DIPR Uttarkashi

DIPR Uttarkashi सूचना विभाग उत्तरकाशी
Official Page

दो दिनों तक बर्फबारी के बाद जिले में आज मौसम आमतौर पर सामान्य रहा। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और यमुना जी के ...
29/12/2024

दो दिनों तक बर्फबारी के बाद जिले में आज मौसम आमतौर पर सामान्य रहा। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और यमुना जी के शीतकालीन स्थल खरसाली के साथ ही जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमाच्छादित सड़कों पर जमा बर्फ को हटाकर आज यातायात को सुचारू कर लिया गया है। गंगोत्री धाम तक भी आज बर्फ हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

पिछले दो दिनों से जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर निरंतर हिमपात होने के कारण अनेक सड़कें बर्फ के आगोश में आने के कारण वहां पर वाहनों के सुगम अवागमन में कठिनाई हो रही थी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा इन सड़कों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए सीमा सड़क संगठन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, एनएचआईडीसीएल, पीएमजीएसवाई आदि विभागों व संगठनों को निरंतर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए थे और जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष से इस अभियान की निरंतर निगरानी व समन्वय का काम किया जाता रहा। लगातार हिमपात जारी रहने के बावजूद विभिन्न विभागों व संगठनों ने निरंतर काम कर बर्फबारी के बीच भी वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराने के साथ ही फिसलन भरे इलाकों में फंसें वाहनों को सुरक्षित निकालने का काम बखूबी निभाया। गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग के हिमाच्छादित इलाकों में सड़कों से जुड़े विभागों व संगठनों साथ ही पुलिसकर्मी गत देर सायं तक भी वाहनों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित भेजने के लिए नियंत्रित व सुरक्षित आवाजाही की कार्रवाई में जुटे रहे।
आज मौसम सामान्य होने पर जिले की हिमाच्छादित सड़कों को खोले जाने का अभियान तेजी से संचालित कर बर्फबारी से प्रभावित सभी सडकों को खोल दिया गया है। यमुनोत्री मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा फूलचट्टी से खरसाली सड़क से बर्फ हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। इस मार्ग पर स्नोकटर के साथ ही कई जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। सीमा सड़क संगठन के द्वारा गंगोत्री मार्ग पर स्नोकटर/ब्लोअर के साथ ही अन्य मशीनों व संसाधनों को जुटाकर अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में यातायात सुचारू कर दिया गया है लेकिन इस मार्ग पर सुक्खी से आगे पाला गिरने के कारण सुरक्षित आवागमन हेतु एहतियात बरते जाने की सलाह दी गई है। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा के लिए हर्षिल होते हुए जाने वाली सड़क भी आज खोल दी गई हैं। सीमांत हर्षिल क्षेत्र की बगोरी, झाला, पुराली की सड़कों पर भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा यातायात बहाल कर दिया गया है। गंगोत्री मार्ग पर जसपुर बैंड से सुक्खी टॉप तक के संवदेनशील क्षेत्र में अतिरिक्त मशीनों व संसाधनों की तैनाती कर वाहनों की नियंत्रित व सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करवाई जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हिमपात के दौरान सड़कों को यातायात हेतु सुचारू बनाए रखने तथा पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के सुरक्षित आवागमन एवं सहायता हेतु जुटे रहने के लिए सीमा सड़क संगठन, लोनिवि, एनएच डिवीजन, एनएचआईडीसीएल, पुलिस, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों एवं संगठनों व क्षेत्रीय ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में पर्यटन व शीतकालीन यात्रा को बढावा देने हेतु आगंतुकों की सुविधा व सहायता के लिए इसी तरह के समन्वित प्रयासों को निरंतर जारी रखा जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने आगंतुकों को भी हिमाच्छादित एवं पालाग्रस्त क्षेत्र आवागमन के लिए आवश्यक एहतियात बरतते हुए यथासंभव 4X4 वाहनों का उपयोग करने तथा फिसलन से बचने के लिए वाहनों के टायरों में एंटी स्किड चेन का प्रयोग करने की अपील की है।

29/12/2024
जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी सहित जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में आज दिनभर हल्की वर्षा तथा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ब...
28/12/2024

जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी सहित जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में आज दिनभर हल्की वर्षा तथा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी जारी रहने से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली एवं गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव सहित जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित अनेक गांव बर्फ से ढक गए हैं। हिमाच्छादित क्षेत्रों की सड़कों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए मशीनों एवं श्रमिकों की तैनाती के फलस्वरूप जिले की अधिकांश सड़कें बर्फबारी के बावजूद सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं। हर्षिल क्षेत्र के आखिरी गांव मुखवा एवं धराली तक विद्युत आपूर्ति भी सुचारू है।

हर्षिल एवं सांकरी क्षेत्र में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटकों का आवागमन हो रहा है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को सड़कों को सुचारू बनाए रखने एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का पूरा ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने हिमपात को देखते हुए पर्यटकों सहित आम लोगों से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करते हुए कहा है बर्फबारी वाले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करें और फिसलन तथा हिमस्खलन की संभावना वाले स्थानों से दूर रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से हिमाच्छादित क्षेत्रों में आवागमन के लिए यथासंभव 4X4 वाहनों का उपयोग किया जाना चाहिए तथा फिसलन से बचने के लिए वाहनों के टायरों में एंटी स्किड चेन लगाई जांय।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी से गंगोत्री तक का क्षेत्र हिमाच्छादित होने के कारण इस क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है। इस क्षेत्र में दोपहर बाद कुछ हिस्सों में वाहनों की नियंत्रित आवाजाही करवाई गई। सीमा सड़क संगठन द्वारा इस क्षेत्र में स्नोकटर सहित अन्य मशीनों व श्रमिकों को संड़क खोलने के काम में जुटाया गया है। हर्षिल क्षेत्र में हर्षिल-मुखवा, जसपुर-पुराली ग्रामीण मोटर मार्ग भी बर्फबारी के कारण बाधित हुए हैं। इन सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा हर्षिल में एक स्नोकटर सहित जेसीबी मशीन को जुटाया गया है। इन सड़कों को खोले जाने के प्रयास निरंतर जारी हैं।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जानकीचट्टी के किलामीटर संख्या-2 तक यातायात सुचारू है। इस मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए एक स्नोकटर तैनात करने के साथ ही रानाचट्टी व फूलचट्टी क्षेत्र में दो जेसीबी मशीनों व श्रमिकों को जुटाया गया है। उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग तथा सिलक्यारा-पोलगांव सड़क पर भी यातायात सुचारू है, जिले की इन दोनो प्रमुख सड़कों पर चौररंगीखाल एवं राड़ी टॉप के हिमाच्छादित होने वाले क्षेत्र में भी सड़क को सुचारू बनाए रखने के लिए जेसीबी मशीनों की तैनाती की गई है। आराकोट एवं सांकरी क्षेत्र में भी आज दिनभर यातायात सुचारू रहा। वहां पर भी बर्फबारी के दौरान सड़कों को सुचारू बनाए रखने के लिए जेसीबी मशीनों की तैनाती की गई है।
बर्फबारी के कारण हर्षिल क्षेत्र में आज कुछ देर तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही लेकिन यूपीसीएल के द्वारा इस क्षेत्र के आखिरी गांव मुखवा एवं धराली तक कुछ देर बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी जिले  में आज दिनांक 27 दिसंबर तथा 28 दिसंबर 202...
27/12/2024

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी जिले में आज दिनांक 27 दिसंबर तथा 28 दिसंबर 2024 को अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों (2500 मी० एवं उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों) में भारी बर्फबारी होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिस कारण आम जनजीवन प्रभावित होने की सम्भावना है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को अलर्ट करते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रख सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरते जाने के निर्देश दिए हैं।

मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को एक परिपत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं की तत्काल आदान-प्रदान किया जाय। समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें एवं अपना मोबाईल फोन किसी भी स्थिति में बन्द नहीं रखेगें। निर्देशानुसार सभी राजस्व उप निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में ही प्रवास सुनिश्चित करेंगे। आम लोगों को हिमस्खलन व बर्फ गिरने की दशा में बर्फ वाले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करने हेतु सचेत करने तथा बर्फवारी के दौरान एवलांच वाले स्थानों में नहीं जाने और सतर्क रहने के लिये सूचित किया जाय। वर्षा व बर्फवारी दौरान जनपद में आये पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रूकने हेतु सूचित करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकरों व पर्यटकों को आवागमन की स्वीकृति नहीं दिए जाने और स्थानीय लोगों को ठंड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने तथा बेसहारा व बेघर लोगों हेतु रैनबसेरों में रहने की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग व संगठन यह सुनिश्चित करेंगे कि शीतलहर व ठण्ड के कारण किसी प्रकार की जन-हानि न हो। विद्युत, पेयजल आदि आवश्यक सेवाओं के विभाग सतर्क रहते हुये बाधित सेवाओं के तत्काल सुचारू करने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन के स्थानीय अधिकारियों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, बडकोट और लोनिवि व पीएमजीएसवाई के जिले में स्थित तमाम डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि बर्फबारी के कारण बाधित होने की स्थिति में मोटर मार्गों को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित किया जाय। बर्फवारी व पाले से प्रभावित होने वाले स्थानों राड़ीटॉप, चौरंगी, सुक्की, हर्षिल, गंगोत्री, स्यानाचट्टी, जानकीचट्टी आदि स्थानों पर आवागमन को सुचारू व सुरक्षित बनाए रखने के लिए चूना व नमक डालने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में मजदूर व मशीनरी की तैनाती करने की भी हिदायत जारी की गई है।
जिलाधिकारी ने जनपद में मुख्य मोटर मार्गो पर स्थित पुलिस बैरियर से रात्रि में एम्बुलेंस, बीमारों को ले जा रहे वाहनों के साथ ही आपातकालीन सेवाओं, सैन्य व अर्द्धसैन्य बलों के वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त वाहनों का आवागमन सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मार्ग प्रभावित होने की स्थिति में ऐसे स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने की भी व्यवस्था की जाय।
समस्त सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी एवं खोज-बचाव दल किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र (कन्ट्रोल रूम) के दूरभाष नम्बर 1374-222722, 222126, टोल फ्र्री नंबर 1077, मोबाईल नंबर- 7500337269, 7310913129 पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे।

नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है। नगर निकायों के सामान्...
26/12/2024

नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है। नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत राज अधिकारी केसी बहुगुणा को नगर निकाय निर्वाचन कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त करते हुए नियंत्रण कक्ष का नियमित संचालन व सूचनाओं का त्वरित व समयबद्ध आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय परिसर उत्तरकाशी स्थित स्मार्ट कंट्रोल रूम के कक्ष में स्थापित इस चुनाव नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंगर 01374-222727 एवं ई. मेल- [email protected] है। जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक डेयरी- पीयूष आर्य एवं वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा- रॉकी कुमार को इस कंट्रोल रूम का सह प्रभारी बनाया गया है।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने अंतिम दौर की तैयारियों व व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को नगर निकाय चुनावों को सुव्यवस्थित, समयबद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए हैं।
निकाय चुनाव हेतु शुक्रवार 27 दिसंबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्गत सूचनाओं के अनुसार जिले के नागर निकायों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, प्राप्त करने, जांच एवं वापसी और चुनाव चिन्हों के आवंटन की कार्यवाही संबंधित निर्वाचन अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निम्नलिखित विनिर्दिष्ट स्थानों पर की जाएगीः-
1. नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर भटवाड़ी कक्ष संख्या-8 कलक्ट्रेट उत्तरकाशी और सभी वार्डों के सदस्य पद हेतु न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर डुंडा कक्ष संख्या-6 कलक्ट्रेट उत्तरकाशी
2. नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी बड़कोट कक्ष संख्या-3 और वार्ड सदस्य पद हेतु मीटिंग हॉल तहसील कार्यालय बडकोट कक्ष संख्या-8
3. नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद के लिए उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष तहसील परिसर चिन्यालीसौड़ और वार्ड सदस्य पद हेतु तहसील न्यायालय कक्ष, तहसील परिसर चिन्यालीसौड़
4. नगर पालिका परिषद पुरोला के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर पुरोला कक्ष संख्या-5 और वार्ड सदस्य पद हेतु रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष संख्या-10 पुरोला।
5. नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय कक्ष तहसील बड़कोट कक्ष संख्या-5 और वार्ड सदस्य पद हेतु राजस्व लेखाकार कार्यालय तहसील बड़कोट कक्ष संख्या-11
निर्वाचन से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने पुरोला और अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने चिन्यालीसौड़ क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को जायजा लेकर अधिकारियों को चुनावी व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद रखने तथा आदर्श आचार-संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सभी विभागों व कार्यालयों को नागर स्थानीय निक...
25/12/2024

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सभी विभागों व कार्यालयों को नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए के निर्देश जारी किए हैं। आदर्श आचार संहिता जिले के नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगी। आचार संहिता के अनुपालन हेतु आज जिले के नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत राजनैतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापनों की होर्डिंग्स आदि को हटाने की कार्रवाई भी संपन्न की गई।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर निकायों के चुनाव के संबंध में एक आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को चुनावों से संबंधित व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद रखने के साथ ही सभी सूचनाओं को नियमित रूप से जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन अवधि में अपने मोबाईल फोन निरंतर ख्ुला रखने और ई-मेल को नियमित रूप से चैक करने के निर्देश देते हुए कहा है कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में कोई विलंब न हो और निर्वाचन कार्य के संपादन में तय नियमों व प्रक्रियाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने नाम निर्देशन प्रक्रिया को सीसीटीवी के दायरे में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी लिखित हिदायत दी है।

नागर स्थानीय निकायों के निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को संयुक्त टीम बनाकर आचार संहिता के अनुपालन तथा निर्वाचन व्यय पर निरंतर निगरानी रखी जाय और नियमानुसार इसकी रिपोर्टिंग तथा उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
जिले की नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़, नगर पालिका परिषद बड़कोट, नगर पालिका परिषद पुरोला और नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आज सूचना जारी करने के साथ ही निकायों के चुनाव कार्यालयों में कार्मिकों की तैनाती के आदेश भी निर्गत कर दिए गए हैं। नागर निकाय चुनाव के लिए नाम निर्देश पत्रों की बिक्री, जमा करने, जांच एवं चुनाव चिन्ह के आवंटन की कार्यवाही संबंधित निर्वाचन अधिकारी अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा विनिर्दिष्ट स्थानों पर की जाएगी। जिसके लिए तय कार्यालयों व स्थानों में आज आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के साथ ही सीसीटीवी की स्थापना का कार्य संपन्न करवाया गया।
नगर निकाय चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि आगामी 27 से 30 दिसंबर 2024 तक तय है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों का मूल्य अध्यक्ष नगरपालिका परिषद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु रू. 500/-, तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों हेतु रू. 250/- और सदस्य नगरपालिका परिषद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु रू. 200/-, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों हेतु रू. 100/- निर्धारित है। इसी प्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु रू. 200/-, तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों हेतु रू. 100/- और सदस्य नगर पंचायत के पद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु रू. 100/-, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों हेतु रू. 50/- निर्धारित है।

राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले ...
24/12/2024

राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के नागर स्थानीय निकायों (नगर पंचायत गंगोत्री को छोड़कर) के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन हेतु सूचना जारी की है। उक्त सूचना में नगर निकायों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के आरक्षण की स्थिति का उल्लेख करने के साथ ही नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, जांच तथा वापसी एवं निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही से संबंधित स्थान और मतगणना स्थल भी विनिर्दिष्ट किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर जारी सूचना में जिले में नगर पालिका परिषद-बाड़ाहाट उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, बड़कोट एवं पुरोला और नगर पंचायत-नौगांव में अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन के लिए तय कार्यक्रम जारी करते हुए बताया है कि नाम निर्देशन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से 30 दिसंबर 2024 की अवधि में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न् 05 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 एवं 1 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी। नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी, 2025 को पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न् 04 बजे तक निर्धारित की गई है। 3 जनवरी 2025 को पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न् 03 बजे तक निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान 23 जनवरी 2025 को निर्धारित है एवं मतगणना 25 जनवरी, 2025 को संपन्न कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि निर्धारित समय सारिणी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिनों में सभी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

जिले में नगर निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ...
24/12/2024

जिले में नगर निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने निकाय चुनावों से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय पर आज रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिले की नगर पालिका परिषद-बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़, बड़कोट एवं पुरोला तथा नगर पंचायत-नौगांव के अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्यों का निर्वाचन होना है। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय पर नगर निकाय चुनावों के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों, नोडल व प्रभारी अधिकारियों सहित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया। बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव की सभी तैयारियों को तुरंत अंतिम रूप देने के निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन से लेकर मतदान एवं मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियों पहले से ही सुनिश्चित की जांय और निर्धारित प्रपत्रों व मतदान सामग्री की नियमानुसार समुचित व पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। जिलाधिकारी ने सभी पोलिंग बूथों का आज ही पुनः निरीक्षण कर वहां पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराने और निर्वाचन से जुड़े कार्यालयों व परिसरों में सीसीटीवी स्थापित करने के साथ ही सुरक्षा के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के अंतिम निर्धारण के लिए सभी केन्द्रों की स्थिति एवं सुरक्षा आवश्यकताओं की पुनः समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही नगर निकाय क्षेत्रों में लागू आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। पुलिस व आबकारी विकास को संयुक्त टीम बनाकर मतदातओं को प्रभावित करने के लिए शराब, नकदी व अन्य प्रकार सामग्री की सामग्री के वितरण पर कारगर रोक लगाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी कार्मिक पूरी तरह से निष्पक्ष रहकर नियमानुसार कार्य करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

गंगोत्री-यमुनोत्री तथा गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में सहित जिले के...
23/12/2024

गंगोत्री-यमुनोत्री तथा गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में सहित जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज दोपहर बाद से हिमपात हो रहा है। जबकि जिले के घाटी वाले क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बर्फबारी एवं बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और बंद होने वाली सड़कों को तत्काल खोले जाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में मशीन और अन्य संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बारिश एवं बर्फबारी को देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और पाला प्रभावित क्षेत्र में सड़कों पर नमक व चूना डालकर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। यात्रियों व ट्रेकरों को मौसम की जानकारी देते हुए लगातार वर्षा व बर्फबारी होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया जाय। उन्होंने नोडल व सेक्टर अधिकारियों को निरंतर निगरानी करते हुये कण्ट्रोल रूम को तत्परता से सूचनाएं भेजे जाने की हिदायत देते हुए सभी राजस्व निरीक्षकों, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने तैनाती क्षेत्र में बने रहकर वर्षा, बर्फबारी तथा सड़कों की स्थिति सहित अन्य जरूरी सूचनाएं आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने समस्त थाना व पुलिस चौकियों को वर्षा व बर्फबारी को देखते मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के बाद मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करने के निर्देश भी दिए हैं।

अपर सचिव श्री सी. रविशंकर ने आज गंगोत्री मार्ग पर शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी हिदायतें ...
23/12/2024

अपर सचिव श्री सी. रविशंकर ने आज गंगोत्री मार्ग पर शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करना राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकता है। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुजनों को हर्षिल क्षेत्र के मनोरम नैसर्गिक सौंदर्य के साथ ही बर्फबारी और तप्तकुंड के गर्मपानी के अनूठे अहसास से रूबरू होने का सुअवसर भी मिलता है, जो शीतकालीन यात्रा का विशेष आकर्षण है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सहूलियतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

शासन स्तर से जिले के विकासखंड भटवाड़ी एवं डुंडा के निरीक्षण एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारी रूप में नामित अपर सचिव श्री सी. रविशंकर जिले के दो दिन के भ्रमण पर आज उत्तरकाशी पहॅुंचे। अपने भ्रमण की शुरूआत में श्री रविशंकर ने बर्फबारी के बीच गंगोत्री मार्ग पर सुक्खी टॉप क्षेत्र तक का भ्रमण कर शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भटवाड़ी एवं गंगनानी तप्तकुंड सहित सुक्खी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों से भी भेंट कर उनसे शीतकालीन यात्रा के बारे में वार्ता की।

इस दौरान अपर सचिव श्री रविशंकर ने कहा कि हर्षिल क्षेत्र में काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। मॉं गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। उन्होंने कहा शीतकालीन यात्रा पर आने वाले यात्री इन दिनों बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं। रास्ते में गंगनानी स्थित तप्तकुंड के गर्मपानी में स्नान पर्यटकों के लिए एक अनूठा आकर्षण है, जहां पर पहाड़ी से निकलते कर पर्यटकों को अनूठा अनुभव हासिल होगा। सरकार की तरफ से अधिकाधिक लोगों से इस क्षेत्र की यात्रा पर आने की अपील करते हुए श्री रविशंकर ने शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए यात्रियों से अपने फीडबैक साझा करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुगम, सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करना सरकार की प्रतिबद्धता और प्राथमिकता है। इस दौरान भटवाड़ी में निवर्तमान प्रमुख विनीता रावत के नेतृत्व में भेंट करने वाले ग्रामीणों से हुई वार्ता में उन्होंने गंगोत्री मार्ग के चौड़ीकरण करने और इसे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति सुधारे जाने के लिए तत्परता से प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी अमित मंमगाईं, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

22/12/2024
"सुशासन सप्ताह के तहत थाती धनारी में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में जन-समस्याओं से जुड़े 63 मामले प्रस्तुत 60 का मौके पर ह...
22/12/2024

"सुशासन सप्ताह के तहत थाती धनारी में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में जन-समस्याओं से जुड़े 63 मामले प्रस्तुत 60 का मौके पर ही निस्तारण"
‘प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के तहत बनचौरा और आराकोट में भी आज शिविरों का आयोजन

उत्तरकाशी, 22 दिसंबर 2024

‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के तहत आज जिले में थाती धनारी, बनचौरा और आराकोट में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को जन- कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही मौके पर ही जन-समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की सेवाओं एवं योजनाओं से भी लोगों को लाभन्वित किया गया। सुशासन सप्ताह के तहत डुंडा ब्लॉक के थाती धनारी गॉंव में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में जन-समस्याओं से जुड़े 63 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 60 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

थाती धनारी में आयोजित बहद्देश्यीय शिविर के मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने प्रधानमंत्री अटल आदर्श ग्राम योजना के तहत जन निर्मित आंगनवाड़ी भवन तथा स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं नवनिर्मित आवासों की चाबियों का वितरण किया। विधायक ने कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों को निवेश निधियों को वितरण करने के साथ ही ग्रामीणों को कृषि यंत्र तथा दिव्यांगों को श्रवणयंत्र एवं छड़ियां भी वितरित की। इस अवसर पर विधायक श्री चौहान ने लोक शिकायतों के निवारण एवं सेवाओं में सुधार के लिए संचालित सुशासन सप्ताह को अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक के विकास व कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्हांने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को पूरा लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहॅुंचाने के लिए इनकी जन-जन तक जानकारी पहुंचाना और दूर-दराज के पात्र व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान सरकार का सराहनीय और कारगर प्रयास है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने कई उल्लेखनीय पहल की है। इस क्षेत्र में लगभग सौ करोड़ से अधिक की लागत से सड़कों के निर्माण व रख-रखाव के काम चलाए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सिंचाई जैसी बुनियादी जरूरतों के साथ स्थानीय स्तर पर आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने पर भी सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है और लोगों की जिन्दगी में बेहतर बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने थाती धनारी गांव में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन-कल्याण के कार्यक्रमों से पात्र लोगों को पूरा लाभ प्रदान करने और योजनाओें के लिए स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों को सजग रहकर समन्वित प्रयास करने होंगे।
इस शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को सीआईएफ तथा चक्रीय निधि के तौर पर कुल ग्यारह लाख की धनराशि के चैक उपलब्ध कराए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशनर सत्यापन, पेंशन व कल्याण योजनाओं के आवेदन के 30 प्रकरण निस्तारित करने के साथ ही अटल आवास योजना के चार एवं विवाह अनुदान के तीन लाभार्थियों को अनुमन्य राशि वितरित की गई। विभाग के द्वारा इस मौके पर 18 श्रवण यंत्र एवं छड़ियां भी वितरित की गई। कृषि एवं उद्यान विभाग के द्वारा भी 270 किसानों को बीजों व रसायनों का वितरण करने के साथ ही पीएम किसान निधि के आवेदन पत्र भरवाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा विभाग भी दवा वितरण एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई गई।
शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभागीय सेवाओं को से ग्रामीणों को लाभन्वित किया गया। इस मौके पर पेनेशिया हॉस्पीटल देहरादून के द्वारा भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लगभग तीन सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण किया गया।
शिविर में जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस पांगती, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास यथोदा बिष्ट, खंड विकास अधिकारी डुंडा दिनेश चंद्र जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय भंडारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जन-समस्याओं का निवारण किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान एवं प्रशासक ग्राम पंचायत थाती धनारी तनूजा चौहान, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा रावत, विजयबहादुर रावत, राजेन्द्र गंगाड़ी, दिनेश चौहान, मुकेश जगमोहन, विक्रम सिंह पंवार आदि गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखते हुए प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण के प्रयासों को सराहनीय कदम बताया।

21/12/2024

*नीति आयोग की रैंकिंग में उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक को राज्य में दूसरा और देशभर में 44वाँ स्थान*

*-आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण उपलब्धि*

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के क्रियान्वयन में उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक को राज्य में दूसरी तथा देशभर के 500 ब्लॉकों में 44वीं रैंक मिली है। समग्र विकास की नीति आयोग की कसौटी पर बेहतर प्रदर्शन करने पर मोरी ब्लॉक और उत्तरकाशी जिले को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।

जिले के मोरी विकास खंड को देशभर के 500 ब्लाकों के साथ आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम के लिए चुना गया है। केन्द्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित इस योजना के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएँ, बुनियादी ढांचे व सामाजिक विकास के तय संकेतकों की कसौटी पर आकांक्षी विकास खंड को पूरी तरह से संतृप्त करने की मुहिम चलाई जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने बताया कि गत दिवस नीति आयोग ने देश के सभी आकांक्षी ब्लॉकों की डेल्टा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक का देशभर में 44 वां स्थान और राज्य में दूसरा स्थान मिला है। जबकि इससे पहले मोरी की देशभर में रैंकिंग 239 थी। उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे स्थानीय स्तर पर प्रभावी समन्वय, नवीनतम तकनीकों का उपयोग और डेटा-संचालित निर्णय लेने की सर्वोत्तम पद्धतियों का योगदान भी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जुटी जिले व ब्लॉक की पूरी टीम व सम्बंधित विभागों के प्रतिबद्ध प्रायासों और बेहतर समन्वय के साथ ही स्थानीय लोगों के सक्रिय व सकारात्मक सहयोग से मोरी ब्लॉक् ने इस बार उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में अच्छी रैंकिंग प्राप्त की है। रैंकिंग में और सुधार करने के लिए प्रयास निरंतर जारी रखे जाएंगे।

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में 'सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर' अभियान से संबंधित मीडिया की सुर्खियां....
21/12/2024

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में 'सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर' अभियान से संबंधित मीडिया की सुर्खियां....


Address

Information And Public Relation Department Uttarkashi
Uttarkashi
249193

Telephone

+917060151003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DIPR Uttarkashi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DIPR Uttarkashi:

Share