National media u k

National media u k 8126499482

24/03/2020

उत्तरकाशीकोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आवश्यक सेवाओं/ व्यवस्थाओं को सुचारू संचालन हेतु निम्नलिखित इकाइयों को नियमित रूप से कार्य करने के आदेश जारी किए है।

लॉक डाउन की सम्पूर्ण अवधि में आवश्यक सेवाओं को देखते हुए जनपद स्थित राजकीय खाद्यान्न भंडार जहां पर स्टेट पूल, केंद्रीय पूल के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का बेस डिपो ऋषिकेश, विकासनगर से प्रेषण/ उठान/ संग्रहण निर्गमन किया जाता है का हैंडलिंग परिवहन कार्य ट्रक, यूटिलिटी के माध्यम से तथा जनपद स्थित खाद्यान्न आपूर्ति संबंधी कार्यालय राज्य सरकार के अधीन समस्त बेस/ब्लाक/ आंतरिक गोदामों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न चीनी दाल की प्राप्ति प्रेषण सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को निर्गमन आदि कार्य ट्रक, यूटिलिटी खच्चरों के माध्यम से किया जाएगा।

जनपद स्थित समस्त पेट्रोल पंप नियमित रूप से खुले रहेंगे परंतु स्थल पर मात्र एक डीजल एक पेट्रोल पंप मशीन ही क्रियाशील रहेगी ताकि पेट्रोल पंप स्थल पर कार्मिक की संख्या सीमित रहे।

जनपद में स्थित समस्त गैस एजेंसियां खुली रहेगी गैस एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडरों की आपूर्ति वितरण शत- प्रतिशत होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी।

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन वितरण का कार्य प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक किया जाएगा साथ ही विक्रेताओं द्वारा एक समय में चार-चार उपभोक्ताओं के अनुसार राशन वितरण करते हुए उपभोक्ताओं को सामाजिक दूरी परस्पर एक- एक मीटर बनाए रखे जाने का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

24/03/2020

उत्तरकाशी 23 मार्चजिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन संबंधित शासन की अधिसूचना के क्रम में पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन कर आवश्यक सेवाओं सम्बन्धी दुकानें प्रातः7 बजे से प्रातः 10 बजे तक ही खुली रहेगी। इस अवधि में प्रातः 7 बजे से प्रातः10 बजे तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंक/ एटीएम तथा कोषागार भी खुले रहेंगे तथा संबंधित बैंक व कोषागार अधिकतम उतने ही कार्मिकों को कार्यालय में बुलाया जाएगा जितने आवश्यक हो।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लॉक डाउन के अंतर्गत सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी कार्यालय चाहे वह केंद्र सरकार के अधीन हो अथवा उत्तराखंड राज्य के अधीन हो बंद रहेंगे। जनपद में स्थित पेट्रोल पंप पूरी अवधि में खुले रहेंगे परंतु स्थल पर मात्र एक डीजल व एक पेट्रोल पंप मशीन ही क्रियाशील रखी जाएगी ताकि पेट्रोल पंप पर कार्मिकों की संख्या सीमित रह सकें। पूर्वाह्न 10 बजे के बाद केवल उन्हीं व्यक्तिगत वाहनों के आगमन की छूट रहेगी जो वास्तविक रुप से मरीज को उपचार हेतु ला व ले जा रहे हो । जिन कंपनियों व निर्माण इकाइयों में (कंटीन्यूअस प्रोसेस) अपरिहार्य है उन कंपनियों में श्रमिक के प्रवेश करने के पश्चात उनके भोजन इत्यादि तथा प्रभास की व्यवस्था वहीं पर सम्बंधित कंपनी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। जहां कहीं निर्माण कार्य गतिमान है वहां पर संबंधित मजदूरों की सुरक्षा व समुचित खाने पीने तथा स्थल पर ही प्रवास की व्यवस्था का दायित्व संबंधित ठेकेदार का होगा। जिन होटलों में पर्यटक का अथवा कोई व्यक्ति पूर्व से रुका है उसे जबरन होटल खाली करने हेतु बाध्य नहीं किया

संरक्षक सूचना

23/03/2020

वारे उत्तरकाशी की महिलाएं जहां गांव के लोग राजगीर पहाड़ों के जंगलों से जखनिया चुन चुन के लाती है वहीं दूसरी ओर सरकार एक और उजला योजना के तहत गांव में सिलेंडर भरवाने की बातें करती आ रही है बेशक की सरकार वेंडर तो काम तक पहुंचा दिए हैं मगर उसको भरने के लिए गांव की महिलाओं के पास नहीं सिलेंडर भरने की क्षमता है जिससे कि गांव के लोग आज भी जंगलों पर निर्भर बने हुए हैं जहां लगातार जहां गैस सिलेंडर के रेट हाई होने से महिलाओं का कहना है कि गांव में तो गैस के सिलेंडर भरे या अपनी आजीविका चलाएं जहां बीपीएल कार्ड में धारक अपने Uttarkashi National media ki report

22/03/2020

: उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में व्यापक असर देखने को मिला। जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार सहित सभी तहसीलों और न्याय पंचायतों के सभी बाजार और प्रतिस्ठान बन्द ही नजर आए तो लोग घरों में ही दिनचर्या पूरी करते नजर आए। तो वहीं अन्य क्षेत्रों से किसी भी प्रकार के वाहन जनपद में प्रवेश न कर सकें। इसके लिए जनपद की सीमाओं पर पुलिस की और से बेरिकेटिंग की गई।
: वीओ-1, जनता कर्फ्यू के बीच जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर पुलिस विभाग के बीच हड़कम्प मच गया। जब डीएल नम्बर की एक कार में कुछ युवक उत्तरकाशी पहुंचे। बस अड्डे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने वाहन को रोका और उनसे पूछताछ की। साथ ही वाहन को भी सेनेटाइज कर युवकों को चेतावनी देकर वापस भेजा गया। एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि युवक मसूरी होते हुए जनपद में पहुंच गए थे।
वीओ-2, एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि युवकों को वापस भेजने के बाद जनपद सीमा पर सघन चेकिंग और बेरिकेटिंग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनता कर्फ्यू का सभी जनपदवासी पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। वहीं नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

22/03/2020

[: उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में व्यापक असर देखने को मिला। जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार सहित सभी तहसीलों और न्याय पंचायतों के सभी बाजार और प्रतिस्ठान बन्द ही नजर आए तो लोग घरों में ही दिनचर्या पूरी करते नजर आए। तो वहीं अन्य क्षेत्रों से किसी भी प्रकार के वाहन जनपद में प्रवेश न कर सकें। इसके लिए जनपद की सीमाओं पर पुलिस की और से बेरिकेटिंग की गई।
[ वीओ-1, जनता कर्फ्यू के बीच जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर पुलिस विभाग के बीच हड़कम्प मच गया। जब डीएल नम्बर की एक कार में कुछ युवक उत्तरकाशी पहुंचे। बस अड्डे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने वाहन को रोका और उनसे पूछताछ की। साथ ही वाहन को भी सेनेटाइज कर युवकों को चेतावनी देकर वापस भेजा गया। एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि युवक मसूरी होते हुए जनपद में पहुंच गए थे।
[ वीओ-2, एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि युवकों को वापस भेजने के बाद जनपद सीमा पर सघन चेकिंग और बेरिकेटिंग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनता कर्फ्यू का सभी जनपदवासी पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। वहीं नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

21/03/2020

उत्तरकाशी। पूरे विश्व मे चीन से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस के सक्रमण से लड़ाई जारी है। तो वहीं सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में कोरोना वायरस के खिलाफ जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग की लड़ाई जारी है। जिला प्रशासन की और से जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए जन जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं। तो वहीं जिले में 12 बेड का आईओसलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है। साथ ही 10 बेड का कॉरेटाइन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है।
: वीओ-1, सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में युद्ध स्तर पर कोरोना वायसर्स के सक्रमण से जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग की और से तैयारी जारी है। जिला प्रशासन लगातार उन लोगों पर नजर बनाए हुए है जो कि बाहर देशों से वापस स्वदेश लौट रहे हैं। साथ ही सभी शहरी इलाकों में सेनेटाइज किया जा रहा है। जिससे कि कहीं पर भी सक्रमण की स्थिति न रहे। साथ ही सभी धार्मिक और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है।
वीओ-2, सीएमओ डॉ डीपी जोशी का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई है। जिला अस्पताल सहित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में 10 बेड का कॉरेटाइन वार्ड और 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। साथ ही अगर मरीज बढ़ते हैं तो उसके भी स्थान चिन्हित किये गए हैं। बाईट- डॉ डीपी जोशी,सीएमओ। मोबाइल नम्बर। डॉ .डीपी जोशी,सीएमओ- 9837020379। डॉ आशीष चौहान,डीएम - 9412077500। पंकज भट्ट,एसपी- 9411112733।

20/03/2020

National media u k

18/03/2020

उत्तरकाशी से नेशनल मीडिया की रिपोर्ट विपक्षी पार्टी कांग्रेस जनता पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 साल का लेखा जोखा किया प्रस्तुत l

एंकर भाजपा सरकार के तीन साल होने और भाजपा सरकार के इन तीन साल में जनता के साथ किए धोके को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में प्रदेश उपाध्यक्ष व गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रेसवार्ता कर बताया कि किस तरह भाजपा सरकार ने आम लोगो के साथ खिलवाड़ किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बड़े बड़े दावे किया थे जो अभी तक धरातल पर नही दिख रहे है ।

सजवाण ने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र के नाम पर ही फुदक रही है, राज्य सरकार में महगाई, बेरोजगारी चार्म पर है। गेस की कीमत 450 में जो कांग्रेस की सरकार में मिलता था वो आज 950 रुपये का कर दिया गई ।
पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने कहा कि बंद पड़ी जल विधुत परियोजना असीगंगा , पाला, लोहरी नाग आदि खोलने की बात नितिन गडग़री ने की थी लेकिन अभी तक उस पर कोई काम नही किया गया ।

प्रदेश के बेरोजगार रोजगार के लिए खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों के कर्ज पर तंज कसते हुए उन्हेंने बताया कि शराब दुगनी नही साहब कर्ज माफ करो, आरकोट में अभी तक बाढ़ सुरक्षा नही किया गया।

कोरोना पर उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तरकाशी में आईसोलेसन नही बन पाया है साथ ही राज्य में न ही तो सेन्टाइज ओर नही मास्क मिल रहे है जो मिल रहे है वो कलेबजारी से मिल रहे है

16/03/2020

उत्तरकाशी आखिरकार गोस्वामी गणेश दत्त का मामला सुलभता नजर आया जहां प्रबंधन समिति द्वारा प्रधानाचार्य सुशील कुमार को निलंबित कर दिया गया वहीं दूसरी ओर से उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेश दत्त मैं लगातार विवादों में चल रहा गोस्वामी गणेश दत्त के इंग्लिश के टीचर को आखिरकार प्रधानाचार्य का कार्यभार दिया गया वही प्रबंधन समिति के महासचिव हरीश सेमवाल ने इस बारे में जानकारी आजा कि उनका कहना है कि प्रबंधन समिति द्वारा जांच में पूरी तरह से प्रभावित ना होने से समिति ने आखिरकार प्रधानाचार्य सुशील कुमार को निरस्त कर दिया गया उत्तरकाशी से नेशनल मीडिया की रिपोर्ट

15/03/2020

उत्तरकाशी पर्वत की परिक्रमा करने करने के बाद आखिरकार गांव के पांडव नृत्य दिखाई अपनी विशेष प्रस्तुति जहां आज भी गांव के लोग एक इंसान में बांध की स्मृति दिखाई देती है तो वही कहा जाता है कि स्वयं महाभारत के मेन पात्र भीम नकुल सहदेव और अर्जुन स्वयं इंसान के अंदर आकर उन्हें अपना स्पष्ट होने का अभी तक लोगों के अंदर एक बड़ी श्रद्धा देखने को मिलती है वही देखा जाए तो गांव में आज भी द्वापर युग में हुई घटना का पूरा चित्रण लोगों तक है इन्हीं देवी शक्ति के रूप में देखी जा सकती है वही कहां जाता है कि यहां पर एक अपार श्रद्धा और स्वयं भगवान इंसानों के अंदर से उनके आशीर्वाद देते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है उत्तरकाशी से नेशनल मीडिया के लिए विनी कम साल की रिपोर्ट

08/03/2020
07/03/2020

डीपीसी मेम्बर के चुनाव को निर्विघ्न,पारदर्शिता व सुरक्षित सम्पन्न कराने को लेकर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल की मौजूदगी में सहायक अभियंता डीआरडीए डीडी रतूड़ी, सहायक निदेशक डेयरी अभिनव नोटियाल के द्वारा नियुक्त सभी निर्वाचन अधिकारियों (ARO) को नामांकन प्रक्रिया,मतपत्र,मतगणना का सैद्धांन्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लिया जाय। प्रशिक्षण लेते हुए जहां किसी ARO को किसी भी प्रकार की कोई शंका हो उसका समाधान यहीं कर लें। निर्वाचन कार्यों में गलती व लापरवाही कतई बर्दाश नही होती है।

प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक आरएस रावत,सीवीओ डॉ प्रलयंकर नाथ,सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोनिवि आरएस खत्री, सुरेश तोमर, एई सुनील रावत, सेवायोजन अधिकारी

29/02/2020

यमुनोत्री।
उत्तरकाशी आगामी चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है वहीं जिला अधिकारी एवं
आगामी चारधाम यात्रा सुगम,सुव्यवस्थित व सुरक्षित सम्पन हो इस हेतु जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण, स्नान घाटों के पुनर्निर्माण कार्य के साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

शनिवार को जानकीचट्टी में आयोजित कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 3 करोड़ 48 लाख 46 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया।जानकीचट्टी में गेल-यमुना पार्क(स्मृति वन)लागत 35 लाख, स्वागत द्वार 35 लाख तथा यमुनोत्री मंदिर का सौंदर्यीकरण 1 करोड़, यमुनोत्री धाम में लोक सूचना तंत्र एवं एलईडी डिस्प्ले लागत 20 लाख,यमुनोत्री में कचरा प्रबंधन हेतु 25 लाख 96 हजार,यमुनोत्री में स्नान घाटों का पुनर्निर्माण 82 लाख 50 हजार,यमुनोत्री में तप्त कुंड का पुनर्निर्माण लागत 50 लाख का शिलान्यास किया गया।

विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि यमुनोत्री धाम की यात्रा को हर सम्भव सुगम बनाया जाएगा। इसके लिए गेल इंडिया के सहयोग से धाम व मुख्य पड़ावों पर विभिन निर्माण कार्य करवाये जाएंगे।उन्होंने कहा कि आज यमुनोत्री मन्दिर सौंदर्यीकरण, तप्त कुण्ड पुनर्निर्माण, स्वागत द्वार निर्माण, कचरा प्रबंधन, सूचना तंत्र डिस्प्ले सेंटर सहित विभिन्न कार्यों का शुभारंभ भी इसी के तहत किया गया है।विधायक ने कहा कि यमुनोत्री लाखों लोगों की आस्था का धाम है।जिसके विकास लिए सरकार भी कटिवद्ध है।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व यमुनोत्री धाम के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुगम,सुरक्षित व सुव्यवस्थित यात्रा कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ताकि यमुनोत्री धाम आने वाले देशी-विदेशी यात्री सुगमता के साथ मां यमुना के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यमुनोत्री धाम परिसर,पैदल रुट व जानकीचट्टी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।इस हेतु स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस के अंतर्गत यमुनोत्री धाम की सफाई व्यवस्था हेतु 25 लाख 96 हजार की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान पैदल मार्ग पर किसी भी यात्री की हार्ट अटैक से मौत ना हो इस हेतु यात्रा रूट पर कार्डिक सेंटर, कार्डिक एंबुलेंस, तथा हार्ट केयर सेंटर परस्पर काम करता रहेगा। पिछले वर्षों की तुलना में गत वर्ष में हार्ड अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। यात्रा सीजन में यात्रियों को यातायात संबंधी कोई परेशानी न हो इस हेतु संक्रिण सड़क मार्ग को शीघ्र चौड़ीकरण कर लिया जाएगा तथा जहां आल वेदर सड़क के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है वहां शीघ्र डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा से जुड़े समस्त अधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं को यात्रा सीजन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।

27/02/2020

आज उत्तरकाशी में आयोजित सभागार में चली बैठकव
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मीशाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार लदाड़ी में जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक इुई। सांसद ने केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए विकासपरक योजनाओं को धरातलीय स्वरूप देने हेतु अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए। सर्वप्रथम सांसद ने समिति के सदस्यों व नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा सभी पदाधिकारियों से आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रति हर संभव मिलकर काम करने की अपेक्षा की।

निगरानी समिति के सदस्य अमीचंद शाह ने मनरेगा के तहत हो रहे निर्माण कार्यो में सामाग्री अंशदान का भुगतान समय से नहीं करने का मामला उठाया। जिस पर जिला विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अवशेष कार्यो में जहां सामाग्री अंशदान का भुगतान नहीं किया गया है उन सभी कार्यो के अंशदान भुगतान की कार्यवाही मार्च तक कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी प्रदेश का पहला जिला है जो सबसे ज्यादा रोजगार देने व धन खर्च करने में आगे है। उन्होने कहा कि अब तक मनरेगा के अन्तर्गत 58 करोड़ खर्च किये जा चुके है तथा इस वित्तीय वर्ष में 80 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली ने सदन को अवगत कराया कि मनरेगा के अन्तर्गत सार्वजनिक हित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाय। उन्होंने बताया कि जो प्रस्ताव ग्राम पंचायत स्तर से खुली बैठक में पारित होते है उन कार्यो को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पटारा गांव में पानी की काफी किल्ल्त होती है जबकि वहां करीब छह सौ परिवार निवासरत है उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम से गांव को टेकअप करने की मांग की। इस पर अधिशासी अभियंता का कहना था कि हर घर जल योजना के तहत शीघ्र ही ऐसे सभी गांवों का सर्वे कर लिया जाएगा जहां पानी की समस्यां बनी रहती है। ताकि उन गांवों के लिए ठोस योजनाएं बनाई जा सके। उन्होंने बताया कि विभाग के पास वर्तमान में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत 16 योजनाएं है जिसमें से 6 योजनाओं में कार्य पूर्ण हो गया है तथा 8 योजनाओं में मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। तथा शेष दो योजनाओं के कार्य आगामी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिये जाएंगे। ब्लाक प्रमुख मोरी बचन पंवार ने दिव्यांगजनों की पेंशन डाक विभाग द्वारा दिये जाने तथा सीएचसी मोरी में डाक्टरों की तैनाती करने व लिवाड़ी-फिताड़ी सड़क का प्रतिकर वितरण करने का मामला उठाया। जिस पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासनादेश के अनुरूप पेंशनकर्ताओं के सीबीएससी खातों में पेंशन नियमित भेजी जा रही है। जहां कनेक्टिविटी नहीं हैं वहां डाक विभाग व मीनि बैंक के द्वारा ही पेंशन भेजी जा रही है। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई का कहना था कि सड़क का प्रतिकर करीब 90 प्रतिशत वितरित किया जा चुका है। जिन्हें प्रतिकर नहीं मिला है उन्हें शीघ्र प्रतिकर दिया जाएगा। इस हेतु विभाग के पास पर्याप्त प्रतिकर की धनराशि उपलब्ध है।

सांसद टिहरी गढ़वाल ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी से ली। सीएमओं द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 1लाख 45 हजार 915 गोल्डन कार्ड बन चुके है। आगामी 15 मार्च से एक विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए लोगों के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनायें जाएंगे। सांसद ने प्रधानमंत्री कृषि सिचाई,प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण समेत विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा की।

इससे पूर्व सांसद श्रीमती शाह ने 26 करोड़ 78 लाख 29 हजार की विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत विधानसभा गंगोत्री में डीटी रोड़ से कुमार कोट मोटर मार्ग स्टेज प्रथम व द्वितीय का निर्माण कार्य लागत 506.76 लाख,ज्ञानसू से ज्ञाणजा मोटर मार्ग स्टेज द्वितीय का निर्माण कार्य लागत 275.23 लाख का शिलान्यास किया। वहीं विधानसभा यमुनोत्री में धरासू से तराकोट जिब्या मोटर मार्ग स्टैज द्वितीय का निर्माण कार्य लागत 1423.39लाख,खालसी मोटर मार्ग से गढ़वालगाड़ मोटर मार्ग स्टेज द्वितीय का निर्माण कार्य लागत 472.91 लाख का शिलान्यास किया। तथा सांसद निधि से चिन्यालीसौड़ व नौगांव के लिए एक-एक एम्बुलेंस की सौगात दी।

26/02/2020

उत्तरकाशी/डुंडाजनपद की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर विकास खंड डुंडा में माँ रेणुका देवी मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं विकास मेला का समापन हो गया है।
सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बतौर मुख्य अतिथि तथा राज्य मंत्री दीप्ति रावत,विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समापन कार्यक्रम में शिरकत की।

समापन कार्यक्रम में पद्मश्री व जागर सम्राट डॉ प्रीतम भरतवाण ने अपनी मधुर आवाज से जागर,पंवाड़ों गढ़वाली गीतों से मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया। श्रीभरतवाण ने मां भगवती जागर से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने भगवती जागर, नारिणी ज्वाला दुर्गा भवानी,ऋतु बॉडी एंगी,हम कुशल छहों माजी दगड़ियों दगडी,शिवजी कैलाश रन्दन, बांध अमरावती,आदि खूबसूरत गीतों से दर्शकों खूब झूमाया।

सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह ने अपने संबोधन में जनपद वासियों को 60 वीं वर्षगांठ की स्थापना तथा लोसर पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा मेले के आयोजन से हमारी संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन होता है। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में अग्रणी है। मेले में भी महिलाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी है।

राज्यमंत्री दीप्ति रावत ने अपने संबोधन में जनपद वासियों को 60वीं वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से ही हमारे युवाओं तथा नौजवानों को हमारी संस्कृति,पौराणिक कथाएं आदि सीखने का मौका मिलता है। तथा भविष्य में भी यह मेला भब्य होता रहें।

विधायक ने कहा कि मेले से जहां हमारी संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन होता हैं। वहीं मेले सुख- दुःख व मेल -मिलाप का भी परिचायक होता है। विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने मेले के शुभारंभ के दौरान डुंडा अस्पताल का उच्चीकरण कर विधानसभा गंगोत्री को एक ऐतिहासिक सौगात दी है।

कृषि औद्योगिक एवं विकास मेलें में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल स्थापित कर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित किया। पशुपालन विभाग द्वारा 55 पशुपालकों को मल्टी विटामिन, पेट के कीड़े, मिनरल मिक्सचर आदि दवाइयां देकर लाभान्वित किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 66 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उद्यान विभाग ने 29 किसानों को फ्रेचबीन,बिन,लोंकी, करेला,तुरई, आदि बीज वितरण कर लाभान्वित किया। कृषि विभाग द्वारा 41 काश्तकारों को हैंड फार्म, गार्डन रैक,फावड़ा, कुदाल, धरान्ती कृषि यंत्र व जैविक उर्वरक देकर लाभान्वित किया। मत्स्य विभाग ने 89 किसानों को मत्स्य पालन की जानकारी दी साथ ही मत्स्य पालन के उपयोग में लाई जाने वाले सीड-फीड, जाल, हापा, हैडनेट आदि के बारे में विस्तार से जानकारियाँ दी गई। उद्योग विभाग के द्वारा 250 लोगों को उद्यम के क्षेत्र में स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही डुंडा ब्लॉक प्रिटिंग को प्रमोट किया गया। तथा रिंगाल से निर्मित उत्पाद लेम्प, गुलदस्ता, टोकरी, तथा लकड़ी से निर्मित चार धाम के मंदिर की विक्री की गई। समाज कल्याण विभाग के द्वारा विभिन्न पेंशन के 53 फार्म वितरित किये। बाल विकास विभाग के द्वारा 200 लोगों को टीएचआर, कुकड़ फूड, की जानकारी दी गई। सेवायोजन विभाग के द्वारा 45 लोगों को रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गई। डेयरी विभाग ने 30 किसानों को अधिक दुग्ध उत्पादन के बारे में जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के द्वारा प्राकृतिक आपदा से निपटने तथा राहत व बचाव के गुर लोगों को सिखाए। घटित आपदा के न्यूनीकरण के बारे में जागरूक किया गया। वहीं
लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह मातली ने हाल ही में विकास भवन उत्तरकाशी में एलईडी प्रशिक्षण लेकर स्वयं के द्वारा निर्मित 16 एलईडी बल्ब,3 लालटेन, औऱ 3 टियूब लाइट बेच कर अपने समूह को लाभान्वित किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,भटवाड़ी विनीता रावत, रेणुका मंदिर समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परमार, निदेशक जीएमवीएन लोकेंद्र बिष्ट,रावल हरीश सेमवाल,विजय

25/02/2020

दो दिवसीय माउंटेनियरिंग समिट कार्यक्रम का मंगलवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह रावत ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में समापन किया ।

समिट कार्यक्रम में मौसम एंव जलवायु के सबंध में विभिन्न जानकारियां , पर्वतारोहण के समय किसी आपाताकालीन स्थिति से निपटने के समाधान , पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त करने के संबध में विभिन्न जानकारियां, पर्यटन विभाग की होम- स्टे पंजीकरण योजना के अंतर्गत स्वयं के भवन को उक्त नियमावली के अन्तर्गत पंजीकरण किए जाने हेतु समस्त जानकारियां , पर्यटकों के सुविधार्थ आवासीय सुविधा हेतु 1 से 6 कक्ष निर्माण / बनाये जाने के प्राविधानों की जानकारियां , दो दिवसीय कार्यक्रम में सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रदान की गयी ।
समापन कार्यक्रम के अवसर क्षेत्रीय विधायक श्री रावत ने कहा ट्रेकिंग से संबधी जो भी सुझाव स्थानीय ट्रेकिंग संचालकों व होटल एसोसिएशन द्वारा दिये गये है मार्च माह में मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक कर उचित निर्णय लिया जायेगा । पर्यटन को विकसित करने के लिये एक मैप बनाने का हम लोग प्रयास कर रहे है ओर इसका लाभ पूरे उत्तराखण्ड को मिलेगा । उन्होनें कहा कि स्थानीय स्तर की जो भी समस्याएं है उनके निराकरण करने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायेगें । तथा माउंटेनियरिंग को विकसित करने के लिये समय -समय पर कार्यशालाओं के माध्यम से भी प्रयास किये जायेगें

24/02/2020

जिले का आज हैप्पी बर्थडे है। 24 फरवरी 1960 को टिहरी जिले से अलग होकर उत्तरकाशी को नया जिला बनाया गया था। 1960 में बने इस जिले को आज 60 साल हो गए हैं।

इन 60 सालों में कई उतार चढ़ाव आये,विकास भी हुआ लेकिन इन 60 सालों में जो सबसे तकलीफ हुई वह समय-समय पर आपदा को लेकर जरूर हुई,लेकिन उसका सामना भी किया गया।
इधर आज जिले का स्थापना दिवस के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी उत्तरकाशी में होंगे। सौभाग्य देखिए कि इस जिले में मॉन्टेनरिंग और ट्रेकिंग का भी खजाना है। इसको स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ने के लिये आज ही के दिन एनआईएम में जिला प्रशासन और निम के सहयोग सर मॉन्टेनरिंग समिट होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ सीएम करेंगे।

तदोपरांत मुख्यमंत्री डुंडा ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक रेणुका मंदिर परिसर में जिले के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि होंगे। जिनका मोस्ट वेलकम गंगोत्री विधायक गोपाल रावत व यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत करेंगे।

22/02/2020

उत्तरकाशी दो दिवसीय माउंट समिट कार्यक्रम का आयोजन 24 और 25 फरवरी को नेहरू पर्वतारोहण में किया जाएगा यह उत्तरकाशी में पहला प्रयास है कि जब देश विदेश के पर्वतारोही एक मंच पर प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार साझा करेंगे.

जिला प्रशासन और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की ओर से सयुंक्त रूप से जनपद में पहली बार दो दिवसीय माउंटेन समिट का आयोजन किया जा रहा है उद्घाटन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
माउंटेनरिंग समिट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

शनिवार को प्रेस वार्ता करते जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि आज भी इनर लाइन जैसी बाध्यताएं जनपद में है, इसलिए इस कार्यक्रम में पर्वतारोहियों को इनर लाइन संबंधी जानकारियों से भी अवगत करवाया जाएगा. साथ ही जनपद में ट्रैक रूटों की खोज और उनके विकास पर भी चर्चा की जाएगी, जिससे कि जनपद में साहसिक पर्यटन की सम्भावनाओं को बढ़ावा मिल सके. गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत होने वाले चोटी आरोहण अभियान के दौरान वन विभाग के कौन से नियम प्रभावी होते हैं, इन नियमों के साथ कैसे चोटी आरोहण को बढ़ावा मिल सके, इन सभी मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. करीब 150 से अधिक पर्वतारोही शामिल होंगे. साथ ही इंडियन माउंटेन फेडरेशन के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के साथ एवरेस्ट विजेता भी इस समिट में प्रतिभाग करेंगे.

21/02/2020

उत्तरकाशी में महाशिवरात्रि को लगातार लगातार जल अभिषेक करने दूर-दराज के लोग पहुंच रहे हैं जहां पर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है वहीं बारिश के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ और भी ज्यादा

20/02/2020

उत्तरकाशी प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं राज्य मंत्री भारत सरकार जनरल वीके सिंह ने जनपद का हवाई भ्रमण किया हैं। वे प्रातः 10 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मातली हेलीपैड पहुंचें

मुख्यमंत्री रावत .राज्य मंत्री भारत सरकार के साथ भैरव घाटी नरेंद्र नगर, चंबा, चिन्यालीसौड़, धरासू जानकीचट्टी, बड़कोट में चल रहे ऑल वेदर रोड़ के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण किया हवाई सर्वेक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री भारत सरकार दोपहर 12 बजे मातली हेलीपैड पहुंचें तथा उसके उपरांत आइटीबीपी विश्रामगृह मातली में ऑल वेदर सड़क से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हे और बैठक के बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर करेंगे।

19/02/2020

उत्तरकाशी 19 फरवरी 2020 सूचना

समाज कल्याण विभाग एवं एलिम्को के द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे एलिम्को द्वारा 268 पूर्व चिन्हित यमुनाघाटी के तीनों विकासखंडों नौगॉव, पुरोला, मोरी के दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण वितरित किए गए।

बड़कोट में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्यतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण अंग है। उनकी भागीदारी समाज के हर कार्य में होती है।विधायक ने समाज कल्याण विभाग को सुझाव दिया कि दिव्यांगजनो के लिए संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट व अन्य माध्यमों का प्रयोग किया जाय।राज्य सरकार द्वारा जनवरी से विधवा, दिव्यांग,वृद्धावस्था पेंशन में दो सौ रुपये की वृद्धि कर दी है।विधायक ने कहा कि सभी दिव्यांगजनो को योजनाओं का लाभ देने के लिए नजदीकी स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में 584 दिव्यांगजनो को आज तक सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं।तथा जिन दिव्यांगजनो को अभी नही मिल पाए हैं उनको दुबारा शिविर आयोजित कर उपकरण दिए जाएंगे।ओझा ने कहा कि शीघ्र ही उत्तरकाशी जिले में दिव्यांगों के लिए कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के लिए संचालित कई कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी।कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए उत्तराखण्ड राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेन्द्र सिंह रावत ने शिविर में आये सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए केंद्र सरकार से यमुनाघाटी में दिव्यांगजनो के लिए आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की मांग की।तथा दिव्यांगजनो की पेंशन प्रतिमाह तीन हजार रुपये करने की मांग की।

19/02/2020

माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार सुश्री दुर्गा शर्मा सिविल जज(सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जज बैठक कक्ष में प्री-अरेस्ट, अरेस्ट एवं रिमाण्ड स्टेज में गिरफ्तार व्यक्ति को विधिक सहायता देने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को जनपद के सभी थानो के थानाध्यक्षों, उपनिरीक्षक एवं जांच एजंसियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा तैयार प्री-अरेस्ट, अरेस्ट, रिमांड स्टेज, एवं 41-(A) Cr. P. C से सम्बन्धित फ्रेमवर्क/प्रोटोकॉल के क्रियान्वयन हेतु उपस्थित थानाध्यक्षों उपनिरीक्षक को प्रशिक्षित किया गया।

13/02/2020

उत्तरकाशी जिले में आयोजित महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन जनता पार्टी द्वारा जहां पर पेट्रोल के दाम और गैस सिलेंडर की महंगाई को लेकर पूरे उत्तरकाशी में रैली निकाली गई उत्तरकाशी से विनीत का National media ki report

13/02/2020

गुरूवार को जिला सभागार कक्ष में जनपद स्तरीय सड़क , सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने एक्सीडेन्ट सम्भावित जगहों पर चेतवानी बोर्ड लगाने के साथ ही सड़क दुर्घाटनाओं को न्यून करने के लिए नियमित चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने व दुपाहिया वाहन चलाते समय हैलमेंट अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी डा0 श्री चौहान ने सड़क महकमें के अधिकारियों को लिंक मार्गों के साथ राष्ट्रीय राज मार्गों में साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये । उन्होनें कहा कि दुर्घाटना संम्भावित स्थानों के सुधारीकरण के लिये सम्बन्धित विभाग शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें साथ ही आगामी चार धाम यात्रा सीजन से पूर्व सड़क मार्गों की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए । उन्होनें परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ ही वाहन चालक सुरक्षा सप्ताह को वृहद रूप से मनाना सुनिश्चित करें ताकि प्रधानमंत्री जीवन बीमा सुरक्षा योजना में अधिक से अधिक वाहन चालक अपना बीमा करवा सकें । ओवर स्पीड , नशे की हालात में वाहन चलाना , चलते वाहन में चालक द्वारा मोबाइल पर बात करना ऐसे प्रकरणों में चालक के विरूद्व परिवाहन एंव पुलिस विभाग उचित कार्यवाही करना सुनिष्चित करें, दुर्घाटना संभांवित सड़क मार्ग स्थानों में चेतवानी बोर्ड लगाये ताकि दुर्घाटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके । वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिये सड़कों पर स्पीडगन से वाहन की स्पीड चैकिंग करें तथा मदिरा पान कर वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिये एल्कोमीटर से भी नियमित वाहन चालकों की चैंकिंग करना सुनिष्चित करें । उन्होनें जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले चैकिंग स्थलों पर रात्रि के समय बैरिकैटिंग लगाकर रात्रि 8 बजे के बाद आपातकालीन/आवश्यक सेवाओं को छोड़कर रात्रि में वाहन चलाने पर रोकने के निर्देश दिये

09/02/2020

आज उत्तरकाशी में
पर्यटन विभाग द्वारा सीमान्त क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 11.80 लाख की धनराशि से रविवार को क्षेत्रीय विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत व जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनेरी झील में स्पीड बोट (नौकायन) का विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारम्भ किया ।

नौकायन स्पीड बोट का संचालन बालिकाओं के उत्साहवर्धन व पर्यटन के क्षेत्र में नौजवान युवतियों को एक बेहतर दिशा मिले इसी उद्देश्य से साहसिक जल क्रिड़ा का प्रारम्भ किया गया तथा आगामी चार धाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये नौकायन का लुप्त स्थानीय लोगों के साथ- साथ देशी- विदेशी पर्यटक भी ले सकेगें ।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री रावत ने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है मनेरी स्टेज प्रथम व स्टेज द्धितीय में नौकायन प्रारम्भ करने की जो तस्वीर मन में थी वो धीरे - धीरे कार्य रूप में पाणित हो रही है जोशियाड़ा झील में नौकायन प्रारम्भ करने के बाद आज मनेरी झील में विधिवत रूप से जल क्रीड़ा का आरम्भ किया गया है साहसिक पर्यटन को नई दिशा मिले इसी उद्देश्य से सरकार निरन्तर इस ओर प्रयास कर रही है तथा नौजवान युवक- युवतियां पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराके स्वंय के प्रयास से इस ओर रोजगार प्राप्त कर सकते है । उन्होनें कहा कि क्षेत्र में अनेक ऐसे स्थान है जहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीघ्र कार्य किया जायेगा, जिससे बेरोजगार नौजावनों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि नौजवान युवतियों द्वारा जल क्रीड़ा का सफल संचालन किया गया साहसिक स्पर्धाओं में युवतियों को बढ़चढ़ के प्रतिभाग करना चाहिये ताकि उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को एक नया मुकाम मिल सके । उन्होनें कहा कि श्रीति नौटियाल, आयुषी गौरोला, द्वारा स्पीड बोट का बेहतर संचालक किया गया इसी तरह से बालिकाओं की प्रतिभा उजागर हो तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम गौरवन्ति करें ।

Address

Vineet Kanswal
Uttarkashi

Telephone

+919410521756

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National media u k posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Uttarkashi

Show All