All types News

All types News Reporter - Prakash Choudhary, Jitendra Singh

बीकानेर ज़िले के निवासी जवान रामस्वरूप कस्वां का राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से ...
25/09/2024

बीकानेर ज़िले के निवासी जवान रामस्वरूप कस्वां का राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुःख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।

12/09/2024

तारानगर के राजगढ़ मार्ग पर टायर फटने से जातरुओं से भरी एक कार पलटी

कार पलटने से 3 जातरुओं की मौत, 5 घायल

एक गम्भीर घायल को किया हायर सेंटर भर्ती

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर,

डीएसपी मीनाक्षी भी पहुंची मौके पर

हरियाणा के जातरू कार में सवार होकर तारानगर में जोतराम मन्दिर में लगाने आ रहे थे धोक follow @ zee rajasthan ,jhalko Churu

Big braking news
09/09/2024

Big braking news

31/08/2024

#चुरू #तारानगर होम गार्ड के जवान का खेत में मिला शव कल से गायब था होम गार्ड जवान, घटना स्थल के पास होम गार्ड का शव बताया जा रहा है की मर्तक भगवाराम धरेड का है हत्या करके दूसरे खेत में फेंका गया मोकै पर एसएचओ गौरव खैडिया, डीएसपी मीनाशी घटना स्थल रहे मौका मुआयना, # jhalko Churu,rajasthan police #

11/08/2024

All types news*हरियाणा पंजाब से मौत का काल बनकर आ रहा है राजस्थान क्षेत्र में....*folloew share

शहीदों के जिले झुंझुनूं का एक लाल फिर शहीद हुआ है पिछले 20 दिनों में चोथा शहीद तिरंगा में आ रहा है शहीदों को शत-शत नमन व...
02/08/2024

शहीदों के जिले झुंझुनूं का एक लाल फिर शहीद हुआ है पिछले 20 दिनों में चोथा शहीद तिरंगा में आ रहा है शहीदों को शत-शत नमन
वीरों की भूमि झुंझुनू का एक लाल दिपक सिंह निर्वाण को सादर शत् शत् नमन

31/07/2024

तारानगर शहर में बहुत बडी दुर्घटना

31/07/2024

Bigbraking news # चुरू तारानगर स्कूल के बच्चो से भरी पिक अप पलटी # करीब दो दर्जन बच्चे घायल,२ बच्चे की मौत ५घायल हो गय मेघसर के सरकारी स्कूल के बच्चे डीएसपी साहवा तारानगर पुलिस मोटे पर पहुंची। #

अनीता ने बचाई 4 जिंदगियां:12 दिन से ब्रेन डेड थी, परिजन ने ऑर्गन डोनेट किए; फ्लाइट से जयपुर भेजा हार्ट, सड़क मार्ग से किड...
29/07/2024

अनीता ने बचाई 4 जिंदगियां:12 दिन से ब्रेन डेड थी, परिजन ने ऑर्गन डोनेट किए; फ्लाइट से जयपुर भेजा हार्ट, सड़क मार्ग से किडनी..!!

जोधपुर : सरपंच की बेटी ने अपनी मौत के बाद 4 जिंदगियां बचाई। सड़क हादसे में ब्रेन डेड हो जाने के बाद रविवार को परिजन ने उसके अंगदान का निर्णय लिया।

जोधपुर एम्स से सुबह 11:10 बजे फ्लाइट के जरिए हार्ट जयपुर के SMS अस्पताल भेजा गया। एक किडनी को सड़क मार्ग से कार के जरिए भेजा गया, जो शाम को SMS अस्पताल पहुंची। हार्ट और किडनी को दो अलग-अलग मरीजों के ट्रांसप्लांट किया गया। दोनों ऑर्गन महिलाओं को लगाए गए हैं।

जोधपुर से फ्लाइट में लाया गया हार्ट 20 मिनट पहले ही SMS पहुंच गया था। जोधपुर से हार्ट निकलने से लेकर जयपुर में लगने तक 8 घंटे का समय लगा। वहीं जोधपुर में एक पेशेंट को किडनी और एक पेशेंट को लिवर लगाया गया है।

बाड़मेर जिले के बायतु में चिमनजी की सरपंच कमला देवी (50) की बेटी 12 दिन से जोधपुर एम्स में एडमिट थी।

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में एक किडनी और हार्ट भेजा गया। किडनी को कॉरिडोर बनाकर सड़क मार्ग के जरिए सुबह 11:30 बजे रवाना किया था।

16 जुलाई को डंपर ने मारी थी टक्कर
पिता भंवरलाल गोदारा ने बताया- मेरी बेटी अनीता (25) पत्नी ठाकराराम (25) 16 जुलाई को ससुराल सिणधरी पंचायत समिति मडावला गांव से पीहर चिमनजी पिकअप में बैठकर आ रही थी। साथ में उसका बेटा भरत (2) भी था। रास्ते में सामने से आए बजरी से भरे डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में अनीता और भरत घायल हो गए थे। उन्हें जोधपुर एम्स रेफर किया गया था। भरत का इलाज चल रहा है।

जोधपुर एम्स के बाहर कॉरिडोर बनाया गया था। जहां से पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर अनीता का हार्ट भेजा गया।

*डॉक्टरों ने 2 दिन बाद ही बता दिया था ब्रेन डेड*
अनीता के काका ससुर बलराम चौधरी ने बताया- डॉक्टरों की टीम ने हमें 18 जुलाई को ही बता दिया था कि अनीता का ब्रेन डेड हो गया है। लेकिन, हमने उसके ठीक होने के लिए करीब 10 दिन तक इंतजार किया। अनीता का एपनिया टेस्ट भी करवाया गया। इसमें 10 तरह की जांच हुई थी। इसके बावजूद कोई इम्प्रूवमेंट नहीं था।

डॉक्टर्स के अनुसार, एपनिया टेस्ट में शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की जांच की जाती है। इससे यह मालूम करने का प्रयास किया जाता है कि ब्रेन डेड की स्थिति में पेशेंट की जिंदगी बचने के चांसेज कितने हैं।

इसलिए हमने निर्णय लिया कि ऑर्गन डोनेट किए जाने चाहिए। हमें और लोगों की जागरूकता के लिए ऐसा करना चाहिए।

अनीता के पिता ने बताया- हमने अंगदान से पहले उसके ससुराल पक्ष से इसकी सहमति ली। पति ठाकराराम सहित परिजन ने निर्णय किया कि भले ही अनीता अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसके अंग से किसी और की दुनिया रोशन हो, इसलिए डोनेट करने का निर्णय लिया।

अनीता के पिता और पति एम्स के डॉक्टरों की टीम के साथ।

*4 जिंदगियां बचा गई अनीता*
एम्स डायरेक्टर गोवर्धन दत्त पुरी ने बताया- जब से अनीता और उनके बच्चे को लाया गया था, दोनों ही आईसीयू में एडमिट थे। जांच में अनीता का ब्रेन डेड पाया गया। हमने दो बार टेस्ट किया। इस पर परिजन को बताया और अंगदान की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया। परिजन की सहमति मिलने के बाद हमने ऑर्गन ट्रांसप्लांट के रीजनल सेंटर से संपर्क किया। उन्हें ब्रेन की डिटेल भेजी गई। उन्होंने यह मैच किया कि अंग को कहां-कहां पर डोनेट किया जा सकता है। इसके बाद एक किडनी और लिवर जोधपुर के मरीज को लगाने का फैसला लिया। हार्ट और एक किडनी एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुर भेजी गई।

ऑर्गन डोनेशन से सोसाइटी में मैसेज जाएगा कि यदि किसी का ब्रेन डेड हो जाता है तो शरीर के अंगों के काम करना बंद कर देने से पहले अंगों को डोनेट किया जाए तो कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

एम्स से सुबह 11:10 बजे हार्ट को SMS अस्पताल जयपुर भेजा गया। इसके लिए एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया था।

*किडनी ट्रांसप्लांट में लगता है 2 घंटे का समय*
किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉक्टर एएस संधू ने बताया- किडनी ट्रांसप्लांट में दो से तीन घंटे का समय लगता है।

बता दें कि जोधपुर एम्स में फरवरी में भी ऑर्गन डोनेट हुए थे। तब ब्रेन डेड मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी।

*जोधपुर एम्स से एयरपोर्ट तक बनाया कॉरिडोर*
अंग डोनेट करने के निर्णय के बाद एम्स चौकी इंचार्ज धनाराम के नेतृत्व में अस्पताल में पुलिसकर्मियों की टीम तैनात रही। एम्स के बाहर बासनी एसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कॉरिडोर बनाया, जहां से पुलिस की गाड़ियों के साथ हार्ट को एयरपोर्ट भेजा गया।

अनीता की शादी पांच साल पहले बाड़मेर जिले के सिणधरी पंचायत समिति कस्बे के निकट मडावला गांव निवासी ठाकराराम से हुई थी। ठाकराराम बिजनेस करते हैं।

*भारत में ऑर्गन डोनेशन को लेकर क्या है कानून*
ट्रांसप्लांटेशन ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एंड टिशूज एक्ट वर्ष 1994 में पास हुआ था। यह कानून जीवन बचाने के लिए मानव अंगों के सर्जिकल रिमूवल, ट्रांसप्लांटेशन और उसके रख-रखाव के नियमों को सुनिश्चित करता है। साथ ही इस कानून में मानव अंगों की तस्करी रोकने के लिए भी कठोर प्रावधान हैं।

इस कानून के मुताबिक किसी व्यक्ति का ब्रेन स्टेम डेड होना मृत्यु का प्रमाण है। इसके बाद परिवार की सहमति से उसके शरीर के अंग और टिशूज डोनेट व ट्रांसप्लांट किए जा सकते हैं। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इस कानून से जुड़ी रेगुलेटरी और एडवाइजरी बॉडी है, जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करती है।

इस कानून के मुताबिक लिविंग ऑर्गन डोनेशन की स्थिति में डोनर डायरेक्ट ब्लड रिलेशन का ही हो सकता है। पैसे लेकर ऑगर्न की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए यह प्रावधान किया गया है।

*कैसे कर सकते हैं अंगदान*
दो तरीकों से अंगदान करते हैं। जीवित रहते हुए और मृत्यु के बाद। जीवित रहते हुए लिवर, किडनी जैसे अंग डोनेट किए जा सकते हैं, लेकिन रिसीवर आपके परिवार का नजदीकी व्यक्ति जैसे माता-पिता, पति-पत्नी, भाई-बहन या कोई डायरेक्ट रिलेटिव ही हो सकता है।

मृत्यु के बाद ऑर्गन डोनेशन के भी दो तरीके हैं। आप चाहें तो अपनी बॉडी किसी आधिकारिक मेडिकल संस्थान को दान कर सकते हैं। ऐसा न होने की स्थिति में मृत्यु के बाद उस व्यक्ति के करीबी लोग बॉडी डोनेट करने का फैसला ले सकते हैं। # types news follow

Big braking news तारानगर की नन्ही बच्ची  #तनुजा D%0 जुल्फान का हुआ ह्दयनिःशुल्क उपचार ।। जोधपुर में चूरू rbsk - MAA योजन...
19/07/2024

Big braking news तारानगर की नन्ही बच्ची #तनुजा D%0 जुल्फान का हुआ ह्दय

निःशुल्क उपचार ।। जोधपुर में चूरू rbsk - MAA योजना के

अंतर्गत ह्दय रोग का हुआ सफल ऑपरेशन -

तारानगर की आरबीएसके टीम ए के डॉ दलीप मीणा व भवानी

शंकरजी और सुमन कवंर को salute

दुःखद खबर झूझनू जिले के बुहाना तहसील भैंसावता कल्ला के अजय सिंह पुत्र कमल सिंह नरुका जम्मू कश्मीर के डोडा जिले मे हुए आत...
16/07/2024

दुःखद खबर झूझनू जिले के बुहाना तहसील भैंसावता कल्ला के अजय सिंह पुत्र कमल सिंह नरुका जम्मू कश्मीर के डोडा जिले मे हुए आतंकी हमले मे शहीद हुए प्रभु परिवार को वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें ॐ शान्ति सादर नमन 🙏💐
सर्च ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए

Big braking news Churu police action
04/07/2024

Big braking news Churu police action

03/07/2024

Big braking news तारानगर शहर साहवा चगोई चौराहा डिवाइडर पर ट्रक पलट गया इस पर दुर्घटना होती रहती है

All types news sho धीरेन्द्र सिंह शलूट
02/07/2024

All types news sho धीरेन्द्र सिंह शलूट

Big braking news चुरू जिले के तारानगर शहर एक तरफ दिन मे रोड लाइट जल रही हैं। वार्ड no 25 दुसरी तरफ नाली की सफाई नही हो र...
08/06/2024

Big braking news चुरू जिले के तारानगर शहर एक तरफ दिन मे रोड लाइट जल रही हैं। वार्ड no 25 दुसरी तरफ नाली की सफाई नही हो रही है highlight

05/05/2024

चुरू जिले के तारानगर शहर से जो छात्रा इकरा मिल गई,आप सब के सहयोग का
दिल से शुक्रिया
सात्यु रॉड बीहड़ में बच्ची मिली..
तारानगर पुलिस का सबसे बड़ा सहयोग रहा है 🙏🙏🙏

Big braking news चुरू जिले के तारानगर शहर बनेचंद स्कूल से गुम हो गईं।किसी को सूचना मिले पुलिस थाना तारानगर मे सूचना देवे...
04/05/2024

Big braking news चुरू जिले के तारानगर शहर बनेचंद स्कूल से गुम हो गईं।किसी को सूचना मिले पुलिस थाना तारानगर मे सूचना देवे।01561240229

Big braking news चुरु जिले के तारानगर  तहसील PEEO क्षेत्र झोथड़ा के अध्यापकों ने विधवा बहिन की अंधी बेटी की शादी में भाई ...
22/04/2024

Big braking news चुरु जिले के तारानगर तहसील PEEO क्षेत्र झोथड़ा के अध्यापकों ने विधवा बहिन की अंधी बेटी की शादी में भाई बनकर भरा ाख_इक्यावन_हजार का #भात

22 अप्रेल,रा. उ. प्रा. वि. घासला आथूणा में दोपहर का खाना बनाने वाली दादी श्रीमती कमला देवी शर्मा/श्री गंगाराम शर्मा पंडरेऊ ताल की विधवा बेटी की अंधी पुत्री (दोहिती) की शादी में एक लाख इक्यावन हजार रुपये का peeo क्षेत्र झोथड़ा के अध्यापकों ने मायरा (भात) भरा इसमें सर्वाधिक एक लाख रुपये का सहयोग घासला आथुना के अध्यापकों का रहा । वस्तुतः कमला देवी की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है औऱ पिछले पंद्रह वर्षों से घासला आथुना स्कूल में खाना बनाकर अपना जीवन व्यापन कर रही है। इनके जंवाई की सड़क दुघर्टना में दो वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है । इनकी दोहिती जिसकी शादी है,वह पूर्णतया अंधी है।घासला आथूणा के स्कूल स्टाफ ने मानवता दिखाते हुए कमला देवी की बेटी को बहिन मानते हुए भात भरने की योजना बनाई और एक लाख रुपये जुटाकर
समस्त PEEO क्षेत्र के शिक्षकों को आमंत्रित किया तो peeo क्षेत्र के झोथड़ा, श्योपुरा,घासला अगुणा,रोझानी, सुखवासी के अलावा पंडरेउ टिब्बा व ताल के अध्यापक भी भात में शामिल हुए और सहयोग किया ।
मायरा पेटे कपड़े लतों के अलावा कुल एक लाख इक्यावन हजार रुपए किए गए ।
घासला आथुना स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री ईश्वर सिंह यादव व PEEO झोथड़ा श्री राजवीर सिंह चौहान व चंगोई के समाज सेवक नागर मल जाजोदिया ने हरी झंडी दिखाकर व अंधी बेटी को धोड़ी पर बिठाकर भात को रवाना किया जिसमे सैंकड़ों ग्रामीण भी शामिल हुए । इस कार्य की पंडरेउ और आसपास के गांव के लोगो ने जमकर तारीफ की।इस अवसर पर पूर्ण जांगिड़,भागीरथ धेतरवाल, दलीप सांगवान, संतलाल पिलानिया,दीपचंद, सुमन छिपा, चंदूराम गोदारा, रोहतास धेतरवाल, कृष्ण कुमार, शाहरुख खान, जगदीश प्रसाद , मंगल सिंह, संदीप जांगिड़, राजेंद्र कुमार, बनवारी लाल कस्वां, दारा सिंह, सुनील कुमार, रोहिताश छिम्प, श्रीमती किरण और पवन शर्मा,सुरेंद्र बागड़ी आदि अध्यापकों सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे all types news follow

Big braking news   - चूरू पुलिस ।। सफाईकर्मी मजदूर  #माया देवी की बेटी की शादी में चूरू पुलिस की पूरी टीम ने आकर भरा  #भ...
21/04/2024

Big braking news - चूरू पुलिस ।। सफाईकर्मी मजदूर #माया देवी की

बेटी की शादी में चूरू पुलिस की पूरी टीम ने आकर भरा #भात

चूरू SP ने उढ़ाई #चुनरी - माया ने किया #तिलक ।। भात में

151000 नगद , 50 सूट कपड़े व अन्य सामग्री #बेटी को

आशीर्वाद के रूप में दी

शक्ति है, कुछ भी कर सकती हैएक प्रणाम तो बनता ही है 🙏🙏🙏Follow
21/04/2024

शक्ति है, कुछ भी कर सकती है
एक प्रणाम तो बनता ही है
🙏🙏🙏

Follow

Braking news
19/04/2024

Braking news

विशेष सूचना यह महिला थाना  बहल है जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ है कृपया इसकी तलाश कराई जावे । इस महिला के बारे में क...
10/04/2024

विशेष सूचना
यह महिला थाना बहल है जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ है कृपया इसकी तलाश कराई जावे । इस महिला के बारे में किसी भाई को अगर पता चलता है तो थाना बहल में संपर्क करें ।संपर्क सूत्र 88140 11419

Address

Jaipur
Taranagar
331304

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All types News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All types News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Taranagar

Show All