर सी एम फ्लाइंग ने रेड की थी पर रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी आज तक किसी भी प्रकार का उस स्कूल पर सख्त ऐक्शन नहीं लिया गया।
यही हाल इस साल सारोजनी कालोनी स्थित निजि स्कूल में इस वर्ष छापा मारा गया। हैरत की बात यह रही कि छापे के बावजूद भी उक्त स्कूल ने करोडों रूपयों की निजी पब्लिशर्स की किताबें व स्कूल के नाम अंकित की हुई कापियां खुलेआम बेची।

यही स्थिति आजकल चल रहे अन्य निजी स्कूलों पर हो रही रेड का है। किसी भी स्कूल और टेम्परेरी दुकान पर सीलिंग जैसी कार्यवाही नहीं हुई। समाजसेवी महेन्द्र मित्तल ने कहा कि छापा पडने के बावजूद कार्यवाही न होना शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर भारी भरकम भ्रष्टाचार होने की संभावना की तरफ इशारा करता है ।
उन्होंने कहा अभिभावक सेवा मंच आगामी दो-तीन दिन में ही एक बडा आंदोलन करने खडा करने जा रहा है। यदि दोषी स्कूलों पर आगामी 48 घंटो में सख्त कार्यवाही न हुई तो ये आंदोलन बहुत ही लम्बा चलेगा।
महेन्द्र मित्तल ने कहा कि सरकारी 1100 अध्यापकों को भी सरकार जल्द से जल्द भर्ती करे। जिनकी ट्रांसफरो के कारण सरकारी स्कूलों में जगह रिक्त हुई है।
सरकार निजी स्कूलों पर एन सी ई आर टी की किताबें न लगा कर प्राईवेट पब्लिशर्स की किताबें व स्कूल के नाम वाली कापी बेचे जाने का जुर्माना लगाये।
उन्होंने कहा कि जुर्माने स्वरूप हर बच्चे की पाँच महीने की स्कूल फीस माफ होनी चाहिए। क्योकि ये स्कूल पिछले कई सालों से अभिभावकों की जेब पर डाका डालने का काम कर रहें हैं जिससे भविष्य में कोई भी स्कूल फिर से मनमानी न कर पाये।
मंच के पदाधिकारी सुमन बाल्मीकि, अरुणा कोशिक, विपिन गुप्ता व संदीप गांधी ने अभिभावकों को भी सचेत किया कि आटो एवं निजी वाहनों में अपने बच्चे क्षमता से अघिक होने पर उस वाहन में ना बैठायें और निजी वाहन चालकों के वाहनों की स्वयं पूर्ण जांच करने के बाद ही अपने बच्चों को स्कूल में भेजें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जानी चाहिए।
मौके पर साहिब सिंह एडवोकेट, अनुराग सिंगला, रजत, चेतन भिक्षु, मुहेश पासी फौजी, सुरेश धीमान, रोहित, गगन सहित दर्जनो पदाधिकारी व अभिभावक उपस्थित रहे।

सरकारी स्कूल कैम्प में सैकडों बच्चे  एडमिशन के लिए पहुंचे। स्कूल प्राचार्य ने असमर्थता जताई।हाल ही स्कूल में बिल्डिंग के...
16/04/2024

सरकारी स्कूल कैम्प में सैकडों बच्चे एडमिशन के लिए पहुंचे। स्कूल प्राचार्य ने असमर्थता जताई।
हाल ही स्कूल में बिल्डिंग के कमरे तोड़ गये, ईन्फरासटरकचर की भारी कमी।
हरियाणा बोर्ड की आठवीं क्लास के बाद छात्राओं को घर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा था।
अभिभावक सेवा मंच के पदाधिकारी संदीप गांधी व समाज सेवी निर्मल चौहान इस सिलसिले में प्रिंसीपल व जिला शिक्षा अधिकारी से मिले और समाधान हेतु लम्बी चर्चा हुई ।
दोनों ने सकारत्मक समाधान निकलवाने के प्रयास किये और साथ ही सहमति बनी कि ममीदी के स्कूल व चाँदपुर के स्कूल को अपग्रेड कर व दो शिफ्ट में कर फिलहाल बच्चो के खराब हो रहे भविष्य को बचाया जाऐगा। कैम्प के सरकारी स्कूल से एक लोकल बस को भी माडल टाउन के सरकारी स्कूल तक चलाने की माँग की चर्चा हुई। जिस पर हरियाणा रोडवेज से जिला शिक्षा अधिकारी ने बात करने का वादा किया।
भविष्य में आसपास एक किलोमीटर के दायरे में जगह ढूंढ कर स्कूल को सी बी एस ई बायलाज के मुताबिक बढाया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने मौके पर ममीदी व चाँदपुर सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल को बुला कर इस दिशा में शीघ्र कार्य करने का आदेश दिया।

थाना जठलाना की पुलिस टीम ने शिव मंदिर व खेड़ा बाबा से गल्ले तोड़कर पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार...
16/04/2024

थाना जठलाना की पुलिस टीम ने शिव मंदिर व खेड़ा बाबा से गल्ले तोड़कर पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार। जिसकी पहचान योगेश कुमार उर्फ काका पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव संधाला के रूप में हुई।

पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम भारत ने किया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत शर्मा और गोल्ड मेडलिस्ट वाणी शर्मा को सम्म...
16/04/2024

पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम भारत ने किया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत शर्मा और गोल्ड मेडलिस्ट वाणी शर्मा को सम्मानित

आज पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम की तरफ से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत शर्मा सेक्टर 12 गुरुग्राम निवासी और वाणी शर्मा पुत्री संजीव द्विवेदी निवासी मदनपुरी गुड़गांव जो नेशनल लॉ कॉलेज बेंगलुरु डिग्री गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर जनहित जन सेवा में अच्छे कार्य करने पर दोनों के निवास स्थान पर पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम भारत की तरफ से श्री जेपी शर्मा जी श्री अंबिका शर्मा जी श्री घनश्याम शर्मा जी श्री ओम प्रकाश शर्मा जी श्री सुभाष शर्मा जी श्री मुकेश शर्मा जी ने दोनों के निवास स्थान पर पहुंचकर फरसा व मोमेंटो देकर वह पटका पहनाकर अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया वाणी शर्मा जी वह डॉक्टर सुशांत शर्मा जी के लिए भविष्य में ऐसे ऐसे ही नेक कार्य करने की कामना की ।

15/04/2024

आज यमुनानगर के महाराणा प्रताप चौक में एक भयानक एक्सीडेंट के बाद, एक स्कूल की छात्रा जिस का नाम हिमानी था। जिसकी उम्र मात्र 8 वर्ष की थी जिंदगी की जंग से हार गई। हादसे मे 5 बच्चिया घायल हो गई एक की हॉस्पिटल मे मौत हो गई।

15/04/2024

फतेहपुर में भयानक दर्दनाक एक्सीडेंट 7 लोग जिंदा जल गये.....

14/04/2024
14/04/2024

भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

अभिभावकों के साथ निजी स्कूलों के टीचरों का भी मुद्दा गरमाया। निजी स्कूल के टीचरों का भी हो रहा शोषण!अभिभावक सेवा मंच के ...
04/04/2024

अभिभावकों के साथ निजी स्कूलों के टीचरों का भी मुद्दा गरमाया। निजी स्कूल के टीचरों का भी हो रहा शोषण!
अभिभावक सेवा मंच के पदाधिकारीयो ने मंच और उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व मे एस डी एम सोनू राम को को चार देश के शीर्ष स्तरीय प्रशासनिक नेतृत्व ( माननीय राष्टपति, शिक्षा निदेशालय, प्रधानमंत्री कार्यालय , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) व मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल पर एक निजी स्कूलों की मनमानीयो की ढेरों शिकायतों की जांच का माँग पत्र सौंपा।
गौर करने वाली बात है कि अभिभावकों की पिछले दस सालों से लगातार शिकायते मिल रही हैं कि निजी शिक्षा के मन्दिरों के प्रबन्धक विद्यार्थीयो को जबरन महंगी कीमतों पर निजी पब्लिशर्स की किताबें व वर्दी निर्धारित दुकानों पर खरीदने को मजबूर कर जबरदस्त शोषण कर रहें हैं देश भर में इन दिनों अभिभावकों की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। प्रदेश व जिला स्तर पर असंख्य प्रदर्शन भी हुए। परन्तु राज्य सरकारें न मालूम मजबूरी में जनता से सख्त कार्यवाहियों के वादे करके भी इन मंदिर स्वरूप निजी शिक्षा केन्द्रों को लूट का अड्डा बनने से नहीं रोक पा रही।
इसलिए आज अभिभावकों ने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम भी ज्ञापन सौंपा वे शिक्षा के क्षेत्र में 1994-1997 में रायनगर में श्री अरबिंदो इन्टीगरल रिसर्च सेन्टर की प्रोफेसर भी रहीं हैं जिस कारण उन्हें मध्यम वर्गीय अभिभावकों की समस्याओं का करीबी ज्ञान है।
अभिभावकों के अलावा मंच ने पहली बार निजी स्कूलों में लगी अध्यपिकओ के हक में आवाज उठाई की प्राईवेट शिक्षण संस्थानो में कितने अध्यापक नियमित हैं और कितनों को भविष्य निधि फंड मिल रहा है। उन सभी स्कूलों की बैलेंस शीट का मिलान आयकर विभाग व श्रम विभाग करे कयोंकि लम्बे समय से टीचरों की दबी जुबान में ये शिकायतें भी प्राप्त हो रहीं है कि उन्हें स्कूल के पक्के कागजों में जो वेतन मिल रहा है हकीकत में उससे बहुत ही कम तनख्वाह दी जा रही है।ऐसे में जो टीचर अभिभावक भी हैं उन पर दोतरफा मार पड रही है न वेतन पूरा उपर से फीस और महंगी किताबों का बोझ
दूसरी तरफ स्कूलों ने फीस व महंगी किताबों के दाम कई गुणा बढ़ा कर चौगुणा तनाव देना चालू कर दिया है। एन सी ई आर टी की किताबें नहीं लगाते, जूते भी जबरन 2000 हजार वाले ही डालने का फरमान दे रहें है। किताबें कक्षा 3 की 1495 रू की केवल इंगलिश ग्रामर दी जा रही है ।
इसलिए अभिभावक सेवा मंच ने सरकारी तन्त्र से स्कूलों के आडिट की मांग भी रखी व सभी विभागों के साथ अभिभावक सेवा मंच संयुक्त जांच की जरूरत पर बल दिया। ।
इसके अतिरिक्त स्कूल खोलने से पहले जिन विभागों की मंजूरी लेनी होती है जिसमें शिक्षा विभाग, नगर-निगम , बिजली व दमकल विभाग, पब्लिक हेल्थ व ट्रैफिक विभाग, आदि शामिल हैं वे स्कूल में बिल्डिंग की जांच, वाटर कूलर, पानी की टंकी व शौचालय की साफ सफाई, जेनरेटर, बिजली व अग्नि-शमन उपकरणों की जाँच रिपोर्ट,फार्म -6 का ब्यौरा, स्कूल के मुख्य नोटिस बोर्ड पर नियमित रूप से सार्वजनिक करने के आदेश दिए जायें।
अभिभावकों ने इन सब विभागों के साथ मुख्य मंत्री उडन दस्ते से सभी स्कूलों पर सघन जाँच की माँग की।
मौके पर कई अभिभावक निजी स्कूलों की मनमानी के सबूतों के साथ पहुँचे थे जो उन्होंने एस डी एम सोनू राम दिखाये । उन्होंने संबधित विभागों को इस दिशा में जल्द सख्त कार्यवाही करने का निर्देश देने का वादा किया ।
मौके पर महेन्द मित्तल, संजय मित्तल, सुमन बाल्मीकि, अभिराज राणा, अनुराग सिंगला, प्रभजीत सिंह, कपिल, चेतनभिक्षु, रवीश कुमार, रविशंकर श्रीवास्तव, ओमपाल धीमान, कमल धीमान, रजनी मल्होत्रा, प्रदीप कुमार सोनी, बलदेव वैद संदीप , भानु महतो, पूनम प्रजापति, अशोक कुमार ,संजय शर्मा, आदि अभिभावक मौजूद रहे।

24/03/2024

Sahil Farooqui is on Snapchat!

22/03/2024

भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा यमुनानगर मे होली मिलन प्रोग्राम किया गया। और नए पदाधिकारियो को आई डी कार्ड भी दिए गए।

99% निजी स्कूलों के द्वारा नहीं लगाई गई इस बार भी एन सी ई आर टी की पुस्तकें ।  पुस्तकों के संदर्भ में अभिभावक सेवा मंच क...
22/03/2024

99% निजी स्कूलों के द्वारा नहीं लगाई गई इस बार भी एन सी ई आर टी की पुस्तकें ।

पुस्तकों के संदर्भ में अभिभावक सेवा मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व में अभिभावकों के साथ उप जिला शिक्षाअधिकारी शिव कुमार धीमान से मिले।

आरोप लगाया कि नया सेशन शुरू होते ही निजी स्कूलों ने हर बार की तरह एन सी ई आर टी की किताबें न लगा कर फिर से निजी पब्लिशर्स की किताबें लगानी शुरू कर दी है। अभी हाल में ही विभाग ने नोटिस जारी कर स्कूलों से ब्यौरा मांगा था उक्त आदेशों को दरकिनार करते हुए। सख्त पाबंदी के बाद भी निजी स्कूल अभिभावकों की जेबों पर डाका डालने का काम कर रहें हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल एक पुस्तक विक्रेता के यहाँ मुख्य मंत्री उडन दस्ते ने छापामारी की थी व दो वर्ष पूर्व एक बडे आदोलन के बाद अप्रैल मास में 58 निजी स्कूलों की जांच के आदेश भी जारी हुए थे परन्तु आज तक न तो रिपोर्ट आई न ही किसी भी निजी स्कूल पर विभाग ने शिकंजा कसा।
नतीजतन लगभग सभी स्कूलों के होंसले इतने बढ गये कि उन्होंने कई
गुणा महंगे दामों पर किताबें स्कूलों के अन्दर सोसाइटी बना कर ही किताबे बेचनी शुरू कर दीं हैं । सजंय मित्तल ने कहा कि खुले बाजार में सभी पुस्तकें मिलनी चाहिए एक ही दुकान का एकाधिकार न हो।
विपिन गुप्ता ने मांग की कि सभी स्कूलों में एक ही समान पाठ्यक्रम और समान किताबें होनी चाहिए।
अभिभावक संदीप ने चर्चा के दौरान कहा कि इस बार नये-नये तोड निकाल लिए हैं स्कूलों ने, विभाग यदि सख्ती की बात करता है तो स्कूल एन सी ई आर टी की किताबों को निम्न गुणवत्ता का बताने लगते हैं। सरकारी आदेशों की अवहेलना और सरकारी विशेषज्ञों की आलोचना करते हैं।
दिखावे के लिये स्कूलों में नोटिस चस्पा दिये हैं कि एन सी ई आर टी की किताबें लगाई हैं और किसी भी ये पुस्तक विक्रेता के यहाँ से ली जा सकती है परन्तु गुप-चुप तरीके से अभिभावकों को निजी प्रकाशकों की किताबे खरीदने के लिए दबाव के साथ-साथ बरगलाया जा रहा है कि एन सी ई आर टी की किताबें अच्छी गुणवत्ता की नहीं होती। अभिभावकों ने बताया कि एक निजी स्कूल के मालिक ने तो एन सी ई आर टी की किताबें अच्छी बताने की कोशिश करने वालों पर भी कार्यवाही की चेतावनी भी अखबारों के माध्यम से दे डाली।
जबकि अपनी पढाई के समय वे खुद भी एन सी ई आर टी की किताबों से पढें होंगे।
मौके पर ओमपाल धीमान, संदीप, सुरेश कुमार धीमान, विपिन गुप्ता अनुराग सिंगल, प्रदीप कुमार , संजय मित्तल आदि उपस्थित रहे।

स्कूल कालेज में बसों  से जाने वाले बच्चो की जान सुरक्षा की गारंटी दो : अभिभावक सेवा मंच विपिन गुप्ता और कमल धीमान की अगु...
20/03/2024

स्कूल कालेज में बसों से जाने वाले बच्चो की जान सुरक्षा की गारंटी दो : अभिभावक सेवा मंच
विपिन गुप्ता और कमल धीमान की अगुवाई में छात्रों और अभिभावकों का एक दल यमुना नगर हरियाणा रोडवेज के कार्यालय पहुँचा।
अभिभावकों ने रोडवेज प्रबन्धक की गैर हाजरी में ट्रेफिक सुपरवाईजर को बताया कि दामला,रादौर, मुलाना,छछरौली, गुमला,अलहार, से आने जाने वाले स्कूल-कालेज, आई टी आई,इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज के पास वाले छात्रों को परिचालक बसों में बैठाने से गुरेज करते हैं तीन महीने का अग्रिम पास लेने के बाद भी उन्हे सीट मिलना तो दूर बल्कि जान हथेली पर लेकर लटक-लटक कर यात्रा करने के लिए मजबूर किया जाता है। बेटी बचाओ अभियान की जगह
छात्राओ के हालात बस में घुटने-पीसने से बहुत बुरे होते हैं ।
लोकल बसें बिना क्यू शेल्टर व टाइम टेबल के चल रहीं हैं पाँच में से दो लोकल नई बसें सरकार ने वापिस ले ली है। अभिभावकों ने शंका जताई कि कहीं आगामी लोकसभा की चुनावी रैलियों के लिए तो वापिस बुलाई गई ये बसें!
संजय मित्तल व संदीप गांधी ने हर गाँव , स्कूल-कालेज,अस्पताल,मार्किट व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आधुनिक समय सारणी युक्त बस क्यू शेल्टर की माँग की गई ।
प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने दिल्ली, अम्बाला, चंडीगढ़, करनाल व पंजाब को आने जाने वाली रात्रि कालीन बसों को चलाने की मांग को पुरजोर समर्थन दिया । उन्होंने कहा कि विशेषकर दिल्ली, करनाल व कुरुक्षेत्र व चंडीगढ़ से छात्र , मरीज और व्यापारी रात में यमुना नगर आने के लिये भटकते हैं । बढती जनसंख्या के अनुरूप अब समय आ गया है कि लम्बी दूरी की रात्रि कालीन बसें हमारे जिले से भी चलें। सीनियर सिटीजन और महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। मौके पर कमल धीमान, सन्दीप गांधी, विजय शर्मा, सुरेश धीमान, महेश पासी, विपिन गुप्ता, प्रवीण वर्मा, चमन वर्मा, संजय मित्तल, ओमपाल धीमान आदि मौजूद थे।

वार्ड नंबर 20 में हुआ व्यापार मंडल द्वारा मौहल्ला सभा का आयोजन   उद्योग व्यापार मंडल की कारपेन्टर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्...
19/03/2024

वार्ड नंबर 20 में हुआ व्यापार मंडल द्वारा मौहल्ला सभा का आयोजन
उद्योग व्यापार मंडल की कारपेन्टर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल धीमान ने सभा का नेतृत्व किया ।
सभा में वार्ड न 20 के अन्तर्गत आने वाली कालोनियों व गलियों की समस्याओं को लेकर वार्डवासियो में मायूसी छाई हुई थी।
उन्होंने समाजसेवी व मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल को बताया कि रादौर विधानसभा जो कि यहां से बीस किलोमीटर दूर है। उसके अन्तर्गत ये वार्ड पडता है। रादौर विधायक और निगम की दया दृष्टि भी हमारे वार्ड पर नहीं पडती।
हम लोग बिन पेदे के लौटें की भांति अपनी गलियों के विकास के लिए इधर से उधर दौडाये जाते हैं।
विधायक चुनावों के बाद इधर आते नहीं । मेयर ने मौजूदा विधायक के विपक्षी दल के होने के नाते पूरी ग्रान्ट कभी जारी नहीं की।
इस कारण से कालोनियों में स्ट्रीट लाईट, अधूरे सीवर सिस्टम, रेग्युलर साफ सफाई, कालोनियों में बच्चो के लिए सुन्दर पार्क न होना , मरीजों व महिलाओं के लिए सरकारी आधुनिक चिकित्सा केन्द्र न होना इत्यादि कमियों को लेकर वार्डवासियो ने रोष वयक्त किया।

कमल धीमान ने बताया कि शिवपुरी-बी में मोबाइल टावर भी रिहायशी इलाके में लगे होने के कारण आस पास के दर्जन भर लोगों को अनिद्रा, अपच व डिप्रेशन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके लिए वह पहले भी प्रशासन से निवेदन कर चुके हैं पर टावर न हटने से समस्या विकराल रूप में बदलती नजर आ रही है। महेन्द्र मित्तल ने कहा कि जल्द ही चुनाव आयोग व राज्य सरकार से मिल कर एक तो इस वार्ड को यमुना नगर विधान सभा में शामिल करवाने की मांग की जाएगी। दूसरे टावर और कालोनियों की सभी समस्याओं के लिये वार्डवासीयो के साथ जाकर निगम व प्रशासनिक अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मौके पर कार्यकारणी के सुरेश धीमान, तिलक राज अरोड़ा, सजंय मित्तल , विपिन गुप्ता, और संदीप गांधी, संदीप, सतीश कुमार, तिलक राज खुल्लर, ओ पी नागरा, मदन मोहन शर्मा, मोहनलाल शर्मा, विजय, मुकेश, नवनीत धीमान, राजेंद्र, महेश पासी इत्यादि वार्डवासी उपस्थित रहे ।

भाजपा की अंबाला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बंतों कटारिया से भाजपा के पंचकूला पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला प्रधान देशराज...
16/03/2024

भाजपा की अंबाला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बंतों कटारिया से भाजपा के पंचकूला पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला प्रधान देशराज पोसवाल और जिप अंबाला के चेयरमैन राजेश लाडी ने मुलाकात की और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की। पोसवाल ने बताया कि बीजेपी सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा की बीजेपी ने बहुत काम किया है। लोगों का बीजेपी के प्रति विश्वास बढ़ रहा हैं।

जाल्फा माता मंदिर पहुँचे देसराज पाोसवालभुल्ला खेड़ी गांव के पास माता जाल्फा देवी मंदिर का निर्माण संपन होने के बाद पूर्व...
16/03/2024

जाल्फा माता मंदिर पहुँचे देसराज पाोसवाल

भुल्ला खेड़ी गांव के पास माता जाल्फा देवी मंदिर का निर्माण संपन होने के बाद पूर्व जिप मैंबर देशराज पोसवाल ने मंदिर में माथा टेका और मंदिर निर्माण में अपना सहयोग भी दिया। मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अनी चौधरी ब्लॉक समिति मैंबर, रिंकू पाल, पाल सिंह राणा, गुरदीप चौधरी, रिंकू रामपुर, मनीष मीरपुर, राम रामपुर इत्यादि मौजूद रहे।

लाखों रुपये डेवलपमेंट व गारबेज चार्ज लेकर भी जगाधरी की विजय नगर कालोनी में विकास शून्य। जिलेवासियों पर नगरनिगम मात्र खर्...
11/03/2024

लाखों रुपये डेवलपमेंट व गारबेज चार्ज लेकर भी जगाधरी की विजय नगर कालोनी में विकास शून्य। जिलेवासियों पर नगरनिगम मात्र खर्च का बोझ : महेन्द्र मित्तल

सोमवार 11 मार्च 2024 सोमवार को जिले के तीन वार्ड नंबर 4,10,15 के लिये मंडल के सचिव श्याम नारायण के नेतृत्व में तीनों वार्ड के सैकडों निवासी समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुँचे।

जिसमें उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा की कार्यकारिणी से कमल धीमान, संजय शर्मा संजय मित्तल, विपिन गुप्ता और संदीप गांधी भी शामिल हुऐ। सभी वार्ड की मूलभूत समस्याओं को सुलझाने हेतू उपायुक्त मनोज कुमार को प्रार्थना पत्र दिया गया।
उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने कहा कि सभी वार्डो के लोग लगभग एक ही प्रकार की समस्या से पीडित हैं परन्तु वार्ड नंबर 15 के लोग आसपास की मिलों से होने वाले प्रदूषण से दशकों से परेशान हैं। फैक्ट्रियों से निकलने वाली काली राख से जीवन मुश्किल हो गया है । कई लोग टी.बी .जैसे रोगों के शिकार हो रहें हैं रादौर रोड के दुकानदारों का सामान भी खराब हो रहा है। आधे घंटे मे ही चेहरा काली राख से भर जाता है। तीनो वार्ड में नालियाँ व सीवरेज गन्दगी व गोबर से अटे पडे हैं सफाई कर्मचारी और टिप्पर चालक भी कभी-कभी दर्शन देते हैं ।

विभिन्न कालोनियों के राम मनोहर यादव , सुरेश सिंह, विक्रम, जय राम, रमेश मनी राम ,रीते, फूल कुमारी फूल सिंह, सचिन,कन्हैया, वेद राम मनोज , अशोक, मोहसिना, शबीना ,गीता , संतोषी, अनवर,जय पाल, शिवकुमार, पवन, श्याम नारायण, संजय, बिट्टू, सोनू, राजू अशोक, आलम अली, शबाना, सुरेश, गालिब, पिन्टू, खुर्शिद, पवन, विरेन्द्र, इतंजार अली,मोहम्मद खान , इसरार, कामिल, महबूब अली, सुहैल, सुहैब आदि ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स और डिवेलपमेन्ट चार्ज के नाम पर करोड़ों रुपये रूपये डकारने के बाद भी निगम बिल्कुल भी भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहा है।
पहले पार्षदो ने काम नहीं करवाया अब निगम अधिकारी बजट का रोना रोते हैं ।
लोगों का कहना था कि हमारा टैक्स रूपी पैसा किस प्रदेश में जा रहा है जब इनके पास बजट ही नहीं है, हमारे जिले में तो सरकार ने किसी पुराने धार्मिक स्थल पर एक रूपया भी नहीं खर्च नहीं किया।
तीनों वार्ड वासियों ने उपायुक्त को बताया की उनकी गली के बाहर ही निगम के टिप्पर चालक कचरा उठाने नहीं आते। अन्दर आना तो बहुत दूर की बात है। रीमा देवी, राजबरी और कालोनी की तमाम महिलाओं ने बताया कि हम गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं। यहाँ तक कि कोई मेहमान भी घर आता है। तो हम मेहमान को मारे शर्म के पानी भी नहीं पूछ सकते। क्योंकि पानी बहुत ही गन्दा व मटमैला होता है। जरा सी बरसात आने पर सभी गलियों व घरों में सीवरेज न होने के कारण बदबूदार पानी भर जाता है। जिस कारण गली वालों के आये दिन आपस मे विवाद होते रहते हैं। आये दिन मच्छर जनित रोगों से सभी का जीवन नरक सा हो गया है। वार्ड नम्बर 4 में एक भी सरकारी डिस्पेंसरी नहीं है निजी क्लीनिक और अस्पतालों में महंगे इलाज से उनकी कमर टूट रही है।

कॉलोनी वासियों में अधिकतर लोग गरीब और मजदूर वर्ग से हैं। जिस कारण कोई भी सरकारी अधिकारी और सत्ता पक्ष के नेता उनकी समस्याओं को सुनने में दिलचस्पी नहीं लेते। शाम होते ही स्ट्रीट लाइट न होने के कारण गलियों में अंधेरा छा जाता है। कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया कि वे पूर्व पार्षद से लेकर पर्यटन मंत्री तक भी अनुरोध करने गये पर कभी फंड की कमी का बहाना तो कभी सर्वे करवाने का उन्हे रटा रटाया जुमला सुना कर टरका दिया जाता है। समाजसेवी महेन्द्र मित्तल ने कहा कि हम ने इनकी गलियों बहुत सी असुविधाओं को देखा और पाया कि छोटे-छोटे बच्चे गलियों में गंदगी और मिट्टी में खेल रहे । उन्हें भी पार्क में खेलने का हक है। उनकी कालोनिया भी अप्रूवड हैं उन्हें भी माडल टाउन व सरोजनी कालोनी की भांति चार-पाँच पार्क मिलने चाहिए।

महेन्द्र मित्तल ने अनुरोध किया कि स्वचछ भारत अभियान के तहत जिले के सभी वार्डों मे एक समान विकास कार्य होने चाहिए फिर चाहे विष्णु नगर हो या आजाद नगर, विजय नगर कालोनी हो या रादौर रोड अथवा छोटी लाईन जल्द से जल्द टेंडर पास कर सरकार शीध्रतम विकास कार्यों को गति प्रदान करे। अधिकारीयों को आचार संहिता लागू होने पहले विकास कार्य करने होंगे अन्यथा सरकार को आने वाले चुनावों में भारी पराजय का मुँह देखना पडेगा। समाज की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल शीघ्र ही बड़ा आन्दोलन करेगा।

महेन्द्र मित्तल ने विजय नगर उपायुक्त महोदय से कहा की गरीबों के लिए तो यहाँ समुदायीय्क केन्द्र भी होना चाहिए। जहाँ वे अपने बच्चो का विवाह समारोह आयोजित कर सके गरीब लोग पैलेस के खर्च वहन नहीं कर सकते । जैसा परन्तु कई कालोनी में तो ग्रामीण क्षेत्रों से भी पिछड़ी हुई है। जिसमें ईटों की सड़क तक नहीं है। श्रमिक वर्ग और उनके वार्डो पर समाजसेवी महेन्द्र मित्तल ने कहा की सरकार गारबेज व डेवलपमेंट जैसे अनगिनत टैक्स लेती है पर सुविधाएं तो मंतरी लोगों के घरों में देखने को मिलती है।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने हैरानी जताते हुए कहा कि समझ नहीं आता कि स्वच्छता और विकास कार्यो की गारंटी लेने वाले इतना मोटा टैक्स गरीब परिवारों से वसूलने के बाद भी विकास कार्यों से गरीबों को ही क्यों वंचित रखते हैं।

जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन (रजिo) कृष्णा कालोनी यमुनानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क सरोजनी कालोनी  मे दिनांक 10-0...
10/03/2024

जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन (रजिo) कृष्णा कालोनी यमुनानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क सरोजनी कालोनी मे दिनांक 10-03-24 दिन रविवार को सुबह 8-30 बजे से 2-00 बजे तक एक आखों व दांतो का निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया , जिसका उद्घाटन लोकप्रिय विधायक धनश्याम अरोड़ा ने किया। इस शिविर मे लगभग 331 मरीजो ने अपना चैकअप करवाया ।

पूर्व पार्षद अभिषेक मौदगिल व प्रधान राकेश कुमार गर्ग द्वारा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया । शिविर में उद्योग व्यापार मंडल से विपिन गुप्ता और संदीप गांधी ने भी शिरकत की।
मौके पर महासचिव मास्टर सोहन सरूप शर्मा , पूर्व प्रधान नन्दलाल शर्मा कोषाध्यक्ष बलदेव कृष्ण सिन्गी , मुख्य सलाहकार यशपाल गुप्ता, चेयरमैन शेर सिंह, सेवा राम कम्बोज, रोशन लाल बक्शी मौजूद रहे।

10/03/2024

आज दिनांक 10 मार्च 2024 को गांव धोडंग में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष, श्री करण देव कंबोज जी की अध्यक्षता में एक प्रोग्राम रखा गया। जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याएं करण देव जी के सम्मुख रखी। कर्ण देव ने सभी ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी और उनका निवारण करने का भी आश्वासन दिया।

75 विद्यार्थियों के भविष्य का निर्णय।        शहर की नवोदित लोकप्रिय सामाजिक संस्था “एक प्रयास- आपके साथ “मात्र उच्च शिक्...
10/03/2024

75 विद्यार्थियों के भविष्य का निर्णय।
शहर की नवोदित लोकप्रिय सामाजिक संस्था “एक प्रयास- आपके साथ “मात्र उच्च शिक्षा अभावग्रस्त योग्य बच्चों के सपनों को साकार करवाने हेतु अपने विजन के साथ प्रयत्नशील एवम् समर्पित है । गत तीन वर्षों से संस्था 32 बच्चों को चयनित कर चुकी है । इनमें से 15 बच्चे बारहवीं कक्षा के हैं । इन्हें परिणाम आने पर न्यूनतम 75 % अंक आने की स्ऱ्थिति में चयनित कर लिया जाएगा । प्रति वर्ष सरकारी स्कूलों और सरकारी कालेजों के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाती है । इसके लिए स्कूल और कालेज सब उत्साहित रहते हैं । बच्चों में भी प्रतिस्पर्धा , रुचि और उत्साह उत्तरोत्तर बढ़ता जा रहा है । जिले के होनहारों को अब आर्थिक तंगी तंग नहीं करेगी।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज़िले के छह कॉलेज के 97 में से 75 विद्यार्थियों ने परीक्षा दस मार्च दिन रविवार को प्रातः 11 बजे राजकीय कॉलेज आहरवाला बिलासपुर में शांति स्वस्थ परिवेश में दी।परीक्षार्थी सुबह 10.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुँच गए थे।इस परीक्षा में राजकीय कॉलेज प्रताप नगर से तीन, राजकीय कॉलेज छछरोली से 31, राजकीय कॉलेज आहरवाला से पचीस, राजकीय कॉलेज सरस्वती नगर से आठ, डी ए वी कॉलेज, सढोरा से दस व राजकीय कॉलेज रादौर से बीस विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
परीक्षा में अंग्रेज़ी के बीस, हिंदी के दस, इतिहास के बीस, रिज़निंग के पंद्रह, विज्ञान व गणित के पाँच पांच, एकाउंट के पाँच, इकोनॉमिक के पांच व सामान्य ज्ञान के पंद्रह प्रश्न थे.कुल सौ अंकों का पेपर दिया गया। शीश पाल चौहान और कुंदन कालड़ा जी संयुक्त रूप से कहा कि चयन प्रक्रिया अंकों के आधार पर होगी ।इसके बाद इसी मास उच्च अंक वाले विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा ।फिर चयनित बच्चों के घर घर जा कर उनकी आर्थिक स्थिति का जायजा लिया जाएगा ।मीडिया प्रभारी विनय मोहन ने बताया कि संस्था के प्रधान आर एस शर्मा के अनुसार सभी कर्मठ सदस्यों व पदाधिकारियों के समर्पण भाव से यह संस्था छात्र - छात्राओं के कल्याण एवम् जीवन निर्माण हेतु सेवाकार्य में तत्पर है । संस्था के सभी कर्मयोगी सदस्य अपने तन मन धन से परमार्थ कार्य में समर्पित हो कर सेवा में निष्ठाभाव से जुटे हुए हैं। परीक्षा के केन्द्राधीक्षक नरेन्द्र गेरा ,परीक्षा प्रभारी , शीश पाल चौहान , कुंदन कालड़ा ,आर एस शर्मा ,अनूप कोठियाल ,अच्छर सिंह ,वीरेन्द्र शर्मा , ओ पी सैनी , सतीश कौशिक , चरणजीत बत्तरा आदि सदस्यों ने परीक्षा संचालन का कार्य विधिवत् कराया । सरकारी कॉलेज आहड़वाला के प्रोफेसर रमेश धारीवाल एवम् स्टाफ का संस्था ने उनके उल्लेखनीय सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया है.

*स्वामी विवेकानंद पार्क सरोजनी कालोनी में 10 मार्च 2024 को लगेगा आँखों व दाँतो का फ्री कैम्प*।।         जीवन ज्योति जन क...
09/03/2024

*स्वामी विवेकानंद पार्क सरोजनी कालोनी में 10 मार्च 2024 को लगेगा आँखों व दाँतो का फ्री कैम्प*।।
जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन (रजिo) की ओर से स्वामी विवेकानंद पार्क सरोजनी कालोनी यमुनानगर के प्रांगण में रविवार सुबह लगने वाले चिकत्सा शिविर की तैयारियों का वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने जायजा लिया।
गौरतलब है कि दिनांक 10/3/24 को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक एक फ्री आखों व दांतो के चैकअप के लिए दूसरे कैम्प का समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है । इस ऐसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने बताया कि इस वर्ष पिछले साल से अधिक संख्या में मरीजों की निशुल्क जांच की जायेगी ।
शिविर का उद्घाटन शहर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा अपने कर कमलों से करेंगे और शिविर के आयोजकों को जन कल्याण के कई कार्यक्रमों के सफल आयोजनों के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे ।

सरोजनी कालोनी में जीवन जयोति जन कल्याण ऐसोसिएशन के प्रधान मास्टर सोहन स्वरूप व डा. नंद लाल, जयपाल, राजपाल, बलदेव कृष्ण सिन्धी, रमेश भारद्वाज , गोपाल वर्मा, राकेश कुमार गर्ग, बनारसी दास गर्ग आदि वरिष्ठ पदाधिकारी व्यवस्था संभालेंगे।
मौके पर प्रधान सोहन स्वरूप ने उम्मीद जताई कि क्षेत्र के सभी नागरिक चिकित्सा शिविर का भरपूर लाभ उठाएंगे ।

08/03/2024

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बालाजी मार्केट द्वारा लगाया गया कढ़ी चावल का भंडारा।

97 विद्यार्थियों के लक्ष्य का निर्णय ——————————-शहर की नामचीन सामाजिक संस्था “एक प्रयास- आपके साथ “किसी परिचय की मोहताज ...
07/03/2024

97 विद्यार्थियों के लक्ष्य का निर्णय
——————————-
शहर की नामचीन सामाजिक संस्था “एक प्रयास- आपके साथ “किसी परिचय की मोहताज नहीं है।हर वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन पढ़ने में होनहार छात्र छात्राओं के सुनहरे भविष्य के सपनों को हक़ीक़त में बदलने के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है।जिले के होनहारों को अब आर्थिक तंगी तंग नहीं करेगी।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज़िले के छह कॉलेज के 97 विद्यार्थियों की परीक्षा दस मार्च दिन रविवार को प्रातः 11 बजे राजकीय कॉलेज आहड़वाला बिलासपुर में आयोजित होगी।परीक्षार्थी सुबह 10.30 बजे रिपोर्ट करेंगे।इस परीक्षा में राजकीय कॉलेज प्रताप नगर से 3,राजकीय कॉलेज छछरौली से 31, राजकीय कॉलेज आहरवाला से 25 ,राजकीय कॉलेज सरस्वती नगर से 8 ,डी ए वी कॉलेज, सढौरा से 10 व राजकीय कॉलेज रादौर से 20 विद्यार्थियों की परीक्षा ली जायेगी।परीक्षा में अंग्रेज़ी के बीस, हिंदी के दस, इतिहास के बीस, रिज़निंग के पंद्रह, विज्ञान व गणित के पाँच -पाँच एकाउंट के पाँच, इकोनॉमिक्स के पांच व सामान्य ज्ञान के पंद्रह प्रश्न होंगे।कुल सौ अंकों का बहु वैकल्पिक पेपर होगा । अंकन कार्य दस मार्च को ही कर लिया जाएगा ।इसके बाद उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा।तीसरे चरण में चयनित बच्चों के घर -घर जा कर उनकी आर्थिक स्थिति का जायजा लिया जाता है। गत तीन वर्षों से 32 बच्चों को सहायता दी जा रही है,जिनमें से पंद्रह बच्चों को उनके बारहवीं कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक आने पर चयनित किया जायेगा।मीडिया प्रभारी विनय मोहन ने बताया कि संस्था के प्रधान आर एस शर्मा की रोपी गयी फुलवारी अब अपने फूल खिलाने लगी है।संस्था के सभी कर्मयोगी पदाधिकारी एवम् सदस्य बिना किसी लालच के अपने तन मन धन से समर्पित हो कर छात्रसेवा में जुटे हुए हैं
।इनमें मुख्य संरक्षक पी एल बब्बर , विशेष सलाहकार शीश पाल चौहान , वाइस चैयरमैन सुशील गुलाटी , महासचिव कुंदन कालड़ा ,कानूनी सलाहकार अनूप कोठियाल , सरकारी कालेज के प्रोफेसर डा रमेश धारीवाल , कैशियर अच्छर सिंह ,आडिटर शाम पाल शर्मा , विनोद सेठी , नरेन्द्र गेरा , डा एम पी अग्रवाल , वीरेन्द्र शर्मा , सतीश कौशिक , डा जतिन्द्र कौर , गोपाल भारद्वाज , ओ पी सैनी ,चरणजीत बत्तरा , रती पुरी , राजेश अत्री ,खेम लाल सैनी आदि सदस्यों का उल्लेखनीय सहयोग से यह संस्था अपने विजन में बखूबी प्रयासरत है । चयनित बच्चे सोत्साह जी जान से अपने सपनों को साकार करने में दृढ़ता से समर्पित हैं । अपने बच्चों की शिक्षा से अभिभावक बहुत खुश और अभिभूत हैं ।संस्था के बच्चे औरों के लिए प्रेरणादायक साबित हो रहे हैं ।

छोटे-छोटे बच्चों पर बड़ी कक्षा के सिलेबस का थोप रहे निजी स्कूल। बुधवार शाम स्वामी विवेकानंद पार्क, सरोजनी कालोनी में अभि...
07/03/2024

छोटे-छोटे बच्चों पर बड़ी कक्षा के सिलेबस का थोप रहे निजी स्कूल।
बुधवार शाम स्वामी विवेकानंद पार्क, सरोजनी कालोनी में अभिभावक सेवा मंच के बैनर तले कई समाजिक समाजिक संगठनों ने प्राईमरी कक्षा के बच्चो पर निजी स्कूलों द्वारा सभी विषयों में बड़ी कक्षा के लेवल का सिलेबस लगाने पर चर्चा कर गहरी चिंता जताई ।

बैठक में कारपेन्टर ऐसोसिएशन व उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के ओमपाल धीमान, हरदीप सिंह, शक्ति संगठन की पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता अरूणा कौशिक, जाग्रति कल्याण संस्था से प्रधान मास्टर सोहन स्वरूप व डा. नंद लाल, जय पाल, राजपाल, बलदेव कृष्ण सिन्धी, मास्टर मनोज
वरिष्ठ नागरिक ऐसोसिएशन से पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रमेश भारद्वाज , वाणिज्य अधिकारी गोपाल वर्मा, राकेश गर्ग, पूर्व प्रिंसीपल बनारसी दास गर्ग, आगाज संस्था से सरदार बलदेव सिंह, अभिभावक सेवा मंच से
प्रदेश सचिव व उद्योगपति विपिन गुप्ता, पवन कुमार, अमित मलिक आदि जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सेवा मंच के संयोजक व प्रवक्ता संदीप गांधी ने बताया कि निजी स्कूल अपने-अपने विद्यार्थियों को दुसरे के स्कूलों से इन्टेलीजेन्ट दिखाने की होड में मानसिक रूप से पंगु बना दिया है। परिणाम स्वरूप हर छोटी कक्षा में अधिकांश बच्चों को छोट उम्र में ही बड़े नम्बरों के नजर के चश्मे लग रहें हैं।
खेलने कूदने की उम्र में ही अभिभावकों को बच्चे को पढाई के अत्याधिक बोझ के कारण स्कूल टाईम के बाद भी टयूशन पढने भेजना पढ रहा हैं।
जिससे बाल-मन पर गहरा असर पड़ता है, बच्चो का बौद्धिक एवं शारिरीक विकास प्रभावित हो रहा है । बालकों में चिड़चिड़ापन बढ रहा है। आगे चलकर बड़ी क्लास के इनही बच्चों मे दबाव के कारण उग्र स्भाव घर कर जाता है और वे तनाव दूर करने के लिए नशे की तरफ आकर्षित हो रहें हैं
। कुछ तो परीक्षा में वांछित परिणाम न आने पर अवसाद ग्रसित हो कर आत्महत्या तक कर लेते हैं ।

अभिभावक अमित मलिक ने बताया कि सिलेब्स अधिक और होमवर्क ज्यादा मिलने की वजह से उनके बच्चे चैन से सो भी नहीं पाते हैं एक तो सुबह स्कूल का समय जल्दी कर दिया गया है (बस से जाने वाले बच्चो को और जल्दी उठना पडता है) दूसरे सुबह नाश्ता करते-करते भी उन्हे स्कूल से मिले गृहकार्य व क्लास टेस्ट की चिंता लगी रहती है इस प्रकार वे नाश्ता भी ढंग से नहीं कर पाते।
अभिभावक भी समझ नहीं पा रहे हैं कि नौनिहालों का बचपन कहाँ और कैसे छिन रहा है प्रतियोगिता की दौड़ में सबको अपने बच्चों को प्रथम स्थान पर देखने की पडी है।

संदीप गांधी व विपिन गुप्ता ने सभी को बताया कि
एन सी ई आर टी केन्द्र का एक स्वायत्त संस्थान है जहाँ पर बड़े -बड़े शिक्षाविद्, प्रोफेसर, मनोचिकित्सक मिल कर बच्चो की आयु व बौद्धिक क्षमता के अनुसार कडे अनुसंधान के बाद सिलेबस व पुस्तकें तैयार करते हैं।
अतः एन सी ई आर टी की पुस्तकें लगवाना एवं थ्योरि रटवाने की बजाये प्रैकिटक्ल माध्यम से बच्चो को पढाना ही अधिक श्रेयस्कर होता है ।
निजी स्कूलों ने प्राईवेट पब्लिशर्स से कमीशन सेट की होती है वे एन सी ई आर टी की एक पचास साठ रूपये की किताब के स्थान पर जबरन पाँच सौ से सात सौ रूपये की एक-एक किताब बेच रहे हैं । जहाँ छोटी-छोटी क्लासो की बुक व नोट बुक पाँच -छ सौ में आनी चाहिए उसके मध्यम वर्गीय व गरीब लोगों को हजारों रूपये खर्चने पड़ेंते हैं ।
हालांकि राज्य व केन्द्र सरकारों ने कई बार बालकों के हित के लिए इस दिशा में कडे नियम व निर्देश जारी किए परन्तु शिक्षा विभाग का ढुलमुल रवैया और चुनावी रैलियों के लिए निजी स्कूलों की बसों का सत्ता पक्ष द्वारा प्रयोग बहुत अपने आप में कुछ बयां कर देता है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष बहुतायत शिकायतें मिलने पर निजी प्रकाशक की एक दुकान पर सी एम फ्लाइंग की रेड भी पडी थी और जिला शिक्षा अधिकारी ने 28 अप्रैल 2022 में 58 स्कूलों की जांच के आदेश भी जारी किये थे। एक्टिविस्ट संदीप गांधी ने आर टी आई भी लगाई जिनका आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने जवाब तक नहीं दिया। जिस कारण अभिभावकों की जेब ढीली और बच्चो का सर्वांगीण विकास बाधित हो रहा है।

शक्ति संगठन की प्रतिनिधि अरुणा कौशिक ने सभी आये हुए अन्य संगठनो के पदाधिकारीयो व माता पिता को इस दिशा में जागरूक करने व उच्च प्रशासनिक व शिक्षा अधिकारीयों से निवेदन करने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिसपर सर्व सम्मति से तय हुआ कि जल्द ही शिक्षा मन्त्री से भेंट कर ऐसे लालची स्कूलों पर कार्यवाही अमल में लाने का दबाव बनाया जाएगा।

Address

Yamuna Nagar
Yamunanagar
135001

Telephone

+919813828324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News India:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Yamunanagar

Show All

You may also like