Current Affairs

Current Affairs Daily Current News Available in Detailed & One Linear. Quiz on daily basis news which boost to chall
(1)

29/08/2018

Official Language

29/08/2018

History of Indian Sports.

31/07/2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 30 जुलाई 2018

• उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सुंदरगढ़ जिले में 300 करोड़ रुपये की लागत वाले इस सिंचाई बांध परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया – रुकुरा मध्यम

• वह देश जिसकी महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने टीम श्रेणी में विश्व नंबर एक का स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है – भारत

• फॉर्च्यून की 40 युवा प्रभावशाली लोगों की सूची में भारतीय मूल के इतने लोग शामिल हैं – चार

• वह महिला क्रिकेटर जिसने 18 गेंदों में 50 रन बनाकर सबसे दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया – स्मृति मंधाना

• वह कम्पनी जिसने पिछले तीन महीनों में भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज फर्म के रूप में विप्रो लिमिटेड को पीछे छोड़ दिया है – एचसीएल

• वह देश जिसने अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में शिकायत दर्ज कराई गई है – ईरान

• वह देश जिसके साथ यूरोपीय संघ (ईयू) ने सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किये हैं – जापान

• वह राज्य जिसमें राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स - एनआरसी) का दूसरा एवं अंतिम मसौदा जारी कर दिया गया है – असम

• वह मंत्रालय जिसने हाल ही में ‘मिशन सत्यनिष्ठा’ लॉन्च किया – रेलवे मंत्रालय

• वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार 228 करोड़ रूपये की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया – लखनऊ

• हाल ही में विश्व की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना इस राज्य में शुरू की गई है – बिहार

30/07/2018

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 23 जुलाई से 28 जुलाई 2018

• कारगिल विजय दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-26 जुलाई

• जम्मू-कश्मीर के फुटबॉल क्लब रियल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी बीवीबी बोरूशिया डार्टमंड क्लब में प्रशिक्षण लेने जिस देश में जाएंगे- जर्मनी

• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर जब तक कर दी है-31 अगस्त

• केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2018 को वोडाफोन इंडिया और जिस मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रस्ता वित विलय को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है- आइडिया सेल्यु्लर

• वैश्विक आशावादी सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ- छठा

• केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने भारत की पोषण चुनौतियों के लिए राष्ट्रीय परिषद् की बैठक जिस शहर में आयोजित की गयी- नई दिल्ली

• पाकिस्तान में हुए चुनावों में इस हिन्दू नेता ने जनरल सीट पर चुनाव जीता – डॉ. महेश कुमार मलानी

• वह राज्य जहां हाल ही में पीपी नल फेनोटाइप नामक अनोखे ब्लड ग्रुप का पता लगाया गया है – कर्नाटक

• भारत में इस दिन सदी का सबसे लंबा पूर्ण चन्द्रग्रहण दिखाई दिया है – 27 जुलाई 2018

• ब्रिक्स घोषणापत्र में इस मुद्दे को विशेष रूप से उठाया गया है – आतंकवाद

• इस सदन ने हाल ही में मानव तस्करी (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 पारित किया – लोक सभा

• इन्हें हाल ही में अभूतपूर्व समाजसेवी कार्य के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चुना गया – सोनम वांगचुक

• जिस राज्य सरकार ने राज्य की आदिवासी जनसांख्यिकी को उजागर करने हेतु अपना पहला जनजातीय एटलस जारी किया है- ओडिशा

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई 2018 को जिस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए- युगांडा

• जिस शहर में कबीर महोत्सव 2018 का तीसरा संस्करण आयोजित होगा- वाराणसी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने दिव्यंगों हेतु एक अलग निदेशालय स्थापित करने का फैसला किया है- असम

• जिस राज्य सरकार ने नागरिकों को एकीकृत सेवाएं प्रदान करने हेतु ई-प्रगति कोर पहल शुरू की है- आंध्र प्रदेश

• पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 26 जुलाई 2018 को राज्य का नाम बदलकर जिस नाम को रखने का प्रस्ताव पास कर दिया- बांग्ला

• किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में आरंभ की गई योजना – सोलर योजना

• ओडिशा सरकार द्वारा आरंभ किया गया पर्यावरण हितैषी अभियान – ग्रीन महानदी अभियान

• वह राज्य जहां देश का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल आरंभ किया जायेगा – केरल

• रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर यह प्रतिबन्ध न लगाए जाने की घोषणा की गई - CAATSA

• वह हॉलीवुड अभिनेत्री जो इनस्टाग्राम से कमाई करने वाले अमीरों की सूची में टॉप रैंक पर है – काइली जेनर

• वह ग्रह जिसके नीचे 20 किलोमीटर लम्बी झील होने का अनुमान व्यक्त किया गया है – मंगल ग्रह



• भारत और युगांडा ने 24 जुलाई 2018 को रक्षा-सहयोग, सांस्कृ्तिक कार्यक्रम और सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला के क्षेत्र में जितने समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं- चार

• भारत ने रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको जितने करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी है-20 करोड़ डॉलर

• मोब लिंचिंग की जांच हेतु जिस के अंतर्गत उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है- केंद्रीय गृह सचिव

• जिस राज्य सरकार ने सेब खरीद के लिए एमआईएस योजना की शुरुआत की है- हिमाचल प्रदेश

• मानवाधिकार संगठन ग्लोबल विटनेस की जितने देशों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में रिकॉर्ड 207 पर्यावरणविदों और भूमिविदों की हत्या हुई-22

• खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दक्षिण एशियाई खेलों (2008) में भारत को जितने स्वर्ण पदक दिला चुके पूर्व तीरंदाज़ अशोक सोरेन को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंज़ूर की है-2

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिया फिल्म उद्योग के लिए वित्त मंत्री एस बी बेहरा की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की- ओडिशा

• 12 बार के ओलिंपिक पदक विजेता अमेरिकी तैराक रयान लोचटे पर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी ने जितने महीने का प्रतिबंध लगाया-14 महीने

• प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की केन्द्रीपय अनुमोदन एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 36वीं बैठक में जितने राज्योंन के लिए 2,67,546 मकानों को मंजूरी दी गई-10

• पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 (एसएसजी 2018) कार्यक्रम 13 जुलाई 2018 को इस तीन राज्यों में लांच किया गया- उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र

• वित्त मंत्रालय ने आरटीआई के तहत देश और विदेश में भारतीयों के पास मौजूद कालेधन से जुड़ी जितने रिपोर्ट्स को साझा करने से इनकार कर दिया है-3

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में डीजल अनुदान का किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया-बिहार

• भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे के बीच 23 जुलाई 2018 को किगाली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये-आठ

• 18वें एशियाई खेलों हेतु भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त गया है- बृज भूषण सरन सिंह

• नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस (एनएमआईडी) प्रत्येक वर्ष जिस दिन मनाया जाता है-18 जुलाई

• जिस देश में 2018 तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 आयोजित किया जा रहा है- जर्मनी

• वह देश जो भारत को तेल आपूर्ति करने के मामले में सऊदी अरब को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है – ईरान

• नये विधेयक के अनुसार चेक बाउंस का मामला अदालत में जाने पर चेक जारी करने वाले को इतना प्रतिशत दंड पर ब्याज भी देना पड़ेगा – 20 प्रतिशत

• नीति आयोग ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम हेतु इस सामाजिक संस्था के साथ समझौता किया – ल्यूपिन फाउंडेशन

• वह देश जिसके दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें 200 गाय भेंट कीं - रवांडा

• पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में इस महिला को पहली बार चीफ जस्टिस बनाया गया है – सैयद ताहिरा

• आरक्षण की मांग पूरी नहीं होने से हाल ही में इस दल ने महाराष्ट्र बंद की घोषणा की है – मराठा मोर्चा

• भारत के लक्ष्य सेन ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

• डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत, चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर समेत एशिया के 10 प्रमुख देशों की कुल जीडीपी जिस देश को पीछे छोड़ देगी- अमेरिका

• जीएसटी परिषद ने फ्रिज, वॉशिंग मशीन और बिजली से चलने वाले कुछ घरेलू उपकरणों समेत कुल 88 वस्तुओं पर जीएसटी दर 28% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है-18%

• भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने चेक गणराज्य में हुए एक इवेंट के जितने मीटर रेस में 45.24 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतकर दूसरी बार अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया-400 मीटर

• पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने जिस पूर्व राष्ट्रपति और उनकी बहन फरयाल तालपुर सहित 20 लोगों को पाकिस्तानी रूपए के मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया है- आसिफ अली ज़रदारी

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सलाह पर अपने अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला लिया है- बिहार सरकार

• वह राज्य जहां कोल्ड ड्रिंक कम्पनियों ने खाली प्लास्टिक बोतलों को वापिस खरीदना आरंभ कर दिया है – महाराष्ट्र

• वह देश जिसने हाल ही में महिलाओं को हवाई जहाज उड़ाने की अनुमति प्रदान की है – सऊदी अरब

• सूर्य का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा छोड़ा जाने वाला मिशन - पार्कर सोलर प्रोब

• वह स्थान जहां पर्यावरण मंत्री ने वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान की सर्वाधिक उन्नत प्रणाली (सफर) का अनावरण किया – दिल्ली

• खेलो इंडिया योजना के तहत इतने युवाओं को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया – 734

• वह पत्रिका जिसमें मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की गई है – वैरायटी

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल



To Read More Download #1 Current Affairs App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.josh.jagran.android.activity&hl=en

21/07/2018

Understanding No-Confidence Motion in India

Why this is a part of D.N.A.:

- Clearly short of numbers as the Narendra Modi government faces its first no-confidence motion moved by Telegu Desam Party (TDP) in Parliament , Congress-led Opposition has said that they would “expose” the government before the country.

About No-Confidence Motion:

- This no-confidence motion discussion in Lok Sabha is the 27th no-confidence motion in India’s Parliamentary history. And this is not the first time that a no-confidence has been moved against a BJP government and its Prime Minister.If we look back at the recent past, a motion of no-confidence was moved in the Lok Sabha in 2003 when the Bharatiya Janata Party (BJP) was in power and Atal Bihari Vajpayee was the Prime Minister. The no-confidence motion was moved by then Congress president Sonia Gandhi. However, the Vajpayee government managed to defeat the motion.Interestingly, today’s no-confidence motion is the first since the one that took place 15 years back.

The significance of no-confidence:

- According to the Constitution, a government is eligible to remain in power only if it has the required numbers for a majority in Lok Sabha.Article 75(3) of India’s Constitution lays the down provision that Council of Ministers are collectively responsible to Lok Sabha. The rules of Lok Sabha has a mechanism called ‘no-confidence motion’ to test the collective responsibility.According to the rules, a Lok Sabha MP needs to garner the 50 lawmakers to introduce a no-confidence motion against the government. Subsequently, a discussion on the motion takes place. This time there seven-hour long debate on the no-confidence motion.

No-confidence motions – a timeline

- The first no-confidence motion was moved during the third Lok Sabha in 1963 when Jawaharlal Nehru was the Prime Minister. The motion, moved by 40 MPs was debated for 21 hours and lasted four days. Nehru successfully managed to defeat the motion.

- From 1964-75, Lok Sabha saw a slew of a no-confidence motions, as many as 15. Among those, three were moved against ex-PM Shastri.

- Twelve no-confidence motions were moved against former PM Indira Gandhi. She went on to face three more confidence motions between 1981 and 1982. She had won all the trust votes thanks to the numbers her government had. Former Prime Minister Rajiv Gandhi had faced a no-confidence motion in 1987 which he managed to defeat because of the overwhelming majority.

- Jaswant Singh had moved a no-confidence motion against P V Narasimha Rao during the 10th Lok Sabha. Again Vajpayee had moved another no-confidence motion against Rao. Rao defeated with a margin of 14 votes.

- The most intriguing and closest of the no-confidence motions in 1999 when the Vajpayee government lost the no-confidence motion by just 1 vote which led to fall of his government.

Few Details:

- In India, a motion of no confidence can be introduced only in the Lok Sabha (the lower house of the Parliament of India).The motion is admitted for discussion when a minimum of 50 members of the house support the motion. If the motion carries, the House debates and votes on the motion.

13/07/2018
22/06/2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 जून 2018

• राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-19 जून

• त्रि-सेवा ‘इंद्र-2018’ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और जिस देश के बीच होगा- रूस

• नेरेल्ला वेणु माधव का हाल ही में निधन हो गया, वे जिस क्षेत्र से संबंधित थे- मिमिक्री

• मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नई डिजिटल पहल भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी जिस आईआईटी संस्थान के द्वारा विकसित की गई है- आईआईटी खड़गपुर

• पुणे की आर्थिक अपराध शाखा ने इस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ को डीएसके ग्रुप को दिए गए 3000 करोड़ रुपये के मामले में गिरफ्तार किया है – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

• उड़ान योजना के तहत यह हवाई अड्डा देश का 100वां नियमित सेवा वाला हवाई अड्डा होगा – पाकयोंग

• वह देश जिसने हाल ही में भारत के साथ सतत जल विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु सहमति व्यक्त की है – तजाकिस्तान

• वह राज्य जिसने हाल ही में गावों को स्टार रैंकिंग दिए जाने की घोषणा की – हरियाणा

• वह देश जिसके पास स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा सबसे अधिक परमाणु हथियार बताए गये – रूस

• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस प्रकार के लोगों को उनके बच्चों से अलग किये जाने की पॉलिसी को विश्व भर के दबाव के चलते बदलने का निर्णय लिया – अवैध प्रवासी

• जिस राज्य सरकार ने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को राज्य का ब्रैंड ऐम्बैसडर नियुक्त किया है- सिक्किम सरकार

• गुजरात सरकार ने गिर राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य में एशियाई शेरों को परेशान या अवैध रूप से आकर्षित करने वालों के लिए जितने साल तक की सज़ा निर्धारित की है-7 साल



https://play.google.com/store/apps/details?id=com.josh.jagran.android.activity&hl=en

23/05/2018

Photos from Current Affairs 2k17-18's post

23/05/2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 मई 2018

• बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी जितने बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं- 5

• भारतीय मूल के जिस नेता को मलेशिया में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने वाले अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पहले शख्स बन गए हैं- गोबिंद सिंह देव

• भारत ने जिस देश की तरफ से स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाने के प्रस्ताव के खिलाफ कड़े कदम उठाने की घोषणा की है- अमेरिका

• जिस देश ने ईरान पर 'अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध' लगाने का संकल्प लिया हैं- अमेरिका

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई 2018 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस के जिस शहर में अनौपचारिक मुलाकात की- सोची

• समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने गई भारतीय नौसेना की 6 महिला अधिकारियों वाली पहली नौकायान 'तारिणी' जितने देशों की परिक्रमा कर स्वदेश लौट आई-5

• जिस आईआईटी ने यूनाइटेड किंगडम की सरकार की मदद से ऊर्जा विनियमन के लिए भारत का पहला केंद्र स्थापित किया है- आईआईटी कानपुर

• वह पड़ोसी देश जिसके साथ मिलकर सोशल मीडिया द्वारा जानवरों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है- नेपाल

• पेशावर की रहने वाली पाकिस्तान की पहली सिख महिला पत्रकार का नाम है – मनमीत कौर

• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया – कश्मीर

• वह योजना जिसे बढ़ावा देने तथा छोटे उद्यमियों को ऋण आवंटन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने हाल ही में 40 कम्पनियों के साथ समझौता किया है – मुद्रा योजना

• केरल में चमगादड़ों द्वारा फ़ैल रहे इस वायरस के कारण अब तक छह लोगों की मृत्यु हो गई है – निपाह

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल



To Read More Download #1 Current Affairs App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.josh.jagran.android.activity&hl=en

22/05/2018

Interview Tips

22/05/2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 मई 2018

• केंद्र सरकार ने अपनी सफल ‘ई-वीजा’ योजना से जितने करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है-1,400 करोड़ रुपये

• जिस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक (144) कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए- महेंद्र सिंह धोनी

• जिस राज्य सरकार ने निपा वायरस से 10 लोगों की मौत के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है- केरल सरकार

• त्रिपुरा सरकार ने पुलिस विभाग में सभी स्तरों पर महिलाओं के लिए जितने प्रतिशत पदों को आरक्षित करने का फैसला किया है-10%

• जिस राज्य के छिंदवाड़ा ज़िले में वर्ष 2007 में शुरू की गई 'अरुणोदय गुल्लक योजना' के तहत 26 बैंक शाखाओं में 6 हज़ार बच्चे 1 करोड़ रुपये जमा करा चुके हैं- मध्य प्रदेश

• जिस देश ने अमेरिका द्वारा स्टील और ऐल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चुनौती दी है- भारत

• छत्तीसगढ़ में स्थानीय आदिवासियों को लेकर बनाई गई सीआरपीएफ की बटालियन का नाम – बस्तरिया

• वह देश जिसने चंद्रमा के अँधेरे हिस्से की खोज के लिए उपग्रह प्रक्षेपित किया – चीन

• इन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में पहली महिला पगड़ी धारी सिख अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – गुरसोच कौर

• अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर देशों की सूची में भारत का स्थान है – छठा

• वह देश जिसने विश्व का पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र लॉन्च किया – रूस

• हाल ही में ग्वाटेमाला ने इस देश में अपना दूतावास खोला है – यरुशलम



To Read More Download #1 Current Affairs App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.josh.jagran.android.activity&hl=en

21/05/2018

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 14 मई से 19 मई 2018

• वह कम्पनी जिसने हाल ही में पहली बार तीन टायरों वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की – यामहा

• अमेरिकी सीनेट से नियुक्ति को मंज़ूरी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी सीआईए की पहली महिला निदेशक जिसे नियुक्त किया गया हैं- जीना हास्पेल

• मौसम विभाग ने हाल ही में 20 राज्यों में इस नाम के चक्रवाती तूफ़ान आने के खतरे की चेतावनी जारी की – सागर

• जिस दिवंगत अभिनेत्री को हाल ही में भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में मरणोपरांत सम्मान दिया गया है- श्रीदेवी

• वह कम्पनी जिसने हाल ही में लूप परियोजना पर जानकारी साझा की – स्पेस एक्स

• जिस नेपाली पर्वतारोही ने सर्वाधिक 22 बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- कामी रीता

• पर्यावरण मंत्रालय ने समुद्री तटों तथा नदी किनारों की सफाई हेतु इतने दलों का गठन किया – 19

• जिस देश की सरकार ने 1 जून से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म करने की घोषणा की है- मलेशियाई सरकार

• इन्फोसिस ने बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने हेतु जितने भारतीय बैंकों के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ट्रेड फाइनेंस नेटवर्क बनाया है-07

• दूरसंचार विभाग ने हाल ही में इस प्रकार के सिम को मंजूरी प्रदान की – ई-सिम

• 17 मई 2018 को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया- उत्तम पछरने

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा आम रोगों और प्राथमिकता वाले रोगों के निदान के लिए जारी की गई सूची - आवश्यक डायग्नोस्टिक सूची

• जिस हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा है कि कार चलाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना जुर्म नहीं है- केरल हाईकोर्ट

• द वेल्थ-एक्स बिलियनेयर सेंसस 2018 के मुताबिक, जिस देश में अरबपतियों की संख्या चीन, जर्मनी और भारत के कुल अरबपतियों की संख्या से अधिक है- अमेरिका

• बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए भ्रष्टाचार के मामले में जितने वर्ष जेल की सज़ा काट रहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को ज़मानत दे दी है-5 वर्ष

• जिस अभिनेता को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'गली गुलीयां' के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया है- मनोज बाजपेयी

• वह राज्य जिसका ब्रिटेन के साथ 1500 करोड़ के निवेश के लिए 10 समझौतों पर करार हुआ – हरियाणा

• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जारी एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, जो शहर 2028 तक दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन जाएगा- दिल्ली

• भारत ने विश्व नंबर 8 महिला हॉकी टीम चीन को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मई 2018 को 3-1 से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार जितने मैच में जीत हासिल की- दूसरा

• हाल ही में इस जीव पर किये गये परीक्षण में याद्दाश्त का सफल प्रत्यारोपण किया गया – घोंघा

• वह शहर जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार पहला स्थान प्राप्त हुआ है – इंदौर

• वह देश जिसके पूर्व प्रधानमंत्री पर देश छोड़ने पर रोक लगाई गई है – मलेशिया

• डब्ल्यूएचओ ने 2023 तक खाद्य पदार्थों से ट्रांस फैट एसिड समाप्ति हेतु यह अभियान आरंभ किया – REPLACE

• विश्व का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट इस देश में विकसित किया गया है – चीन

• भारत और जिस देश ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए- पेरू

• विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ ने जिस योजना के तहत उड़ानों के लिए 967 रुपये के शुरुआती किराए की पेशकश की है- उड़ान योजना

• रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में जितने बार 500+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-5

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस राज्य में एम्स बनाए जाने के लिए मंजूरी प्रदान की – झारखंड

• वह देश जिसके बैंक ने भारत के लिए समर्पित निवेश फंड लॉन्च किया – चीन

• पर्यावरण के संरक्षण के लिए कुशल कार्यबल की बढ़ती मांग को पूरी करने हेतु हाल ही में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया कार्यक्रम - हरित कौशल विकास कार्यक्रम

• वह संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 2,39,000 नवजात लड़कियों को मारा जाता है – द लांसेट

• भारतीय मूल के भौतिकी के वैज्ञानिक जिन्हें नौ बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था, जिनका हाल ही में निधन हो गया – ई. सी. जॉर्ज सुदर्शन

• वह स्थान जहां निर्माणाधीन पुल का ढांचा गिर जाने से 15 लोगों की दबकर मौत हो गयी थी – वाराणसी

• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में जिसे लगातार दूसरी बार निर्विरोध स्वतंत्र चेयरमैन चुन लिया हैं- शशांक मनोहर

• वह देश जिसने सर्बिया में आयोजित की गयी चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल में ताजिकिस्तान को 4-2 से हराकर जीत ली है- भारत

• वह देश जो बिम्सटेक 2018 की मेजबानी करेगा- नेपाल

• आरबीआई ने जिस बैंक पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों को कर्ज़ देने और ऊंची लागत की जमाएं स्वीकारने पर प्रतिबंध लगा दिया है- इलाहाबाद बैंक

• जिस भारतीय निशानेबाज़ ने जर्मनी में आयोजित इंटरनैशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन ऑफ हैनओवर में फाइनल मुकाबले में टाईब्रेकर में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता- हिना सिद्धू

• आरबीआई ने एक आरटीआई के तहत जिस बैंक के घोटाले से जुड़ी निरीक्षण रिपोर्टों को साझा करने से इनकार कर दिया है- पंजाब नैशनल बैंक

• मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 मई 2018 को आईपीएल-11 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स द्वारा धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है-12 लाख रुपये

• हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल के तहत इन्हें अस्थायी रूप से वित्त मंत्री बनाया गया है – पीयूष गोयल

• स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार लेकर इसे स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है – राज्यवर्धन सिंह राठौड़

• कैबिनेट फेरबदल में एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर उन्हें निम्न विभाग दिया गया – इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग

• भारत सरकार द्वारा ई-नैम में जोड़े जाने वाली थोक मंडियों की संख्या – 200

• केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने 14 मई 2018 को जिस राज्य के फगवाड़ा में महिलाओं द्वारा संचालित देश के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत की- पंजाब

• जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की रिपोर्ट के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में मार्च महीने में सुस्ती रहने के बावजूद 2018 जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि बढ़कर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.7%

• वह देश जिसमें साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट, 2017-18 के अनुसार सबसे अधिक इन्टरनेट पर प्रतिबन्ध लगाया गया – भारत

• वह स्थान जहां अमेरिका ने पूर्व घोषणा के इज़राइल में अपना दूतावास तेल अवीव से स्थानांतरित किया – येरुशलम

• बड़ी मात्रा में कर्ज में डूबे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जिस पर आरबीआई द्वारा नया ऋण और नई नौकरियां देने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया – देना बैंक

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि वैवाहिक संबंध टूटने और तलाक के बाद भी कोई महिला अपने पूर्व पति द्वारा की जा रही ज्यादती के खिलाफ इस क़ानून के तहत केस दर्ज करा सकती है - घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम

• वह देश जिसने 13 मई 2018 को पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत ‘टाइप 001ए’ को डालियान पोर्ट से समंदर में परीक्षण के लिए उतार दिया हैं- चीन

• विदेश से धन प्राप्त करने के मामले में दुनिया का सबसे अग्रणी देश है- भारत

• फिच ने भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष के दौरान जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है-7.3%

• प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश में अरुण तीन पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी है- नेपाल

• रोहिणी एस मोहिते ने एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप के पहले दिन 40 किलोग्राम भारवर्ग में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

• पाकिस्तानी खिलाड़ी मंसूर अहमद का हाल ही में कराची में निधन हो गया, वे जिस खेल से संबंधित थे- हॉकी

• हाल ही में भारतीय सेना द्वारा इतनी राशि की गोला-बारूद उत्पादन परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई – 15,000 करोड़ रुपये

• वह टेलिकॉम कम्पनी जिसका भारती एयरटेल के साथ विलय हुआ – टेलिनॉर

• ‘अपनी गंध नहीं बेचूंगा’ कविता के रचनाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया – बालकवि बैरागी

• इन्हें हाल ही में कोस्टा रिका के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है - कार्लोस अल्वाराडो



To Read More Download #1 Current Affairs App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.josh.jagran.android.activity&hl=en

21/05/2018

Current Affairs: 20th May'18

1) The Aeronautical Development Agency has set the ball rolling for building the Advanced Medium Combat Aircraft by extending an invitation to private players in Tamil Nadu (TN). It is the first time an indigenous military aircraft programme is seeing the involvement of private players. It is also the first time a defence plane development project is proposed to be executed outside Bengaluru.

2) Justice Ramalingam Sudhakar was sworn-in as the Chief Justice of the High Court of Manipur. The acting Governor of Manipur Jagdish Mukhi administered the oath of office to Justice Ramalingam Sudhakar. Justice Ramalingam Sudhakar was appointed as Chief Justice of Manipur High Court by the President of India.

3) The Department of Telecommunications (DoT) has allowed the use of e-SIMs while issuing guidelines for the same. The eSIMs will be installed in the device and details of service providers can be updated in it when buying a new connection. The DoT has enhanced the number of connections per user to 18.

4) NRI industrialist Lord Swraj Paul has received a lifetime achievement award for his contributions towards promoting brand India in UK. The founder of Caparo Group of industries, Paul was recognised at a UK & Asia Business Awards ceremony, organised by World Consulting & Research Corporation. He has also served as the deputy speaker of the Lords & was appointed to the Privy Council in 2009.

5) The scientists used data on human activities to map locations where freshwater is changing throughout the world. This is a first-of-its-kind study that used an array of NASA satellite observations of Earth. The study was published in the journal Nature. It revealed that Earth's dry areas are getting drier due to various factors like human water management, climate change and natural cycles. Areas in northern and eastern India, the Middle East, California and Australia are some of the hotspots where freshwater levels are reducing.

6) The device called 'Arsenic Sensor and Removal Media' is a cost effective product. On detection of arsenic the sensor will show immediate change in color This has been created by IISER in collaboration with a private company called 'ADO Additive'. As per reports, 83 blocks in eight districts of West Bengal- Burdwan, Malda, Hooghly, Howrah, Murshidabad, Nadia, North and South 24 Parganas - were hit by arsenic contamination.

7) The President of United States Mr.Donald Trump nominated 61 year old Gina Haspel as the first female CIA director. She won by a 54-45 vote. She has been working for the CIA for the past 33 years under the Directorate of Operations. She will be replacing former director Mike Pompeo. She also won the Intelligence Medal of Merit, the Presidential Rank Award among others.

8) A 16-year-old girl from Haryana has registered her name as the youngest woman to scale the world highest peak on 17th May 2018. Born in Hisar of Haryana in north-western India, Shivangi Pathak climbed Mount Everest exploring a message that women could overcome every obstacle to achieve their goals.

9) The Supreme Court approved the Centre's draft Cauvery Management Scheme for smooth distribution of water among four southern riparian states. The scheme would deal with the issue of water share of the four states in different circumstances like normal and deficient water years in the Cauvery river basin. The top court had modified the Cauvery Water Disputes Tribunal (CWDT) award of 2007.

10) The Reserve Bank of India (RBI) has slapped a penalty of Rs. 50 million on South Indian Bank Limited for non-compliance with the directions issued by it. The non-compliance pertains to Income Recognition and Asset Classification (IRAC) norms, Know Your Customer norms and treasury function. Further, the bank is also pulled up for deficiencies in its compliance function and compliance culture.

11) Union Minister of Commerce and Industry Suresh Prabhu launched the Intellectual Property (IP) mascot 'IP Nani'. The mascot was launched during a conference on the National Intellectual Property Rights Policy in New Delhi. On the same occasion, an anti-piracy video featuring the Bollywood superstar Amitabh Bachchan was also launched. The first and foremost objective of the Policy is "IPR Awareness: Outreach and Promotion", aimed at raising awareness on IPR for school children to nurture creativity and the ability to innovate from a very young age.

12) The Yatra, an Indian charity that organizes 15-day train journeys around India to understand and build the India of smaller towns and villages through enterprise has won an award in London. Jagriti Yatra was among a series of worldwide charities and individuals recognized for their impact within their communities at the Asian Voice Charity Awards. Jagriti Yatra organizes 15-day train journeys, covering 800 km for 400 young change-makers across India every year. It has created some of India's foremost social entrepreneurs and pioneers of enterprise-led development that cuts across socio-economic boundaries in India.

13) The Zimbabwe Cricket council appointed 56 year old former Indian Cricketer Mr Lalchand Rajput as the interim head coach of Zimbabwe. He replaced Heath Streak, a former Zimbabwe pacer, who was sacked after Zimbabwe lost to qualify in March for ICC world Cup to be held next year. Rajput was the head of Indian team in ICC World Twenty20 in 2007 when India won. He has been the manager for MS Dhoni , Ravi Shastri and the Indian team during 2008 Australia CB series.

14) The inaugural National Para Games, on the lines of National Games for able-bodied athletes, will be held under the Khelo India Scheme in June-July 2018 in Bengaluru. The Games will be held for the age group of 16 to 40 (men and women) in 10 disciplines namely para-athletics, badminton, chess, blind judo, para powerlifting, shooting para-sport, para-swimming, table tennis, wheelchair basketball, wheelchair fencing.

15) According to the 'World Health Statistics 2018' released by World Health Organisation (WHO), India saw an estimated 211 cases of tuberculosis (TB) per 1,00,000 people in 2016, Nepal and Bhutan recorded fewer number of TB cases per 1,00,000 population than India. India has pledged to eradicate tuberculosis by 2025, five years ahead of the global target set by WHO.

***Thank You***

Address

Surat

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current Affairs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Newspapers in Surat

Show All