Desh ki Journey

Desh ki Journey Interview
(4)

*मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर दिए  निर्देश*चूरू,9 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्र...
10/10/2023

*मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश*

चूरू,9 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके जरिए चुनावी तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चूरू एनआईसी के वीसी कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, जिला कलक्टर सिद्धार्थसिहाग, एसपी राजेश मीना, एडीएम लोकेश गौतम सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। वीसी मेंमुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आदर्श आचार संहिता, सी-विजिल, कानून व्यवस्था,बूथों की आवश्यक व्यवस्थाओं सहित विभिन्न मसलों पर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया और कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभीके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए पूरी तरह सतर्क, सजग एवं सक्रिय रहकरकाम करें एवं भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्नकरवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने वेबकास्टिंग सहित विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य निर्वाचनअधिकारी को जानकारी दी और की जा रही तैयारियों से अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक राजेशमीना ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की दिशा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिएकिए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत करवाया।

20/07/2023

"रोहित सैनी बने नगर मंत्री "
आज वर्षा कंदोई गेस्ट हाउस तारानगर में ABVP का नगर अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ।
जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत रोहित भाकर अनिल सुथार पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश स्वामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।लक्ष्मण ने परिषद की कार्यपद्धति पर प्रकाश । अनिल सुथार ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में रहते हुए ABVP में कार्य करते हुए जो व्यक्तित्व का निर्माण जो एक युवा का होता है वो अन्यत्र कहीं भी नही हो सकता। रोहित भाकर ने बताया कि ABVP का निर्माण अन्य छात्र संगठनो की तरह केवल छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए नही हुआ है । हमारे उद्देश्य समाज के हर क्षेत्र में कार्य करते हुए राष्ट्र के पुनर्निर्माण में योगदान करना है ।छात्र राजनीति में शिक्षक और शिक्षार्थी साथ मिलकर कार्य करे ऐसा एकमात्र छात्र संगठन है ।
रोहित भाकर ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि
नगर उपाध्यक्ष - इंद्र जी शेखावत
नगर उपाध्यक्ष - पवन जी गोदारा
नगर मंत्री रोहित सैनी
नगर सह मंत्री पवन झाड़सर
नगर सह मंत्री अरुण शर्मा
नगर सह मंत्री पूनम सरोवा
नगर सह मंत्री किरण स्वामी
कार्यालय मंत्री मनमोहन राजपुरोहित
सह कार्यालय मंत्री अनिल कसवां
सह कार्यालय मंत्री नरेश राजपूत
नगर महाविद्यालय संयोजक सचिन निनानिया
सह संयोजक पंकज जांगिड़
नगर छात्रावास संयोजक गजेंद्र जांगिड़
सह संयोजक विजय सहारण
SFD संयोजक निखिल शर्मा
सह संयोजक भरत
SFS संयोजक विक्रम सैनी
सह संयोजक सचिन शर्मा
RKM सयोजक कामना शर्मा
सह संयोजक गायत्री जांगिड़
नगर सोशल मीडिया संयोजक कन्हियालाल जांगिड़
सह संयोजक अंकित घासला

इस मौके पर पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ता प्रभु सहारण समीर खान अरविंद काशनीय राजेंद्र सहारण मोहित स्वामी दीनदयाल स्वामी विकाश कसवां छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज महासचिव शिवकुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन विजय गोदारा छात्रसंघ अध्यक्ष टैगोर पीजी महाविद्यालय तारानगर ने किया ।

https://youtu.be/f8B6t1tIYNk
17/07/2023

https://youtu.be/f8B6t1tIYNk

अखिल भारतीय किसान सभा का 2 जून २०२३ से धरना जारी ४६वें दिन भी जारी नोरंग लाल भाकर #किसान चुरू

17/07/2023

चुरू जिला किसान यूनियन का लौंग मार्च धरना 02 जून 2023 से ज़ारी!

29/04/2023
29/04/2023

पूर्व पर्तिपक्ष नेता श्री रामेश्वर लाल जी डूडी राहत बचत कैंप

*तारानगर में कृषि महाविद्यालय की मिली राज्य सरकार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति**विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा- क्...
30/03/2023

*तारानगर में कृषि महाविद्यालय की मिली राज्य सरकार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति*

*विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा- क्षेत्र में स्थापित होंगे शिक्षा के नए आयाम*

चूरू, 30 मार्च। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में जिले के तारानगर में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा को राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है।

तारानगर में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने बताया कि अब क्षेत्र में कृषि शिक्षा के नए आयाम स्थापित हाेंगे। अब बच्चों की शिक्षा के साथ कृषि शिक्षा में संभावनाओं के नए अवसर खुलेंगे। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
उन्होंने बताया कि तारानगर में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ प्राचार्य, सह-आचार्य के 2 पद, सहायक आचार्य के 10 पद, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के एक पद, निजी सहायक के एक पद, सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय के एक पद, प्रशासनिक अधिकारी के एक पद, वरिष्ठ सहायक के एक पद, कनिष्ठ सहायक के एक पद, फार्म मैनेजर के एक पद, प्रयोगशाला सहायक के तीन पद, कृषि पर्यवेक्षक के एक पद, वाहन चालक (रेक्सको के माध्यम से) के एक पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के चार पद सहित 29 पदों तथा मशीन विद मैन के एक पद की स्वीकृति दी गई है। बुडानिया ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भी 8.80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

29/03/2023

#बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में क्या बोल गए युवा नेता #कूकणा

28/03/2023

राजकीय डुंगर महाविद्यालय बीकानेर से छात्र संघ अध्यक्ष कार्यालय उद्घाटन समारोह में Ashok Gehlot Sukhjinder Singh Randhawa

27/03/2023

देश की बेटियों की गौरवपूर्ण उपलब्धि!
IBA World Boxing Championships में स्वर्ण पदक हासिल करने पर देश को गौरवभूषित करने पर

और को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!💐आप दोनों की ये उपलब्धियां असंख्य हम सब खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा प्रदान करने वाली हैं।

Desh Ki Journey

27/03/2023

राजस्थान जयपुर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

https://youtu.be/_XVXkkNfCZI
24/03/2023

https://youtu.be/_XVXkkNfCZI

तारानगर शहर में होने वाले 30 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर। 📓 आज रामदेव जी के म.....

21/03/2023

Conversation with media | , Job Fair| Commerce College, March 20

Shri Ashok Gehlot
Chief Minister of Rajasthan

हर बार
बार बार
श्री अशोक गहलोत सरकार
अशोक गहलोत जिंदाबाद ❤️🙏

17/03/2023

*नए जिले और संभाग की घोषणा के बाद विधानसभा के अंदर का नज़ारा बदला हुआ नजर आया,विधायकों ने सदन में अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए तो वही गहलोत ने सभी विधायकों का अभिवादन स्वीकार किया,नीमकाथाना को जिला बनाने सीकर संभाग बनाने पर पायलट गुट के विधायक विरेन्द्र सिंह और सुरेश मोदी ने गहलोत का आभार जताने के लिए आगे बढ़े तो गहलोत ने भी दोनों का अभिवादन स्वीकार करते हुए पीठ थपथपाई,दरअसल विधायकों को गहलोत से इतनी उम्मीद नही थी के एक साथ 19 जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा कर सकते हैं,कई विधायक तो ये कहते नजर आये यू ही नही कहते हैं गहलोत को जादूगर* 😊 Desh ki Journey आपकी आवाज Er Sazid Ali Tak Ashok Gehlot Desh ki Journey

17/03/2023

Ashok Gehlot बजट 2023

16/03/2023

200 बीघा जमीन को लेकर जनता ने अधिशाषी अधिकारी का घेराव किया ।Desh ki Journey आपकी आवाज Er Sazid Ali Tak

15/03/2023

Baljeet Yadav Taranagar

15/03/2023

तारानगर विधानसभा क्षेत्र में श्री बलजीत यादव विधायक बहरोड़ तारानगर पहुंचने पर दौड़ लगाकर विरोध किया सरकार का

15/03/2023

Desh ki Journey आपकी आवाज Er Sazid Ali Tak के साथ बहरोड़ विधायक श्री बलजीत यादव बेरोजगारों की आवाज को बुलंद कर रहे है। Taranagar

Desh ki Journey के साथ बहरोड़ विधायक श्री बलजीत यादव Balajit Yadav
15/03/2023

Desh ki Journey के साथ बहरोड़ विधायक श्री बलजीत यादव Balajit Yadav

Address

Ward No 24 Taranagar Churu
Taranagar
331304

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh ki Journey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Taranagar

Show All