NVY News

NVY News Media net work political as well as social purpose

02/12/2024


भाजपा की ओर से रविवार को शहर के रॉयल गार्डन पैलेस में त्रिदेव कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि एवं किसा...
01/12/2024

भाजपा की ओर से रविवार को शहर के रॉयल गार्डन पैलेस में त्रिदेव कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्यतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। वहीं जिला अध्यक्ष राजेश सपरा वशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेशभर में 50 लाख नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। रादौर विधानसभा में 50 हजार नए सदस्य जोडऩे का लक्ष्य रखा गया था। अभियान के तहत रादौर विधानसभा में अब तक 34 हजार नए सदस्य पार्टी में जोड़े गए है। सदस्यता अभियान पार्टी की ओर से 5 दिसंबर तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रादौर विधानसभा क्षेत्र में 50 की बजाय 55 हजार नए सदस्य बनाकर रादौर विधानसभा क्षेत्र को नंबर-1 तक पहुंचायेंगे।

जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि हर बूथ पर औसतन 150 सदस्य बनाए जा चुके है। प्रति बूथ 250 नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको 5 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश में पहला राज्य है, जिसने किसानों की फसले एमएसपी पर खरीदी है। भाजपा सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी, महिला सुरक्षा व हर जरूरतमंद को योजनाएं बनाकर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है।


Manish Garg BJP Jila Yamunanagar Media Prabhari

30/11/2024

स्पोर्ट्स कार्निवाल को लेकर क्या कहना है

30/11/2024

एक शानदार आयोजन स्पोर्ट्स कार्निवल
मुख्य अतिथि श्री अरुणकुमार मित्तल

30/11/2024

29/11/2024

7015230052

28/11/2024

नगर निगम चुनाव में क्या जनता समाज सुधारक लोगों को भी अवसर देगी या पुराने ही चनाव लड़े हुए आगे आएंगे?कौन कौन हो सकते है जगाधरी से

28/11/2024

सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने वार्ड नंबर 9 में लगभग 37 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के कार्य का शिलान्यास किया यमुन...
27/11/2024

सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने वार्ड नंबर 9 में लगभग 37 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के कार्य का शिलान्यास किया

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 कालिंदी कालोनी में लगभग 37 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के कार्य का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया, भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार के माध्यम से यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से लगातार सैकड़ों करोड रुपए के विकास कार्य करवा चुके हैं व आगे भी विकास कार्य ऐसे ही जारी रहेंगे,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने आउटसोर्सिंग व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, यही भाजपा सरकार की सबसे अच्छी व निष्पक्ष सोच है। सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यह सड़क तैय समय में बनकर तैयार हो व सड़क कार्य में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री लगे इस बात का सभी लोग ध्यान रखें

27/11/2024

श्री क्षेत्रपाल खेड़ा बाबा जगाधरी से लाइव आरती

27/11/2024



संविधान दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन।खंड शिक्षा अधिकारी के०एस० संधावा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुलाबनगर म...
26/11/2024

संविधान दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन।
खंड शिक्षा अधिकारी के०एस० संधावा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुलाबनगर में संविधान दिवस पर आयोजित एक विचार गोष्ठी में मुख्यातिथि शिरकत की व सभी बच्चों व स्टॉफ सदस्यों को संविधान दिवस की शुभकामनायें दी। खंड शिक्षा अधिकारी संधावा जी ने बच्चों को बताया कि संविधान समिति के अथक प्रयासों से आजादी के उपरांत 2 साल 11 महीने व 18 दिन की कड़ी मेहनत से संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ व संविधान की उपयोगिता को देखते हुए संविधान को इसी दिन स्वीकार भी कर लिया गया। संधावा जी ने बच्चों के सामने संविधान उद्देशिका पढ़ी व उद्देशिका के हर शब्द को विस्तारपूर्वक समझाया। इस दौरान संधावा जी ने बच्चों से संविधान संबंधित कुछ सवाल भी किये बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुनकर सभी सवालों के जवाब दिए। संविधान के महत्व पर बताते हुए संधावा जी के बच्चों के सामने संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि हम सब को क़ानून का पालन करना चाहिए ताकि दूसरों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि संविधान का मसौदा तैयार करने का बोझ केवल आंबेडकर पर आ गया था। ये बात प्रारूप समिति के ही सदस्य टीटी कृष्णामाचारी ने संविधान सभा के सामने कही थी।
बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का संविधान निर्माण में अहम योगदान रहा है, डॉ अम्बेडकर जी ने विभिन्न देशों के कानूनों का अध्ययन करके उनमे से भारत देश के लिए उपयोगी क़ानून भारत के संविधान में शामिल किये जिससे भारत के आम नागरिक तक हर अधिकार व हर सुविधा पहुँच सके। इस मौक़े पर श्री रघुबीर जी प्रधानाचार्य, सुरेंद्र जी मुख्यध्यापक, राकेश धनखड़, रवि अंठाला, निशु, सीमा रानी, बलिन्द्र कुमार, सुरजीत कौर, गीता रानी, राजेंदर कौर, सुमनदीप, सविता उपस्थित रहे।

राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुढ़िया, ब्लॉक जगाधरी में 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित विद्यालय...
26/11/2024

राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुढ़िया, ब्लॉक जगाधरी में 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन श्री श्याम सिंह राणा जी माननीय कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य पालन मंत्री, हरियाणा सरकार के कर कमल द्वारा एवं श्री घनश्याम दास अरोड़ा विधायक हल्का यमुनानगर एवं श्री अमर सिंह नंदगढ़ मेंबर एस एस बोर्ड हरियाणा की गरिमामई उपस्थिति में किया गया। ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर के एस संधावा द्वारा माननीय मंत्री महोदय श्री श्याम सिंह राणा जी, माननीय हलका विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा जी, श्री अमर सिंह नंदगढ़ एवं सभी मेहमानों का ब्लॉक जगाधरी के विद्यालय में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।श्रीमती पूनम छाबड़ा विद्यालय प्रिंसिपल द्वारा बताया गया कि यह भवन एक रोड 20 लख रुपए की राशि से बनकर तैयार हुआ है और इसमें 11 कमरे तीन लैब बनाई गई है। माननीय मंत्री श्री श्याम सिंह राणा जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज विद्यार्थियों को नया भवन मिलने जा रहा है जिसके लिए विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। भविष्य में भी विद्यालय में किसी प्रकार की अगर जरूरत पड़ती है तो उसे भी पूरा करवाया जाएगा। माननीय विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा जी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में स्टाफ की जो कमी है उसको पूरा करवाने के लिए शिक्षा मंत्री जी से मैं व्यक्तिगत रूप से मिलकर यह बात रखूंगा और इसको पूरा करवाने का पूरा प्रयास करूंगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेंद्र चौधरी ने भी संबोधन में कहा की आज माननीय मंत्री जी, माननीय विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा जी, एवं माननीय श्री अमर सिंह नंदगढ़ जी मेंबर एस एस बोर्ड हरियाणा की गरिमामई उपस्थिति में आज नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है, यह विद्यालय स्टाफ एवं हम सबके लिए गौरव का विषय है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मेहमानों का विद्यालय में पहुंचने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान एवं मेंबर गांव के गणमान्य लोग, विद्यार्थी एवं स्टाफ मौजूद रहा।

26/11/2024

संयुक्त किसान मोर्चा का चेतावनी दिवस

24/11/2024
24/11/2024

जगाधरी देवी भवन बाजार

23/11/2024

हरियाणा के यमुना नगर ज़िला के जगाधरी शहर का श्री क्षेत्रपाल खेड़ा मंदिर #जगाधरी

22/11/2024

कमल गिफ्ट गैलेरी में देखिये क्या है खास और क्या है आफर मोबाइल एक्सेसरी पर पाए एक के साथ एक फ्री देखिये एल ई दी पर भी एक्सचेंज ऑफर #जगाधरी

Address

Zahid Mukhtar
Yamunanagar

Telephone

07015316903

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NVY News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NVY News:

Videos

Share

Category