23/11/2023
ये तस्वीर एक लिफ्ट मैन की है जो लिफ्ट में बैठा रहता है लोगों की सुविधा के लिए.. जिस व्यक्ति ने ये फोटो ली है वो बता रहे हैं कि रोज़ ये लिफ्टमैन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक इस लिफ्ट में रहता है.. और वो रोज़ सुबह 9:20 से 9:25 के बीच जब ऑफिस जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इस लिफ्टमैन को इसी तरह से अपना फ़ोन देखते हुवे पाते हैं.. वो बस इस फ़ोन को ऑन करके देखा करता है और किसी और इंसान की तरफ़ मुहं घुमा कर भी नहीं देखता है.. उत्सुकतावश जब इन्होने इस लिफ्टमैन से पूछा कि “क्या वजह है कि आप अपना फ़ोन ऐसे घूरते रहते हैं?”
तो उसने जवाब दिया कि “मेरी बेटी की शादी हुवे अभी बहुत महीने नहीं हुवे.. और मुझे रोज़ उसका हाल लेना होता है.. मगर मेरा दामाद मेरी बेटी का मुझ से बात करना पसंद नहीं करता है.. इसलिए मैं फ़ोन पर टाइम देखा करता हूँ कि जैसे ही 9:30 बज जाए, मैं अपनी बेटी को कॉल करूँ, क्यूंकि उस टाइम तक मेरा दामाद ऑफिस के लिए घर से जा चुका होता है”
भारतीय परिवारों की सबसे बड़ी समस्या में एक ये समस्या बहुत प्रमुख है जिसमे लड़की के ससुराल वाले लड़की का अपने घर वालों से बात करना तक नहीं पसंद करते हैं.. अपना बेटा अगर घर देर से आये तो सास उसे दस बार कॉल करेगी मगर कहीं दूर से आई लड़की, जो अपना सब कुछ छोड़कर चली आई है, उसका अपने माता पिता से बात करना भी अपराध की श्रेणी में आने लगता है.. ऐसा क्यूँ?
~सिद्धार्थ ताबिश