: उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में व्यापक असर देखने को मिला। जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार सहित सभी तहसीलों और न्याय पंचायतों के सभी बाजार और प्रतिस्ठान बन्द ही नजर आए तो लोग घरों में ही दिनचर्या पूरी करते नजर आए। तो वहीं अन्य क्षेत्रों से किसी भी प्रकार के वाहन जनपद में प्रवेश न कर सकें। इसके लिए जनपद की सीमाओं पर पुलिस की और से बेरिकेटिंग की गई।
: वीओ-1, जनता कर्फ्यू के बीच जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर पुलिस विभाग के बीच हड़कम्प मच गया। जब डीएल नम्बर की एक कार में कुछ युवक उत्तरकाशी पहुंचे। बस अड्डे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने वाहन को रोका और उनसे पूछताछ की। साथ ही वाहन को भी सेनेटाइज कर युवकों को चेतावनी देकर वापस भेजा गया। एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि युवक मसूरी होते हुए जनपद में पहुंच गए थे।
वीओ-2, एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि युवकों को वापस भेजने के बाद जनपद सीमा पर सघन चेकिंग और बेरिकेटिंग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनता कर्फ्यू का सभी जनपदवासी पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। वहीं नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
उत्तरकाशी से नेशनल मीडिया की रिपोर्ट विपक्षी पार्टी कांग्रेस जनता पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 साल का लेखा जोखा किया प्रस्तुत l
एंकर भाजपा सरकार के तीन साल होने और भाजपा सरकार के इन तीन साल में जनता के साथ किए धोके को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में प्रदेश उपाध्यक्ष व गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रेसवार्ता कर बताया कि किस तरह भाजपा सरकार ने आम लोगो के साथ खिलवाड़ किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बड़े बड़े दावे किया थे जो अभी तक धरातल पर नही दिख रहे है ।
सजवाण ने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र के नाम पर ही फुदक रही है, राज्य सरकार में महगाई, बेरोजगारी चार्म पर है। गेस की कीमत 450 में जो कांग्रेस की सरकार में मिलता था वो आज 950 रुपये का कर दिया गई ।
पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने कहा कि बंद पड़ी जल विधुत परियोजना असीगंगा , पाला, लोहरी नाग आदि खोलने की बात नितिन गडग़री ने की थी लेकिन अभी तक उस पर कोई काम नही किया गया ।
प्रदेश के बेरोजगार रोजगार के लिए खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों के कर्ज पर तंज कसते हुए उन्हेंने बताया कि शराब दुगनी नही साहब कर्ज माफ करो, आरकोट में अभी तक बाढ़ सुरक्षा नही किया गया।
कोरोना पर उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तरकाशी में आईसोलेसन नही बन पाया है साथ ही राज्य में न ही तो सेन्टाइज ओर नही मास्क मिल रहे है जो मिल रहे है वो कलेबजारी से मिल रहे है
उत्तरकाशी पर्वत की परिक्रमा करने करने के बाद आखिरकार गांव के पांडव नृत्य दिखाई अपनी विशेष प्रस्तुति जहां आज भी गांव के लोग एक इंसान में बांध की स्मृति दिखाई देती है तो वही कहा जाता है कि स्वयं महाभारत के मेन पात्र भीम नकुल सहदेव और अर्जुन स्वयं इंसान के अंदर आकर उन्हें अपना स्पष्ट होने का अभी तक लोगों के अंदर एक बड़ी श्रद्धा देखने को मिलती है वही देखा जाए तो गांव में आज भी द्वापर युग में हुई घटना का पूरा चित्रण लोगों तक है इन्हीं देवी शक्ति के रूप में देखी जा सकती है वही कहां जाता है कि यहां पर एक अपार श्रद्धा और स्वयं भगवान इंसानों के अंदर से उनके आशीर्वाद देते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है उत्तरकाशी से नेशनल मीडिया के लिए विनी कम साल की रिपोर्ट
यमुनोत्री।
उत्तरकाशी आगामी चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है वहीं जिला अधिकारी एवं
आगामी चारधाम यात्रा सुगम,सुव्यवस्थित व सुरक्षित सम्पन हो इस हेतु जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण, स्नान घाटों के पुनर्निर्माण कार्य के साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
शनिवार को जानकीचट्टी में आयोजित कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 3 करोड़ 48 लाख 46 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया।जानकीचट्टी में गेल-यमुना पार्क(स्मृति वन)लागत 35 लाख, स्वागत द्वार 35 लाख तथा यमुनोत्री मंदिर का सौंदर्यीकरण 1 करोड़, यमुनोत्री धाम में लोक सूचना तंत्र एवं एलईडी डिस्प्ले लागत 20 लाख,यमुनोत्री में कचरा प्रबंधन हेतु 25 लाख 96 हजार,यमुनोत्री में स्नान घाटों का पुनर्निर्माण 82 लाख 50 हजार,यमुनोत्री में तप्त कुंड का पुनर्निर्माण लागत 50 लाख का शिलान्यास किया गया।
विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि यमुनोत्री धाम की यात्रा को हर सम्भव सुगम बनाया जाएगा। इसके लिए गेल इंडिया के सहयोग से धाम व मुख्य पड़ावों पर विभिन निर्माण कार्य करवाये जाएंगे।उन्होंने कहा कि आज यमुनोत्री मन्दिर सौंदर्यीकरण, तप्त कुण्ड पुनर्निर्माण, स्वागत द्वार निर्माण, कचरा प्रबंधन, सूचना तंत्र डिस्प्ले सेंटर सहित विभिन्न कार्यों का शुभारंभ भी इसी के तहत किया गया है।विधायक ने कहा कि यमुनोत्री लाखों लोगों की आस्था का धाम है।जिसके विकास लिए सरकार भी कटिवद्ध है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व यमुनोत्री धाम के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुगम,सुरक्षित व सुव्यवस्थित यात्रा कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ताकि यमुनोत्री धाम आने वाले देशी-विदेशी यात्री सुगमता के साथ मां यमुना के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यमुनोत्री धाम परिसर,पैदल रुट व जानकीचट्टी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।इस हेतु स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस के अंतर्गत यमुनोत्री धाम की सफाई व्यवस्था हेतु 25 लाख 96 हजार की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान पैदल मार्ग पर किसी भी यात्री की हार्ट अटैक से
उत्तरकाशी : चमाला की चौरी में देवताओं की डोली के विराजमान होने को लेकर हुआ विवाद,पांडव नृत्य भी नहीं हो पाया
मकर संक्रांति पर आज उत्तरकाशी के बाडाहाट स्थित चौक में देव डोलियों के विराजमान होने को लेकर विवाद हो गया। विवाद को सुलझाने के लिये पुलिस प्रशासन भी पहुंचा मगर विवाद नहीं सुलझ पाया। इस विवाद में पांडव व तांदी नृत्य भी नहीं हो पाया। गौरतलब है कि माघ पर्व व मकर संक्रांति पर उत्तरकाशी में दर्जनो देव डोलियां स्नान को लेकर पहुंचती हैं और प्रमुख मंदिरों व स्थानों में विराजते हुए अपने गंतव्य को लौटती हैं।
वहीं देर रात तक नहीं हुआ निपटारा मामले का प्रशासन भी असमर्थ दिखता नजर आया जहां एक पक्ष अपनी दावेदारी दिखाने की खा रहा है वहीं दूसरी और दूसरी दावेदारी दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं थे एक बार दोनों को उठाकर उस जगह का चयन करने की कोशिश की गई मगर नाकाम साबित हुए उत्तरकाशी से
National media ki report
पूरी खबर को देखने के लिए इसमें कहीं टीवी एंकर टीवी चैनल ने इस खबर को पूरी ढंग से ना देख कर सिर्फ बाहरी प्रोग्राम को कवर कर दिखाया कि स्कूल द्वारा एक टीचरों द्वारा अभद्र शैली का प्रयोग किया जा रहा है यह स्कूल मैनेजमेंट की कमी ने किया स्कूल स्टाफ की कमी है वैशाखी मीडिया प्रभारी इस पर संज्ञान तो लिया है मगर आता सच लिखा भाई जब हमने किया स्कूल में कुछ बड़े घोटाले तो नजर आ रहे हैं जिससे जिला एसडीएम उत्तरकाशी द्वारा इसे संज्ञान में लिया गया है अब देखा जाए कब तक स्कूल और प्रशासन पर अब तक कार्यवाही करने का आश्वासन दे रही है उत्तरकाशी नेशनल मीडिया की रिपोर्ट