T T News

T T News राजस्थान ऑल न्यूज

Churu के गांव भैंसली में घर में लग रही रहस्यमई आग ने लिया नया मोड़ || बच्चे के शव का पोस्टमाटम  ||
16/03/2024

Churu के गांव भैंसली में घर में लग रही रहस्यमई आग ने लिया नया मोड़ || बच्चे के शव का पोस्टमाटम ||

Churu के गांव भैंसली में घर में लग रही रहस्यमई आग ने लिया नया मोड़ || बच्चे के शव को निकला खड्डे से बहार करवाया पोस्टमाटम Bha...

https://youtu.be/A7_uzVcj05s
16/03/2024

https://youtu.be/A7_uzVcj05s

#चूरू_न्यूज़ #तारानगर_न्यूज़ Churu के गांव भैंसली में घर में लग रही रहस्यमई आग ने लिया नया मोड़ || बच्चे के श.....

https://youtu.be/_TcAhsO0n2gचूरू के तारानगर थाना क्षेत्र के सात्यूं राजपुरा गांव में मंगलवार को बाड़े में उपले (थेपड़ी) ले...
13/03/2024

https://youtu.be/_TcAhsO0n2g
चूरू के तारानगर थाना क्षेत्र के सात्यूं राजपुरा गांव में मंगलवार को बाड़े में उपले (थेपड़ी) लेने गई महिला के पैर में जहरीले सांप ने डंस लिया। जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग महिला को पहले धार्मिल स्थल लेकर गए, जहां झाड़ फूंक करवाया, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे मंगलवार शाम डीबी अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। परिवार के लोग सांप को भी जिंदा पकड़कर थैले में डालकर अस्पताल ले आए।

अस्पताल में महिला के परिजनों ने बताया कि सात्यूं राजपुरा निवासी सुनीता (35) मंगलवार सुबह बाड़े में उपले लेने गई थी। वहां पैर से उपले को इधर उधर कर रही थी। तभी जहरीले सांप ने सुनीता के पैर में डंस लिया। शोर मचाने पर परिवार के लोग दौड़कर बाड़े में पहुंचे। जहां सुनीता ने सांप के डंसने की बात बताई। तभी परिजनों ने सांप को जिंदा पकड़कर थैले में डाल लिया। जिसको वह धार्मिक स्थल पर भी साथ लेकर गए। धार्मिक स्थल पर झाड़ फूंक लगाने के बाद भी जब तबीयत में सुधार नहीं आया। तब परिजनों ने गंभीर हालत में निजी वाहन से महिला को डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

#चूरू_न्यूज़ #तारानगर_न्यूज़ चूरू के तारानगर थाना क्षेत्र के सात्यूं राजपुरा गांव में मंगलवार को बाड़...

Lok Sabha Election 2024: क्या Rahul Kaswan थामेंगे Congress का दामन? ~ Churu News
04/03/2024

Lok Sabha Election 2024: क्या Rahul Kaswan थामेंगे Congress का दामन? ~ Churu News

Lok Sabha Election 2024: क्या Rahul Kaswan थामेंगे Congress का दामन? ~ Churu News कल BJP ने अपने Lok Sabha Elections के C...

Govind Singh Dotasara और Rajendra Singh Rathore की Social Media Fight में जानिए क्या है नया Updatehttps://youtu.be/SGnJ9...
03/02/2024

Govind Singh Dotasara और Rajendra Singh Rathore की Social Media Fight में जानिए क्या है नया Update
https://youtu.be/SGnJ98B798M Rajendra Rathore Govind Singh Dotasra

Rajendra Singh Rathore ने Govind Singh Dotasra को क्यों कहा Hanthi ka Bada!Rajasthan PoliticsGovind Dotasara के आरोपों पर क्या बोले Rajendra Singh Rathore | ...

Govind Singh Dotasara और Rajendra Singh Rathore की Social Media Fight में जानिए क्या है नया Update
02/02/2024

Govind Singh Dotasara और Rajendra Singh Rathore की Social Media Fight में जानिए क्या है नया Update

Rajendra Singh Rathore ने Govind Singh Dotasra को क्यों कहा Hanthi ka Bada!Rajasthan PoliticsGovind Dotasara के आरोपों पर क्या बोले Rajendra Singh Rathore | ...

नाम:-दारासिंहगांव:-भनीण,तहसील:-तारानगर(चूरू)लंबाई:-5"10 ,रंग:-गेहुँआ1/12/2023 को घर से कोचिंग के लिये गया था अब तक घर वा...
07/12/2023

नाम:-दारासिंह
गांव:-भनीण,तहसील:-तारानगर(चूरू)
लंबाई:-5"10 ,रंग:-गेहुँआ
1/12/2023 को घर से कोचिंग के लिये गया था अब तक घर वापिस नहीं पहुंचा है जिस किसी सज्जन को मिले तो सूचना दें 🙏🙏
M.n.-8290307211,9166514467

04/12/2023

पेसेंट पंकज ज्याणी 20 वर्ष घासला, B+ प्लेटलेट्स भरतिया चुरू में रक्तवीर मदद करें🙏🩸🩸 नागरमल 9587476705

“Hanuman samota

03/12/2023

6 राउंड में बुडानिया 7918 वोट आगे

राजस्थान मे कौन जीत रहा है??? 1) बीजेपी2) कांग्रेसफॉलो कर जवाब कमेंट में दें🙏
27/11/2023

राजस्थान मे कौन जीत रहा है???

1) बीजेपी
2) कांग्रेस

फॉलो कर जवाब कमेंट में दें🙏

26/11/2023



कुल पोलिंग 215857

तारानगर सिटी में पोलिंग 19887
सरदारशहर की पंचायतों में पोलिंग 27292
राजगढ़ की पंचायतों में पोलिंग 44590
तारानगर की पंचायतों में पोलिंग 124118

25/11/2023

*चूरू जिले में मतदान को लेकर दिखाई दिया उत्साह*

*भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण, मतदान प्रक्रिया का लिया जायजा, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कंट्रोल रूम से बनाए रखी जिलेभर की मतदान प्रक्रिया पर नजर, महिला, बुजुर्ग एवं युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह*

चूरू, 25 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत शनिवार को हुए मतदान के दौरान जिलेभर में मतदाताओं में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। सवेरे जल्दी ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें लगने लगी और दिन चढ़ने के साथ ही मतदान परवान पर चढ़ता दिखाई दिया।

जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1568 मतदान केन्द्रों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 70.22 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे तक जिले के सादुलपुर में 72.89 प्रतिशत, तारानगर में 76.5 प्रतिशत, सरदारशहर में 71.74 प्रतिशत, चूरू में 69.53 प्रतिशत, रतनगढ़ में 66.56 प्रतिशत एवं सुजानगढ़ में 64.75 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दिनभर जिला कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ उपस्थित रहकर जिले भर की मतदान प्रक्रिया की माॅनीटरिंग सुनिश्चित की। उन्होंने जिले के सभी मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं के बारे में लगातार फीडबैक लिया और संपूर्ण प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी।

*पर्यवेक्षकों ने लिया निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा*

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में चूरू एवं सरदारशहर के लिए नियुक्त साामान्य पर्यवेक्षक अश्विनी कुमार यादव ने चूरू एवं सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक यादव ने चूरू के इंद्रमणि पार्क स्थित महिला बूथ, जैन श्वेतांबर स्कूल, नेहरू युवा केंद्र बूथ, गाजसर, घंटेल, रिबिया, महरावणसर, सोमासी, खंडवा पट्टा, सरदारशहर की सवाई बड़ी, उडसर, मेलूसर तथा शहर के माॅडल बूथ का निरीक्षण कर निष्पक्ष, प्रलोभनमुक्त एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को निर्देश दिए।
तारानगर एवं सादुलपुर के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक एस कृष्ण चैतन्य ने सादुलपुर के लसेड़ी, सुरतपुरा, गुगलवा, न्यांगल छोटी व न्यांगल बड़ी, राजगढ़ शहर तथा तारानगर के चलकोई, धीरवास, बांय, साहवा, रालपुरा, सात्यूं, बिरमी खालसा, बिरमी पट्टा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इसी क्रम में व्यय पर्यवेक्षक श्री हरिशंकर पी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारानगर व शारदा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तारानगर एवं जिगसाना ताल के बूथों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिले में नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपने अपन क्षेत्रों में रहकर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया।

*संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने मतदाताओं से लिया फीडबैक*

इस दौरान संभागीय आयुक्त डाॅ मोहनलाल यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने जिले के सालासर सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया तथा मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी बातचीत की और मतदान प्रक्रिया के संबंध में फीडबैक लिया।

*दिव्यांगों ने व्हीलचेयर के उपयोग से किया मतदान*

तारानगर विधानसभा क्षेत्र के मोरथल गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने व्हीलचेयर से मतदान करते हुए लोकतंत्रा में अपनी भागीदारी निभाई। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता मुबारिक सहित दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में 10 से अधिक दिव्यांग मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। मतदान के दौरान सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्वयंसेवक लगाए गए। वहीं मतदान केन्द्रों पर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।

*मतदाताओं की रही लंबी कतारें, पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में रहा उत्साह*

चूरू जिले के सात्यूं गांव स्थित बूथ संख्या 179, तारानगर शहर के बूथ संख्या 152, हड़ियाल, राजपुरा, ढाणा पट्टा राजपुरा, दूधवाखारा, तारानगर शहर के बूथ संख्या 114 ओसवाल पंचायत भवन, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय, इन्द्रमणी पार्क स्थित सूचना केन्द्र भवन, सुजानगढ़ के सालासर सहित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार रही। महिला मतदाता सिलोचना, सुमित्रा, सपना, सजना, मंजू, इन्द्रा, चन्द्रकला, रूकमणी, संतोष, तीजा, सुमित्रा, चंद्रकला, लक्ष्मी, गीता, प्रियंका व निर्मला ने मतदान कर खुशी जताई। इसी के साथ जिला मुख्यालय पर डाॅ दीपक सिंह व सीमा, महिला मतदाता सिलोचना, सुमित्रा, सपना, सजना, मंजू, इन्द्रा, चन्द्रकला, रूकमणी, संतोष, तीजा, सुमित्रा, चंद्रकला, लक्ष्मी, गीता, प्रियंका व निर्मला ने मतदान कर खुशी जताई। इसी के साथ दंपति कमल कुमार रघुवानी व दिव्या रघुवानी ने अपनी बेटी चांदनी के साथ मतदान किया। वहीं दूधवाखारा मतदान केन्द्र पर 70 वर्षीय महिला मतदाता लक्ष्मी अपने पोते सिद्धार्थ और 79 वर्षीय फतेहसिंह अपने परिवार सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे। मोरथल गांव में शादी में व्यस्तता के बावजूद भाई-बहिन पूनम व महेश कारेल ने मतदान किया। जिला मुख्यालय पर दंपति डाॅ दीपक सिंह व सीमा, दंपति कमल कुमार रघुवानी व दिव्या रघुवानी ने अपनी बेटी चांदनी के साथ मतदान किया। जिला मुख्यालय स्थित पुत्री पाठशाला बूथ संख्या 132 में 95 वर्षीय गोपाल सिंह महरोक व दूधवाखारा मतदान केन्द्र पर 70 वर्षीय महिला मतदाता लक्ष्मी अपने पोते सिद्धार्थ और शहीद शक्ति सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हडियाल में 79 वर्षीय फतेहसिंह परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे। दूधवाखारा में भाई -बहिन भावना व विनीश ने मतदान किया। वहीं सात्यूं के मुकेश प्रजापत, भावना अग्रवाल, कोमल शर्मा, मनीषा शर्मा ने पहली बार मतदान कर खुशी जाहिर की।
---

24/11/2023

TARANAGAR : में congress और BJP में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हैं पुलिस मामले की जाँच में जुटी है

24/11/2023

ब्रैकिंग न्यूज़ : तारानगर रिको एरिया में कांग्रेस बीजेपी में तनाव का माहौल

Modi road show Jaipur   Narendra Modi
22/11/2023

Modi road show Jaipur Narendra Modi

12/11/2023
03/11/2023

इस पेज को फॉलो करें मौजूदा चैनल को नीचे दिए गए चैनल पर ट्रांसफर कर दिया है इसलिए इस पेज को फ़ॉलो करें।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61553214263868&mibextid=9R9pXO

तारानगर न्यूज़

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने किया बड़ा ऑपरेशन, 56 में 35 नए चेहरे, 7 विधायकों का भी पत्ता साफRajast...
01/11/2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने किया बड़ा ऑपरेशन, 56 में 35 नए चेहरे, 7 विधायकों का भी पत्ता साफ
Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मंगलवार को जारी की गई उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट से कई नेताओं के चेहरे लटक गए. घोषित किए गए 56 चेहरों में से 35 नए नाम शामिल किए गए थे.

Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर राजस्थान असेंबली चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार शाम उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल 56 नाम शामिल थे. इन 56 में से 35 नए चेहरे शामिल किए गए थे. जबकि एंटी इनकंबेंसी से बचने के लिए 7 मौजूदा विधायकों का पत्ता काट दिया गया. कांग्रेस पार्टी अब तक 156 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. राज्य में विधान सभा की कुल 200 सीटें हैं.

जहाजपुर से धीरज गुर्जर को मिला टिकट
पार्टी ने जहाजपुर कोटडी सीट पर धीरज गुर्जर को टिकट दिया है. धीरज गुर्जर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खास माने जाते हैं. उनका सामना बीजेपी के गोपीचंद मीणा से होगा.

बाड़मेर शिव पर पार्टी ने अमीन खान को टिकट दिया है. टिकट घोषित होते ही इलाके में उनका विरोध शुरू हो गया. 84 साल के अमीन खान को पार्टी ने 10वी बार टिकट दिया है. सीकर खंडेला में कांग्रेस ने मौजूदा विधायक महादेव सिंह खंडेला को उम्मीदवार घोषित किया है. इस घोषणा के बाद टिकट के दूसरे दावेदार सुभाष मील ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
फागवाड़ा पर नए नेता को टिकट

कांग्रेस की चौथी सूची में सागवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 20 साल बाद किसी नए नेता को टिकट दी है. वहां पर अब तक पूर्व मंत्री भीखाभाई या उनके परिवार के सदस्य को ही टिकट मिलती आ रही थी. लेकिन इस बार पूर्व विधायक सुरेंद्र बामणिया को टिकट न देकर सरपंच कैलाश रोत को उम्मीदवार बनाया गया है.
बेगूं में फिर राजेंद्र बिधूड़ी पर भरोसा

बेगूं विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. वे चौथी बार एमएलए का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सांगोद सीट पर पार्टी ने भानु प्रताप सिंह को अपना कैंडिडेट घोषित किया है. जयपुर सीट से दीपक गोयल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह शेखावत, बयाना से अमर सिंह जाटव, बामनवास से इंदिरा मीणा, निवाई से प्रशांत बैरवा, चौहटन से पदमाराम मेघवाल, धरियावद से नगराज मीणा और थानागाजी से कांतिप्रसाद मीणा को टिकट दिया गया है. लूणकरणसर सीट पर कांग्रेस ने नए चेहरे के रूप में डॉक्टर राजेंद्र मुंड पर भरोसा जताया है.
इन 7 विधायकों का कटा पत्ता

कांग्रेस पार्टी ने इस बार अपने 7 विधायकों और निर्दलीय से पार्टी में शामिल हुए एक विधायक का टिकट काट दिया है. जिन विधायकों का टिकट कटा है, उनके नाम बसेड़ी से खिलाड़ीलाल बैरवा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिण्डौन से भरोसीलाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव और बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल को टिकट नहीं दिया है. इसके अलावा गंगानगर से निर्दलीय राजकुमार गौड़ को भी टिकट नहीं दिया गया है.

29/10/2023

"जिंदगी में दो चीजों की गिनती करना छोड़ दीजिए , खुद का दुख और दूसरो का सुख , फिर देखिए आपकी जिंदगी कितनी आसान और सुखनुमा हो जायेगी ।"

*क्षेत्र के किसान मना रहै है काला दिवस । नहर के मुद्दे को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों कर रहे हैं किसानों को गुमराह।**तारान...
28/10/2023

*क्षेत्र के किसान मना रहै है काला दिवस । नहर के मुद्दे को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों कर रहे हैं किसानों को गुमराह।*

*तारानगर:-* नहर पर राजनीति करने वालों को करारा जवाब आज तारानगर के किसान मजदुर भवन में माकपा के जिला सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड निर्मल कुमार ने प्रेस वार्ता कर भाजपा व कांग्रेस सरकार पर चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल के विकाश के नाम पर झूठी राजनिति करने का आरोप लगाया। निर्मल कुमार ने कहा की तारानगर विधान सभा क्षेत्र सहित आस पास के क्षेत्र में चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल के इंडेक्स प्लान के तहत कुल 2.40 लाख हैक्टैयर कृषी भूमि में सिंचाई होनी थी लेकिन भाजपा व कांग्रेस पार्टी के लोगों ने इस क्षेत्र के किसानों के साथ बहुत बडा़ छलाव व धोखा किया है। 28 अक्टूबर 2005 को प्रदेश की वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली तत्कालिन भाजपा सरकार ने किसानों की नहर का 2.40 लाख हेक्टयर से घटा कर 102622 हैक्टेयर कर दिया था इस दौरान तारानगर सरदारशहर व राजगढ के तत्कालिन विधायक क्रमश: सी एस बैद,पं.भंवरलाल शर्मा व नंदलाल पूनियां ने किसानों की कटती हुई गर्दन को देखते रहै जिन्होंने भाजपा सरकार द्वारा नहर के कटते हुए रकबे के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा की भाजपा व कांग्रेस के लोग एक ही थाली के चट्टे बट्टे है जो प्रत्येक चुनाव में किसानों के साथ नहर के नाम पर झूठ बोलकर वोट लेने का कार्य करते रहे है इस बार यहां का किसान जाग चुका है जो फसल बीमा क्लेम की तरह यहां नहर के लिए संघर्ष करने वाले लोगों का साथ देकर इस चुनाव में माकपा के पक्ष में मतदान कर किसानों के हितों की बात करने वाले को राजस्थान की विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे।

Address

Taranagar
331304

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when T T News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to T T News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Taranagar

Show All