9x india

9x india INDIA FIRST

जिला परिषद मेंबर चौधरी समीम खान Kansli Khillawala बनिया वाला का दौरा किया
11/09/2023

जिला परिषद मेंबर चौधरी समीम खान Kansli Khillawala बनिया वाला का दौरा किया

24/08/2023

महामहिम राज्यपाल Bandaru Dattatreya जी  ने हथनीकुण्ड बैराज का किया मुआयनाडीसी राहुल हुड्डा जी से महामहिम बंडारु दत्तात्र...
18/08/2023

महामहिम राज्यपाल Bandaru Dattatreya जी
ने हथनीकुण्ड बैराज का किया मुआयना

डीसी राहुल हुड्डा जी से महामहिम बंडारु दत्तात्रेय जी ने दिल्ली को जाने वाले पानी की ली जानकारी

जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा जी ने महामहिम राज्यपाल जी को पानी नियंत्रण की दी जानकारी देते हुए बताया कि हथनीकुण्ड बैराज से 4 किलोमीटर पहले बनाया जाएगा करीब 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से डैम, डैम बनाने के लिए सहयोगी राज्यों की ली जा रही है सहमति,

महामहिम राज्यपाल जी ने शीघ्र डैम बनाने के कार्य के लिए दिए निर्देश, ताकि बरसाती पानी को किया जाए नियंत्रित।

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी ने हथनीकुण्ड बैराज का मुआयना किया।

महामहिम राज्यपाल जी ने डीसी राहुल हुड्डा जी से पूछा कि दिल्ली को जाने वाले पानी के क्या प्रबंध किए जा रहे है?

डीसी राहुल हुड्डा जी ने महामहिम राज्यपाल जी को जानकारी दी कि पहाड़ी क्षेत्र से जब बरसाती पानी आता है तो कुछ पानी हथनीकुण्ड बैराज में रूक जाता है, पानी जब यहां पर 1 लाख क्यूसिक से ज्यादा हो जाता है तो पानी की सप्लाई ईजेसी व डब्ल्यूजेसी से बंद कर दी जाती है और वह सारा पानी यमुना नदी के द्वारा आगे निकाल दिया जाता है जिसके कारण दिल्ली में पानी का भराव अधिक हो जाता है। दिल्ली व हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में बरसात के कारण पानी के अधिक भराव को रोकने के लिए हथनीकुण्ड बैराज से करीब 4 किलोमीटर पहले सरकार की एक डैम बनाने की योजना है, जल्दी ही डैम बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी को भेज दी गई है। इस डैम के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने अपनी सहमति प्रदान भी कर दी है।
जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा ने यह भी बताया कि इस डैम को बनाने के लिए करीब 7 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। जिला उपायुक्त ने बताया कि इस डैम को बनाने के लिए जो सहयोगी राज्य है उनको सहमति के लिए भी पत्र लिखा गया है जल्द ही इस डैम को बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

जिला उपायुक्त की जानकारी के बाद महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय जी ने निर्देश दिए कि सरकार का जो डैम बनाने की योजना है इसको जितना जल्दी हो सकें शुरू करवाए ताकि बारिश के अधिक पानी को नियंत्रित किया जा सकें और बरसाती पानी को बचाया जा सकेंगा।
सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रवि मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हथनीकुण्ड बैराज से पहले डैम बनाने की योजना है। यह डैम हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, यूपी, दिल्ली व राजस्थान राज्यों के द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा।

माननीय स्कूल शिक्षा, वन एवम् पर्यावरण मंत्री श्री Ch. Kanwar Pal जी ने जगाधरी वार्ड संख्या 7 के अंतर्गत हुड्डा सैक्टर 17...
15/08/2023

माननीय स्कूल शिक्षा, वन एवम् पर्यावरण मंत्री श्री Ch. Kanwar Pal जी ने जगाधरी वार्ड संख्या 7 के अंतर्गत हुड्डा सैक्टर 17 स्थित श्री हरीश उप्पल जी व श्री चंचल पुरी जी के निवास स्थान पर पहुँचकर स्थानीय वासियों से मुलाक़ात की व उनका कुशलक्षेम जाना।



13/08/2023

शहीद सम्मान दिवस चौधरी कंवरपाल गुज्जर की तिरंगा यात्रा मुस्लिम समाज का पुरजोर समर्थन

12/08/2023

*आवश्यक सूचना*
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं । वंहा पर *दिनाकं 10-08-2023 से 30-08-2023 तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची मैं नाम जोड़े जाएंगे*,
*नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए, (वोटर कार्ड में कोई भी करेक्शन करवाना है) ये कागजात साथ लेकर जाएं।*

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
*साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे*
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था,तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही,ऐसा नहीं है, अब लिस्ट आई है इसमें बहुत लोगों के नाम नही है ।

*नोट* :- *वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है वोटर आईडी कार्ड कहीं का बना हो आप बीएलओ के पास जाकर अपना वोटर आईडी कार्ड शिफ्ट करा सकते हैं और अपना वोटर आईडी कार्ड बना है या नही वह भी चेक कर सकते हैं*।

12/08/2023
प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री Manohar Lal जी सदैव ही प्रदेश की जनता से संपर्क साधने हेतु दौरे करते रहते है। रादौर आ...
12/08/2023

प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री Manohar Lal जी सदैव ही प्रदेश की जनता से संपर्क साधने हेतु दौरे करते रहते है। रादौर आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर विस्तारपूर्वक कई विषयों पर चर्चा हुई।


माननीय स्कूल शिक्षा, वन एवम् पर्यटन मंत्री श्री Ch. Kanwar Pal जी ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर सम्मानित जनता की समस्...
11/08/2023

माननीय स्कूल शिक्षा, वन एवम् पर्यटन मंत्री श्री Ch. Kanwar Pal जी ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर सम्मानित जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

BJP Haryana Om Prakash Dhankar Manohar Lal Biplab Kumar Deb



सभी जल कर्मियों को सूचित किया जाता है कि आज भारतीय मजदूर संघ एवं जल कर्मियों की टीम पंचायत डायरेक्टर से मिली और आपकी समस...
10/08/2023

सभी जल कर्मियों को सूचित किया जाता है कि आज भारतीय मजदूर संघ एवं जल कर्मियों की टीम पंचायत डायरेक्टर से मिली और आपकी समस्याओं के बारे में बताया और पंचायत डायरेक्टर ने जल्द से जल्द आपके कार्यों को करने का अधिकारियों का आदेश दिया के जल्द से जल्द जल कर्मियों का जो कार्य रुका पड़ा उसको करो और जो जलकर्मी ऑन ड्यूटी मृत्यु हो गई थी डायरेक्टर साहब ने उनको जॉइनिंग कराने का आदेश दिया अधिकारियों को जल्द ही एक्स ग्रेशिया के तहत जल कर्मियों की जॉइनिंग होगी ऐसा पंचायत डायरेक्टर ने आदेश दिया अधिकारियों को और आपका बजट भी आज डलवा दिया है भारतीय मजदूर संग जिंदाबाद भारतीय मतदान संघ जिंदाबाद

पिछले चुनाव मे आदर्श पाल टीम के मजबूत साथी रहे भाई मनीष कश्यप ने अपनी पूरी टीम के साथ चौधरी अकरम खान जी के नेतृत्व में क...
06/08/2023

पिछले चुनाव मे आदर्श पाल टीम के मजबूत साथी रहे भाई मनीष कश्यप ने अपनी पूरी टीम के साथ चौधरी अकरम खान जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की।
Chaudhary Akram Khan

आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी ने वर्चुअल माध्यम से "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत लगभग...
06/08/2023

आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी ने वर्चुअल माध्यम से "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत लगभग ₹25 हजार करोड़ की लागत से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प व पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिसमें जिला यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन भी शामिल है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन से हम सभी का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर माननीय सांसद कुरुक्षेत्र श्री Nayab Saini जी, जिलाध्यक्ष श्री Rajesh Sapra जी, विधायक यमुनानगर श्री Ghanshyam Dass Arora Mla जी, मेयर श्री Madan Chauhan-Mayor जी व Bharatiya Janata Party (BJP) के समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।।


प्रतापनगर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया व उपस्थित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया स...
06/08/2023

प्रतापनगर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया व उपस्थित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया।

BJYM BJYM Haryana BJYM Yamunanagar



ट्रैफिक पुलिस की टीम ने फ़ुव्वारा चोंक से रेलवे स्टेशन तक सड़क के ऊपर अवैध रूप से खड़े 20 वाहनों के चालान किए गए व दो वा...
04/08/2023

ट्रैफिक पुलिस की टीम ने फ़ुव्वारा चोंक से रेलवे स्टेशन तक सड़क के ऊपर अवैध रूप से खड़े 20 वाहनों के चालान किए गए व दो वाहनों क्रेन से उठा कर किया जब्त।

आज माननीय स्कूल शिक्षा, वन एवम् पर्यटन मंत्री श्री Ch. Kanwar Pal जी ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर सम्मानित जनता की स...
04/08/2023

आज माननीय स्कूल शिक्षा, वन एवम् पर्यटन मंत्री श्री Ch. Kanwar Pal जी ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर सम्मानित जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

BJP Haryana Om Prakash Dhankar Manohar Lal Biplab Kumar Deb



04/08/2023

मेवात प्रकरण पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

03/08/2023

गृह मंत्री अनिल विज प्रेस कॉन्फ्रेंस

02/08/2023

यमुनानगर एसपी शांति की अपील करते हुए

- आज BJP Haryana के जिला प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री Om Prakash Dhankar जी ने गुरुग्राम ...
01/08/2023

- आज BJP Haryana के जिला प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री
Om Prakash Dhankar जी ने गुरुग्राम स्थित कार्यालय "गुरुकमल" में ली।
बैठक में अध्यक्ष जी ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा कर सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
- इस बैठक में नवनियुक्त प्रदेश संगठन महामंत्री श्री Phanindranath Sharma जी और निवर्तमान संगठन महामंत्री श्री रविंद्र राजू जी भी उपस्थित रहें।

Ravindra Raju

31/07/2023

*सूचना*

*राशन डिपो का लाइसेंस बनवाने के लिए महिलाओं के ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं, जिस भाई को भी लाइसेंस बनवाना है उसके लिए महिला का 12 वीं पास होना जरूरी है, उसकी उम्र 21 साल हो, आप अपना फॉर्म भरे, बिना सरपंच और बिना किसी की भी अप्रोच के डायरेक्ट आपका डिपो होल्डर लाइसेंस बन जायेगा*

Address

Yamunanagar

Telephone

+919813580313

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 9x india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 9x india:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Yamunanagar

Show All