AD news

AD news political and social views and news लाइव कवरेज और advertise के लिए सम्पर्क करें

25/11/2023

#बिलासपुर/ #यमुनानगर, 25 नवम्बर-मेला श्री कपाल मोचन में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आस्था एवं श्रद्धा के साथ इस पवित्र स्थल पर अपनी अरदास लेकर हर वर्ष आते हैं। महर्षि वेद व्यास की कर्म स्थली बिलासपुर में हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाला धार्मिक एवं ऐतिहासिक श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला एक ऐसा अनोखा मेला है जिसमें सभी धर्मों के यात्री एवं श्रद्धालु आते हैं इससे लोगों में आपसी भाईचारा व सद्भावना बढ़ती है। कपाल मोचन मेले का आयोजन प्राचीन समय से हो रहा है और इसकी ऐतिहासिक प्रासंगिकता है। मेला कपाल मोचन में पहुंचने वाले हर श्रद्धालु की यह मान्यता है कि यहां पर स्थित सरोवरों में स्नान करने से बुरे कर्मों से मुक्ति मिलती है। मेला कपाल मोचन में पंजाब के जिला मोगा के गांव बिलासपुर से आई संगत गुरप्रीत सिंह, सीता सिंह, सुखदेव सिंह, सीधा सिंह आदि ने बताया कि वे काफी वर्षों से सेवाभाव से मेला कपाल मोचन में सेवा करने के लिए आते हैं और इस वर्ष भी उन्होंने बाबा भूरेवाला के नाम से मेला कपाल मोचन में 23 नवम्बर से लगातार 27 नवम्बर तक लंगर सेवा पूरी श्रद्धा से करेगें। उन्होंने बताया कि वैसे तो सरकार एवं प्रशासन द्वारा पूर्व के वर्षों में भी यहां पर प्रबंध किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार और अधिक पुख्ता प्रबंध एवं व्यवस्थाएं की गई है। मेला कपाल मोचन में तीर्थ स्थलों पर पूजा करने से मन की मुरादें पूरी होती है। उन्होंने कहा कि सरोवरों में स्वच्छ जल व साफ-सफाई का विशेष प्रबंध मेला प्रशासन द्वारा किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए मेले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मचारी तैनात है। उन्होंने सरकार एवं प्रशासन व श्राईन बोर्ड द्वारा मेला में किए गए प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेले में बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्घालुओं की सुविधाओं के लिए किए गए प्रबंध काबिले तारीफ है और उन्हें मेला कपाल मोचन में पहुंचकर लंगर सेवा के रूप में जो अवसर मिला है उससे उन्हें बहुत ही खुशी हो रही है।

स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी स्थित अपने कार्यालय पर सुनी जन समस्याएं।समाज के सभी वर्गों को समर्प...
25/11/2023

स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी स्थित अपने कार्यालय पर सुनी जन समस्याएं।
समाज के सभी वर्गों को समर्पित हैं प्रदेश सरकार -कंवर पाल
#यमुनानगर, 25 नवंबर-हरियाणा के स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के प्रति समर्पित सरकार है, जो पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रदेशवासियों के हितों के लिए कार्य कर रही है।
मंत्री कंवर पाल ने यह बात शनिवार को जगाधरी स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए कही। यमुना नगर और आस-पास के जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनते हुए मंत्री ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया और शेष के संबंध में विभागाध्यक्षों से फोन पर बात कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापक जनहित के कार्यों के लिए अधिकारियों को अपने स्तर पर ही त्वरित कदम उठाने चाहिए और ऐसे कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न की जाए। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और पूर्ण पारदर्शिता की सोच के साथ प्रदेश में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा गत 9 वर्षों में किए गए सर्वस्पर्शी विकास कार्य तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों के जीवन में अद्भुत उत्साह तथा खुशहाली आई है।
इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आइटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी उपस्थित रहे।

25/11/2023

खनन इकाइयों को करवाना होगा ई-रवाना पोर्टल पर वेट ब्रिज पंजीकरण-जिला खनन अधिकारी ओम दत्त शर्मा
यमुनानगर, 25 नवंबर-जिला खनन अधिकारी ओम दत्त शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा ई-रवाना पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिला यमुनानगर में स्थापित सभी इकाइयों के लिए वेट ब्रिज का पंजीकरण करना अनिवार्य है यदि कोई इकाई इसकी पालना नही करती तो इन इकाइयों को ई-रवाना पास नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित सभी इकाईयों के मालिक नए ई-रवाना पोर्टल पर वेट ब्रिज पंजीकरण अवश्य करवा लें।

25/11/2023

आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करेगी ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा-राजेश खुल्लर
- मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने जिला उपायुक्तों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस
- प्रदेश में 30 से होगा ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ का आगाज, 26 जनवरी को होगा समापन
- हरियाणा प्रदेश के सभी शहर, गांवों, कस्बों और वार्डों को कवर करेगी यात्रा , ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई जाएगी शपथ
यमुनानगर, 25 नवंबर-मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 26 जनवरी 2024 तक चलाई जाने वाली ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर’ राष्ट्र बनाने की परिकल्पना को साकार करेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री राजेश खुल्लर शनिवार को ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ के सफल आयोजन को लेकर प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर रहे थे। वीसी में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एसपी गंगा राम पुनिया, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया, एसडीएम रादौर चंद्रकांत कटारिया, सीटीएम पीयूष गुप्ता सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर‘ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह दूरदर्शी दर्शन है जिसके साकार होने से भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अवतरित होकर अपनी छवि को निखार सकेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पात्र एवं संभावित लोगों के नामांकन की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी की जाएगी। इस अभियान में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही दिया जाएगा। हर गांव व वार्ड में सभी विभागों के अधिकारी योजना के बारे में न केवल लोगों को बताएंगे बल्कि मौके पर समाधान भी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि यात्रा की प्रतिदिन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाए। केंद्र स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी जिला से संबंधित प्रतिदिन की रिपोर्ट समय पर भेजें। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। यात्रा के दौरान लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई जाएगी।
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से लाभार्थी सांझा करेंगे अपने अनुभव-खुल्लर
मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा भव्य तरीके से ‘उत्सव’ के रूप में निकाली जाए। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की झलक प्रस्तुत करते हुए आमजन को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सहित प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पूरा फोकस रहे। ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी अपने-अपने अनुभव सांझा करेंगे कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में ऐसे लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा जो सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
प्रदेशभर में 30 से होगा यात्रा का आगाज शहर, गांवों, कस्बों और वार्डों में जाएगी यात्रा -महानिदेशक
वीसी में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग डा. अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे और इस यात्रा में मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित मंत्रीगण भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। प्रदेश का कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे, जिसके लिए संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जागरूकता वाहन एक दिन में दो गांवों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक करेंगे। यह संकल्प यात्रा 30 नवंबर से शुरू होगी और जिला के सभी शहर, गांवों, कस्बों और वार्डों में जाएगी। संकल्प यात्रा के दौरान 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर यात्रा का समापन होगा।
हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ना यात्रा का मुख्य उद्देश्य -डा. अमित अग्रवाल
महानिदेशक डा. अग्रवाल ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जुड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जाएगा। एलईडी युक्त वैन में सभी योजनाओं को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क, एक्स सर्विस मेन व सर्विस मैन के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी।

बिलासपुर/यमुनानगर, 25 नवम्बर-उपायुक्त एवं कपाल मोचन तीर्थ श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार के दिशा-निर्दे...
25/11/2023

बिलासपुर/यमुनानगर, 25 नवम्बर-उपायुक्त एवं कपाल मोचन तीर्थ श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार के दिशा-निर्देशन में मेला कपाल मोचन से जुड़े आला अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी पूरे लाव-लश्कर सहित मेला क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं ताकि तीर्थ राज कपाल मोचन में लाखों की संख्या में विभिन्न प्रांतों से पहुंचने वाले विभिन्न धर्मों के लाखों यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के दिशा-निर्देशानुसार बिलासपुर के उपमण्डलाधीश एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल व बीडीपीओ एवं मेला अधिकारी कार्तिक चौहान समय-समय पर पूरे मेला क्षेत्र का दौरा कर जायजा ले रहे हैं। एसडीएम जसपाल सिंह गिल यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए प्रबन्धों में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोडऩा चाहते ताकि श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो और वह मेला कपाल मोचन से वापिस जाते हुए अपने साथ मीठी यादें लेकर जाएं। मेला अधिकारी कार्तिक चौहान अन्य विभागों के अधिकारी मेला प्रबन्धों में एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुंड सरोवर के घाटों पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और श्रद्धालु क्रमवार तीनों सरोवरों में स्नान कर दीप जलाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। कपाल मोचन मेला में अब तक लगभग 3 लाख 50 हजार यात्री पहुंच चुके हैं, जो कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीनों पवित्र सरोवरों में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से ज्ञानवर्धक जानकारियां ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में पेयजल की चैंकिग व फोगिंग का विशेष प्रबन्ध किया गया है और दिन में कई-कई बार मेला क्षेत्र में फोङ्क्षगग करवाई जा रही है तथा यात्रियों को नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

पिछले वर्ष की बकाया पायलट प्रोजेक्ट ग्रांट जारी करवाने बारे गुहार लगाई स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल से  #यमुनानगर, 25 नव...
25/11/2023

पिछले वर्ष की बकाया पायलट प्रोजेक्ट ग्रांट जारी करवाने बारे गुहार लगाई स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल से #यमुनानगर, 25 नवम्बर-जिला यमुनानगर के राजकीय विद्यालयों को हरियाणा सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट ग्रांट में सिविल वर्क करवाने के लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल के प्रयास से 20 से 25 लाख रुपए की राशि वित्त वर्ष 2022-23 में प्राप्त हुई थी जिसको एस.एम.सी. द्वारा स्कूल की बुनायदी सुविधाओं जैसे शौचालयों का निर्माण, चारदीवारी, स्कूल जाने का पक्का रास्ता, फर्श आदि पर स्कूल की आवश्यकता अनुसार खर्च किया गया।
जिला यमुनानगर के राजकीय विद्यालयों में जब करवाए गए कार्य के बिल भुगतान हेतु बनाने शुरू हुए तो फरवरी 2023 में वित्त विभाग द्वारा कैप लगा दी गई जिससे करवाए गए कार्य की लगभग सवा तीन करोड़ की देनदारी स्कूल मुखियो के गले पड़ गई जिसके लिए स्कूल प्रधानाचार्य व हैड मास्टर्स के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल से उनके जगाधरी कार्यालय में अनेक बार गुहार लगाते हुए अनुरोध किया कि इस रुकी हुई ग्रांट को जल्द जारी करवा कर हमें राहत दिलवाए।
आज राजकीय स्कूल मुखियों का प्रतिनिधिमंडल स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल से मिला और पिछले वर्ष की पायलट प्रोजेक्ट की बकाया ग्रांट को तुरंत जारी करने की गुहार लगाई।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने तुरंत निदेशक सैकेंडरी स्कूल शिक्षा विभाग डॉ. आशिमा बराड़ से फोन पर बात करके कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा यह सिविल वर्क करवाया गया है इनकी बकाया राशि का भुगतान तुरंत करवाए। उन्होंने कहा कि यह सभी शिक्षक है कोई ठेकेदार नहीं है, हरियाणा सरकार ने इनके माध्यम से काम करवाया है इसलिए जल्द से जल्द बकाया ग्रांट जारी की जाए।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने वित्त विभाग के सचिव अनुराग रस्तोगी को भी फोन करके ग्रांट को तुरंत जारी करने के निर्देश दिए व कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाए व अगर कोई दिक्कत है तो मुझे वह बताएं वह दिक्कत दूर की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल कृष्ण लाल सैनी मुख्याध्यापक संघ के जिला प्रधान एवं राकेश गुप्ता जिला संगठन आयुक्त व मुख्य सलाहकार राजकीय अध्यापक संघ 70 ने बताया कि अनेक बार पायलट प्रोजेक्ट की बकाया ग्रांट जारी करवाने बारे स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल से गुहार लगा चुके हैं परंतु अधिकारी फाइल को एक दूसरे के पास कह कर अनावश्यक रूप से लटका रहे हैं ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जो सरकार की छवि खराब कर रहें है। उन्होंने कहा कि फरवरी मास में वित्त विभाग द्वारा जो केप लगाई जाती है वह 5 से 10 दिन की होती है परंतु अब तो इस विषय को लगभग 10 महीने बीत गए है आए दिन सीमेंट, सरिया, ईंट, रेत, बजरी व अन्य सामान के लेनदार आकर प्रधानाचार्य व शिक्षकों से अपने पैसे के भुगतान बारे में बात करते है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार के निर्देश अनुसार काम करवाया अब यह सिविल वर्क की पेमेंट्स न होने से सम्बंधित शिक्षक समाज में अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्थानांतरण नीति एवं पदोन्नति नीति चल रही हे जिसके चलते आने वाले समय में सरकारी विद्यालयों में करवाए गए कार्य के बिलों का भुगतान करना गंभीर समस्या बन जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. मीनाक्षी, श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती मधु, श्रीमती इंदिरा, अनिल कुमार, हरजिंद्र सिंह, उमेश खरबंदा, नरेश शर्मा, सतबीर सिंह, कृष्ण लाल सैनी व राकेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

-एक जनवरी 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा अवश्य बनवाएं अपनी वोट- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज क...
25/11/2023

-एक जनवरी 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा अवश्य बनवाएं अपनी वोट
- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने पात्र युवाओं से किया आह्वान
यमुनानगर 25 नवंबर- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 26 नवम्बर को बीएलओ मतदान केंद्रों पर बैठकर मतदाता सूचियों में पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने व मृतक एवं स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि दो और तीन दिसंबर को विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात 5 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान कि एक जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा अपनी वोट अवश्य बनवाएं, ताकि हम मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा कर सके।
चुनाव नायब तहसीलदार गुलशन शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए 1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
-------
--------------
यमुनानगर, 25 नवम्बर-उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, अंतोदय विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा मादक एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र मे किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये राज्य पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 के लिये राज्य पुरस्कार प्रदान करने के लिये ऑनलाईन आवेदन award.socialjusticehry.gov.in पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किये जा रहे है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर सिंह राठी ने बताया कि राज्य पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 है। सभी पात्र संस्थाओं/व्यक्तियों को केवल अधिकारिक वैबसाईट award.socialjusticehry.gov.in पोर्टल के माध्यम से आवेदन जमा करवाना आवश्यक है। विभाग द्वारा आनलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

 #बिलासपुर/ #यमुनानगर, 25 नवम्बर-मेला श्री कपाल मोचन में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आस्था एवं श्रद्धा के साथ इस...
25/11/2023

#बिलासपुर/ #यमुनानगर, 25 नवम्बर-मेला श्री कपाल मोचन में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आस्था एवं श्रद्धा के साथ इस पवित्र स्थल पर अपनी अरदास लेकर हर वर्ष आते हैं। महर्षि वेद व्यास की कर्म स्थली बिलासपुर में हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाला धार्मिक एवं ऐतिहासिक श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला एक ऐसा अनोखा मेला है जिसमें सभी धर्मों के यात्री एवं श्रद्धालु आते हैं इससे लोगों में आपसी भाईचारा व सद्भावना बढ़ती है। कपाल मोचन मेले का आयोजन प्राचीन समय से हो रहा है और इसकी ऐतिहासिक प्रासंगिकता है। मेला कपाल मोचन में पहुंचने वाले हर श्रद्धालु की यह मान्यता है कि यहां पर स्थित सरोवरों में स्नान करने से बुरे कर्मों से मुक्ति मिलती है। मेला कपाल मोचन में पंजाब के जिला मोगा के गांव बिलासपुर से आई संगत गुरप्रीत सिंह, सीता सिंह, सुखदेव सिंह, सीधा सिंह आदि ने बताया कि वे काफी वर्षों से सेवाभाव से मेला कपाल मोचन में सेवा करने के लिए आते हैं और इस वर्ष भी उन्होंने बाबा भूरेवाला के नाम से मेला कपाल मोचन में 23 नवम्बर से लगातार 27 नवम्बर तक लंगर सेवा पूरी श्रद्धा से करेगें। उन्होंने बताया कि वैसे तो सरकार एवं प्रशासन द्वारा पूर्व के वर्षों में भी यहां पर प्रबंध किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार और अधिक पुख्ता प्रबंध एवं व्यवस्थाएं की गई है। मेला कपाल मोचन में तीर्थ स्थलों पर पूजा करने से मन की मुरादें पूरी होती है। उन्होंने कहा कि सरोवरों में स्वच्छ जल व साफ-सफाई का विशेष प्रबंध मेला प्रशासन द्वारा किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए मेले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मचारी तैनात है। उन्होंने सरकार एवं प्रशासन व श्राईन बोर्ड द्वारा मेला में किए गए प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेले में बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्घालुओं की सुविधाओं के लिए किए गए प्रबंध काबिले तारीफ है और उन्हें मेला कपाल मोचन में पहुंचकर लंगर सेवा के रूप में जो अवसर मिला है उससे उन्हें बहुत ही खुशी हो रही है।

जिलाधीश ने एचटीईटी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के दायरे में लगाई धारा 144 #यमुनानगर, 24 नवम्बर-हरियाणा राज्य शिक्षा ...
24/11/2023

जिलाधीश ने एचटीईटी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के दायरे में लगाई धारा 144
#यमुनानगर, 24 नवम्बर-हरियाणा राज्य शिक्षा विभाग तथा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के निर्देशानुसार एचटीईटी की परीक्षा 2 दिसम्बर को सायंकालीन सत्र 3 बजे से 5.30 बजे तक व 3 दिसम्बर को प्रात: कालीन सत्र 10 बजे से 12.30 तक व सायं कालीन सत्र 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित करने जा रहा है।
जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में कानून व्यवस्था कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला यमुनानगर के अधिकार क्षेत्र में सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में चार या चार से अधिक व्यक्तियों के इक्ठ्ठा होने, कोई खतरनाक हथियार जैसे आग्नेय शस्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, भाला, कुल्हाड़ी, जेली, गंडांसी, चाकू, साईकिल चेन (सिंखों के धार्मिक आस्था के प्रतीक कृपाण को छोडक़र ) आदि खतरनाक हथियार या अन्य वस्तुए जिसे हथियार के तौर पर प्रयोग में लाए जाने की संभावना हो, को लेकर चलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ ही आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट मशीन की दुकानों पर पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। यह आदेश पुलिस व अन्य सरकारी कर्मचारी जो ड्यूटी पर तैनात होंगे, पर लागू नहीं होगे। इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड के भागी होंगे।

गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर गोविंदपुरा के तालाब पर जलेगें 1100 दीप-तेजिन्द्र सिंह तेजी #यमुनानगर, 24 नवंबर-तालाब व अपशि...
24/11/2023

गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर गोविंदपुरा के तालाब पर जलेगें 1100 दीप-तेजिन्द्र सिंह तेजी
#यमुनानगर, 24 नवंबर-तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा व नगर निगम यमुनानगर के संयुक्त तत्वाधान में जिला यमुनानगर के गोविंदपुरा के आदर्श तालाब पर गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के प्राय: मृत पडे तालाबों के सुधारीकरण के लिए तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है जिसके तहत प्रदेश के लगभग 18000 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है। तालाबों के सुधारीकरण के काम के साथ-साथ आम जन मानस को भी तालाबों से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जाता हैं। इसी कड़ी में आगामी 26 नवंबर को सायं 5 बजे गोविंदपुरा के आदर्श तालाब पर गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
तेजिन्द्र सिंह तेजी ने बताया कि कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर मदन चौहान करेगें। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती रोजी मलिक आनंद, राजेश सपरा जिला अध्यक्ष भाजपा, संजीव घारू ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा, खुर्शीद आलम तालाब मित्र, अधिवक्ता नेहा जौली सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में शिरकत करेगें।
कार्यक्रम के संयोजक तेजिन्द्र सिंह तेजी ने आज गोविन्द पुरा के आदर्श तालाब का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया व नगर निगम के संबंधित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए इस मौके पर उनके साथ तालाब मित्र खुर्शीद आलम, जिला टास्क फोर्स के सदस्य अजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

 #यमुनानगर, 24 नवम्बर-संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल यमुनानगर में वार्षिकोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर हर...
24/11/2023

#यमुनानगर, 24 नवम्बर-संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल यमुनानगर में वार्षिकोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने मुख्य अतिथि रहे तथा हरियाणा की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार रमणीक सिंह मान विशिष्ट अतिथि रहे। प्रबंधकारिणी समिति के चेयरमैन डॉ0 वरयाम सिंह, उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर करतार कौर, मुख्य सचिव डॉक्टर रुपिंदर सिंह, खेल सचिव डॉ रणमीत सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हरनूप कौर तथा प्रबंधकारिणी समिति के अन्य सदस्य सरदार राजेंद्र सिंह चावला, सरदार दविंदर सिंह भाटिया, सरदार सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉक्टर रुपिंदर सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा विरासत को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने अपनी प्राचीन परंपराओं का सम्मान करने और पुरातन जीवन मूल्यों को अपनाने पर भी बल दिया। उन्होंने प्राचीन शिक्षा पद्धति आयुर्वेद और नूतन चिकित्सा पद्धति एलोपैथी में भी सामंजस्य स्थापित करते हुए बताया कि हमारी प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति श्रेष्ठ थी लेकिन समय ने करवट बदली जिसके कारण आयुर्वेदिक पद्धति थोड़ी कम प्रचलित रही लेकिन वर्तमान में फिर से इस प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति के अनुसार हमारी जीवन शैली बेहतरीन हो सकती है, यही नहीं करोना महामारी से भारत को बचाने में भी इसी आयुर्वेदिक पद्धति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मुख्य अतिथि ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने शत- प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5100 रुपए नकद धनराशि इनाम के रूप में दिए। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 3100 नकद इनाम के रूप में दिए गए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2100 नकद धनराशि इनाम के रूप में दी गई। उनके अनुसार मेहनत करने वाले विद्यार्थी निश्चित रूप से जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं। उन्होंने समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने समारोह की सफलता पर प्रबंधकारिणी समिति को बधाई दी। उन्होंने अपनी विरासत पर गर्व करने का संदेश दिया तथा जीवन मूल्यों को अपनाकर जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरदार रमणीत सिंह मान ने अपनी विरासत को अपनाने पर बल दिया और समारोह की सराहना की। उन्होंने बैंड और प्रार्थना समूह गान करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी दी । उन्होंने अपनी विरासत को अपनाने पर और उस पर गर्व करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारा भारत ऋषि, मुनियों, राम, कृष्ण और 10 गुरु साहिबान की धरती है इसलिए हम सबको अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और उसे अपना कर हमें विश्व में अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए।
इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसका मूल विषय विरासत था । इसमें आधुनिक शिक्षा पद्धति और वैदिक शिक्षा पद्धति का मणिकांचन योग प्रदर्शित करते हुए संपूर्ण गतिविधियों को एक माला की तरह पिरोया गया था। समारोह का आरंभ दीप ज्योति प्रज्वलित करके किया गया ताकि संसार में ज्ञान का प्रकाश फैलाया जा सके। इसके पश्चात गणेश वंदना के द्वारा समारोह का शुभारंभ सम्यक ढंग से किया गया। जहां गुरु शिष्य परंपरा एवं स्त्री शक्ति ने दर्शकों पर अपना जादू बिखरा, वहीं गतका एवं भांगड़ा ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। हास्य नाटिका ने सबके चेहरे पर मधुर मुस्कान बिखेर दी। नन्हें बच्चों ने ओणम, गरबा, बिहू, डांडिया आदि नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। रागों पर आधारित समूह गान, यौगिक नृत्य आदि सराहनीय प्रस्तुति थी। अंत में 'अनेकता में एकता भारत की विशेषता 'को चरितार्य करते हुए विद्यार्थियों ने वंदे मातरम का गायन किया।
इस मौके पर डायरेक्टर मैडम श्रीमती लीना खेड़ा और प्रधानाचार्य श्रीमती ममता कुमार ने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यार्थियों की विशिष्ट उपलब्धियां का विस्तृत वर्णन किया गया। उन्होंने विद्यालय की हर सुविधा संपन्न साइंस लैब, मैथ्स लैब का विस्तृत वर्णन किया उन्होंने संगीत विभाग के सभी भागों यानी नृत्य, तबला, और संगीत आदि की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने आने वाले सत्र में संस्कृत भाषा को भी पढ़ाए जाने के विषय में बताया ताकि बच्चे संस्कृत भाषा का अध्ययन करके अपने प्राचीन ज्ञान के भंडार वेदों, पुराणों का अध्ययन कर सकें।
समारोह की अभूतपूर्व सफलता पर चेयरमैन डॉक्टर वरयाम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में बच्चों को सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम का संदेश दिया तथा अपनी गौरवमयी संस्कृति और विरासत को अपनाने पर जोर दिया ताकि यह बच्चे अच्छे नागरिक बनकर मानवता का कल्याण करें और देश की प्रगति में सहयोगी बने
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती लीना खेड़ा, प्रधानाचार्या श्रीमती ममता कुमार, मुख्य समन्वय कर्ता श्री ऋषभ मोंगा, विद्यार्थी एवं अध्यापक गण विशेष सराहना के पात्र हैं जिन्होंने दिन-रात परिश्रम करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया। हम भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ताकि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा सके और उन्हें भविष्य में सफल होने के लिए प्रेरित किया जा सके।

किसानों के मसीहा सर छोटूराम जी की विरासत का उठाया गया सिर्फ राजनीतिक फायदा, नहीं मिला मान-सम्मान - जयहिंदचौधरी सर छोटूरा...
24/11/2023

किसानों के मसीहा सर छोटूराम जी की विरासत का उठाया गया सिर्फ राजनीतिक फायदा, नहीं मिला मान-सम्मान - जयहिंद

चौधरी सर छोटूराम को होना चाहिए था एक लड़का जो सम्भाल सकता उनकी विरासत को - जयहिंद

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद शुक्रवार को रोहतक के सेक्टर -6 स्तिथ जाट भवन में चौधरी सर छोटूराम की जयंती पर गरजे | उन्होंने इस महापुरुष को याद करते हुए समाज और सरकार पर उनके किये उपकारों को भुलाने का उलहाना मंच से दिया | जयहिंद ने कहा कि अगर सर छोटूराम को पैसा कामना होता तो उन दिनों इतने पढ़े लिखे और जाने-वकील चाहे कितने करोड़ पैसे कमा लेते, लेकिन उन्होंने किसान -कमेरे वर्ग के लिए संघर्ष करना और लड़ना चुना | वे समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़े और किसानों के हक़ की आवाज उठाई | लेकिन आज छोटूराम जी की विरासत सम्भालने वाला कोई नहीं है | राजनीतिक फायदे के लिए उनके वंशज तो सभी बन जाते है लेकिन उनके मान -सम्मान की बारी आती है तो कोई नहीं मिलता है |

वही जयहिंद ने मंच से कहा कि सर छोटूराम जी का एक बेटा जरुर होना चाहिए था जो आज उनकी विरासत को जरुर सम्भाल सकता | जिसे आज कोई नहीं सम्भाल सका| सिर्फ राजनीतिक प्रयोग हो रहा है |

जयहिंद ने कहा कि आज हमारा समाज जिस तरह से महापुरुषों, क्रान्तिकारियों, आन्दोलनकारियों और शहीदों को भूलता जा रहा है वो सोचने के लायक भी है और निंदनीय भी है | क्या उनका संघर्ष - त्याग व बलिदान इतना कम है कि उन्हें हम एक दिन याद भी नहीं कर सकते है | भाग -दौड़ भारी इस जिन्दगी में हम उन्ही को भूल गये जिनकी वजह से आज हम ये जिन्दगी जी रहे है |

जयहिंद ने महापुरुषों के नाम पर रही राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि महापुरुष-क्रांतिकारियों के संघर्ष से समाज की 36 बिरादरी का भला होता है | लेकिन बाद में राजनीति के चक्कर में नेता अपनी -अपनी बिरादरी के महापुरुषो के नाम पर वोट माँगना शुरू कर देते है |

नवीन जयहिंद ने जाट भवन में चौधरी सर छोटूराम जयंती के आयोजन पर उन्हें मिले निमन्त्रण का उन्होंने धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने उनका भी अभिनन्दन किया जो आज कीमती समय निकल कर छोटूराम जी याद करने इस सभा में मोजूद रहे |

24/11/2023
डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित- डीसी कैप्टन मनोज कुमार- 31 जनवरी 24 तक सरल पोर्टल पर ...
24/11/2023

डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित- डीसी कैप्टन मनोज कुमार
- 31 जनवरी 24 तक सरल पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
यमुनानगर, 24 नवम्बर-डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
डीसी ने बताया कि अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में 70, कक्षा बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योजना का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे।
डीसी ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, वर्तमान अध्ययनरत कक्षा का आईडी कार्ड या प्रमाण, मार्कशीट, फैमिली आईडी आदि दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने होंगे।
-------
निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1850 रुपये की वित्तीय सहायता-डीसी कैप्टन मनोज कुमार
यमुनानगर, 24 नवम्बर-डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला में 21 वर्ष तक की आयु का बच्चा जो अपने माता-पिता की सहायता अथवा देखभाल से उनकी मृत्यु होने के कारण, अपने पिता के घर से पिछले 2 वर्ष की अवधि से अनुपस्थित होने के कारण अथवा माता-पिता के लम्बी सजा, जोकि एक वर्ष से कम न हो या मानसिक व शारीरिक अक्षमता के कारण वंचित हो जाते हैं और जिनके माता-पिता, अभिभावक की सभी साधनों से वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं है। वह बच्चा हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग द्वारा दी जा रही वित्तिय सहायता का लाभ पात्र है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त विभाग द्वारा एक परिवार में दो बच्चों तक 1850 रुपये प्रति माह प्रति बच्चा पेंशन प्रदान की जा रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर सिंह राठी ने बताया कि उपरोक्त स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति के पास बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, बच्चों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र व आवेदक का 5 वर्ष या उससे अधिक की अवधि का हरियाणा राज्य में निवासी होने का दस्तावेज जैसे कि फ़ोटोयुक्त वोटर कार्ड या राशन कार्ड आदि की स्वयं सत्यापित फोटो प्रति सहित परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास यदि उपरोक्त दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज नहीं है तो वह कोई अन्य प्रमाण पत्र सहित 5 वर्ष से हरियाणा में रिहायश का हलफनामा दे सकता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक किसी भी सरकार द्वारा पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा है वो उपरोक्त स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक प्रार्थी अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र सहित सीएससी केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं।

Address

Yamunanagar

Telephone

+918683009985

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AD news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies

  • NVY News

    NVY News

    ज़ाहिद मुख्तार पत्रकार

Other Yamunanagar media companies

Show All

You may also like